Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने पुलिस विभाग के आल्हा अधिकारियों के साथ की बैठक

– सेक्टर 8 स्थित मां लक्ष्मी जवैलर्स में लूट की वारदात के संबंध में पुलिस द्वारा की जा रही कार्यवाही  के बारे में विस्तार से ली जानकारी
– भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए कारगर रणनीति बनाने के दिये निर्देश
– पंचकूला के प्रत्येक मार्किट में एक-एक बीट बाॅक्स किया जाये स्थापित-ज्ञानचंद गुप्ता
– बैंकों द्वारा एटीएम मशीनों पर सुरक्षा गार्ड की व्यवस्था हो सुनिश्चित-श्री गुप्ता

For Detailed News-

पंचकूला, 21 सितंबर- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज सेक्टर 1 स्थित पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में पुलिस विभाग के आल्हा अधिकारियों के साथ बैठक की व हाल ही में सेक्टर 8 स्थित मां लक्ष्मी जवैलर्स में लूट की वारदात के संबंध में पुलिस द्वारा की जा रही कार्यवाही के बारे में विस्तार से जानकारी ली। साथ ही भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों, इसके लिए पुलिस विभाग को एक कारगर रणनीति बनाने के निर्देश भी दिये।


बैठक में पुलिस आयुक्त श्री सौरभ सिंह, पुलिस उपायुक्त श्री मोहित हांडा, कष्ट निवारण समिति के गैर सरकारी सदस्य श्री बी.बी. सिंघल व पंचकूला जवैलर्स ऐसोसिएशन के पदाधिकारी उपस्थित थे।
इस बैठक का आयोजन विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता की पहल पर किया गया, जिसमें पुलिस विभाग के अधिकारियों के साथ-साथ पंचकूला जवैलर्स ऐसोसिएशन के पदाधिकारियों से इस समस्या के स्थाई समाधान को लेकर सुझाव आमंत्रित किए गए।


श्री गुप्ता ने कहा कि पंचकूला जैसे शांतिपूर्ण शहर में दिन के उजाले में इस तरह का घटनाक्रम एक गंभीर मामला है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि शीघ्र ही वारदात मे सम्मिलित सभी आरोपियों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया जायेगा। उन्होंने कहा कि वारदात के दौरान जानमाल का भारी नुक्सान हो सकता था परंतु मां लक्ष्मी जवैलर्स के मालिक श्री संदीप वर्मा ने साहस का परिचय देते हुए जिस प्रकार से आरोपियों के मंसूबों को विफल किया है, वह सराहनीय है।


विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि पुलिस का मुख्य कार्य लोगों में सुरक्षा की भावना पैदा करना है ताकि वे बिना किसी डर के कहीं भी आ-जा सकें। इस दिशा मे पुलिस का बीट बाॅक्स कंसेप्ट काफी कारगर सिद्ध हो सकता है। श्री गुप्ता ने पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि पंचकूला के प्रत्येक मार्किट में एक-एक बीट बाॅक्स स्थापित किया जाये तथा प्रत्येक बीट बाॅक्स पर दो-दो पुलिस कर्मचारियों की डयूटी लगाई जाये और उनके बैठने का समय भी निर्धारित किया जाये। बीट बाॅक्स के स्थापित होने से सेक्टर वासियों विशेषकर वरिष्ठ नागरिकों को इसका लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि बहुत से लोग पुलिस थाने में नहीं जा पाते। बीट बाॅक्स के स्थापित होने से ऐसे लोग बिना किसी हिचक के कोई भी जानकारी वहां दे सकेंगे।

https://propertyliquid.com


श्री गुप्ता ने कहा कि व्यक्तिगत सुरक्षा के लिए आर्मज लाईसेंस आवश्यक है। उन्होंने कहा कि जवैलर्स को खतरे की आशंका को देखते हुए समयबद्ध तरीके से आर्मज लाईसेंस दिये जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि पुलिस अधिकारी ये सुनिश्चित करें कि आर्मज लाईसेंस के दिशा-निर्देशों के अनुसार आवेदन करने पर व आवश्यक दस्तावेज जमा करवाने के पश्चात आवेदकों को एक तय समयावधि में लाईसेंस जारी किए जाएं। साथ ही आर्मज लाईसेंस के आवेदन की प्रक्रिया को और सरल बनाया जाए। उन्होंने कहा कि पुलिस यह भी सुनिश्चित करे कि बैंकों द्वारा एटीएम मशीनों पर सुरक्षा गार्ड की व्यवस्था हो और इस संबंध में पुलिस द्वारा सभी बैंकों को निर्देश जारी किए जायें।


