*Chandigarh nears historic milestone: Final Legacy Waste dump at Dadumajra to vanish, paving way for India’s first Zero-Landfill city*

आॅक्सी वन बीड़ घग्गर में कल 73वां जिला स्तरीय वन महोत्सव किया जाएगा आयोजित-उपायुक्त

– हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में करेंगे शिरकत
– कार्यक्रम में सभी विभागों के जिला अधिकारियों द्वारा कुल 1100 पौधे लगाए जाएंगे

For Detailed News

पंचकूला, 18 जुलाई- 73वां जिला स्तरीय वन महोत्सव कल कल 19 जुलाई को दोपहर 1 बजे आॅक्सी वन बीड़ घग्गर में आयोजित किया जाएगा, जिसमें हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे।
इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने बताया कि नगर निगम के महापौर कुलभूषण गोयल कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे।


उन्होंने बताया कि बीड़ घग्गर वन क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम में सभी विभागों के जिला अधिकारियों द्वारा कुल 1100 पौधे जैसे- बरगद, नीम, पीपल, आंवला, सीता अशोक, बेलपत्र आदि का पौधोरापण किया जाएगा। इस अवसर पर विभिन्न स्कूलों के छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी जाएंगी।


उन्होंने बताया कि वन विभाग हरियाणा द्वारा पंचकूला जिला में वन क्षेत्र में पौधारोपण के अतिरिक्त किसानों के खेतों में 2 लाख 75 हजार क्लोनल स्फेदा लगाकर दिया जाएगा। इसके अलावा पौधागिरी, जल शक्ति अभियान व मुफ्त वितरण के तहत 3 लाख 65 हजार पौधे स्कूली छात्रों, पंचायतों व आम नागरिकों को वितरित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि अमृत सरोवर अभियान के तहत प्रत्येक जिले में तालाबों के जीर्णोद्धार पर काम किया जा रहा है। जिले के 62 तालाबों के तट पर परंपरागत देसी प्रजाति के पौधे जैसे-बरगद, पीपल, पिलखन, नीम, इमली इत्यादि लगाए जाएंगे।

ttps://propertyliquid.com/


उपायुक्त ने बताया कि पर्यावरण पर्यटन को बढावा देने के लिए कालका से कलेसर तक 150 किलोमीटर लंबी नेचर ट्रेल विकसित की जा रही है जिसका लगभग आधा भाग पंचकूला जिले में स्थित है। इस कार्य का आरंभ वर्तमान वित्तीय वर्ष में शुरू कर दिया जाएगा।

*Chandigarh nears historic milestone: Final Legacy Waste dump at Dadumajra to vanish, paving way for India’s first Zero-Landfill city*

उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने जल शक्ति अभियान के तहत आयोजित बैठक की करी अध्यक्षता

– संबंधित विभागों को तय लक्षय के अनुसार जल संरक्षण की विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर उन्हें जल शक्ति पोर्टल पर अपलोड करने के दिये निर्देश
– पर्यावरण संरक्षण को बढावा देने के लिए वन विभाग द्वारा स्कूलों में 40 हजार और ग्राम पंचायतों में 70 हजार पौधे वितरित करने का रखा गया है लक्षय

For Detailed News

पंचकूला, 18 जुलाई- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने आज जिला सचिवालय के सभागार में जल शक्ति अभियान के तहत आयोजित बैठक में संबंधित विभागों को निर्देश दिये कि वे तय लक्षय के अनुसार जल संरक्षण की विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर उन्हें जल शक्ति पोर्टल पर अपलोड करना सुनिश्चित करें।


उपायुक्त ने कहा कि आने वाली पीढियों के लिए जल संरक्षण अति आवश्यक है और पानी को व्यर्थ होने से रोकना हम सबकी जिम्मेदारी है।


उन्होंने सिंचाई, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी, भू संरक्षण विभागों को तय समय सीमा में वर्षा जल संचयन संरचना, रूफ टोप वाॅटर हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर तथा पौंड टैंक का निर्माण करने के निर्देश दिये ताकि बरसात के पानी का संचय कर विभिन्न गतिविधियों के पानी का उपयोग किया जा सके।


