*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

आगामी 11 सिंतबर को सेशन डिवीजन पंचकूला में राष्ट्रीय लोक अदालत का होगा आयोजन-समप्रीत कौर

For Detailed News-

पंचकूला, 6 अगस्त- सीजेएम व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, पंचकूला की सचिव समप्रीत कौर ने बताया कि आगामी 11 सितंबर को जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष दीपक गुप्ता के मार्गदर्शन में सेशन डिवीजन पंचकूला में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा।


सीजेएम ने बताया कि कोई भी व्यक्ति अपने लंबित मामलों, जिनमें दुर्घटना के दावे, दीवानी मामले, भरण-पोषण, भू-राजस्व अधिनियम, ट्रैफिक चालान, हिन्दु मैरिज एक्ट, चेक बाउंस, बैंक वसूली, नागरिक विवादों से संबंधित सार्वजनिक उपयोगिता सेवाएं भी शामिल हैं और यहां तक कि घरेलु हिंसा अधिनियम आदि से संबंधित और कंपाउंडेबल अपराधों के आपराधिक मामलों को राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से सुलझा सकते हैं।


उन्होंने बताया कि लोक अदालत के संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकण के कार्यालय के हैल्पलाइन नंबर 0172-2585566 पर संपर्क किया जा सकता है।

पंचकूला, 6 अगस्त- जिला बाल कल्याण अधिकारी भगत सिंह ने बताया कि भारत के राष्ट्रपति द्वारा 26 जनवरी, 2022 के अवसर पर पदम पुरस्कार प्रदान किया जायेगा।


उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार के माध्यम से प्राप्त सूचना के संदर्भ में पदम पुरस्कार (पदम श्री, पदम भूषण एवं पदम विभूषण) प्राप्त करने संबंधी सिफारिश राज्य सरकार को 16 अगस्त तक मउंपस.पक बे/ीतलण्दपबण्पद अथवा चवसपजपबंसइतंदबी/हउंपसण्बवउ पर केवल आनलाईन माध्यम से आवेदन अपनी सिफारिश सहित भेजें। प्रत्येक सिफारिश के साथ संबंधित व्यक्ति का पूरा पता, जन्म तिथि, उस व्यक्ति के जीवन की प्रमुख घटनाएं एवं उसका वर्तमान व्यवसाय अथवा पद का विवरण पत्र के संलग्न हिदायतों के अनुसार दिए प्रोफार्मा में भेजें।  

https://propertyliquid.com


उन्होंने कहा कि इच्छुक व्यक्ति अपने सभी संबंधित दस्तावेज मउंपस.पक बे/ीतलण्दपबण्पद अथवा चवसपजपबंसइतंदबी/हउंपसण्बवउ  पर 16 अगस्त तक सत्यापित कर आवेदन कर सकते हैं।

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

जनता की आशाओं व आकाक्षाओं को ध्यान में रखते हुये, अधिकारी विभिन्न विकास कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करवाये-ज्ञानचंद गुप्ता

-लोगों को जनप्रतिनिधियों से अनेक अपेक्षायें होती है और इन्हें पूरा करना हम सबका कत्र्तव्य-विधानसभा अध्यक्ष
–पंचकूला में विभिन्न डिवाईडिंग रोडस पर नगर निगम द्वारा बनाये गये बस क्यू शैल्टर्स पर डिजिटल समय सारणी लगाई जाये ताकि यात्रियों को बस के आने व जाने के समय की जानकारी हो-गुप्ता

For Detailed News-

पंचकूला, 6 अगस्त- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे जनता की आशाओं व आकाक्षाओं को ध्यान में रखते हुये विभिन्न विकास कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करवाये ताकि लोगांें को उनका लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि लोगों को जनप्रतिनिधियों से अनेक अपेक्षायें होती है और इन्हें पूरा करना हम सबका कत्र्तव्य है।


श्री ज्ञानचंद गुप्ता आज सेक्टर-1 स्थित पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में पंचकूला विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। उनके साथ उपायुक्त श्री विनय प्रताप सिंह भी उपस्थित थे।