विधानसभा अध्यक्ष ने जवैलर्स ऐसोसिएशन के पदाधिकारियों से अपील की कि वे संबंधित मार्किट ऐसोसिएशन की ओर से एंटरी व एग्जिट प्वाइंट पर हाई रेजोल्यूशन के सीसीटीवी कैमरे लगवाने की व्यवस्था करें। उन्होंने कहा कि जहां-जहां सीसीटीवी कैमरे पहले से ही लगे हैं वहां सुनिश्चित करें कि वह क्रियाशील हैं।


बैठक में श्री गुप्ता ने पुलिस विभाग को पब्लिक-पुलिस कोओर्डिनेशन कमेटी के गठन के कार्य में तेजी जाने के निर्देश दिये। श्री गुप्ता ने कहा कि इस कमेटी का गठन पहले जिला स्तर पर तथा फिर थाना स्तर पर किया जाना है। उन्होंने कहा कि 21 सदस्यीय कमेटी में पार्षद, दुकानदार, रेजिडेंट वैलफेयर ऐसोसिएशन के पदाधिकारियों सहित विभिन्न क्षेत्रों के संबंधित लोगों को शामिल किया जायेगा। इस समिति का मुख्य उद्देश्य लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास को बढाना है।


पुलिस आयुक्त श्री सौरभ सिंह ने श्री गुप्ता को अवगत करवाया कि आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस की अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है। उन्होंने कहा कि इस मामले में पुलिस के हाथ कई अहम सुराग लगे हैं और उन्हें विश्वास है कि शीघ्र ही सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।


जवैलर्स ऐसोसिएशन के प्रधान श्री दीप कृष्ण चैहान ने इस बैठक के आयोजन के लिए विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि श्री गुप्ता हमेशा से ही उनके सुरक्षा को लेकर गंभीर रहते हैं और उनका साथ उन्हें सदैव मिला है।


इस अवसर पर पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी व पंचकूला जवैलर्स ऐसोसिएशन के पदाधिकारी उपस्थित थे।

Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

Dr. Ali Abbas on review panel of “Pakistan Journal of Media Sciences”.

Chandigarh September 21, 2021

For Detailed News-

Dr Ali Abbas, Coordinator of the Urdu department, Panjab University, Chandigarh has been picked up as a member of the editorial, Advisory Board and Manuscript reviewer for “Pakistan Journal of Media Sciences”.

            This research Journal is being published under the Society for Social Science and Research Association, Karachi, Pakistan.

“It is an Honorary Membership of the Editorial Board” the communication added.

https://propertyliquid.com

            In yet another communication received by Dr. Ali Abbas, he has also been picked up as a reviewer of yet another Urdu Research journal “Bazyaft” Published by Pakistan based University of the Punjab, Lahore.

            “The main aim of the journal is to provide a platform for researchers working in or about Urdu language and literature,” The communication added.

Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

International World Bamboo Day Celebration 2021

Chandigarh September 20, 2021

DST-Centre for Policy Research (CPR) at Punjab University, Chandigarh in collaboration with World Bamboo Organization, USA successfully organized a virtual webinar for the celebration of International World Bamboo Day 2021 on September 18 (Saturday). The theme of the webinar was Scope of Skill Development and Entrepreneurship in Bamboo Sector.

For Detailed News-

Eminent speakers from various national and international organizations shared their thoughts and approach towards proliferating bamboo for sustainable development and consumption in India. Susanne Lucas, the Executive Director, World Bamboo Organization (WBO), USA shared a special message on the bamboo and role of WBO to promote it worldwide.

https://propertyliquid.com

The prominent experts and speakers for the event were Mr. Sanjeev Karpe, Founder, Director, Konkan, Bamboo and Cane Development Centre, Maharashtra, Dr. Merdelyn, Vice Chancellor, Research and Extension, University of Philippines, Dr. Ajit SIngh Naosekpam, Consultant, South East Asia, Bamcore, Chandigarh; Dr. Santosh Oinam, Scientific Officer, DST-CPR at PU; Dr. Natasha Saini, Assistant Professor, Abhilashi Group of Institutions, Mandi, H.P.; Dr. Harjit Kaur Bajwa, Assistant Professor, Chandigarh University, Mohali. The speakers showcased various technologies, applications and utility of Bamboo. They also deliberated upon the issues on policy perspective in India and emphasized that India can be a leader in the global market. They also deliberated that in coming future, if farmers in India will focus on growing bamboo and commercializing it worldwide, they can contribute to address the economic challenges being faced by Indian farmers. According to Prof. Nirmala Chongtham, the World Bamboo Ambassador from India and Coordinator of DST-CPR at PU, Chandigarh, an agreement has been signed between the WBO and Vietnam government on 18th September to hold the 4th World Bamboo Workshop in Vietnam in 2022.

Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

राष्ट्रीय पोषण माह, 2021 के तहत आयुष विभाग द्वारा सी.एच.सी. नानकपुर में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का किया गया आयोजन

-73 रोगियो को आयुर्वेदिक व 80 रोगियों को होम्योपैथिक निःशुल्क औषधियाॅं की गई वितरित 

For Detailed News-


पंचकूला, 20 सितंबर –           राष्ट्रीय पोषण माह, 2021 के तहत आयुष विभाग,जिला पंचकुला द्वारा सी.एच.सी. नानकपुर में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।      

    इस अवसर पर आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डा0 अमित शर्मा व होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी डा0 मोनिका माटा ने उपस्थित लोगो को किशेरावस्था, गर्भावस्था व धात्री महिलाओं को पोष्टिक आहार तथा कुपोषित बच्चों के ठीक खान-पान के बारे में जागरूक किया व खून की कमी को दूर करने के लिए पोषक आहार जैसे पत्तेदार सब्जियां,पनीर दाले,अंडा आदि को आहार में शामिल करने के बारे में विस्तृत चर्चा की ।  


 योग प्रशिक्षक सचिन कपूर  द्वारा सामान्य जीवन  में योग क्रियाओं  के महत्व तथा योग क्रियाओं से शरीर पर पड़ने वाले प्रभावो के बारे में बताया तथा 37 लोगो को योग क्रियाएं करवाई ।  

https://propertyliquid.com

इस कैम्प में 73 रोगियो को आयुर्वेदिक व 80 रोगियों को होम्योपैथिक निःशुल्क औषधियाॅं वितरित की गई । कैम्प में लगभग 153 रोगियों को  औषधीयों के साथ-साथ स्वस्थ्य दिनचर्या के बारे में चिकित्सको द्वारा जानकारी दी गई । कैम्प में उपस्थित लोगो को औषधीय पौधों के उपयोग के बारे में जागरूक किया तथा लगभग 10 लोगों को सहिजन, गुडहल व तुलसी जैसे औषधीय पौधे आदि वितरित किए गए ।

Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

सीएससी सेंटर पर असंगठित श्रमिकों की बनेगी यूनिक आई.डी.- रोहित सैन

जिला के सभी असंगठित मजदूरों का पंजीकरण निशुल्क होगा, सरकार नागरिक सुविधा केंद्र के वीलेज लेवल एंटप्रीन्योर (वीएलई) को 20 रुपये प्रति कार्ड देगी- रोहित सैन


आपदा के समय इन असंगठित श्रमिकों तक आसानी से पंहुचाई जा सकेगी मदद -सैन


पंचकूला, 20 सितंबर – जिला में असंगठित श्रमिको की यूनिक आई.डी. बनाने का काम 26 अगस्त से शुरू किया जा चुका हैं। सरकार की ओर से यह आई.डी. बनाने के पीछे मकसद असंगठित श्रमिकों को सरकार की योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ देना हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुये सी.एस.सी के जिला मैनेजर रोहित सैन ने बताया कि यूनिक आई.डी. बनवाने वाले श्रमिकों को पी.एम. सुरक्षा बीमा योजना के तहत लाभ दिया जायेगा। सरकार द्वारा ही योजना की एक साल की राशि वहन की जायेगी। उन्होंने बताया कि जिले के सीएससी पर यूनिक आई.डी. कार्ड मुफ्त बनाये जायेंगे।

