*MC Chandigarh Constitutes Supervisory & Emergency Response Teams to Curb Encroachments*

एचएयू में स्नातकोत्तर कोर्सों के लिए परीक्षा की तिथियां घोषित

एमएससी कृषि महाविद्यालय, मौलिक विज्ञान एवं मानविकी महाविद्यालय, कृषि अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी महाविद्यालय, गृह विज्ञान महाविद्यालय व बिजनेस मैनेजमेंट एग्रीबिजनेस में होंगे दाखिले

For Detailed News-

पंचकूला अगस्त 2: चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार में विभिन्न स्नातकोत्तर कोर्सों में दाखिला लेने के लिए प्रवेश परीक्षा की तिथियां घोषित कर दी गई हैं। विश्वविद्यालय में स्नात्तकोत्तर कार्यक्रमों में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षाएं समय पर ऑफलाइन माध्यम से आयोजित की जाएंगी।


यह जानकारी कृषि विज्ञान केंद्र, पंचकूला की इंचार्ज डॉ श्रीदेवी ने दी।


उन्होंने बताया कि स्नातकोत्तर प्रोग्राम के लिए प्रवेश परीक्षा 28 अगस्त और 19 सितंबर को आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि कृषि महाविद्यालय व गृह विज्ञान महाविद्यालय के सभी स्नातकोत्तर कार्यक्रमों के लिए प्रवेश परीक्षा 28 अगस्त को होगी। इनके लिए प्रवेश परीक्षा की उत्तर कुंजी 31 अगस्त को ही वेबसाइट पर डाल दी जाएगी जिसके बाद उम्मीदवार 2 सितंबर तक अपनी आपत्तियां दर्ज करा सकते हैं। प्रथम काउंसलिंग 10 सितंबर से 14 सितंबर तक होगी और 18 सितंबर को सीट अलॉट कर दी जाएंगी। इसी प्रकार मौलिक विज्ञान एवं मानविकी महाविद्यालय, मत्स्य विज्ञान महाविद्यालय और कृषि अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी महाविद्यालय के सभी कार्यक्रमों के लिए प्रवेश परीक्षा 19 सितंबर को आयोजित की जाएगी। इनके लिए उत्तर कुंजी 21 सितंबर को जारी की जाएगी जिसके आधार पर उम्मीदवार 22 सितंबर तक आपत्तियां दर्ज करा सकते हैं। इनमें मौलिक विज्ञान एवं मानविकी महाविद्यालय के लिए 18 अक्टूबर को, मत्स्य विज्ञान महाविद्यालय के लिए 11 अक्टूबर को और कृषि अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी महाविद्यालय के लिए 12 अक्टूबर को सीट अलॉट की जाएंगी। प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 5 अगस्त तक है। उन्होंने बताया कि प्रवेश परीक्षा व दाखिले संबंधी मामलों के लिए उम्मीदवार विश्वविद्यालय की वेबसाइट hau.ac.in and admissions.hau.ac.inपर अधिक जानकारी हासिल कर सकते हैं।