श्री गुप्ता ने कहा कि विकास कार्यो को समयबद्ध तरीके से पूरा करने के उद्देश्य से विभिन्न विभागों के अधिकारी आपसी सामजस्य से काम करें और अंतरविभागीय मुद्दों को बैठक करके सुलझाये। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे पंचकूला में चले रहे विभिन्न विकास कार्यों की सूची पूरा होने की अपेक्षित तिथि के साथ उन्हें जल्द से जल्द प्रस्तुत करें।


नगर निगम पंचकूला के अधीन गांवों में 21 स्थानों पर बनने वाले प्रवेश द्वारों में देरी के मामले में नाराजगी जाहिर करते हुये श्री गुप्ता ने संबधित एजेंसी को ब्लैक लिस्ट कर इसकी रिपोर्ट 7 दिनों के भीतर उन्हें प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि इस कार्य को पूरा करने के लिये रिस्क इन काॅस्ट पर नये टेंडर निकाले जाये।


उन्होंने निर्देश दिये कि गांव डबकोरी वार्ड नंबर 20 में सामुदायिक केंद्र के निर्माण के लिये जमीन की निशानदेही के कार्य को तीन दिन के अंदर करवाना सुनिश्चित करें।


श्री गुप्ता ने निर्देश दिये कि अमरूत कार्यक्रम के तहत नगर निगम परिधि में 14 गांवों में 9 सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट लगाने के कार्य को शीघ्र से शीघ्र पूरा किया जाये। इस पर अधिकारियों ने श्री गुप्ता को अवगत करवाया कि 6 एसटीपी लगाने का कार्य पूरा कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि कोट और बिल्ला में स्थापित एसटीपी के लिये 15 अगस्त से पहले बिजली के कनैक्शन दें दिये जायेंगे जबकि गांव सुखदर्शनपुर, नग्गल, खटौली व टोका में 4 एसटीपीज के लिये बिजली के कनैक्शन देने का कार्य 15 सितंबर 2021 सेे पहले पूरा कर लिया जायेगा।


श्री गुप्ता ने ये भी निर्देश दिये कि पंचकूला में विभिन्न डिवाईडिंग रोडस पर नगर निगम द्वारा बनाये गये बस क्यू शैल्टर्स पर डिजिटल समय सारणी लगाई जाये ताकि यात्रियों को बस के आने व जाने के समय की जानकारी प्राप्त हो सके। नगर निगम द्वारा 47 बस क्यू शैल्टर में से 45 का निर्माण किया जा चुका है जबकि अभयपुर व सेक्टर-18 में कार्य प्रगति पर है।


विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि पंचकूला को खेलो इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन का अवसर प्राप्त हुआ है। उन्होंने निर्देश दिये कि अधिकारी खेलों के सफल आयोजन कि लिये किये जा रहे विभिन्न कार्यो को समय से पूर्व पूरा करवाना सुनिश्चित करें। बैठक में बताया गया कि ताउ देवी लाल खेल परिसर में सिन्थेटिक टै्रक, बास्केटबाॅल और वाॅलीबाल कोर्ट, फुटबाल ग्राउंड व लाईटिंग का कार्य 30 सितंबर तक जबकि हाॅकी आस्ट्रोट्रफ व पवेलियन का कार्य 31 अक्तूबर तक पूरा कर लिया जायेगा। इन सभी कामों पर 45 करोड़ रुपये का खर्च आयेगा।

https://propertyliquid.com


बैठक में बताया गया कि बरवाला में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कार्य दो महीने के भीतर पूरा हो जायेगा। श्री गुप्ता ने सिविल सर्जन को निर्देश दिये कि वे बरवाला में आयुर्वेदिक अस्पताल खोलने के लिये भी एक प्रस्ताव बनाकर सरकार को भेजे। सिविल सर्जन डाॅ मुक्ता ने बताया कि नागरिक अस्पताल सेक्टर-6 में 300 एलपीएम क्षमता का आॅक्सीजन प्लांट कार्य कर रहा है। इसके अलावा कल ही हरियाणा राज्य ओद्योगिक आधारभूत संचरना विकास निगम (एचएसआईआईडीसी) द्वारा 1000 एलपीएम क्षमता का आॅक्सीजन प्लांट सीएसआर के माध्यम से लगवाने का प्रस्ताव पास होकर अस्पताल के पास आया है।


