IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

प्रोनिंग प्रक्रिया कोविड-19 मरीजों के लिए संजीवनी-उपायुक्त

For Detailed News-

प्रोनिंग और वैंटीलेशन की बेहतर व्यवस्था ने बचाई कई जिंदगियां

पंचकूला 30 मई- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि कोरोना महामारी से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी सतर्कता से कार्य कर रहा है। डॉक्टरों और पैरा-मेडिकल स्टाफ समेत स्वास्थ्य विभाग का तमाम अमला इस महामारी से लगातार सक्रिय होकर लगे हुए है। ऐसे में प्रोनिंग प्रक्रिया कोविड-19 मरीजों में ऑक्सीजन की मात्रा बढ़ाने के लिए संजीवनी साबित हो रही है। यह एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें पेट के बल लेटकर ऑक्सीजन की मात्रा में सुधार लाया जा सकता है।


उपायुक्त ने बताया कि प्रोनिंग व्यक्ति के शरीर की पोजिशन को सुरक्षित तरीके से परिवर्तित करने की एक प्रक्रिया है, जिसमें व्यक्ति जमीन की तरफ मुंह करके पेट के बल लेटता है। चिकित्सा के क्षेत्र में प्रोनिंग शरीर की एक स्वीकृत अवस्था है, जो सांस लेने की प्रक्रिया को आरामदायक बनाती है और शरीर में ऑक्सीजन के स्तर को बढ़ाती है। सांस लेने में तकलीफ वाले कोविड-19 मरीजों, खास तौर पर होम आइसोलेशन वाले कोविड मरीजों के लिए प्रोनिंग की प्रक्रिया काफी फायदेमंद साबित हो सकती है।


उपायुक्त ने बताया कि प्रोनिंग प्रक्रिया अर्थात् पेट के बल लेटने से वैंटीलेशन को बढ़ावा मिलता है और श्वसन कोशिकाओं को खोलकर आसानी से सांस लेने में मदद मिलती है। इसकी आवश्यकता केवल उसी स्थिति में है, जब मरीज को सांस लेने में तकलीफ महसूस हो रही हो और उसका एसपीओ 2 का स्तर 94 से नीचे चला गया हो। होम आइसोलेशन के दौरान इस प्रक्रिया को अपनाकर शरीर में ऑक्सीजन की मात्रा को बढ़ाया जा सकता है। होम आइसोलेशन के दौरान तापमान, ब्लड प्रेशर और ब्लड शुगर जैसे अन्य लक्षणों के अलावा एसपीओ 2 को नियमित रूप से मॉनिटर करना बेहद महत्वपूर्ण है। ऑक्सीजन सर्कुलेशन की कमी मरीज की हालत और ज्यादा बिगडने का कारण बन सकती है। उचित समय पर प्रोनिंग और वैंटीलेशन की बेहतर व्यवस्था से कई जिंदगियां बचाई जा सकती हैं।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि प्रोनिंग प्रक्रिया के दौरान एक तकिया मरीज की गर्दन के नीचे रखें, एक या दो तकिये छाती और जांघ के ऊपरी हिस्से के बीच रखें तथा दो तकिये पैर की पिंडलियों के नीचे रखें। सेल्फ प्रोनिंग के लिए व्यक्ति को 4 से 5 तकियों की जरूरत होगी। लेटने की पोजिशन में नियमित रूप से बदलाव करते रहना होगा और किसी भी पोजिशन पर 30 मिनट से ज्यादा का समय न लगाएं। सबसे पहले 30 मिनट से 2 घंटे तक पेट के बल लेटें, 30 मिनट से 2 घंटे तक दाईं करवट से लेटें, 30 मिनट से 2 घंटे तक शरीर के ऊपरी हिस्से को ऊपर उठाएं और बैठ जाएं, 30 मिनट से 2 घंटे तक बाईं करवट से लेटें तथा फिर से पहले वाली पोजिशन पर वापस लौटें और पेट के बल लेटें।


उपायुक्त ने बताया कि गर्भावस्था, हृदय संबंधी प्रमुख बीमारियों, अस्थिर रीढ़, जांघ या कूल्हे की हड्डी फ्रैक्चर होने की स्थिति में और भोजन के बाद करीब एक घंटे तक प्रोनिंग न करें। इसके अलावा, प्रोनिंग केवल तब तक करें जब तक आप इसे आसानी से कर पा रहे हों।

