पंचकूला, 21 दिसंबर- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने आज शहरी स्वास्थ्य केंद्र सेक्टर-16 में निर्मित वन स्टाॅप सेंटर पंचकूला का निरीक्षण किया।
इस अवसर पर श्री महावीर कौशिक के साथ सिविल सर्जन डाॅ. मुक्ता कुमार, पंचायती राज के कार्यकारी अभियंता वीरेंद्र सिंह, महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी डाॅ. सविता नेहरा, शहरी स्वास्थ्य केंद्र सेक्टर-16 की एसएमओ डाॅ. ललिता, पंचायती राज पंचकूला के एसडीओ रमेश वर्मा और महिला विकास विभाग पंचकूला की ओर से सुश्री पायल भी उपस्थित थे।
महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा महिलाओं की समस्याओं को देखते हुये वन स्टाॅप सेंटर (सखी) की शुरूआत 31 अगस्त 2015 को की गई थी। वन स्टाॅप सेंटर का मुख्य उद्देश्य पीड़ित महिला एवं किशोरी को उनकी समस्याओं का समाधान एक ही छत के नीचे उपलब्ध करवाना हैं। इस सेंटर में हिंसा से प्रभावित महिलाओं को उनके परिवार से मिलाकर समझौता करवाने इत्यादि विषयों से लेकर सहायता प्रदान की जाती है।
वन स्टाॅप सेंटर में किसी भी प्रकार की हिंसा जैसे घरेलू हिंसा, बलात्कार, अपहरण/गुमशुदा, दहेज, बाल विवाह, यौन शोषण से पीड़ित, बाल यौन शोषण, एसिड एटेक, महिला तस्करी आदि से पीड़ित महिला को सहायता प्रदान की जाती है। इस सेंटर में केंद्र संचालिका, कानूनी सलाहकार, परामर्शदाता, कंप्यूटर आॅपरेटर, पुलिस फैसिलिटेशन अधिकारी तथा एएनएम द्वारा पीड़ित महिला की सहायता के लिये हर संभव प्रयास किये जाते है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2021-12-21 17:05:542021-12-21 17:06:05उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने शहरी स्वास्थ्य केंद्र सेक्टर-16 में निर्मित वन स्टाॅप सेंटर पंचकूला का किया निरीक्षण
पंचकूला, 21 दिसंबर- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने आज लघु सचिवालय के सभागार मे मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के अंतर्गत जिला में अब तक आयोजित मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेलों में विभागों द्वारा गरीब परिवारों के लाभार्थियों से विभिन्न योजनाओं के तहत प्राप्त आवेदनों पर की गई कार्रवाही की समीक्षा की।
मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना हरियाणा सरकार की एक महत्वकांक्षी योजना है जिसके तहत एक लाख रूपए से कम सालाना आय वाले गरीब परिवारों की वार्षिक आय को कम से कम 1 लाख 80 हजार रूपए तक पहुंचाने के उद्देश्य से जिला में 30 नवंबर से 15 दिसंबर तक 7 मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेलों का आयोजन किया गया। मेलों में 18 विभागों द्वारा स्टाॅल लगाकर 54 योजनाओ के तहत लाभार्थियों को उनकी पात्रता के अनुसार लाभ प्रदान किया गया, जिसमें बैंकों के माध्यम से ऋण उपलब्ध करवाकर स्वरोजगार स्थापित करने और प्रशिक्षण के माध्यम से रोजगार के अवसर पैदा करने के लिए जानकारी उपलब्ध करवाई गई।
उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा 20 से 25 दिसंबर तक सुशासन सप्ताह मनाया जा रहा है, जिसके तहत मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना सहित अन्य कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लाभार्थियों तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है।
बैठक में उपायुक्त ने मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेलों के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा प्राप्त आवेदनों, स्वीकृत किये गये आवेदन और लंबित आवेदनों की समीक्षा की। उन्होंने सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिये कि किसी भी प्राप्त आवेदन को अस्वीकृत न किया जाए बल्कि किसी न किसी विभाग की योजनाओं के तहत उन्हें लाभ पहुंचाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि यदि परिवार का मुखिया किसी भी विभाग की योजना में फिट नहीं बैठता तो परिवार के अन्य सदस्यों को योजना के तहत लाभ प्रदान किया जाए ताकि गरीब परिवारों की आय को बढाया जा सके। उन्होंने विभागों को निर्देश दिये कि जिन लाभार्थियों के आवेदन किसी दस्तावेज़ की कमी के कारण लंबित हैं ऐसे मामलों में विभाग द्वारा लाभार्थियों से संपर्क करके आवेदन पत्र को पूरा किया जाये ताकि उन्हें लाभ प्रदान करने के लिये आगामी कार्रवाही पूरी की जा सके।
