ब्रह्माकुमारी संस्थान ने लगाया रक्तदान शिविर, 83 लोगों ने किया रक्तदान

हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल 26 जून को करनाल से नशा उन्मूलन के लिए राज्य कार्य योजना की करेंगे शुरुआत

मुख्यमंत्री ऑनलाइन माध्यम से दिलवाएंगे नशे के खिलाफ शपथ

लघु सचिवालय, सेक्टर-1 पंचकूला के बैठक कक्ष में होगा जिला स्तरीय कार्यक्रम – डीसी महावीर कौशिक

For Detailed News

पंचकूला 25 जून- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर कल 26 जून को करनाल में आयोजित एक कार्यक्रम से नशा उन्मूलन के लिए राज्य कार्य योजना की शुरुआत करेंगे ।


उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री इस अवसर पर राज्य के विश्वविद्यालयों, स्कूलों, कॉलेजों, शैक्षणिक प्रशिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों, सरकारी प्रतिष्ठानों और पुलिस के कर्मियों और आम जन को लाइव मंच के माध्यम से नशे के विरुद्ध शपथ भी दिलाएंगे।


उन्होंने कहा कि इसी कड़ी में जिला स्तरीय कार्यक्रम लघु सचिवालय, सेक्टर 1 पंचकूला के बैठक हॉल में दोपहर 2:30 बजे से 4:00 बजे तक आयोजित किया जाएगा जिसमे जिला पंचकूला के सभी कार्यालय प्रमुख नशा के खिलाफ शपथ लेंगे । शपथ ग्रहण का यूट्यूब और फेसबुक के माध्यम से सीधा प्रसारण किया जाएगा।

https://propertyliquid.com/


उन्होंने कहा कि जिला शिक्षा अधिकारी पंचकूला और सभी महाविद्यालयों, शिक्षण प्रशिक्षण संस्थानों के प्राचार्यों को अपने-अपने संस्थानों में नशा के खिलाफ शपथ लेने की उचित व्यवस्था करने को कहा गया है।

ब्रह्माकुमारी संस्थान ने लगाया रक्तदान शिविर, 83 लोगों ने किया रक्तदान

Rinku Kalia brings alive magic of Shiv  Batalvi’s poetry  

Chandigarh, June 25 

For Detailed News

Eminent vocalist and winner of Zee TV’s realty show “Sa Re Ga Ma” Rinku Kalia   brought alive the magic of legendary Punjabi poet  Shiv Kumar Batalvi’s classic poetry at a specially-designed  musical show “Birha Da Sultan—a musical tribute to Shiv Kumar Kumar Batalvi”—here today. 

Kicking off the programme  with  soulful “rat gaye kar tara tara”, Rinku   switched over to “peeda da  paraga”,  “aaj pher dil”, “mainu tera shabab” and  “maiye ne maiye”  exhibiting a wide range of emotions. “Shikra yaar”, which   reflected the pain and anguish of a separated lover, struck an emotional chord with a select discerning audience. 

Audience’s  choice dominated the last segment  with the acclaimed singer obliging  a select audience  with poetic gems, including “ sikhar  dophere, “mainu heere heere” and  “ki puchh deo”. The classical “ye mera geet” provided the grand finale to the over-two hour show attended by music lovers from Chandigarh and neighbouring towns. 

The show was organised by the Haryana Punjabi Sahit Academy, Panchkula, in collaboration with the Department of the Cultural Affairs, Chandigarh Administration, and the Punjab Lekhak Sabha, Chandigarh and S-4 Trust. 

https://propertyliquid.com/

Haryana Power Minister Ranjit Singh was the chief guest while Gurvinder Singh Dhamija, Deputy Chairman, Haryana Punjabi Sahit Academy, Panchkula, was the guest of honour. Bhupinder Malik compered  the show with admirable  competence. 

