*MC Chandigarh cracks down on non-compliance with biometric attendance system*

25 नवंबर को मनाया जायेगा झंडा दिवस

For Detailed News-

पंचकूला, 24 नवंबर- सांप्रदायिक सदभावना अभियान सप्ताह के तहत कल 25 नवंबर को झंडा दिवस मनाया जायेगा। झंडा दिवस का मुख्य उद्देश्य लोगों में सांप्रदायिक सदभावना और राष्ट्रीय एकता की भावना पैदा करना है।


यह जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि झंडा दिवस पर सांप्रदायिक सदभाव व राष्ट्रीय एकता का संदेश देने के साथ-साथ लोगों से स्वैच्छिक दान एकत्रित किया जाता है। एकत्रित राशि का प्रयोग विभिन्न सामाजिक कार्यों में किया जाता है।

https://propertyliquid.com


उन्होंने कहा कि उपमण्डल अधिकारी (ना0), पंचकूला व कालका, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी तथा जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी को इस संबंध में पत्र लिख कर लोगों को अधिक से अधिक दान करने के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिये गए हैं।

*MC Chandigarh cracks down on non-compliance with biometric attendance system*

हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने श्री गुरू तेग बहादुर जी के शहीदी दिवस पर पंचकूला के ऐतिहासिक गुरूद्वारा नाडा साहिब में नवाया शीश

-गुरू तेग बहादुर जी ने धर्म और समाज की रक्षा के लिए अपना जीवन बलिदान कर दिया -राज्यपाल


-युवाओं को गुरू तेग बहादुर जी द्वारा दिखाए मार्ग पर चलते हुए नशामुक्ति, अहिंसा और सबको साथ लेकर चलने के लिए समाज में जागरूकता पैदा करने का किया आह्वान

For Detailed News-

पंचकूला, 24 नवंबर- हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने आज सिखों के नौवें गुरू श्री गुरू तेग बहादुर जी के शहीदी दिवस पर पंचकूला के ऐतिहासिक गुरूद्वारा नाडा साहिब में शीश नवाया तथा गुरू तेग बहादुर जी को नमन किया।


राज्यपाल ने कहा कि गुरू तेग बहादुर जी एक आध्यात्मिक और वीर देशभक्त थे।


उन्होंने कहा कि गुरू तेग बहादुर जी ने गुरू नानक देव जी के द्वारा सिख धर्म की स्थापना करने उपरांत धर्म को आगे बढाने के लिए उस समय की परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए अंध विश्वास, छूआ-छूत व जाति-पाति जैसी सामाजिक बुराइयों को दूर करने के लिए समाज में जागृति पैदा की। श्री दत्तात्रेय ने कहा कि मुगल साम्राज्य में धर्म परिवर्तन के विरूद्ध, वे जेल भी गए, जहां पर उन्हें इस्लाम धर्म अपनाने के लिए अनेक यातनाएं दी गई लेकिन वे अपनी बात पर अड़िग रहे और अपने धर्म की रक्षा के लिए प्राण तक न्यौछावर कर दिये।


राज्यपाल ने कहा कि गुरू तेग बहादुर जी ऐसे महापुरूष, तपस्वी और देशभक्त थे जिन्होंने धर्म और समाज के लिए अपना जीवन बलिदान कर दिया। उन्होंने युवा पीढी को गुरू तेग बहादुर जी द्वारा दिखाए मार्ग पर चलते हुए नशामुक्ति, अहिंसा और सबको साथ लेकर चलने के लिए समाज में जागरूकता पैदा करने का आह्वान किया।


श्री दत्तात्रेय ने कहा कि उन्हें खुशी है कि नाडा साहिब गुरूद्वारा द्वारा कोविड के दौरान समर्पण भाव से हजारों लोगों को लंगर खिलाया गया। उन्होंने आशा व्यक्त की कि यह गुरूद्वारा इसी प्रकार से सेवा भाव से लोगों की मदद करता रहेगा।  

https://propertyliquid.com


इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त मोहम्मद इमरान रज़ा, एसडीएम ऋचा राठी, तहसीलदार पुन्यदीप शर्मा, नाडा साहिब गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रबंधक सरदार मलकीत सिंह, खजांची अमृतपाल सिंह, गुरूद्वारा नाडा साहिब के हैड ग्रंथी सरदार जगजीत सिंह भी उपस्थित थे।

*MC Chandigarh cracks down on non-compliance with biometric attendance system*

NSS CLEANLINESS DRIVE AT ARTS BLOCK-III, PU

Chandigarh November 24, 2021

For Detailed News-

Department of NSS in association with the Centre for Medical Physics, Panjab University, Chandigarh organized CLEANLINESS & AWARENESS DRIVE at the Arts Block–III PU to promote the initiative Swachh Bharat Mission among students. Dr. Vivek Kumar, Chairperson, Centre for Medical Physics, Dr. Vivek Kapoor (DSJIDH) and about 20 NSS student volunteers participated in this program. The main objective of cleaning was to remove polythene and garbage from the ARTS BLOCK-III. NSS program officers motivated the participants to protect the environment from the plastic waste and to make these kinds of cleanliness activities a routine to keep their surroundings clean and green.

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh cracks down on non-compliance with biometric attendance system*

ओद्यौगिक क्षेत्र फेज-1 और 2 में सेक्टर-15 के सामने पैट्रोल पंप से शुरू होकर कालका-शिमला हाईवे तक लगभग 3 किलोमीटर में फैले पार्क का होगा कायाकल्प

– *हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने एचएसआईआईडीसी के अधिकारियों की टीम के साथ पार्क का किया दौरा* 


– *पार्क की मरम्मत, रखरखाव व सौंदर्यकरण के लिये शीघ्र एक खाका तैयार करने के दिये निर्देश* 

For Detailed News-


पंचकूला, 23 नवंबर- ओद्यौगिक क्षेत्र फेज-1 और 2 में सेक्टर-15 के सामने पैट्रोल पंप से शुरू होकर – जीरकपुर-पंचकूला-कालका हाईवे तक लगभग 3 किलोमीटर में फैले पार्क का कायाकल्प होने जा रहा हैं। हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज हरियाणा ओद्यौगिक एवं आधारभूत संरचना विकास निगम (एचएसआईआईडीसी) के अधिकारियों की टीम के साथ पार्क का दौरा किया और इसके मरम्मत, रखरखाव व सौंदर्यकरण के लिये शीघ्र एक खाका तैयार करने के निर्देश दिये। 

इस अवसर पर उनके साथ नगर निगम महापौर श्री कुलभूषण गोयल, मुख्य समन्वयक उद्योग, हरियाणा और एचओडी एस्टेट श्री सुनील शर्मा भी उपस्थित थे। श्री गुप्ता ने कहा कि इस पार्क के तैयार होने से आस पास के लोगों को फायदा होगा और वह सुबह और सायं हरे भरे पार्क में सैर कर सकेंगे। 

श्री गुप्ता ने कहा कि ओद्यौगिक क्षेत्र में पड़ने वाले विशाल पार्क को हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण से एचएसआईआईडीसी को स्थानांतरित कर दिया गया था। इसके अनुसार पार्क की मरम्मत, रखरखाव और सौंदर्यकरण का कार्य एचएसआईआईडीसी द्वारा किया जाना हैं। श्री गुप्ता ने कहा कि काफी समय से पार्क की मलकियत को लेकर दुविधा थी, जिसके चलते पार्क का उचित रखरखाव नहीं हो पा रहा था। उन्होंने कहा कि आज उन्होंने पार्क का दौरा कर एचएसआईआईडीसी के अधिकारियों को निर्देश दिये है कि या तो एचएसआईआईडीसी स्वयं इस पार्क का रखरखाव करें अन्यथा नगर निगम भी इस कार्य को करने के लिये तैयार हैं। उन्होंने कहा कि 3 दिसंबर को आयोजित होने वाली एचएसआईआईडीसी की बोर्ड बैठक में इस संबंध में निर्णय लिया जायेगा कि इस पार्क का रखरखाव एचएसआईआईडीसी द्वारा किया जायेगा या नगर निगम द्वारा।  श्री गुप्ता ने कहा कि उन्होंने निर्णय लिया है कि पंचकूला में बनने वाले नये पार्कों का नाम शहीदों के नाम पर रखा जायेगा ताकि आने वाली पीढ़ी देश पर अपने प्राण न्योछावर करने वाले वीर शहीदों के बलिदान को याद रख सके और उनसे प्रेरणा लें सके। उन्होंने कहा कि इस पार्क के तैयार होने के बाद इसका नामकरण शहीद के नाम पर किया जायेगा। 

मुख्य समन्वयक उद्योग, हरियाणा और एचओडी एस्टेट श्री सुनील शर्मा ने विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता को आश्वस्त किया कि उनके द्वारा दिये गये दिशा निर्देशों की पालना करते हुये पार्क की मरम्मत व सौंदर्यकरण का कार्य शीघ्र अतिशीघ्र शुरू किया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस कार्य में पंचकूला के ओद्यौगिक संस्थानों का सहयोग भी लिया जायेगा। 

इस अवसर पर डीजीएम, एचएसआईआईडीसी सतीश बंसल, एचएसआईआईडीसी के पीआर सलाहकार पुनीत अरोडा, पार्षद हरेंद्र मलिक और जय कोशिक, भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रधान और प्रसिद्ध उद्यौगपति रोहित सेन, विनय पांडेय, पंचकूला ओद्यौगिक संगठन के अध्यक्ष अरूण ग्रोवर, अमरनाथ गोयल और वीरेंद्र गर्ग सहित पंचकूला ओद्यौगिक संगठन के पदाधिकारी और डीपी सिंघल भी उपस्थित थे। 

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh cracks down on non-compliance with biometric attendance system*

Prize distribution on occasion of birthday of sai baba in sector 12-a Panchkula

News 7 World-

Panchkula

For Detailed News-

Prize distribution on occasion of birthday of sai baba in sector 12-a Panchkula

1st position in Essay writing competition district level

https://propertyliquid.com

Richa Verma
D C Model sr sec school

Panchkula

*MC Chandigarh cracks down on non-compliance with biometric attendance system*

IGNOU extends Admission up to 30th November, 2021

For Detailed News-

The Indira Gandhi National Open University (IGNOU) has extended the last date of submission of online Fresh admission of all Masters, Bachelor & Diplomas programmes up to 30th November, 2021 for the July-2021 session. This extension of last date shall not apply to Certificate and Semester-based programmes, i.e., MP, MPB, PGDMM, PGDFM, PGDHRM, PGDOM, PGDFMP, DBPOFA, PGDIS, MCA, BCA, and all Certificate and Awareness programmes of 6 months duration or less. Details of the IGNOU academic programmes for the July, 2021 session can be accessed from the link https://ignouadmission.samarth.edu.in/. The prospective learners can apply for Masters/Bachelor/Diploma programmes of the University on the official website, informed The Senior Regional Director of IGNOU Regional centre Chandigarh Dr. A. K. Dimri. Last date of submission of ‘online’ admission form for the July session was earlier fixed for November, 22. 

https://propertyliquid.com

For all those candidates, who have been planning to get admission in any of the IGNOU courses can apply for the same online. Firstly the candidate has to register themselves (if not registered) on the official website i.e https://ignouadmission.samarth.edu.in/. Whereas those who have already registered can simply login with the id- password and fill up the application form for the admission in the July session at Indira Gandhi National Open University for 2021. Also, before filling up the IGNOU admission form, candidates must go through the general instructions, eligibility criteria, fee details, duration, etc. on the official website. Applicants can also download the complete details of the programmes from the IGNOU website.

*MC Chandigarh cracks down on non-compliance with biometric attendance system*

5 Students of Centre for Medical Physics, PU selected as Radiation Safety Officer

Chandigarh November 22, 2021

            Five students ,Parul Sharma, Chhape Ram, Balbir Singh, Megha Sharma, and Anjal Azad of the Centre for Medical Physics, Panjab University, Chandigarh, have been selected as Radiation Safety Officer, Class-I, (Gazetted) in the Department of Medical Education, Himachal Pradesh. 

For Detailed News-

            Two students will work at Indira Gandhi Medical College, Shimla, H.P. and three students will work at Shri Lal Bahadur Shastri Medical College, Mandi, H.P.

https://propertyliquid.com

            Dr Vivek Kumar, Chairperson informed that The Centre for Medical Physics, Panjab University is the only centre in North India awarding M.Sc. in Medical Physics degree.

*MC Chandigarh cracks down on non-compliance with biometric attendance system*

Mayor lays foundation stone for canal water supply at Dhanas

Chandigarh, November 22:- Sh. Ravi Kant Sharma, Mayor, Chandigarh laid foundation stone for providing canal based water supply to village Dhanas, Sarangpur and 8448 flats, Dhanas, here today morning in the presence of Ms. Anindita Mitra, IAS, Commissioner, other officers of MCC and prominent persons of the area.

For Detailed News-

While speaking on the occasion after laying the foundation stone, the Mayor said that there was a long pending demand of the local residents for canal water supply. He said that the areas will be supplied canal based water supply involving expenditure of Rs. 32 lacs.

https://propertyliquid.com

He said that with the provision of canal based water supply, the water pressure during summer season will be increased and the requirements of local residents fulfilled. He asked the concerned engineers to complete the work within stipulated time period.

*MC Chandigarh cracks down on non-compliance with biometric attendance system*

Continuing Dental Education Programme Held at PU

Chandigarh November 22, 2021

For Detailed News-

The Department of Oral & Maxillofacial Surgery and General Surgery of Dr. Harvansh Singh Judge Institute of Dental Sciences and Hospital, Panjab University Chandigarh organized a a day long Continuing Dental Education(CDE) Programme on theme Medical emergencies in Dental Practice.

            The event was presided over by Dr. Jagat Bhushan, Controller of Examination, Panjab University, Chandigarh and chaired by Prof. Hemant Batra, Principal-cum-Professor of the Institute and Dr. Satinder Gomber, ex-HOD Department of Anaesthesia, GMCH, sector-32 Chandigarh which was attended by 300 students and faculty of the Institute.

https://propertyliquid.com

            The CDE Programme comprised of lectures delivered by an array of distinguished faculty members of the Institute with the main focus on providing knowledge and expertise to deal with medical emergencies in Dental Practice. Knowledge to deal with COVID-19 was also shared with the audience. Live demonstration on Basic Life Support was given by Dr. Harsimran Kaur Boparai and Dr. Sukhwinder Singh.    

*MC Chandigarh cracks down on non-compliance with biometric attendance system*

विश्व के सबसे बड़े स्वच्छता सर्वे में पंचकूला को सिल्वर मेडल

ज्ञान चंद गुप्ता ने सफाई कर्मचारियों की पीठ थपथपाई, कहा- अब गोल्ड का लक्ष्य

विधान सभा अध्यक्ष की 7 सरोकार वाली मुहिम ला रही रंग
शहर के नागरिकों को दिया श्रेय, बोले-सामूहिकता से निभाई जिम्मेदारी

पंचकूला, 20 नवंबर


केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय की ओर से जारी विश्व के सबसे बड़े स्वच्छता सर्वेक्षण के परिणाम में हरियाणा ने जहां नया कीर्तिमान स्थापित किया है, वहीं पंचकूला का भी गौरव बढ़ा है। इस सर्वेक्षण में देश भर के राज्यों में हरियाणा ने द्वितीय स्थान हासिल किया तो पंचकूला ने सिल्वर मेडल हासिल किया है। विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने इस उपलब्धि के सफाई कर्मचारियों की पीठ थपथपाई है, साथ ही उन्होंने इसका श्रेय पंचकूला के जिम्मेदार नागरिकों को भी दिया है।

For Detailed News-

केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय के इस सर्वेक्षण में 4 करोड़ 4 लाख 53 हजार 231 नागरिकों ने हिस्सा लिया है। शनिवार को नई दिल्ली में केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी की ओर से हरियाणा को सम्मानित किया गया। 100 से कम शहरी निकायों की श्रेणी वालों राज्यों में हरियाणा ने 1750 का स्कोर हासिल कर दूसरा स्थान हासिल किया है। हरियाणा की इस उपलब्धि में राजधानी से सटे पंचकूला का विशेष योगदान रहा है। पंचकूला ने 3283.36 स्कोर के साथ 99 रैंक हासिल किया है। इसके लिए शहर को सिल्वर मेडल से नवाजा गया है।

विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से देशभर में स्वच्छता को लेकर नजरिये में व्यापक सकारात्मक बदलाव आया है। प्रधान मंत्री जिस प्रकार स्वयं आगे बढ़कर स्वच्छता अभियान की अगुवाई करते हैं, उससे इस कार्य के प्रति आम नागरिकों के साथ-साथ उच्च पदों पर आसीन अधिकारियों और जनसेवकों के मन में सम्मान की भावना जागृत हुई है। अब स्वच्छता के कार्य को हीन भावना से नहीं देखा जाता।

गुप्ता के मुताबिक पंचकूला में ऐसे अभियानों की कामयाबी के पीछे यहां तीनों स्तरों पर बेहतर तालमेल भी प्रमुख कारण है। केंद्र सरकार जिन योजनाओं की शुरुआत करती है, प्रदेश सरकार उसका भली प्रकार से क्रियान्वयन करती है। इसके बाद स्थानीय निकाय स्तर पर नगर निगम की प्रभावी कार्यशैली से हर योजना का समुचित लाभ शहर और शहरवासियों को मिलता है। उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारियों के प्रयासों और आम लोगों की जिम्मेदारी की भावना के कारण पंचकूला को इस बार सिल्वर मेडल मिला है। अब उनका लक्ष्य अगले वर्ष शहर को गोल्ड मेडल दिलाना है।

https://propertyliquid.com

गौरतलब है कि विस अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने पंचकूला को स्वच्छ और सुंदर शहर बनाने के लक्ष्य से 7 सरोकारों की विशेष मुहिम शुरू की हुई है। इस मुहिम के तहत शहर को अतिक्रमण, स्लम, स्ट्रे कैटल, स्ट्रीट डॉग, ड्रग, प्रदूषण, प्लास्टिक से मुक्त करने का संकल्प दोहराया गया है। इस सभी सरोकारों पर काम करने के लिए जहां प्रशासनिक स्तर पर कार्य किया जाता है, वहीं शहर के प्रबुद्ध नागरिकों वाली पंचकूला डेवलपमेंट एडवाइजरी कमेटी विशेष योगदान देती है। इस कमेटी में शिक्षा, चिकित्सा, खेल, कला, बागवानी, उद्योग, अभियांत्रिकी और प्रशासनिक सेवाओं का व्यापक अनुभव रखने वाले विषय विशेषज्ञ शामिल हैं।