इस अवसर पर डीडीपीओ शंकर लाल गोयल, सिविल सर्जन डाॅ मुक्ता, नगर निगम के कार्यकारी अभियंता संजीव गुप्ता, सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता अनुराग गोयल, पीडब्ल्यूडी के एसडीओ जगविंद्र रंगा सहित हाउसिंग बोर्ड, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, जनस्वास्थ्य अभियंत्रिकी, यूएचबीवीएन, पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन के संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

सड़क सुरक्षा नारा नहीं जीवन जीने का तरीका है-सौरभ सिंह।

-भारत की सड़कों पर यदि दुर्घटनाएं रूक जाए तो सकल घरेलू उत्पाद में 2 प्रतिशत की वृद्धि होगी- अजय रंजन।

पंचकूला, 5 अगस्त 2021ः- प्रधान सचिव परिवहन विभाग  हरियाणा श्री शत्रुजीत कपूर की प्रेरणा से परिवहन विभाग की पहल पर 12 जुलाई से 5 सितम्बर तक एक वेबिनार श्रृंखला का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज पुलिस आयुक्त सौरभ सिंह ने जिला के सभी स्कूलों के शिक्षकों एवं प्रधानाध्यापकों को सम्बोधित किया।

For Detailed News-


उन्ंहोंने कहा कि वर्तमान परिवेश में परिवर्तन आया है, जिसके कारणा सड़कों की संख्या बढी़ है। इसके साथ साथ वाहनों की संख्या व सड़क उपयोगकर्ताओं की संख्या में भी लगातार बढोतरी हो़ रहीं है। जिसे देखते हुए हरियाणा सरकार ने नई परिवहन नियमावली बनाई है, जिसमें लाईसेंस की प्रक्रिया को सख्त किया गया है। इसके अलावा इंजीनीयरिंग और हैल्थ सर्विसेज़ को जवाबदेह बनाया जा रहा है और यातायात शिक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है। उन्होनंे कहा कि दुर्घटना रहित हरियाणा तभी संभंव है, जब सभी नागरिक यातायात नियमों का सही ढंग से पालन करेंगे।


मुख्यवक्ता के रूप में लोगों से रूबरू होते हुए दिल्ली विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र प्रोफेसर डा. अजय रंजन ने कहा यदि देश में सड़क हादसे रूक जायें तो सकल घरेलू उत्पाद में 2  प्रतिशत का उछाल आ जायेगा। उन्होने कहा कि सड़क सुरक्षा नियम व सरकार के साथ साथ नागरिकों को भी सड़क सुरक्षा सारथी की भूमिका निभानी होगी।

https://propertyliquid.com


अध्यक्षता करते हुए संयुक्त परिवहन आयुक्त निर्मल नागर ने कहा कि परिवहन विभाग निरतंर लोगो से सुझाव आमंत्रित कर रहा है। यह विमर्श यात्रा हरियाणा के सर्व समाज से सामूहिक भागीदारी से दुर्घटना रहित हरियाणा का मार्ग तलाश रहा है। उन्होने बताया कि 10 अगस्त को “सड़क सुरक्षा मे मीडिया की भूमिका“ विषय पर वेबिनार होगा। जिसमें प्रख्यात पत्रकार एवं कुलपति बलदेव भाई शर्मा लोगों से रूबरू होगें।


स्वागत करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी उर्मिला ने कहा सड़क सुरक्षा आज के समय का ज्वलंत प्रश्न हैं। धन्यवाद ज्ञापन करते हुए जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी निरूपमा ने कहा कि दुर्घटनाओं की आवृति कम करने के लिए ज्ञान के मंदिरो में सड़क सुरक्षा विषय पर नियमित पाठशाला आयोजित करनी होगी। संचालन करते हुए राजीव रंजन ने कहा कि सड़क सुरक्षा अंक प्राप्ति का विषय नहीं है।  यह जीवन की रक्षा का विषय है।