ब्रह्माकुमारी संस्थान ने लगाया रक्तदान शिविर, 83 लोगों ने किया रक्तदान

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने ने शहीद मेजर संदीप सागर के 23वें बलिदान दिवस पर अर्पित की श्रद्धांजलि -शहीद की माता रक्षा सागर को किया नमन्

– मेजर संदीप सागर चैक सेक्टर-8/17 पर शहीद की प्रतिमा पर पुश्प् चक्र अर्पित कर किया सेल्यूट

-ऐसे वीर सपूत, जो देश के लिये मर मिटते है, वो मरते नहीं बल्कि अमर हो जाते है-ज्ञानचंद गुप्ता

For Detailed News

पंचकूला, 25 जून- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज शहीद मेजर संदीप सागर के 23वें बलिदान दिवस पर मेजर संदीप सागर चैंक सेक्टर-8/17 पर उनकी प्रतिमा पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी व सेल्यूट किया।


इस अवसर पर शहीद मेजर संदीप सागर की माता श्रीमती रक्षा सागर, बहन श्रीमती अंजलि मडिया, रिटायर्ड ले0 कर्नल राॅय व जिला सैनिक बोर्ड के सचिव कर्नल नरेश तथा परिवार के अन्य सदस्यों व रिश्तेदारों ने शहीद मेजर संदीप सागर को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।


‘शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले, वतन पर मिटने वालों का यही बाकी निशां होगा’ से अपना संबोधन शरू करते हुए श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि वे शहीद की माता रक्षा सागर को शत-शत नमन् करते हैं जिन्होंने ऐसा वीर सपूत को जन्म दिया, जिसने इतनी छोटी सी उम्र में देश के लिए अपनी शहादत दी। शहीद संदीप सागर पर प्रदेश व पंचकूला के लोगों को गर्व है। शहीद मेजर देश के महान सपूत है, जिन्होंने कारगिल की लड़ाई में आज ही के दिन 1999 में आॅपरेशन विजय के दौरान जम्मू-कश्मीर राजौरी, के नौशेरा सब सेक्टर में दुश्मनों के साथ लौहा लेते हुये अपने प्राण न्यौछावर किये थे। श्री गुप्ता ने कहा कि ऐसे वीर सपूत, जो देश के लिये मर मिटते है, वो मरते नहीं बल्कि अमर हो जाते है।


श्री गुप्ता ने कहा कि शहीद मेजर संदीप सागर पंचकूला का एक वीर सपूत था और उसकी शुरू से ही दिली इच्छा थी कि वह सेना में जाकर देश की सेवा करें। चार वर्षों तक देश की सरहदों पर गर्मी, सर्दी, बरसात की परवाह किये बिना देश की सेवा की और एकता व अखंडता बनाए रखने के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिये। आज वे उन सभी वीर सैनिकों को भी सलाम करते है, जो माईनस 40 डिग्री तापमान और तपती गर्मी में सरहदों पर डटे रहकर देश की रक्षा कर रहे है ताकि हम यहां चैन की नींद सो सकंे। उन्होंने कहा कि देश के हजारों ऐसे जवान हैं जिन्होंने छोटी से उम्र में देश की आजादी के लिए अपना सर्वस्व बलिदान कर दिया। शहीद ए आज़म भगत सिहं, लाला लाजपत राय, सुखदेव, राजगुरू, मदन लाल ढींगरा, करतार सिंह सराभा जैसे शहीदों की बदौलत आज हम आजादी की खुली हवा में सांस ले रहे हैं। इस अवसर पर शहीद मेजर संदीप सागर की बटालियन श्र।ज्ञस्प् के जवानों ने सूबेदार अश्वनी के नेतृत्व में शहीद की प्रतिमा पर पुष्पचक्र अर्पित किया।


इस अवसर पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने शहीद मेजर संदीप सागर के स्मारक की देखभाल के लिए एक पांच सदस्यीय कमेटी गठित करने का भी निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि स्मारक की देखरेख के लिए नगर निगम द्वारा फंड मुहैया करवाया जाएगा।