https://propertyliquid.com


पीएचडी के लिए 19 सितंबर को होगी परीक्षा
उन्होंने बताया कि कृषि महाविद्यालय, मौलिक विज्ञान एवं मानविकी महाविद्यालय, कृषि अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी महाविद्यालय, गृह विज्ञान महाविद्यालय, बिजनेस मैनेजमेंट एवं एग्रीबिजनेस मैनेजमेंट में पीएचडी के लिए प्रवेश परीक्षा 19 सितंबर को आयोजित की जाएगी। इनके लिए 21 सितंबर को उत्तर कुंजी जारी की जाएगी और 22 सितंबर तक आपत्तियां दर्ज की जाएंगी। परिणाम को विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर डाल दिया जाएगा। प्रथम काउंसलिंग जिसमें काउंसलिंग के लिए पंजीकरण व च्वाइस भरने की तिथि 29 सितंबर से 4 अक्टूबर तक होगी और 13 अक्टूबर को सीट अलॉट की जाएंगी। इसके अलावा अतिरिक्त सीटों के लिए दूसरी काउंसलिंग में दाखिले होंगे। जिन उम्मीदवारों ने पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के तहत आवेदन किया है उन्हें मेडिकल जांच के लिए विश्वविद्यालय के मेडिकल बोर्ड के समक्ष निर्धारित तिथि को उपस्थित होना होगा। डिप्लोमा कोर्सों के लिए पहली काउंसलिंग व च्वाइस भरने की तिथि 10 से 14 सितंबर होगी और परिणाम 20 सितंबर को घोषित कर दिए जाएंगे जिसमें सीट अलॉटमेंट भी कर दी जाएगी। फिजिकल रिपोर्टिंग, कागजातों की वेरिफीकेश, फीस जमा करवाना व कोर्स में पंजीकरण प्रक्रिया 22 से 24 सितंबर तक होगी। दूसरी काउंसलिंग 13 से 14 अक्टूबर को होगी और इसके परिणाम व सीट अलॉटमेंट 21 अक्टूबर को घोषित कर दिए जाएंगे। इंस्टीट्यूट ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट एंड एग्रीप्रेन्योरशिप गुरूग्राम में एमबीए एग्रीबिजनेस, एमबीए सामान्य व मास्टर इन रूरल मैनेजमेंट और कृषि महाविद्यालय में डिपार्टमेंट ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट में एमबीए सामान्य व एमबीए एग्री बिजनेस में दाखिले के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 5 अगस्त होगी। इन विषयों में दाखिले कैट, सीमेट व ग्रेजुऐशन स्कॉर में मेरिट के आधार पर होंगे।


परीक्षा के सफल आयोजन के लिए विश्वविद्यालय में तैयारियां शुरू
उन्होंने बताया कि इन कोर्सों में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षाओं के सफल आयोजन के लिए विश्वविद्यालय में तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। इसके लिए विश्वविद्यालय के कर्मचारियों की ड्यूटियां लगाई जाएंगी। प्रवेश परीक्षा के दौरान केंद्र व राज्य सरकार की ओर से समय-समय पर जारी की जाने वाली हिदायतों जैसे सेनेटाइजेशन, मास्क व सामाजिक दूरी का विशेष ध्यान रखा जाएगा।

*MC Chandigarh Constitutes Supervisory & Emergency Response Teams to Curb Encroachments*

Tree Plantation at Community Centre, PU

Chandigarh August 2, 2021

The Horticulture Division organised a plantation today in the premises of  Community Centre, Sector 25, Campus, Panjab University, Chandigarh. 75 plants of Chorisia Speciosa donated by Adv. Jatin Salwan were planted alongwith plants of ficus.

For Detailed News-

CA Vikram Nayyar, Registrar was the Chief Guest at the plantation. Prof. Jagat Bhushan, Controller of Examinations was the Guest of Honour.

Others present included Sh. Vikram Singh, Chief of University Security, Mrs. Renuka Salwan, Director Public Relations, PU, and other faculty and staff members of Horticulture department.

The Registrar appreciated Sh. Jatin Salwan for consistently donating trees and plants from last 3 years for various locations in the PU Campus. He also appreciated the  efforts of the Horticulture Division and said that such initiatives play a great role in creating awareness about environment among masses and the staff and residents of the university should come forward to support these initiatives.

https://propertyliquid.com

Er. Anil Thakur, Divisional Engineer (Hort.) said on this occasion that in pursuance of the initiative of Prof. Raj Kumar, Vice Chancellor, the plantation drive of Horticulture Division carried out in monsoon season is in full swing and various departments are participating enthusiastically in this drive.

*MC Chandigarh Constitutes Supervisory & Emergency Response Teams to Curb Encroachments*

IGNOU TEE June, 2021 starts from 3rd August, 2021

IGNOU Term End Examinations June, 2021 for the final year of Under Graduate and Post Graduate programmes along with their backlogs (if any), Post Graduate Diploma, Diploma, Post Graduate Certificate and Certificate programmes are going to commence from 03rd August, 2021 and will conclude on 09th September, 2021 in the region.

For Detailed News-

The students may download the Hall Tickets from the University website (http://www.ignou.ac.in/ and appear in the examination.

Dr. Anil Kumar Dimri, Regional Director, IGNOU, Regional Center, Chandigarh informed that students are advised to be in possession of the valid Identity Card issued by the University at the time of admission during the examination. Under Regional Centre Chandigarh 6975 eligible students have been issued Hall Tickets for this examination who will be appearing in different programmes.  IGNOU RC Chandigarh has deputed Observers for monitoring examination activities and monitoring team has also been deputed by IGNOU headquarter, New Delhi for the smooth conduct of Term End Examination in the region. IGNOU Regional Center Chandigarh has established 08 Examination Centers for TEE June, 2021 including 02 Exam Centers in Jails at Chandigarh & Ambala for jail inmates.