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

उपायुक्त विनय प्रताप सिंह ने पंचकूला को सोलर सिटी बनाने के लिये अनेक विभागों के अधिकारियों के साथ की बैठक।

-2023-24 तक शहर में वार्षिक ऊर्जा खपत का कम से कम 20 प्रतिशत नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों से किये जाने का लक्ष्य-उपायुक्त
–जिले की लगभग सभी 18000 स्ट्रीट लाइट को LED लाइट मे बदलने का कार्य प्रगति पर, जिससे विभाग का 50 प्रतिशत बिजली का लोड होगा कम-उपायुक्त

पंचकूला, 5 अगस्त- उपायुक्त श्री विनय प्रताप सिंह ने आज लघु सचिवालय के सभागार में पंचकूला को सोलर सिटी बनाये जाने के लिये संबंधित विभागों के अधिकारियों की आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की।

For Detailed News-


बैठक में श्री विनय प्रताप सिंह ने बताया कि पंचकूला को सोलर सिटी बनाये जाने की दिशा में हरियाणा सरकार द्वारा पंचकूला में स्थित 38 सरकारी भवनों पर लगभग 1500 किलो वाट के सोलर पावर प्लांट स्थापित किये जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि इसके अलावा 43 सरकारी भवनों पर 3500 किलोवाट क्षमता के सोलर पावर प्लांट अक्षय ऊर्जा विभाग के माध्यम से अक्षय ऊर्जा सेवा कंपनी (RESCO ) के द्वारा लगाए जाने है।


उन्होंने बताया कि पंचकूला शहर का चयन सोलर सिटी के रूप में विकसित करने के लिये किया गया हैं। जिसके अंतर्गत 2023-24 तक शहर में वार्षिक ऊर्जा खपत का कम से कम 20 प्रतिशत नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों से किये जाने का लक्ष्य रखा गया है। इस उद्देश्य को पूरा करने के लिये एक कार्य समूह का गठन किया गया है, जिसके माध्यम से इन तीन वर्षों में चरणबद्ध तरीके से अनेक गतिविधियां चलाई जायेगी।


 हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के कार्यकारी अभियंता ने उपायुक्त को अवगत करवाया कि सेक्टर-5 के मुख्य सड़कों का चयन सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए किया गया है। इसके अलावा प्राधिकरण द्वारा यवनिका पार्क सेक्टर-5 मे 10 सोलर हाई मास्ट लाइट लगाई जा चुकी है। उन्होंने बताया कि जिले की लगभग सभी 18000 स्ट्रीट लाइट को LED लाइट मे बदलने का कार्य चल रहा है जिससे विभाग का 50 प्रतिशत बिजली का लोड कम हो जाएगा।


  उपायुक्त ने नगर निगम व हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण को ई-चार्जिंग स्टेशन लगाने के लिये दो सप्ताह में 10-10 साइटों का चयन करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जगह का चयन होते ही इ-चार्जिंग स्टेशन लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी, जिससे आम जनता को सुविधा प्राप्त होगी। उन्होंने अन्य विभागों को भी संबंधित कार्य दो सप्ताह में पूरे करने के लिये निर्देश दिये।

https://propertyliquid.com


 बैठक में बताया गया कि सीआरपीएफ पिंजौर के परिसर में 500 किलोवाट क्षमता का सोलर पावर प्लांट लगाने का प्रस्ताव हरियाणा नवीन एवं नवीकरणीय उर्जा विभाग (हरेडा) को भेजा गया हैं। इसके अलावा नगर निगम पंचकूला ने गांव नग्गल के समीप 2.0 मेगावाट क्षमता का सोलर पावर लगाने के लिये 8 एकड भूमि चिन्हित की है।  


इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त एवं मुख्य परियोजना अधिकारी, हरियाणा नवीन एवं नवीकरण उर्जा विभाग मोहम्मद इमरान रजा, हरियाणा शहरी विकास, नगर निगम, हरियाणा रोडवेज, जनस्वास्थ्य, वन विभाग और अन्य विभागों के संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

