*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

24 अप्रैल को पानीपत में श्री गुरू तेग बहादुर साहिब के 400वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में एक भव्य राज्य स्तरीय कार्यक्रम का किया जाएगा आयोजन-सरदार संदीप सिंह

– श्री गुरू तेग बहादुर साहिब का 400वां प्रकाश पर्व किसी एक समाज या धर्म विशेष का समारोह नहीं अपितु सबका सांझा कार्यक्रम है-संदीप सिंह

-श्री संदीप सिंह ने सभी धर्मों के लोगों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का किया आहवान

For Detailed News



पंचकूला, 19 अप्रैल- हरियाणा के खेल एवं युवा मामले राज्य मंत्री सरदार संदीप सिंह ने कहा कि 24 अप्रैल को श्री गुरू तेग बहादुर साहिब के 400वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में पानीपत में आयोजित होने वाला राज्य स्तरीय कार्यक्रम किसी एक समाज या धर्म विशेष का समारोह नहीं अपितु सबका सांझा कार्यक्रम है। उन्होंने कहा कि सभी धर्मों के लोग कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर श्री गुरू तेग बहादुर जी के प्रकाश पर्व को धूम-धाम से मनाएं।
श्री संदीप सिंह आज पंचकूला के सेक्टर 1 स्थित पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह में श्री गुरू तेग बहादुर साहिब के 400वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में पानीपत में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम के संबंध में जिला के धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों तथा विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। इस अवसर पर पंचकूला के उपायुक्त श्री महावीर कौशिक भी उपस्थित थे।
श्री संदीप सिंह ने बताया कि समारोह के आयोजन की नियुक्त किया  गया है। उन्होंने बताया कि पानीपत में एक विशाल पंडाल में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जहां पर गुरू तेग बहादुर साहिब के जीवन, शिक्षाओं तथा उनके बलिदान से संबंधित जानकारी प्रदर्शनी के माध्यम से प्रस्तुत की जाएंगी ताकि हमारी युवा पीढ़ी गुरू साहिब के बलिदानों और उनकी शिक्षाओं से प्रेरणा ले सकंे। उन्होंने बताया कि बीते दिन वे श्री दरबार साहिब से पवित्र जल लेकर आए हैं जो कार्यक्रम में पधारने वाले रागी-ढाडियों तथा जत्थों को भेंट किया जाएगा। इसके अलावा संगत के लिए लंगर और रहने के लिए पंडाल की विशेष व्यवस्था की गई है। उन्होंने लोगों से पानीपत में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का आहवान किया।
उन्होंने बताया कि 6 अप्रैल को मुख्यमत्री श्री मनोहर लाल ने गुरू जी के 400वें प्रकाश पर्व पर आधारित एक शब्द का भी लोर्कापण किया है जिसमें गुरू जी के जीवन तथा शिक्षाओं के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया है।


उन्होंने सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं तथा राजनीतिक पार्टियों के पदाधिकारियें से अपील की कि वे हर धार्मिक स्थल पर जाकर लोगों को इस राज्य स्तरीय कार्यक्रम के लिए निमंत्रण दें। उन्होंने कहा कि यदि कोई भी संस्था इस आयोजन के लिए या संगत के लिए किसी प्रकार की कोई सेवा देना चाहती है तो वे इस बारे प्रशासन को सूचित कर सकते हैं।


उन्होंने कहा कि 16 अप्रैल को पंचकूला के सेक्टर 5 स्थित इन्द्रधनुष आॅडिटोरियम में गुरू जी के जीवन पर आधारित ‘हिंद दी चादर’ लाईट एण्ड साउंड शो (नाटक) का मंचन किया गया था। इस नाटक के माध्यम से गुरू जी के  जीवन, बलिदान तथा उनकी शिक्षाओं को बड़े ही बेहतर ढंग से नाटक का रूप दिया गया।