For Detailed News-


उन्होंने बताया कि परिवार पहचान पत्र और आधार कार्ड की तर्ज पर अब देश के असंगठित श्रमिकों के यूनिक आई.डी. कार्ड बनाये जायेंगे। असंगठित मजदूरों के कार्य के अनुसार विभाजन कर खाका तैयार किया जायेगा ताकि इनके उत्थान के लिये योजनायें बनाकर उन्हें क्रियान्वित किया जा सके। जिले के सभी असंगठित मजदूरों का पंजीकरण निशुल्क होगा और इसके लिये सरकार नागरिक सुविधा केंद्र के वीएलई को 20  रुपये प्रति कार्ड देगी। उन्होंने बताया कि यदि यूनिक आई.डी कार्ड में आवेदक बाद में अपडेट करवाता है, तो उसके लिये 20 रुपये उसे खुद वहन करने होंगे। इसमें 2 लाख रुपये का प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का लाभ मिलेगा। योजना में किसी का पंजीकरण होने की दशा में हादसे में मौत होने पर परिजनों को 2 लाख रुपये की सहायता राशि मिलेगी। 


श्री सैन ने बताया कि असंगठित श्रमिक किस वर्ग से है, का खाका तैयार करने के बाद समाजिक सुरक्षा योजनाये जोकि मंत्रालय और सरकार द्वारा चलाई जा रही है, उसे आसानी से क्रियांवित कर इनके लिये बजट का प्रावधान किया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि श्रमिकों की गतिविधियों और वह किस राज्य से किस राज्य में जा रहे है, को आसानी से ट्रैक किया जा सकेगा।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि आपदा के समय इन असंगठित श्रमिकों तक आसानी से मदद पंहुचाई जा सकेगी, जैसे कोराना काल में इन्हें घर तक खाना पंहुचाने की व्यवस्था करना आदि। रोजगार के अवसर भी इनके लिये इनके वर्ग के हिसाब से सरकार सृजित कर सकेगी। साथ ही यदि कहीं किसी विशेष वर्ग के मजदूरों की जरूरत होगी तो इसी यूनिक आई.डी. के माध्यम से इन लोगों को सूचित किया जा सकेगा।
श्री सैन ने बताया कि छोटे किसान, पशुपालक, कृषि क्षेत्र में लगे मजदूर, ईंट भट्ठों पर काम करने वाले मजदूर, मछली विक्रेता, मोची, घरों में काम करने वाले, रेहड़ी-फड़ी लगाने वाले लोग, न्यूज पेपर वैंडर, कारपेंटर, प्लंबर, रिक्शा संचालक, मनरेगा, मजदूर, दूध विक्रेता, स्थानांतरित लेबर, बारबर इत्यादि जैसे लोग असंगठित श्रमिक यूनिक आई.डी. के लिये आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिये आधार कार्ड नंबर, बैंक का खाता और मोबाईल नंबर होना आवश्यक है। आवेदन करने पर 2 लाख रुपये का प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का लाभ मिलेगा। 


पंजीकरण के लिये डाटाबेस से बनेंगी नई योजनायें-


उन्होंने बताया कि कामगारों के यूनिक आई. डी. के आधार पर पता लग सकेगा कि कितने कामगार अंसगठित क्षेत्र में कार्य कर रहे है। इन डाटाबेस के आधार पर नई योजनायें और पाॅलिसी सरकार बनायेगी। इसका कामगारों को फायदा मिलेगा। इसके लिये जरूरी है कि कामगार असंगठित क्षेत्र में काम कर रहा हो। उन्होंने बताया कि वह ईपीएफ या ईएसआई का मेंबर नहीं हो।

Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

अम्बाला डाक मण्डल द्वारा 23 से 24 सितम्बर 2021 तक जिला स्तरीय डिजीटल डाक टिकट प्रदर्षनी का किया जायेगा आयोजन- अधीक्षक, डाकघर, अम्बाला डिवीज़न अम्बाला अरूण गोयल

– चीफ पोस्टमास्टर जनरल हरियाणा परिमण्डल, अम्बाला श्रीमती रंजू प्रसाद करेंगी प्रदर्शनी की उदघाटन- अरूण गोयल-अम्बाला डाक मण्डल की वैबसाईटwww.ambpex.org पर प्रदर्शनी का किया जा सकेगा ऑनलाइन अवलोकन