इस अवसर पर सीएलडीएवी स्कूल की टीम ने देश भक्ति गीत गाकर सभी को भावुक कर दिया।


इस अवसर पर नगर निगम महापौर श्री कुलभूषण गोयल, बीजेपी जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद, पार्षद सोनिया सूद, जय कोैशिक, हरेन्द्र मलिक, रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर-8 के प्रधान एनके शर्मा, रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर-8 के पूर्व प्रधान श्री आर पी मल्होत्रा, शहीद मेजर संदीप सिंह के परिवार से डीएवी काॅलेज चंडीगढ़ के पूर्व प्रिंसीपल श्री सुभाष मड़िया, होम साईस काॅलेज चंडीगढ़ की पूर्व प्रिंसीपल श्रीमती कविता मडिया, उदय मडिया, माधव अरोड़ा, गौरव, सौरभ, सोनू, अलका सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने मेजर संदीप सागर को पुष्पार्पित कर श्रद्धांजलि दी।

https://propertyliquid.com/

ब्रह्माकुमारी संस्थान ने लगाया रक्तदान शिविर, 83 लोगों ने किया रक्तदान

MCC launches “Har Gadi Bin, Har Gadi Bag” plan

For Detailed News

Chandigarh, June 25:- The Municipal Corporation Chandigarh has launched “Har Gadi Bin, Har Gadi Bag” plan to sensitise citizens towards littering and ban on single use plastic.

While sharing this new initiative, Ms. Anindita Mitra, IAS, Commissioner, Municipal Corporation Chandigarh said that If every citizen keeps a shopping bag in his/her car, plastic bags can be completely eliminated from market areas. She said If every car has a dustbin, and citizens put their thrash in the same, littering can be greatly reduced.

The Commissioner said that MCC and RLA have tied up with all the car dealers that both at the time of sale of new car, and at the time of servicing, the car dealer shall provide the customer with a dustbin and a shopping bag to try and inculcate these habits in citizens. She further said that RLA shall make it compulsory for citizens who come to renew their registrations, to install dustbins and keep cloth/jute shopping bags in the vehicles. This is an important step as Chandigarh has the highest vehicular density anywhere in the country at 878 registered vehicles per 1000 persons.

She further said that MCC has also started a selfie with shopping bag/selfie with bottle(to reduce the use of plastic disposable water bottles) in which citizens have been asked to tag the MCC social media handles. She said MCC has been taking several steps to curb the plastic menace.

The Commissioner said that recently, series of events were held with MWAs in which a cash prize of 1 lac has been announced for the first MWA which becomes totally plastic free. She said that progressive MWAs like sector 46 has started giving discounts to citizens who come with their own shopping bags.

She said that the MCC has also set up a cloth bag outlet, manned by a SHG in the Sabzi Mandi of Sector 26, to promote use of Cloth/Jute bags and discourage use of single use plastic.

She said dedicated joint task force of MCC and CPCC to check all places where hoarding of plastic is being done. In the past 6 months, 935 challans of littering and 721 challans of use of banned plastic have been issued.

https://propertyliquid.com/

She appealed to all citizens to shun the use of single use plastic and adopt sustainable practices like using their own water bottles and carrying their own shopping bags to the market.

ब्रह्माकुमारी संस्थान ने लगाया रक्तदान शिविर, 83 लोगों ने किया रक्तदान

हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बाढ़ नियंत्रण की तैयारियों की करी समीक्षा

For Detailed News

पंचकूला, 23 जून-  हरियाणा के मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल ने राज्य के सभी उपायुक्तों को बाढ़ नियंत्रण की विभिन्न अल्पावधि योजनाओं पर कार्य तेज करने और स्थलों का व्यक्तिगत रूप से दौरा करने के निर्देश दिये। इसके अलावा उन्होंने 30 जून तक शहरी एवं ग्रामीण ड्रेनों की सफाई और अन्य बाढ़ नियंत्रण उपायों पर कार्य पूरा करने के निर्देश दिये।


मुख्य सचिव वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य में बाढ़ नियंत्रण की चल रही तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे।


