*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

IGNOU extends Admission up to 23rd September, 2021

For Detailed News-

The Indira Gandhi National Open University (IGNOU) has extended the last date of submission of online Fresh admission of all Masters, Bachelor & Diplomas programmes up to 23rd September, 2021 for the July-2021 session. This extension of last date shall not apply to Certificate and Semester-based programmes, i.e., MP, MPB, PGDMM, PGDFM, PGDHRM, PGDOM, PGDFMP, DBPOFA, PGDIS, MCA, BCA, and all Certificate and Awareness programmes of 6 months duration or less. Details of the IGNOU academic programmes for the July, 2021 session can be accessed from the link https://ignouadmission.samarth.edu.in/. The prospective learners can apply for Masters/Bachelor/Diploma programmes of the University on the official website, informed The Regional Director of IGNOU Regional centre Chandigarh Dr. A.K.Dimri. Last date of submission of ‘online’ admission form for the July session was earlier fixed for September, 15. 

https://propertyliquid.com

For all those candidates, who have been planning to get admission in any of the IGNOU courses can apply for the same online. Firstly the candidate has to register themselves (if not registered) on the official website i.e https://ignouadmission.samarth.edu.in/. Whereas those who have already registered can simply login with the id- password and fill up the application form for the admission in the July session at Indira Gandhi National Open University for 2021. Also, before filling up the IGNOU admission form, candidates must go through the general instructions, eligibility criteria, fee details, duration, etc. on the official website. Applicants can also download the complete details of the programmes from the IGNOU website.

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

Condolence Meeting held for former Registrar and COE, PU

Chandigarh September 15, 2021

For Detailed News-

A condolence meeting was held today on the demise of Shri B.L. Gupta, former Registrar and Controller of Examinations, Panjab University, Chandigarh, who left for heavenly abode on 13.09.2021 after a prolonged illness in the presence of Sh. Vikram Nayyar, Registrar, Dr. Jagat Bhushan, Controller of Examinations and the officials in the Senate Hall.

https://propertyliquid.com

            Sh. Gupta was an able administrator. It was prayed to the Almighty to grant peace to the departed soul and provide enough strength to the bereaved family members to bear this irreparable loss.  Two-minutes silence was also observed as a mark of respect to the departed soul.       

              It was also resolved to send a copy of the Condolence Message to the bereaved family.

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

राष्ट्रीय पोषण माह, 2021 के तहत आयुष विभाग द्वारा, राजकीय माध्यमिक स्कूल धमाला पिंजौर में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का किया आयोजन

-76 रोगियों को आयुर्वेदिक व 77 रोगियों को होम्योपैथिक निशुल्क औषधियाॅं की वितरित

For Detailed News-

पंचकूला, 15 सितंबर- आयुष विभाग, जिला पंचकुला द्वारा राष्ट्रीय पोषण माह, 2021 के तहत राजकीय माध्यमिक स्कूल धमाला पिंजौर में निःशुल्क चिकित्सा कैम्प का आयोजन किया गया।


           डा0 अमित शर्मा, आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारियों व डा0 मोनिका माटा, होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी ने उपस्थित लोगो को किशोेरावस्था, गर्भावस्था व धात्री महिलाओं को पोष्टिक आहार तथा कुपोषित बच्चों के ठीक खान-पान के बारे में जागरूक किया व खून की कमी को दूर करने के लिए पोषक आहार जैसे पत्तेदार सब्जियां,पनीर दाले, अंडा आदि को आहार में शामिल करने के बारे में विस्तृत चर्चा की।

https://propertyliquid.com


रितू मित्तल, योग विषेषज्ञा द्वारा सामान्य जीवन  में योग क्रियाओं  के महत्व तथा योग क्रियाओं से शरीर पर पड़ने वाले प्रभावो के बारे में बताया तथा 76 लोगो को योग क्रियाए करवाई।  इस कैम्प में 76 रोगियो को आयुर्वेदिक व 77 रोगियो को होम्योपैथिक निशुल्क औषधियाॅं वितरित की गई। कैम्प में लगभग 153 रोगियो को  औषधीयों के साथ-साथ स्वस्थ्य दिनचर्या के बारे में चिकित्सको द्वारा जानकारी दी गई ।
कैम्प में उपस्थित लोगो को औषधीय पौधों के उपयोग के बारे में जागरूक किया तथा लगभग 10 लोगांे को औषधीय पौधे जैसे कि सहिजन, गुडहल व तुलसी आदि वितरित किए गए।

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

जिला बाल कल्याण परिषद्, पचंकूला द्वारा शिशु गृह, सैक्टर 15, पंचकूला में प्रमाण पत्र वितरण समारोह मनाया गया

