*MC Chandigarh cracks down on non-compliance with biometric attendance system*

पंचकूला व कालका में अवैध अतिक्रमण व रेहड़ी-फड़ियों के विरूद्ध की गई कार्रवाई का अपने स्तर पर गैर सरकारी सदस्यों से लेंगे फीडबैक-उपायुक्त विनय प्रताप सिंह

  • अवैध झुग्गियों को बसाने में मदद करने वालों को चिन्हित कर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई जाये-उपायुक्त
    -सरकारी भूमि पर की गई तारबंदी व निशानदेही की रिपोर्ट फोटोग्राफ समेत एक सप्ताह में प्रस्तुत करें अधिकारी-उपायुक्त

पंचकूला, 20 अगस्त- उपायुक्त विनय प्रताप सिंह ने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण तथा नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे सुनिश्चित करें कि पंचकूला व कालका में जहां-जहां अवैध अतिक्रमण हटाया गया है, वहां पुनः अतिक्रमण न हो। उन्होंने कहा कि इसके लिए वे अपने स्तर पर गैर सरकारी सदस्यों से फीडबैक भी लेंगे।

For Detailed News-


उपायुक्त आज अपने कार्यालय कक्ष में पंचकूला में सरकारी भूमि पर अवैध अतिक्रमण व निर्माण को हटाए जाने को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि अवैध झुग्गियों को बसाने में मदद करने वालों को चिन्हित कर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई जाये।


श्री विनय प्रताप सिंह ने कहा कि यह संबंधित अधिकारियों की जिम्मेदारी होनी चाहिये कि वे अपने-अपने विभागों की जमीनों पर अवैध अतिक्रमण ना होने दें। उन्होंने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, नगर निगम पंचकूला व नगर परिषद कालका को निर्देश दिये कि वे सितंबर माह में अवैध अतिक्रमण व निर्माण को लेकर की जाने वाली कार्रवाही का शैड्यूल इस माह के अंतिम सप्ताह में उनके कार्यालय में प्रस्तुत करें, ताकि उन्हें प्रयाप्त पुलिस फोर्स उपलब्ध करवाई जा सके।

https://propertyliquid.com


उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि पंचकूला और कालका में अवैध रूप से लगने वाली रेहड़ी-फड़ियों को प्राथमिकता के आधार पर हटाया जाये और इन्हें पुनः लगने से रोकने के लिए नियमित इन्फोर्समेंट की जाये। उन्होंने नगर निगम व हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण को रेहड़ी-फड़ियों का पूरा रिकार्ड मेंटेन करने के निर्देश दिये ताकि यह पता लगाया जा सके कि कितनी अवैध रेहड़ी-फड़ियों को पकड़ा गया है तथा कितनों का चालान किया गया है। उन्होंने सुझाव दिया कि अवैध अतिक्रमण व निर्माण हटाने के लिए आउटसोर्सिंग के तहत लगाए गए ऐनफोर्समेंट के स्टाफ का वेतन उनके प्रदशन के आधार पर दिया जाये, ताकि उनकी जवाबदेही सुनिश्चित हो। उन्होंने नगर निगम को निर्देश दिये कि सेक्टर 19, 20 और 26 में लगने वाली मंडी को हटाए जाने के लिए की गई कार्यवाही की रिपोर्ट एक सप्ताह में प्रस्तुत करें।
उन्होंने नगर निगम व हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण को यह भी निर्देश दिये कि उनके द्वारा सरकारी भूमि पर जहां-जहां तारबंदी की गई है व निशानदेही के तौर पर बोर्ड लगाए गए हैं उसकी एक रिपोर्ट तैयार कर फोटोग्राफ समेत एक सप्ताह के भीतर प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, नगर निगम व पुलिस विभाग एक टीम के रूप में कार्य करें ताकि जिला में अवैध अतिक्रमण एवं निर्माण पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाया जा सके। उन्होंने कहा कि इस कार्य में नगर निगम व हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की सहायता के लिए पुलिस की एक डेडिकेटिड टीम का गठन किया या है।
बैठक में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की संपदा अधिकारी ममता शर्मा, डीएमसी दीपक सूरा व एसीपी पंचकूला उमेद सिंह उपस्थित थे।

*MC Chandigarh cracks down on non-compliance with biometric attendance system*

Rakhi Celebrations at GH-8, PU

Chandigarh August 20, 2021

Centre for Social Work, National Service Scheme (NSS) and Girls Hostel No.8 Panjab University, Chandigarh celebrated the festival of Rakhi with the People Living with HIV/AIDS at Girls Hostel No. 8, Sector – 25, PU Campus by tying Rakhi to Sh.Satya Pal Jain, Additional Solicitor General of India and Former Member of Parliament who was  the Chief Guest on the occasion. 