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

फसल का बीमा करवाने की अन्तिम तिथि 31 जुलाई- उपायुक्त

योजना सभी किसानों के लिए स्वैच्छिक
29 जुलाई तक फसल बदलाव के लिए बैंक में सूचित करना अनिवार्य

For Detailed News-

पंचकूला 30 मई- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत वर्ष 2021 के दौरान खरीफ सीजन में धान, मक्का, बाजरा व कपास तथा रबी सीजन में गेहूं, जौ, चना, सरसों व सूरजमुखी फसलों का बीमा किया जाएगा। फसल का बीमा करवाने की अन्तिम तिथि 31 जुलाई, 2021 है।


उपायुक्त ने बताया कि खरीफ सीजन में इस योजना के तहत किसानों को धान के लिए प्रति एकड़ 713.99 रुपये, मक्का के लिए 356.99 रुपये, बाजरा के लिए 335.99 रुपये और कपास के लिए 1732.50 रुपये प्रति एकड़ की दर से प्रीमियम देना होगा। इसी तरह, रबी फसलों में किसानों को गेहूं के लिए प्रति एकड़ 409.50 रुपये, जौ के लिए 267.75 रुपये, चना के लिए 204.75 रुपये, सरसों के लिए 275.63 रुपये और सूरजमुखी के लिए 267.75 रुपये प्रति एकड़ की दर से प्रीमियम देना होगा।


उन्होंने बताया कि फसल की बीमित राशि धान के लिए 35699.78 रुपये, मक्का के लिए 17849.89 रुपये, बाजरा के लिए 16799.33 रुपये तथा कपास के लिए 34650.02 रुपये प्रति एकड़ निर्धारित की गई है। इसी तरह, गेहूं के लिए बीमित राशि 27300.12 रुपये, जौ के लिए 17849.89 रुपये, चना के लिए 13650.06 रुपये, सरसों के लिए 18375.17 रुपये तथा सूरजमुखी के लिए बीमित राशि 17849.89 रुपये प्रति एकड़ तय की गई है।

https://propertyliquid.com


उपायुक्त ने बताया कि यह योजना सभी किसानों के लिए स्वैच्छिक है। इसलिए यदि ऋणी किसान इस योजना में शामिल नहीं होना चाहते तो वे 24 जुलाई, 2021 तक अपने बैंकों में लिखित आवेदन करके योजना से बाहर (ऑप्ट-आउट) हो सकते हैं। यदि ऋणी किसान स्कीम से बाहर होने के लिए तय सीमा तक सम्बन्धित बैंक में आवेदन नहीं करता तो बैंक किसान की फसलों का बीमा करने के लिए अधिकृत या बाध्य होंगे। उन्होंने बताया कि गैर-ऋणी किसान ग्राहक सेवा केन्द्र या बीमा कम्पनी के प्रतिनिधि से अपनी फसल का बीमा करवा सकता है। यदि कोई किसान पहले से नियोजित फसल को बदलता है तो उसे अन्तिम तिथि से कम से कम दो दिन पहले यानी 29 जुलाई तक फसल बदलाव के लिए बैंक में सूचित करना होगा।


उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा इस योजना को सुचारू रूप से चलाने के लिए जिला स्तर पर परियोजना अधिकारी व सर्वेयर नियुक्त किए गए हैं, जो केवल प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का ही कार्य देखते हैं। बीमा कंपनियों ने भी किसानों की सहायता के लिए जिला व ब्लॉक स्तर पर अपने कर्मचारी नियुक्त किए हैं। उन्होंने बताया स्कीम से जुड़ी किसानों की शिकायतों के निपटान के लिए राज्य व जिला स्तर पर शिकायत निवारण समितियों का गठन किया गया है। अधिक जानकारी के लिए कृषि एवं किसान कल्याण कल्याण विभाग द्वारा जारी टोल फ्री नंबर 18001802117 पर अथवा अपनी बैंक शाखा या बीमा कंपनी से संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा, योजना के बारे में पूरी जानकारी विभाग की वेबसाइट ूूू.ंहतपींतलंदं.हवअ.पद पर उपलब्ध है।

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

TEC PU organises webinar to Develop Technology while Studying

Chandigarh May 30, 2021

For Detailed News-

TEC PU  organises webinar to Develop Technology while Studying 

Technology Enabling Centre (TEC) of Panjab University organized a webinar titled “Develop a Technology while doing your degree” through online mode. 

