*Chandigarh nears historic milestone: Final Legacy Waste dump at Dadumajra to vanish, paving way for India’s first Zero-Landfill city*

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने सेक्टर-19 पंचकूला के लोगों को सौगात देते हुये लगभग 1.75 करोड़ रुपये के विभिन्न विकास कार्यों का किया उद्घाटन व शिलान्यास

– पानी के दो नये ट्यूबवैलों की करी शुरूआत, सेक्टर 19 में नहीं रहेगी पेयजल की कोई समस्या

– जिला में लोगों को बिजली, पानी, सड़क, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधायें करवाई जा रही हैं उपलब्ध-विधानसभा अध्यक्ष

– पंचकूला में सड़क तंत्र को और सुदृढ करने के लिये नगर निगम द्वारा 100 करोड़ रुपये का किया गया है प्रावधान-गुप्ता

For Detailed News

पंचकूला, 4 मई- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज सेक्टर-19 पंचकूला के लोगों को सौगात देते हुये लगभग 1.75 करोड़ रुपये के विभिन्न विकास कार्यों का उद्घाटन व शिलान्यास किया। श्री गुप्ता ने सेक्टर-19 में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की ओर से निर्मित पानी के दो नये ट्यूबवैलों का उद्घाटन किया। इससे अब सेक्टरवासियों को पीने के पानी की कोई समस्या नहीं रहेगी।

इस अवसर पर नगर निगम के महापौर श्री कुलभूषण गोयल और वार्ड नंबर 8 के पार्षद श्री हरेंद्र मलिक भी उपस्थित थे।

श्री गुप्ता ने जिन विकास कार्यों का उद्घाटन व शिलान्यास किया, उनमें ओद्यौगिक क्षेत्र फेस-2 में नवनिर्मित पार्क का उद्घाटन, दो पार्कों के सौंदर्यकरण और सड़को पर पेवर ब्लाॅक लगाने के कार्य का शुभारंभ, सेक्टर-19 में दो पार्कों के नवीनीकरण और सौंदर्यकरण और सड़कांे की मरम्मत के कार्य का शुभारंभ, बिजली के पुराने ट्रांसफार्मों को बदलने के साथ साथ कुछ ट्रांसफार्मों का लोड बढ़ाना शामिल है।

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुये श्री गुप्ता ने कहा कि पानी के दो नये ट्यूबवैलों के उद्घाटन उपरांत अब सेक्टर-19 में पेयजल की कोई समस्या नहीं रहेगी। उन्होंने कहा कि कुछ दिन से बिजली की समस्या के कारण पानी की आपूर्ति में कुछ समस्या आ रही थी परंतु उन्होेंने प्रयास किया और अब पुनः बिजली निर्बाध रूप से उपलब्ध करवाई गई है। श्री गुप्ता ने कहा कि जल एक अमूल्य प्राकृतिक संसाधन है और हमारी आने वाली पीढ़ीयों को जल की कमी की समस्या का सामना ना करना पड़े, इसके लिये पानी का सदुपयोग करना आवश्यक हैं। श्री गुप्ता ने कहा कि पिछले सात वर्षों में पंचकूला में निर्बाध जल आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिये अनेक प्रयास किये गये है। उन्होंने कहा कि पंजाब में कंजौली वाॅटर वक्र्स से 25 किलोमीटर लंबी लाईन बिछाकर पंचकूला में पानी की आपूर्ति की गई। इसके अलावा 50 नये ट्यूब्वैल स्थापित किये गये है। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास है कि पंचकूला के किसी भी सेक्टर, गांव या काॅलोनी में पीने के पानी की समस्या ना रहे।

इस अवसर पर लोगों से पानी का सदुपयोग करने की अपील करते हुये श्री गुप्ता ने कहा कि कुछ लोगों की शिकायत रहती है कि पहली, दूसरी और तीसरी मंजिल पर पानी उपर नहीं पंहुचता। श्री गुप्ता ने कहा कि कुछ स्थानों पर लोगों द्वारा सरकारी पाईप लाईन पर मोटर लगाकर पानी लिया जाता हैं, जिस कारण अन्य लोगों को समस्या का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा एक विशेष अभियान चलाया गया है, जिसके तहत 12 ऐसी मोटरों को जब्त किया गया हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में संलिप्त पाये जाने पर पहली बार में 5000 रुपये के जुर्माने का प्रावधान है। इसके अलावा प्राधिकरण द्वारा पाईप लगाकर गाड़ियां धोने के मामलों में भी सख्ती बरती जा रही है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे पाईप का प्रयोग ना कर बाल्टी व डिब्बे का प्रयोग करें ताकि पानी को व्यर्थ होने से रोका जा सके।

श्री गुप्ता ने कहा कि जिला में लोगों को बिजली, पानी, सड़क, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधायें उपलब्ध करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि पंचकूला 24 घंटे बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने वाला प्रदेश का पहला जिला है। उन्होंने कहा कि हालांकि कुछ दिन बिजली की समस्या रहीं परंतु अब फिर से बिजली की निर्बाध आपूर्ति शुरू कर दी गई है। इसी प्रकार पंचकूला में सड़क तंत्र को और सुदृढ करने के लिये नगर निगम द्वारा 100 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया हैं। उन्होंने कहा कि पिछले 7 वर्षों में पंचकूला में विभिन्न विकास कार्यों पर लगभग 5 हजार करोड़ रूपए खर्च किए गए हैं जो कि पिछले 48 वर्षों की तुलना में कहीं अधिक हैं।

