सरकार विधवा महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए दे रही ऋण 

MCC extends the deadline for depositing property tax till 30th June

For Detailed News-

Chandigarh, May 12:- Offering big relief to the city residents, the Municipal Corporation Chandigarh has extended the deadline from 31st May to 30th June, 2021 for paying the property tax due to the COVID-induced lockdown.

This was decided in a meeting held today between Sh. Ravi Kant Sharma, Mayor and Sh. K.K. Yadav, IAS, Commissioner, Municipal Corporation Chandigarh.

https://propertyliquid.com

The Mayor said that as per the practice, the residential property taxpayers will get rebate of 20 percent and commercial property tax payers 10 percent till 30th June, 2021 instead of previous deadline i.e. 31st May, 2021 for depositing the levy for the fiscal 2021-22.

सरकार विधवा महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए दे रही ऋण 

हरियाणा सरकार द्वारा घोषित लाॅकडाउन में उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने जिला के लोगों से अपील की कि कोविड-19 के नये स्ट्रेन को हल्के में न लें।

https://propertyliquid.com

पंचकूला, 12 मई- हरियाणा सरकार द्वारा घोषित लाॅकडाउन में उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने जिला के लोगों से अपील की कि कोविड-19 के नये स्ट्रेन को हल्के में न लें। जिला में लाॅकडाउन और कोविड-19 के संक्रमण से बचने के लिये सामाजिक दूरी बनाये रखें और मास्क को अच्छी तरह पहने और बिना ई-पास के अनावश्यक आवागमन न करें। ऐसा करके आप स्वयं और अपने परिवार को संक्रमित होने से बचा सकते है। हरियाणा सरकार और जिला प्रशासन का यह कदम प्रदेश में कोरोना की चैन को तोड़ने और जनता को कोरोना के संक्रमण से बचाने को लेकर उठाया गया हैं।

For Detailed News-


उपायुक्त ने आगे कहा कि प्रशासन ने कोरोना के मरीजों के लिये एक नियंत्रण कक्ष बनाया है। इस नियंत्रण कक्ष में हैल्प लाईन 0172-2590000 व 0172-2930222 प्रतिदिन 24 घंटे चलती रहेगी। जिले के किसी भी नागरिक को स्वास्थ्य से संबंधित कोई भी मदद की जरूरत हो तो इस हैल्पलाईन नंबर पर संपर्क कर मदद लें सकता है।

राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर मुख्यमंत्री ने पंचकूला के किडनी ट्रांसप्लांटेशन सर्जन को सम्मानित किया

UIFT’S Third Alumni Lecture on International Fashion Runway

Chandigarh May 11, 2021

For Detailed News-

Third lecture series ‘Learn the ropes with alumni’ was held today at UIFT &VD with Divya Bhagat. She pursued her graduation and post-graduation in Fashion and Lifestyle Technology from UIFT, Panjab University. After doing her Masters from UIFT, she did a course on Fashion Styling from London School of Trents. She worked as a Fashion Merchandiser in the Garment Industry and is now a Fashion Design Faculty with INIFD Chandigarh.  Around 80 students joined her webinar. She spoke about “International Fashion Runway” to the current students of the department.

Divya Bhagat, shared her journey with the students, what they should keep in mind and practice while they are pursuing their course.She motivated them to learn with in-depth study on fabrics, silhouettes, design, pattern and the making of garments. She also laid importance of doing regular internships so that the academic and practical aspect polishes the learner and makes him/her ready for this apparel/garment /fashion industry. She talked about opportunities that she got at UIFT when she back staged many fashion shows. She also shared her experiences working on different websites, working as a merchandiser and how she learnt about various fabrics and their drapes.