The Vice Chancellor of Panjab University Prof Rajkumar in his address, emphasized on requirement to do innovation on domestic needs of our local ecosystem and assured participants that Panjab University will give full support. 

Coordinator of first year Dr Kalpana Dahiya apprised students that soon they will be undergoing a training titled “Innovative Product Design” in which students will have to make “proof-of-the-concept” projects.

 Dr Shankar Sehgal, incharge of Btech projects (mechanical), urged students to carry same project from initial semesters to their final semester. This will bring continuity in the project work and quality of projects will appreciably improve. 

https://propertyliquid.com

Professor Manu Sharma, coordinator of TEC shared several cases in which innovation by common men has brought positive change. Keynote speaker of the event, Er Sudhir Dua stressed upon need to develop scientific temperament while doing engineering degree. He further exhorted students to extensively visit industry and assess requirements of industry on which innovation is required.

 About 400 students from several branches of engineering attended this webinar. 

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

योग दिवस मनाने की तैयारियों को लेकर बैठक-चेयरमैन

पंचकूला 29 मई – हरियाणा योग आयोग के चेयरमैन डा. जयदीप आर्य की अध्यक्षता में कोरोना वैश्विक महामारी में ‘‘योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा’’ से किए जा उपचार एवं 21 जून को ‘‘अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2021’’ की तैयारियांे को लेकर आॅनलाइन बैठक का आयोजन किया गया।

For Detailed News-


बैठक में निदेशक डा0 संगीता नेहरा, आयुष विभाग हरियाणा, आयोग सदस्य, योग स्पेश्लिस्ट्स, आयुष विभाग व हरियाणा में स्थापित प्रमुख योग संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
आयुष निदेशक ने कहा कि कोरोना काॅल में योग, आयुर्वेद एवं प्राकृतिक चिकित्सा का बहुत महत्व हैं और योग एवं प्राणायाम को बढ़ावा देने के लिए बनाए गए क्वारंटाइन सैन्टर्स में एल0ई0ड़ी0 टी0वी0 लगाए जाने चाहिए। जहां पर प्रतिदिन प्रातः दो घंटे कोरोना मरीजों को योग एवं प्राणायाम करवाया जाए एवं योग एवं प्राणायाम से होने वाले फायदों के बारे मंे विस्तारपूर्वक अवगत करवाय जाए। इसके साथ उन्होंने बताया कि यदि कोई मरीज दूरभाष के माध्यम से यागे एवं प्राणायाम की जानकारी लेना चाहें तो इसके लिए भी विभाग की ओर से जल्द ही हेल्पलाईन नम्बर जारी किया जाए। उन्होंने सुझाव दिया कि योग दिवस को भव्य रुप से मनाने के लिए हमें एकजुट होकर तैयारियां करनी होगी।

https://propertyliquid.com


हरियाणा योग आयोग के सदस्य डा0 मदन मानव ने बताया कि आयोग की ओर से कोरोना पीडित मरीजों के लिए एक योग प्रोटोकाॅल का निर्माण किया गया हैं। जिसे अप्रवुल के लिए भेजा गया हैं। उन्होंने कहा कि आयोग द्वारा दिनांक 13 अप्रैल से ही आयुष मंत्रालय द्वारा प्रस्तावित योग प्रोटोकाॅल का अभ्यास करवाया जा रहा हैं। इसके अलावा कई अधिकारियों ने सुझाव दिए और किए जा रहे कार्यो के बारे में जानकारी दी। हरियाणा योग आयोग के रजिस्ट्रार डा0 हरी चंद्र ने शांति पाठ के साथ प्रतिभागियों का आभार जताया।

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

Online Workshop on “Improving Psychosocial skills during Covid-19 Pandemic”

Chandigarh May 28, 2021

For Detailed News-

Mahatma Gandhi National Council of Rural Education(MGNCRE), Department of Higher Education, Ministry of Education, GOI in collaboration with National Service Scheme, Panjab University organised an Online workshop entitled “Guidance on Psychosocial skills to Helpers Workshop” ,today.