For Detailed News-

The women also tied Rakhi to Sh. Davesh Moudgil, Former Mayor, Chandigarh and Prof Santosh Kumar, Department of Urology, PGIMER, Chandigarh who were the Guests of Honour. 

Sh Jain appreciated the efforts made by Dr. Gaurav Gaur and his whole team in organizing this important event by giving the message to the patients that they are not alone but the whole society is with them. Prof. Santosh also highlighted the importance of human relationships between different strata of people living in the society.

https://propertyliquid.com

Dr. Gaurav Gaur, Chairperson, Centre for Social Work shared the relevance of organizing such events. Simran Kaur, Warden, Girls hostel no.8 thanked all the guests, wardens, faculty, research scholar and all residents of the hostel in organizing this event.

Among others who were present, included Prof Meena Sharma, Dean Student Welfare(W), Prof Ashok Kumar, Associate DSW and Prof Ashwani Koul, NSS Coordinator.

*MC Chandigarh cracks down on non-compliance with biometric attendance system*

उपायुक्त श्री विनय प्रताप सिंह ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में 18 व 19 अगस्त को दो दिवसीय अन्नपूर्णा उत्सव का लगभग सभी 10 हजार राशन डिपूओं पर भव्य आयोजन किया गया।

For Detailed News-

पंचकूला, 19 अगस्त- उपायुक्त श्री विनय प्रताप सिंह ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में 18 व 19 अगस्त को दो दिवसीय अन्नपूर्णा उत्सव का लगभग सभी 10 हजार राशन डिपूओं पर भव्य आयोजन किया गया। इसके तहत प्रधान मंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत लाभार्थियों को प्रति सदस्य 5 किलोग्राम निःशुल्क गेहूं वितरित किया गया।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि इस उपलक्ष में खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता विभाग द्वारा आज 19 अगस्त को इस उत्सव के दौरान पंचकूला जिला के 141 डिपूओं पर लगभग 7500 कार्ड धारकों को प्रति सदस्य के हिसाब से 5 किलोग्राम निःशुल्क गेहूं वितरित किया गया।

*MC Chandigarh cracks down on non-compliance with biometric attendance system*

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने इंदिरा कालोनी और सेक्टर 31 में लाभार्थियो को बांटा राशन

पंचकूला, 19 अगस्त- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने दो दिवसीय अन्नपूर्णा उत्सव के तहत आज पंचकूला की इंदिरा कॉलोनी और सेक्टर 31 नाडा गांव में जाकर लाभार्थियों को राशन वितरित किया।

For Detailed News-


उन्होंने कहा कि आज का अन्नपूर्णा उत्सव का उद्देश्य है कि कोई भी गरीब व्यक्ति रोटी के अभाव में भूखा न रहे। इसी के मद्देनजर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत इस उत्सव के दौरान पात्र गरीब परिवारों के हर सदस्य को 5 किलो गेहूं निशुल्क दिया गया। अन्नपूर्णा उत्सव के दौरान 18 व 19 अगस्त को प्रदेशभर में 10 हजार से अधिक डिपुओं पर लाभार्थियों को राशन वितरित किया गया।


श्री गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महत्वकांशी प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत 5 किलो प्रति व्यक्ति राशन देने की व्यवस्था की है। ये गरीबों के लिए एक उपहार है जो नवंबर माह तक चलेगा। उन्होंने कहा क प्रधानमंत्री ने गरीबों के कल्याण के लिए जो योजनाएं शुरू की हैं उससे हर गरीब को लाभ पहुंच रहा है।

https://propertyliquid.com


इस अवसर पर उनके साथ पंचकूला नगर निगम के मेयर कुलभूषण गोयल, जिला मंडल महामंत्री सिद्धार्थ राणा, अरविंद राणा, मंडल कार्यक्रम के संयोजक सुरेन्द्र मनचंदा व सह संयोजक के चंदन, सचिव कुलदीप टिवाणा, सेक्टर 31 के पार्षद राकेश वाल्मिकी, देसराज पोशवाल, नाडा मंडल की महिला अध्यक्ष पूनम देवी व सचिव अनीता रानी उपस्थित थे।