Divya gave an insight about the backend working of International fashion runway shows. She shared her experiences of being a part of London Fashion Week for 3 years, while explaining how international fashion designers work and elaborated the difference between working with national and international designers. Laying importance on Sustainability, she also elaborated how students can do a lot of DIY projects in upcycling of old clothes encouraging them to adapt sustainable fashion design practices. Later  she discussed the importance of social media in the upcoming fashion market.According to Divya “Being focused, working hard towards the goal and knowing the latest are important for a fashion design learner to be successful”.

https://propertyliquid.com

Dr Anu H. Gupta, Chairperson UIFT & VD welcomed and appreciated Divya for her achievements, sincere efforts and dedication towards her work as a merchandiser, designer and Faculty of Fashion.

Her talk inspired and motivated many students to think about different fields of Fashion Industry that they can take up as a career. Participants found the session  very interesting, informative and had their queries answered from the speaker.

राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर मुख्यमंत्री ने पंचकूला के किडनी ट्रांसप्लांटेशन सर्जन को सम्मानित किया

नगर पार्षदों से अपील की जाती है कि वे अपने गांव व क्षेत्रों से इस दिन आयोजित होने वाले बाल विवाह समारोह के दौरान लड़का व लड़की की आयु की जांच करें और उनके बालिक होने की जांच करें।

पंचकूला, 11 मई- 14 मई को अक्षय तृतीय (अक्खा तीज) के अवसर पर बाल विवाह को रोकने के लिये मंदिर के पुजारी, गांव के मौजूद व्यक्ति, आंगनवाॅडी वर्कर, नंबरदार और नगर पार्षदों से अपील की जाती है कि वे अपने गांव व क्षेत्रों से इस दिन आयोजित होने वाले बाल विवाह समारोह के दौरान लड़का व लड़की की आयु की जांच करें और उनके बालिक होने की जांच करें।


जिला महिला एवं संरक्षण एवं बाल निषेध अधिकारी श्रीमती सोनिया सबरवाल ने बताया कि बाल विवाह हमारे समाज में फैली एक कुप्रथा है। बाल विवाह करने वालों के खिलाफ बाल विवाह निषेध अधिनियम 2006 के तहत अगर लड़के की आयु 21 वर्ष और लड़की की आयु 18 वर्ष से कम पाई जाती है तो यह एक गैर जमानती अपराध है। बाल विवाह में शामिल होने वाले और बाल विवाह करने वालों के खिलाफ 2 साल की जेल तथा कानून द्वारा एक लाख रुपये की सजा का प्रावधान है।  

राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर मुख्यमंत्री ने पंचकूला के किडनी ट्रांसप्लांटेशन सर्जन को सम्मानित किया

उपायुक्त ने बताया कि रेजिडेंस वेल्फेयर एसोसिएशन / स्थानीय बिल्डर या काॅलोनाईजर द्वारा शहर में बसी अवैध काॅलोनियों में बुनियादी सुविधाओं की कमी की जानकारी उपलब्ध करवाये।

पंचकूला, 11 मई-         उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि रेजिडेंस वेल्फेयर एसोसिएशन / स्थानीय बिल्डर या काॅलोनाईजर द्वारा शहर में बसी अवैध काॅलोनियों में बुनियादी सुविधाओं की कमी की जानकारी उपलब्ध करवाये।

For Detailed News-


             उन्होंने बताया कि यह जानकारी वैब पोर्टल  http://tcpharyana.gov.in/uac    पर अपलोड की जा सकती है।

श्री मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा अवैध काॅलोनियों में मूलभूत सुविधाओं की कमी की जानकारी जुटाने के लिये एक नया वेब पोर्टल शुरू किया गया है। इस वेब पोर्टल की शुरूआत मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल द्वारा चंडीगढ से की गई थी ताकि रेजिडेंस वेल्फेयर एसोसिएशन और स्थानीय बिल्डर या काॅलोनाईजर अपनी काॅलोनिज में मूलभूत सुविधायें जैसे बिजली, पानी, सड़क, सीवरलाईन आदि कमी की जानकारी सांझा कर सके।