The workshop was hosted by NSS Programme Coordinator, Prof. Ashwani Koul along with subject expert Dr. Ranbir Singh Battan from MGNCRE as a keynote speaker.

Dr. Ranbir stressed upon the idea of motivating the NSS volunteers for their voluntary participation in the areas around them for helping the corona victims as covid helpers. Workshop focused on the creation of teams of volunteers who will work with the support of hospitals and NGOs to help covid-19 patients by providing them different services.

NSS Unit of Dr. Sucha Singh and NSS Open Unit, UT Chandigarh offered their services to disseminate right information about covid-19, helping covid patients with food and other services and helping people to get the covid vaccine to minimize the risk of covid-19. Dr. Battan also briefed volunteers about how to identify social problems in the post COVID-19 scenario and then how to work in teams to tackle the problems faced by different people.

https://propertyliquid.com

Nearly 100 NSS volunteers and NSS Programme Officers attended the workshop. In the end, Prof. Koul thanked and congratulated all participants for their active engagement in the online workshop.

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि होम आइसोलेट मरीजों को डोर टू डोर व्यवस्था और अस्पतालों में उपचाराधीन मरीजों के लिए मांग के अनुसार ऑक्सीजन आपूर्ति की जा रही है।

For Detailed News-

पंचकूला 28 मई- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि होम आइसोलेट मरीजों को डोर टू डोर व्यवस्था और अस्पतालों में उपचाराधीन मरीजों के लिए मांग के अनुसार ऑक्सीजन आपूर्ति की जा रही है। अब तक 61 सिलेण्डर घरों मंे उपलब्ध करवाए गए।


उपायुक्त ने बताया कि अभी तक जिलाभर मरीजों के ऑक्सीजन सिलेंडर रिफिल कर दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि जो मरीज अस्पतालों में उपचाराधीन हैं, वे डोर टू डोर ऑक्सीजन सिलेंडर रिफिलिंग के लिए आवेदन न करें। उपचाराधीन मरीजों के लिए अस्पताल में ही जरूरत के अनुसार ऑक्सीजन उपलब्ध करवाई जा रही है। पोर्टल पर पंजीकृत आवेदकों के ऑक्सीजन सिलेंडर तत्काल रिफिल किए जा रहे हैं। जिसके आवेदन सही थे उन सभी को निर्धारित समय सीमा में ऑक्सीजन सिलेंडर डिलिवर कर दिए गए हैं।

https://propertyliquid.com


उपायुक्त ने बताया कि डोर टू डोर ऑक्सीजन रिफिल व्यवस्था होम आइसोलेट मरीज, शरीर में ऑक्सीजन लेवल की कमी का डॉक्टरी परामर्श होने पर होम डिलवरी ऑक्सीजन सिलेंडर रिफिल के ऑनलाइन आवेदन करें। निष्पक्ष एवं पारदर्शी व्यवस्था बनाए रखने के लिए ऑनलाइन प्रणाली अपनाई गई है। आवेदक डब्लयूडब्लयूडब्लयू डॉट ऑक्सीजनएचआरवाई डॉट इन पर ऑनलाइन आवेदन करें।


उन्होंने बताया कि डोर टू डोर ऑक्सीजन रिफिल व्यवस्था के तहत आवेदक को डब्लयूडब्लयूडब्लयू डॉट ऑक्सीजनएचआरवाई डॉट इन पर क्लिक करना होगा। साइट पर मरीज का नाम,आयु, मरीज का आधार कार्ड नंबर, पता जहां आक्ॅसीजन सिलेंडर डिलिवर होना है, जिला, सिलेंडर साइज, मरीज का एसपीओ-2 लेवल, ऑक्सीमीटर से ऑक्सीजन लेवल दर्शाते हुए फोटो या डाक्टरी परामर्श आदि वर्णन भरना होगा। इस पोर्टल पर पंजीकृत होने के बाद आवेदन समाज सेवी संस्था और रैडक्रास सोसायटी के पास रिफलैक्ट हो जाएगा। इस कार्य में जनसेवा की भावना से कार्य कर रही समाज सेवी संस्था को भी यह सुनिश्चित करना होगा कि आवेदक को सही मायनों में ऑक्सीजन सिलेंडर जरूरत है।