इस अवसर पर पंचकूला के उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने कहा कि 24 अप्रैल को श्री गुरू तेग बहादुर साहिब के 400वें प्रकाश पर्व पर पानीपत में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय समारोह के लिए जिला से लोगों को आमंत्रित करने तथा समारोह स्थल पर पहुंचाने की व्यवस्था स्थानीय प्रशासन को सोंपी गई है। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा कार्यक्रम में जाने वाले लोगों के लिए बसों के साथ-साथ अन्य आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था भी की जाएगी। उन्होंने धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों से आग्रह करते हुए कहा कि वे उक्त कार्यक्रम के दृष्टिगत जिला के र्धामिक स्थानों पर लाईटिंग इत्यादि की व्यवस्था भी करें ताकि कार्यक्रम को और भव्यता से मनाया जा सके।

https://propertyliquid.com/


इस अवसर पर नगर निगम के आयुक्त धर्मवीर सिंह, अतिरक्त उपायुक्त आयूष सिन्हा, एसडीएम ऋचा राठी, एसडीमए कालका रूचि सिंह बेदी, नगराधीश गौरव चैहान, जननायक जनता पार्टी के जिला प्रधान (शहरी) ओपी सिहाग, (ग्रामीण) भाग सिंह दमदमा, हरियाणा पंजाबी साहित्य अकादमी के उपाध्यक्ष गुरविंदर सिंह धमीजा, विजिलैंस एण्ड माॅनिटरिंग कमेटी के सदस्य जसमेर सिंह बंजारा सहित जिला के गुरूद्वारों के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

हरियाणा के खेल एवं युवा कार्यक्रम राज्यमंत्री सरदार संदीप सिंह ने जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति पचंकूला की आयोजित बैठक की, की अध्यक्षता

-बैठक में ली गई 24 शिकायतों में से अधिकतम का मौके पर ही किया गया निपटान

– 6 माईनिंग जोन में दस फीट से अधिक खनन पाए जाने पर माईनिंग स्थल को तुरंत सील किया जाये -सरदार संदीप सिंह

For Detailed News

पंचकूला, 19 अप्रैल- हरियाणा के खेल एवं युवा कार्यक्रम राज्यमंत्री सरदार संदीप सिंह की अध्यक्षता में आज लोक निर्माण विभाग सेक्टर-1 के विश्राम गृह में आयोजित जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति पचंकूला की आयोजित बैठक में 24 शिकायतों को लिया गया, जिसमें से अधिकतम का मौके पर ही निपटान किया गया जबकि शेष बची शिकायतों को तय समय सीमा में निपटान करने के निर्देश दिये गये।
बैठक में उपायुक्त श्री महावीर कौशिक और नगर निगम महापौर श्री कुलभूषण गोयल भी उपस्थित थे।


सरदार संदीप सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे समिति के गैर सरकारी सदस्यों से तालमेल बनाये रखें और विभाग द्वारा की जाने वाले कार्रवाही से पूर्व उन्हें सूचित करें। उन्होंने कहा कि अधिकारी बैठक में शिकायत से संबंधित सभी आवश्यक दस्तावेज व रिकाॅर्ड लेकर आये ताकि तथ्यों के आधार पर मामलें का बेहतर आंकलन कर शिकायतों का निपटारा किया जा सके और शिकायतकर्ता को जल्द से जल्द न्याय मिल सके।


जिला में गांव खेड़ावाली व कर्णपुर में अवैध माईनिंग की शिकायतों का कड़ा संज्ञान लेते हुये सरदार संदीप सिंह ने जिला माईनिंग अधिकारी को निर्देश दिये कि पुलिस बल की मदद से आज सायं तक अवैध माईनिंग को बंद करवाया जाये और इसमें संलिप्त एजेंसियों को ब्लैकलिस्ट किया जाये। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि माईनिंग स्थल पर स्थापित की गई अवैध हट को भी तुरंत प्रभाव से हटाया जाये। शिकायतकर्ता ने बताया कि पिछले एक महीने में अवैध माईनिंग करके ग्राम पंचायत की भूमि से ग्रेवल उठाया गया हैं, जिससे सरकारी राजस्व को भारी नुकसान हुआ है।  श्री संदीप सिंह ने एसडीएम कालका को कल तक गांव खेड़ावाली व कर्णपुर में ग्रामीणों की उपस्थिति में अवैध खनन वाली भूमि की निशानदेही करवाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जिला में 6 माईनिंग जोन में यदि कहीं भी दस फीट से ज्यादा खनन पाया जाता है तो माईनिंग स्थल को तुरंत सील किया जाये और इसकी रिपोर्ट उन्हें प्रस्तुत की जाये।


