*Chandigarh nears historic milestone: Final Legacy Waste dump at Dadumajra to vanish, paving way for India’s first Zero-Landfill city*

नशे के खिलाफ सरकार व सामाजिक संस्थाओं को मिलकर काम करना होगा – अरोड़ा

For Detailed News

पंचकूला , 24 जून – हरियाणा गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री राजीव अरोड़ा ने कहा कि प्रदेश के 12 जिलों के नागरिक अस्पतालों में नशा मुक्ति केंद्र चलाए जा रहे हैं और शेष बचे जिला नागरिक अस्पतालों में नशा मुक्ति केंद्र शीघ्र खोले जाएंगे। इसके अलावा, नशा मुक्ति केंद्र में मैनपावर बढ़ाई जाएगी।

श्री राजीव अरोड़ा ने यह बात आज पंचकूला में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग व पुलिस आयुक्तालय पंचकूला के सयुक्त तत्वाधान में नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस के उपलक्ष्य में ‘प्रेविंटिग ड्रग एब्यूज’ विषय पर आयोजित सेमिनार में सम्बोधन के दौरान कही।

उन्होंने कहा कि नशे को जड़ से खत्म करने के लिए सरकार के साथ-साथ एन.जी.ओ व सामाजिक संस्थाओं को मिलकर कार्य करना होगा। स्थानीय निकाय व पंचायत स्तर के साथ-साथ स्कूल, काॅलेज के विद्यार्थियों के लिए जागरूकता कैंप लगाए जाने चाहिए ताकि लोगों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया जाए और उन्हें बताया जाए कि  नशा दीमक की तरह है जो शरीर के साथ पैसे की भी बर्बादी है। हमें यह भी सोचना होगा कि अपने आस-पास फैले नशे को कैसे खत्म कर सकते हैं।

श्री अरोड़ा ने कहा कि पुलिस द्वारा नशाखोरी में संलिप्त लोगों को पकडने के अलावा ऐसे लोगों की प्रोपर्टी भी जब्त की जा रही हैं । उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने नशे को खत्म करने, सप्लाई चैन को तोड़ने और नशा बेचने वाले व्यक्तियों को पकड़ने के लिए हरियाणा नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो का गठन किया है।

उन्होंने कहा कि भारत युवाओं का देश है और युवाओं को नशे से बचाकर और उन्हें सही दिशा देकर अपने देश को नई बुलंदियों पर ले जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि नशा व्यक्ति के साथ- साथ समाज व देश के लिये भी घातक है। श्री अरोड़ा ने कहा कि पुलिस विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग और स्वास्थ्य विभाग नशे को लेकर लगातार लोगों को जागरूक करने का कार्य कर रहे हैं । नशे की सप्लाई चैन को तोड़ने में पुलिस विभाग अहम भूमिका निभा रहा  है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश से नशे को खत्म करने के लिये सरकार के स्तर पर गंभीरता से कार्य किया जा रहा है । सेमिनार के दौरान लघु फिल्म के माध्यम से यह भी दर्शाया गया कि आज का युवा कैसे नशे की गिरफ्त में आकर शरीर व पैसे की बर्बादी कर रहा है।

https://propertyliquid.com/

पुलिस आयुक्त डाॅ. हनीफ कुरैशी ने कहा कि नशा एक ऐसी समस्या है, जो युवाओं के साथ-साथ देश की अर्थव्यवस्था को भी प्रभावित करता  है । उन्होंने नशे को खत्म करने के लिये लोगों में जागरूकता फैलाने की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि नशे बेचने वाले स़्त्रोतों तक पहुंचना बहुत आवश्यक है ताकि नशे की सप्लाई चैन को तोडा जा सके ।

उन्होंने कहा कि पंचकूला पुलिस नशे के विरुद्ध पूरी ततपरता से लडाई लड़ रही है और एक विशेष अभियान के तहत इस वर्ष अब तक 86 एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं और 83 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा, जिला पुलिस द्वारा स्कूल, काॅलेजो के साथ-साथ मार्केंट व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूकता फैलाने का काम कर रही है।

सेमिनार में डाॅ आदित्य कौशिक, डाॅ अभिमन्यु रामपाल, डाॅ मनोज, एडवोकेट प्रतीक गुप्ता, अतुल लखनपाल ने भी अपने विचार रखे।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री सुरेंद्र पाल सिंह सहित सामाजिक न्याय अधिकारिता, स्वास्थ्य, पुलिस विभाग के अधिकारी, कर्मचारी व एनजीओ और सामाजिक कार्यों से जुड़े लोग भी उपस्थित थे।