*MC Chandigarh cracks down on non-compliance with biometric attendance system*

हमारा लक्ष्य अंत्योदयः मनोहर लाल

-अन्नपूर्णा उत्सव की मुख्यमंत्री ने की अध्यक्षता

पंचकूला़, 19 अगस्त- हरियाणा मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा सरकार गरीबों के कल्याण के लिए कृत संकल्पित है। यह बात उन्होंने आज पंचकूला में आयोजित राज्यस्तरीय अन्नपूर्णा उत्सव कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कही। इस दौरान देश के रक्षामंत्री श्री राजनाथ सिंह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बतौर मुख्य अतिथि जुड़े थे। हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चैटाला एवं हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता भी कार्यक्रम में मौजूद रहे।

For Detailed News-


मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि हमारा लक्ष्य अंत्योदय है। उन्होंने कहा कि आज का अन्नपूर्णा उत्सव अति पवित्र एवं पुण्य कार्यक्रम है। हमारा एक ही मंत्वय है कि कोई भी गरीब रोटी के अभाव में भूखा न रहे, इसी के मद्देनजर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत इस उत्सव के दौरान पात्र गरीब परिवारों के हर सदस्य को 5 किलो गेहूं निशुल्क दिया जा रहा है। 18 व 19 अगस्त को प्रदेशभर में 10 हजार से अधिक डिपुओं पर इस उत्सव के निमित राशन का वितरण किया गया है। कोरोना के कारण समाज में जो अवसाद की स्थिति बनी, उससे समाज को बाहर निकालने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम के साथ उत्सव शब्द जोड़ा गया।


उन्होंने कहा कि कोविड महामारी के दौरान भी गरीब पात्र परिवारों के लिए पिछले वर्ष भी कोरोना की पहली लहर के समय नवंबर तक निशुल्क राशन की व्यवस्था की गई थी। महामारी की दूसरी लहर के चलते इस वर्ष भी नवम्बर तक निशुल्क राशन दिया जाएगा।


श्री मनोहर लाल ने कहा कि कोविड महामारी के कारण जो लोग हमारे बीच से चले गए उनके बच्चों की पढ़ाई और प्रतिमाह आर्थिक लाभ देने की योजना भी सरकार ने बनाई है। आयुष्मान योजना के तहत भी 2.87 लाख मरीजों को लाभ मिला। इस पर सरकार द्वारा 351 करोड़ रुपये खर्च किए गए।

https://propertyliquid.com


मुख्यमंत्री ने कहा कि चाहे उज्जवला योजना हो, मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना हो या अटल किसान कैंटीन की बात हो ये सभी योजनाएं गरीबों के कल्याण के लिए हैं । हमारी सरकार का लक्ष्य प्रदेश में प्रत्येक परिवार की सालाना आमदनी 1 लाख रुपये से ज्यादा करना है। इसके लिए परिवार पहचान पत्र योजना के माध्यम से सर्वे कराया गया है। सर्वे के आधार पर 50 हजार से कम आमदनी वाले 30 हजार परिवार चिन्हित किए गए हैं। इसके अलावा 1 लाख से कम आमदनी वाले 18 हजार और परिवार चिन्हित किए गए हैं। इन 48 हजार परिवारों की सालाना आमदनी 1 लाख करने की योजना बनाने के लिए 6 विभागों की टीम गठित की गई है, जिसका नेतृत्व सामाजिक न्याय विभाग करेगा। जल्द ही इन परिवारों से संपर्क कर इनके रोजगार शुरू कराए जाएंगे।


राशन वितरण में किया भ्रष्टाचार खत्म
श्री मनोहर लाल ने कहा कि अक्सर शिकायतें आती थी कि राशन नहीं मिल रहा। इस पर रोक लगाने के लिए बॉयोमीट्रिक व्यवस्था की गई। अब बॉयोमीट्रिक वेरिफिकेशन के बाद ही राशन मिलता है। इससे चोरी और भ्रष्टाचार पर भी रोक लगी है।

प्रदेश में सवा करोड़ लोगों को निशुल्क राशनः डिप्टी सीएम


हरियाणा के डिप्टी सीएम श्री दुष्यंत चैटाला ने कहा कि हमारी सरकार की मंशा है कि प्रदेश में कोई भी व्यक्ति खाली पेट न सोए। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने कोविड काल के दौरान 27 लाख परिवारों के सवा करोड़ लोगों को निशुल्क राशन देने की व्यवस्था की। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के वन नेशन वन कार्ड योजना को मूर्त रूप देते हुए अन्य प्रदेशों के 17 हजार परिवारों को बॉयोमीट्रिक वेरिफिकेशन के बाद राशन वितरित किया गया। हरियाणा में अब कहीं पर भी बॉयोमीट्रिक वेरिफिकेशन के बाद पात्र परिवार राशन प्राप्त कर सकता है।