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

लॉकडाउन अवधि तक बिजली पर कोई सरचार्ज भी नहीं लिया जाएगा।

For Detailed News-

पंचकूला़, 28 मई – उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि उत्तर हरियाणा बिजली निगम ने कोरोना काल के दौरान चार महीने की बिजली की सिक्योरिटी को एक साल के लिए डेफर कर दिया गया है और तब तक कोरोना काल है अर्थात लॉकडाउन अवधि तक बिजली पर कोई सरचार्ज भी नहीं लिया जाएगा।


उपायुक्त ने बताया कि निगम द्वारा उपभोक्ताओं के परिसरों में पारदर्शी स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं। इसके अलावा बिजली से संबंधित शिकायतों का निवारण करने के लिए बिजली दरबार लगाये जा रहे है। उन्होंने बताया कि ‘म्हारा गांव-जगमग गांव’ योजना के तहत जिला के अधिकतर गांवों में 24 घंटे बिजली दी जा रही है। इसके अलावा बिजली चोरी को रोकने के लिए टीमें गठित की गई। जो उपभोक्ताओं की चैकिंग का कार्य कर रही है।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि निगम की ओर से मकानों और स्कूलों के ऊपर से गुजर रहे बिजली के तारों को भी हटाने का काम किया जा रहा है। इसके अलावा छोटे एवं खराब खंभों के स्थान पर लंबी ऊंचाई वाले खम्बें लगाये जा रहे है तथा पुरानी तारों को भी बदलने का काम किया जा रहा है।

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने सेक्टर 19 में निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज का निरीक्षण किया

For Detailed News-

पंचकूला 28 मई- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने सेक्टर 19 में निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज का निरीक्षण किया और अधिकारियों को ओवरब्रिज दिवाली से पहले पूरा करने के निर्देश दिए।
श्री गुप्ता ने कहा कि को अधिकारी पूर्ण तालमेल के साथ कार्य करें। इस पुल के बन जाने से जनता की पुरानी मांग पूरी होगी और आवागमन सुगम होगा। उन्हांेने कहा कि रेल गाडियों के तीव्र संचालन और बार बार आने के कारण यह फाटक अधिक समय तक बंद रहता था। इस कारण चुनाव के समय दो साल पहले लोगों की मांग को पूरा करने के लिए लगभग 35 करोड़ रुपए की लागत से आरओबी का निर्माण किया जा रहा है। इसमें प्रदेश के हिस्से का अधिकांश कार्य पूरा कर लिया गया लेकिन रेलवे का कार्य शेष है।


उन्होंने कहा कि लगातार एक साल से कार्य चल रहा है लेकिन कोरोना काल में कार्य कुछ धीमा चला। उन्होंने कहा कि एचएसवीपी, बिजली, लोक निर्माण विभाग के अधिकारी अपने अपने कार्य तेजी से करें। उन्हांेने रेलवे के अधिकारियों से भी इस बारे विस्तार से जानकारी ली। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि आॅक्सीजन सप्लाई के कारण कुछ समस्या आई लेकिन अब हिसार में पिल्लर बनाए जा रहे हैं। इन्हें शीघ्र ही लाकर लगा दिया जाएगा।


उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जब तक रेलवे के हिस्से का कार्य पूरा नहीं होता तब तक आसपास के स्टेगिंग, सर्विस रोड़, बिजली के पोल, लाईटें आदि अन्य कार्य निपटा लें। उन्होंने ग्रीन बेल्ट में पानी निकासी के लिए लाईन डालने बारे भी अधिकारियों से निशानदेही करवाने को कहा।

https://propertyliquid.com


श्री गुप्ता ने सैक्टर 19 में ही बन रहे अण्डर ब्रिज कार्य भी जायजा लिया। उन्होंने अण्डर ब्रिज के साथ दोनों और सिवरेज लाईन डालने, बिजली के खम्भें व ट्रांसफार्मर हटाने का कार्य तत्काल करने को कहा। उन्हांेने कहा कि पार्क के साथ मार्किंग का कार्य तुरंत पूरा किया जाए ताकि रास्ते का निर्माण भी जल्द पूरा हो सके।