उन्होंने सभी बैंकों को निर्देश दिये कि वे विभागों के माध्यम से सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत प्राप्त आवेदनों पर प्राथमिकता के आधार पर कार्यवाही करते हुए ऋण स्वीकृत करें। उन्होंने कहा कि विभागों के लिए सही मायनों में सफलता तभी मानी जायेगी जब लाभार्थी बैंकों से लोन लेकर अपना काम शुरू कर दें और उनकी मासिक आय 15 हजार रूपए प्रतिमाह से अधिक हो। इसके लिये उन्होंने सभी विभागों को तत्परता से कार्य करने के निर्देश दिये।
बैठक में उपायुक्त ने मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के अंतर्गत आयोजित मेलों में जिन 18 विभागों की प्रगति की समीक्षा की उनमें ग्रामीण विकास विभाग, रोजगार विभाग, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग विभाग, मतस्य विभाग, शहरी स्थानीय निकाय विभाग, हरियाणा पिछड़े वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग कल्याण निगम, हरियाणा अनुसूचित जातियां वित्तीय एवं विकास निगम, हरियाणा महिला विकास निगम, हरियाणा एग्रो इंडस्टरीज कॉरपोरेशन, हरियाणा डेयरी विकास सहकारी प्रसंघ लिमिटेड, हरियाणा कौशल विकास मिशन, बागवानी विभाग, पशुपालन तथा डेयरी विभाग, हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी हरियाणा राज्य ब्रांच, हरियाणा राज्य बाल विकास निगम, कॉमन सर्विस सेंटर तथा विकास और पंचायत विभाग शामिल हैं।
इस अवसर पर नगराधीश सिमरनजीत कौर, जिला योजना अधिकारी देवेन्द्र सांगवान, कालका नगर परिषद की कार्यकारी अधिकारी निशा शर्मा, खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी मार्टिना महाजन, डीआईओ सतपाल शर्मा, मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी सृष्टि शर्मा व अन्य विभागों के संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2021-12-21 16:59:362021-12-21 16:59:50उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेलों के तहत विभिन्न विभागों की प्रगति की करी समीक्षा
पंचकूला, 21 दिसंबर- कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा ”आजादी का अमृत महोत्सव“ के उपलक्ष में 20 से 25 दिसंबर 2021 तक मनाए जा रहे “सु-शासन सप्ताह” के अंतर्गत आज जिला व खण्ड स्तर पर आयाजित जागरूकता शिविरों में 558 किसानों को कृषि विभाग की विभिन्न योजनाओं के बारे में जागरूक किया गया।
इस संबंध में जानकारी देते हुए कृषि तथा किसान कल्याण विभाग के उप कृषि निदेशक सुरेन्द्र सिंह यादव ने बताया कि आज जागरूकता शिविरों में कुल 168 किसानों ने मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर 798 एकड़ भूमि का पंजीकरण करवाया।
उन्हांेने बताया कि पंचकूला जिला के सभी खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारियों के कार्यालयों के परिसर में ”मेरी फसल मेरा ब्यौरा“ तथा “प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना” का लाभ अधिक से अधिक किसानों को प्रदान करने के उद्वेश्य से विशेष शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि दिसंबर अंत तक इसी प्रकार के जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा कि अपने क्षेत्र में स्थित खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी के कार्यालय में पहंुच कर कृषि विभाग द्वारा क्रियान्वित की जा रही स्कीमों के अतंर्गत अपना पंजीकरण करवाएं तथा योजनाओं का लाभ उठाए। कृषि विभाग द्वारा उक्त योजनाओं के अन्तर्गत किसानों का पंजीकरण मुफ्त किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि उक्त योजनाओं से संबंधित शिकायतों का निवारण मौके पर ही किया जाएगा।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2021-12-21 16:55:062021-12-21 16:55:26“सु-शासन सप्ताह” के अंतर्गत आयाजित जागरूकता शिविरों में आज 558 किसानों को विभिन्न योजनाओं के बारे में किया गया जागरूक-सुरेन्द्र सिंह यादव