इस मौके पर सांसद श्री रत्नलाल कटारिया, मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव श्री डीएस ढेसी, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री अनुराग रस्तोगी, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉ. अमित अग्रवाल, भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष श्री ओमप्रकाश धनखड़, भाजपा के प्रदेश प्रभारी श्री विनोद तावड़े, उपायुक्त विनय प्रताप सिंह, अतिरिक्त उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा, पुलिस आयुक्त सौरभ सिंह, पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा, एस डी एम ऋचा राठी, सीटीएम सिमरनजीत कौर, मीडिया कोआॅर्डिनेटर रमनीक सिंह मान सहित वरिष्ठ नेता व अधिकारी उपस्थित रहे।

*MC Chandigarh cracks down on non-compliance with biometric attendance system*

Right to Information Discussed at Police Administration, PU

Chandigarh August 19, 2021

The Centre for Police Administration, Panjab University, Chandigarh organized a special lecture on “Right to Information: Citizen Police Interface”, to celebrate and commemorate 75 years of Independence of India, by Mrs. Urvashi Gulati, IAS (Retd.) former Chief Secretary and Chief Information Commissioner, Haryana. 

For Detailed News-

Mrs. Urvashi Gulati, termed RTI Act as a revolutionary legislation and has made the governance system participatory. While highlighting the benefits of the RTI, Act the speaker said that the strength of this legislation is low cost and simple procedure. It covers almost all the categories of Public departments/Government departments including Judiciary, RBI and Police. She observed that citizens often approach police for accessing information about their complaints, status of investigation, substance of case diaries etc. Police can deny providing the information on the ground that it may endanger the life of the people. Further, police can also deny providing personal information under sec. 8(1) (j) to protect the privacy of the police officer. Information can also be denied under sec 8(1) (h) where provision of information impedes the process of investigation and prosecution of offender. However, the speaker emphasised that ‘onus of showing that it will impede the investigation or there is such apprehension lies with the police officer’.  

https://propertyliquid.com

Earlier, the Chairperson of the Centre Professor Anil Monga welcomed the Speaker and said that Right to Information Act, 2005 is a landmark legislation which has not only empowered the common man but has also ushered in an era of transparency and accountability in the Governance system of India. 

The lecture was attended by Prof.Pawan Kamra, Prof.Ameer Sultana, Prof.Swarnjit Kaur, Prof.Monica Munjial, Dr.Kuldeep Singh, Dr.Gaurav Gaur, Dr.Bhawna Gupta, Dr.Jagdish Rai, Dr.Deepak Sharma, Dr.Namit Kumar, Deputy Registrar (RTI) PU, Research Scholars and Students of Centre for Police Administration. The session ended with vote of thanks by Prof. Anil Monga, Chairperson of the Centre.

*MC Chandigarh cracks down on non-compliance with biometric attendance system*

Punjabi folk, Giddha & Bhangra Mark Teej Festival

For Detailed News-

Chandigarh, August 19: – The one day colourful Teej programme has been organised with great zeal in the Janj Ghar, Sector 23, here today. Sh. Ravi Kant Sharma, Mayor of Chandigarh was the Chief Guest and Sh. K.K. Yadav, IAS, Commissioner, MC, Chandigarh was Guest of Honour during the programme.

Smt. Shipra Bansal, Chairperson, Arts, Culture & Sports committee, Sh. Mahesh Inder Siddhu, Senior Deputy Mayor, Smt. Farmila, Deputy Mayor, Smt. Sunita Dhawan, area councilor, Sh. Sanjay Tandon, Director GAIL, Smt. Priya Tandon, writer and eminent social worker, Sh. Arun Sood, President, Chandigarh BJP, other councilors & officers of MCC and prominent persons of area were also present during the event.

The function was marked with Punjabi, Haryanvi, Rajasthani, folk dances, songs, fusion of Giddha & Bhangra and Teeian de Geet on DJ. The audience present in the programme could not stop themselves to dance on the foot-tapping beats of “Dhol” and popular Punjabi numbers.

https://propertyliquid.com

The Mayor stressed upon the necessity to perpetuate cultural values among the masses especially in younger generation. He also enlightened the gathering about the social, religious and historical significance of the Teej Festival. The Mayor also sung a beautiful folk song of Punjab “Maye ni Maye…”.

Smt. Asha Jaswal, former Mayor and MCC councilor also sung a Himachali song dedicated to girls on the Teej programme.

While Welcoming the Guests, Ms. Shipra Bansal said that Municipal Corporation Chandigarh has made this festival as an annual feature but due to COVID precautions this time this was not opened for general public. She said that people of Chandigarh should know about their rich culture and we the Municipal Corporation is making small effort to gather the precious traditional festivals like Teej.