Hall Ticket (Examination Intimation Slips) have been issued to Final Year/End Semester Masters, Bachelors, PG Diploma, Diploma and PG Certificate, Certificate programmes and who have applied and are found eligible for appearing in the Term-end Examination.  The Hall Tickets are available on IGNOU website www.ignou.ac.in.

https://propertyliquid.com

The students may download the Hall Tickets from the University website and appear in the examination.

The Examination Centres have been instructed to allow students, with a valid Identity Card, to appear in examination, even if they do not possess the Hall Ticket (Examination Intimation Slips), but their names exist in the list of examinees for that centre.

During the entire period of examinations the examination centres will implement the social Distancing and other measures as per Government of India guidelines in current scenario of COVID-19 to ensure health and safety of the students.

Students are also required to adhere to the guidelines and maintain the social distancing, wear mask, use of sanitizer and maintain hygiene to ensure safety and health of their own and fellow students.

Students are advised to be in possession of the valid Identity Card issued by the University/Govt. during the Examination. Mobile phones and any other electronic gadgets are not permitted inside the examination hall.

WISHING YOU ALL THE BEST

*MC Chandigarh Constitutes Supervisory & Emergency Response Teams to Curb Encroachments*

श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने भगवान परशुराम भवन सेक्टर-12 में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का किया उद्घाटन

For Detailed News-

पंचकूला, 31 जुलाई- हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज भगवान परशुराम भवन सेक्टर-12 में आरोग्य भारती संस्था, अतुल्य प्रयास शैल्बी होस्पिटल्स मौहाली के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का उद्घाटन किया।


इस अवसर पर श्री गुप्ता ने डाॅ. सचिन कौशिक द्वारा लिखित पुस्तक ’द प्रश्यूट आॅफ लाॅस्ट यन्त्रा, ए स्पिरिचवल थ्रीलर’ का लोकार्पण भी किया।


श्री गुप्ता ने निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर के आयोजन के लिये जागृत ब्राह्मण सभा को बधाई देते हुये कहा कि ब्राह्मण सभा द्वारा पिछले 15-20 वर्षों से स्वास्थ्य जांच शिविर, पौधारोपण, गरीब कन्याओं का विवाह जैसे अनेक समाज सेवा के कार्य करवाये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के जांच शिविर लोगों की सेहत के लिये अत्यंत महत्वपूर्ण है और लोगों को विशेषकर गरीब व्यक्तियों को इस शिविर का बहुत लाभ हुआ है। उन्होंने कहा कि ये हर्ष का विषय है कि सरकार के साथ साथ गैर सरकारी संस्थायें व अन्य सामाजिक संस्थायें भी समाज सेवा के कार्यो में बढ़चढ़कर भाग लें रही है।


उन्होंने कहा कि डाॅ. सचिन कौशिक ने अपनी किताब ’द प्रश्यूट आॅफ लाॅस्ट यन्त्रा, ए स्पिरिचवल थ्रीलर’ में अपने जीवन के अनुभवों को सांझा करते हुये बताया है कि किस प्रकार से मन को शांत रखा जा सकता है। उन्होंने कहा कि इस पुस्तक में डाॅ. सचिन द्वारा  उनके मरीजों की जीवन गाथा को शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की पुस्तकें पढ़ने से मन को शांति तो मिलती ही है साथ में अध्यात्मिक शक्ति का विकास होता है। उन्होंने कहा कि मरीजों को ठीक करने में दवाईयों के साथ साथ अध्यात्मिक शक्ति का भी विशेष योगदान है।

https://propertyliquid.com


जागृत ब्राह्मण सभा की मांग पर श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने नगर निगम महापौर को भगवान परशुराम चैक के नवीनीकरण के लिये शीघ्र ही एस्टीमेट तैयार करने को कहा।