गौ सुरक्षा को टास्क फोर्स बनाने के लिये मुख्यमंत्री का किया आभार

पंचकूला, 4 अगस्त- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल द्वारा प्रदेश में स्पेशल गायों की सुरक्षा के लिय टास्क फोर्स बनाए जाने पर हरियाणा गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष श्रवण कुमार गर्ग ने मुख्यमंत्री का आभार जताया है। आज पंचकूला में एक प्रेस वार्ता के दौरान श्रवण कुमार गर्ग ने कहा कि हरियाणा में कॉउ प्रोटक्शन टास्क फोर्स के गठन से प्रदेश के हजारों लाखों गो भक्तों, गौ रक्षकों, गौ सेवको आदि में जबरदस्त खुशी का माहौल है।

For Detailed News-


इस संबंध में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि इससे गोवंश के प्रति किसी भी अनैतिक गतिविधियों जैसे की गोकशी, गौ तस्करी, गौ मांस बिक्री इत्यादि पर पूर्ण प्रतिबंध लगाए जाने का मार्ग प्रशस्त होगा। यद्यपि गाय के प्रति माननीय मुख्यमंत्री द्वारा आरंभ में ही हरियाणा गौ संरक्षण एवं गौ संवर्धन एक्ट 2015 पारित किया गया। जिसके अंतर्गत गोवंश को पूर्ण सुरक्षा सुनिश्चित की गई तथा उल्लंघन करने वालों  के खिलाफ कड़े दंड का प्रावधान किया गया।

https://propertyliquid.com


चेयरमैन श्रवण कुमार गर्ग ने कहा कि प्रदेश में बेसहारा गोवंश को गौशालाओं एवं नंदी शालाओं में आश्रय दिया जाता है तथा पिछले 5 वर्ष की अवधि में प्रदेश की गौशालाओं में राज्य सरकार द्वारा लगभग 100 करोड रुपए की अनुदान राशि विभिन्न मदों में दी जा चुकी है। जिससे गौशालाओं में आश्रय पाने वाले गोवंश के लिए बुनियादी ढांचागत सुविधाओं के विकास के साथ चारे पानी आदि की व्यवस्था की जा सके। श्रवण गर्ग ने कहा कि गोवंश की भलाई के कार्य को आगे बढ़ाते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा हाल ही में हरियाणा में सभी पंजीकृत गौशालाओं में मीटर्ड पावर सप्लाई पर बिजली की दर ₹2 प्रति यूनिट की जा चुकी है। गौशालाओं को दी जाने वाली जमीन पर रजिस्ट्री शुल्क 1 प्रतिशत की दर से कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि इसके साथ-साथ यह भी आदेश दिए गए हैं कि बेसहारा गोवंश को किसी भी प्रकार की शारीरिक पीड़ा अथवा चोटिल होने की अवस्था में उनके उचित इलाज की व्यवस्था हेतु प्रत्येक जिला में जिला स्तर पर पशु अस्पताल अथवा किसी अस्पताल में जगह उपलब्ध न होने की अवस्था में गौशाला में एक चिकित्सालय (इंफरमरी) स्थापित की जाए। जिसमें कम से कम 50 गोवंश के लिए इलाज की व्यवस्था के साथ-साथ उनके रहने तथा चारा पानी आदि की व्यवस्था भी हो, ताकि गोवंश के किसी भी प्रकार की बीमारी की अवस्था में इलाज और देखभाल सुनिश्चित हो सके। इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि भविष्य में पशुपालन विभाग द्वारा केवल देशी गाय का ही सैक्स शॉर्टेड सीमन जिससे केवल बछड़ी ही पैदा होंगी खरीदा जाएगा। गौशालाओं को भी इस सीमन का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है ताकि गौशालाओं में उपलब्ध गोवंश का देसी नस्ल सुधार सुनिश्चित हो क्योंकि हम गाय को माता का दर्जा देते हैं तथा गाय हमारे लिए पूजनीय है अतः गौमाता के कल्याण के लिए उठाए गए अभूतपूर्व कदमों के लिए माननीय मुख्यमंत्री मनोहर लाल गौ माता के आशीर्वाद तथा पुण्य के भागी बनेंगे । हरियाणा गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष ने आगे यह भी बताया कि गौशालाओं को आत्मनिर्भर बनाए जाने के उद्देश्य से हरियाणा गौ सेवा आयोग द्वारा श्री कामधेनु गौशाला सेवा सदन पिंजौर (पंचकूला) में  गोवंश अनुसंधान केंद्र की स्थापना हाल ही में की गई है । जहां जैविक खाद, गोबर से बनी ईट, गौमूत्र से बनी गोनाइल, धूप, अगरबत्ती एवं गोमूत्र अर्क का उत्पादन आरंभ किया गया है। उन्होंने कहा कि सभी उत्पादों के मानक लैब टेस्ट के आधार पर सुनिश्चित करवाए जा रहे हैं ताकि उन्हीं मान्यता प्राप्त मानकों एवं मापदंडों को अपनाते हुए प्रदेश की विभिन्न गौशालाओं द्वारा विभिन्न उत्पाद तैयार किए जा सकें तथा बाजार में उनकी बिक्री में भी कोई कठिनाई न हो। यद्यपि यह प्रसन्नता का विषय है कि अब तक गोनाइल जिसका उत्पादन अप्रूव्ड मानदंडों के आधार पर हो रहा है। उसकी बिक्री में कोई बाधा नहीं है तथा सारा का सारा उत्पादित माल साथ के साथ ही बाजार में बिक जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह सब कार्य संबंधित गौशालाओं द्वारा ही किया जा रहा है तथा आयोग द्वारा केवल मार्गदर्शक के रूप में कार्य करते हुए एक व्यवस्थित ढांचा तैयार कर दिए जाने का प्रयास है ताकि गौशाला में गौ मूत्र तथा गोबर जो गौशालाओं में एक ही स्थान पर प्रचुर मात्रा में उपलब्ध रहता है उसका समुचित उपयोग कर गौशालाओं को आत्मनिर्भर बनाकर गोवंश का अधिकतम कल्याण सुनिश्चित किया जा सके।