उन्होंने कहा कि पंचकूला चहुमुखी विकास की ओर अग्रसर है। पंचकूला को और अधिक स्वच्छ, सुदर और हरा-भरा बनाने के लिए इस वर्ष सात सरोकारों का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसमें  पंचकूला को प्रदूषण, पोलिथीन, प्लास्टिक, स्लम, स्ट्रेकैटल, स्ट्रे डाॅग और अतिक्रमणमुक्त बनाना शामिल है।  उन्होंने कहा कि यह लक्षय पंचकूलावासियों के सहयोग से ही पूरा किया जा सकता है।

इससे पूर्व वार्ड नंबर 8 के पार्षद हरेन्द्र मलिक ने सेक्टर 19 में लोगों को विभिन्न विकास कार्यों की सौगात देने के लिए श्री ज्ञानचंद गुप्ता का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि श्री ज्ञानचंद गुप्ता के कुशल मार्गदर्शन में सेक्टर 19 में अनेक विकास कार्य करवाए गए हैं। उन्होंने कहा कि सेक्टर 19 में सेक्योरिटी गेट्स लगाने के लिए श्री ज्ञानचंद गुप्ता द्वारा अपने स्वैच्छिक कोष से 21 लाख रूपए का अनुदान दिया गया है। उन्होंने कहा कि सेक्टर 19 में सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए टैंडर अलाॅट कर दिये गए हैं। इसके अलावा बिजली की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए तीन नये ट्रांस्फार्मर लगाए गए हैं और 5 ट्रांस्फार्मरो का लोड बढाया गया है।

नगर निगम के महापौर श्री कुलभूषण गोयल ने कहा कि पिछले सवा साल से वे पंचकूला को स्वच्छ, हरा-भरा और सुंदर बनाने के लिए प्रयासरत हैं। उनका प्रयास है कि हर वार्ड में प्रतिवर्ष कम से कम 2 करोड़ रूपए के विकास कार्य करवाए जाएं। उन्होंने कहा कि नगर निगम द्वारा पंचकूला में डोर-टू-डोर कचरा उठाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि लोगों को यह सुविधा निशुल्क उपलब्ध करवाई जा रही है, जिसके तहत उनके घर-द्वार से ही सूखे और गीले कचरे को अलग-अलग उठाया जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे इस अभियान में नगर निगम का सहयोग दें। उन्होंने कहा कि इससे न केवल लोगों को सुविधा होगी बल्कि स्वच्छ सर्वेक्षण में पंचकूला की रेंकिंग भी बढेगी।

https://propertyliquid.com/

इस अवसर पर हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के कार्यकारी अभियंता अमित राठी, एसडीओ अजय बंसल और कैलाश काला, जेई सत्यवान भारद्वाज, बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद, पार्षद सोनिया सूद, नरेन्द्र लुबाणा, मंडल अध्यक्ष संदीप यादव, कमलेश देवी, रवि भूषण, भूपेन्द्र बैरागी, डीपी पुनिया सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।

*Chandigarh nears historic milestone: Final Legacy Waste dump at Dadumajra to vanish, paving way for India’s first Zero-Landfill city*

कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग, हरियाणा तथा हरियाणा कला परिषद के संयुक्त तत्वावधान में प्रदेश के 6 मंडलों में किया जाएगा प्रतियोगिता का आयोजन-महावीर कौशिक

– निष्पादन कला (संगीत, नृत्य, रंगमंच) एवं दृश्य कला (चित्रकला, मूर्तिकला) संबंधी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 5 मई तक आवेदन आमंत्रित-डीसी

For Detailed News

पंचकूला, 4 मई- कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग, हरियाणा तथा हरियाणा कला परिषद के संयुक्त तत्वावधान में प्रदेश के 6 मंडलों-अंबाला, गुरूग्राम, फरीदाबाद, हिसार, रोहतकतथा करनाल में मंडल स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। निष्पादन कला (संगीत, नृत्य, रंगमंच) एवं दृश्य कला (चित्रकला, मूर्तिकला) संबंधी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 5 मई सायं 5 बजे तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त व कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग के निदेशक श्री महावीर कौशिक ने बताया कि प्रतिभागी कलाकार हरियाणा का निवासी होना अनिवार्य है। प्रतिभागी जिस मंडल का निवासी है वह उसी मंडल से संबंधित प्रतियोगिता के लिए आवेदन कर सकता है। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के लिए आयु वर्ग को तीन श्रेणियों में विभाजित किया गया है-8 से 16 वर्ष, 16 वर्ष से 36 वर्ष तक तथा 36 वर्ष से अधिक से लेकर किसी भी आयु वर्ग तक। यह प्रतिभागी की आयु सीमा 31 मार्च 2022 तक पूर्ण करता हो। आयु के प्रमाण पत्र हेतु आधार कार्ड, वोटर कार्ड तथा शिक्षा प्रमाण पत्र का निरीक्षण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रत्येक मंडल स्तर पर आयु की तीनों श्रेणियों में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय पुरस्कार दिये जाएंगे। प्रतियोगिता हेतु दल का लीडर, कलाकार, अपना नाम, पता, मोबाइल नंबर, ई-मेल, वोटर कार्ड, शिक्षा प्रमाण पत्र, आधार कार्ड तथा पैन कार्ड की प्रतियां तथा भाग लेने वाले अन्य कलाकारों का विवरण, कला विधा तथा शीर्षक सहित विभाग में ई-मेल के माध्यम से या रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से 5 मई सायं 5 बजे तक भिजवाएं।