सेक्टर-7 निवासी सतीश गर्ग व संदीप सभ्रवाल द्वारा गांव महेशपुर सेक्टर-21 में अवैध कब्जे की शिकायत पर श्री संदीप सिंह ने कहा कि नगर निगम द्वारा विवादित स्थल पर स्थाई निर्माण की निशानदेही का कार्य एक सप्ताह के भीतर पूरा किया जाये तथा मामलें में 408 के तहत कार्रवाही करते हुये नोटिस जारी कर अवैध कब्जा हटाया जाये। श्री संदीप सिंह ने ब्लाॅक रायपुररानी में डेंचा बीज वितरण में अनियमितायें बरतने के मामलों की जांच एसीपी कालका को सौंपने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि डेंचा बीज वितरण में अनियमितायें एक संगीन मामला है और इसमें संलिप्त अधिकारी व कर्मचारियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाही करने के साथ साथ उनसे वित्तीय नुकसान की भरपाई भी की जाये।


गांव टिब्बी माजरा और बडोना खुर्द के निवासियों द्वारा के्रशरों का पानी डांगरी नदी में गिराने की शिकायत पर श्री संदीप सिंह ने ऐसे क्रेशरो मालिको के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाही करने के निर्देश दिये। शिकायतकर्ता ने बताया कि स्क्रिनिंग प्लांट के कीचड़ के पानी की निकासी नदी में होने के कारण लोगों का नदी पार करना काफी मुश्किल हो गया हैं। नदी के उस पार जाने के लिये 8 से 10 किलोमीटर घूम कर जाना पड़ता हैं। हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी वीरेंद्र पूनिया ने बताया कि रायपुररानी में 35 स्क्रिनिंग प्लांट है। उन्होंने बताया कि सभी स्क्रिनिंग प्लांटस को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था, जिसमें से सरकार के दिशा निर्देशों की अवेहलना करने पर दो स्क्रिनिंग प्लांट को बंद कर दिया गया हैं। इसके अलावा गांव से होकर गुजरने वाली खनन के वाहनो को ढककर ले जाने के निर्देश दिये ताकि गांव व आस पास प्रदूषण ना हो। ऐसा ना करने पर आरटीए को ऐसे वाहनों के चालान करने के लिये भी कहा गया हैं।


बैठक में बताया गया कि सेक्टर-16 में बरसाती पानी के इक्ट्ठा होने की समस्या के समाधान में लिये नगर निगम द्वारा 40.54 लाख रुपये की लागत का वर्क आॅडर जारी कर दिया गया हैं तथा बरसात शुरू होने से पूर्व कार्य पूरा कर लिया जायेगा।

https://propertyliquid.com/


बैठक में श्री संदीप सिंह ने निर्देश दिये कि विभागों द्वारा लंबित मामलों में तुरंत कार्रवाही करते हुये उन्हें तय समय सीमा में निपटाया जाये ताकि पीड़ित पक्ष को जल्द से जल्द न्याय दिलवाया जा सके।
इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त धर्मबीर सिंह, पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा, अतिरिक्त उपायुक्त आयुष सिन्हा, एसीपी राजकुमार, एसडीएम पंचकूला ऋचा राठी व कालका रूचि सिंह बेदी, नगराधीश गौरव चैहान, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गगनदीप सिंह, उपनगरायुक्त दीपक सूरा, बीजेपी जिला अध्यक्ष अजय शर्मा, जजपा के जिला अध्यक्ष शहरी ओपी सिहाग व ग्रामीण भाग सिंह दमदमा सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

चंडीगढ़ सायोकन एसोसिएशन द्वारा आयोजित तीसरी स्टेट सायोकन चैंपियनशिप 2022-23 में पंचकूला के भाविक जिंदल ने पदक जीतकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। 

News7world Exclusive Report:

चंडीगढ़:

For Detailed News

सेंट सोल्जर स्कूल, सेक्टर-16, पंचकूला के भाविक जिंदल ने 15 अप्रैल से 17 अप्रैल, 2022 तक नार्थ रिज इंटरनेशनल स्कूल, सेक्टर-46 में चंडीगढ़ सायोकन एसोसिएशन द्वारा आयोजित तीसरी स्टेट सायोकन चैंपियनशिप 2022-23 में स्वर्ण पदक जीतकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। 