*Chandigarh nears historic milestone: Final Legacy Waste dump at Dadumajra to vanish, paving way for India’s first Zero-Landfill city*

पौधारोपण अभियान सप्ताह  के अंतर्गत टैरेस किचन गार्डन पर कार्यशाला का किया आयोजन

पौधों से प्रेम करना भी है प्रकृति सेवा- अनुराधा शर्मा

For Detailed News

पंचकूला 24 जून- सेक्टर-1 कॉलेज में मनाए जा रहे पौधारोपण अभियान सप्ताह  के अंतर्गत शुक्रवार को टैरेस किचन गार्डन और जैविक अपशिष्ट से खाद बनाने विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला में सेक्टर -14 स्थित गवर्नमेंट गर्ल्स कॉलेज की पूर्व प्राचार्या अनुराधा शर्मा ने बतौर मुख्य वक्ता कार्यशाला में शामिल हुईं। पौधारोपण अभियान सप्ताह के अंतर्गत कॉलेज परिसर सहित आसपास के ग्रीन बेल्ट में 650 पौधे रोपित किए जा रहे हैं।


कॉलेज की प्राचार्या बबिता वर्मा ने मुख्य वक्ता अनुराधा शर्मा का स्वागत किया और कार्यशाला में उपस्थित विद्यार्थियों को घरों में यथासंभव पेड़-पौधे लगाने का आह्वान किया। अनुराधा शर्मा ने कहा कि पेड़-पौधों से प्यार करना भी प्रकृति सेवा है, यह किसी ईश्वरीय आशीर्वाद से कम नहीं है। उन्होंने कहा कि पौधे लगाने के साथ-साथ उनकी देख-रेख करना भी हमारा कर्तव्य है। कार्यशाला में शर्मा ने विद्यार्थियों को अपनी छत के किचन गार्डन का वीडियो भी दिखाकर कम लागत में सब्जी, फल और औषधियों वाले पौधों को घरों की छत और आंगन में कुशलतापूर्वक उगाने पर विस्तार से अपनी बातें साझा की। साथ ही मिट्टी की गुणवत्ता, पर्याप्त रोशनी, गमलों के आकार व प्रकार और पौधों की सिंचाई के सही ढंग की भी विस्तार से जानकारी दी।

https://propertyliquid.com/


कार्यशाला के आयोजन में कॉलेज के वनस्पति विज्ञान विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर और पर्यावरण चिंतक डॉ नीरज सिंह सहित डॉ विधि मान, डॉ.विनय कुमार, डॉ परवेश, सरोज रानी और अंकिता की सराहनीय भूमिका रही।

*Chandigarh nears historic milestone: Final Legacy Waste dump at Dadumajra to vanish, paving way for India’s first Zero-Landfill city*

हरियाणा गौ सेवा आयोग के चेयरमैन श्री श्रवण कुमार गर्ग ने आयोग में 11 सदस्यों की नियुक्ति के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल का किया धन्यवाद

– 3 वर्ष के लिए की गई है सदस्यों की नियुक्ति

For Detailed News

पंचकूला, 23 जून- हरियाणा गौ सेवा आयोग के चेयरमैन श्री श्रवण कुमार गर्ग ने आयोग में 11 सदस्यों की नियुक्ति के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल का धन्यवाद किया।


उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा हरियाणा गौ सेवा आयोग में 11 सदस्यों की नियुक्ति से आयोग का कार्य सुचारू रूप से चलाने में मदद मिलेगी। उन्होंने बताया कि इन सदस्यों की नियुक्ति 3 वर्ष के लिए की गई है। अब गौ सेवा आयोग में एक चेयरमैन व एक वाइस चेयरमैन सहित 12 सदस्य होंगे। उन्होंने नवनियुक्त सदस्यों को उन्नत कार्यशैली से कार्य करने के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

https://propertyliquid.com/


उन्होंने बताया कि गुरुग्राम निवासी पूरणमल यादव को गौ सेवा आयोग में वाइस चेयरमैन नियुक्त किया गया है। इसके अलावा आयोग के नव नियुक्त सदस्यों में रोहतक के जगदीश मलिक, नूंह जिले के सुरेंद्र प्रताप आर्य, सिरसा जिले के रणजीत सिहाग, सोनीपत जिले के राकेश मलिक, झज्जर जिले के प्रमोद बंसल, कुरुक्षेत्र से जगदीश तनेजा, यमुनानगर जिले के विजय सिंगला, हिसार जिले के अश्वनी मित्तल, करनाल जिले के आदित्या अग्रवाल और मेवात/नूंह जिले आस मोहम्मद शामिल हैं।