इस मौके पर उनके साथ उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा, नगर निगम के महापौर कुलभूषण गोयल, अधीक्षक अभियंता लोक निर्माण विभाग अनिल दहिया, अधीक्षक अभियंता बिजली हरिशपाल, कार्यकारी अभियंता लोक निर्माण अमित मलिक, जिला अध्यक्ष अजय शर्मा, पार्षद हरेन्द्र मलिक, मण्डल अध्यक्ष संदीप यादव, प्रवीन गुप्ता, मीडिया प्रभारी नवीन गर्ग सहित कई अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

Sanitation Committee meeting held

For Detailed News-

Chandigarh, May 28:- A meeting of Sanitation Committee, Municipal Corporation Chandigarh was held here today under the chairmanship of Sh. Bharat Kumar and attended by Sh. Ravi Kant Sharma, Mayor and other members of committee namely Sh. Jagtar Singh, Sh. Shakti Parkash Devshali, Smt. Asha Jaswal, Ms. Shipra Bansal, Smt. Sunita Dhawan, Sh. Charanjiv Singh, Smt. Sheela Devi, Smt. Farmila, Dr. Amrit Warring, MOH and concerned Chief Sanitary Inspectors of MCC.

During the meeting the committee members discussed various important issues besides according approval to agenda items.

·        The committee members asked the concerned officers to remove dry leaves from the road berms/road sides. The MOH apprised the committee members that the MCC has ordered to hire sufficient tractor trollys to be engaged for lifting of dry leaves and horticulture waste throughout city and the backlog will be cleared within 15 days.

·        The committee asked the MOH to prepare proper plan to lift horticulture waste from households and road berms from city.

·        The Mayor requested all the councilors to participate in the month long Swachh Bharat Abhiyan launched on 20th May and get their areas waste free and malba free till June 19th.

·        The committee members said that balance of manpower deputed throughout city for sanitation purpose be maintained area wise and asked all the Chief Sanitary Inspectors to submit specified requirement of manpower and deployed present strength at their respective areas for cleaning of roads and other areas.

·        The committee members discussed the door to door waste collection of garbage issue of sector 21 and asked the MOH to bring agenda about this after seeking legal opinion into this matter. The committee decided that Chairman of Sanitation Committee and Medical Officer of Health will hold meeting with the representatives of door to door waste collectors of Sector 21 and sort out the issue at the earliest.

·        The committee members pointed out that the Sub Inspectors of sanitation department will ensure waste collection from the 1st, 2nd, 3rd and 4th floors of households by the waste collectors to avoid complaints of citizens.

·        The committee asked the concerned CSIs to ensure proper feedback from the citizens/households in regard to door to door waste collection system.

·        The members were of the view that percentage of death cases be fixed in new appointments to avoid any kind of discrimination with the other categories.

https://propertyliquid.com

·        The committee also recommended enhancement of 1 liter mustered oil, 2 big bathing soaps and 1 kg Gur in addition to already fixed quota to the Safaikarmacharis.

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

Road Committee meeting held

For Detailed News-

Chandigarh, May 28:- A meeting of Road Committee, Municipal Corporation Chandigarh was held here today under the chairmanship of Sh. Dalip Sharma and attended by other members of committee namely Smt. Heera Negi, Smt. Gurbax Rawat, Sh. Bharat Kumar, Haji Mohd. Khurshid Ali and concerned officers of MCC.

During the meeting the committee members discussed various important issues besides according approval to agenda items.

·        The committee members asked the concerned officers to check feasibility of parking at green belt sector 51.

·        The members asked the concerned officers to repair the left out works of footpath/road berms after laying of pipes/fiber etc. throughout city.

·        The committee asked the concerned officers to get the dug up roads repaired, where public health work have been completed.

·        The members said that special drive be carried out to remove malba from the road sides.

·        The committee asked to prepare a list of due roads to be re-carpetted during winter session/this financial year.

·        The members asked the officers to bring an agenda item regarding sound proofing of halls in all community centres to avoid noice pollution during the weddings/functions.

·        The committee asked the concerned officers to bring an agenda item regarding shortage of Junior Engineers and other officials required in field level.

·        Rough Cost Estimate for construction of approach roads for plot No. 779-796 for type-V accommodation and plot No. 159 & 168 type-III accommodation sector 29-A, Chandigarh at an estimated cost of Rs. 7.32 lacs.

·        Rough Cost Estimate for providing and fixing GI guard railing infront of Market adjoining V-4 road, sector 40 C&D, Chandigarh at an estimated cost of Rs. 5.74 lacs.

https://propertyliquid.com