नगर निगम महापौर श्री कुलभूषण गोयल ने निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन करने के लिये जागृत ब्राह्मण समाज को शुभकामनायें देते हुये कहा कि इस जांच शिविर से पंचकूला के नागरिकों को लाभ मिलेगा। उन्होनंे कहा कि सभा द्वारा समय समय पर इस प्रकार के समाज सेवा के कार्य किये जाते है, जिसके लिये सभा बधाई की पात्र है।


 जागृत ब्राह्मण सभा के प्रधान श्री एमपी शर्मा ने मुख्यातिथि श्री ज्ञानचंद गुप्ता का स्वागत करते हुये कहा कि सभा द्वारा समय समय पर स्वास्थ्य जांच शिविर के साथ साथ अनेक समाज सेवा के कार्य करवाये जाते हैं। उन्होंने बताया कि सभा की ओर से हाल ही में 3 रक्तदान शिविर पर तीन स्वास्थ्य जांच शिविरों का आयोजन किया गया हैं। उन्होंने बताया कि सभा द्वारा भगवान परशुराम भवन का नवीनीकरण किया गया हैं। भवन में एसी के साथ साथ लिफ्ट की व्यवस्था भी की गई है। उन्होंने बताया कि विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता द्वारा इस भवन के निर्माण के लिये 11 लाख रुपये की राशि का योगदान दिया गया था, जिसके लिये सभा उनका धन्यवाद करती हैं।


निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में लगभग 150 लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई। इस शिविर में शैल्बी होस्पिटल्स के डाक्टरों द्वारा ईसीजी, बीपी, शुगर व यूरोलाॅजी व गायनोक्लाॅजी से संबंधित निशुल्क टेस्ट किये गये।


इस अवसर पर बीजेपी जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद, पार्षद जय कौशिक, जागृत ब्राह्मण सभा के सदस्यों सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

*MC Chandigarh Constitutes Supervisory & Emergency Response Teams to Curb Encroachments*

29 जुलाई को हर साल नई शिक्षा नीति दिवस के रूप में मनाया जाएगा- मुख्यमंत्री

For Detailed News-

पंचकूला, 30 जुलाई- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने हर वर्ष 29 जुलाई को नई शिक्षा नीति दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की है। इस दिन शिक्षा नीति के लक्ष्य व उद्देश्यों की प्रगति की समीक्षा की जाएगी।


         मुख्यमंत्री ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करके छात्रों को ज्ञान, कौशल और मूल्यों के साथ सशक्त बनाने के राज्य सरकार के विजन के अनुरूप हरियाणा वर्ष 2025 तक राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) के सफल कार्यान्वयन को सुनिश्चित करने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि हरियाणा शिक्षा नीति को लागू करके एक उदाहरण प्रस्तुत करेगा।


         मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षकों, शिक्षाविदों और हितधारकों के साथ-साथ बच्चों, जो इस नीति के वास्तविक लाभार्थी हैं, उन्हें जागरूक करना समय की आवश्यकता है।


         उन्होंने कहा कि वर्ष 2025 तक एनईपी के सफल क्रियान्वयन के लिए महिला एवं बाल विकास, स्कूल शिक्षा, उच्चतर शिक्षा और तकनीकी शिक्षा विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा रूपरेखा तैयार की गई है।

https://propertyliquid.com


         मुख्यमंत्री ने कहा कि एनईपी की सिफारिशों पर हरियाणा में पहले से ही कार्य हो रहा है और यहां तक कि हरियाणा द्वारा की गई सिफारिशों को भी एनईपी में शामिल किया गया है।
         उन्होंने कहा कि ज्ञान, कौशल और मूल्यों के साथ छात्रों को उनकी रोजगार क्षमता बढ़ाने के लिए सशक्त बनाना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। नई शिक्षा नीति में उच्चतर शिक्षा में महिलाओं की भागीदारी 50 प्रतिशत होने की बात कही गई है और हरियाणा में अभी उच्चतर शिक्षा में महिलाओं की भागीदारी 32 प्रतिशत है, जिसे जल्द ही 50 प्रतिशत तक लाने के प्रयास किए जाएंगे। इसके लिए राज्य सरकार ने महिला कॉलेज खोले हैं और लड़कियों को कॉलेज तक पहुंचने के लिए परिवहन सुविधाएं भी मुहैया करवा रही है।