*Chandigarh nears historic milestone: Final Legacy Waste dump at Dadumajra to vanish, paving way for India’s first Zero-Landfill city*

भारत को दुनिया का सिरमौर बनाने में हरियाणा के खिलाड़ियों का अहम योगदान – राज्यपाल

For Detailed News

पंचकूला, 23 जून – हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दतात्रेय ने कहा कि भारत को दुनिया का सिरमौर बनाने में हरियाणा के खिलाड़ियों का अहम योगदान है। सरकार की नई खेल नीति युवाओं के लिए बड़ी कारगर सिद्व हुई है। इसमें युवाओं को नकद पुरस्कार के साथ साथ नौकरियां भी प्रदान की जा रही हैं ।

राज्यपाल आज पंचकूला के इन्द्रधनुष ऑडिटोरियम में अंतरराष्ट्रीय ओलम्पिक दिवस पर आयोजित समारोह में खिलाड़ियों को राज्य के सर्वश्रेष्ठ भीम अवार्ड से सम्मानित कर रहे थे। उन्होंने प्रदेश के 52 खिलाड़ियों को भीम अवार्ड, 5 लाख रुपए की नकद राशि, ब्लेजर और अलंकरण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इनमें 19 विशेष पैरा खिलाड़ी भी शामिल हैं।

इस अवसर पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, खेल एवं युवा मामले मंत्री सरदार संदीप सिंह, मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल, एसीएस डा. महाबीर सिंह, खेल एवं युवा मामले विभाग के निदेशक पंकज नैन सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
राज्यपाल ने कहा कि ओलंपिक, राष्ट्रमंडल जैसे अंतरराष्ट्रीय स्तर के खेलों में हरियाणा की रैंकिंग देखने योग्य होती है। हरियाणा को खेलों का पर्याय समझा जाने लगा है। जहां भी खेलों की चर्चा होती है तो सबसे ऊपर हरियाणा का नाम आता है। उन्होंने कहा कि जिन  खिलाड़ियों ने खेलों में निरन्तर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है, उनको भीम अवार्ड से नवाजा जाता है। इसके अलावा उन्हें हर माह 5 हजार रुपए की राशि मानदेय के रूप में भी प्रदान की जाती है।
श्री दतात्रेय ने कहा कि सरकार की पदक लाओ पद पाओ नीति के सकारात्मक परिणाम आ रहे हैं । इस नीति के तहत अब तक पदक लाने वाले 190 खिलाड़ियों को सरकारी नौकरियां प्रदान की गई हैं । इसके अलावा खिलाड़ियों की राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर की पुरस्कार राशि में भी बढौतरी की गई है। उन्होंने कहा कि अब तक सरकार ने लगभग 12 हजार खिलाड़ियों को 425 करोड़ रुपए की राशि पुरस्कार के रूप में प्रदान करने का कार्य किया है। खिलाड़ियों को जमीनी स्तर से तैयार करने के लिए 1100 खेल नर्सरियां तथा 1100 गांवों में योग एवं व्यायामशालाएं खोली गई हैं   । राज्यपाल ने कहा कि स्कूली विद्यार्थियों को पर्वतारोहण की चढाई करने पर 5 लाख रुपए की राशि व ग्रेड सी का प्रमाण पत्र पुरस्कार स्वरूप प्रदान किया जाता है। इसके अलावा खिलाड़ियों को 700 से 1000 रुपए तक की मासिक छात्रवृति देने का भी प्रावधान किया है।  

https://propertyliquid.com/

भीम अवार्ड को पारदर्शी ढंग से ऑनलाईन दर्शा कर देने वाला पहला राज्य-संदीप सिंह


खेल एवं युवा मामले मंत्री सरदार संदीप सिंह ने भीम अवार्डियों को अंतरराष्ट्रीय ओलम्पिक दिवस की बधाई देते हुए कहा कि खिलाड़ियों को मेडल जीतते समय जो खुशी होती है उससे ज्यादा खुशी अवार्ड लेते समय होती है। अर्जुन अवार्ड व भीम अवार्ड से सम्मानित होना गौरव की बात है। इन अवार्ड की मेहनत में अभिभावक व कोच की भी अहम भूमिक होती है। उन्होंने कहा कि भीम अवार्ड को पारदर्शी ढंग से ऑनलाईन दर्शाने वाला हरियाणा पहला राज्य है जिसमें सभी लोगों के समाने खिलाड़ियों की उपलब्धियों को रखकर भीम अवार्डियों की सूची को अंतिम रूप दिया जाता है।