पंचकूला, 21 दिसंबर- उपायुक्त एवं जिला सड़क सुरक्षा समिति के अध्यक्ष श्री महावीर कौशिक कल 22 दिसंबर को जिला सचिवालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में जिला सड़क सुरक्षा समिति और सुरक्षित स्कूल वाहन पाॅलिसी की मासिक बैठक की अध्यक्षता करेंगे।
इस संबंध में जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि बैठक में एजेंडा के अनुसार सड़क दुर्घटनाओं, स्कूल बसों की चैकिंग व चालान, दुर्घटना संभावित स्थलों आदि से संबंधित बंदुओं पर चर्चा की जायेगी।
उन्होंने ने बताया कि बैठक में दुर्घटना संभावित प्वाइंटस को दुरूस्त करने के लिए लोक निर्माण विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण व हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा की गई कार्यवाही की समीक्षा की जायेगी। इसके अलावा उक्त विभागों से संबंधित 5 किलोमीटर सड़क को मॉडल सड़क के रूप में विकसित करने के लिए अब तक की गई कार्यवाही की समीक्षा भी की जायेगी। उन्होंने बताया कि बैठक में सड़क निर्माण करने वाले विभाग जैसे लोक निर्माण, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, नगर निगम द्वारा अपने इंजिनियरिंग स्टाफ की ट्रेनिंग व श्रमता निर्माण के लिए की गई विभिन्न गतिविधियों पर भी चर्चा की जायेगी।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2021-12-21 16:50:482021-12-21 16:50:58उपायुक्त महावीर कौशिक कल 22 दिसंबर को करेंगे जिला सड़क सुरक्षा समिति और सुरक्षित स्कूल वाहन पाॅलिसी की मासिक बैठक की अध्यक्षता
University Institute of Pharmaceutical Sciences, Panjab University has been granted FirstAustralian Innovation Patent entitled “NANOPARTICLE HYDROGEL COMPOSITION FOR THE TREATMENT OF NEUROPATHIC PAIN.” This novel gel is developed for diabetic and cancer chemotherapy-induced neuropathic pain, which will target the dorsal root ganglion, the leading target site responsible for peripheral neuropathy and targeting of which will also block central effects. This gel being developed is one of a kind as it is patient compliant due to its once-a-day application and long-term impact with negligible side effects. To date, the therapy available for diabetic and cancer neuropathic pain includes drugs having a lot of side effects and no significant relief.
This technology has been invented by Dr Ranjana Bhandari and Dr Anurag Kuhad from University Institute of Pharmaceutical Sciences & Dr Jyoti K Paliwal, Director, Phaex Consulting, Gurgaon, Haryana, Ex-Director B. V. Patel PERD Centre, Ahmadabad, Ex- VP Wockhardt Ltd, Mumbai, and Ex-Director, Ranbaxy, Gurgaon, Haryana.
This technology is developed under financial assistance of Pfizer-IIT Delhi and DST-UT Chandigarh grant 2020. Patent filing assistance and finance were sanctioned by Professor Manu Sharma, Honorary Director, Centre for Industry Institute Partnership Programme (CIIPP), Panjab University, Chandigarh. Indian Patent Application has also been filed for this technology. This technology would be licensed out to the industry after its completion of clinical studies.
