पंचकूला, 15 अगस्त- राजकीय महाविद्यालय कालका में 75 वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या कामना ने ध्वजारोहण किया और सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी।
अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि यही वह दिन है जब भारत अंग्रेजों की बेडियों से मुक्त हुआ था। स्वतंत्रता दिवस भारतवर्ष का राष्ट्रीय पर्व है। भारत देश 15 अगस्त 1947 को ब्रिटिश शासन से मुक्त हुआ और एक स्वतंत्र राष्ट्र बना। उन्होंने कहा कि भारत की आजादी के 75 वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में आजादी का अमृत महोत्सव भी मनाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि आज के दिन हम उन सभी स्वतंत्रता सेनानियों को याद करते हैं जिन्होंने देश की आजादी के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिये। उन्होंने कहा कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है । यहां की संस्कृति और सभ्यता को हमें नमन् करना चाहिए। इस शुभ अवसर पर राष्ट्र निर्माण, देश के विकास और सम्मान बनाए रखने का हम सभी संकल्प लेते हैं।
कार्यक्रम में एनसीसी विंग के इंचार्ज कैप्टन यशवीर और लेफ्टिनेंट गुरप्रीत के मार्गदर्शन और दिशा निर्देशन में एनसीसी के विद्यार्थियों ने भव्य परेड का आयोजन किया गया।
प्रस्तुत कार्यक्रम प्रोफेसर डॉ कुलदीप बेनीवाल (डिप्टी डायरेक्टर खेल विभाग) प्रोफेसर सुशील कुमार , प्रोफेसर नीना शर्मा , प्रो डॉक्टर बिन्दू और प्रोफेसर रविंदर कुमार के मार्गदर्शन और दिशा निर्देशन में किया गया।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2022-08-15 15:57:362022-08-15 16:15:52राजकीय महाविद्यालय कालका में धूमधाम के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
पंचकूला, 15 अगस्त- हरियाणा राज्य औद्योगिक और बुनियादी ढांचा विकास निगम लिमिटेड (एचएसआईआईडीसी) ने आज सेक्टर 6 स्थित अपने मुख्यालय में स्वतंत्रता दिवस बड़े देशभक्ति के उत्साह और जोश के साथ मनाया। कार्यक्रम में एचएसआईआईडीसी के प्रबंध निदेशक श्री विकास गुप्ता ने वरिष्ठ अधिकारियों और स्टाफ सदस्यों के साथ भाग लिया।
इस अवसर पर श्री विकास गुप्ता ने राष्ट्रगान के बाद ध्वजारोहण किया। इस मौके पर एचएसआईआईडीसी के कर्मचारियों के बच्चों द्वारा नृत्य प्रदर्शन और एक स्टाफ सदस्य द्वारा देशभक्ति के गीतों की संगीतमय प्रस्तुति दी गई।
श्री विकास गुप्ता ने इस अवसर पर स्टाफ सदस्यों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने स्वतंत्रता के लिए संघर्ष करने वाले स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद किया और साथ ही बहादुरी से देश की रक्षा करने वाले सशस्त्र बलों के निरंतर प्रयासों की सराहना की।
उन्होंने कहा कि हम सभी को अपनी अमूल्य स्वतंत्रता को समझना और संजो कर रखना चाहिए और एक प्रगतिशील राष्ट्र की दिशा में काम करना चाहिए।
एचएसआईआईडीसी के चेयरमैन श्री वी. उमाशंकर ने भी इस अवसर पर एचएसआईआईडीसी के सदस्यों और उनके परिवारों को बधाई दी।
इसी तरह के कार्यक्रम एचएसआईआईडीसी के सभी फील्ड कार्यालयों में भी आयोजित किए गए। पंचकूला में एचएसआईआईडीसी के मुख्यालय भवन और फील्ड कार्यालयों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2022-08-15 15:49:532022-08-15 15:50:11हरियाणा राज्य औद्योगिक और बुनियादी ढांचा विकास निगम लिमिटेड ने अपने मुख्यालय में मनाया स्वतंत्रता दिवस
पंचकूला, 15 अगस्त- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपने कैंप कार्यालय में ध्वजारोहण किया तथा तिरंगे को सलामी दी।