उन्होंने बताया कि समूह प्रतियोगिता के लिए संगीत में हरियाणवी लोकगीत व हरियाणवी गीत, समूह नृत्य में हरियाणवी लोकनृत्य तथा हरियाणवी नृत्य तथा रंगमंच में सामाजिक विषयों पर आधारित लघु नाटिका (स्क्टि) को शामिल किया गया है जबकि एकल संगीत में हरियाणवी लोकगीत, हरियाणवी गीत तथा रागनी, नृत्य में हरियाणवी लोकनृत्य व हरियाणवी नृत्य तथा रंगमंच में मोनो एक्टिंग को शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि सामूहिक प्रस्तुति हेतु एक दल में अधिकतम 15 कलाकार (सहायक संगीतज्ञों सहित) भाग ले सकते हैं तथा एकल प्रस्तुति हेतु कलाकार क साथ अधिकतम 4 पेशेवर संगीतज्ञ तथा नृत्य के संदर्भ में 2 गायक तथा 4 पेशेवर संगीतज्ञ भाग ले सकते हैं, जिन्हें आयुसीमा में छूट दी जाएगी नृत्य की प्रस्तुति जीवंत तथा रिकार्डिंग दोना पर दी जा सकती है, परंतु केवल पारंपरिक लोकगीत/गीत की इसके लिए मान्य होंगे और फिल्मी धुनों/एलबम का प्रयोग पूर्णतः वर्जित होगा। रंगमंच प्रतियोगिता में कलाकार द्वारा प्रस्तुति पारंपरिक वेशभूषा में देनी अनिवार्य होगी। सामूहिक प्रस्तुति अवधि 7 से 10 मिनट रहेगी तथा एकल प्रस्तुति केलिए अवधि 5 से 7 मिनट रहेगी।


श्री कौशिक ने बताया कि दृश्य कला के लिए चित्रकला हरियाणवी संस्कृति पर आधारित होनी चाहिए जिसके लिए 3 घंटे का समय दिया जाएगा। इसी प्रकार मूर्तिकला प्रतियोगिता हरियाणवी संस्कृति पर आधारित, क्ले मौडलिंग के लिए साईज़ 1’x1’x1’ फुट एवं पीओपी  रिलीफ टायल कार्विंग के लिए साईज 12’’x12’’x2’’  इंच निर्धारित किया गया है, जिसके लिए 6 घंटे का समय दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रतिभागी प्रतियोगिता के लिए अपने औजार व आवश्यक सामग्री साथ लेकर आएंगे।

https://propertyliquid.com/


उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के लिए स्थान संबंधी जानकारी दूरभाष, ई-मेल या पत्र के माध्यम से दे दी जाएगी। प्रतियोगिता में अभद्रता, जातिसूचक, सामप्रदायिक भावना को बढावा देने वाली टिप्पणियां वर्जित हैं।

*Chandigarh nears historic milestone: Final Legacy Waste dump at Dadumajra to vanish, paving way for India’s first Zero-Landfill city*

Online Book Launch Event “SumanBeri – Higgs Boson, Top Quark and Single Top Quark – The Story of a Punjabi Woman Scientist”

Chandigarh May 1, 2022

For Detailed News

Panjab University Alumni Association in collaboration with the Department of Physics and Dr. SSB University Institute of Chemical Engineering and Technology, Panjab University organised a offline and virtual book launch event on 30th April, 2022 to launch a book named “Suman Beri – Higgs Boson, Top Quark and Single Top Quark – The Story of a Punjabi Woman Scientist” authored by Dr. Rajinder Singh. Prof. Renu Vig, Dean University Instruction, PU was the Chief Guest for the event.

The event was attended by over 50 professors/ students from university departments and some visitors from other institutions. About 30 people joined online who included Dr. Rajinder Singh, the author of the book, from Germany and Dr. Archana Sharma, senior scientist, CERN, Switzerland. Three former Vice Chancellors, in whose regime Prof. Suman Bala Beri had the opportunity to work, graced the occasion as guests of honour – Prof. K. N. Pathak, Prof. R. C. Sobti and Prof. Arun K. Grover. Yet another Vice Chancellor, Prof. Ravinder Kohli of Amity University, Mohali, sent a voice message.

Prof. Anupama Sharma, Dean of Alumni Relations, Panjab University started the event by welcoming all the attendees and chief guests. She gave a brief description about the book, which talks about the story of a Punjabi Woman Scientist – Prof. Suman Bala Beri, who is an alumnus of Dept. of Physics, Panjab University. Dr. Rajinder Singh has beautifully compiled the life events of Prof. Suman in this book. She further said that this biography has plenty of teachable moments; positive, inspirational and aspirational narratives and she was sure that the life sketch of Prof Beri will certainly ignite bright young minds, especially girls to choose the path of research to showcase their talent. She Prof. Sharma thanked Dr. Rajinder Singh for choosing the platform of Alumni Association of Panjab University for his book launch.

Dr. Rajinder Singh began with a thankful note. He shared his thoughts and motive behind writing this book.According to him in the field of history of science it is really important to have original documents and sources. He thanked all the people who contributed in writing this book without which it would have not been possible for him to complete his work. He ended by thanking everyone for giving the opportunity to share his thoughts and launch his book at such an eminent platform.

https://propertyliquid.com/

Prof. Renu Vig, Dean University Instruction, PU launched the book by cutting ribbon and congratulated Dr. Rajinder Singh on his book launch. She addressed everyone thereafter and shared her thoughts on the life of Prof. Suman Bala. She shared her experience during her undergraduate studies at Punjab Engineering College and how engineering education was choice a very few girls unlike today. She believes that Prof. Suman a real role model for girls as despite of a tough life and challenging situations, she has done great in her academics. She congratulated Prof. Beri on her achievement and requested her to mentor the students of Panjab University.

