*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने किया सिरसा क्षेत्र के युवाओं से वर्चुअल संवाद

मेरा सपना डॉक्टर बनने का था: मनोहर लाल

9% आबादी वाले हरियाणा प्रदेश की 11% आबादी भारतीय सेना में

प्रति व्यक्ति आय में भी हरियाणा प्रदेश सर्वोच्च स्थान पर

ऐलनाबाद उपचुनाव में जनता का सबसे ताकतवर हथियार वोट है उसी के माध्यम से जनता जवाब देगी

For Detailed News-

चंडीगढ़,15 अक्टूबरI मुख्यमंत्री ने सिरसा के युवाओ से वर्चुअल संवाद के दौरान सभी युवा साथियों को विजयदशमी की शुभकामनाओं के साथ अपने संवाद की शुरुआत कीI मुख्यमंत्री ने अपनी युवावस्था का एक किस्सा सुनाते हुए कहा कि मेरा बचपन से सपना था कि मैं डॉक्टर बनूं I मैंने डॉक्टर की परीक्षा का पेपर भी पास किया और मेरा एक अच्छे कॉलेज में दाखिला भी हो गया I लेकिन 1970 में जब मैं आरएसएस में शामिल हुआ तो मेरे जीवन में एक नया मोड़ आया और मैं राजनीति में सेवा करने के लिए आ गयाI मैंने सपने में भी नहीं सोचा था कि मैं इस प्रदेश का मुख्यमंत्री बनके आप लोगों की सेवा करूंगाI

यूथ फॉर न्यू हरियाणा(वाईएफएनएच) के बैनर तले हुए इस संवाद को ‘युवा मंथन विद मुख्यमंत्री’ नाम दिया गया। संवाद का मुख्य विषय “ऐलनाबाद की चुनौती और नए अवसर” रखा गया। संवाद में चयनित डॉक्टर, शिक्षक, बैंक अधिकारी, उद्योगपति, स्टार्टअप, आईटी से जुड़े युवाओ और युवा वकीलों को शामिल किया गया।

मुख्यमंत्री ने युवाओं को कहा कि अगर प्रदेश को विकास के पथ पर अग्रसर रखना है तो आप जैसे सभी शिक्षित युवाओं को हर क्षेत्र में आगे रहना होगा, तभी हमारा देश विकास के पथ पर अग्रसर रहेगा I

ऐलनाबाद उपचुनाव के विषय पर क्षेत्र के गांव से युवाओं ने मुख्यमंत्री से सवाल पूछे जिनका मुख्यमंत्री ने बड़ी सरलता व सहजता से जवाब दिया-

शैलेंद्र बेनीवाल के एक सवाल का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी प्राथमिकता यही है कि प्रदेश के हर क्षेत्र तक पानी पहुंचे,  नहर से खेतों तक आने वाली माईनरो को पक्का किया जाएगाI पूरे प्रदेश में 20 साल पुरानी माईनरो को दोबारा पक्का किया जाएगा और उनकी चौड़ाई को 24 फ़ीट से बढ़ाकर 40 फ़ीट किया जाएगा ताकि पानी की किल्लत न होI जो परिवार सेम ग्रस्त क्षेत्र की चपेट में आकर बर्बाद हो गए हैं उनके लिए हम एक योजना बना रहे हैं ताकि उन परिवारों को दोबारा आबाद किया जा सकेI

https://propertyliquid.com

प्रदीप महेला के सवाल का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सिरसा क्षेत्र तीन तरफ से अन्य प्रदेशों से घिरा हुआ है, जिस वजह से यहां का युवा नशे की चपेट में आ रहा हैI हमारी टीम ने वहां एंटी नारकोटिक्स की स्पेशल टीम लगाई है, जो ड्रग माफियाओं को छापेमारी करके पकड़ रही है और इस ड्रग माफियाओ की चैन को तोड़ रही हैI सिरसा पुलिस ने क्लीन कैंपेन के तहत अभी तक 80 ड्रग माफियाओं को पकड़ा है, जिससे ड्रग माफियाओं की चैन लगभग टूट चुकी हैI ऐसे युवाओं को जो नशे की चपेट में आ चुके हैं उनको इस नशे की चैन से निकालकर पढ़ाई, खेल व सांस्कृति के क्षेत्र में युवाओं की रुचि को बढ़ाने के लिए अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन कर रहे हैं जिससे युवा नशे को छोड़कर अपने भविष्य को सुधार सकेंI