इस अवसर पर हरियाणा पुलिस के जवानों ने गार्ड आॅॅफ आॅनर दिया। राजकीय संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 20 के बच्चों ने राष्ट्र गान प्रस्तुत किया जबकि मोती राम आर्या स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा बैंड की प्रस्तुति दी गई।
इस अवसर पर एसडीएम ऋचा राठी, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गगनदीप सिंह, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के संपदा अधिकारी गगनदीप सिंह, नगराधीश गौरव चैहान, जिला शिक्षा अधिकारी उर्मिल देवी, डीआईओ सतपाल शर्मा, जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक नीरज शर्मा, लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सड़कें) के कार्यकारी अभियंता गौरव जैन, जिला समाज कल्याण अधिकारी विशाल सैनी, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के कार्यकारी अभियंता एनके पायल, अशोक राणा और अमित राठी, जिला रेडक्रास शाखा की सचिव सविता अग्रवाल, जिला बाल कल्याण अधिकारी भगत सिंह, नायब तहसीलदार हरदेव, सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित थे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2022-08-15 15:46:202022-08-15 15:46:30उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कैंप कार्यालय में किया ध्वजारोहण
पंचकूला, 15 अगस्त- पानीपत शहर के विधायक श्री प्रमोद विज ने कहा कि ‘सुशासन से सेवा’ के संकल्प के साथ जनसेवा का दायित्व संभालने वाली वर्तमान सरकार ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के ‘सबका साथ-सबका विकास’ और ‘हरियाणा एक-हरियाणवी एक’ के मूलमंत्र पर चलते हुए सबकी तरक्की और उत्थान के लिए काम किया है।
श्री विज आज स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर पंचकूला के सेक्टर 5 स्थित परेड ग्राउंड में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समोराह में ध्वजारोहण उपरांत मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। इससे पूर्व उन्होंने सेक्टर 12 स्थित शहीद स्मारक पर पहुंच कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
उन्होंने कहा कि गरीब परिवारों को ‘मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना’ के तहत 6 हजार रुपये वार्षिक सहायता दी जा रही है। इसके अलावा प्रदेश में सभी तरह की सामाजिक सुरक्षा पेंशन 1 अप्रैल, 2021 से बढ़ाकर 2500 रुपये मासिक की गई हैं।
उन्होंने कहा कि आज हर भारतवासी के लिए हर्षोल्लास का दिन है। आज हमने स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में 75 वर्ष पूरे कर लिए हैं। पूरा देश तिरंगे के रंगों में और देशभक्ति के रंग में रंगा है। उन्होंने कहा कि वे आज स्वतंत्रता की बलिवेदी पर अपने प्राणों की आहुति देने वाले सभी ज्ञात-अज्ञात शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि देते हैं। वे उन वीर सैनिकों को भी सलाम करते हैं, जिन्होंने आजादी के बाद देश की एकता व अखण्डता की खातिर अपने प्राण न्योछावर कर दिए।
उन्होंने कहा कि जो कौमें अपने सेनानियों, अपने शहीदों को याद नहीं रखतीं, उनका अस्तित्व मिट जाया करता है। उन्होंने कहा कि यह बड़े ही गर्व की बात है कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर आज पूरा देश‘आजादी का अमृत महोत्सव’ मना रहा है और इसी के अंतर्गत 13 से 15 अगस्त तक ‘हर घर में तिरंगा’की अनूठी मुहिम चलाई गई।