– पिछले 10 वर्षो में परिषद् द्वारा 2426 बच्चों को प्रशिक्षण/शिक्षा देकर प्रमाण पत्र वितरित किए गए

For Detailed News-

पंचकूला, 15 सितंबर- जिला बाल कल्याण परिषद्, पचंकूला द्वारा शिशु गृह, सैक्टर 15, पंचकूला में प्रमाण पत्र वितरण समारोह मनाया गया, जिसमें बाल भवन, पंचकूला द्वारा चलाई जा रही गतिविधियों जैसे कंप्यूटर प्रशिक्षण केन्द्र, ब्यूटी केयर प्रशिक्षण केन्द्र, सिलाई एंव कढाई केन्द्र में प्रशिक्षण प्राप्त कर प्रशिक्षुओं को मुख्य अतिथि मानद महासचिव श्री प्रवीण अत्री, हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद् चण्डीगढ द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किए गए।

मुख्य अतिथि ने सभी प्रशिक्षुओं से आवाहन किया की आप भविष्य में किसी ना किसी प्रकार से जैसे कंप्यूटर, ब्यूटी पार्लर एंव सिलाई कढाई के माध्यम से गरीब व जरूरतमंद परिवारों की सहायता निशुल्क करते रहना तथा आने वाले समय में आप सभी दिन दुगनी रात चैगनी तरक्की करेंगे।

श्री भगत सिंह, जिला बाल कल्याण अधिकारी ने बताया की पिछले 10 वर्षो में परिषद् द्वारा 2426 बच्चों को प्रशिक्षण/शिक्षा देकर प्रमाण पत्र वितरित किए जा चूके है जिसमें से कुछ बच्चों ने तो आत्मनिर्भता होकर स्ंवय के केन्द्र खोले है तथा इस समारोह में कंप्यूटर प्रशिक्षण केन्द्र पंचकूला, कालका, पिंजौर, रायपुर रानी व भरेली, ब्यूटी केयर प्रशिक्षण केन्द्र, पचंकूला, कालका, व सिलाई एंव कढाई केन्द्र, पंचकूला, कालका, पिंजौर के कुल 102 प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

https://propertyliquid.com


जिला बाल कल्याण परिषद् पचंकूला द्वारा सभी प्रशिक्षुओं रिफ्रैश्मैंन्ट भी दी गई। इस मौके पर कोषाध्यक्ष श्री पवन कुमार जी व श्रीमती मिनल पण्डित, डिविजनल अधिकारी तथा जिला बाल कल्याण परिषद् पचकूला के समस्त कर्मचारी मौजूद थे।

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

अधिसूचित अल्पसंख्यक समुदायों के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के योग्य छात्रों हेतू राष्ट्रीय छात्रवृति पोर्टल पर आवेदन प्रक्रिया आरम्भ-उपायुक्त विनय प्रताप सिंह

– मैट्रिक-पूर्व के लिये 15 नवंबर तथा पोस्ट मैट्रिक व मेरिट-सह-साधन आधारित छात्रवृति योजनाओं के लिये 30 नवंबर तक कर सकते हैं आॅनलाइन आवेदन

For Detailed News-
पंचकूला, 15 सितंबर- उपायुक्त श्री विनय प्रताप सिंह ने बताया कि अधिसूचित अल्पसंख्यक समुदायों के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के योग्य छात्रों हेतू राष्ट्रीय छात्रवृति पोर्टल पर आवेदन प्रक्रिया आरम्भ हो चुकी है।

उन्होंने बताया कि अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय की छात्रवृति योजनाओं के तहत राष्ट्रीय छात्रवृति पोर्टल पर आॅन लाईन आवेदन करने की तिथि मैट्रिक-पूर्व के लिये 15 नवंबर 2021 तथा पोस्ट मैट्रिक तथा मेरिट-सह-साधन आधारित छात्रवृति योजनाओं के लिये 30 नवंबर 2021 है। उक्त स्कीमों का लाभ मुस्लिम, सिख, ईसाई, बौध, पारसी व जैन के समुदायों के छात्रों को प्रदान किया जाता है जिसके लिए मैट्रिक-पूर्व छात्रों की पारिवारिक आय 1 लाख, पोस्ट मैट्रिक छात्रों की पारिवारिक आय 2 लाख, मेरिट-सह-साधन छात्रों की पारिवारिक आय 2.5 लाख रूपये तक हो तथा छात्र पिछली कक्षा में 50 प्रतिशत या इससे अधिक अंकों द्वारा उत्तीर्ण हुआ हो।

https://propertyliquid.com

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

आजादी का अमृत महोत्सव के तहत नेहरू युवा केन्द्र द्वारा 18 सितंबर को सेक्टर 2 स्थित शहीद मेजर संदीप सांखला शहीदी स्मारक पर किया जायेगा एक कार्यक्रम का आयोजन-प्रदीप कुमार