रितिका के एक सवाल का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि किसान आंदोलन की आड़ में कुछ शरारती तत्व लोकतंत्र की मर्यादाओं को तोड़ रहे हैं जो कि एक लोकतांत्रिक देश में कतई भी ठीक नहीं हैI कृषि कानूनों का मुख्य लक्ष्य यही है कि किसान केवल उत्पादन तक सीमित न रहकर व्यापार करने के बारे में भी सोचेI

मुख्यमंत्री ने अपनी इजरायल यात्रा का एक किस्सा बताते हुए कहा कि वहां के छोटे किसानों ने मिलकर हजार एकड़ में अपना फार्म बना रखा है और सभी मिलकर खेती करते है ऐसा करने से उनकी आमदनी अच्छी होती है और फसल भी अच्छी होती हैI

संतलाल के सवाल का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी किसान भाई अपनी फसलों का बीमा जरूर करवाएंI इसके लिए सरकार ने भी काफी योजनाएं चला रखी है जैसे प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत भी आप अपनी फसलों का बीमा करवा सकते हैंI हमारी सरकार ने किसानों को फसल खराब होने पर हजारों करोड़ का मुआवजा दिया है और अब भी प्रशासन को गिरदावरी के आदेश दे रखे हैI मेरा सभी किसान भाइयों से कहना है कि वह सभी अपनी फसलों का बीमा अवश्य करवाएं ताकि भविष्य में आपकी फसल खराब होने पर आपको नुकसान ना होI

गगन के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि अगर आपके क्षेत्र में 20 किलोमीटर के क्षेत्र में कोई कॉलेज नहीं है तो हम जल्द ही आपके क्षेत्र में कॉलेज खुलवाएंगे ताकि आपके क्षेत्र के बच्चों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए घर से ज्यादा दूर ना जाना पड़ेI

गगन ने मुख्यमंत्री को बताया कि हमने पूरे ऐलनाबाद क्षेत्र में युवाओं की टीम बनाई हुई हैं जो अपने-अपने गांव में घर-घर जाकर भारतीय जनता पार्टी की नीतियों को लोगों तक पहुंचा रही हैं और उनको जागरूक कर रही हैंI

हरियाणा पुलिस में कार्यरत ऐलनाबाद के रोहतास ने मुख्यमंत्री से कहा कि मैं एक गरीब परिवार से संबंध रखता हूं और आप की सरकार में मुझे मेरी योग्यता के आधार पर नौकरी मिली इसके लिए मैं आपका बहुत-बहुत आभार प्रकट करता करता हूंI

इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे लिए पूरे प्रदेश की पौने तीन करोड़ जनसंख्या एक परिवार है और हम इनमें से किसी के साथ भी भेदभाव नहीं कर सकते, आगे भी नौकरियां मेरिट के आधार पर ही मिलती रहेंगीI

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे प्रदेश में जितने भी स्टेडियम हैं सभी स्टेडियम के लिए सरकार लगभग 350 कोच की भर्ती करेगी, जिनमें राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता खिलाड़ियों को प्राथमिकता दी जाएगीI जिससे हमारे प्रदेश के खेल का स्तर और भी अच्छा होगा, जिससे हमारे प्रदेश के खिलाड़ियों को अच्छा प्रदर्शन करने में मदद मिलेगीI

और अंत में जाते-जाते मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐलनाबाद की जनता अपने सबसे ताकतवर हथियार वोट का प्रयोग करेगी और सही प्रत्याशी को जिताएगी।

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

20 अक्तूबर, 2021 को महऋषि वाल्मिीकि जयंती के उपलक्ष्य में जिला में खण्ड स्तरीय कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय-अतिरिक्त उपायुक्त

– इच्छुक संस्थायें व संगठन जिला कल्याण अधिकारी के कार्यालय में 18 अक्तूबर दोपहर 12 बजे तक कर सकते है आवेदन-मोहम्मद इमरान रज़ा

For Detailed News-


पंचकूला, 14 अक्तूबर- अतिरिक्त उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा़ ने बताया कि 20 अक्तूबर, 2021 को महऋषि वाल्मिीकि जयंती के उपलक्ष्य में जिला में खण्ड स्तरीय कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया है, जिसके लिये इच्छुक संस्थाओं/संगठनों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।


अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि इच्छुक संस्थायें व संगठन जिला कल्याण अधिकारी के कार्यालय में 18 अक्तूबर दोपहर 12 बजे तक आवेदन कर सकते है। उन्होंने बताया कि उपायुक्त की अध्यक्षता में गठित कमेटी द्वारा सभी आवेदनों का निरीक्षण करने उपरांत संस्थाओं/संगठनों को कार्यक्रम आयोजित करने की स्वीकृति प्रदान की जायेगी। उन्होंने बताया कि कमेटी द्वारा चयनित संस्थाओं/संगठनों को कार्यक्रम आयोजित करने के लिये बजट भी उपलब्ध करवाया जायेगा, जिसका भुगतान जिला कल्याण अधिकारी के माध्यम से किया जायेगा।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि केवल वहीं संस्थाये/सोसायटी आवेदन के लिये पात्र है, जो कि सोसायटिज पंजीकरण अधिनियम 1860 और इंडियन ट्रस्ट एक्ट के तहत पंजीकृत है और सोसायटी/संस्थाओं का पंजीकरण तीन साल से कम समय का नहीं होना चाहिये।

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

राजकीय महाविद्यालय कालका में किया गया इंडक्शन मीटिंग का आयोजन

For Detailed News-

पंचकूला, 14 अक्तूबर- राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या श्रीमती प्रोमिला मलिक की अध्यक्षता में इंडक्शन मीटिंग (प्रेरण बैठक) का आयोजन किया गया।


इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या श्रीमती प्रोमिला मलिक ने नये आये बी.ए. प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए विद्यार्थियों का स्वागत किया।  उन्होंने कहा कि नये आए विद्याथिर्यों से आशा यह की जाती है कि वह कॉलेज के मूल्यों को समझेंगे और महाविद्यालय की प्रतिष्ठा को बढाएंगे। कॉलेज प्राचार्या ने विद्यार्थियों को निष्ठा, लगन और समर्पण की भावना से अध्ययन करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने छात्रों को पढाई के साथ-साथ महाविद्यालय में अनुशासन और स्वच्छता को बनाए रखने के लिए भी अभिप्रेरित किया।


प्रस्तुत कार्यक्रम कला संकाय के डीन प्रो. सुशील कुमार के मार्गदर्शन और दिशानिर्देशन में किया गया।

https://propertyliquid.com


इस अवसर पर महाविद्यालय में स्थापित अलग-अलग समिति के प्रभारी ने विस्तारपूर्वक अपनी कमेटी के कार्यों की जानकारी दी। प्रो. अर्चना ने विद्यार्थियों को युनिवरसिटी सेल के नियम, विनियम और शैक्षिक पद्धति और परीक्षा के पैटर्न की विस्तृत जानकारी दी। प्रो0 सुनीता ने प्लेसमेंट सेल की जानकारी देते हुए बताया कि प्लेसमेंट सेल का उद्देश्य विद्यार्थियों को रोजगार उपलब्ध करवाना है। प्रो. रागिनी ने महिला प्रकोष्ठ के विषय में जानकारी दी जबकि प्रो यशवी ने एनसीसी ज्वाइन करने के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित किया। प्रो. प्रदीप ने राष्ट्रीय सेवा योजना के महत्व के बारे में बताया तथा प्रो. नीतू ने रेडक्रास सोसायटी की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने विद्यार्थियों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी। इसके अलावा प्रो. इना ने मेंटर ग्रुप के बारे में बताया। उद्यमी विकास कक्षा (म्दजतमचतमदमनतेीपच क्मअमसवचउमदज ब्मसस) के प्रभारी प्रो. सुरेश ने सफल उद्यमी बनने के गुरों के बारे में जानकारी दी। प्रो. वीरेन्द्र अटवाल ने पुस्तकालय के विषय में बताया। प्रो. हरदीप ने ‘खेल-कूद’ संबंधी जानकारी दी। इसी प्रकार प्रो. डॉ. कुलदीप बेनीवाल ने विद्यार्थियों को महाविद्याय के अनुशासन  के बारे में जानकारी दी। मंच का संचालन प्रो. कुलदीप थिंड और प्रो. नवनीत नैंसी ने किया।

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

अश्विन नवरात्रे के अंतिम दिन हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने श्री माता मनसा देवी मंदिर में लिया महामायी का आशीर्वाद

-धर्मपत्नी बिमला गुप्ता सहित किया कन्या पूजन


– मेले के सफल आयोजन के लिए पूजा स्थल बोर्ड के सभी अधिकारियों, कर्मचारियों व सदस्यों को दी बधाई


– मंदिर को और आकर्षक बनाने तथा मंदिर के योजनाबद्ध विकास के लिए शीघ्र ही तय किया जायेगा कंसलटेंट-श्री गुप्ता

For Detailed News-

पंचकूला, 14 अक्तूबर- अश्विन नवरात्रे के अंतिम दिन आज हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने श्री माता मनसा देवी मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना की व हवन में आहुति डाल महामायी का आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर उनके साथ उनकी धर्मपत्नी श्रीमती बिमला गुप्ता भी उपस्थित रही।


हवन के पश्चात विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता व उनकी धर्मपत्नी श्रीमती बिमला गुप्ता ने कन्या पूजन किया व उन्हें भोजन करवाया।
माता मनसा देवी एक सिद्ध पीठ, अपने भक्तजनों की सभी मनोकामनाएं पूरी करती है


श्री गुप्ता ने कहा कि माता मनसा देवी में नवरात्रों के दौरान लाखों श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन कर उनका आर्शीवाद लिया है। उन्होंने कहा कि माता मनसा देवी सिद्ध पीठ है और यह अपने भक्तजनों की सभी मनोकामनाओं को पूर्ण करती है। श्री गुप्ता ने कहा कि वे सौभाग्यशाली हैं कि उन्हें पिछले 50 वर्षों से लगातार माता के चरणों में आने का अवसर प्राप्त हुआ है।
नवरात्रे मेले के सफल आयोजन के लिए सभी अधिकारियों, कर्मचारियों व सदस्यों को बधाई दी

https://propertyliquid.com


श्री गुप्ता ने मेले के सफल आयोजन के लिए श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के सभी अधिकारियों, कर्मचारियों व सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि नवरात्र मेले के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए बोर्ड द्वारा सभी आवश्यक प्रबंध किए गए थे।
मंदिर को और आकर्षक बनाने तथा मंदिर के योजनाबद्ध विकास के लिए शीघ्र ही एक कंसलटेंट तय किया जायेगा


उन्होंने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री व श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के अध्यक्ष श्री मनोहर लाल ने भी नवरात्रों में माता मनसा देवी पहुंच कर महामाई का अर्शीवाद लिया। श्री गुप्ता ने कहा कि श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड श्री मनोहर लाल के मार्गदर्शन व देखरेख में काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि माता मनसा देवी मंदिर एक भव्य स्थान है और देश के कोने-कोने से श्रद्धालु यहां दर्शन के लिए आते हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के निर्देशानुसार मंदिर को और आकर्षक बनाने तथा मंदिर के योजनाबद्ध विकास के लिए शीघ्र ही एक कंसलटेंट तय किया जायेगा।
इस अवसर पर उन्होंने दशहरे की पूर्व संध्या पर देश व प्रदेश वासियों को बधाई व शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि दशहरे का पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत के रूप में पूरे देश में ही नहीं अपितु पूरे विश्व में मनाया जाता है।


इस मौके पर श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के मुख्य प्रशासक श्री विनय प्रताप सिंह, बोर्ड के कार्यकारी अधिकारी श्री वाईएस गुप्ता, सचिव श्रीमती शारदा प्रजापति, बीजेपी जिला अध्यक्ष अजय शर्मा, पूर्व जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा, पार्षद हरेन्द्र मलिक, सुरेन्द्र वर्मा, सुनीत सिंगला, सोनू बिरला, राजेश कुमार, जय कौशिक व श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के सदस्य नरेन्द्र जैन, श्याम लाल बंसल, बलकेश वत्स, पूर्व सदस्य संदीप गुप्ता, सीबी गोयल व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

Webinar at USOL, PU

Chandigarh October 13, 2021

For Detailed News-

A National Webinar on the “Contemporary Relevance of Mahatma Gandhi’s Philosophy” was held today at the University School of Open Learning Department, Punjab University on the occasion of Gandhi Jayanti. Prof. Madhurima Verma, Chairperson, USOL welcomed the speaker and deliberated upon the relevance of Mahatama Gandhi’s philosophy.

            Dr. Manmohan Singh was the keynote speaker on the occasion. He referred to the thinkers who shaped Mahatama Gandhi’s personality and spoke of his philosophy. He emphasized upon understanding Mahatma Gandhi’s principles of non-violence, truth and Swaraj in a contemporary perspective.

            Prof. Pali Bhupinder Singh, a teacher and eminent playwright of the department thanked the guests for participating. The webinar concluded with a discussion between the speaker and the participants.

https://propertyliquid.com

            Dr. Parveen Kumar, Dr. Ravinder Kaur, and Dr. Sucha Singh played a special role in organizing this program. Around 70 students participated in this webinar.

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

कृषि विज्ञानं केंद्र पंचकूला द्वारा गांव बडोना कलां ब्लॉक रायपुररानी में फसल अवशेष प्रबंधन पर व्यावसायिक प्रशिक्षण का आयोजन किया गया

For Detailed News-

पंचकूला, 13 अक्तूबर- चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के अधीन कृषि विज्ञानं केंद्र पंचकूला द्वारा गांव बडोना कलां ब्लॉक रायपुररानी में फसल अवशेष प्रबंधन पर व्यावसायिक प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इस कार्यकर्म की अध्यक्षता कृषि विज्ञानं केंद्र की समनव्यक डॉ श्री देवी तलपरागड्डा ने की। उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा फसल की कटाई के बाद खेत में जो पत्ते, डंठल (तना), जड़ और अन्य भाग बच जाता है वो फसल अवशेष की श्रेणी में आता है। फसल अवशेषों क लिए विभिन्न प्रकार के व्यावसायिक उपयोग विकास के विभिन्न चरणों में हैं। फसल के अवशेष फाइबर बोर्ड, कागज, तरल ईंधन और अन्य जैसे मिश्रित उत्पादों के लिए एक फीड स्टॉक हो सकते हैं। फसल अवशेषों के लाभकारी प्रबंधन के लिए किसानों के लिए कई प्रबंधन विकल्प उपलब्ध हैं जैसे पशुधन चारा, मशरूम की खेती, मिट्टी में शामिल करना, मल्चिंग। किसान स्थिति के अनुसार विभिन्न पुआल प्रबंधन प्रथाओं का उपयोग करते हैं। पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के किसान आमतौर पर मशीनीकृतकं बाइन हार्वेस्टर के माध्यम से अक्टूबर में धान की कटाई करते हैं, जो अपने पीछे पराली छोड़ देता है। किसान अगली फसल के लिए जमीन खाली करने के लिए पराली में आग लगाते हैं। हर साल प्रदूषण की समस्या विकराल होती जा रही है। इस दौरान लोगो ंका सांस लेना मुश्किल हो जाता है। वायु प्रदूषण पैदा करने के अलावा, धान के पराली को जलाने से मिट्टी के कार्बनिक पदार्थ और आवश्यक पोषक तत्वो ंकी हानि होती है, माइक्रोबियल गतिविधियो ंमे ंकमी आती है और भूमि मिट्टी के कटाव के प्रति अधिक संवेदनशील होती है। डॉ गुरनाम सिंह ने किसानो को खेती पर होने वाले खर्च का लेखा जोखा रखने की सलाह देते हुए बताया कि फसल उत्पादन पर खर्च कम करके ज्यादा पैदावार कैसी ली जा सकती है इस विषय पर गंभीर होने कि जरुरत है। सस्य वैज्ञानिक डॉ वंदना ने किसानो से मिटटी की जाँच के आधार पर ही खाद और उर्वरक का संतुलित मात्रा में इस्तेमाल करने की सलाह दी। उन्होंने बताया कि एकीकृत पोषक प्रबंधन समय कि आवशकता है और इस बात पर जोर दिया कि मनुष्य और पशुओं का स्वास्थ्य, मिटटी के स्वास्थ्य पर निर्भर करता है। फसल विविधीकरण पर बोलते हुए डॉ राजेश लाठर ने बताया कि आने वाले समय में सिंचाई योग्य पानी का बहुत बड़ा संकट किसानो के सामने आ सकता है, इस बात को ध्यान में रखते हुए उन्होंने किसानो से अपील की कि वो अपनी फसलों का चयन अपने प्राकृतिक संसाधनों की उपलब्धता के आधार पर करें और मिटटी और पानी को अपनी आने वाली पीढ़ियो ंके लिए बचाकर रखे। अंत में डॉ श्रीदेवी तल्लप्रगडा ने सभी किसानो को शपथ दिलाई कि वो अपने फसल अवशेष को आग के हवाले नहीं करेंगे और फसल अवशेष को खेत में मिलाकर मिटटी की उर्वरा शक्ति को बढ़ाएंगे।

https://propertyliquid.com

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज ने श्री माता मनसा देवी मंदिर में पूजा अर्चना कर लिया महामाई का आशीर्वाद 

-प्रदेशवासियों के लिये उन्नति व समृद्धि की कामना की

For Detailed News-

पंचकूला, 13 अक्तूबर- अश्विन नवरात्री के अवसर पर आज हरियाणा  के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज ने  श्री माता मनसा देवी मंदिर में पूजा अर्चना की व यज्ञशाला में आयोजित हवन में आहुति डाल महामायी का आशीर्वाद लिया।

 इस अवसर पर  उनके साथ उनके भाई कपिल विज, भतीजा शुभम विज और गौरव विज  व भतीजी आरती विज और भारती विज भी मौजूद रहे ।

 श्री विज ने कहा कि आज अष्टमी का शुभ दिन है और उन्होंने आज माता मनसा देवी के चरणो में शीस नवाकर प्रदेश के लोगों के लिए उन्नति व समृद्धि की कामना की है। उन्होंने कहा कि उन्हें पूर्ण विश्वास है कि माता मनसा देवी उनकी यह कामना अवश्य पूर्ण करेंगी। 

https://propertyliquid.com

इस अवसर पर उपायुक्त एवं माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के मुख्य प्रशासक विनय प्रताप सिंह, श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी  वाईएस गुप्ता, सिविल सर्जन डॉ मुक्ता कुमार, बोर्ड की सचिव शारदा प्रजापति, बोर्ड के गैर सरकारी सदस्य बलकेश वत्स, सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

Road Closed

For Detailed News-

Chandigarh, October 13: – The Municipal Corporation Chandigarh is going to start re-carpeting of V-3 road sector 34/44, Chandigarh. Due to this re-carpeting work during the period from 14.10.2021 to 17.10.2021, the roads would be diverted on single road and the general public is requested to take alternate routes and bear with Municipal Corporation, Chandigarh.

https://propertyliquid.com

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

पंचकूला जिला की 3 अनाज मंडियों में अब तक 41457 मीट्रिक टन धान की, की जा चुकी है खरीद-उपायुक्त विनय प्रताप सिंह

-तीनों अनाजमंडियों में 20390 मीट्रिक टन धान का उठान किया गया है

For Detailed News-


पंचकूला, 13 अक्तूबर- जिला में खरीफ सीजन 2021-22 में सरकारी खरीद एजंसियों द्वारा धान की खरीद का कार्य प्रगति पर है। अब तक जिला की तीन मंडियों में 41457 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई है, जिसमें से 24160 मीट्रिक टन हैफेड द्वारा तथा 17297 मीट्रिक टन हरियाणा वेयरहासिंग काॅरपोरेशन द्वारा खरीदी गई है। अब तक तीनों अनाजमंडियों में 20390 मीट्रिक टन धान का उठान किया जा चुका है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त श्री विनय प्रताप सिंह ने बताया कि खरीफ सीजन 2021-22 में जिला में दो सरकारी खरीद एजंसियों द्वारा धान की खरीद की जा रही है।


उन्होंने बताया कि अब तक पंचकूला अनाज मंडी में 2597 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई है जिसमें से 597 मीट्रिक टन हरियाणा वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन द्वारा तथा 2000 मीट्रिक टन हैफेड द्वारा खरीद की गई है। इसी प्रकार बरवाला अनाज मंडी में 24710 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई है जिसमें से 11600 मीट्रिक टन हरियाणा वेयरहासिंग कार्पोरेशन द्वारा व 13110 मीट्रिक टन हैफेड द्वारा खरीद की गई। उन्होंने बताया कि रायपुररानी अनाज मंडी में अब तक 14150 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई है जिसमें से 5100 मीट्रिक टन हरियाणा वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन द्वारा तथा 9050 मीट्रिक टन हैफेड द्वारा खरीद की गई है।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि तीनों मंडियों द्वारा अब तक 20390 मीट्रिक टन धान का उठान किया जा चुका है, जिसमें से पंचकूला अनाजमंडी में 1480 मीट्रिक टन धान का उठान किया गया है। 230 मीट्रिक टन हरियाणा वेयरहाउसिंग काॅरपोरेशन व 1250 मीट्रिक टन हैफेड द्वारा धान का उठान किया गया है। इसी प्रकार बरवाला अनाजमंडी में 14110 मीट्रिक टन धान का उठान हुआ हैं, जिसमें से 4110 मीट्रिक टन धान का उठान हरियाणा वेयरहाउसिंग काॅरपोरेशन द्वारा व 10000 मीट्रिक टन उठान हैफेड द्वारा किया गया है। उन्होंने बताया कि रायपुररानी अनाजमंडी में 4800 मीट्रिक टन धान का उठान हुआ है, जिसमें 1200 मीट्रिक टन धान का उठान हरियाणा वेयरहाउसिंग काॅरपोरेशन द्वारा व 3600 मीट्रिक टन उठान हैफेड द्वारा किया गया है।
पंचकूला जिला में बरवाला, रायपुररानी व पंचकूला में स्थापित तीन अनाज मंडियों में सरकारी खरीद एजंसियों नामतः हैफेड तथा हरियाणा वेयरहासिंग कार्पोरेशन द्वारा फसलों की खरीद की जा रही है।

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

हरियाणा के उप-मुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चैटाला ने परिवार सहित की श्री माता मनसा देवी मंदिर में पूजा अर्चना और लिया महामायी का आशीर्वाद

-देश व प्रदेशवासियों को दी दुर्गा अष्टमी की शुभकामनायें

For Detailed News-

पंचकूला, 13 अक्तूबर- अश्विन नवरात्री के अवसर पर आज हरियाणा के उप-मुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चैटाला ने परिवार सहित श्री माता मनसा देवी मंदिर में पूजा अर्चना की व यज्ञशाला में आयोजित हवन में आहुति डाल महामायी का आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर उनके साथ श्रम एवं रोजगार राज्यमंत्री श्री अनूप धानक भी उपस्थित थे।


श्री दुष्यंत चैटाला के साथ उनके पिता व जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ. अजय सिंह चैटाला, माता व बाढ़डा से विधायक श्रीमती नैना सिंह चैटाला, श्री दुष्यंत चैटाला की धर्मपत्नी मेघना चैटाला व भाई दिग्विजय चैटाला ने भी श्री माता मनसा देवी मंदिर में माथा टेक माता का आशीर्वाद लिया। इससे पूर्व माता मनसा देवी मंदिर पंहुचने पर उपायुक्त एवं श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के मुख्य प्रशासक श्री विनय प्रताप सिंह ने उनका स्वागत किया।


माता के चरणों में शीश नवाने के पश्चात श्री दुष्यंत चैटाला ने परिवार सहित श्री माता मनसा देवी मंदिर परिसर में स्थित यज्ञशाला में आयोजित हवन में भाग लिया व आहुति डाल महामायी का आशीर्वाद लिया।
हवन के पश्चात पत्रकारों से बातचीत करते हुये श्री दुष्यंत चैटाला ने देश व प्रदेशवासियों को आज दुर्गा अष्टमी की शुभकामनायें देते हुये कहा कि हर वर्ष माता मनसा देवी के प्रागंण में नवरात्री का पावन पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। यह उनका सौभाग्य है कि आज इस पावन दिवस पर उन्हें माता के दर्शन करने का अवसर मिला। श्री दुष्यंत चैटाला ने कहा कि उन्होंने महामायी से प्रार्थना की है कि वे इसी तरह देशवासियों को अपना आशीष देती रहे ताकि वे अपने जीवन में प्रगति के पथ पर निरंतर अग्रसर होते रहे।

https://propertyliquid.com


इस अवसर पर श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री वाईएस गुप्ता, बोर्ड की सचिव शारदा प्रजापति, बोर्ड के गैर सरकारी सदस्य नरेंद्र जैन व बलकेश वत्स, जेजेपी महिला प्रकोष्ठ की प्रदेशाध्यक्ष शीला भ्याण, जेजेपी जिला अध्यक्ष (ग्रामीण) भाग सिंह दमदमा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।