‘जय जवान-जय किसान’ के नारे का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि यह नारा हरियाणा के लिए बिल्कुल सटीक है। हमारे किसानों ने अपने पसीने से देश के अन्न भंडार भरने का काम किया है तो हमारे जवान सेना में भर्ती होकर देश के लिए मर-मिटना अपनी शान समझते हैं। उन्होंने कहा कि हम अपने शहीदों के बलिदानों का कर्ज तो नहीं चुका सकते, लेकिन उनके परिजनों की देखभाल करके उनके प्रति अपनी कृतज्ञता अवश्य जता सकते हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा युद्ध के दौरान शहीद हुए सेना के जवानों व अर्ध-सैनिक बलों के जवानों की अनुग्रह राशि 20 लाख रुपये से बढ़ाकर 50 लाख रुपये की गई है। आई.ई.डी. ब्लास्ट के दौरान शहीद होने पर भी अनुग्रह राशि बढ़ाकर 50 लाख रुपये तक की गई है। वर्तमान सरकार के कार्यकाल में अब तक शहीद सैन्य व अर्ध-सैनिक बलों के 347 आश्रितों को अनुकम्पा के आधार पर नौकरी दी गई है।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने ई-गवर्नेंस के जरिए व्यवस्था परिवर्तन कर सरकारी सेवाओं और योजनाओं का लाभ पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने की जो मुहिम शुरू की थी, वह परिवार पहचान-पत्र तक पहुंच चुकी है। इसके तहत सभी परिवारों के परिवार पहचान-पत्र बनाए जा रहे हैं। इस एकमात्र दस्तावेज से सभी योजनाओं और सेवाओं का लाभ अब पात्र व्यक्ति को घर बैठे ही मिलने लगा है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने प्रदेश के हर क्षेत्र का समान विकास किया है। पूरे प्रदेश में बड़ी-बड़ी परियोजनाएं स्थापित की गई हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा में 17 नए राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित किये गये हैं, जिनमें से 6 का कार्य पूरा हो चुका है। इन सभी राजमार्गों के बन जाने के बाद प्रदेश के हर जिले से कम से कम एक राष्ट्रीय राजमार्ग गुजरेगा।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने हाल ही में ‘अग्निपथ’ योजना शुरू की है। इसका सबसे अधिक लाभ हरियाणा के युवाओं को ही मिलेगा। हरियाणा में उन्हें पुलिस भर्ती में प्राथमिकता देने के अलावा विभिन्न क्षेत्रों में उनके लिए नौकरियों के अवसर खोले जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में जून माह में ‘खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2021’ का सफल आयोजन किया गया। हमारे खिलाड़ियों ने इन खेलों में 137 पदक जीतकर देष में प्रथम स्थान प्राप्त किया। हाल ही में बर्मिंघम में हुए काॅमनवैल्थ गेम्स में भारत को मिले 61 पदकों में से 20 पदक हमारे खिलाड़ियों ने जीते हैं। इनमें 17 पदक व्यक्तिगत स्पर्धाके और 3 टीम स्पर्धा के शामिल हैं। हरियाणा देश का पहला राज्य है, जो पदक विजेता खिलाड़ियों को सर्वाधिक नकद पुरस्कार राषि देता है। वर्तमान सरकार ने खिलाड़ियों को 335 करोड़ रुपये से अधिक के नकद पुरस्कार दिए हैं। उत्कृष्ट खिलाड़ियों के लिए सुरक्षित रोजगार सुनिष्चित करने हेतु खेल विभाग में 550 नए पद सृजित किए गए हैं। इससे खिलाड़ियों को अब अपने कैरियर की चिंता नहीं रहेगी।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा कृषि सुधार और किसानों के उत्थान के लिए कई अहम निर्णय लिए गए हैं। एम.एस.पी. पर 14 फसलों की खरीद करने वाला हरियाणा देश का एकमात्र राज्य है। उन्होंने कहा कि फसल विविधिकरण समय की मांग है और बागवानी इस दिशा में एक क्रांतिकारी कदम हो सकता है। हरियाणा देश का पहला राज्य है, जिसने बागवानी फसलों को मौसम की मार से बचाने के लिए ‘मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना‘ शुरू की है। प्रदेश में पशुपालन को प्रोत्साहित करने के लिए किसान क्रेडिट कार्ड की तर्ज़ पर ’पशुधन किसान क्रेडिट कार्ड योजना’ शुरू की गई है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश के गांवों का विकास सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। जल जीवन मिशन के तहत हर घर में नल से जल पहुंचाने वाला हरियाणा देश का पहला बड़ा राज्य है। गांवों को ‘लाल डोरा मुक्त’ करने की हमारी योजना को केन्द्र सरकार ने ‘स्वामित्व योजना’ के रूप में पूरे देश में लागू किया है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों को डिजिटल बनाने के लिए ‘ग्राम दर्शन पोर्टल’ शुरू किया गया है। यह पोर्टल गांवों का साइबर फेस है। इस पर 6197 ग्राम पंचायतों का डिजिटल डाटा उपलब्ध है।
श्री विज ने कहा कि प्रदेश में चिकित्सा सुविधाओं का निरंतर विस्तार किया जा रहा है। आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति को आयुष्मान भारत योजना से जोड़ा गया है। इसके लिए प्रदेश में ‘आयुष हैल्थ एण्ड वैलनेस सेंटर’ स्थापित किये जा रहे हैं।
इस अवसर पर स्वतंत्रता सेनानी श्री देसराज परदेसी के पुत्र श्री जोगेन्द्र पाल गुप्ता, ओम प्रकाष गांधी के पुत्र श्री राकेष कुमार, श्री सूरज देवी जोषी के सुपुत्र सुरेन्द्र कुमार, शहीद मेजर अनुज राजपूत के माता-पिता श्री कुलवंन्स आर्य को सम्मानित किया गया। इसी प्रकार लोकतंत्र सेनानी राम प्रताप सिंघल के पुत्र राम अवतार सिंघल, श्री प्रेम चंद गुप्ता के पुत्र अषोक गुप्ता को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उन्होंने विद्यार्थियों, खिलाड़ियों और समाज सेवकों तथा अधिकारियों व कर्मचारियों को उत्कृष्ट सेवाओं के लिए भी सम्मानित किया। इस मौके पर उन्होंने स्कूली बच्चों की मिठाई के लिए 2 लाख रूपए की राशि देने की घोषणा की।
इस अवसर पर परेड कमांडर ऐसीपी विजय नेहरा की अगुवाई में जिला पुलिस, जिला महिला पुलिस, हरियाणा गृह रक्षी, आईटीबीपी, एन.सी.सी सीनियर विंग, एन.सी.सी जुनियर विंग, एन.सी.सी जुनियर डवीजन के साथ-साथ सतलुज पब्लिक स्कूल सेक्टर 4 के विद्यार्थियों द्वारा भव्य मार्च पास्ट प्रस्तुत किया गया। इसके अलावा राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सेक्टर 15 और सेक्टर 6 के विद्यार्थियों द्वारा पीटी शो आयोजित किया गया, जबकि संस्कृति स्कूल सेक्टर 20 तथा जैनेन्द्र गुरूकुल स्कूल सेक्टर 1 पंचकूला के छात्रों द्वारा डंबल शो का प्रदर्षन किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 26 के छात्रों द्वारा समूह गान, जैनेन्द्र पब्लि स्कूल सेक्टर 1 के विद्यार्थियों द्वारा वंदे मातरम-भारत का गौरव गान, हंसराज पब्लिक स्कूल के बच्चों द्वारा एक्षन सोंग-जय जवान-जय किसान, सार्थक विद्यालय सेक्टर 12ए के विद्यार्थियों द्वारा पंजाबी गिद्दा तथा भवन विद्यालय सेक्टर 15 के विद्यार्थियों द्वारा तिरंगे की विकास गाथा प्रस्तुत की गई । आईटीबीपी भानू के जवानों ने मलखंभ, बाईक और अपने उत्कृष्ट करतबों से सबकी तालियां बटोरी। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में पंचकूला के सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से सबका मन मोहा। मंच का संचालन प्रदीप राठौर ने बहुत ही बेहतर अंदाज़ में किया।
इस अवसर पर परेड की टुकड़ियों में आईटीबीपी सीनियर की टुकड़ी प्रथम स्थान पर रही जबकि एनसीसी जुनियर विंग की लड़कियों ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर विधायक श्री प्रमोद विज की धर्मपत्नी श्रीमती नीरू विज, पंचकूला नगर निगम के महापौर कुलभूषण गोयल, पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह, अतिरिक्त उपायुक्त मनिता मलिक, आईटीपीबी के महानिदेषक ईश्वर सिंह दूहन, एसडीएम ऋचा राठी, एसीपी ममता सौदा, एसीपी राज कुमार कौशिक, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गगनदीप सिंह, नगराधीश गौरव चैहान, डिप्टी डीईओ अंजू ग्रोवर तथा जिला व पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2022-08-15 15:41:022022-08-15 15:41:06हरियाणा सरकार ने ‘सबका साथ-सबका विकास’ और ‘हरियाणा एक-हरियाणवी एक’ के मूलमंत्र पर चलते हुए सबकी तरक्की और उत्थान के लिए किया काम- प्रमोद विज