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2021-12-21 16:22:302021-12-21 16:22:39UIPS-PU GETS FIRST AUSTRALIAN INNOVATION PATENT
पंचकूला, 20 दिसंबर- केंद्रीय मतस्य, पशुपालन एवं डेयरी मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला ने हरियाणा गौ सेवा आयोग द्वारा हरियाणा गोवंश अनुसंधान केंद्र की स्थापना करने और वहां पर गौ उत्पादों पर परीक्षण करने व उनका उत्पादन करने पर प्रशंसा की।
वे एक कार्यक्रम में जाने से पूर्व पिंजोर-शिमला हाईवे पर हरियाणा गोवंश अनुसंधान केंद्र में बने उत्पादों के एक स्टाल का निरीक्षण कर रहे थे। इससे पूर्व चण्डीगढ स्थित हवाई अड्डे पहुंचने पर हरियाणा के पशुपालन, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जयप्रकाश दलाल और हरियाणा गौ सेवा आयोग के चेयरमैन श्रवण कुमार गर्ग ने पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया।
केंद्रीय मत्स्य, पशुपालन एवं डेयरी मंत्री पुरषोत्तम रुपाला ने पिंजौर में गो उत्पादों के स्टाल पर प्रदर्शनी के लिए रखे गौ उत्पादों की जानकारी हासिल की। उन्होंने हरियाणा गौ सेवा आयोग के कार्यों की जमकर सराहना की। प्रदर्शनी स्थल पर हरियाणा गौ सेवा आयोग के चेयरमैन श्रवण कुमार गर्ग, सचिव डॉ चिरंतन कादयान, कामधेनु गौशाला सेवा सदन की प्रबंधक समिति के उपाध्यक्ष भारत भूषण बंसल, सचिव रोहित सिंगला, पुनीत जैन, कृषि विशेषज्ञ देवेंद्र मलिक आदि ने केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला और हरियाणा के पशुपालन, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जयप्रकाश दलाल का स्वागत किया। इस अवसर पर गौशाला में बने उत्पाद गौशाला समिति की ओर से केंद्रीय मंत्री को भेंट किए गए।
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला ने गौ आधारित खेती पर बल देते हुए कहा कि गाय को कृषि से जोड़कर किसानों की आय को बढाया जा सकता है। गाय से बने सभी प्रकार के उत्पाद पर्यावरण को शुद्ध रखते हैं। उन्होंने कहा कि गाय के गोबर से बहुत ही उत्तम किस्म की खाद बनती है, जिसमें रसायनिक खाद से ज्यादा पैदावार क्षमता होती है। उन्होंने किसानों का आह्वान किया कि गाय के गोबर से बनने वाली शुद्ध जैविक खाद का प्रयोग कृषि हेतु भूमि में करें।
केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला के अनुसार गाय के दूध में कई तरह के खनिज तत्व पाए जाते हैं, जो कि जीवन में विकास के लिए अत्यावश्यक है। उन्होंने कहा कि गौशालाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए भारतीय गोवंश की नस्ल सुधार कर दुग्ध का और अधिक उत्पादन बढ़ाए और साथ ही भारतीय गोवंश का संरक्षण भी करें। उन्होंने कहा कि गौशालाओं में गायों के लिए हॉस्टल बनाए जाने चाहिए ताकि शहरीकरण और एकल परिवार होने से जगह की कमी के कारण गोपालक गायों को अपने खर्चे पर इसमें रख सकें।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2021-12-20 16:22:072021-12-30 16:28:58गाय को कृषि से जोड़कर बढाई जा सकती है किसानों की आय – पुरूषोत्तम रुपाला
-किसानों को सरकार की योजनाओं के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से जागरूकता शिविरों का किया जा रहा है आयोजन
पंचकूला, 20 दिसंबर- कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा ”आजादी का अमृत महोत्सव“ के उपलक्ष में 20 से 25 दिसंबर 2021 तक जिला में “सु-शासन सप्ताह” मनाया जा रहा है।