खेल मंत्री ने कहा कि सरकार ने खिलाड़ियों की डाईट बढाकर 400 रुपए करने का कार्य किया है और 2020 से अर्जुन अवार्ड, भीम अवार्ड, खेल रत्न, तेंजिंग नेशनल अवार्ड वालों को 20 हजार रुपए की राशि भी प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि खेलों को बढावा देने के लिए खेलो इंडिया यूथ गेम की तर्ज पर मण्डल, जिला, उपमण्डल व खण्ड स्तर पर खेलों का आयोजन करवाया जाएगा। खेलों में घायल होने वाले युवाओं के स्वास्थ्य सुधार के लिए पंचकूला में नार्थ इंडिया का पहला स्पोर्ट्स रिहेबिलेशन सैंटर बनकर तैयार हो चुका है। इसके अलावा चार अन्य स्थानों पर भी ऐसे सेंटर खोले जाएगें। उन्होंने कहा कि नेशनल स्तर के खिलाड़ियों को खेल नर्सरियां दी जाएगीं ताकि वे अच्छे खिलाड़ी तैयार कर सके। उन्होंने कहा कि खेलो इंडिया यूथ गेम्स में 12 रिकॉर्ड बने, उनमें 11 हरियाणा के खिलाड़ियों के नाम हैं ।

खेल क्षेत्र में हरियाणा के युवा रच रहे इतिहास-संजीव कौशल


हरियाणा के मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल ने कहा कि हरियाणा के युवा खेल क्षेत्र में नया इतिहास रच रहे हैं। हरियाणा सरकार भी खेलों को बढावा देने के लिए कारगर कदम उठा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 250 करोड़ रुपए की लागत से विश्व स्तर का खेलों का इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार किया गया है। युवाओं को बेहतर सहुलियतें प्रदान करने में हरियाणा अग्रणी राज्य है। इसके साथ ही खिलाड़ियों को ग्रुप डी की नौकरियों में 10 प्रतिशत आरक्षण भी दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि खेलो इंडिया में हरियाणा के खिलाड़ियों ने बड़े राज्य महाराष्ट्र को पछाड़ने का कार्य किया। यह गौरवान्वित करने वाली उपलब्धि हैं। 

खेल एवं युवा मामले विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डा. महावीर सिंह ने कहा कि ग्रामीण आंचल में खेलों के प्रति जुनून है। इसीलिए प्रदेश के खिलाड़ियों ने हरियाणा ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर परचम फहराकर हिन्दुस्तान का सिर गर्व से ऊंचा किया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने पदक लाने वालों का भविष्य सुनिश्चित करने का कार्य किया है। मुख्य सलाहकार योगेन्द्र चौधरी, खेल एवं युवा मामले विभाग के निदेशक पंकज नैन सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

*Chandigarh nears historic milestone: Final Legacy Waste dump at Dadumajra to vanish, paving way for India’s first Zero-Landfill city*

सोलर वाटर पम्पिंग सिस्टम स्थापित करने के लिये जिले के किसानों को दिया गया 75 प्रतिशत अनुदान -अतिरिक्त उपायुक्त

– सोलर वाटर पम्पिंग सिस्टम की, की जायेगी भौतिक जांच

– सोलर वाटर पम्पिंग सिस्टम को बेचने, किसी अन्य स्थान पर लगाने पर वापिस ली जा सकती है सब्सिडी- मनिता मलिक

For Detailed News

पंचकूला, 23 जून- नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग हरियाणा द्वारा सोलर वाटर पम्पिंग सिस्टम स्थापित करने पर जिले के किसानों को 75 प्रतिशत अनुदान दिया गया है ताकि किसानों को ज्यादा वित्तिय खर्च ना करना पड़े और वे डीजल पम्पों से छुटकारा पा सके। जिले में सोलर वाटर पम्पिंग सिस्टम स्थापित करने हेतू वर्ष 2020-21 एव 2021-22 के दौरान 53 किसानों को 75 प्रतिशत अनुदान दिया है। विभाग के पास इस प्रकार की शिकायतें प्राप्त हो रही हैं कि कुछ किसानों ने अपने सोलर वाटर पम्पिंग सिस्टमों को किसी अन्य को बेच दिया है या निर्धारित स्थान के अलावा किसी अन्य स्थान पर उस सिस्टम को लगवा दिया है।


इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए श्री मनिता मलिक, अतिरिक्त उपायुक्त, पंचकूला ने बताया कि जब सोलर वाटर पम्पिंग सिस्टम लगवाने की स्वीकृति किसानों को दी गई थी, उस समय किसानों ने लिखित में दिया था कि वे अपने सोलर वाटर पम्पिंग सिस्टम को ना तो किसी अन्य को बेचेंगे तथा ना ही किसी अन्य स्थान पर लगवाएंगे। यदि वे ऐसा करेंगे तो सरकार उनसे दी गई 75 प्रतिशत अनुदान राशि वापिस ले सकती है। उन्होंने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार जिन किसानों ने सोलर वाटर पम्पिंग सिस्टम लगवाए हैं उनकी भौतिक जांच की जायेगी। उन्होंने बताया कि जिन किसानों ने अपने सिस्टमों को किसी अन्य को बेच दिया, निर्धारित स्थान के अलावा किसी अन्य स्थान पर उस सिस्टम को लगवा लिया है या कृषि सिचाई के अलावा घरेलू उपयोग कर रहा है तो उन किसानों से सरकार द्वारा 75 प्रतिशत की दी हुई अनुदान राशि नियमानुसार वापिस लेने के लिये कार्रवाही अमल में लाई जाएगी।

https://propertyliquid.com/

*Chandigarh nears historic milestone: Final Legacy Waste dump at Dadumajra to vanish, paving way for India’s first Zero-Landfill city*

प्राथमिक सहायता एवं गृह परिचर्या प्रवक्ता प्रशिक्षण शिविर :

दूसरे दिन भी प्रशिक्षणार्थियों को दिया गया  प्रशिक्षण, रोगी के पास साफ-सफाई, आवश्यकता अनुसार दवाई, रोगी के साथ अच्छा व्यवहार व निश्चित समय पर ड्यूटी पहुंचने के बारे में बताया


चंडीगढ़।  

For Detailed News


चंडीगढ में सेंट जॉन एंबुलेंस (इंडिया) हरियाणा राज्य केंद्र चंडीगढ़ द्वारा सेक्टर-29 स्थित  बाबा बालक नाथ धर्मशाला में 22 से 24 जून 2022 तक प्राथमिक सहायता एवं गृह परिचर्या प्रवक्ता प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर के दूसरे दिन वीरवार को गृह परिचर्या की कक्षा में जम्मू से आई प्रशिक्षका सुषमा सीमा ने रोगी के पास साफ-सफाई, रोगी को बिमारी की आवश्यकता अनुसार दवाई देना, रोगी के साथ अच्छा व्यवहार करना और अपनी ड्यूटी पर निश्चित समय पर पहुंचने के बारे में अवेयर किया। सुषमा ने प्रशिक्षणार्थियों को रोगी का कमरा कैसा होना चाहिए और दवाई देने के निर्धारित समय को भी विस्तार से और व्यवहारिक रूप से वर्णित किया। प्राथमिक सहायता के प्रशिक्षणार्थियों को दिल्ली से आए मास्टर ट्रेनर डॉ आर के शर्मा और अनूप अवस्थी ने प्राथमिक सहायता देने के तरीकों के अंतर्गत सीपीआर, खून बहने और हड्डी टूटने पर प्राथमिक सहायता देने बारे व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया।  उन्होंने सभी प्रशिक्षणार्थियों को अति बारीक जानकारी दी जो रोगी के जीवन को बचाने में बहुत सहायक हो सकती है। उन्होंने श्वास नली में रुकावट आने पर रोगी को क्या उपचार दें और रोगी का अगर हृदय और फेफड़े काम करना बंद कर दे तो उसे सीपीआर किस प्रकार दे डमी के साथ प्रेक्टिकल करके बताया । प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षणार्थियों को सुबह योग कक्षा में भी बुलाया गया जिसमें प्रशिक्षणार्थी समीर तनेजा ने सभी को योग के महत्व के बारे में बताएं और प्रणाम सूक्ष्म व्यायाम और व्यायाम कराकर शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के तरीके बताएं। प्रशिक्षण शिविर निदेशक संजीव धीमान ने भी योग कक्षा में प्रशिक्षणार्थियों को योग का जीवन में महत्व और अनुशासन का महत्व बताया। शिविर में प्रातः सेंट जॉन ध्वजारोहण भी कोर्स निदेशक संजीव धीमान के कर कमलों द्वारा किया गया l उन्होंने ध्वजारोहन पश्चात प्रशिक्षणार्थियों को उनके कर्तव्य बताते हुए उनके भविष्य की मंगल कामना की। यह शिविर हरियाणा रेडक्रॉस और सेंट जॉन एंबुलेंस हरियाणा के महासचिव डॉ मुकेश अग्रवाल के मार्गदर्शन में आयोजित हो रहा है।

https://propertyliquid.com/

*Chandigarh nears historic milestone: Final Legacy Waste dump at Dadumajra to vanish, paving way for India’s first Zero-Landfill city*