         मुख्यमंत्री ने कहा कि एनईपी के सफल कार्यान्वयन के लिए तैयार किए गए रोडमैप के अनुसार हरियाणा ने पहले से ही अधिक समग्र और बहु-विषयक शिक्षा दृष्टिकोण अपनाया है।
         उन्होंने बताया कि राज्य में बहु-विषयक शिक्षा एवं अनुसंधान विश्वविद्यालय स्थापित करने की योजना पर कार्य किया जा रहा है।


मुख्यमंत्री ने हरियाणा में राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 का औपचारिक रूप से किया लोकार्पण


-राज्य में राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) वर्ष 2025 तक सम्पूर्ण रूप से की जाएगी लागू- मनोहर लाल
-हरियाणा में ड्रॉप आउट रेट कम करने पर दिया जाएगा जोर- मुख्यमंत्री
-हर बच्चे को ट्रैक कर उनका स्कूल में दाखिला कराया जाएगा- मनोहर लाल

*MC Chandigarh Constitutes Supervisory & Emergency Response Teams to Curb Encroachments*

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक की, की अध्यक्षता

-मानसून के दौरान जल भराव की समस्या के स्थाई समाधान के लिए अधिकारियों को व्यापक योजना तैयार करने के दिये निर्देश-गुप्ता

– जल भराव व पानी की निकासी की समस्याओं लिए जिला प्रशासन व नगर निगम ने स्थापित किए कंट्रोल रूम-उपायुक्त

For Detailed News-

पंचकूला, 29 जुलाई- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने आज सेक्टर 1 स्थित पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक की अध्यक्षता की और मानसून के दौरान पंचकूला के कुछ सेक्टरों में जल भराव की समस्या का स्थाई समाधान निकालने के लिए संबंधित अधिकारियों को एक व्यापक योजना तैयार करने के निर्देश दिये।


श्री गुप्ता ने कहा कि कल हुई भारी बरसात के कारण पंचकूला के सेक्टर 19, 8, 9 व  10 में कुछ घरों में पानी भरने के कारण लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ा।


उन्होंने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, नगर निगम व सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे स्वयं प्रभावित सेक्टरों का दौरा करें और जल भराव की समस्या का स्थाई समाधान निकालने के लिए एक योजना तैयार करें ताकि उस पर प्राथमिकता के आधार पर कार्य शुरू करके लोगों को इस समस्या से निजात दिलाई जा सके। उन्होंने कहा कि लोगों की समस्याओं को हल करना जन प्रतिनिधियों तथा अधिकारियों का कर्तव्य है।


उन्होंने निर्देश दिये कि ऐसे सेक्टर जहां बरसात के दौरान जल भराव की समस्या रहती है वहां हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण व सिंचाई विभाग अपनी-अपनी  वाटर पंपिंग मशीनों को मानसून के दौरान वहीं स्थापित करें। इसके अलावा मशीन ऑपरेटर्स की रोटेशन के हिसाब से डयूटी निर्धारित की जाये ताकि आवश्यक्तानुसार इन मशीनों को प्रयोग में लाया जा सके। उन्होंने कहा कि मशीन ऑपरेटर्स का फोन नंबर संबंधित रेजिडेंट वेलफेयर ऐसोसिएशनों को मुहैया करवाया जाये ताकि आवश्यक्ता पड़ने पर लोग इनसे संपर्क कर सकें। उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिये कि जहां-जहां रेन वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाए गए हैं उनकी जांच की जाये और अगर कोई खामी पाई जाती है तो उसे तुरंत दुरूस्त किया जाये।


बैठक में श्री गुप्ता ने पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि बरसात के दौरान घग्गर, टांगरी व अन्य नदी-नालों में लोगों के प्रवेश करने पर रोक लगाने के लिए लागू की गई धारा 144 की दृढता से पालना सुनिश्चित करवाई जाये ताकि इस वजह से होने वाले हादसों को रोका जा सके। श्री गुप्ता को अवगत करवाया गया कि जिला में धारा 144 के अंतर्गत नदी व नालों की 20 मीटर परिधि में प्रवेश को प्रतिबंधित किया गया है। इसके अलावा 28 स्थानों की पहचान की गई है जहां संबंधित एसएचओज को गश्त लगाने के आदेश दिये गए हैं।