उन्होंने उपायुक्तों को संबंधित जिलों में सभी बाढ़ नियंत्रण उपायों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि अधिकारी बाढ़ बचाव कार्यों की प्रगति की समीक्षा करने के लिए व्यक्तिगत रूप से स्थल का दौरा करें और सभी कार्यों को शीघ्रातिशीघ्र पूरा करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि ड्रेनों व चैनलों की सफाई के लिए गाद निकालने के कार्य को 30 जून तक अवश्य पूरा कर लिया जाए।
श्री कौशल ने कहा कि बरसाती पानी की निकासी के लिए किसी भी क्षेत्र में पम्पों की कमी नहीं होनी चाहिए। इसके अलावा अस्थायी बिजली कनेक्शन समय पर लेना सुनिश्चित करें ताकि आवश्यकता पड़ने पर किसी प्रकार की समस्या न आये। उन्होंने कहा कि सभी पम्प सेट काम करने की स्थिति में हो और स्थाई व अस्थाई पम्प लगाने के स्थान चिन्हित किये जायें।

मुख्यसचिव ने सभी जिलों में बाढ नियंत्रण कक्ष स्थापित करने के निर्देश दिये और कहा कि इन नियंत्रण कक्ष में 24 घंटे कर्मचारियों की तैनाती की जाये। उन्होंने कहा कि गंभीर एवं अति संवेदनशील क्षेत्रों की निगरानी के लिए गांव के स्तर पर ग्रामसचिव एवं पटवारियों की तैनाती भी की जाये।

https://propertyliquid.com/


इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त मनिता मलिक, जिला राजस्व अधिकारी नरेश कुमार, सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के कार्यकारी अभियंता अनुराग गोयल, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के कार्यकारी अभियंता विकास लाठर तथा अन्य विभागों के संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

ब्रह्माकुमारी संस्थान ने लगाया रक्तदान शिविर, 83 लोगों ने किया रक्तदान

नशे के खिलाफ सरकार व सामाजिक संस्थाओं को मिलकर काम करना होगा – अरोड़ा

For Detailed News

पंचकूला , 24 जून – हरियाणा गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री राजीव अरोड़ा ने कहा कि प्रदेश के 12 जिलों के नागरिक अस्पतालों में नशा मुक्ति केंद्र चलाए जा रहे हैं और शेष बचे जिला नागरिक अस्पतालों में नशा मुक्ति केंद्र शीघ्र खोले जाएंगे। इसके अलावा, नशा मुक्ति केंद्र में मैनपावर बढ़ाई जाएगी।

श्री राजीव अरोड़ा ने यह बात आज पंचकूला में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग व पुलिस आयुक्तालय पंचकूला के सयुक्त तत्वाधान में नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस के उपलक्ष्य में ‘प्रेविंटिग ड्रग एब्यूज’ विषय पर आयोजित सेमिनार में सम्बोधन के दौरान कही।

उन्होंने कहा कि नशे को जड़ से खत्म करने के लिए सरकार के साथ-साथ एन.जी.ओ व सामाजिक संस्थाओं को मिलकर कार्य करना होगा। स्थानीय निकाय व पंचायत स्तर के साथ-साथ स्कूल, काॅलेज के विद्यार्थियों के लिए जागरूकता कैंप लगाए जाने चाहिए ताकि लोगों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया जाए और उन्हें बताया जाए कि  नशा दीमक की तरह है जो शरीर के साथ पैसे की भी बर्बादी है। हमें यह भी सोचना होगा कि अपने आस-पास फैले नशे को कैसे खत्म कर सकते हैं।

श्री अरोड़ा ने कहा कि पुलिस द्वारा नशाखोरी में संलिप्त लोगों को पकडने के अलावा ऐसे लोगों की प्रोपर्टी भी जब्त की जा रही हैं । उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने नशे को खत्म करने, सप्लाई चैन को तोड़ने और नशा बेचने वाले व्यक्तियों को पकड़ने के लिए हरियाणा नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो का गठन किया है।