For Detailed News-


पंचकूला, 20 सितंबर- अम्बाला डाक मण्डल द्वारा 23 सितम्बर 2021 से 24 सितम्बर 2021 तक जिला स्तरीय डिजीटल डाक टिकट प्रदर्षनी का आयोजन किया जायेगा। यह प्रदर्शनी ”आजादी का अमृत महोत्सव” कार्यक्रम के तहत आयोजित की जाएगी जिसे ”अम्बपैक्स-2021” का नाम दिया गया है।  इस संबंध में जानकारी देते हुए अधीक्षक, डाकघर, अम्बाला डिवीज़न अम्बाला श्री अरूण गोयल ने बताया कि इस प्रदर्शनी के उद्घाटन व समापन समारोह की अध्यक्षता श्रीमती रंजू प्रसाद चीफ पोस्टमास्टर जनरल हरियाणा परिमण्डल, अम्बाला के द्वारा की जाएगी। श्री निर्मल सिंह निदेशक डाक सेवाएं (मुुख्यालय) हरियाणा परिमण्डल, अम्बाला व श्री पी. एस. पड्डा निदेशक लेखा डाक कार्यालय, अम्बाला विषिश्ट अतिथि के रूप में शिरकत करेंगें। इस प्रदर्शनी की विशेषता यह है कि किसी भी आगंतुक/परिदर्शक को भौतिक रूप से कहीं भी जाने की आवश्यकता नही है अपितु प्रदर्शनी का आनंद लेने हेतु उसे अम्बाला डाक मण्डल द्वारा विशेष रूप से बनवाई गई वैबसाईटwww.ambpex.org का इंटरनेट के माध्यम से ही अवलोकन करना है।   इस डाक टिकट प्रदर्शनी के दौरान दो विशेष आवरण भी जारी किये जाऐंगें। बच्चों के लिए ऑनलाइन पत्र लेखन, ऑनलाइन डाक टिकट चित्रकला प्रतियोगिता तथा फिलैटली प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जाना भी प्रस्तावित है।  उन्होंने लोगों से अपील की कि इस अनूठी डिजीटल डाक टिकट प्रदर्षनी का आनंद लेने के लिए  23 सितंबर व 24 सितंबर 2021 को वैबसाइट www.ambpex.org का अवलोकन अवश्य करें व इस प्रदर्शनी को सफल बनाने में अपना योगदान दें।

https://propertyliquid.com

Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

23 सितंबर को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बसौला, कालका में विशेष शिविर का आयोजन कर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 21ए (पिंजौर-नालागढ़-बद्दी) में अधिकृत भूमि के मुआवजे राशि के वितरण के लिए एकत्रित किए जायेंगे दस्तावेज़-उपायुक्त विनय प्रताप सिंह

– जिन लोगों ने अपने दस्तावेज जमा नहीं करवाए हैं, वे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बसौला में दस्तावेज करवा सकते हैं जमा-उपायुक्त 

For Detailed News-


पंचकूला, 20 सितंबर-  उपयुक्त श्री विनय प्रताप सिंह ने बताया कि 23 सितंबर को प्रातः 11 बजे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बसौला, कालका में एक विशेष शिविर का आयोजन कर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 21ए (पिंजौर-नालागढ़-बद्दी) में अधिकृत भूमि की मुआवजे राशि के भुगतान के लिए दस्तावेज एकत्रित किए जायेंगे।  उपायुक्त ने बताया कि इस अवसर पर कालका के एसडीएम श्री राकेश संधू व जिला राजस्व अधिकारी श्री नरेश कुमार विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। उन्होंने बताया कि पंचकूला के पिंजौर-नालागढ़-बद्दी नैशनल हाइवे नंबर 21ए में जिन लोगों की जमीन अधिकृत की गई थी व जिन लोगों ने अपने दस्तावेज जिला राजस्व अधिकारी कार्यालय में जमा नहीं करवाए हैं, वह व्यक्ति उपरोक्त तिथि व समय पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बसौला में मुआवजे से संबंधित दस्तावेज जमा करवा सकता है। उन्होंने बताया कि भूमि अधिगृहण मुआवजा प्राप्त करने के लिए भूमि मालिकों को अपनी ज़मीन की संबंधित तहसीलदार से सत्यापित जमाबंदी व इंतकाल के अलावा ऐफीडैविट, पैन कार्ड, आधार कार्ड, बैंक पास बुक की प्रति जमा करवानी अनिवार्य होगी। उन्होंने बताया कि जिन भू सवामियों द्वारा जिला राजस्व अधिकारी पंचकूला कार्यालय में मुआवजा संबधित दस्तावेज पहले ही जमा करवा दिये हैं उनके दस्तावेजों का निरीक्षण कर मुआवजा राशि का भुगतान किया जायेगा।

https://propertyliquid.com

Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

22 सितंबर को ‘वर्ल्ड कार फ्री डे’ के उपलक्ष में लोगों को पर्यावरण प्रदूषण रोकने के लिए किया जायेगा प्रेरित-उपायुक्त विनय प्रताप सिंह