Prof. K.N. Pathak former Vice-Chancellor, Panjab University took pride in talking about Prof. Suman Bala as she had been one of his students and congratulated her for her commendable achievements.Prof. R.C. Sobti former Vice-Chancellor, Panjab University also shared his views on the life of Prof. Suman. He believes that she is an inspiration for all the young female students. Prof. Arun Grover former Vice-Chancellor, Panjab University felt delighted to be part of this event. He has also given a valuable contribution in writing this book. He shared his experience of working with Dr. Rajinder Singh, which he believed was a great learning experience for him.

Prof. Archana Sharma, senior scientist at CERN laboratory, Geneva, Switzerland shared her thoughts on women and their challenges and how it is great to see women scientists especially from Panjab University coming up and giving their significant contributions. She further shared her experience with Prof. Suman at CERN. She mentioned that Prof. Suman has guided more girls for PhD as compared to boys and she always got inspiration from Prof Suman Beri. Prof. Bindu A. Bambah, University of Hyderabad, works in the same research area as Prof. Suman. She has written foreword of the book. She believes that women in physics in India are not as suppressed as women in west. She quoted example of violets by mossy stone and hoped that biography of such one violet will spread fragrance of her life as a role model for coming generations of women. Prof. Keya Dharamvir, who conducted the event, read a few lines written by Prof. Bindu Bambah in the book. Prof. Beri had first come in contact with Dr. Rajinder Singh, the Author of the book in an event organised on Women’s day by SPSTI. Sh Vivek Atray, a well known public speaker and former bureaucrat spoke about her association with Yogoda Satsanga Society and meditation centre and talked about her exemplary coolness in handling even difficult problems –truly emulating ” actively calm and calmly active” formula of Sri Paramahansa Yogananda. He also spoke about humility being a hallmark of her character.

Prof. G. S. S. Saini, representing the Dept. of Physics talked about several incredible achievements of Prof. Suman Bala and felt proud that she had been the alumnus of the department.

Prof. Suman Balla gave her emotional address and expressed her feeling of gratitude to each and every one present in the event.

In the end, Prof. Amrit Pal Toor, Chairperson, Dr.SSBUICET presented the vote of thanks. She congratulated Prof. Suman Bala Beri and author Dr. Rajinder Singh for the launch of this book.

*Chandigarh nears historic milestone: Final Legacy Waste dump at Dadumajra to vanish, paving way for India’s first Zero-Landfill city*

 MCC to organize workshops for MWAs

For Detailed News

Chandigarh May 1: Municipal Corporation Chandigarh will organize workshops for Market Welfare Associations (MWAs) of Chandigarh to create awareness regarding Chandigarh Advertisement Control Order 1954 and other relevant laws among MWAs.

MWA shall disseminate the provision of laws under Chandigarh Advertisement Control order 1954 and enforce the same following this workshop. Any other interested traders, businessman etc may also attend the workshop. The sector wise associations have been invited as per following schedule to attend the workshops.

Sr. No.Sector wise Association to be invitedSessionTimingDatedVenue
1.Sector 7 to 21Morning10:30 am to 12.30 pm05.05.2022Rani Laxmi Bai Bhawan(Mahila Bhawan), Sector 38, Chandigarh
2.Sector 22 to 29Afternoon2:00 pm to 4:00 pm
3.Sector 30 to 49Morning10:00 am to 12:00 pm07.05.2022
4.Sector 50, onwards industrial Area Phase-I,II  and ManimajraAfternoon01:00 pm to 3:00 pm

          Thereafter, if any, advertisement is found to be displayed is found to be displayed contrary to provision of Chandigarh Advertisement Control Order, 1954 appropriate action against the violators shall be taken under the existing laws.

https://propertyliquid.com/

*Chandigarh nears historic milestone: Final Legacy Waste dump at Dadumajra to vanish, paving way for India’s first Zero-Landfill city*

हरियाणा के योगासन खिलाड़ियों ने रचा खेलो इंडिया में इतिहास

For Detailed News

पंचकूला, 1 मई- खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 3 मई तक जैन विश्वविद्यालय, बेंगलुरू, कर्नाटक में आयोजित किये जा रहे है, जिसमें पहली बार योगासन खेल को शामिल किया गया।


इस संबंध में जानकारी देते हुये हरियाणा योग आयोग के चेयरमैन डॉ जयदीप आर्य ने बताया कि हरियाणा, जो प्रत्येक खेल में अग्रणी है और देश विदेश में खेलों के क्षेत्र में जिसका डंका ओलंपिक तक बजता है, आज योग के क्षेत्र में भी अपनी एक अलग पहचान बना रहा है। उन्होंने बताया कि खेलो इंडिया में योगासन खेल को पहली बार सम्मलित किया गया, जिसमें हरियाणा ने 2 कांस्य पदक जीतकर योगासन खेल में इतिहास रचा।


उन्होंने बताया कि चैधरी बंसीलाल विश्विद्यालय, भिवानी के योगासन खिलाड़ियों अभिषेक, सनी, राहुल, हरीश, सचिन और निहाल सिंह ने पुरुष वर्ग में कांस्य पदक एवं गुरु जंभेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्विद्यालय, हिसार की महिला वर्ग की योगासन खिलाड़ियों अंशुका, मधु, देवी, पूजा, रवीना और प्रोमिला ने योगासन खेल में कांस्य पदक हासिल कर हरियाणा का नाम रोशन किया।