पंचकूला, 15 अगस्त- अंबाला के सांसद श्री रतन लाल कटारिया ने कहा कि हरियाणा सरकार ने सबसे गरीब लोगों का जीवन-स्तर ऊंचा उठाने के लिए ‘मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना’ षुरू की है। इसके तहत सबसे गरीब परिवारों की पहचान करके उनकी वार्षिक आय कम से कम 1.80 लाख रुपये की जा रही है। अब तक 30 हजार परिवारों को रोजगार के लिए ऋण व अन्य सहायता दी गई है। श्री कटारिया आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कालका अनाज मंडी में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे।
इससे पूर्व श्री कटारिया ने ध्वजारोहण किया तथा परेड की सलामी ली। इस अवसर पर पुलिस आयुक्त डाॅ. हनीफ कुरैशी, उपायुक्त श्री महावीर कौषिक तथा एसडीएम रूचि सिंह बेदी भी उपस्थित थी। श्री कटारिया ने कहा कि ‘सुशासन से सेवा’ के संकल्प के साथ जनसेवा का दायित्व संभालने वाली वर्तमान सरकार ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के ‘सबका साथ-सबका विकास’ और ‘हरियाणा एक-हरियाणवी एक’ के मूलमंत्र पर चलते हुए सबकी तरक्की और उत्थान के लिए काम किया है।
सेवाएं इस पोर्टल के जरिये आॅनलाइन मिलनी षुरू हो जाएंगी। इस पर जन्म-मृत्यु का डेटा भी आॅटो अपडेट होगा। युवाओं की षिक्षा, कौषल व बेरोजगारी का डेटा भी इस पोर्टल पर डाला गया है। पीले राषन कार्ड बनाने का काम भी परिवार पहचान पत्र के माध्यम से किया जा रहा है। शुरुआत में जिला सिरसा व कुरुक्षेत्र में यह योजना पायलट आधार पर शुरू की गई है। उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति वृद्धावस्था पेंषन के लिए निर्धारित आयु पूरी कर लेता है तो अब उसे अपनी पेंशन बनवाने के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पडते। परिवार पहचान पत्र के माध्यम से उसकी पेंषन अपने-आप शुरू हो जाती है।
श्री कटारिया ने कहा कि वे आज इस पावन अवसर पर, स्वतंत्रता की बलिवेदी पर अपने प्राणों की आहुति देने वाले सभी ज्ञात-अज्ञात शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि देते हैं। साथ ही, वे उन वीर सैनिकों को भी सलाम करते हैं, जिन्होंने आजादी के बाद देष की एकता व अखण्डता की खातिर अपने प्राण न्योछावर कर दिए। उन्होंने कहा कि गौरव का विषय है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 13 से 15 अगस्त तक देषभर में ‘हर घर में तिरंगा’की अनूठी मुहिम चलाई है। हरियाणावासियों ने भी उसी जोष और जज्बे के साथ अपने 60 लाख घरों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया है, जिस जोश व जज्बे के साथ हम अपने जवानों को सरहद पर भेजते आए हैं। हरियाणा में ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ मनाने के लिए अब तक 10 हजार से अधिक कार्यक्रम आयोजित किए जा चुके हैं और हम यह महोत्सव मनाने में देष में पहले स्थान पर हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने शहीदों के परिवारों और भूतपूर्व सैनिकों के कल्याण के लिए अनेक कदम उठाएं हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में ‘सैनिक व अर्ध-सैनिक कल्याण विभाग‘ का गठन किया है। इसके अलावा युद्ध के दौरान शहीद हुए सेना के जवानों व अर्ध-सैनिक बलों के जवानों की अनुग्रह राषि 20 लाख रुपये से बढ़ाकर 50 लाख रुपये की गई है। आई.ई.डी. ब्लास्ट के दौरान शहीद होने पर भी अनुग्रह राषि बढ़ाकर 50 लाख रुपये तक की गई है। वर्तमान सरकार के कार्यकाल में अब तक शहीद सैन्य व अर्ध-सैनिक बलों के 347 आश्रितों को अनुकम्पा के आधार पर नौकरी दी गई है।