इस अवसर पर गौ सेवा आयोग के सचिव डाॅ चिरंजन, गौ सेवा आयोग के चेयरमैन के सलाहकार ओमप्रकाश गुप्ता, सतीश मंगला भी उपस्थित थे।

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

प्रदेशभर में 18 व 19 अगस्त को मनाया जायेगा ’’अन्न उत्सव’’

-दो दिवसीय अन्न उत्सव के दौरान जिला में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 47 हजार कार्ड धारकों को मुफ्त अतिरिक्त 5 किलोग्राम गेहूं प्रति सदस्य के हिसाब से किया जायेगा वितरित- उपायुक्त
–126 उचित मूल्य की दुकानों (फेयर प्राईस शाॅपस) पर पात्र कार्ड धारकों को किया जायेगा राशन वितरित-उपायुक्त

पंचकूला, 4 अगस्त- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने आज चंडीगढ से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से 18 और 19 अगस्त को प्रदेशभर में मनाये जाने वाले ’’अन्न उत्सव’’ को लेकर सभी जिला उपायुक्तों के साथ बैठक की तथा उत्सव के सफल आयोजन के लिये उचित दिशा निर्देश दिये।


बैठक के उपरांत उपायुक्त श्री विनय प्रताप सिंह ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा अन्न उत्सव को प्रदेश में व्यापक स्तर पर मनाने का निर्णय लिया हैं। इस दो दिवसीय उत्सव के दौरान जिला में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 47 हजार कार्ड धारकों को मुफ्त अतिरिक्त 5 किलोग्राम गेहूं प्रति सदस्य के हिसाब से वितरित किया जायेगा। इनमें 11 हजार बीपीएल परिवार व 36 हजार (ओपीएच) अन्य प्राथमिकता वाले परिवार शामिल है।