उपायुक्त श्री महावीर कौशिक के आदेशानुसार दुकानों का किया औचक निरीक्षण

-खाद्य पदार्थो के नमूने लेकर खाद्य प्रयोशाला करनाल विश्लेषण के लिए भेजे-खाद्य सुरक्षा अधिकारी

-आॅनलाईन ट्रेनिंग के लिए डिजीटल स्किल सर्टिफिकेशन संस्था के संस्थापक के मोबाइल नंबर 921683238 पर किया जा सकता है संपर्क -गौरव शर्मा

For Detailed News



पंचकूला, 22 जून- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक के आदेशानुसार खाद्य सुरक्षा अधिकारी डा0 गौरव शर्मा अन्य स्वास्थ्य कर्मियों की टीम ने जिला पंचकूला में विभिन्न स्थानों पर लगी रेहड़ियों व अन्य स्थानों आदि का औचक निरीक्षण किया और  खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम, 2006 के तहत खाद्य पदार्थो के नमूने लेकर खाद्य प्रयोशाला करनाल विश्लेषण के लिए भेजे गए।


खाद्य सुरक्षा अधिकारी गौरव शर्मा ने बताया कि निरीक्षण के दौरान खाद्य पदार्थ जो खाने योग्य नहीं थे, को नष्ट करवाया गया तथा सभी दुकानदारों को निर्देश दिये कि सभी खाद्य पदार्थों को ढक कर रखें।


उन्होंने बताया कि खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम, 2006 एवं नियम 2011 के तहत सभी खाद्य पदार्थ निर्माताओं व विक्रेताओं व खाद्य पदार्थ संचालको को  एफएसएसएआई द्वारा अधिकृत ट्रेनिंग पार्टनर से फोस्टेक का प्रशिक्षण लेना व एफएसएसएआई के तहत अपना कारोबार पंजीकृत करना होगा। उन्होंने बताया कि होटल व रेस्टोरेंट संचालकों को हाईजिन रेटिंग सर्टिफिकेट के लिये आवेदन करना अनिवार्य है।


उन्होंने बताया कि एफएसएसएआई द्वारा अधिकृत ट्रेनिंग पार्टनर डिजीटल स्किल सर्टिफिकेशन संस्था द्वारा पंचकूला जिला के खाद्य कारोबारियों  को आॅनलाईन ट्रेनिंग प्रदान की जा रही है। अधिक जानकारी के लिए डिजीटल स्किल सर्टिफिकेशन संस्था के संस्थापक से उनके मोबाइल नंबर 921683238 पर संपर्क किया जा सकता है।  

https://propertyliquid.com/

पंचकूला इन 4 स्थानों से खाद्य पदार्थों के लिए सेंपल


उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान राजू फूड कार्नर (रेहड़ी), सेक्टर 5 से  कढ़ी व  सफेद चने के सेंपल लिए गए। इसी प्रकार सेक्टर 5 स्थित बीरपाल की रेहड़ी से आटा व सफेद चने , रोहित फूड कार्नर सेक्टर 11 से  सफेद चने और  राजमा  तथा  सतपाल कोंबो सेक्टर 11 से  राजमा  के नमूने लेकर विश्लेषण के लिए भेजे गए हैं।

*Chandigarh nears historic milestone: Final Legacy Waste dump at Dadumajra to vanish, paving way for India’s first Zero-Landfill city*

नगर परिषद कालका आम चुनाव 2022-बीजेपी ने 31 वार्डों में से 18 वार्डो में दर्ज की जीत

– भारतीय जनता पार्टी के प्रधान पद के उम्मीदवार कृष्ण लाल लांबा ने 6481 वोटों के अंतर से लहराया परचम

– उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी महावीर कौशिक की देखरेख में शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई मतगणना

For Detailed News

पंचकूला, 22 जून- नगर परिषद कालका आम चुनाव-2022 में भारतीय जनता पार्टी उम्मीदवारों ने अपनी जीत का परचम लहराया। नगर परिषद कालका के लिए भारतीय जनता पार्टी के प्रधान पद के उम्मीदवार कृष्ण लाल लांबा ने 6481 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की। उन्हें कुल 20829 वोट मिले।