इसी कड़ी में आज खण्ड बरवाला के गांव रिहोड़ व सुंदरपुर में आत्मा स्कीम के तहत किसान जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इसके अलावा खण्ड रायपुररानी के गांव नारायणपुर व शाहजहांपुर, मोरनी खण्ड के गांव भोज जब्बल और थंडोग तथा पिंजौर खण्ड के भवाना व तोरन गांव में भी जागरूकता शिविरों का आयोजन किया गया।
कृषि तथा किसान कल्याण विभाग के उप कृषि निदेशक सुरेन्द्र सिंह यादव ने बताया कि सभी खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारियों के कार्यालयों के परिसर में ”मेरी फसल मेरा ब्यौरा“ तथा “प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना” का लाभ अधिक से अधिक किसानों को प्रदान करने के उद्वेश्य से विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि दिसंबर अंत तक इसी प्रकार के जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जायेगा।
उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा कि अपने क्षेत्र में स्थित खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी के कार्यालय में पहंुच कर कृषि विभाग द्वारा क्रियान्वित की जा रही स्कीमों के अतंर्गत अपना पंजीकरण करवाएं तथा योजनाओं का लाभ उठाए। कृषि विभाग द्वारा उक्त योजनाओं के अन्तर्गत किसानों का पंजीकरण मुफ्त किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि उक्त योजनाओं से संबंधित शिकायतों का निवारण मौके पर ही किया जाएगा।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2021-12-20 16:19:412021-12-20 16:19:51कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा 20 से 25 दिसंबर 2021 तक जिला में मनाया जा रहा है “सु-शासन सप्ताह”-सुरेन्द्र सिंह यादव
पंचकूला, 20 दिसंबर- पुंडरी के विधायक एवं हरियाणा पर्यटन निगम के पूर्व चेयरमैन श्री रणधीर गोलन ने आज पशुधन भवन सेक्टर-2 में पशुधन विकास बोर्ड के चेयरमैन का पदभार संभाला। इस अवसर पर उनकी धर्मपत्नी श्रीमती अनिता गोलन भी उनके साथ उपस्थित थी। हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री जेपी दलाल ने श्री गोलन को विधिवत उनके कार्यालय में पदभार ग्रहण करवाया और उन्हें बधाई व शुभाकामनायें दी। इस अवसर पर विधायक और हरियाणा कृषि उद्योग निगम लिमिटिड के अध्यक्ष श्री राकेश दौलताबाद, विधायक और हरियाणा वेयरहाउसिंग काॅरपोरेशन के अध्यक्ष श्री नैनपाल रावत, गौसेवा आयोग के अध्यक्ष श्री श्रवण कुमार गर्ग और विधायक जोगी राम सिहाग और लक्ष्मण नापा भी उपस्थित थे।
श्री गोलन ने उन्हें पशुधन विकास बोर्ड का चेयरमैन नियुक्त करने पर मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी है, उसे वे पूरी निष्ठा व लग्न से पूरा करने का प्रयास करेंगे।
श्री गोलन ने कहा कि पशुधन विकास बोर्ड के चेयरमैन होेने के नाते वे बोर्ड को और प्रभावी बनाते हुये राज्य में पशुधन के विकास और कल्याण के लिये कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि वे स्वयं एक किसान है और पशुधन में होने वाली बीमारियों व समस्याओं और उनके निदान के बारे में भलीभांति परिचित है। उन्होंने कहा कि वे सुनिश्चित करेंगे कि पशुओं को होने वाली बीमारियों से बचाव के लिये उनका समय पर टीकाकरण किया जाये। इसके अलावा पशुधन सुरक्षा और नस्ल सुधार पर उनका विशेष ध्यान रहेगा। उन्होंने कहा कि वे शीघ्र ही संबंधित अधिकारियों की बैठक बुलायेंगे और राज्य में पशुधन विकास के लिये किये जा रहे कार्यों की समीक्षा करने के साथ साथ उन्हें और प्रभावी ढंग से लागू करने के लिये उचित दिशा निर्देश देंगे।