श्री विनय प्रताप सिंह ने बताया कि जिला में कुल 126 उचित मूल्य की दुकानों (फेयर प्राईस शाॅपस) पर पात्र कार्ड धारकों को राशन वितरित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि यह राशन पहले से ही दिये जा रहे राशन के अतिरिक्त दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि वन नेशन वन राशन कार्ड के तहत किसी भी राज्य व जिले का पात्र कार्ड धारक कहीं से भी राशन लें सकता है।


उन्होंने बताया कि राशन वितरण के दौरान पारदर्शीता सुनिश्चित करने के लिये सभी उचित मूल्य की दुकानों पर एक-एक सरकारी अधिकारी को नोडल अधिकारी के रूप में नियुक्त करने के साथ साथ एक-एक जनप्रतिनिधि व सामाजिक कार्यकर्ता को अब्र्जवर के रूप में नियुक्त किया जायेगा। उन्होंने कहा कि इन दुकानों पर राशन वितरण का कार्य कोविड-19 संबंधी दिशा निर्देशों का पालन करते हुये किया जायेगा। उन्होंने कहा कि राशन वितरण के समय लाभार्थियों को किसी प्रकार की कठिनाई ना हो इसके लिये जिला प्रशासन द्वारा उचित व्यवस्था की जायेगी।
इस अवसर पर जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक नीरज शर्मा, इन्सपेक्टर सुरेश भी उपस्थित थे।

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

Area CSIs will sort out the issues related to Garbage collection Charges in villages

For Detailed News-

Chandigarh, August 4:- A delegation of representatives from different villages falling under the jurisdiction of Municipal Corporation Chandigarh today met with Sh. Ravi Kant Sharma, Mayor, Chandigarh regarding the issue of garbage collection charges.

The Mayor said that the concerned area Chief Sanitary Inspectors have been deputed to sort out the issues related to the residents of their area in villages for garbage collection charges. He said that the area CSIs have been asked to fix a time at the local community halls in the villages or other places, which are convenient to the local residents for the early disposal of the issues pertaining to garbage collection charges.

https://propertyliquid.com

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत अनुसूचित जाति के व्यक्तियों को वित्तीय सहायता का प्रावधान-दिलबाग सिंह

For Detailed News-

– तालाबों और सूक्ष्म जलक्षेत्रों में मछली संस्कृति को बनाये रखने के लिये मछली किसानों को तकनीकी सहायता भी प्रदान की जाती है-दिलबाग सिंह

पंचकूला,  3 अगस्त- केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति के व्यक्तियों को मछली पालन के व्यवसाय के लिये वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है।
इस संबंध में जानकारी देते हुये जिला मत्स्य अधिकारी श्री दिलबाग सिंह ने बताया कि अधिसूचित जल की नीलामी पर वित्तीय सहायता राशि 4 लाख रुपये की अधिकतम सीमा के साथ वास्तविक नीलामी की राशि का 25 प्रतिशत अनुदान वित्तीय सहायता के रूप में दिया जाता है। उन्होंने बताया कि तालाब की लीज राशि पर सहायता, इनपुट्स पर सब्सिडी, मछली किसानों को प्रशिक्षण वजीफा, मछली पकड़ने के जाल की खरीद पर सब्सिडी, मछली मंडी में थोक एवं खुदरा मछली दुकान के किराये पर अनुदान सहायता के साथ साथ रंगीन मछली की लघु एवं मध्यम वर्गीय बैकयार्ड हैचरी युनिट की स्थापना के साथ साथ अनुदान के रूप में सहायता की जाती है।