उन्होंने बताया कि समापन एवं पुरुस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री श्री महेंद्र नाथ पांडे ने विजेताओं को विजेता कप देकर सम्मानित किया।

https://propertyliquid.com/


डॉ जयदीप आर्य जी ने बताया कि अब वो समय दूर नहीं कि योगासन खिलाड़ी ओलंपिक खेलों में भी अपना डंका बजाएंगे और भारत, जो योग की जन्मभूमि है उसका नाम रोशन करेंगें। उन्होंने बताया कि सभी  विश्वविद्यालयों से प्रथम बार खेलो इंडिया में शामिल योगासन खेल के खिलाड़ियों का स्वागत किया गया। इसके साथ ही डॉ जयदीप आर्य ने महिला वर्ग की कोच श्रीमती पूजा व पुरुष वर्ग के कोच श्री वीरेन्द्र सिंह को उनके अथक प्रयासों की सराहना करते हुए उन्हें बधाई दी और  पूरी टीम को प्रोत्साहित किया।

*Chandigarh nears historic milestone: Final Legacy Waste dump at Dadumajra to vanish, paving way for India’s first Zero-Landfill city*

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने अमृत सरोवर मिशन के तहत गांव बरवाला में पक्का तालाब के निकट अमृत सरोवर के जीर्णोद्धार के कार्य का किया विधिवत शुभारंभ

– लगभग 31 लाख रुपये की राशि से किया जायेगा सरोवर का जीर्णोद्धार और सौंदर्यकरण

– अमृत सरोवर मिशन तालाबों के जीर्णोद्धार व सौंदर्यकरण के साथ भूजल स्तर के पूर्नभरण में निभायेंगा महत्वपूर्ण भूमिका- गुप्ता

– जल सबसे अनमोल प्राकृतिक संसाधनों में से एक है, जिसमें हमारी आने वाली पीढ़ीयों के लिये संरक्षित करने की आवश्यकता-ज्ञानचंद गुप्ता

For Detailed News

पंचकूला, 1 मई- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने अमृत सरोवर मिशन के तहत आज गांव बरवाला में पक्का तालाब के निकट अमृत सरोवर के जीर्णोद्धार के कार्य का विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने तालाब के जीर्णोद्धार के कार्य का अवलोकन किया और पौधारोपण कर तालाब के सौंदर्यकरण के कार्य में अपना योगदान दिया ।


इस मौक़े पर उपायुक्त महावीर कौशिक तथा जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री गगनदीप सिंह भी उपस्थित थे।


बरवाला में अमृत सरोवर के जीर्णोद्धार और सौंदर्यकरण का कार्य लगभग 31 लाख रुपये की राशि से किया जायेगा। सरोवर के चारों और वाॅकिंग ट्रैक बनाया जायेगा, जहां लोग सैर कर सकेंगे। इसके अलावा सरोवर के तटों पर पेड़ लगायें जायेंगे और सरोवर पर गऊघाट और स्टैप घाट बनाये जायेंगे। इसके साथ साथ नालों/नालियों का निर्माण, निर्मित अर्द्धभूमि (कंस्ट्रक्टिड वैटलेंड) द्वारा गंदे पानी का उपचार तथा अपचरित जल को ंिसंचाई में उपयोग करने के लिये पाईप लाईन बिछाने का कार्य भी किया जायेगा।


इस अवसर पर बरवाला के सामुदायिक केंद्र में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुये श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि आज मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने सोनीपत के गांव नाहरा में राज्य स्तरीय समारोह में अमृत सरोवर मिशन  का शुभारंभ किया । इस मिशन के तहत प्रदेशभर के 111 तालाबों का जीर्णोद्धार व सौंदर्यकरण कर लोगों को समृर्पित किया जायेगा। यह कार्य विकास एवं पंचायत विभाग हरियाणा और हरियाणा पौंड एंड वैस्ट वाॅटर मैनेजमेंट अथोरिटी द्वारा संयुक्त रूप से किया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस मिशन के तहत पंचकूला जिला के गांव बरवाला और कालका ग्राम पंचायत नानकपुर के गांव सौतवाला में अमृत सरोवर का जीर्णोद्धार व सौंदर्यकरण किया जाना शामिल है।

https://propertyliquid.com/


श्री गुप्ता ने कहा कि जल सबसे अनमोल प्राकृतिक संसाधनों में से एक है, जिसमें हमारी आने वाली पीढ़ीयों के लिये संरक्षित करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि अमृत सरोवर मिशन तालाबों के जीर्णोद्धार व सौंदर्यकरण के साथ भूजल स्तर के पूर्नभरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगा। उन्होंने कहा कि जल की एक-एक बूंद हमारे जीवन के लिये उपयोगी है। जल है तो कल है और हमारी आने वाली पीढ़ी को जल की समस्या का सामना ना करना पड़े, इसके लिये जल के दुरप्रयोग को रोकने और जल संरक्षण की आवश्यकता हैं।


श्री गुप्ता ने कहा कि राज्य सरकार ने जल संरक्षण के लिये अनेक योजनायें शुरू की है। बरसाती पानी को कृषि में प्रयोग करने के लिये थ्री पौंड सिस्टम और फाईव पौंड सिस्टम शुरू किया हैं, जिसके तहत बरसात के पानी को तालाबों में संग्रहण कर, इसका सिंचाई में प्रयोग किया जा रहा है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अपने घरों में पानी का सदुपयोग करें और जल संरक्षण की दिशा में केंद्र व राज्य सरकार द्वारा किये जा रहे प्रयासों में अपनी अहम भूमिका निभायें।
इस अवसर पर विकास एवं पंचायत विभाग के कार्यकारी अभियंता वीरेंद्र सिंह, बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद, बरवाला मंडल के अध्यक्ष गौतम राणा, एससी मोर्चा के अध्यक्ष अमरीक सिंह, मार्केट कमेटी के पूर्व चेयरमैंन अशोक शर्मा, गांव बरवाला के सरपंच बलजिंद्र गोयल, राहुल राणा सहित गांववासी उपस्थित थे।