  उन्होंने बताया कि यह जानकारी सरकार को न केवल पाॅलिसी निर्णय लेने के लिये सहायता करेंगी बल्कि अवैध काॅलोनियों में मूलभूत सुविधायें प्रदान करने में भी उपयोगी सिद्ध होगी।

https://propertyliquid.com


श्री आहूजा ने लोगों से अनुरोध किया है कि वे शीघ्र अतिशीघ्र उपरोक्त वेबसाईट पर अपना डाटा अपलोड करें ताकि सरकार द्वारा इस पर उचित निर्णय लिया जा सके। इस बारे में अधिक जानकारी के लिये कार्यालय जिला नगर योजनाकार, पंचकूला कमरा नंबर 330 दूसरी मंजिल लघु सचिवालय सेक्टर-1 पंचकूला, दूरभाष नंबर 0172-2561112 से संपर्क किया जा सकता है।

सरकार विधवा महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए दे रही ऋण 

संत निरंकारी मिशन की ओर से पंचकूला के सेक्टर-9 स्थित संत निरंकारी संत्संग भवन में कोविड-19 महामारी से ग्रस्त मरीजों के इलाज के लिये आॅक्सीजन कंस्ट्रेटर सहित 50 बैड के कोविड-19 ट्रीटमेंट सेंटर इंफ्रास्ट्रक्चर का रिबन काटकर शुभारंभ किया।

For Detailed News-

पंचकूला, 10 मई- आज विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने संत निरंकारी मिशन की ओर से पंचकूला के सेक्टर-9 स्थित संत निरंकारी संत्संग भवन में कोविड-19 महामारी से ग्रस्त मरीजों के इलाज के लिये आॅक्सीजन कंस्ट्रेटर सहित 50 बैड के कोविड-19 ट्रीटमेंट सेंटर इंफ्रास्ट्रक्चर का रिबन काटकर शुभारंभ किया। इस अवसर पर उनके साथ पंचकूला के उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा व मेयर कुलभूषण गोयल मौजूद थे। उन्होंने कहा कि पंचकूला में बढ़ते हुये कोरोना मरीजों को इस ट्रीटमेंट सेंटर से पूरा सहयोग मिलेगा और उनका डाॅक्टरों की टीम की अगुवाई में अच्छा इलाज हो सकेगा।


श्री गुप्ता ने बताया कि कोविड-19 ट्रीटमेंट सेंटर में हर बैड के साथ आॅक्सीजन कंस्ट्रेटर होने से मरीज को आॅक्सीजन सिलेंडर की जरूरत नहीं रहती है। ये कंस्ट्रेटर ही एक मरीज के लिये आॅक्सीजन बनाने के लिये काफी होता हैं। कोविड-19 के मरीज को ये मशीन आॅक्सीजन बनाकर सप्लाई करती है, जिससे रोगी की आॅक्सीजन की कमी पूरी हो जाती है और रोगी का जीवन बच जाता है।


विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने बताया कि कोविड-19 ट्रीटमेंट सेंटर मिशन द्वारा तीनों समय के भोजन की व्यवस्था, बिजली की निर्बाध सप्लाई तथा मिशन द्वारा भेजा गया समान उपलब्ध करवाया जायेगा परंतु मैडिकल सुविधा, डाॅक्टर, नर्सें व पैरा मैडिकल सुविधायें सरकार द्वारा उपलब्ध करवाई जायेंगी। इस सेंटर में मिशन के द्वारा की जा रही सेवाओं में सरकार के कोविड-19 के दिशा निर्देशों का पूरा पालन किया जा रहा है।


विधानसभा अध्यक्ष गुप्ता ने मिशन की ओर से की गई इस पहल के लिये सतगुरु माता सुदीक्षा महाराज का ह्दय से धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि संत निरंकारी मिशन ने पूरे हरियाणा में कोविड-19 मरीजों की मदद के लिये अस्पताल बनाने की इच्छा जताई है। इस कड़ी में पंचकूला में इस मिशन द्वारा ये पहला अस्पताल है। कल करनाल में संत निरंकारी भवन में कोविड-19 के मरीजों की मदद के लिये आॅक्सीजन कंस्ट्रेटर सहित 50 बैड का एक अस्पताल बनाने जा रही है। उन्होंने बताया कि कई एनजीओ ने कोविड-19 के मरीजों की मदद के लिये इच्छा जताई हैं, जिनमें से एक एनजीओ ने दो आॅक्सीजन कंस्ट्रेटर दान स्वरूप भेंट किये है।


उन्होंने कहा कि संत निरंकारी मिशन द्वारा प्रतिवर्ष रक्तदान शिविर व स्वच्छता अभियान भी चलाया जाता है जोकि मानवता की सेवा के लिये सराहनीय कार्य है। इसके अलावा भारत के सभी सतसंग भवनों को कोविड वैक्सीनेशन सेंटर बनाने का प्रस्ताव भारत सरकार को दिया गया था, जिसकी मंजूरी के उपरांत भारत के सेकड़ों निरंकारी सतसंग भवनों को कोविड-19 के टीकाकरण सेंटरों में परिवर्तित हो चुके है। साथ ही साथ संत निरंकारी मिशन के कई सतसंग भवन काफी समय से क्वारटाईन सेंटर के रूप में संबंधित प्रशासनों को उपलब्ध करवाये गये है।

https://propertyliquid.com


इस अवसर पर सीएमओ जसजीत कौर, डाॅक्टर विकास गुप्ता, भाजपा जिला प्रधान अजय शर्मा, संत निरंकारी मंडल के प्रचार विभाग के मेंबर इचार्ज एचएस चावला, जोनल इंचार्ज के.के. कश्यप, क्षेत्रीय संचालक करनैल सिंह, पार्षद जय कोशिक, सुरेश वर्मा, जिला महामंत्री वीरेंद्र राणा, बीजेपी मीडिया प्रभारी नवीन गर्ग सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

सरकार विधवा महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए दे रही ऋण 

PU extended last date for examination forms

Chandigarh May 10, 2021

For Detailed News-

It is notified for the information of the Public in general and the students in particular that the last date for submission of examination forms of all UG/PG Under Semester System (i.e 2nd, 4th,   6th, 8th &  l0th  Semester ) and all Certificate, Diploma & Advance Diploma Courses (Regular & Re-appear) Semester/ Annual System (if any) session 2021 examinations to be held in June/July, 2021 (without and with late fee) has been extended upto 25.5.2021 from 15.05.2021. Revised schedule for submission of examination forms (with and without late fee) is as under:-

https://propertyliquid.com

Without late fee25.05.2021
With late fee of Rs.2,075/-01.06.2021
With late fee of Rs.6,075/-08.06.2021
With late fee of Rs.11,075/-15.06.2021
With late fee of Rs.22,075/-21.06.2021

(Students can also visit the University website www.puchd.ac.in for information)

सरकार विधवा महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए दे रही ऋण 

PU Psychology Department offers tele-counselling for Covid related stress

Chandigarh May 10, 2021

For Detailed News-

In the wake of second surge of Covid 19 crisis, Prof. Seema Vinayak, Chairperson, Department of Psychology, Panjab University has initiated a social outreach programme for PU fraternity to provide psychological help for Covid related stress/anxiety. Strict confidentiality shall be maintained for all help seekers.

https://propertyliquid.com

She will be available for tele-counselling as per schedule given below:-

Monday to Friday  

Morning –   10-11 am

Evening –    5-6 pm.

Contact No. 9814211641

राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर मुख्यमंत्री ने पंचकूला के किडनी ट्रांसप्लांटेशन सर्जन को सम्मानित किया

ऑक्सीजन सिलेंडर्स की रिफिलिंग के लिए सचिव, रेड क्रॉस, सेक्टर -15, पंचकुला की सहायता के लिए अधिकारियों की टीम का किया गया गठन- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा

-ऑक्सीजन सिलेंडर की रिफिलिंग की दरें तय । वर्तमान में, O2 सिलेंडर टाइप-बी रोगियों को उपलब्ध कराया जाएगा- उपायुक्त

-संकट के इस समय में साथ मिलकर काम करने की सख्त आवश्यकता- उपायुक्त

For Detailed News-

पंचकूला 9 मई: उपायुक्त श्री मुकेश कुमार आहूजा ने जनहित में और कोविड -19 की वर्तमान स्थिति को ध्यान में रखते हुए, ऑक्सीजन सिलेंडर्स की रिफिलिंग के लिए सचिव, रेड क्रॉस, सेक्टर -15, पंचकुला की सहायता के लिए अधिकारियों की टीम का गठन किया है।


        श्री आहूजा ने कहा कि लोगों को डोर-टू-डोर ऑक्सीजन सिलेंडर रिफिल सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। इसके लिए रोगी या उनके परिवार के सदस्यों को पोर्टल http://oxygenhry.in पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
 
        उन्होंने कहा कि अधिकारियों की टीम में श्री अनिल कुमार, टीजीटी इंग्लिश, गवर्नमेंट मिडिल स्कूल, सेक्टर -25, पंचकूला और श्री दीपक यादव, वोकेशनल टीचर, श्री सुधीर कुमार, पीजीटी इकोनॉमिक्स, श्री दिनेश, पीजीटी हिंदी और श्री जसबीर, ओएसस प्रशिक्षक, गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर -15, पंचकूला शामिल हैं। सिटी मजिस्ट्रेट, सिमरनजीत कौर, सचिव, रेड क्रॉस के साथ बेहतर समन्वय स्थापित करने के लिए इस टीम की निगरानी करेंगी।

       श्री आहूजा ने कहा कि ऑक्सीजन सिलेंडर की रिफिलिंग की दरें भी तय कर दी गई है। वर्तमान में, O2 सिलेंडर टाइप-बी रोगियों को उपलब्ध कराया जाएगा। एक O2 सिलेंडर टाइप-बी की कीमत 185 रुपये प्लस 12 प्रतिशत जीएसटी होगी। बाद में लिक्विड ऑक्सीजन 17.50 रुपये प्रति एम 3, प्लस 12 प्रतिशत जीएसटी के साथ और O2 सिलेंडर टाइप-डी 325 रुपये और 12 प्रतिशत जीएसटी के साथ जरूरतमंद मरीजों को उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अलावा, परिवहन के मद्देनजर 50 रुपये का शुल्क भी लिया जाएगा।

https://propertyliquid.com

        उन्होंने कहा कि मरीजों को ऑक्सीजन सिलेंडर की जरूरत है या नहीं, यह पता लगाने के लिए, उक्त अधिकारियों की टीम टेलीफोन से सिविल सर्जन, पंचकूला द्वारा उपलब्ध कराए गए संपर्क नंबरों की सूची के आधार पर होम आइसोलेशन में मरीजों से संपर्क करेगी और साथ ही संबंधित सैक्टर्स के लिए नियुक्त किये गए डाक्टर्स से फीडबैक भी लेगी। इसके बाद, रेडक्रास सोसायटी के स्वयंसेवकों या गैर सरकारी संगठनों (एनओजी) के प्रतिनिधियों द्वारा ऑक्सीजन सिलेंडर की डिलीवरी रोगी को की जाएगी।

श्री आहूजा ने कहा है कि संकट के इस समय में, साथ मिलकर काम करने की सख्त जरूरत है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि सभी आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति लोगों को उनके घर पर उपलब्ध हो। उन्होंने कहा कि घरों में आइसोलेट कोविड रोगियों के अलावा, अन्य बीमारियों से ग्रस्त लोग भी हैं जिन्हें लगातार ऑक्सीजन की आवश्यकता होती है। डोर-टू-डोर ऑक्सीजन सिलेंडर रिफिल सुविधा की शुरुआत होने से , ऐसे रोगियों को काफी हद तक लाभ होगा क्योंकि रोगियों या उनके परिजनो को सिलेंडर रिफिल करने के लिए लंबी कतार में इंतजार करने की आवश्यकता नहीं है । इसके अलावा, यह ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी पर भी अंकुश लगाएगा।

उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन सिलेंडर रिफिल की सुविधा का लाभ उठाने के लिए पोर्टल http://oxygenhry.in पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। आवेदन करते समय, आवेदक को अपने ऑक्सीजन स्तर के लिए ऑक्सीमीटर की फोटो और अपना आधार कार्ड नंबर भी अपलोड करना होगा। इसके अलावा मरीज की उम्र और घर के पते का उल्लेख करना भी अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि रेडक्रॉस सोसाइटी के स्वयंसेवकों द्वारा डोर-टू-डोर ऑक्सीजन सिलेंडर रिफिल की सेवा प्रदान की जाएगी। इसके अलावा, जिला प्रशासन ने इस उद्देश्य के लिए एनजीओस (NGOs) को भी शामिल किया है।

सरकार विधवा महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए दे रही ऋण 

COE Office of PU Instructions for B.Ed 1st Semester

CHANDIGARH-09/05/21

For Detailed News-

In view of the Curfew / Lockdown imposed in some cities of Punjab due to COVID-19, the students appearing in the Online Examinations of B.Ed 1st Semester w.e.f. 11th May 2021 and Clash / Medical Cases of UG / PG Courses 1st Semester w.e.f. 12th May, 2021 are hereby informed by the office of Controller of Examination, that:
1) The College Students of B.Ed 1st Semester will Email a Single PDF (soft copy) of the answer sheet to their colleges. No student should visit the college premises for submitting the hard copy of the answer sheet. The submission of the soft copy of the answer sheet should strictly be done within 90minutes of the completion of the exam. It is mandatory for the students to Email the PDF of their answer sheet to their Email ID also and this should also be done within 90 minutes of the completion of the exam. However, the students must retain the hard copy of the answer sheet till the result is declared. The College students will not upload their answer sheet on the University Portal.
2) The USOL / Private / Re-Appear students are required to upload the Single PDF of their answer sheet on the University Portal i.e. online.puexam.in within 90 minutes of the completion of the exam. It is mandatory for the students to Email the PDF of their answer sheet to their own Email ID also and this should also be done within 90 minutes of the completion of the exam. The hard copy of the answer sheet is also required to be sent to the University. However considering curfew curbs and health advisories, if speed post within stipulated time as per previous instructions is not possible, flexibility is provided to the candidate to post it at a later stage. The students will seal the answer sheet in an envelope immediately after the exam and retain this with themselves till the exams are concluded. The students can post all of his / her answer sheets to the University after completion of scheduled examinations. However, at places where the administration allows the people to go to the post office, the students can post the answer sheet on the same day of examination itself. In case any alteration is found in the Uploaded PDF of the answer sheet and the Hard Copy of the answer sheet, both answer sheets will be rejected and the result will be withheld. For this, the students are required to accept the undertaking while uploading the answer sheet on the University Portal.
3) The College students appearing in the Clash / Medical Case online examinations of UG / PG 1st Semester should follow Point No. 1 and the USOL / Private / Re-Appear students should follow Point No. 2.
4) Other instructions w.r.t. the pattern of question paper, timing and instructions for attempting the question paper, Number of pages to be used by the students etc. already notified through letter no. 12558/CE, Dated 29.01.2021 and 13049/CE, Dated 13.02.2021 remains unchanged. Both of these letters are available on the University website, online.puexam.in

https://propertyliquid.com