श्री गुप्ता ने पुलिस विभाग के अधिकारियों को यह भी निर्देश दिये कि वे जिला में दुकानों, रेस्टोरेंटों व हुक्का बारस में  सरकार द्वारा महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा के तहत तय की गई समय सीमा की अनुपालना सुनिश्चित करवाएं। उन्होंने कहा कि यदि कोई भी दुकान, रेस्टोरेंट या हुक्का बार तय सीमा से अधिक समय तक खुला पाया जाता है तो उस क्षेत्र के संबंधित एसएचओ की जिम्मेदारी तय की जाये।  

https://propertyliquid.com


बैठक में बताया गया कि 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में लक्षित 3.86 लाख जनसंख्या में से 74 प्रतिशत लोगों को कोविड की फस्ट डोज़ व 34 प्रतिशत लोगों को दूसरी डोज़ लगाई जा चुकी है। वैक्सीनेशन के मामले में पंचकूला ट्राईसिटी में अव्वल है। प्रतिदिन औसतन 5 हजार लोगों का कोविड  टीकाकरण किया जा रहा है।

उपायुक्त एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री विनय प्रताप सिंह ने बताया कि मानसून के दौरान जल भराव व पानी की निकासी के संबंध में समस्याओं के निवारण के लिए जिला प्रशासन द्वारा फल्ड कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। उन्होंने बताया कि उपरोक्त समस्याओं के समाधान के लिए जिला का कोई भी नागरिक बाढ नियंत्रण कक्ष के फोन नंबर 0172-2562135 पर संपर्क कर सकता है। उन्होंने बताया कि यह फोन नंबर 24 घंटे-सातो दिन कार्य करेगा और इस नंबर पर आने वाली सभी शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निवारण किया जायेगा।


उन्होंने बताया कि इसके अलावा नगर निगम पंचकूला द्वारा भी एक कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। उन्होंने बताया कि जल भराव व पानी की निकासी के संबंध में अपनी समस्याओं के संबंध में जिला का कोई भी नागरिक फोन नंबर 0172-2583695 या 1800-180-2013 पर संपर्क कर सकता है। यह नंबर भी 24 घंटे-सातो दिन कार्य करेगा।


इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त धर्मवीर सिंह, पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा, एसडीएम पंचकूला रिचा राठी, एसडीएम कालका राकेश संधु व अनेक विभागों के संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।

*MC Chandigarh Constitutes Supervisory & Emergency Response Teams to Curb Encroachments*

उपायुक्त विनय प्रताप सिंह ने 15 अगस्त को आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह के आयोजन को लेकर अधिकारियों की ली बैठक

– इन्द्रधनुष ऑडिटोरियम के मैदान में होगा समारोह का आयोजन
– कोविड नियमों का पालन करते हुए किया जायेगा समारोह का आयोजन

For Detailed News-

पंचकूला, 29 जुलाई- उपायुक्त श्री विनय प्रताप सिंह ने आज यहां लघु सचिवालय के सभागार में 15 अगस्त को आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह के आयोजन को लेकर संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता की तथा समारोह के सफल आयोजन को लेकर  उचित दिशा-निर्देश दिये।


बैठक में निर्णय लिया गया कि स्वतंत्रता दिवस समारोह 2021 का आयोजन सेक्टर 5 स्थित इन्द्रधनुष ऑडिटोरियम के मैदान में किया जायेगा।


उपायुक्त ने निर्देश दिये कि बरसात होने की स्थिति में कार्यक्रम का आयोजन इन्द्रधनुष ऑडिटोरियम में किया जायेगा, जिसके लिए अधिकारी ऑडिटोरियम को स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए तैयार करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि संबंधित विभाग कोविड की रोकथाम को लेकर सरकार द्वारा समय-समय पर जारी दिश-निर्देशों का पालन करते हुए समारोह की तैयारियां करें। उन्होंने कहा कि समारोह स्थल पर मास्क और सैनीटाईलजर की व्यवस्था भी की जाये।