*Chandigarh nears historic milestone: Final Legacy Waste dump at Dadumajra to vanish, paving way for India’s first Zero-Landfill city*

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, सेक्टर 14 पंचकूला के प्रांगण में अप्रेंटिसशिप मेले का किया आयोजन

* 50 उम्मीदवारों का साक्षात्कार के आधार पर किया गया चयन *

For Detailed News

पंचकूला, 29 अप्रैल- राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, सेक्टर 14 पंचकूला के प्रांगण में अप्रेंटिसशिप मेले का आयोजन किया गया, जिसमें जिले की सभी आईटीआई ने भाग लिया।


 इस अवसर पर कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग के निदेशक श्री रमेशचंद्र बीधान ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की जबकि कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग के अतिरिक्त निदेशक श्री संजीव शर्मा विशेष अतिथि के रुप में उपस्थित रहे। 


 संस्थान की प्रधानाचार्य श्रीमती बलविंदर कौर ने बताया कि इस मेले में 18 कंपनियों ने भाग लिया जिसमें मुख्यत: अमार्टेक्स, राजा गियर, पंचकूला स्टील, इंडिया सर्किट, मॉडर्न सैलून, ऑटो कॉल कैब इत्यादि शामिल हैं।
 इस अवसर पर संस्थान के जेएपीओ श्री यशपाल ढांडा ने बताया कि आज के इस मेले में 200 के करीब उम्मीदवारों ने भाग लिया तथा 50 उम्मीदवारों का साक्षात्कार के आधार पर चयन किया गया। इस मेले में जिले के सभी चारों औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के कर्मचारियों ने भाग लिया।

https://propertyliquid.com/

इस अवसर पर मेले में शिवचरण गौतम, श्रीमती सुमन रानी, जया राठौर  जेएपीओ कालका, श्री मुकेश कुमार, श्रीमती प्रमिला शर्मा आईटीआई रायपुर रानी, श्री चंद्र लता तथा अन्य कर्मचारियों भी उपस्थित थे ।

*Chandigarh nears historic milestone: Final Legacy Waste dump at Dadumajra to vanish, paving way for India’s first Zero-Landfill city*

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने पंचकूला में सरकारी भूमि पर अवैध रूप से पनप रही झुग्गियों के मामले में लिया कड़ा संज्ञान

*-अवैध झुग्गियों को हटाने और दोबारा न पनपने देने के दिये निर्देश*
*पंचकूला में किसी भी प्रकार का अवैध अतिक्रमण नही किया जाएगा  बर्दाश्त*
*-अवैध अतिक्रमण हटाते समय नगर निगम और हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की टीमों के साथ पुलिस भी रहेगी मौजूद -विधानसभा अध्यक्ष*
*- दुबई के मिराकल गार्डन की तर्ज पर विकसित किया जाए सैक्टर 24 का मल्टीफीचर पार्क-गुप्ता*

For Detailed News

पंचकूला, 29 अप्रैल- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने पंचकूला में सरकारी भूमि पर अवैध रूप से पनप रही झुग्गियों के मामले में कड़ा संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि  ऐसी झुग्गियों को जल्द से जल्द हटाया जाए और साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाए की भविष्य में कोई भी नई झुग्गी न विकसित हों । 


श्री गुप्ता आज सेक्टर -1 स्थित पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में पंचकूला विधानसभा क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा के लिये विभिन्न विभागों के अधिकारियों की आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। इस अवसर पर उपायुक्त श्री महावीर कौशिक व नगर निगम के महापौर श्री कुलभूषण गोयल भी उपस्थित थे।  श्री गुप्ता ने कहा कि उनके संज्ञान में आया है कि कुछ लोगों द्वारा झुग्गियां बना कर किराए पर दी जा रही हैं। उन्होंने पुलिस विभाग को ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिये ताकि भविष्य में इस तरह की घटना ना हो । उन्होंने कहा यदि  नई झुग्गियां बनने का कोई भी  मामला सामने आता है तो दो-तीन दिन का नोटिस देकर उन्हें वहां से तुरंत हटाया जाए।


उन्होंने कहा कि पंचकूला में किसी भी प्रकार के अवैध अतिक्रमण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।  कई मामलों में अतिक्रमण हटाते समय नगर निगम और हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की टीमों  को विरोध का सामना करना पड़ता है। उन्होंने निर्देश दिये कि लोगों द्वारा किए जाने वाले विरोध से निपटने के लिए नगर निगम और हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की टीमों के साथ पुलिस अधिकारियों को भी तैनात किया जाए ताकि मौके पर होने वाले विरोध को रोका जा सके और अतिक्रमण हटाने के कार्य को सुचारू रूप से किया जा सके। उन्होंने कहा कि यह भी सुनिश्चित किया जाए की एक स्थान से अतिक्रमण हटाने के बाद वहां पुनः अतिक्रमण न हो। यदि ऐसा होता है तो संबंधित क्षेत्र के कनिष्ठ अभियंता और चौंकी इंचार्ज जिम्मेदार होंगे। 

https://propertyliquid.com/


विभिन्न विभागों द्वारा किये जा रहे  विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए श्री गुप्ता ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे स्वयं मौके पर जाकर निर्माणाधीन कार्यों का निरीक्षण करें और उन्हें तय समय में पूरा करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि विकास कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए।


  सेक्टर- 24 में बन रहे मल्टीफीचर पार्क की प्रगति की समीक्षा करते हुए उन्होंने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण को कार्य में गति लाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि यह पार्क ऐसा बने जहां दूर-दूर से लोग इसे देखने आएं। उन्होंने बताया कि अपने दुबई दौरे के दौरान उन्हें वहां मिराकल गार्डन को  देखने का मौका मिला जहां लैंडस्केपिंग करके फूल लगाए गए हैं। उन्होंने कहा कि इस गार्डन को तैयार करने में बहुत कम लागत आई है और यहां लोग दूर- दूर से इस पार्क की सुंदरता को निहारने आते हैं। वे चाहते हैं कि पंचकूला में भी एक इसी तरह का पार्क विकसित हो। 18 एकड़ में बनने वाले इस पार्क में एक ओपन एयर थियेटर, ओपन एयर रेस्टोरेंट, म्यूजिकल फाउंटेन और फुटओवर ब्रिज बनाने का प्रावधान भी किया गया है। 
श्री गुप्ता ने नगर निगम को पंचकूला के बस क्यू शेल्टरों पर डिजीटल समय सारणी लगाने के लिए प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिये। बैठक में बताया गया कि पंचकूला में इंटर्नल 26 बस क्यू शेल्टरो पर डिजीटल समय सारिणी एक महीने में लगा दी जयेंगी।  लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सड़कें) के कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए श्री गुप्ता ने निर्देश दिये कि विभाग द्वारा नई सड़क का एस्टीमेट बनाते समय साथ ही सड़क पर बनने वाले छोटे पुल और पुलिया का एस्टीमेट भी साथ ही बनाया जाए ताकि सड़क के साथ ही इनका भी निर्माण किया जा सके। 
श्री गुप्ता ने निर्देश दिये कि केन्द्र सरकार की  योजनाओं के तहत मिलने वाले फंड का समय रहते उचित उपयोग किया जाए। उन्होंने नगर निगम को केन्द्र सरकार की अमरुत व अन्य योजनाओं के तहत जिला में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों की सूची उपलब्ध करवाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि वे विभाग के उच्च अधिकारियों से बात कर इन कार्यों को शीघ्र पूरा करवाना सुनिश्चित करेंगे। 


 हरियाणा ओद्यौगिक आधारभूत संरचना विकास निगम द्वारा ओद्यौगिक संपदा फेज़-2 बरवाला में आधारभूत संरचना विकसित करने के कार्य की समीक्षा करते हुए श्री गुप्ता ने ओद्यौगिक संपदा में सुचारू बिजली व्यवस्था सुनिश्चत करने के लिए जल्द से जल्द बिजली का सब स्टेशन स्थापित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि भविष्य में एचएसआईआईडीसी द्वारा ओद्यौगिक संपदा की योजना बनाते समय ही सब स्टेशन का प्रावधान किया जाए ताकि वहां बाद में बिजली संबंधी कोई समस्या का सामना न करना पड़े।


बैठक में नगर निगम आयुक्त  धर्मवीर सिंह, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के प्रशासक जगदीश शर्मा , अतिरिक्त उपायुक्त आयुष सिन्हा, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गगनदीप सिंह, सिविल सर्जन डॉक्टर मुक्ता कुमार, डीडीपीओ शंकर लाल गोयल, उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के कार्यकारी अभियंता संजीव शर्मा, पीडब्ल्यूडी के कार्यकारी अभियंता गौरव जैन, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के कार्यकारी अभियंता एनके पायल व  अमित राठी , हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड पंचकूला के क्षेत्रीय अधिकारी वीरेंद्र पूनिया , सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के कार्यकारी अभियंता  अनुराग गोयल, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के एसडीओ अशोक राणा, श्री माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड के एसडीओ राकेश पाहुजा सहित विभिन्न विभागों के संबंधित अधिकारी उपस्थित थे ।

*Chandigarh nears historic milestone: Final Legacy Waste dump at Dadumajra to vanish, paving way for India’s first Zero-Landfill city*

एसआई की रिटायरमेंट पार्टी  बनी यादगार, सीआइडी कर्मियों ने किया रक्तदान

*सीआईडी कर्मियों ने इस अवसर पर रक्तदान शिविर लगाकर पेश की नई मिसाल *   

*-एडीजीपी सीआईडी स्वयं पहुंचे इस विशेष कार्यक्रम में, सीआईडी के इस समाज सेवा कार्यक्रम को देखकर हुए प्रसन्न, कहा नया उदाहरण पेश किया* 

For Detailed News


पंचकूला अप्रैल 29:  सीआईडी के अतिरिक्त महानिदेशक आलोक मित्तल ने कहा कि यह पहला अवसर है , जब वह किसी कर्मी की रिटायरमेंट पर रक्त दान शिविर आयोजित किया हो, निसन्देह सीआईडी पंचकूला यूनिट ने नई मिसाल पेश की है, इसके लिए सभी रक्दान करने वाले दानवीरों और सीआईडी कर्मियों  को शुभकामनाएं देता हूँ।             