– पुलिस विभाग द्वारा जिला में 21 व 22 सितंबर को विशेष अभियान चला कर लोगों से कार पूलिंग की की जायेगी अपील-उपायुक्त

– सभी कर्मचारियों को 22 सितंबर को पैदल, साईकिल, सावर्जनिक परिवहन अथवा कार पूलिंग द्वारा ही कार्यालय आने का किया गया है अनुरोध-उपायुक्त

For Detailed News-


पंचकूला, 20 सितंबर- उपायुक्त श्री विनय प्रताप सिंह ने बताया कि 22 सितंबर को ‘वर्ल्ड कार फ्री डे’ के उपलक्ष में लोगों को पर्यावरण प्रदूषण रोकने के लिए प्रेरित किया जायेगा। इस दिशा में पुलिस विभाग द्वारा जिला में 21 व 22 सितंबर को विशेष अभियान चला कर लोगों से कार पूलिंग की अपील की जायेगी, ताकि ट्रैफिक जाम की समस्या को कम करने के साथ-साथ वातावरण प्रूदषण को भी रोका जा सके।  श्री विनय प्रताप सिंह आज यहां लघु सचिवालय के सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की मासिक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। इस अवसर पर एसडीएम कालका श्री राकेश संधु व जिला परिवहन अधिकारी-कम-आरटीओ श्री अमरेन्द्र सिंह भी उपस्थित थे।  श्री विनय प्रताप सिंह ने कहा कि दो दिन चलने वाले इस विशेष अभियान के तहत यदि कोई भी व्यक्ति अकेला कार चलाते पाया जाता है तो पुलिस द्वारा ऐसे व्यक्ति से कार पूलिंग  की अपील की जायेगी ताकि वाहनों का कम से उपयोग हो और पर्यावरण प्रदूषण को रोका जा सके। उन्होंने बताया कि जिला में स्थित जिला स्तर के सभी कार्यालय अध्यक्षों के माध्यम से सभी कर्मचारियों को आग्रह किया गया है कि वे 22 सितंबर 2021 को ‘वर्ल्ड कार फ्री डे’  के दिन पैदल, साईकिल, सावर्जनिक परिवहन अथवा कार पूलिंग द्वारा ही कार्यालय में आएं ताकि आम जन को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित किया जा सके।  उपायुक्त ने बताया कि इसके अलावा रोड सेफ्टी वालंटियर्स द्वारा ट्रैफिक पुलिस व नगर निगम के अधिकारियों के साथ मिल कर विशेष रोड सेफ्टी ऑडिट किया जायेगा और शहर में पैदल यात्री पथ (पैडेस्ट्रयन लेन) व साईकल पथ (साईकिल लेन) में किसी भी तरीके व अतिक्रमण व अवरोध को हटाया जायेगा।  बैठक में श्री विनय प्रताप सिंह ने बताया कि रोड सेफ्टी वालंटियर्स को नवीनतम यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए शीघ्र ही रेडक्रास सोसायटी के माध्यम से एक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जायेगा, जिसमें ट्रैफिक पुलिस के प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया जायेगा। प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरांत ऐसे रोड सेफ्टी वालंटियर्स ट्रैफिक पुलिस के सहयोग से स्कूल व कॉलेजों में कैंप आयोजित कर विद्यार्थियों को यातायात नियमों के बारे में जागरूक करेंगे। उन्होंने कहा कि सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी के तहत पुलिस, हरियाणा रोडवेज़, शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ-साथ रोड सेफ्टी वालंटियर्स भी स्कूलों में स्कूली वाहनों के निरीक्षण में अपना सहयोग दें।  श्री विनय प्रताप सिंह ने हरियाणा रोडवेज के महाप्रबंधक को निर्देश दिये कि वे स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से ड्राईवर्स व कंडक्टर्स के लिए स्वास्थ्य कैंप का आयोजन करें। उन्होंने कहा कि कैंप के दौरान बस चालकों की दृष्टि की जांच करने के साथ-साथ यह भी सुनिश्चित किया जाये कि वे वाहन चलाने के लिए पूर्ण रूप से सक्षम हैं। राष्ट्रीय राजमार्ग पर पड़ने वाले गांव महेशपुर में सर्विस लेन पर लगने वाले ट्रैफिक जाम की समस्या का संज्ञान लेते हुए उपायुक्त ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे सड़क पर अवैध तरीके से पार्क होने वाले वाहनों का चालान करें ताकि यातायात प्रभावित न हो और लोगों को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। इसके अलावा उन्होंने पुलिस को इस दिशा में नजदीकी पार्किंग में गाड़ियों की पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिये।  श्री विनय प्रताप सिंह ने कहा कि सड़क सुरक्षा समिति की बैठक का मुख्य उद्देश्य विभिन्न विभागों में सामंजस्य स्थापित करते हुए सड़क सुरक्षा के साथ-साथ यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाना है।  उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे बैठक में दिये गए निर्देश व रोड सेफ्टी वालंटियर्स के सुझावों पर तत्परता से काम करते हुए समिति की अगली बैठक में प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करें।  बैठक में पुलिस, नगर निगम, लोक निर्माण, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, रोडवेज़, शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ-साथ रोड सेफ्टी वालंटियर्स उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

AWARDS TO VOLUNTEERS OF NSS-PU

Chandigarh September 20, 2021

For Detailed News-

It is a matter of great pride and honour for Panjab University that two volunteers of NSS-PU, Ms. Ritika Verma of Department of Anthropology, PU and Sh. Mohd. Amzad of Post Graduate Govt. College, Sector -11 are to be awarded in virtual ceremony on 24th September, 2021 by Ministry of Youth Affairs and Sports, Government of India.                

 

https://propertyliquid.com

Prof. Ashwani Koul, Programme Coordinator congratulated both the volunteers for the great accomplishment and appreciated them for outstanding performance. Prof. Koul further asked all volunteers to aspire more in life so as to reach these milestones and motivated them to contribute more in dealing with various societal and ecological issues. NSS team of Panjab University is always at forefront and consistently contributing significantly to society in all possible ways.

Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

भाविक जिंदल ने पंचकुला में आयोजित दूसरे डिफेंस ताइक्वांडो कप 2021 में तीन पदक जीतकर अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन किया

पंचकूला:

News7world Exclusive:

सेंट सोल्जर स्कूल, सेक्टर-16, पंचकूला के 8 वर्षीय भाविक जिंदल ने 19 सितंबर, 2021 को स्टेला मैरिस पब्लिक स्कूल, एमडीसी, सेक्टर-4, पंचकुला में आयोजित दूसरे डिफेंस ताइक्वांडो कप 2021 में तीन पदक जीतकर अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन किया जिस्का आयोजन डिफेंस ताइक्वांडो क्लब, एमडीसी, पंचकूला द्वारा कराया गया ।

For Detailed News-

उन्होंने क्योरुगी – एक फाइट इवेंट (तायक्वोंडो का अनुशासन) में स्वर्ण पदक जीता, बोर्ड ब्रेकिंग इवेंट में एक और स्वर्ण पदक और पूमसे इवेंट में कांस्य पदक (रक्षा और हमले का एक पैटर्न) जीता।

मुख्य अतिथि श्री नरिंदर पाल सिंह लुबाना, पार्षद (वार्ड नंबर 1), पंचकूला और अध्यक्ष, भाजयुमो (भाजपा युवा), पंचकूला और सुश्री रेणु सिंह, महिला मोर्चा भाजपा पंचकूला की मंत्री और श्री सुरेश वर्मा, वार्ड नंबर 2 के पार्षद थे।

भाविक जिंदल अन्य खिलाड़ियों में एकमात्र ताइक्वांडो खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 19 सितंबर, 2021 को एक ही दिन में 3 इवेंट्स में भाग लिया था।

उन्होंने तीन साल की अवधि में कुल 28 पदक जीते हैं जो खेल के प्रति उनके दृढ़ संकल्प और समर्पण को दर्शाता है।

https://propertyliquid.com
इस अवसर पर गांव के प्रगतिशील किसान गुलाब सिंह, मुलतान सिंह,पवन , वीरेन्द्र सिंह सहित लगभग 20 प्रगतिशील किसान उपस्थित थे |

भाविक 8 साल का है और दूसरी कक्षा में पढ़ता है। वह रोजाना 1.5 घंटे ताइक्वांडो की प्रैक्टिस करता है। वह ओनीक्स ताइक्वांडो अकादमी, बलटाना और पंचकूला के श्री सतिंदर सिंह से ताइक्वांडो कौशल सीख रहा है।