उन्होंने बताया कि किसानों की मदद के लिये योजना और तालाबों के अनुमानों की तैयारी और गुणवत्ता वाले बीज और फीड की आपूर्ति की जाती है। उन्होंने बताया कि इसी तरह मछली के विकास और रोगों की जांच में भी सहायता दी जाती है। मछली फसल काटने की मशीन और मछली परिवहन और विपणन में सहायता दी जाती है।

https://propertyliquid.com


श्री दिलबाग ने बताया कि राज्य सरकार मत्स्य पालन क्षेत्र में विभिन्न गतिविधियों को शुरू करने के लिये मछली किसानों को वित्तीय सहायता प्रदान करती है। इस वित्तीय सहायता में सघन मत्स्य विकास कार्यक्रम की योजना के अंर्तगत नये तालाबों की खुदाई/मछली संस्कृति इकाई के निर्माण के लिये ऋण सहायता, सामुदायिक भूमि का नवीनीकरण करके अतिरिक्त जल क्षेत्र का निर्माण करना शामिल है। उन्होंने बताया कि मौजूदा तालाबों और सूक्ष्म जलक्षेत्रों में मछली संस्कृति को बनाये रखने के लिये मछली किसानों को तकनीकी सहायता प्रदान करना है। इसके लिये शैलो, डीप ट्यूब्वैल और जलवाहक के लिये वित्तीय सहायता भी प्रदान की जाती है।

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

पेड़ लगाना और पर्यावरण बचाना हम सभी का दायित्व- उपायुक्त

For Detailed News-

पंचकूला,  3 अगस्त- उपायुक्त विनय प्रताप सिंह ने जिलावासियों से अपील की हैं कि पर्यावरण संरक्षण के लिये एक-एक पौधा अवश्य लगाये और साथ ही उनकी देखभाल भी सुनिश्चित करें।


उन्होंने बताया कि पौधे मानव जीवन का अभिन्न अंग है क्योंकि यह हमें जीने के लिये आवश्यक आॅक्सीजन देते है। उन्होंने बताया कि कोविड काल में आॅक्सीजन की कमी को देखते हुये पौधों की महत्वता और बढ़ जाती हैं। जब तक धरती पर पेड़ रहेंगे तक तब मनुष्य के लिए धरती पर जीवन सम्भव रहेगा, पेड़ों के ना रहने से हमें जीवनदायिनी आक्सीजन  नहीं मिलेगी और ना ही धरती पर बरसात होगी क्योंकि पेड़ ही बरसात लाने में सहायक होते है। उन्होंने कहा कि हम सभी को पर्यावरण संरक्षण की दिशा में समय रहते आवश्यक कदम उठाने होंगे और आने वाली पीढ़ी को भी अधिक से अधिक पौधारोपण करने के लिए प्रेरित करना होगा। उन्होंने कहा कि मॉनसून चल रहा  है और पौधारोपण के लिए मॉनसून का समय सबसे उपयुक्त समय समझा जाता है। ऐसे में यदि जिला का प्रत्येक नागरिक पौधारोपण करें तो निश्चित तौर पर ही हम अपने जिला को और अधिक हरा-भरा, स्वच्छ व सुंदर बना सकते हैं।

https://propertyliquid.com

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

New Batch for IAS Centre commences today

Chandigarh August 2, 2021

For Detailed News-

The Centre for IAS and Other Competitive Examinations, Panjab University, Chandigarh began a new batch for ‘Interview Preparation and Personality Development Course’ on 2nd August’ 2021 onwards. This course has been started by the centre specifically for the students who are interested in honing their Personality and Interview Skill through Techniques like Group Discussions, Interview Skills, Self Introduction at Interview, Resume Writing, Body Language, Building Self Confidence, Public Speaking, Enhancing Communication Skills, etc. In this regard, an Inaugural-cum-Orientation Talk was organized by the Centre for the students of this Centre.

The Chief Guest for this event was Justice Jasbir Singh. The Orientation talk was delivered by  Sh. Sofi Zahoor, Ex-CII President and a prolific HR Head of many MNCs. Staff and students of Panjab University overwhelmingly attended the talk.

Justice Jasbir Singh interacted with students and guided them by giving various examples. Sh. Sofi Zahor motivated and guided the students towards enhancing their strengths and overcoming their weaknesses. He laid stress on moving from ‘Survival of Fittest to Survival of Fastest’, Challenging their minds and setting constructive goals and objectives in life.

https://propertyliquid.com

Students enthusiastically asked questions which were satisfactorily answered by the Speaker.

Looking at the student response the Centre for IAS and Other Competitive Examinations plans to conduct such Lectures in the future also.