श्री विनय प्रताप सिंह ने कहा कि स्वतंत्रता समारोह के लिए परेड की रिर्हसल 10 अगस्त व 12 अगस्त को सुबह 8 बजे आरंभ होगी जबकि फाईनल रिर्हसल 13 अगस्त को प्रातः 9 बजे पूर्ण वर्दी में समारोह स्थल पर की जायेगी। उन्होंने कहा कि फाईनल रिर्हसल का निरीक्षण वह स्वयं पुलिस उपायुक्त पंचकूला के साथ करेंगे। इस अवसर पर सभी संबंधित विभागों के कार्यालय प्रमुख उपस्थित रहेंगे। उन्होंने निर्देश दिये कि रिर्हसल में भाग लेने वाले प्रतिभागियों के लिए पीने के पानी का प्रबंध किया जाये। इसके अलावा महिलाओं व पुरूषों के लिए अलग से अस्थाई शौचालयों की व्यवस्था के साथ-साथ उनकी साफ-सफाई सुनिश्चित की जाये।

https://propertyliquid.com


उन्होंने पुलिस व लोक निर्भाण (भवन व सड़कें) विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे यातायात सुरक्षा को लेकर बैरीगेटिंग करवाना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने पुलिस विभाग को समारोह वाले दिन के साथ-साथ परेड रिर्हसल वाले दिनों में भी सुरक्षा एवं यातायात नियंत्रण का उचित प्रबंध करने के निर्देश भी दिये। उन्होंने सिविल सर्जन कार्यालय के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे एक एंबुलेंस, डॉक्टरों की टीम व दवाइयों को 10, 12 और 13 अगस्त को परेड रिर्हसल के दौरान व 15 अगस्त को समारोह के दौरान उपलब्ध करवाने का उचित प्रबंध करें। उन्होंने यह भी निर्दश दिये कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा समारोह स्थल के समीप कोविड वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन भी किया जाये। इसके अलावा उन्होंने समारोह स्थल पर दो अग्निशमन गाड़ियों व उचित संख्या में प्रशिक्षित कर्मचारियों की डयूटी लगाने के निर्देश दिये।
उपायुक्त ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे स्वयं समारोह स्थल का दौरा करें और वहां समारोह के सफल आयोजन के लिए उचित प्रबंध करना सुनिश्चित करें।


इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा, एसडीएम रिचा राठी, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के संपदा अधिकारी ममता शर्मा, जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी निशु सिंघल व अनेक विभागों के संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

*MC Chandigarh Constitutes Supervisory & Emergency Response Teams to Curb Encroachments*

Change in Water Supply timings

For Detailed News-

Chandigarh, July 29:- Due to urgent repair work at Pump House, Water Works, Sector 32, Chandigarh, a shut down has been allowed by the competent authority on 30.07.2021. Due to this shut down, the timings of water supply for sectors 1 to 12, 19, 20-A & B, 21-B, 26- 30, Bapu Dham Colony, Industrial Area Phase I, Colony no. 4 and Manimajra :-

https://propertyliquid.com

Morning               3.30 A.M. to 9.00 A.M.          Normal Water Supply

Evening                6.00 P.M. to 8.30 P.M.           Water Supply at Low Pressure

Residents are requested to bear with the Municipal Corporation, Chandigarh.

*MC Chandigarh Constitutes Supervisory & Emergency Response Teams to Curb Encroachments*

Cleanliness cum Plantation drive at PU

Chandigarh July 29, 2021

For Detailed News-

A Cleanliness cum Plantation drive was organized by  National Service Scheme in association with Horticulture Division of Panjab University  at Hibiscus Park, Sector 14, Chandigarh. In this cleanliness cum plantation drive many teachers and NSS volunteers participated. Dr. Anuj Kumar, NSS Programme officer said that such events are now the necessity of the society for a healthy environment. He urged the volunteers to ensure proper care of the saplings. Dr. Navneet Kaur, Dr. Tilak and  Dr. Gagandeep Singh also graced the event. Dr. Sucha Singh proposed vote of thanks and motivated students for Tree plantation. 

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh Constitutes Supervisory & Emergency Response Teams to Curb Encroachments*

PU Botany Student secures Ist Rank

Chandigarh July 28, 2021

For Detailed News-

It is moment of great pride that one of the student Mrs. Aditi Godara who did her M.Sc. (Hons.), Department of Botany, Panjab University, Chandigarh got rare distinction by securing 1st rank in the national level UGC CSIR-JRF-NET Examination held in June 2020 and result declared in February 2021, informed Prof. Daizy Rani, Chairperson.

https://propertyliquid.com

Link of her interview


http://www.biotechexpressmag.com/interview-it-was-not-possible-without-husband-and-family-says-csir-jrf-net-june-2020-topper/