श्रीमती अरूणा आसफ अली राजकीय महाविद्यालय में आज प्रातः 8 बजे शुरू हुई मतगणना उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी महावीर कौशिक तथा सामान्य आॅबर्जवर श्रीमती गीता भारती की देखरेख में शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई।


नगर परिषद कालका के प्रधान पद के साथ-साथ नगर परिषद के वार्डों के सदस्य पद के लिए हुए चुनावों में 31 वार्डों में 18 वार्डों पर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों नेे जीत दर्ज की।


मतगणना की प्रक्रिया 15 राउंड में संपन्न हुई। 31 वार्डों के नगर परिषद सदस्यों के घोषित परिणामों में वार्ड नंबर 1 से आज़ाद उम्मीदवार बनिंदर कौर ने 191 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की। वहीं वार्ड नंबर 2 से बीजेपी के पुश्पिंदर कुमार उफ्र गोल्डी वाल्मिकी ने 549 वोटों के अंतर से परचम लहराया। वार्ड नंबर 3 से बीजेपी की मंजू लता ने 97 वोट, वार्ड नंबर 4 से बीजेपी के विनोद सावरनी ने 177 वोट, वार्ड नंबर 5 से बीजेपी के नरेन्द्र सिंह ने 480 वोट, वार्ड नंबर 6 से बीजेपी के महेश शर्मा (टिंकू)  352 वोट, वार्ड नंबर 7 से बीजेपी के संजीव कौशल 517 वोट, वार्ड नंबर 8 से आजाद उम्मीदवार 5 वोट, वार्ड नंबर 9 से आजाद उम्मीदवार 219 वोट और वार्ड नंबर 10 से बीजेपी की निर्मला देवी 444 वोटों के अंतर से विजयी रही।


इसी प्रकार वार्ड नंबर 11 से बीजेपी के सौरभ गुप्ता (सनी) 305 वोट, वार्ड नंबर 12 से आजाद उम्मीदवार अश्वनी कुमार (चूना) 483 वोट, वार्ड नंबर 13 से बीजेपी के गुरमुख सिंह (काकू दमदमा) 42 वोट, वार्ड नंबर 14 से बीजेपी की शबनब 140 वोट, वार्ड नंबर 15 से आजाद उम्मीदवार सीमा 110 वोट, वार्ड नंबर 16 से बीजेपी उम्मीदवार सुदर्शन कांसल 340 वोट, वार्ड नंबर 17 से बीजेपी की रेखा देवी 300 वोट, वार्ड नंबर 18 से आजाद उम्मीदवार सीमा देवी 233 वोट, वार्ड नंबर 19 से बीजेपी की मनिंदर कौर 280 वोट और वार्ड नंबर 20 से बीजेपी के गुल्शन ठाकुर ने 90 वोटों के अंतर से जीत हासिल की।

https://propertyliquid.com/


नगर परिषद कालका के वार्ड नंबर 21 से आजाद उम्मीदवार गीता देवी 511 वोट, वार्ड नंबर 22 से आजाद उम्मीदवार कुलविंदर कौर 519 वोट, वार्ड नंबर 23 से बीजेपी के पवन कुमार 301 वोट, वार्ड  नंबर  24 से आजाद उम्मीदवार सुनील कुमार 505 वोट, वार्ड नंबर 25 से आजाद उम्मीदवार रवि चैधरी (हैपी) 193 वोट, वार्ड नंबर 26 से आजाद उम्मीदवार कपिल घई 61 वोट, वार्ड नंबर 27 से बीजेपी के कपिल गौड़ 188 वोट, वार्ड नंबर 28 से आजाद उम्मीदवार कृष्ण लाल 320 वोट, वार्ड नंबर 29 से बीजेपी की नेहा बुडाकोटी 308 वोट, वार्ड नंबर 30 से बीजेपी की शालू 225 वोट और वार्ड नंबर 31 से आजाद उम्मीदवार उजाला बख्शी 1359 वोटों से विजयी रही।

*Chandigarh nears historic milestone: Final Legacy Waste dump at Dadumajra to vanish, paving way for India’s first Zero-Landfill city*

इग्नू से अग्निवीरों को बीए बीकॉम की डिग्री मिलेगी

अर्थशास्त्र, इतिहास, राजनीति विज्ञान और पर्यावरण आदि विषयों में मौका

For Detailed News

इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) ने स्नातक डिग्री प्रोग्राम अग्निवीरों के लिए तैयार किया है| राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के तहत अग्नि वीरों के लिए विशेष रूप से डिजाइन किया जा रहा है|  डिग्री एंड के तहत बेशक डिजाइन होगी, लेकिन इसमें रिसर्च वह ऑनर्स का विकल्प नहीं होगा|