उन्होंने कहा कि भारत युवाओं का देश है और युवाओं को नशे से बचाकर और उन्हें सही दिशा देकर अपने देश को नई बुलंदियों पर ले जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि नशा व्यक्ति के साथ- साथ समाज व देश के लिये भी घातक है। श्री अरोड़ा ने कहा कि पुलिस विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग और स्वास्थ्य विभाग नशे को लेकर लगातार लोगों को जागरूक करने का कार्य कर रहे हैं । नशे की सप्लाई चैन को तोड़ने में पुलिस विभाग अहम भूमिका निभा रहा  है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश से नशे को खत्म करने के लिये सरकार के स्तर पर गंभीरता से कार्य किया जा रहा है । सेमिनार के दौरान लघु फिल्म के माध्यम से यह भी दर्शाया गया कि आज का युवा कैसे नशे की गिरफ्त में आकर शरीर व पैसे की बर्बादी कर रहा है।

https://propertyliquid.com/

पुलिस आयुक्त डाॅ. हनीफ कुरैशी ने कहा कि नशा एक ऐसी समस्या है, जो युवाओं के साथ-साथ देश की अर्थव्यवस्था को भी प्रभावित करता  है । उन्होंने नशे को खत्म करने के लिये लोगों में जागरूकता फैलाने की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि नशे बेचने वाले स़्त्रोतों तक पहुंचना बहुत आवश्यक है ताकि नशे की सप्लाई चैन को तोडा जा सके ।

उन्होंने कहा कि पंचकूला पुलिस नशे के विरुद्ध पूरी ततपरता से लडाई लड़ रही है और एक विशेष अभियान के तहत इस वर्ष अब तक 86 एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं और 83 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा, जिला पुलिस द्वारा स्कूल, काॅलेजो के साथ-साथ मार्केंट व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूकता फैलाने का काम कर रही है।

सेमिनार में डाॅ आदित्य कौशिक, डाॅ अभिमन्यु रामपाल, डाॅ मनोज, एडवोकेट प्रतीक गुप्ता, अतुल लखनपाल ने भी अपने विचार रखे।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री सुरेंद्र पाल सिंह सहित सामाजिक न्याय अधिकारिता, स्वास्थ्य, पुलिस विभाग के अधिकारी, कर्मचारी व एनजीओ और सामाजिक कार्यों से जुड़े लोग भी उपस्थित थे।

ब्रह्माकुमारी संस्थान ने लगाया रक्तदान शिविर, 83 लोगों ने किया रक्तदान

पौधारोपण अभियान सप्ताह  के अंतर्गत टैरेस किचन गार्डन पर कार्यशाला का किया आयोजन

पौधों से प्रेम करना भी है प्रकृति सेवा- अनुराधा शर्मा

For Detailed News

पंचकूला 24 जून- सेक्टर-1 कॉलेज में मनाए जा रहे पौधारोपण अभियान सप्ताह  के अंतर्गत शुक्रवार को टैरेस किचन गार्डन और जैविक अपशिष्ट से खाद बनाने विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला में सेक्टर -14 स्थित गवर्नमेंट गर्ल्स कॉलेज की पूर्व प्राचार्या अनुराधा शर्मा ने बतौर मुख्य वक्ता कार्यशाला में शामिल हुईं। पौधारोपण अभियान सप्ताह के अंतर्गत कॉलेज परिसर सहित आसपास के ग्रीन बेल्ट में 650 पौधे रोपित किए जा रहे हैं।


कॉलेज की प्राचार्या बबिता वर्मा ने मुख्य वक्ता अनुराधा शर्मा का स्वागत किया और कार्यशाला में उपस्थित विद्यार्थियों को घरों में यथासंभव पेड़-पौधे लगाने का आह्वान किया। अनुराधा शर्मा ने कहा कि पेड़-पौधों से प्यार करना भी प्रकृति सेवा है, यह किसी ईश्वरीय आशीर्वाद से कम नहीं है। उन्होंने कहा कि पौधे लगाने के साथ-साथ उनकी देख-रेख करना भी हमारा कर्तव्य है। कार्यशाला में शर्मा ने विद्यार्थियों को अपनी छत के किचन गार्डन का वीडियो भी दिखाकर कम लागत में सब्जी, फल और औषधियों वाले पौधों को घरों की छत और आंगन में कुशलतापूर्वक उगाने पर विस्तार से अपनी बातें साझा की। साथ ही मिट्टी की गुणवत्ता, पर्याप्त रोशनी, गमलों के आकार व प्रकार और पौधों की सिंचाई के सही ढंग की भी विस्तार से जानकारी दी।

https://propertyliquid.com/


कार्यशाला के आयोजन में कॉलेज के वनस्पति विज्ञान विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर और पर्यावरण चिंतक डॉ नीरज सिंह सहित डॉ विधि मान, डॉ.विनय कुमार, डॉ परवेश, सरोज रानी और अंकिता की सराहनीय भूमिका रही।