टूर्नामेंट में ट्राई सिटी के खिलाड़ियों ने भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस टूर्नामेंट के विजेता इस साल होने वाले सायोकन फेडरेशन कप का प्रतिनिधित्व करेंगे।

भाविक जिंदल ने चार साल की अवधि में कुल 29 पदक जीते हैं जो खेल के प्रति उनके दृढ़ संकल्प और समर्पण को दर्शाता है।

https://propertyliquid.com/



भाविक 8 साल का है और तीसरी कक्षा में पढ़ता है। वह रोजाना 1.5 घंटे ताइक्वांडो की प्रैक्टिस करता है। वह ओनीक्स ताइक्वांडो अकादमी, बलटाना और पंचकूला के श्री सतिंदर सिंह से ताइक्वांडो कौशल सीख रहा है।

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

योगगुरु स्वामी रामदेव ने हरियाणा योग आयोग की 75 करोड़ सूर्यनमस्कार अभियान में अभूतपूर्व सहभागिता के लिए ट्रॉफी देकर किया सम्मानित

For Detailed News

पंचकूला, 17 अप्रैल- राष्ट्रपति भवन, नई दिल्ली के फुटबॉल स्टेडियम में आज पतंजलि योग संस्थान द्वारा आयोजित दो दिवसीय योग शिविर एवं 75 करोड़ सूर्य नमस्कार के संकल्प समारोह के समापन पर स्वामी रामदेव व गोविंद देव गिरी ने राष्ट्रपति के सचिव श्री कपिल त्रिपाठी को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।


हरियाणा योग आयोग के चेयरमैन डॉ जयदीप आर्य ने दोनो संतो का पुष्पगुच्छ प्रदान कर सत्कार किया। स्वामी रामदेव ने विकल्प रहित संकल्प व अखंड प्रचंड पुरुषार्थ का संदेश दिया।
इससे पूर्व स्वामी रामदेव ने हरियाणा योग आयोग की 75 करोड़ सूर्यनमस्कार अभियान में अभूतपूर्व सहभागिता के लिए ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।


योग शिविर में स्वामी रामदेव महाराज ने विभिन्न उपस्थित विशिष्ठ अधिकारियों एवं अन्य को योगासन एवं प्राणायाम का अभ्यास करवाया। गोविंद गिरी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी व स्वामी रामदेव ने योग को पूरी दुनिया में पहुंचाने का कार्य किया है।

https://propertyliquid.com/


समापन रामरोह में दोनों संतो को 75 करोड़ सूर्य नमस्कार अभियान की आयोजक एवं अग्रणी संस्थाओं व पतंजलि योगपीठ, गीता परिवार, नेशनल योगासन स्पोर्ट्स फेडरेशन, हार्टफुलनेस, क्रीड़ा भारती, हरियाणा योग आयोग व वर्ल्ड योगसन द्वारा वर्ल्ड ओलम्पियन रिकॉर्ड, वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड, गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रेकॉर्ड भेंट किये गए।

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

*इंद्रधनुष ऑडिटोरियम सेक्टर 5 पंचकूला मे गुरु तेग बहादुर साहिब के 400 वें प्रकाश पर्व को समर्पित  लाईट एण्ड साउंड शो (नाटक)  ”हिन्द दी चादर’’का किया गया  आयोजन*

*-हरियाणा के खेल एवं युवा मामले राज्य मंत्री संदीप सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में की शिरकत*


*-पटियाला के नाटककार जोगा सिंह खीवा की टीम ने रविन्द्र सिंह सोढ़ी द्वारा लिखित नाटक “हिन्द दी चादर” का लाइट एंड साउंड के माध्यम से किया मंचन*