उन्होंने निर्देश दिये कि विद्यार्थियों को जल शक्ति अभियान से जोड़ने के लिए स्कूलों में वाॅल पेंटिंग और स्लोगन राईटिंग प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई जाएं। इसके अलावा खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग पंचकूला द्वारा मिनी मैराथन का आयोजन किया जाए जिसमें पंचकूला के उत्कृष्ट खिलाड़ियों को भी शामिल किया जाए। उन्होंने कृषि एवं किसान कल्याण विभाग तथा बागवानी विभाग को किसानों को फसल विविधिकरण और सूक्ष्म सिंचाई की ओर प्रेरित करने के लिए जागरूकता शिविरों और सैमीनारों का आयोजन करने के निर्देश। उन्होंने कहा कि जिला में पर्यावरण एवं जल संरक्षण का संदेश जन-जन तक पहुंचाने के लिए नेहरू युवा केन्द्र के स्वंयसेवकों द्वारा जिला में तरू यात्रा और प्रभात फेरी का आयोजन भी किया जाए।


बैठक में बताया गया कि पर्यावरण संरक्षण को बढावा देने के लिए वन विभाग द्वारा स्कूलों में 40 हजार पौधे वितरित करने का लक्षय रखा गया है जिसमें से 13600 पौधे वितरित किए जा चुके हैं। इस अभियान के तहत स्कूलों में पौधे लगाने के साथ-साथ बच्चों को अपने घरों और आस-पास पौधे लगाने के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है। इसके अलावा 70 हजार पौधे ग्राम पंचायतों में वितरित किए जा रहे हैं ताकि ग्रामीण आंचल को हरा-भरा रखा जा सके।

ttps://propertyliquid.com/


बैठक में जिला परिषद के अतिरिक्त कार्यकारी पुलकित मलहोतरा, कृषि विभाग के उप निदेशक सुरेन्द्र सिंह यादव, लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता गौरव जैन, सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता अनुराग गोयल, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के कार्यकारी अभियंता अमित राठी, जिला नगर एवं योजनाकार गुंजन, डिप्टी डीईओ अंजु ग्रोवर सहित अन्य विभागों के संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।

*Chandigarh nears historic milestone: Final Legacy Waste dump at Dadumajra to vanish, paving way for India’s first Zero-Landfill city*

MCC starts capacity building workshop for its employees

For Detailed News

Chandigarh, July 18:- The Municipal Corporation Chandigarh through its Capacity Building Center started its first batch of training of sanitation workers under Capacity Building component of SBM U 2.0 (Swachh Survekshan-2023) at Mahila Bhawan, Sector 38, here today.


In the training, session and technical experts have taken sessions on six major areas including Solid Waste Management, Source Segregation, Prevention of Sexual Harassment Act, Disaster Management and its demo with sanitation workers, COVID behaviour and protocol, Social Security schemes, Financial Inclusion.


In addition to that all the sanitation workers have undergone medical screen by a team deputed by Health Deptt, Chd Adm which comprised basic screening along with TB and HIV testing and counselling. All the participants were given Certificate of Participation at the training center.


During the training, SHGs and Street Vendors were engaged too with a view on converging DAY NULM And SBM with respect to promotion of Bartan Bhandar run by SHGs in view of Zero Waste Event.

ttps://propertyliquid.com/

*Chandigarh nears historic milestone: Final Legacy Waste dump at Dadumajra to vanish, paving way for India’s first Zero-Landfill city*

मोरनी जेबीटी सेंटर में आयोजित दस दिवसीय सांस्कृतिक कार्यशाला में खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री पवन जैन ने लिया भाग

For Detailed News

पंचकूला, 17 जुलाई- खेल एवं युवा कार्यक्रम कार्यालय पंचकूला द्वारा मोरनी जेबीटी सेंटर में 20 जुलाई तक आयोजित किये जा रहे दस दिवसीय निशुल्क सांस्कृतिक कार्यशाला के चौथे दिन आज खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री पवन जैन तथा राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री कर्मवीर सिंह ने भाग लिया।