ब्रह्माकुमारी संस्थान ने लगाया रक्तदान शिविर, 83 लोगों ने किया रक्तदान

हरियाणा गौ सेवा आयोग के चेयरमैन श्री श्रवण कुमार गर्ग ने आयोग में 11 सदस्यों की नियुक्ति के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल का किया धन्यवाद

– 3 वर्ष के लिए की गई है सदस्यों की नियुक्ति

For Detailed News

पंचकूला, 23 जून- हरियाणा गौ सेवा आयोग के चेयरमैन श्री श्रवण कुमार गर्ग ने आयोग में 11 सदस्यों की नियुक्ति के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल का धन्यवाद किया।


उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा हरियाणा गौ सेवा आयोग में 11 सदस्यों की नियुक्ति से आयोग का कार्य सुचारू रूप से चलाने में मदद मिलेगी। उन्होंने बताया कि इन सदस्यों की नियुक्ति 3 वर्ष के लिए की गई है। अब गौ सेवा आयोग में एक चेयरमैन व एक वाइस चेयरमैन सहित 12 सदस्य होंगे। उन्होंने नवनियुक्त सदस्यों को उन्नत कार्यशैली से कार्य करने के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

https://propertyliquid.com/


उन्होंने बताया कि गुरुग्राम निवासी पूरणमल यादव को गौ सेवा आयोग में वाइस चेयरमैन नियुक्त किया गया है। इसके अलावा आयोग के नव नियुक्त सदस्यों में रोहतक के जगदीश मलिक, नूंह जिले के सुरेंद्र प्रताप आर्य, सिरसा जिले के रणजीत सिहाग, सोनीपत जिले के राकेश मलिक, झज्जर जिले के प्रमोद बंसल, कुरुक्षेत्र से जगदीश तनेजा, यमुनानगर जिले के विजय सिंगला, हिसार जिले के अश्वनी मित्तल, करनाल जिले के आदित्या अग्रवाल और मेवात/नूंह जिले आस मोहम्मद शामिल हैं।

ब्रह्माकुमारी संस्थान ने लगाया रक्तदान शिविर, 83 लोगों ने किया रक्तदान

भारत को दुनिया का सिरमौर बनाने में हरियाणा के खिलाड़ियों का अहम योगदान – राज्यपाल

For Detailed News

पंचकूला, 23 जून – हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दतात्रेय ने कहा कि भारत को दुनिया का सिरमौर बनाने में हरियाणा के खिलाड़ियों का अहम योगदान है। सरकार की नई खेल नीति युवाओं के लिए बड़ी कारगर सिद्व हुई है। इसमें युवाओं को नकद पुरस्कार के साथ साथ नौकरियां भी प्रदान की जा रही हैं ।

राज्यपाल आज पंचकूला के इन्द्रधनुष ऑडिटोरियम में अंतरराष्ट्रीय ओलम्पिक दिवस पर आयोजित समारोह में खिलाड़ियों को राज्य के सर्वश्रेष्ठ भीम अवार्ड से सम्मानित कर रहे थे। उन्होंने प्रदेश के 52 खिलाड़ियों को भीम अवार्ड, 5 लाख रुपए की नकद राशि, ब्लेजर और अलंकरण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इनमें 19 विशेष पैरा खिलाड़ी भी शामिल हैं।

इस अवसर पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, खेल एवं युवा मामले मंत्री सरदार संदीप सिंह, मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल, एसीएस डा. महाबीर सिंह, खेल एवं युवा मामले विभाग के निदेशक पंकज नैन सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
राज्यपाल ने कहा कि ओलंपिक, राष्ट्रमंडल जैसे अंतरराष्ट्रीय स्तर के खेलों में हरियाणा की रैंकिंग देखने योग्य होती है। हरियाणा को खेलों का पर्याय समझा जाने लगा है। जहां भी खेलों की चर्चा होती है तो सबसे ऊपर हरियाणा का नाम आता है। उन्होंने कहा कि जिन  खिलाड़ियों ने खेलों में निरन्तर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है, उनको भीम अवार्ड से नवाजा जाता है। इसके अलावा उन्हें हर माह 5 हजार रुपए की राशि मानदेय के रूप में भी प्रदान की जाती है।
श्री दतात्रेय ने कहा कि सरकार की पदक लाओ पद पाओ नीति के सकारात्मक परिणाम आ रहे हैं । इस नीति के तहत अब तक पदक लाने वाले 190 खिलाड़ियों को सरकारी नौकरियां प्रदान की गई हैं । इसके अलावा खिलाड़ियों की राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर की पुरस्कार राशि में भी बढौतरी की गई है। उन्होंने कहा कि अब तक सरकार ने लगभग 12 हजार खिलाड़ियों को 425 करोड़ रुपए की राशि पुरस्कार के रूप में प्रदान करने का कार्य किया है। खिलाड़ियों को जमीनी स्तर से तैयार करने के लिए 1100 खेल नर्सरियां तथा 1100 गांवों में योग एवं व्यायामशालाएं खोली गई हैं   । राज्यपाल ने कहा कि स्कूली विद्यार्थियों को पर्वतारोहण की चढाई करने पर 5 लाख रुपए की राशि व ग्रेड सी का प्रमाण पत्र पुरस्कार स्वरूप प्रदान किया जाता है। इसके अलावा खिलाड़ियों को 700 से 1000 रुपए तक की मासिक छात्रवृति देने का भी प्रावधान किया है।  

https://propertyliquid.com/

भीम अवार्ड को पारदर्शी ढंग से ऑनलाईन दर्शा कर देने वाला पहला राज्य-संदीप सिंह


खेल एवं युवा मामले मंत्री सरदार संदीप सिंह ने भीम अवार्डियों को अंतरराष्ट्रीय ओलम्पिक दिवस की बधाई देते हुए कहा कि खिलाड़ियों को मेडल जीतते समय जो खुशी होती है उससे ज्यादा खुशी अवार्ड लेते समय होती है। अर्जुन अवार्ड व भीम अवार्ड से सम्मानित होना गौरव की बात है। इन अवार्ड की मेहनत में अभिभावक व कोच की भी अहम भूमिक होती है। उन्होंने कहा कि भीम अवार्ड को पारदर्शी ढंग से ऑनलाईन दर्शाने वाला हरियाणा पहला राज्य है जिसमें सभी लोगों के समाने खिलाड़ियों की उपलब्धियों को रखकर भीम अवार्डियों की सूची को अंतिम रूप दिया जाता है।


खेल मंत्री ने कहा कि सरकार ने खिलाड़ियों की डाईट बढाकर 400 रुपए करने का कार्य किया है और 2020 से अर्जुन अवार्ड, भीम अवार्ड, खेल रत्न, तेंजिंग नेशनल अवार्ड वालों को 20 हजार रुपए की राशि भी प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि खेलों को बढावा देने के लिए खेलो इंडिया यूथ गेम की तर्ज पर मण्डल, जिला, उपमण्डल व खण्ड स्तर पर खेलों का आयोजन करवाया जाएगा। खेलों में घायल होने वाले युवाओं के स्वास्थ्य सुधार के लिए पंचकूला में नार्थ इंडिया का पहला स्पोर्ट्स रिहेबिलेशन सैंटर बनकर तैयार हो चुका है। इसके अलावा चार अन्य स्थानों पर भी ऐसे सेंटर खोले जाएगें। उन्होंने कहा कि नेशनल स्तर के खिलाड़ियों को खेल नर्सरियां दी जाएगीं ताकि वे अच्छे खिलाड़ी तैयार कर सके। उन्होंने कहा कि खेलो इंडिया यूथ गेम्स में 12 रिकॉर्ड बने, उनमें 11 हरियाणा के खिलाड़ियों के नाम हैं ।

खेल क्षेत्र में हरियाणा के युवा रच रहे इतिहास-संजीव कौशल


हरियाणा के मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल ने कहा कि हरियाणा के युवा खेल क्षेत्र में नया इतिहास रच रहे हैं। हरियाणा सरकार भी खेलों को बढावा देने के लिए कारगर कदम उठा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 250 करोड़ रुपए की लागत से विश्व स्तर का खेलों का इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार किया गया है। युवाओं को बेहतर सहुलियतें प्रदान करने में हरियाणा अग्रणी राज्य है। इसके साथ ही खिलाड़ियों को ग्रुप डी की नौकरियों में 10 प्रतिशत आरक्षण भी दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि खेलो इंडिया में हरियाणा के खिलाड़ियों ने बड़े राज्य महाराष्ट्र को पछाड़ने का कार्य किया। यह गौरवान्वित करने वाली उपलब्धि हैं। 

खेल एवं युवा मामले विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डा. महावीर सिंह ने कहा कि ग्रामीण आंचल में खेलों के प्रति जुनून है। इसीलिए प्रदेश के खिलाड़ियों ने हरियाणा ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर परचम फहराकर हिन्दुस्तान का सिर गर्व से ऊंचा किया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने पदक लाने वालों का भविष्य सुनिश्चित करने का कार्य किया है। मुख्य सलाहकार योगेन्द्र चौधरी, खेल एवं युवा मामले विभाग के निदेशक पंकज नैन सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

ब्रह्माकुमारी संस्थान ने लगाया रक्तदान शिविर, 83 लोगों ने किया रक्तदान

सोलर वाटर पम्पिंग सिस्टम स्थापित करने के लिये जिले के किसानों को दिया गया 75 प्रतिशत अनुदान -अतिरिक्त उपायुक्त

– सोलर वाटर पम्पिंग सिस्टम की, की जायेगी भौतिक जांच

– सोलर वाटर पम्पिंग सिस्टम को बेचने, किसी अन्य स्थान पर लगाने पर वापिस ली जा सकती है सब्सिडी- मनिता मलिक

For Detailed News

पंचकूला, 23 जून- नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग हरियाणा द्वारा सोलर वाटर पम्पिंग सिस्टम स्थापित करने पर जिले के किसानों को 75 प्रतिशत अनुदान दिया गया है ताकि किसानों को ज्यादा वित्तिय खर्च ना करना पड़े और वे डीजल पम्पों से छुटकारा पा सके। जिले में सोलर वाटर पम्पिंग सिस्टम स्थापित करने हेतू वर्ष 2020-21 एव 2021-22 के दौरान 53 किसानों को 75 प्रतिशत अनुदान दिया है। विभाग के पास इस प्रकार की शिकायतें प्राप्त हो रही हैं कि कुछ किसानों ने अपने सोलर वाटर पम्पिंग सिस्टमों को किसी अन्य को बेच दिया है या निर्धारित स्थान के अलावा किसी अन्य स्थान पर उस सिस्टम को लगवा दिया है।


इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए श्री मनिता मलिक, अतिरिक्त उपायुक्त, पंचकूला ने बताया कि जब सोलर वाटर पम्पिंग सिस्टम लगवाने की स्वीकृति किसानों को दी गई थी, उस समय किसानों ने लिखित में दिया था कि वे अपने सोलर वाटर पम्पिंग सिस्टम को ना तो किसी अन्य को बेचेंगे तथा ना ही किसी अन्य स्थान पर लगवाएंगे। यदि वे ऐसा करेंगे तो सरकार उनसे दी गई 75 प्रतिशत अनुदान राशि वापिस ले सकती है। उन्होंने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार जिन किसानों ने सोलर वाटर पम्पिंग सिस्टम लगवाए हैं उनकी भौतिक जांच की जायेगी। उन्होंने बताया कि जिन किसानों ने अपने सिस्टमों को किसी अन्य को बेच दिया, निर्धारित स्थान के अलावा किसी अन्य स्थान पर उस सिस्टम को लगवा लिया है या कृषि सिचाई के अलावा घरेलू उपयोग कर रहा है तो उन किसानों से सरकार द्वारा 75 प्रतिशत की दी हुई अनुदान राशि नियमानुसार वापिस लेने के लिये कार्रवाही अमल में लाई जाएगी।

https://propertyliquid.com/