For Detailed News


पंचकूला, 16 अप्रैल- हरियाणा पंजाबी साहित्य अकादमी द्वारा गुरु तेग बहादुर साहिब के 400 वें प्रकाश पर्व को समर्पित लाईट एण्ड साउंड शो ( नाटक) ”हिन्द दी चादर’’ का इन्द्रधनुष आडीटोरियम, सैक्टर-5, पंचकूला में आयोजन किया गया।  इस समारोह में हरियाणा के खेल एवं युवा मामले राज्य मंत्री सरदार संदीप सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस अवसर पर पंचकूला नगर निगम के महापौर कुलभूषण गोयल तथा पंचकूला के उपायुक्त श्री महावीर कौशिक भी उपस्थित थे। इस अवसर पर पटियाला के नाटककार जोगा सिंह खीवा की टीम ने रविन्द्र सिंह सोढ़ी द्वारा लिखित नाटक “हिन्द दी चादर” को लाइट एंड साउंड के माध्यम से प्रस्तुत किया जिसे दर्शकों ने खूब सराहा ।गौरतलब है कि हरियाणा सरकार द्वारा गुरु तेग बहादुर साहिब के 400वें प्रकाश पर्व को समर्पित राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन 24 अप्रैल को पानीपत में किया जाएगा। हरियाणा पंजाबी साहित्य अकादमी द्वारा  गुरु तेग बहादुर साहिब के 400 वें प्रकाश पर्व को समर्पित नाटक ”हिन्द दी चादर’’ का आयोजन  कैथल, हांसी, करनाल, पानीपत, सफीदों तथा जीन्द में किया जा चुका है।  इसके अलावा 20 अप्रैल को यमुनानगर तथा 21 अप्रैल को सोनीपत में भी इस नाटक का आयोजन  किया जाएगा।इस अवसर पर हरियाणा पंजाबी साहित्य अकादमी के उपाध्यक्ष गुरविंदर सिंह धमीजा, नगराधीश गौरव चौहान, जेजेपी के जिला अध्यक्ष (शहरी) ओपी सिहाग, विजिलेंस ऐंड मॉनिटरिंग कमेटी के सदस्य जसमेर सिंह बंजारा, गुरू तेग बहादुर सम्मान समिति हरियाणा के सदस्य बिमल खुराना, अमित जुनेजा विशेष रूप से उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com/

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के विद्यार्थियों को नैनीताल का करवाया गया भ्रमण

For Detailed News

  • व्यापार की संभावनाओं का पता लगाने और पहाड़ी क्षेत्रों में संगठित और असंगठित बाजारों का अध्ययन करने के लिए आयोजित किया गया था भ्रमण*
    पंचकूला, 16 अप्रैल- श्रीमती अरुणा आसफ अली राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोमिला मलिक और काॅलेज के वाणिज्य विभागाध्यक्ष डॉ वीरेंद्र अटवाल के नेतृत्व में विद्यार्थियों को  नैनीताल में दो दिन एक रात का भ्रमण करवाया गया। इस दौरे का आयोजन व्यापार की संभावनाओं का पता लगाने और पहाड़ी क्षेत्रों में संगठित और असंगठित बाजारों का अध्ययन करने के उद्देश्य से किया गया।  इस यात्रा का प्रबंधन  बी-काॅम अंतिम वर्ष के छात्रों आकाश त्यागी और अभिषेक द्वारा पूरी तरह से किया गया था। कुल 38 छात्रों का समूह दौरे के साथ था। डॉ रागिनी, डॉ सुमन और श्री सुरेश ने यात्रा की योजना बनाने और लागत के पहलुओं के बारे में छात्रों को संगठित और निर्देशित किया। छात्रों को नैनीताल के माल रोड पर बाजारों का निरीक्षण और अध्ययन करने के लिए कहा गया था। उन्होंने नैनीताल में टैक्सी व्यापार के विभिन् पहलुओं का भी अवलोकन किया। इसके उपरांत समूह नैनीताल के माल रोड पर नैनीताल चिड़ियाघर और नैनी झील गया। अगले दिन छात्रों ने खुर्पा ताल, बॉटनिकल गार्डन, केव गार्डन, नैना देवी मंदिर, तिब्बती बाजार का दौरा किया। यह छात्रों के साथ-साथ कॉलेज के शिक्षकों के लिए एक सुखद और सीखने का अनुभव था।

https://propertyliquid.com/

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

Tour of students organized to explore the business possibilities and to study the organised and unorganised markets in the hilly areas