इस संबंध में जानकारी देते हुये जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती सुधा भसीन ने बताया कि इस कार्यशाला में 50 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। आज की कार्यशाला के दौरान विद्यार्थियों को नृत्य का प्रशिक्षण दिया गया। उन्होंने बताया कि गायन वादन और नृत्य की शिक्षा प्रतिभागियों को दी जा रही है। हरियाणवी नृत्य, गिद्दा, भंगड़ा, राजस्थानी भजन तथा अन्य लोकनृत्य और लोकगायन बच्चों को सिखाएं जा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि सांस्कृतिक कार्यशाला के अंतिम दिन 20 जुलाई को इन सभी प्रतिभागियों की प्रतियोगिता होगी। राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्रिंसिपल श्री कर्मवीर सिंह तथा श्री जोगिंदर के सहयोग से यह कार्यशाला सुचारू रूप से चलाई जा रही है। गायन वादन और नृत्य के विशेषज्ञ श्री घनश्याम तथा कुमारी अंजली इस विधा को बच्चों को सिखा रही हैं। कार्यशाला में बच्चों में भी पूरा उत्साह, उमंग और जोश देखने को मिल रहा है।

ttps://propertyliquid.com/

*Chandigarh nears historic milestone: Final Legacy Waste dump at Dadumajra to vanish, paving way for India’s first Zero-Landfill city*

Swachhata Ki Paathshala at GMSSS 18

For Detailed News

The Municipal Corporation Chandigarh has organised sessions on Say no to plastic products, segregation of waste and Home composting at Govt. Model Senior Secondary School, Sector 18, here today under the banner “Swachhata Ki Paathshala”.

ttps://propertyliquid.com/

*Chandigarh nears historic milestone: Final Legacy Waste dump at Dadumajra to vanish, paving way for India’s first Zero-Landfill city*

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने सभी काॅमन सर्विस सेंटर्स पर रेट लिस्ट प्रदर्शित करने के दिये निर्देश

-निगरानी समिति के गैर सरकारी सदस्य ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में 5-5 सीएससी का निरीक्षण कर प्रस्तुत करेंगे रिपोर्ट-गुप्ता


-मोरनी में पर्यटकों की सुविधा के लिये शीघ्र सार्वजनिक शौचालयों की करें व्यवस्था

For Detailed News


पंचकूला, 14 जुलाई-            हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने निर्देश दिये कि जिला में संचालित सभी काॅमन सर्विस सेंटर्स पर रेट लिस्ट प्रदर्शित की जाये और यह सुनिश्चित किया जाये कि सेंटर द्वारा उपभोक्ताओं को दी जाने वाली सेवाओं के लिये सरकार द्वारा अनुमोदित राशि ही ली जा रही है।  श्री गुप्ता ने यह निर्देश आज अंबाला के सांसद श्री रतन लाल कटारिया की अध्यक्षता में लघु सचिवालय के सभागार में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की आयोजित बैठक में दिये। इस अवसर पर उपायुक्त श्री महावीर कौशिक, नगर निगम महापौर श्री कुलभूषण गोयल, नगर निगम आयुक्त श्री धर्मवीर सिंह तथा जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री गगनदीप सिंह भी उपस्थित थे।  जिला में वर्तमान में 300 काॅमन सर्विस सेंटर्स संचालित है, जिसमें से 175 ग्रामीण क्षेत्रों में और 125 शहरी क्षेत्र में है। श्री गुप्ता ने कहा कि उनके संज्ञान में लाया गया है कि कुछ काॅमन सर्विस सेंटरों द्वारा सरकार द्वारा अनुमोदित राशि से अधिक राशि वसूली जा रही है। उन्होंने इस संबंध में निगरानी समिति के गैर सरकारी सदस्यों को ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में 5-5 सीएससी का निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा। उन्होनंे निर्देश दिये कि ऐसे काॅमन सर्विस सेंटर व अटल सेवा केंद्र जो बिना लाईसेंस के कार्य कर रहे है, उन्हें जल्द से जल्द बंद किया जाये। काॅमन सर्विस सेंटर्स पर आधार कार्ड बनाने के साथ साथ वृद्धावस्था सम्मान भत्ता, बिजली बिल, निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, जन्म एवं मृत्यु पंजीकरण, बीपीएल फार्म जैसी मुख्य सेवायें प्रदान की जाती है।  बैठक ने श्री गुप्ता ने कहा कि मोरनी ने पर्यटक स्थल के रूप में एक अलग पहचान बनाई है और टिक्करताल में साहसिक गतिविधियों के शुरू होने के बाद भारी संख्या में पर्यटक मोरनी में आ रहे हैं परंतु यहां पर्याप्त संख्या में शौचालयों की व्यवस्था ना होने के कारण उन्हें समस्याओं का सामना करना पड़ता है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि इस समस्या के समाधान के लिये जल्द से जल्द उपयुक्त स्थान का चयन कर वहां शौचालयों की व्यवस्था की जाये। इसके अलावा उन्होंने निर्देश दिये कि ग्रामीण क्षेत्र की अधिक से अधिक महिलाओं को स्वयं सहायता समूह के साथ जोड़ा जाये ताकि वे गांव में ही रहकर अपनी आजीविका कमा सके।  इस अवसर पर एसडीएम कालका रूचि सिंह बेदी, नगर निगम आयुक्त धर्मबीर सिंह, सीईओ जिला परिषद गगनदीप सिंह, एसीपी विजय नेहरा, कृषि विभाग के उप निदेशक सुरेंद्र यादव, सीएमओ डाॅ. मुक्ता कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी उर्मिला, पशु पालन विभाग के उपनिदेशक अनिल भनवाला, जिला बागवानी अधिकारी अशोक कौशिक सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।

