उपायुक्त की जिलावासियों से अपील, समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का करवाएं निवारण

 Mayor launches “MoM’s Tiffin” service supported by City level SHGs

DAY-NULM organizes International Women’s Day at Mahila Bhawan Sector 38

For Detailed News

Chandigarh, March 8:- With technology and innovation playing an integral role in everyday lives, it is not easy to imagine development in this era without it. This year’s theme for International Women’s Day “Gender Equality today for a Sustainable Tomorrow”, explores the ways in which innovation can work for gender equality, boost investment in gender-responsive social systems, and enhance public services and infrastructure that meet the needs of women and girls.

While sharing these notes during the International Women’s Day celebrations at Rani Laxmi Bai Mahila Bhawan, Sector 38, here today, Mrs. Sarbjit Kaur Dhillon, Mayor, Chandigarh said that innovation is shaping and changing the way people live in every part of the world, so all have to be intentional about its use to positively impact the lives of women and girls.

She said that it is a key component of development, a basic need for those living in poverty, and a far-reaching enabler of rights. Women and girls must have opportunities to contribute to both the design and execution of solutions affecting their lives and they are more than ready to do so, added the Mayor.

She emphasized on special impetus of citizen feedback under Swachh Survekshan-2022 and appreciated the roles and responsibilities taken by the Women of city in the form of SHGs through maintaining cleanliness in the toilet blocks and creating awareness among masses in villages regarding health and hygiene.

While addressing the Women’s from city, Ms. Anindita Mitra, IAS, Commissioner, Municipal Corporation, Chandigarh-cum-Mission Director, DAY-NULM, Chandigarh said that the Municipal Corporation committed to create environment that help women succeed economically, prevent and respond to gender-based violence, provide voluntary family planning and other skill trainings for women, and ensure women’s leadership and meaningful participation in all areas of life.

She said that International Women’s day goes beyond one women, one day, one community, or one Nation. It is a celebration of the human rights of all women and girls across the globe. As we look to the future with a renewed sense of dedication, vigor, and commitment, we will continue to strive to empower women and girls. We will continue to emphasize that they should exercise their rights fully, use their voices freely, determine their life outcomes, and live their lives free from intimidation, harassment, and violence, said the Commissioner.

https://propertyliquid.com/

Earlier, the Mayor and Commissioner launched “MoM’s Tiffin” service, an initiative of Khakhodiya, Aarohi and Daksh, Self Help Groups under DAY-NULM, which provide mother hand food cooked in clean & hygiene environment including three type of service having Standard tiffin @ Rs. 70, Economic tiffin @ Rs. 90/- and Gold Tiffin @ Rs. 120/- per order in Chandigarh.

The Mayor and Commissioner also honoured Women achievers from various categories, groups and individual from Chandigarh. Cultural programmes, Fashion parade, Nukkar Natak and other items were also showcased by the Women groups from city.

उपायुक्त की जिलावासियों से अपील, समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का करवाएं निवारण

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर भारत की महिला क्रांतिकारियो और स्वतंत्रता सेनानियों को समर्पित सुरमई शाम ष्अतुल्यष् का किया आयोजन

-उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने मुख्य अतिथि के रूप में कई शिरकत

For Detailed News

पंचकूला, 7 मार्च- आजादी का अमृत महोत्सव के तहत आयोजित किये जा रहे कार्यक्रमों की श्रृंखला में हरियाणा कला परिषद अंबाला मंडल एवं ऐ आर मेलोडीज एसोसिएशन द्वारा यवनिका, सैक्टर 5 पंचकुला में महिला दिवस की पूर्व संध्या के अवसर पर भारत की महिला क्रांतिकारियो और स्वतंत्रता सेनानियों को समर्पित एक सुरमई शाम ष्अतुल्यष् का आयोजन किया गयज्ञं
इस अवसर पर  उपायुक्त और कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग के निदेशक श्री महावीर कौशिक ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की जबकि अतिरिक्त निदेशक हरियाणा कला परिषद श्री नागेंद्र कुमार शर्मा विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे।


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने हरियाणा कला परिषद की टीम को कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में आजादी के आंदोलन में महिलाओं के योगदान से सम्बंधित गीत प्रस्तुत किये गए जो बहुत सराहनीय है। इस अवसर पर उपायुक्त ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर कल 8 मार्च को रेड बिशप कन्वेंशन हाल में आयोजित होने वाले सूफी कार्यक्रम के लिए भी जिलावासियों को आमंत्रित किया।

https://propertyliquid.com/


कार्यक्रम की शुरूआत अतिथियों द्वारा  मां भारती के चित्र के आगे परंपरागत दीप प्रज्जवलन से हुई।
इस अवसर पर आरमा बैंड द्वारा देश भक्ति से पूर्ण गीत प्रस्तुत करके माहौल को देशभक्ति में लीन कर दिया। इस अवसर पर जहां डाल-डाल पर सोने की चिड़िया करती है बसेरा…., इंसाफ की डगर पे बच्चो दिखाओ चल के….., वंदे मातरम, मेरा रंग दे बसंती चोला, खूब लड़ी मर्दानी, दिल दिया है जां भी देंगे, ऐ मेरे प्यारे वतन ऐ मेरे बिछड़े चमन…, ऐ मेरे वतन के लोगो….,  ऐ वतन वतन मेरे आबाद रहे तू…, छोड़ो कल की बातें कल की बात पुरानी…,सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा की प्रस्तुतियां दी, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा।

उपायुक्त की जिलावासियों से अपील, समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का करवाएं निवारण

कल 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पंचकूला के सेक्टर 1 स्थित रेड बिशप कंवेशन हाॅल में सूफी गायन का किया जाएगा आयोजन

– कला  एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग के प्रधान सचिव डाॅ0 डी. सुरेश एवं निदेशक श्री महावीर कौशिक के मार्गदर्शन में आयोजित किया जाएगा कार्यक्रम

– कार्यक्रम राज्य की सांस्कृतिक परम्परा, समृद्धि एवं विशेष तौर पर नारी शक्ति पर आधारित

For Detailed News

पंचकूला, 7 मार्च- आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष में कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग, हरियाणा द्वारा कल 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पंचकूला के सेक्टर 1 स्थित रेड बिशप कंवेशन हाॅल में सायं 5.30 बजे सूफी गायन का आयोजन किया जाएगा।


इस संबंध में जानकारी देते हुए कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि कला  एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग के प्रधान सचिव डाॅ0 डी. सुरेश एवं निदेशक श्री महावीर कौशिक के मार्गदर्शन में यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।  


उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री  श्री  मनोहर  लाल  के  मार्गदर्शन  में  प्रदेश  में कला एवं संस्कृति के उत्थान एवं संरक्षण, संवर्धन  हेतु  निरन्तर कार्य किया जा रहा है। इसी कड़ी में आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान नारी सशक्तिकरण की दिशा में समय-समय पर अनेकों योजनाएं जैसे-बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना तथा महिला हैल्पलाईन  आदि  का लाभ  प्रदान  किया जा रहा है।

 
उन्होंने बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिलाओ का मनोबल बढाने के लिए इस दिन पूरे विश्व मे कार्यक्रम आयोजित किये जाते है। पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी 75वें आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में ”महिला सशक्तिकरण” पर आधारित अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर  विशेष  कार्यक्रम  ”सूफी  गायन”  का   आयोजन  नूरा  सिस्टर (श्रीमती ज्योति नूरां तथा श्रीमती सुल्ताना नूरां) द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में निशुल्क प्रवेश की सुविधा है। उन्होंने सूफी गायन कार्यक्रम में आने वाले लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे कार्यक्रम  के  दौरान  अपनी  ओर  दूसरों  की  सुरक्षा  के  लिए  मास्क  अवश्य पहनें।

https://propertyliquid.com/


उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम राज्य की सांस्कृतिक परम्परा, समृद्धि एवं विशेष तौर पर नारी शक्ति पर आधारित है। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा सभी विधाओं में समय-समय पर कला के विकास, संरक्षण व संर्वधन के लिए ऐसे कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाते हंै।

उपायुक्त की जिलावासियों से अपील, समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का करवाएं निवारण

कल 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सूफी गायन का किया जाएगा आयोजन-महावीर कौशिक

For Detailed News

पंचकूला, 7 मार्च- आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष में कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग, हरियाणा द्वारा कल 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पंचकूला के सेक्टर 1 स्थित रेड बिशप कंवेशन हाॅल में सायं 5.30 बजे सूफी गायन का आयोजन किया जाएगा।

https://propertyliquid.com/


इस संबंध में जानकारी देते हुए कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग के निदेशक श्री महावीर कौशिक ने बताया कि इस अवसर पर सुप्रसिद्ध नूरां सिस्टर्स द्वारा सूफी गायन की प्रस्तुति दी जाएगी।

उपायुक्त की जिलावासियों से अपील, समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का करवाएं निवारण

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने ब्रहमाकुमारी संस्था द्वारा आयोजित महाशिवरात्रि महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में की शिरकत

– श्री गुप्ता ने देश-विदेश में शांति, भाईचारा और सदभावना का संदेश जन-जन तक पहुंचाने के लिए संस्था की सराहना की

-संस्था द्वारा सदभावना भवन के साथ लगती भूमि पर एक भव्य हॉल के निर्माण के लिए करेंगे हर संभव सहायता-विधानसभा अध्यक्ष

– दूसरों के अवगुणों की बजाए उसके गुणों की पहचान करने की आवश्यकता-श्री गुप्ता

For Detailed News

पंचकूला, 6 मार्च- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने ब्रहमाकुमारी संस्था की सराहना करते हुए कहा कि संस्था वर्षों से भारत में ही नहीं अपितु पूरे विश्व में शांति, भाईचारा और सदभावना का संदेश जन-जन तक पहुंचाती आ रही है। उन्होंने कहा कि आज मनुश्य को दूसरों की कमियों और अवगुणों को देखने की बजाए उनमें छुपे गुणों को पहचानने की आवश्यकता है। इससे न केवल सकारात्मक सोच का विकास होगा बल्कि मन को शांत रखने में भी सहायता मिलेगी।


श्री गुप्ता आज ब्रहमाकुमारी संस्था द्वारा सदभावना भवन, सेक्टर 12ए में आज़ादी के अमृत महोत्सव के तहत आयोजित महाशिवरात्रि महोत्सव के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर पुंडरी के विधायक तथा हरियाणा पशुधन विकास बोर्ड के चेयरमैन श्री रणधीर गोलन और ब्रहमाकुमारी दीदी अनीता भी उपस्थित थी। श्री गुप्ता ने कहा कि आज कार्यक्रम में बहनों का आर्शीवाद प्राप्त कर उनके मन को काफी शांति मिली है।


श्री गुप्ता ने कहा कि आज धार्मिक लोगों और संगठनों द्वारा समाज में धर्म का प्रचार-प्रसार करने के साथ-साथ लोगों में आपसी सदभाव और भाईचारे का भी संदेश पहुंचाया जा रहा है तथा इस कार्य में सबको बढ-चढ कर सहयोग करना चाहिए। उन्होंने आश्वासन दिया कि संस्था द्वारा सदभावना भवन के साथ लगती भूमि पर एक भव्य हॉल के निर्माण के लिए वे हर संभव सहायता करेंगे ताकि लोग यहां बैठ कर शांति का संदेश सुन सकें। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति में कोई न कोई गुण अवश्य होता है इसलिए हमें दूसरों के अवगुणों की बजाए उसके गुणों की पहचान करने की आवश्यकता है तभी हम सही मायनों में अपने मन को शांत रख पाएंगे।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि उन्हें भी माउंटआबू जाने का अवसर मिला। उन्होंने कहा कि वे रात को होटेल में ठहरने की बजाए ब्रहमाकुमारी आश्रम में रहे जहां उन्होंने प्रवचनों को भी सुना। उन्होंने कहा कि वहां उन्हें कुछ समय ही रुकना था परंतु वे आश्रम में प्रवचनों से इतने प्रभावित हुए कि प्रवचन पूरा होने तक सुनते रहे। उन्होंने कहा कि मनुश्य को विचार करना चाहिए कि कैसे वह दूसरों की कार्यशैली और आचरण से प्रेरणा लेकर अपने जीवन को सुखी बना सकता है।


इस अवसर पर हरियाणा पशुधन विकास बोर्ड के चेयरमैन श्री रणधीर गोलन ने ब्रहमाकुमारी संस्था को महाशिवरात्रि महोत्सव आयोजित करने पर बधाई दी। उन्होंने आशा व्यक्त की कि जिस मनोकामना से यह महोत्सव आयोजित किया गया है, वह अवश्य पूर्ण होगी। उन्होंने कहा कि आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में मनाए जा रहे आज़ादी के अमृत महोत्सव में बृहम कुमारी संस्था द्वारा भी विशेष योगदान दिया जा रहा है।
बीजेपी के प्रदेश संयुक्त कोषाध्यक्ष श्री विरेन्द्र गर्ग ने कहा कि ब्रहमाकुमारी सस्था सन 1936 से निस्वार्थ भाव से समाज की सेवा करती आ रही है। उन्होंने कहा कि आज़ादी के अमृत महोत्सव के तहत संस्था द्वारा स्वच्छ भारत मिशन, बेटी बचाओ-बेटी पढाओ तथा अन्य सामाजिक कार्यक्रमों में अपना बढ-चढ कर योगदान दिया जा रहा है।

https://propertyliquid.com/


ब्रहमाकुमारी दीदी अनीता ने बताया कि ब्रम्हाकुमारी का मुख्यालय माउंट आबू राजस्थान में है तथा ब्रह्माकुमारी संस्था मे करीब 50,000 कन्याएं, बहने समर्पित होकर विश्व में ईश्वरीय सेवाएं कर रही हैं। आज ब्रह्माकुमारी संस्था की करीब 9000 शाखाएं पूरे विश्व के करीब 150 देशों में मानव उत्थान का कार्य कर रही हैं। उन्होंने बताया कि 7 मार्च सायं 6 बजे से 7 बजे तक निशुल्क तनाव मुक्त मेडिटेशन अर्थात राजयोग शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह तनाव मुक्त मेडिटेशन शिविर ब्रह्माकुमारी संस्था सेक्टर 12ए में  6 दिन तक जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि ब्रहमाकुमारी संस्था समय-समय पर तनाव मुक्ति कैंप, व्यसनमुक्ती कैंप आयोजित करती रहती है
इससे पूर्व ब्रहमाकुमारी संस्था द्वारा विधानसभा अध्यक्ष को शॉल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।


कार्यक्रम में कोविड महामारी के दौरान व अन्य सामाजिक कार्यों में सराहनीय योगदान देने वाले लोगों को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर पार्षद हरेन्द्र मलिक व जय कौशिक, जिला मीडिया प्रभारी नवीन गर्ग, ब्रहमाकुमारी (बी के ) गौरव, बी के लाभ चंद मित्तल, बी के जोगिंदर बेनिवाल तथा बृहमकुमारी संस्था से जुड़े अन्य लोग भी उपस्थित थे।

उपायुक्त की जिलावासियों से अपील, समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का करवाएं निवारण

ट्री सिटी में 300 योग कक्षाओं का संचालन करेगी पतंजलि योग समिति

चंडीगढ़:

For Detailed News

आज सनातन धर्म मंदिर सेक्टर 8सी चंडीगढ़ में पतंजलि योग समिति की ट्री सिटी के जिला प्रभारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया | इस बैठक के मुख्य अतिथि आदरणीय राकेश जी, मुख्य केंद्रीय प्रभारी, पतंजलि योग पीठ हरिद्वार रहे|  बैठक की अध्यक्षता भारत स्वाभिमान के राज्य प्रभारी श्री नविन फुलेरा ने की और अपनी प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की जिसमे पिछले वर्ष किये गए कार्यों का वर्णन किया | तद्पश्चात आदरणीय मुख्य अतिथि ने अपना मार्ग दर्शन प्रदान किया और पतंजलि के आगामी कार्यों और उदेश्यों की विस्तृत जानकारी प्रदान की और पतंजलि के प्रत्येक प्रभारियों के माध्यम से दिए गए कार्यों की प्रशंसा की, साथ ही साथ आवाह्न किया की प्रत्येक प्रभारी अपनी अपनी योग कक्षा अनिवार्य रूप से संचालन करेगा| मीडिया राज्य प्रभारी श्री तेजपाल सिंघल जी ने जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि इस उपलक्ष्य पर 21 योग शिक्षकों एवं कर्मठ कार्यकर्ताओं को शाल एवं सम्मान चिन्ह के साथ सम्मानित किया गया | इस गोष्ठी में ट्री सिटी के लगभग 100 पदाधिकारियों एवं योग शिक्षकों ने प्रतिभागिता की | जिसमे प्रमुख रूप से विनोद भारद्वाज, राज्य प्रभारी पतंजलि, बहन सुधा जी राज्य प्रभारी महिला पतंजलि, सोशल मीडिया महिला राज्य प्रभारी श्रीमती सुनीता सिंघल एवं राज्य कार्यकाणी सदस्य आर आर पासी, प्रेम आहूजा, डॉ रोशन लाल, अशोक बाल्यान तथा जिला प्रभारीगण एवं योग शिक्षक तथा कर्मठ कार्यकर्त्ता उपलब्ध रहे |  बैठक का समापन्न शांति पाठ एवं 300 योग कक्षाओं की स्थापना ट्रिसिटी में करना  प्रमुख रहा |  

https://propertyliquid.com/

उपायुक्त की जिलावासियों से अपील, समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का करवाएं निवारण

उपायुक्त ने सभी विभाग अपने लंबित मामलों का निपटान कर अगली बैठक में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के दिये निर्देश

For Detailed News

पंचकूला, 4 मार्च- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक की अध्यक्षता  में लघु सचिवालय के सभागार में मोबाईल टावर लगाने और दूरसंचार बुनियादी ढांचे से संबंधित अन्य लंबित मामलों को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को अपने विभागों में लंबित मामलों का शीघ्र निपटान करने के निर्देश दिये।


उपायुक्त ने बताया कि हरियाणा सरकार की पाॅलिसी के अनुसार पोर्टल पर आई किसी भी सेवा के लिए आए आवेदन पर तय समय सीमा में कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि जो भी आवेदन आवश्यक दस्तावेजों सहित प्राप्त हुआ हो उसे स्वीकृत करें, अन्यथा आवेदन को अस्वीकृत करें, मामलों को अपने पास लंबित न रखें।  


उन्हांने विभागों को 11 मार्च तक सभी लंबित मामलों का निपटारा करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जिस टैलीकाॅम कंपनी द्वारा नोटिस दिये जाने के बावजूद भी दस्तावेज जमां नहीं करवाए उनका आवेदन अस्वीकृत कर दिया जाए।


उपायुक्त ने जिला में लगने वाले टावर को लेकर भी टैलीकाॅम कमेटी के अधिकारियों से जानकारी ली। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को पोर्टल पर प्राप्त टावर से संबंधित सभी आवेदन व समस्याओं को समय पर चैक करने व पोर्टल पर रिजेक्शन या स्वीकृति तुरंत अपलोड करने के निर्देश दिय। उन्होंने एचएसवीपी और नगर निगम की ज्यादा पैंडेंसी होने के कारण उन्हें अगली बैठक तक अपने लंबित मामले निपटाने को कहा। इसके अलावा पीडब्ल्यूडी (बी एण्ड आर) और एचएसआईआईडीसी को भी टावर की पैडेंसी को दूर करने और अगली बैठक में अपनी रिपोर्ट देने के निर्देश दिये।

https://propertyliquid.com/


बैठक में नगराधीश गौरव चैहान, नगर निगम पंचकूला के संयुक्त आयुक्त संयम गर्ग, एसडीओ राज कुमार शर्मा, जिला उद्यौग के संयुक्त निदेशक बृज पाल, पीडब्ल्यूडी (बी एण्ड आर) के जेई तरूण दत्त, एमसी कालका के जेई हरजीत सिहं सहित हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, एचएसआईआईडीसी के संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।

उपायुक्त की जिलावासियों से अपील, समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का करवाएं निवारण

उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने स्वामित्व योजना को लेकर आयोजित बैठक की करी अध्यक्षता

-योजना के तहत कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने के संबंधित अधिकारियों को दिये निर्देश

For Detailed News

पंचकूला, 4 मार्च- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने लघु सचिवालय के सभागार में जिला के ग्रामीण क्षेत्र को लाल डोरा मुक्त करने के लिए चलाई जा रही स्वामित्व योजना को लेकर राजस्व एवं विकास एवं पंचायत विभाग के अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता की।


उपायुक्त ने कहा कि स्वामित्व योजना हरियाणा सरकार की एक महत्वकांशी योजना है और मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल स्वयं इसकी माॅनिटरिंग कर रहे हैं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को योजना के तहत आवश्यक कार्यवाही पूरी करने के निर्देश दिये ताकि ग्रामीणों को जल्द से जल्द प्रोपर्टी कार्ड वितरित किए जा सकें।


बैठक में जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी शंकर गोयल ने बताया कि जिला के 143 गांवों को लाल डोरा मुक्त करने का प्रथम चरण का कार्य पूरा किया जा चुका है। उन्होंने उपायुक्त को सभी अधिकारियों की ओर से आश्वासन दिया कि दूसरे चरण के शेष बचे कार्य को भी जल्द ही संबंधित अधिकारियों के माध्यम से पूरा कर लिया जाएगा।


उपायुक्त ने कहा कि लाल डोरा मुक्त कार्य पूरा होने के बाद ग्रामीणों को संपत्ति का स्वामित्व हक मिल जाएगा। स्वामित्व हक मिलने के बाद ग्रामीणों को सरकार की ओर से प्रोपर्टी कार्ड वितरित कर दिये जाएंगे, जिससे जमीन और प्रोपर्टी से संबंधित विवाद समाप्त होंगे।

https://propertyliquid.com/


इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुकत आयूष सिन्हा, जिला राजस्व अधिकारी नरेश जोवल, खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी पिंजौर मार्टिना महाजन, खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी, रायपुररानी परमनंदन, तहसीलदार रायपुररानी विरेन्द्र गिल, तहसीलदार कालका विक्रम सिंगला और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

उपायुक्त की जिलावासियों से अपील, समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का करवाएं निवारण

उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के चेयरमैन एवं सदस्य मंच की कार्यवाही 7 मार्च को सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक की जाएगी

For Detailed News

पंचकूला, 4 मार्च- उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के चेयरमैन एवं सदस्य मंच की कार्यवाही 7 मार्च को सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक अधीक्षक अभियंता पंचकूला के कार्यालय, एससीओ नंबर-89, दूसरी मंजिल, सेक्टर-5, पंचकूला में की जाएगी।  


इस संबंध में जानकारी देते हुए निगम के प्रवक्ता ने बताया कि मंच के सदस्य पंचकूला जिले के उपभोक्ताओं की बिजली से संबंधित सभी प्रकार की समस्याओं की सुनवाई करेंगे जिनमें मुख्यतः बिलिंग, वोल्टेज, मीटरिंग से सम्बंधित शिकायतें, कनैक्शन काटने और जोड़ने बिजली आपूर्ति में बाधाएं, कार्यकुशलता, सुरक्षा, विश्वसनीयता में कमी और हरियाणा बिजली विनियामक आयोग के आदेशों की अवहेलना इत्यादि शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि मंच द्वारा बिजली अधिनियम की धारा 126 तथा धारा 135 से 139 के अन्तर्गत बिजली चोरी और बिजली के अनधिकृत उपयोग के  मामलों में दंड तथा जुर्माना और धारा 161 के अन्तर्गत जांच एवं दुर्घटनाओं से सम्बंधित मामलों की सुनवाई नहीं की जाएगी।

https://propertyliquid.com/


उन्होंने कहा कि उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली की आपूर्ति उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है। उपभोक्ताओं की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए निगम द्वारा अनेक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं।


  उन्होंने कहा कि सभी उपभोक्ताओं से अनुरोध किया गया है  कि वे अपनी शिकायतों के निवारण के लिए इस अवसर का लाभ उठाएं।

उपायुक्त की जिलावासियों से अपील, समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का करवाएं निवारण

पहली बार योगासन खेल भी खेलों इंडिया यूथ गेम्ज़ का होगा हिस्सा

योगासन खेल के रूप में पंचकूला में आयोजित होने जा रहे खेलो इंडिया यूथ गेम्ज़ का मुख्य आकर्षण होगा- जयदीप आर्य

For Detailed News

पंचकूला, 4 मार्च- योगासन स्पोर्ट्स पहली बार  खेल के रूप में पंचकूला में आयोजित होने वाले खेलो इंडिया यूथ गेम्ज़ में नजर आएगा। इसको लेकर हरियाणा के खेल विभाग में तैयारी चल रही हैं।  
आज खेल एवं युवा मामले विभाग के निदेशक पंकज नैन की अध्यक्षता में सभी खेलों की प्रबंधक समिति के सदस्यों की वर्चुअल बैठक आयोजित की गयी।  

https://propertyliquid.com/


योगासन खेल की ओर से नेशनल योगासन स्पोर्ट्स फेडरेशन के महासचिव व हरियाणा प्रांत के अध्यक्ष डॉ जयदीप आर्य ने  बधाई देते हुए कहा की योगासन खेल के रूप में पंचकूला में आयोजित होने जा रहे खेलो इंडिया यूथ गेम्ज़ का मुख्य आकर्षण होगा।  बैठक में योगासन खेल की ओर से नेशनल योगासन स्पोर्ट्स फेडरेशन के डायरेक्टर टेक्निकल उमंग डौन ने योगासन खेल हेतु आवश्यक उपकरणों की जानकारी दी।
इस अवसर पर खेल सलाहकार श्रेयस मार्कण्डये एवं हरियाणा योगसना स्पोर्ट्स एसोसिएशन की कार्यालय सचिव कोमल वर्मा भी उपस्थित रहे।