– प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र  मोदी द्वारा ‘मन की बात’ कार्यक्रम के दौरान भी खादी के उत्पाद खरीदने की की गई थी अपील-उपायुक्त

-इससे राष्ट्रीय ध्वज बनाने वाले कारीगरों को सीधे तौर पर लाभ पहुंचेगा और प्लास्टिक आदि से बने ध्वजों के उपयोग को रोकने मे भी मदद मिलेगी

For Detailed News-

पंचकूला, 15 सितंबर- उपायुक्त विनय प्रताप सिंह ने जिला के सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश दिये हैं कि आज़ादी का अमृत महोत्सव के तहत आयोजित होने वाले कार्यक्रमों/गतिविधियों में खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग द्वारा बनाए गए राष्ट्रीय ध्वजों की खरीद की जाये।


उपायुक्त ने बताया कि भारत की आजादी की 75वीं वर्षगांठ को यादगार बनाने के लिए आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। इसके लिए भारत के प्रधानमत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 12 मार्च 2021 को आजादी का अमृत महोत्सव को लांच किया गया था जो 15 अगस्त 2023 तक चलेगा।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि इस महोत्सव के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा कार्यक्रमों व गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है, जिसके लिए राष्ट्रीय ध्वज की थोक में खरीद की आवश्यकता होगी। प्रधानमंत्री द्वारा 25 जुलाई 2021 को अपने ‘मन की बात’ कार्यक्रम के दौरान भी खादी के उत्पाद खरीदने की अपील की गई थी और यह भी कहा गया था कि इसे ‘जन सेवा’ एवं ‘राष्ट्र सेवा’ के समान रखा जाये।
उन्होंने बताया कि खादी एवं ग्रामोदयोग आयेाग द्वारा सभी आकारों में राष्ट्रीय ध्वजो का उत्पादन किया गया है। राष्ट्रीय ध्वजों को खादी कारीगरों द्वारा अत्यंत सटीकता और बीआईएस के मानको के आधार पर बनाया गया है। यद्यपि यह राष्ट्रीय ध्वज बनाने वाले कारीगरों को सीधे तौर पर लाभ पहुंचायेगा और यह प्लास्टिक आदि से बने ध्वजों के उपयोग को रोकने मे भी मदद करेगा। उन्होंने बताया कि इन राष्ट्रीय ध्वजों को खादी भवन के अतिरिक्त खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग के ई-पोर्टल www.khadiindia.gov.in और GeM portal पर भी खरीदा जा सकता है।

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

आजादी का अमृत महोत्सव के तहत नेहरू युवा केन्द्र द्वारा 18 सितंबर को सेक्टर 2 स्थित शहीद मेजर संदीप सांखला शहीदी स्मारक पर किया जायेगा एक कार्यक्रम का आयोजन-प्रदीप कुमार

– भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय से नेहरू युवा केन्द्र संगठन के शासकीय बोर्ड की सदस्य श्रीमती माधवी अग्रवाल होंगी मुख्य अतिथि

– नगर निगम के महापोर कुलभूषण गोयल करेंगे कार्यक्रम की अध्यक्षता

– फ्रीडम रन का भी किया जायेगा आयोजन

For Detailed News-



पंचकूला, 15 सितंबर- आजादी की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत नेहरू युवा केन्द्र पंचकूला द्वारा 18 सितंबर को प्रातः 8 बजे पंचकलूा के सेक्टर -2 स्थित  मेजर संदीप सांखला शहीदी स्मारक पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा, जिसमें लगभग 75-100 महिलाएं एवं पुरूष भाग लेंगे।


इस संबध में जानकारी देते हुए  नेहरू युवा केन्द्र के उप निदेशक प्रदीप कुमार ने बताया कि भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय से नेहरू युवा केन्द्र संगठन के शासकीय बोर्ड की सदस्य श्रीमती माधवी अग्रवाल इस अवसर पर मुख्य अतिथि होंगी जबकि पंचकूला नगर निगम के महापोर कुलभूषण गोयल कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे।  राज्य निदेशक मधु चांदनी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगी। इसके अलावा कार्यक्रम में शहर के प्रतिष्ठित व्यक्तियों की गरिमामई उपस्थिति भी रहेगी।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि इस अवसर पर फ्रीडम रन का आयोजन किया जायेगा जो सेक्टर- 2 स्थित मेजर संदीप सांखला शहीदी स्मारक से शुरू होकर नाडा साहिब गुरूद्वारा परिसर में सम्पन्न होगी।उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम में प्रोटोकाॅल का खास ध्यान रखा जायेगा।

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

Lecture on Right to Information by Department of Laws, PU

Chandigarh September 15, 2021

For Detailed News-

Department of Laws, Panjab University organized a guest lecture on Right to Information. The lecture was presided over by Sh Shiv Raman Gaur, Director of Higher Education, DAVCMC, New Delhi as the chief guest who is also an alumnus of Department of laws, Panjab University. The lecture was conducted in the presence of Devinder Singh, Chairman, Department of laws, Panjab university, Prof. Jyoti Rattan and other faculty members,  Panjab University. 

Sh Shiv Raman Gaur, extended his gratitude to the educationists of Panjab University and referred Prof. Devinder Singh as his former teacher during his college years. He Shiv Raman Gaur, stressed upon the usage of the sections of Right to Information Act, by linking it with common life examples.  He also emphasized on the practical application of the these sections and it’s interpretation. The esteemed guest , also gave a reference of Section 6(3) of Right to Information Act, 2005 which talks about Public Authority obligations.  He shared some of his personal experiences relating to the groundwork reality of the act which gave a better insight to the students about the working of Right to Information as an act. Few of the real life examples quoted by him also gave the students an idea about what constitutes the subject matter of Right to Information and what needs to be excluded. He also encouraged the students to employ research methods in order to gain a better understanding of  Right to Information Act .

Prof. Devinder Singh, Chairman, Department of Laws while explaining the importance of Right to Information, stressed on the relevance of the Act in today’s era, and traced it’s development over the years. 

Earlier, Prof. Jyoti Rattan in her welcome address highlighted the importance of International scenerio of Right to Information  by mentioning United Nation freedom of Information Principles and 16th global position of Indian RTI Act.

Dr. Reena Kansal concluded the lecture with a vote of thanks.

https://propertyliquid.com

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

Workshop on ‘Statistical Techniques at PU

Chandigarh September 14, 2021

University School of Open Learning (USOL), Panjab University, Chandigarh in collaboration with Department of Statistics is organizing a workshop on the theme ‘Statistical Techniques of Computation Using R/R-Studio’ from 13-21, September, 2021.

For Detailed News-

            Prof Rajesh Gill, Dean Research, in her inaugural address congratulated the organizers for organizing this very useful workshop and specially congratulated the youth team associated with it. She added that without the basic knowledge of statistics, research in various fields of social science is not possible because preliminary data acquires some meaning only with the help of different tools of statistics. Knowing when to use which tool and how to do it, is very important for a researcher and workshops like this, take this information to the participants. In the COVID hit times, they are proving to be even more useful.

            Aligarh Muslim University Prof. Athar Ali Khan in his address made it clear that we should all try to learn from data, citing examples of many scholars like CR Rao.

            Earlier, Prof. Madhurima Verma, Chairperson, USOL, in her welcome address introduced the academic and administrative achievements of the Chief Guest Prof. Rajesh Gill and briefly explained the usefulness of R and R Studio. She briefed about the history of USOL and told that this year USOL is celebrating its golden jubilee on completion of 50 years of its establishment.

            Dr. Anju Goel, Head of Statistics Department, while promoting the theme of the workshop, gave information about the sessions of this nine-day long workshop.

https://propertyliquid.com

            The ‘Inauguration-Session’ was efficiently conducted by Dr. Richa of Statistical Department, USOL, who is also the Convener-Secretary of this workshop. The workshop ended with the vote of thanks by Prof. Harsh Gandhar from Dept. of Economics, USOL.

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

हरियाणा के खेल एवं युवा मामले राज्य मंत्री की अध्यक्षता में 15 सितंबर 2021 को आयोजित होने वाली जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक स्थगित-उपायुक्त विनय प्रताप सिंह

-पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में प्रातः 10 बजे आयोजित होनी थी बैठक-उपायुक्त

For Detailed News-


पंचकूला, 14 सितंबर- हरियाणा के खेल एवं युवा मामले राज्य मंत्री की अध्यक्षता में 15 सितंबर, 2021 को प्रातः 10.00 बजे होने वाली जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक आगामी आदेशो तक स्थगित कर दी गई है।

https://propertyliqui


इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त श्री विनय प्रताप सिंह ने बताया कि बैठक का आयोजन पंचकूला के सेक्टर 1 स्थित पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस किया जाना था, पर प्रशासनिक कारणों के चलते बैठक को आग्रिम आदेशों तक स्थगित कर दिया गया है।