     एडीजीपी सीआईडी शुक्रवार को पंचकूला में सीआईडी यूनिट में कार्यरत खुशाल चन्द की रिटायरमेंट पार्टी पर आयोजित इस विशेष कार्यक्रम में पहुंचे थे, मुख्यअतिथि मित्तल ने रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया,  उन्होंने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं होता, एक यूनिट रक्त से तीन जान बचाई जा सकती हैं, एडीजीपी ने 32 साल की पुलिस में औऱ खासकर सीआईडी में दी गई उल्लेखनीय सेवा के लिए उनके योगदान की सराहना की और उनके स्वस्थ एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की।   

https://propertyliquid.com/

                           
              उल्लेखनीय है कि सीआईडी उप निरीक्षक खुशाल चंद की रिटायरमेंट पार्टी को यादगार बनाने के लिए सीआईडी यूनिट पंचकूला के इंचार्ज जगबीर सिंह ने यह विशेष कार्यक्रम आयोजित करवाया, इसके लिए उन्होंने और उनकी  यूनिट  ने दिन रात परिश्रम कर इस कार्यक्रम को सफल बनाया।  यहां पर पांच जिलों से सीआइडी के जवान पंचकूला में रक्तदान करने के लिए पहुंचे थे।  डीआइजी सीआइडी शशांक आनंद इस कार्यक्रम में विशिष्ट  अतिथि थे। मुख्य मेहमानों का डीएसपी सीआइडी (मुख्यालय)पूर्णिमा सिंह और  जगबीर सिंह ने स्वागत किया। एसडीएम रिचा राठी, एसीपी किशोरी लाल, एसीपी राजकुमार (हैड क्वार्टर), सिविल सर्जन पंचकलूा डा. मुक्ता कुमार, एसएमओ डा. राजेश ख्यालिया (कालका), एसएमओ पिंजौर डा. राजीव भी पहुंचे। जगबीर सिंह ने बताया कि इस शिविर में सीआइडी यूनिट अंबाला, कैथल, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र और पंचकूला के अलावा पुलिस मुख्यालय एवं जिला पुलिस के कर्मचारियों ने रक्तदान किया, 93 यूनिट एकत्रित किया गया।ब्लड बैंक पीजीआई के प्रमुख डा. सुचेत सचदेव, डा. अनिता की देखरेख में यह रक्तदान  एकत्रित किया गया।  रक्तदाताओं को सर्टिफिकेट और टी शर्ट देकर भी सम्मानित किया गया। स्माइल फॉर एवर और अरविनकेयर वैल्फेयर ट्रस्ट ने भी रक्तदान शिविर में सहयोग किया।  इस अवसर पर आरडब्ल्यूए रेजिडेंट वैल्फेयर एसोसिएशन के एसके छाबड़ा, अरविनकेयर वैल्फेयर ट्रस्ट के प्रधान अतुल गर्ग, स्माइल फॉर ऐवर के संचालक अजय गुप्ता, राजेंद्र बेरवाल, उदित मित्तल, आदित राणा, निर्मल सिंह एसडीओ बिजली विभाग भी उपस्थित थे।

*Chandigarh nears historic milestone: Final Legacy Waste dump at Dadumajra to vanish, paving way for India’s first Zero-Landfill city*

अमृत सरोवर कार्यक्रम के अंतर्गत 15 अगस्त तक हर जिले में किया जायेगा तालाबों का जीर्णोद्धार

-1 मई को पानीपत में आयोजित होगा राज्य स्तरीय कार्यक्रम

– हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता बरवाला में पक्का तालाब के निकट अमृत सरोवर के जीर्णोद्धार का करेंगे शिलान्यास

For Detailed News

पंचकूला, 28 अप्रैल- भारत सरकार द्वारा अमृत सरोवर कार्यक्रम के अंतर्गत 15 अगस्त तक हर जिले में तालाबों का जीर्णोद्धार किया जायेगा। इस कार्यक्रम के तहत नये तालाबों का निर्माण किया जायेगा और इनको अमृत सरोवर की संज्ञा दी जायेगी।


इस संबंध में जानकारी देते हुये अतिरिक्त उपायुक्त श्री आयुष सिन्हा ने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल 1 मई को पानीपत में राज्य स्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। इसी कड़ी में पंचकूला जिले में तालाबों का नवीनीकरण किया जायेगा, जिसकी शुरूआत हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता 1 मई को दोपहर 2 बजे बरवाला में पक्का तालाब के निकट अमृत सरोवर के जीर्णोदार का शिलान्यास करेंगे। कालका में विधायक श्री प्रदीप चैधरी ग्राम पंचायत नानकपुर के गांव सोतवाला में प्रात 11 बजे अमृत सरोवर कार्यक्रम के तहत तालाब के नवीनीकरण का शिलान्यास करेंगे।


उन्होंने बताया कि कार्यक्रमों की श्रृंखला में जिला स्तर पर प्रत्येक अमृत सरोवर कम से कम एक एकड भूमि में विकसित किया जायेगा और जल संचयन की औसत क्षमता 10 हजार घनमीटर होगी। इस मिशन को विकास पंचायत विभाग हरियाणा तथा हरियाणा पांड एंड वेस्ट वाटर मैनेजमेमंट अथारिटी द्वारा संयुुक्त रूप से किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत स्थानीय जन प्रतिनिधियों की भागीदारी भी सुनिश्चित की जायेगी ताकि श्रमिकों का प्रबंध हो सके और आजीविका के अवसर प्रदान किये जा सके।


उन्होंने बताया कि इन तालाबों का जीर्णोद्धार करने और नये तालाबों को खोदने उपरांत उनका उचित रख-रखाव भी किया जायेगा ताकि गंदे पानी के गिरने से जल दूषित न हो। उन्होंने जिलावासियों से अपील की है कि इस कार्यक्रम में अपनी भागीदारी दें और कार्यक्रम को सफल बनाये।

https://propertyliquid.com/