ttps://propertyliquid.com/

*Chandigarh nears historic milestone: Final Legacy Waste dump at Dadumajra to vanish, paving way for India’s first Zero-Landfill city*

मोरनी जेबीटी सेंटर में दस दिवसीय निशुल्क सांस्कृतिक कार्यशाला का किया जा रहा है आयोजन

For Detailed News

पंचकूला, 14 जुलाई- खेल एवं युवा कार्यक्रम कार्यालय पंचकूला की तरफ से मोरनी जेबीटी सेंटर में 20 जुलाई तक दस दिवसीय निशुल्क सांस्कृतिक कार्यशाला लगाई जा रही है, जिसमें 50 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं।इस संबंध में जानकारी देते हुये जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती सुधा भसीन ने बताया कि इस कार्यशाला में गायन वादन और नृत्य की शिक्षा प्रतिभागियों को दी जा रही है। हरियाणवी नृत्य, गिद्दा, भंगड़ा, राजस्थानी भजन तथा अन्य लोकनृत्य और लोकगायन बच्चों को सिखाएं जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि सांस्कृतिक कार्यशाला के अंतिम दिन 20 जुलाई को उन सब प्रतिभागियों का प्रतियोगिता होगी। राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्रिंसिपल श्री कर्मवीर सिंह तथा श्री जोगिंदर के सहयोग से यह कार्यशाला सुचारू रूप से चलाई जा रही है। गायन वादन और नृत्य के विशेषज्ञ श्री घनश्याम तथा कुमारी अंजली इस विधा को बच्चों को सिखा रही हैं। कार्यशाला में बच्चों में भी पूरा उत्साह, उमंग और जोश देखने को मिल रहा है।

ttps://propertyliquid.com/

*Chandigarh nears historic milestone: Final Legacy Waste dump at Dadumajra to vanish, paving way for India’s first Zero-Landfill city*

Heart patients can now get faster relief with ‘Fast track bypass cardiac surgery’

With fast-track bypass cardiac surgery, which is available at Sohana Hospital Mohali, patients can get back into their normal routine in just five days after the surgery    

For Detailed News


MOHALI, July 14


The patients with complex heart conditions, who require bypass cardiac surgery, can now get faster relief with ‘Fast-track bypass cardiac surgery’ which allows patients to be in their normal routine in just five days after the surgery.    


With the support of advanced technology, skill set, high precision drugs and intensive monitoring of patients, the Sohana Hospital Mohali is now successfully performing the fast-track cardiac surgeries, at a low cost, which helps the patients to get discharged from the hospital within a span of five days.


A 73-year-old patient, Kesar Kaur, was having multiple health problems including anaemia, chronic kidney disease and diabetes from the past 15 years. She was admitted at the hospital after complaining of chest pain when the doctors conducted her angiography medical test on July 6. However, the test reports revealed that the patient was suffering from triple vessel disease, which was subjected to cardiac bypass surgery.


Soon after the test reports, the cardiac surgery team of the hospital, led by Dr Manmohan Singh Chauhan started the surgery procedure. “The fast-track bypass cardiac surgery was performed on July 8 and the patient was discharged on July 12. This advanced surgery procedure has a 99.99% success rate.”  

ttps://propertyliquid.com/


Dr Chauhan added that the patient is shifted to ICU, immediately after the surgery, where the intensive care team takes care of the patient.


While explaining further about the surgery, Dr Ajay Attri, head Cardiac anaesthesia, said that: “Next day after the surgery, the patient is admitted to the room where he is allowed to take foods prescribed by the doctors. On the second day, the patient is asked to walk around and climb the stairs. On the following day, a team of doctors observe the recovery of the patient and check how he is responding to the treatment. On the fourth day, the patient is asked to take a bath and doctors check their wounds.”


While expressing satisfaction over the fast-track surgery at the hospital, Harcharan Singh, husband of Kesar Kaur, said: “Initially, I was scared when doctors said a surgery needs to be performed. But, my wife recovered in just five days and is healthy now. The hospital is providing the best treatment and patient care, at a low surgery cost.”

*Chandigarh nears historic milestone: Final Legacy Waste dump at Dadumajra to vanish, paving way for India’s first Zero-Landfill city*

गांव गांव जाकर दी जल जीवन मिशन की जानकारी

For Detailed News

पंचकूला, 13 जुलाई- जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के खंड समन्वयक नरेंद्र मोदगिल की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत सुल्तानपुर तथा बरवाला आंगनवाड़ी केंद्र में कैच द रेन कार्यक्रम एवं जल जीवन मिशन कार्यक्रम के तहत बैठक का आयोजन किया गया।


इस अवसर पर नरेंद्र मोदगिल ने कहा कि जल हमारे जीवन के लिए अति आवश्यक है और हमें इसे सहेज कर रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें आनी वाली पीढ़ी के लिए जल बचाने की आवश्यकता है और यह सब जन भागीदारी से ही सम्भव हो सकता है । इस अवसर पर उन्होंने सभी विद्यार्थियों को पानी के बिल का भुगतान ऑनलाइन करने और परिवार पहचान पत्र से पानी के कनेक्शन को लिंक कराने के बारे में
भी विस्तार से जानकारी दी।


उन्होंने कहा कि जल संरक्षण की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार और हरियाणा सरकार ने कैच द रेन कार्यक्रम चलाया है, ताकि पानी का संरक्षण करके या शौक पीट और रेन हार्वेस्टिंग सिस्टम के द्वारा वर्षा के पानी को इकट्ठा कर भूजल स्तर को ऊपर लाया जा सके। इस कार्यक्रम में बाल विकास विभाग से सुपरवाइजर मनीषा नेहरा ने महिलाओं को पॉलिथीन का प्रयोग ना करने बारे जागरूक किया। इसके अलावा उन्होंने पोषण के बारे में भी जानकारी दी। इस अवसर पर जल जीवन मिशन पर रैली भी निकाली गई।

ttps://propertyliquid.com/


इस मौके पर ए एन एम उर्मिल वालिया, आगनवाड़ी वर्कर भुपिंद्र कौर, सीमा शमार्, सुनिता परासर, सीमा रानी, आशा वर्कर सीमा तथा काफी संख्या में ग्रामीण महिलाएं मौजूद रही।

*Chandigarh nears historic milestone: Final Legacy Waste dump at Dadumajra to vanish, paving way for India’s first Zero-Landfill city*

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने 29वें योनेक्स सनराईज़ श्रीमती कृष्णा खेतान मेमोरियल आॅल इंडिया जुनियर रेंकिंग अंडर-19 बैडमिंटन टूर्नामेंट 2022 के पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में की शिरकत

-खेलो इंडिया यूथ गेम्ज़-2021 के आयोजन से पंचकूला में विकसित हुआ विश्व स्तरीय स्पोर्टस इनफ्रांस्टक्चर-विधानसभा अध्यक्ष

-पंचकूला में स्थापित किया जा रहा है सेंटर आॅफ एक्सीलेंस इन एथलैटिक्स

  • हरियाणा का पहला रीहैब सेंटर पंचकूला में शुरू -गुप्ता

पंचकूला, 13 जुलाई- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेश के खिलाड़ियों को विश्व स्तरीय खेल अवसरंचना उपलब्ध करवाने के साथ-साथ अन्य सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं, ताकि वे विभिन्न राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन कर देश और प्रदेश का नाम रोशन कर सकें। उन्होंने कहा कि खेलो इंडिया यूथ गेम्ज़-2021 के आयोजन से जहां पंचकूला का नाम विश्व मानचित्र पर आया है वहीं यहां विश्व स्तरीय स्पोर्टस इनफ्रांस्टक्चर भी विकसित हुआ है।


श्री ज्ञानचंद गुप्ता आज पंचकूला के सेक्टर 3 स्थित ताउ देवी लाल खेल स्टेडियम में 29वें योनेक्स सनराईज़ श्रीमती कृष्णा खेतान मेमोरियल आॅल इंडिया जुनियर रेंकिंग अंडर-19 बैडमिंटन टूर्नामेंट 2022 के पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे।


उन्होंने कहा कि युवाओं को अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए तैयार करने के लिए राज्य सरकार द्वारा पंचकूला में एथलैटिक्स का सेंटर आॅफ एक्सीलेंस स्थापित करने को मंजूरी दी गई है। इसके अलावा खेलते समय चोटिल हुए खिलाड़ियों को उभरने के लिए हरियाणा का पहला रीहैब सेंटर पंचकूला में स्थापित किया गया है।


श्री गुप्ता ने कहा कि हरियाणा सारकार द्वारा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए अनेक योजनाएं चलाई गई हैं। हरियाणा ऐसा पहला प्रदेश है जहां ओलंपिक के पदक विजेता खिलाड़ियों को स्वर्ण पदक जीतने पर 6 करोड़ रूपए, रजत पदक विजेता को 4 करोड़ और कांस्य पदक विजेता को 2.5 करोड़ रूपए पुरस्कार स्वरूप दिये जाते हैं। इसके अलावा उन्हें विभिन्न विभागों में सरकारी नौकरी भी दी जाती है ताकि युवाओं का रूझान खेलों की ओर बढ सके। उन्होंने कहा कि यह गर्व की बात है कि खेलों के साथ-साथ हरियाणा के युवा देश की सेवा करने में भी अग्रणीय हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना में हर 10वां सैनिक हरियाणा से हैं।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि पंचकूला में युवाओं को खेलों के प्र्रति प्रोत्साहित करने के लिए स्पोर्टस प्रमोशन सोसायटी का गठन किया गया है, जो प्रतिवर्ष बैडमिंटन, वाॅलीवाॅल, बाॅस्केटबाॅल और कबड्डी इत्यादि प्रतियोगिताओं का आयोजन करती है। उन्होंने कहा कि आज युवा तेजी से नशे की तरफ बढ रहा है। युवाओं की उर्जा को खेलों में लगा कर उन्हें नशे से दूर रखा जा सकता है।


इस अवसर पर उन्होंने बैडमिंटन प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को ट्राॅफी और मोमेंटो देकर सम्मानित किया। उन्होंने विजेता खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी और जो खिलाड़ी जीतने से चूक गए उन्हें और मेहनत करने के लिए प्रेरित किया ताकि वे आगामी प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन कर जीत हासिल कर सकें।


लड़कों की सिंगल प्रतियोगिता में हरियाणा के भरत राघव विजयी रहे जबकि लड़कियों की सिंगल प्रतियोगिता में महाराष्ट्र की तारा शाह ने बाजी मारी। इसी प्रकार लड़कों की डबल प्रतियोगिता में कर्नाटक के निकोलस नाथनराज और तुषार सुवीर विजयी रहे जबकि लड़कियों के डबल मुकाबलों में तमिलनाडू की श्रेया बालाजी और श्रीनिधि एन विजयी रही। मिक्स डबल प्रतियोगिता में तमिलनाडू के हरि भारथी बी और धान्या एन की जोड़ी ने बाज़ी मारी। खिलाड़ियों को चार लाख रूपए की ईनाम राशि वितरित की गई।
इस अवसर पर लैफ्टिनेंट जनरल अमरीक सिंह, भूतपूर्व राष्ट्रीय कोच और बैडमिंटन ऐसोसिएशन आॅफ इंडिया के उप प्रधान टीपीएस पुरी, भूतपूर्व राष्ट्रीय चैंपीयन विंग कमांडर सतीष भाटिया, अर्जुन अवार्डी श्रीमती कंवल ठाकुर सिंह, आॅर्गेनाईजिंग सेक्रेटरी संजीव सचदेवा, बैडमिंटन ऐसोसिएशन आॅफ इंडिया के उप प्रधान और हरियाणा बैडमिंटन ऐसोसिएशन के मानद सचिव अजय कुमार सिंघानिया, आसाम बैडमिंटन ऐसोसिएशन के महासचिव उमर रासिद, हरियाणा बैडमिंटन ऐसोसिएशन के संयुक्त सचिव जतिन्दर महाजन, पार्षद हरेन्द्र मलिक, नरेन्द्र लुबाणा, मंडल अध्यक्ष राकेश अग्रवाल, सिद्धार्थ राणा, डीपी सोनी, डीपी सिंघल, खिलाड़ी और कोचिज़ उपस्थित थे।