इस अवसर पर कृषि एवं कल्याण विभाग के निदेशक डाॅ. हरदीप सिंह, पशुपालन विभाग के महानिदेशक डाॅ. बीएस लोरा, पशुधन विकास बोर्ड के प्रबंध निदेशक श्री एसके भगौरिया और बोर्ड के अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2021-12-20 16:14:532021-12-20 16:14:57पुंडरी के विधायक एवं हरियाणा पर्यटन निगम के पूर्व चेयरमैन श्री रणधीर गोलन ने पशुधन विकास बोर्ड के चेयरमैन का संभाला पदभार
पंचकूला, 20 दिसंबर- राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या श्रीमती प्रोमिला मलिक की अध्यक्षता में एचआईवी/एड्स विषय पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों ने एचआईवी/एड्स, टीबी, रक्तदान, नशे विषयों पर प्रेरणादायक एवं आकर्षक पोस्टर बनायें।
कार्यक्रम का आयोजन रेड रिबन क्लब और रेडक्रास क्लब की प्रभारी श्रीमती नीतू चौधरी के मार्गदर्शन में किया गया जबकि प्रो. डॉ. बिंदु और डॉ. गीतांजली निर्णायक मंडल के सदस्य रहे।
प्रतियोगिता में बीए प्रथम के प्रशांत ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि बीएससी तृतीय के हर्ष ने द्वितीय तथा बीकॉम प्रथम वर्ष की रोशनी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2021-12-20 16:11:002021-12-20 16:11:09राजकीय महाविद्यालय कालका में एचआईवी/एड्स विषय पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का किया आयोजन
पंचकूला, 20 दिसंबर- राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या श्रीमती प्रोमिला मलिक के कुशल नेतृत्व में साईबर क्राईम विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर व्याख्याता पुलिस ग्रीफ काउंसिलर पचंकूला रेनु माथुर रही, जो एक सामाजिक कार्यकर्ता भी हैं।
इस अवसर पर उन्होंने विद्यार्थियों को साईबर अपराध की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि साईबर अपराध एक खतरनाक अपराध है जिसमें इंटरनेट और कम्प्यूटर का उपयोग शामिल है। इसके माध्यम से डेटा और जानकारी का अवैध हस्तांतरण किया जाता है। साईबर अपराध एक दंडनीय अपराध है। इसके अंतर्गत धोखाधड़ी, पहचान की चोरी, साईबर स्टॉकिंग, अश्लील एक्सपोजर आदि आते हैं। उन्होंने बताया कि साईबर क्राईम में आई.टी. एक्ट के तहत पुलिस कार्यवाही करती है। आई.टी. एक्ट में जुर्माने से लेकर उम्र कैद तक की सजा का प्रावधान है। कम्प्यूटर दूरसंचार और इंटरनेट यूजर को हमेशा सतर्क रहना चाहिए। उन्होंने बताया कि साईबर क्राईम से संबंधित किसी भी प्रकार की सहायता के लिए हैल्पलाईन नंबर 155260 है।
इस अवसर पर महिला पुलिस थाने की एसएचओ नेहा चौहान और एएसआई करमजीत कौर ने दुर्गा शक्ति एप की जानकारी दी। उन्हांेंने विद्यार्थियों को बताया कि दुर्गा शक्ति एप महिलाओं को एक सुरक्षित माहौल प्रदान कर रही है। पुलिस विभाग द्वारा महिलाओं की सुरक्षा के लिए दुर्गा शक्ति एप लांच किया गया है। इस एप को अपने मोबाइल फोन के प्ले स्टोर के माध्यम से डाउनलोड किया जा सकता है। जिस पर एक बार साईन-अप करना पड़ता है। यह एप डाउनलोड करने के बाद एक बटन दबाने से ही पीड़ित महिला को तुरंत पुलिस सहायता प्राप्त होगी। उन्होंने बताया कि अन्य किसी समस्या के लिए महिला हेल्पलाईन नंबर 109 है। इसके अलावा मोबाईल नंबर 9464661091 पर भी संपर्क किया जा सकता है।
पस्तुत कार्यक्रम यौन उत्पीड़न विरोधी सेल की प्रभारी प्रो. डॉ. बिंदु और महिला प्रकोष्ठ की प्रभाारी डॉ. रागिनी के मार्गदर्शन और दिशा-निर्देशन में किया गया।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2021-12-20 16:01:522021-12-20 16:02:52राजकीय महाविद्यालय कालका में साईबर क्राईम विषय पर व्याख्यान का किया गया आयोजन