Earlier, the Chairperson Arts, Culture & Sports Committee and others honoured the Chief Guest, Guest of Honour and other Guests & councilors during the programme by giving them traditional shawls/Phulkaris and medicinal plants.

*MC Chandigarh cracks down on non-compliance with biometric attendance system*

MCC employees took pledge during ‘Sadbhavana Diwas’

For Detailed News-

Chandigarh, August 19:-The employees of Municipal Corporation Chandigarh took pledge during the “Sadbhavana Diwas”.

Sh. K.K. Yadav, IAS, Commissioner, Municipal Corporation, Chandigarh administered oath to all the MCC employees. All senior officers were present during the oath ceremony. 

https://propertyliquid.com

All the employees pledged that they dedicate to work for the emotional oneness and harmony of all the people of India regardless of caste, region, religion or language. We take this pledge to resolve all differences among us through dialogue and constitutional means without resorting the violence.

*MC Chandigarh cracks down on non-compliance with biometric attendance system*

पंचकूला के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में राज्य स्तरीय अन्नपूर्णा कार्यक्रम का कल 19 अगस्त को होगा आयोजन

For Detailed News-

पंचकूला, 18 अगस्त- उपायुक्त श्री विनय प्रताप सिंह ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में 18 व 19 अगस्त को दो दिवसीय  अन्नपूर्णा उत्सव का लगभग सभी 10 हजार राशन डिपूओं पर भव्य आयोजन किया जा रहा है, जिसके तहत प्रधान मंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत लाभार्थियों को प्रति सदस्य 5 किलोग्राम निःशुल्क गेहूं वितरित किया जा रहा है।


उन्होंने बताया कि इस उपलक्ष में खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता विभाग द्वारा आज 18 अगस्त को इस उत्सव का आयोजन करवाया गया, जिसमें पंचकूला जिला के 141 डिपूओं पर लगभग 8100 कार्ड धारकों को प्रति सदस्य के हिसाब से 5 किलोग्राम निःशुल्क गेहूं  वितरित किया गया।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि कल 19 अगस्त को प्रातः 10 बजे पंचकूला के सेक्टर 1 स्थित पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में राज्य स्तरीय अन्नपूर्णा कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा, जिसमें भारत के रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होंगे तथा कार्यक्रम में आॅनलाइन जुड़ेंगे। इस अवसर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। इसके साथ ही हरियाणा के उप मुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चैटाला कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि होंगे तथा हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता की गरिमामई उपस्थिति रहेगी। इस अवसर पर लाभार्थियों को थैलों में राशन भी वितरित किया जायेगा।  

*MC Chandigarh cracks down on non-compliance with biometric attendance system*

आर.टी.ए. एवं उपमण्डल अधिकारी (ना.) कालका श्री अमरेन्द्र सिंह ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत लाभार्थियों को किया निःशुल्क राशन वितरित

पंचकूला 18 अगस्त- आज से शुरू हुए दो दिवसीय अन्नपूर्णा उत्सव के तहत कालका में आर.टी.ए.एवं उपमण्डल अधिकारी (ना.) कालका श्री अमरेन्द्र सिंह ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत लाभार्थियों को निःशुल्क राशन वितरित किया।

For Detailed News-


उत्सव की शुरूआत श्री अमरेन्द्र सिंह ने कुरारी मोहल्ला स्थित चैधरी डिपो से की। यहां पर उन्होंने कार्ड धारकों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 5 किलोग्राम गेहूं के बैग प्रति सदस्य के हिसाब से वितरित किये। कालका के 48  डिपूओं पर कुल 2155 बीपीएल तथा ओपीएच राशन कार्ड धारक लाभार्थियों का 5 किलोग्राम निःशुल्क गेहूं के बैग वितरित किए गए।


इस अवसर पर संबोधित करते हुए श्री अमरेन्द्र सिंह ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रत्येक जिले में 18 व 19 अगस्त को अन्नपूर्णा उत्सव मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार कल उत्सव के दूसरे दिन भी पात्र कार्ड धारकों को राशन वितरित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि वन नेशन-वन राशन कार्ड के तहत कार्ड धारक किसी भी डिपो से राशन प्राप्त कर सकते हैं।

https://propertyliquid.com


उन्होंने कहा कि उत्सव के दौरान दिया जा रहा राशन पहले से ही दिये जा रहे राशन के अतिरिक्त है। इस अवसर पर उन्होंने अपील की कि अधिक से अधिक बीपीएल तथा ओपीएच राशन कार्ड धारक लाभार्थी इस अवसर का लाभ उठाएं।