3 वर्षीय स्नातक डिग्री प्रोग्राम फुल 120 क्रेडिट का होगा|  इसमें 50 फ़ीसदी क्रेडिट अग्निवीर कि संबंधित सेना के प्रशिक्षण का रहेगा|  मतलब, 60 क्रेडिट अग्निवीर की ट्रेनिंग से लेकर 3 साल की जॉब का हिस्सा होंगे, जबकि कोर्स की पढ़ाई व परीक्षा से उसे 60 क्रेडिट हासिल करने पड़ेंगे| खास बात है कि पहले साल की पढ़ाई पूरी करने पर सर्टिफिकेट, दूसरे साल के बाद डिप्लोमा और तीसरा साल पूरा करने पर डिग्री मिलेगी| अग्निवीर को 3 साल की डिग्री पूरी करने के लिए 6 साल का समय मिलेगा|

इग्नू के क्षेत्रीय निर्देशक (प्रभारी) डॉ. सविता पँवार ने बताया कि स्नातक डिग्री प्रोग्राम मिश्रित मोड से चलेगा| इसका अर्थ है ऑनलाइन मोड के तहत से कहीं से भी ऑनलाइन क्लास में भाग ले सकेंगे| इसके अलावा प्रिंटिंग मटेरियल भी दिया जाएगा, ताकि पढ़ाई में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न ना हो| अग्निवीर यदि बीच में 2 या 3 साल बाद जॉब छोड़ता है, तब भी उसकी स्नातक डिग्री प्रोग्राम की पढ़ाई चलती रहेगी लेकिन इसमें उसे जो भी आ ट्रेनिंग के दौरान कौशल से मिलने वाले सा क्रेडिट फिर पाठ्यक्रम के तहत पढ़ाई और परीक्षा देकर अर्जित करने पड़ेंगे꠰ उम्मीदवार को हर वर्ष कुल 40 क्रेडिट अर्जित करने होंगे|

https://propertyliquid.com/

इसमें 20 क्रेडिट ट्रेनिंग तो 20 क्रेडिट पढ़ाई से अर्जित करने अनिवार्य होंगे| डॉ. पँवार के मुताबिक, इसमें भर्ती होने के बाद ही अग्निवीर दाखिले के लिए पंजीकरण कर सकेंगे| इसमें अर्थशास्त्र, इतिहास, राजनीति विज्ञान, लोक प्रशासन, समाजशास्त्र, गणित, शिक्षा वाणिज्य आदि विषय शामिल किए गए हैं| फिलहाल क्रेडिट को लेकर नेशनल काउंसिल फॉर वोकेशनल एजुकेशन एंड ट्रेनिंग (एनसीवीटी) तैयारी कर रहा है

*Chandigarh nears historic milestone: Final Legacy Waste dump at Dadumajra to vanish, paving way for India’s first Zero-Landfill city*

दूरसंचार विभाग (हरियाणा लाइसेंस सेवा क्षेत्र ) ने मनाया 8वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

For Detailed News

पंचकूला, 21 जून-     वरिष्ठ उप महानिदेशक, दूरसंचार विभाग (DoT), हरियाणा लाइसेंस सेवा क्षेत्र के कार्यालय परिसर, सेक्टर 20 में अधिकारियों और कर्मचारियों ने आज 8 वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया।


दूरसंचार विभाग हरियाणा एलएसए (पंचकूला और अंबाला कार्यालय), संचार लेखा नियंत्रक (सीसीए हरियाणा) और बीएसएनएल आईटीपीसी के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने इस कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक भाग लिया।


इस कार्यक्रम की शुरुआत कोणार्क में केंद्रीय इलैक्ट्रोनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी, संचार और रेलवे मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव और अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा संबोधन की लाइव स्ट्रीमिंग के साथ की गई थी। इसके बाद प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का लाइव टेलीकास्ट संबोधन हुआ।

https://propertyliquid.com/


वरिष्ठ उप महानिदेशक हरियाणा श्री अमित सिंघल ने सभी उम्र के प्रतिभागियों को योग को जीवन शैली बनाने के लिए प्रेरित किया। श्री पवन नेगी, निदेशक प्रशासन ने सभी उपस्थित लोगों को उनकी भागीदारी और कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया।