MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

टीबी रोग उन्मूलन को लेकर वर्चुअल माध्यम से वर्कशॉप आयोजित

For Detailed News-

पंचकूला, 25 मई। स्वास्थ्य विभाग की महानिदेशक डा. वीना सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से वर्ष 2025 तक टीबी यानी ट्यूबरक्लोसिस जैसी खतरनाक बीमारी को खत्म करने का संकल्प लिया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा टीबी हारेगा-देश जीतेगा का नारा दिया गया है। इसी संकल्प को पूरा करने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग द्वारा गंभीरता व योजनाबद्ध तरीके से कार्य किया जा रहा है।


स्वास्थ्य विभाग की महानिदेशक वर्चुवल बैठक के माध्यम से टीबी रोग उन्मूलन को लेकर विभिन्न विभागों के अधिकारियों की वर्कशॉप को संबोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि टीबी रोग के बारे में नागरिकों को दी जा रही निशुल्क स्वास्थ्य सुविधाओं का ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार करें और कोरोना की तर्ज पर प्रभावित क्षेत्रों को चिन्ह्ति करें।


उन्होंनेे वर्चुवल बैठक से जुडने पर सभी को शुभकामनाएं दी और कहा कि हम सबको मिलकर टीबी के खिलाफ एक जन आंदोलन के रूप में कार्य करना होगा तभी 2025 तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के टीबी रोग मुक्त भारत के सपने को साकार किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि टीबी रोग को जड़मूल से खत्म करने के लिए सामूहिक संकल्प के साथ धरातल स्तर पर काम करना होगा। इसके साथ-साथ स्लम एरिया, ईंट भट्टे, मजदूर कॉलोनियों व जिला जेल पर फोक्स किया जाए ताकि कोई भी टीबी रोग पीडित उपचार से वंचित न रहे। प्रदेश में टीबी को जड़ से खत्म करने के लिए सभी एकजुट होकर साथ आएंगे और सभी का सहयोग मिलेगा, तभी हमारा यह नारा टीबी हारेगा देश जीतेगा सफल होगा।

https://propertyliquid.com


डॉ. वीना सिंह ने कहा कि प्रदेश से टीबी उन्मूलन के लिए व्यापक स्तर पर अभियान चलाया जाएगा। प्रदेश में टीबी रोग को लेकर सरकार पूरी तरह से गंभीर है तथा महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं। इसके चलते सरकार ने यह निर्णय लिया है कि जो भी व्यक्ति अपने आसपास टीबी ग्रस्त मरीज की सूचना सरकारी अस्पताल में देगा तो उसे पांच सौ रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी, ताकि प्रत्येक मरीज को जल्द से जल्द चिह्नित करके उसे समुचित उपचार प्रदान किया जा सके।


उन्होंने आह्वड्ढान किया कि टीबी मुक्त भारत के मिशन की सफलता के लिए समाज का हर वर्ग आगे आकर अपना सहयोग व योगदान दें और ग्रामीण स्तर पर प्रचार-प्रसार के माध्यम से नागरिकों को टीबी उन्मूलन के बारे में जागरूक करें। इसके साथ-साथ आमजन को सरकार द्वारा टीबी रोगियों को दी जाने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में भी अवगत करवाया जाए ताकि कोई भी टीबी रोगी उपचार या सुविधाओं से वंचित न रहे।

इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि टीबी के मरीजों के लिए पोषण आहार योजना के माध्यम से उपचार के दौरान पीडि़तों की 500 रुपये प्रतिमाह आर्थिक मदद दी जाती है। विभाग यह राशि मरीज के बैंक अकाउंट में जमा करता है। मरीज को विभाग तक ले जाने पर गांव में आशा वर्कर, आरएमपी डॉक्टर, निजी अस्पताल व अन्य कोई भी व्यक्ति अगर टीबी मरीज को लेकर स्वास्थ्य विभाग के पास लेकर आता है और टेस्ट करने पर मरीज टीबी से पीडि़त पाया जाता हैं तो उसे भी प्रोत्साहन राशि के रूप में 500 रुपये दिए जाते हैं। टीबी मरीज का 6 माह का कोर्स होता है। सभी सरकारी जांच केंद्रों पर रोगियों की जांच निशुल्क की जाती है। जांच केंद्रों पर रोगी के बलगम के सैंपल की जांच करवाई जाती हैं और जांच में यदि टीबी पाई जाती है तो अगले दो दिनों मे उसका इलाज शुरू कर दिया जाता है।

MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

ट्राईसिटी का पहला कोविड केयर संेटर पंचकूला वासियों के लिए बड़ा ही कारगर साबित होगा।

For Detailed News-

पंचकूला 25 मई- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि कोविड के दौरान आने वाली समस्याओं के निपटान एवं मानसिक तौर पर सशक्त व मजबूत बनाने की दिशा में ट्राईसिटी का पहला कोविड केयर संेटर पंचकूला वासियों के लिए बड़ा ही कारगर साबित होगा।


श्री गुप्ता सैक्टर 9 की आयुष डिस्पेंसरी में पोस्ट कोविड केयर सेंटर का उदघाटन करने के बाद बातचीत कर रहे थे। उन्हांेने कहा कि कोविड में आयुष विभाग का भी बड़ा योगदान रहा है। इसके लिए विभाग के अधिकारी बधाई के पात्र हैं। आयुष विभाग ने -उमंग है यहां जीवन है वहां-नामक पोस्ट केयर सेंटर की शुरूआत करके विशेषकर कोविड के बाद आने वाली समस्याओं के निदान करने की दिशा में नायाब तोहफा दिया है। इसमें कोविड से प्रभावित व्यक्तियों का ओपीडी के माध्यम से ईलाज किया जाएगा और उनका मानसिक मनौबल बढाने का कार्य किया जाएगा।


श्री गुप्ता ने कहा कि कोविड- 19 रोग से ठीक हो जाने के बाद उन्हें कई प्रकार की मानसिक परेशानियों से जुझना पड़ता है। ईलाज के बाद उन्हें हैल्थ, केयर व डाक्टर की एडवाईस की जरूरत होती है उसका लाभ मिलेगा। इसमें सीनियर सिटिजन को भी चिकित्सकों की सेवाएं मिलेंगी। वे इस मामले में स्वयं भी प्रभावित हुए हैं। सैंटर से परामर्श लेकर कोविड रोगी हर प्रकार की समस्याओं से निदान पा सकेगें। यह एक अच्छी शुरूआत है, जिला के नागरिक इसका ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाएं।

https://propertyliquid.com


इस सेंटर में फिजियोथैरेपी, मेडिसन, मेडिटेशन जैसी अन्य कई प्रकार की भी सुविधाएं भी प्रदान की जाएगी तथा योगा सेशन भी लगाए जाएगें।


इस अवसर पर उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा, महापौर कुलभूषण गोयल, सिविल सर्जन डा. जसजीत कौर, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डा. दलीप मिश्रा, मोतीलाल जिन्दल, रोशन लाल जिन्दल सहित कई गणमान्य नागरिक एवं चिकित्सक मौजूद रहे। इसके बाद उन्होंने अपने जन्म दिन पर सिविल अस्पताल परिसर में लोगों को भोजन वितरित किया।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

Humour is a tax-free tonic amidst stress, strain and strife

Chandigarh May 25, 2021

For Detailed News-

Humour is a tax-free tonic amidst stress, strain and strife with its evergreen impact on one’s mind, says Dr. Ali Abbas, Coordinator of the department of Urdu, Panjab University, Chandigarh while speaking at the 5th Online meeting of Bazm-e-Adab organised by the department. He said that humour created by a satire either in verse or prose was for the enjoyment of all. Literature of all the known languages had produced grant satire and satire and satirists whose very mention was able enough to bring a cheerful smile on the lips of all. Sometimes tactfully arranged words can clinch the desired results without firing a bullet or resorting to agitations,Dr. Ali Abbas added.

In her presidential remarks Prof. (Retd.) Rehana Parveen, highlighted the all-important role played by satires in the development, spread and popularisation of Urdu literature and language in India and abroad.

https://propertyliquid.com

Mr Papu Ram, a research scholar of the department of Urdu presented his paper on the topic “Satires in the modern Urdu literature” elaborating the age old traditions of satires in Urdu literature and further enriched by Mirza Ghalib, Rattanlal Sarshar, Mohamad Azad, Patras Bukhari, Kanhayalal kapur, Patras Bukhari, Yusuf Nazim, Mujtaba Husain and others.

Mr.Zaheer Haider, a research scholar in the department of Urdu, proposed  the vote of thanks.

MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

PU VC Holds Online Planning and Review Workshop with AR/DR

Chandigarh May 24, 2021

For Detailed News-

Administrative and finance assistance to researchers/ faculty/ students is a strong pillar for the efficient working of the system. Hence to review administrative activities, Professor Raj Kumar, Vice-Chancellor, Panjab University chaired an Online Planning and Review Workshop with Assistant/ Deputy Registrars, today. In this workshop, the activities and challenges of various branches of university were discussed.

https://propertyliquid.com

PU Vice Chancellor shared his concern of COVID spread among the staff and their families. He also shared the actions by the university to facilitate the staff to handle the current pandemic. He emphasized that all the staff members should facilitate all the stakeholders without any delay using ICT technology. He also stressed on usage of Information Communication Technology for the administrative processes. Also, the challenges pertaining to different branches were shared by the respective branch heads. New approaches to these problems were discussed. It was discussed to have regular meetings of the group in order to reduce communication gap.

MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री रतन लाल कटारिया ने हिदायतें दी है कि जिन निजी अस्पतालों ने कोविड-19 के ईलाज में सरकार द्वारा निर्धारित राशि से अधिक ली है अधिकारी जंाच करके उनके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाएं।

For Detailed News-

पंचकूला 24 मई- सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री रतन लाल कटारिया ने हिदायतें दी है कि जिन निजी अस्पतालों ने कोविड-19 के ईलाज में सरकार द्वारा निर्धारित राशि से अधिक ली है अधिकारी जंाच करके उनके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाएं। श्री कटारिया आज जिला सचिवालय के सभागार में कोविड-19 एवं ब्लैक फंगस कोे फैलने से रोकने के लिए उठाए जा रहे कार्यो की समीक्षा कर रहे थे।


श्री कटारिया ने कहा कि पिछले साल की अपेक्षा इस बार कोरोना गांवों में भी फैल रहा है। इसके लिए विस्तार से विषलेशन किया गया। जिला के 5-7 गंावों में ही कोरोना के अधिक मामले सामने आए। उन्हांेने कहा कि एक बार कोरोना के केस 25 प्रतिशत तक बढ गए थे, जो अब घटकर केवल 7 प्रतिशत तक रह गए है। उन्होंने कहा कि सरकार के सकारात्मक प्रयासों से अब कोरोना-19 पर काफी हद तक काबू पाया जा चुका है।


बैठक में बेड, आॅक्सीजन, वेंटिलेंशन, बाईपेपस आदि आवश्यक स्वास्थ्य संसाधनो की विस्तार से समीक्षा की गई। इसके अलावा इन संसाधनो को संसटेनएबल बनाने पर भी बल दिया ताकि कोरोना से निजात मिलने के बाद इन आवश्यक स्वास्थ्य उपकरणों को प्रयोग में लाया जा सके। उन्होंने कहा कि संभावित तीसरी लहर को रोकने के लिए भी सरकार की ओर से युद्व स्तर पर कार्य किया जा रहा है। इसके लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल बड़ी मेहनत ओर लग्न से कार्य करके लोगों को राहत प्रदान करने में लगे हुए है।

https://propertyliquid.com


केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि वर्तमान में आई आपदा के समय सभी को मिल जुलकर कार्य करना चाहिए ताकि प्रत्येक नागरिक का जीवन सुरक्षित किया जा सके। देश में पर्याप्त वेक्सिन है। उन्होंने आश्वस्त किया कि भविष्य में भी वेक्सिन की कोई कमी नही आएगी। इसके लिए 5-6 कम्पनियों को लाईसेंसय जारी किए गए हैं और कई देशों से भी वेक्सिन मंगवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि अब तक लगभग 20 करोड़ लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है तथा इस साल के अंत तक 30 प्रतिशत से अधिक जनसंख्या का वेक्सिनेशन कर दिया जाएगा।


बैठक में हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि सरकार का प्रयास है कि कोरोना पर जल्द से जल्द काबू पाया जा सके। इसके लिए प्रशासन से स्थिति बारे रिपोर्ट ली गई है। इसमें पाया गया है कि 3-4 दिन से स्थिति नियंत्रण में है। उन्होंने कहा कि जिला में ब्लैक फंगस के भी 9 मामले संज्ञान में आए हैं जिनका ईलाज मेडिकल कालेज मुलाना में किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार कोरोना की तरह ब्लैक फंगस को लेकर भी सतर्क है और आवश्यक कदम उठा रही है।

श्री गुप्ता ने कहा कि निजी अस्पतालों द्वारा कोविड-19 के ईलाज के लिए अधिक राशि लिए जाने को लेकर स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज गम्भीर हैं। इसलिए इनकी जांच के हेतू विधानसभा सदस्यों की कमेटी का गठन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि उनके समक्ष भठिंडा की महिला ने पंचकूला के पारस अस्पताल ने कोविड-19 के ईलाज हेतू 18.81 लाख रुपए की राशि लेने की शिकायत आई है। उन्होंने कहा कि इसकी जांच करवाई जाएगी। यह अपराधिक मामला है। यह राशि उन्हें वापिस दिलवाई जाएगी। इसके अलावा बीमित व्यक्तियों से भी अधिक राशि लेने का मामला संज्ञान में आया है। बीमित राशि सरकार द्वारा वहन की जाती है। यह जनता के पैसे का दुरूपयोग है।


श्री गुप्ता ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाया गया ड्राई थ्रू वेक्सिनेशन कार्यक्रम सफल रहा है। लोगों की मांग को ध्यान में रखते हुए शनिवार व रविवार को वीकेण्ड पर इस अभियान को अवश्य चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सम्भावित तीसरी लहर के लिए भी आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाएं बढाई जाए ताकि इस पर आसानी से काबू पाया जा सके। बैठक में बाईपेपस, वेक्सिनेशन, आॅक्सीजन, आईसीयू बेड आदि पर भी विस्तार से बल दिया गया।


इस अवसर पर नगर निगम के महापौर कुलभूषण गोयल, उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा, अतिरिक्त उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा, पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा, भाजपा के जिला अध्यक्ष अजय शर्मा, हरियाणा फोर्मेसी कांउसिल एवं निगरानी कमेटी के सदस्य बी बी सिंगल, महामंत्री वरिन्द्र राणा, संजय आहूजा सहित कई अधिकारी भी मौजूद रहे।

MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना का पुनः पंजीकरण शुरू-खजाना अधिकारी

For Detailed News-

पंचकूला 24 मई। जिला खजाना अधिकारी सुनीता पुनिया ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना के तहत नए लाभार्थियों कि लिए पुनः पंजीकरण आरम्भ कर दिया गया है। लाभार्थी नजदीकी काॅमन सर्विस सेंटर पर जाकर पंजीकरण हेतू शीघ्र सम्पर्क करें।


उन्होंने बताया कि इस योजना में जिन लाभार्थियों का पहले पंजीकरण हो चुका है वे सभी यह सुनिश्चित कर लेवें कि उनके बैेंक खाते में से प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना व सुरक्षा बीमा योजना की राशी जोकि 330 रुपए व 12 रुपए है, वह बैंक द्वारा कटोती की जा रही है। जिनकी राशि बैंक खाते से नहीं कटेगी वे इस स्कीम के लाभ से वंचित रह जायेंगे।


जिला खजाना अधिकारी ने कहा कि पात्र व्यक्ति बैंक से पास बुक को पूर्ण करवाते हुए यह अवश्य चैक कर लें। यदि किसी भी लाभार्थी के खाते से यह कटोती बैंक द्वारा नहीं की जा रही तो तुरन्त आप अपनी बैंक शाखा से सम्पर्क करके बैंक को डेबिट फोर्म भरकर दें दें। उन्होंने बताया कि यह लाभार्थी की स्वंय की जिम्मेवारी रहेगी। इसलिये सभी पात्र व्यक्ति यह सुनिश्चित कर लें कि बीमा योजना की राशी उनके खाते से कटी है या नहीं।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि इस कटोती की भरपाई हरियाणा सरकार द्वारा की जाएगी। उन्होंने जिलावासियों से अपील करते हुये कहा कि सभी पात्र व्यक्ति हरियाणा सरकार की इस जन-कल्याणकारी योजना का लाभ अवश्य प्राप्त करें। इस योजना के तहत पात्र परिवारों को दो लाख रुपए की बीमा राशि का लाभ दिया जाएगा।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

सामान्य अस्पताल के ऑक्सीजन प्लांट में 50 प्रतिशत बढ़ाई जाएगी क्षमता- ज्ञान चंद गुप्ता

23 मई, पंचकूला.

For Detailed News-

स्टैंड बाय ऑक्सीजन गाड़ी की की जाएगी व्यवस्था- ज्ञान चंद गुप्ता

ब्लैक फंगस और तीसरी लहर के लिए बढ़ाएं जाएंगे संसाधन- ज्ञान चंद गुप्ता

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञान चंद गुप्ता ने पंचकूला सेक्टर 21 स्थित एक निजी अस्पताल (ऑलकेमिस्ट) का दौरा कर कोविड-19 रोगियों को दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं बारे जानकारी ली। उन्होंने मरीजों से हाल-चाल पूछा और मेडिकल आईसीयू का दौरा भी किया.


उन्होंने बताया कि वर्तमान में कोविड से निपटने के लिए सरकार ने सार्थक प्रयास किए लेकिन ब्लैक फंगस ने चिंतित कर दिया। यह बहुत घातक है। इसीलिए सरकार ने ब्लैक फंगस को अधिसूचित रोग घोषित किया है।


उन्होंने चिकित्सको से ब्लैक फंगस से निपटने के लिए विस्तार जानकारी ली। चिकित्सको ने बैठक में जानकारी दी कि जिला 100 बाइपेप्स जरूर होने चाहिए। इसके अलावा प्रयाप्त मेडिकल ऑक्सीजन का भी होना आवश्यक है तभी तीसरी लहर से निपटा जा सकता है। उन्होंने कहा कि यदि बच्चों में लहर फैल गई तो इसके घातक परिणाम होंगे। इसलिए और ज्यादा सतर्क एवम् सावधान रहना होगा।
श्री गुप्ता ने इस बात पर चिंता जताते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड-19 फैल रहा है और कम्युनिटी बेस और झुग्गी झोपड़ियों में भी कोरोना संक्रमण देखने को मिल रहा है और इसके लिए हमें और भी अधिक सावधानी से कार्य करना है ताकि जल्द से जल्द इस पर काबू पाया जा सके.


विधानसभा अध्यक्ष ने तीसरी लहर के मधेनजर और ज्यादा प्रभावशाली कदम उठाने पर विस्तार से चर्चा की. उन्होंने कहा कि यदि हमारे पास पर्याप्त मात्रा में इंफ्रास्ट्रक्चर होगा तो हम तीसरी लहर को फैलने से रोक सकेंगे. उन्होंने तीसरी लहर के लिए बाईपेपस खरीदने और पर्याप्त मात्रा में लिक्विड ऑक्सीजन का भंडारण रखने पर भी बल दिया. उन्होंने सामान्य अस्पताल सेक्टर 6 के ऑक्सीजन प्लांट में 50 प्रतिशत अतिरिक्त ऑक्सीजन का भंडारण बढ़ाने तथा एक गाड़ी की व्यवस्था हमेशा स्टैंडबाय रखने के बारे में भी अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. इसके अलावा श्री ज्ञान चंद गुप्ता ने ग्रामीण क्षेत्रों में अतिरिक्त कोविड केयर सेंटर बनाने की बजाय पहले से ही बनाए गए कोविड केयर सैंटरो में पर्याप्त सुविधाओं बढ़ाने के भी निर्देश दिए. वर्तमान में 1507 व्यक्तियों को होम केयर सेंटर में रखा गया है। इसके अलावा वी आर एस डेंटल कॉलेज कोविड केयर सेंटर में 62 तथा निरंकारी सत्संग भवन में बनाए गए केयर सेंटर में 31 व्यक्तियों को रखा गया है।


श्री ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि ब्लैक फंगस को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज ने केंद्र सरकार से अतिरिक्त इंजेक्शन व दवाई उपलब्ध करवाने का अनुरोध किया है. उन्होंने कहा कि यदि केंद्र सरकार तीव्र गति से ब्लैक फंगस की दवाई उपलब्ध होगी तो ब्लैक फंगस पर जल्द से जल्द काबू पा लिया जाएगा. उन्होंने लोगों को सावधानी बरतने और कोविड नॉर्म्स को फॉलो करने तथा ब्लैक फंगस के प्रति सतर्क रहने का भी अनुरोध किया. उन्होंने बताया कि प्रशासन के साथ सोमवार को बैठक आयोजित कर सभी आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ाने बारे निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि बैठक में लोगों का जीवन और अधिक सुरक्षित बनाने बारे विस्तार से चर्चा की जाएगी.

https://propertyliquid.com


बैठक में हरियाणा फार्मेसी काउंसिल एवं निगरानी कमेटी के सदस्य बीबी सिंगल, डिप्टी सीएमओ डॉ राजीव नरवाल, डॉक्टर परमजीत मान, तहसीलदार पुनयदीप शर्मा, डॉक्टर भानु प्रताप सहित अन्य चिकित्सक मौजूद थे.

MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

PU Organizes Webinar on Patent Waiver on Covid Vaccines and Medicines

IPR-Chair in association with Department of Microbial Biotechnology, Panjab University, Chandigarh  organized a webinar  today about an ongoing contentious issue entitled ‘Patents on Vaccines and Medicines: Understanding Licensing and Patent Waiver Issues’, informed Prof.RupinderTewari, IPR-Chair Professor.

For Detailed News-

The talk was delivered by a well known IPR expert, Dr Yashwant D Panwar, Head, Patent Facilitation Centre (PFC) of Technology, Information Forecasting and Assessment Council (TIFAC),GoI, New Delhi. Dr Panwar elaborated on the details of covid related patents available online, and urged Indian scientists to make use of this information and design new covid vaccines and novel drugs that can be patented. He informed the gathering that a robust Indian Patent Act is in place and has the provision of patent waiver and compulsory licensing of the patented technologies during an emergency like corona pandemic.

https://propertyliquid.com

 However, the situation is complicated as India is a signatory to the TRIPS (Trade Related Intellectual Property Rights) Agreement of World Trade Organization (WTO) established by the United Nations. As per TRIPS agreement, patent waivers can only be implemented in member countries provided there is consensus among the 164 nations who are signatory to TRIPS. The Indian government is pushing hard to rope in countries, primarily Japan and European nations,showing reluctance to patent waiver for vaccines, medicines and other items involved in the treatment of corona infections. The webinar was organized For correspondence:

MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

सैंपलिंग टीमों का सहयोग करें नागरिक: उपायुक्त

पंचकूला, 22 मई।

For Detailed News-

-कोरोना संक्रमित होने पर भयभीत न हो


            उपायुक्त मुकेश कुमार आहुजा ने बताया कि एक सप्ताह से जिला में संक्रमण पर काफी रोक लगी है और रिकवरी रेट में काफी सुधार हुआ है। यह केवल जिला के शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना बचाव के प्रति आई जागरूकता के परिणामस्वरूप ही संभव हो पाया है। अब नागरिक टेस्टिंग के लिए आगे आ रहे हैं और प्रशासन द्वारा भी ऑक्सीजन सप्लाई व मेडिकल किट (कोरोना दवा) लगातार मुहैया करवाने के साथ-साथ उन्हें जागरूक भी किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि अभी भी हमें पूरी तरह से सतर्क व सावधान रहने की अवश्यकता है। नागरिक संक्रमण को हल्के में न लें और कोविड नियमों की कड़ाई से पालना करें।


उपायुक्त ने बताया कि उन्होंने स्वयं, एडीसी व संबंधित एसडीएम ने ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए हैं। ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों, सार्वजनिक स्थलों में होम आइसोलेशन केंद्र बनाए गए ताकि ग्रामीणों को कोविड संबंधि प्राथमिक उपचार के लिए गांव से बाहर न जाना पड़े। इसके अलावा फील्ड व हेडक्वार्टर टीमों का गठन किया गया है, फील्ड टीमें गांवों में घर-घर पहुंच कर सर्वे के माध्यम से लोगों की स्वास्थ्य जांच कर रही है। सर्वे टीमों को ऑक्सीमीटर, थर्मल स्कैनिंग जैसी मशीनें भी उपलब्ध करवाई गई है। इसके अलावा ग्रामीणों को मेडिकल प्रैक्टिशनर के माध्यम से मेडिकल किटें भी मुहैया करवाई जा रही है। इसके साथ-साथ कोविड-19 के वायरस से कोई व्यक्ति संक्रमित पाया जाता है तो उसके परिवार तथा अन्य नागरिकों को बचाने के लिए उसके घर पर अलग रख कर इलाज हो, इसीलिए गांव में बनाए गए आइसोलेशन केंद्र में बेहतर उपचार के लिए भेजा जा रहा हैं।

https://propertyliquid.com


उपायुक्त ने कहा कि नागरिक कोरोना संक्रमित होने पर बिल्कुल भी घबराएं नहीं बल्कि जागरूकता का परिचय देते हुए टेस्टिंग व उपचार के लिए आगे आएं। बुखार, जुखाम, खांसी तथा शरीर में अन्य छोटी-छोटी बीमारी पाए जाने पर चिकित्सक की सलाह लें। संक्रमण के दौरान चिकित्सकों की सलाह अनुसार ही खानपान लें। व्यक्ति को हौसला बनाए रखना चाहिए, लेकिन साथ में सावधानी भी बरतनी चाहिए। चिकित्सक के परामर्श अनुसार गर्म पानी पिए, दलिया व खिचड़ी आदि खाएं। उन्होंने नागरिकों से यह भी कहा कि किसी भी विकट परिस्थितियों में डरें नहीं, घबराएं नहीं, धैर्य व उत्साह तथा आत्म विश्वास के साथ हर चुनौतियों का मुकाबला किया जा सकता है।

MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

Online Planning and Review Workshop

Chandigarh May 22, 2021

For Detailed News-

Panjab University is taking a quantum leap into the future by continuously taking new initiatives which can benefit the research, innovation and learning environment. Interaction among researchers/ scientists/ industry is quite important to work out the solutions for societal problems. Student participation in such events prepare the future generations of scientists/ researchers. Any closure or reduction of these activities can have detrimental impact on the research output of the university. Hence to accelerate these activities, Professor Raj Kumar, Vice-Chancellor, Panjab University chaired an Online Planning and Review Workshop today .

In this workshop, the activities and plan of SAIF/CIL Lab, Design Innovation Centre, CIIPP, Skill Development, Bio-Nest Incubator, Institute Innovation Council, DST Centre for Policy Research have been discussed. Director/ Coordinators of these verticals participated in the meeting.

The Vice Chancellor emphasized that every vertical must involve at-least three university departments and one centre for its activities, hence involving a minimum of 21 departments. Focus of the verticals should be on Patent/ Publication and consultancy. These centres should also connect alumni by starting a Lecture Series by them. A coordination committee of the centers should meet and monitor the plan after every 15 days. Also, the centre will prepare a plan for the academic session 2021-2022.

https://propertyliquid.com

Professor Ganga Ram shared that a new machine ‘MALDI Synapt XD HD Mass Spectrometer Facility’ has been installed in CIL during recent days and will be operational soon . A workshop to coordinate all the activities and promote startups will be planned to be held shortly. Professor Renu Vig, Professor Rakesh Tuli, Professor Manu Sharma, Professor Vipin Bhatnagar, Professor Harish Kumar, Dr. Rohit Sharma participated in the workshop. They all shared the recent developments of their verticals in the research and development.