For Detailed News

Panchkula, April 16: Under the leadership of  Smt. Promila Malik, Principal, Smt. Aruna Asaf Ali Government Post graduate College, Kalka and Dr. Virender Atwal, Head of Department of Commerce organised a two day and one night tour to Nainital for the students. The tour was organised with the objective to explore the business possibilities and to study the organised and unorganised markets in the hilly areas. The trip started  was managed  by the students of B.Com Final year namely Akash Tyagi and Abhishek. In total, group of thirty eight students accompanied the tour. Dr. Ragini, Dr. Suman and Sh. Suresh organised and guided the students about planning and costing aspects of the tour. The Students were asked to observe and study the markets on the mall road of Nainital. They also observed the various aspects of Taxi Business in Nainital. During the tour,  the students visited Khurpa Tal, Botanical Garden, Cave Garden, Naina Devi Temple and Tibetan Market. It was an enjoyable and learning exposure for the students as well as teachers of the College.

https://propertyliquid.com/

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

हरियाणा योग आयोग ने 75 करोड़ सूर्य नमस्कार अभियान के तहत   गिनिज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में किया नाम दर्ज-जयदीप आर्य

– राष्ट्रपति भवन, नई दिल्ली में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में आयुष विभाग एवं हरियाणा योग आयोग को उनके सराहनीय योगदान के लिए किया जाएगा सम्मानित

For Detailed News

पंचकूला, 15 अप्रैल- भारत की विभिन्न संस्थाओं के सयुंक्त प्रयासों से आयोजित विश्वस्तरीय 75 करोड़ सूर्य नमस्कार अभियान के तहत निर्धारित लक्ष्य से कहीं अधिक हासिल करने के पश्चात एक राष्ट्रीय स्तर का सम्मान समारोह 16 व 17 अप्रैल को राष्ट्रपति भवन, नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा, जिसमें आयुष विभाग एवं हरियाणा योग आयोग को उनके सराहनीय योगदान के लिए सम्मानित किया जाएगा।


इस संबंध में जानकारी देते हुए हरियाणा योग आयोग के चेयरमैन डॉ जयदीप  आर्य ने बताया कि योग के क्षेत्र में निरन्तर अविस्मरणीय कार्य कर रहे हरियाणा योग आयोग की उपलब्धियों में एक बार फिर से बड़ी उपलब्धि सम्मलित हुई, जब 75 करोड़ सूर्य नमस्कार अभियान के माध्यम से गिनिज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में इसका नाम दर्ज किया गया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति भवन में आयोजित होने वाले सम्मान समारोह में आयुष विभाग एवं हरियाणा योग आयोग को उनके सराहनीय योगदान के लिए सम्मान हेतु आमंत्रित किया गया है।

https://propertyliquid.com/


उन्होंने बताया कि हरियाणा के 6000 से भी अधिक सरकारी एवं गैर-सरकारी संगठनों के सहयोग से 10 लाख से भी अधिक व्यक्तियों की भागीदारी रही और सूर्यनमस्कार अभियान के इस वृहद यज्ञ में 27 करोड़ से भी ज्यादा सूर्य नमस्कार कर भारत वर्ष में हरियाणा द्वितीय स्थान पर रहा। उन्होंने कहा कि 75 करोड़ सूर्य नमस्कार के इस अभियान में विशेष भागीदारी रखने वाली सभी संस्थाओ व विभागों के विशिष्ट अधिकारियों, पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं को सम्मान हेतु आमंत्रित किया गया है। उन्होंने कहा कि 75 करोड़ सूर्य नमस्कार के वृहद लक्ष्य की प्राप्ति में हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल, स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज, अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री राजीव अरोड़ा एवं आयुष विभाग के महानिदेशक डॉ. साकेत कुमार के मार्गदर्शन में  हरियाणा योग आयोग ने हरियाणा प्रांत की ओर से अग्रणी संस्था के रूप में भूमिका निभाई है।

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

हरियाणा के मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल ने वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से स्वामित्व योजना के संबंध में जिला उपायुक्तों के साथ की बैठक

24 अप्रैल तक अपने-अपने जिला से संबंधित गांवों को लाल डोरा मुक्त करने की प्रक्रिया पूरा करने के दिये निर्देश

– जिला में कुल 22 हजार 311 प्रोपर्टी कार्ड में से 11 हजार 373 कार्ड किए जा चुके हैं वितरित-उपायुक्त महावीर कौशिक

– प्रिंटिंग के साथ-साथ प्रोपर्टी कार्ड किए जा रहे हैं स्कैन-डीसी

For Detailed News

पंचकूला, 15 अप्रैल- हरियाणा के मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल ने आज चण्डीगढ से वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से स्वामित्व योजना  के संबंध में सभी जिला उपायुक्तों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता की तथा उन्हें 24 अप्रैल तक अपने-अपने जिला से संबंधित गांवों को लाल डोरा मुक्त करने की प्रकिया को पूरा करने के निर्देश दिये।


उन्होंने कहा कि स्वामित्व योजना के तहत गांवों में लाल डोरा की व्यवस्था को समाप्त कर भू-मालिकों को उनकी संपत्ति का मालिकाना हक दिया जा रहा है। इसके लिए भू-मालिकों को प्रोपर्टी कार्ड वितरित किए जा रहे हैं। उन्होंने निर्देश दिये कि सभी पंजीकृत भू-मालिकों को प्रोपर्टी कार्ड जल्द से जल्द वितरित करना सुनिश्चित किया जाए। इस संबंध में अगर किसी गांव व दावे व आपत्तियों से संबंधि तमामले लंबित हैं तो उनका निपटारा भी जल्द से जल्द किया जाए ताकि सभी गांवों को लाल डोरा मुक्त किया जा सके।

https://propertyliquid.com/


पंचकूला के लघु सचिवालय के सभागार में वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने बताया कि जिला में केवल 7 गांव बचे हैं जिनमें अंतिम निशानदेही से पूर्व दावे और आपत्तियों का निपटान किया जाना है, जिसमें से 5 गांवों में यह कार्य 20 अप्रैल तक पूरा कर लिया जाएगा तथा बाकी बचे 2 गांवों के लिए सभी आवश्यक औपचारिकताएं भी साथ ही पूर्ण कर ली जाएंगी। उपायुक्त ने बताया कि जिला में कुल 22 हजार 311 प्रोपर्टी कार्ड में से 11 हजार 373 कार्ड वितरित किए जा चुके हैं। शेष बचे प्रोपर्टी कार्ड के प्रिंटिंग और वितरण का कार्य भी शीघ्र ही पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रिंटिंग के साथ-साथ प्रोपर्टी कार्ड स्कैन भी किए जा रहे हैं ताकि आवश्यकता पड़ने पर उन्हें आॅनलाइन अपलोड भी किया जा सके।


बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त आयूष सिन्हा, जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी तथा खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी मोरनी पुलकित मलहोतरा, तहसीलदार कालका विक्रम सिंगला, तहसीलदार रायपुररानी विरेन्द्र गिल, नायब तहसीलदार हरदेव, डीआईओ सतपाल शर्मा तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

MCC issues 98 notices against wastage of water and 7 violators challaned

For Detailed News

Chandigarh, April 15:- The Municipal Corporation Chandigarh today started the drive to curb the wastage of drinking water and issued 98 notices to the violators and 7 challans have been issued to the violators.


Following the orders of Ms. Anindita Mitra, IAS, Commissioner, Municipal Corporation Chandigarh 18 teams of SDEs and JEs of MCC started the checking of misuse of potable water from 5.30 am to 8.30 am. It was the first day of the drive when several violators were found misusing drinking water at their houses. A fine of Rs. 5000 was imposed on those challaned.


Under the annual drive from April 15 to June 30, watering of lawns, courtyards, washing of cars and other vehicles using hosepipe invites a challan with a fine of Rs. 5000 while notices are issued if leaking tank, taps, water meters and water coolers are found by MCC teams. Those served notices have been asked to get the leakages repaired within two days, later a challan will be issued.

https://propertyliquid.com/


Most of the violators were found washing their cars and courtyards. 


The teams also clicked pictures and made videos of the violations as a documentary evidence.
The Commissioner appealed the citizens of Chandigarh to save drinking water and avoid wastage of it. She said that people may opt for TT water for watering their lawns.