श्री कटारिया ने कहा कि वर्तमान सरकार ने प्रदेश के हर क्षेत्र का समान विकास किया है। इस दिशा में पूरे प्रदेश में बड़ी-बड़ी परियोजनाएं स्थापित की हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में समान विकास की दृष्टि सेसरकार का लक्ष्य हर जिले में मेडिकल काॅलेज व 200 बैड का अस्पताल खोलना है। कलस्टर अप्रोच के तहत सभी क्षेत्रों में पर्याप्त संख्या में स्कूल और 20 किलोमीटर के दायरे में एक काॅलेज खोला गया है। उन्होंने कहा कि हर क्षेत्र की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए ब्लाॅक स्तर पर लघु व मध्यम उद्योगों के ‘’कलस्टर‘’ स्थापित किए जा रहे हैं। हर ब्लाक में एक उत्पाद को बढ़ावा दिया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि सरकार ने अपनी भावी पीढ़ी को कौषल व संस्कार-युक्त रोजगारपरक षिक्षा प्रदान करने के लिए नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 लागू की है। इसे 2025 तक ही पूर्ण रूप से लागू कर दिया जाएगा। प्रदेश में स्कूल से लेकर विष्वविद्यालय तक की शिक्षा को कौषल के साथ जोड़ा गया है। प्रदेश में के.जी. से लेकर पी.जी. तक की शिक्षा एक ही परिसर में देने की अवधारणा पर कार्य किया जा रहा है। सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले 10वीं से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को 5 लाख टेबलेट दिए जा रहे हैं।
श्री कटारिया ने कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में लगभग 87 हजार युवाओं को योग्यता के आधार पर सरकारी नौकरियां दी गई हैं। आउटसोर्सिंग से जुड़ी सेवाओं में ठेका प्रथा बंद करने के लिए ‘हरियाणा कौषल रोजगार निगम’ बनाया गया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने हाल ही में ‘अग्निपथ’ योजना शुरू की है। इसका सबसे अधिक लाभ हरियाणा के युवाओं को ही मिलेगा क्योंकि सेना में हमारे युवा ज्यादा भर्ती होते हैं। हरियाणा में उन्हें पुलिस भर्ती में प्राथमिकता देने के अलावा विभिन्न क्षेत्रों में उनके लिए नौकरियों के अवसर खोले जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि खेलों में हमारे खिलाड़ियों ने ओलम्पिक व अन्य अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक जीतकर देष व प्रदेष का नाम रोषन किया है। प्रदेश में गत जून माह में ‘खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2021’ का सफल आयोजन किया गया। हमारे खिलाड़ियों ने इन खेलों में 137 पदक जीतकर देष में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार हाल ही में बर्मिंघम में हुए काॅमनवैल्थ गेम्स में भारत को मिले 61 पदकों में से 20 पदक हमारे खिलाड़ियों ने जीते हैं। इनमें 17 पदक व्यक्तिगत स्पर्धा के और 3 टीम स्पर्धा के शामिल हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा देष का पहला राज्य है, जो पदक विजेता खिलाड़ियों को सर्वाधिक नकद पुरस्कार राषि देता है। वर्तमान सरकार ने खिलाड़ियों को 335 करोड़ रुपये से अधिक के नकद पुरस्कार दिए हैं। उत्कृष्ट खिलाड़ियों के लिए सुरक्षित रोजगार सुनिश्चित करने हेतु खेल विभाग में 550 नए पद सृजित किए गए हैं। इससे खिलाड़ियों को अब अपने कैरियर की चिंता नहीं रहेगी।
श्री कटारिया ने कहा कि किसान समृद्ध होगा, तभी प्रदेश में समृद्धि व खुशहाली आएगी। इसलिए कृषि सुधार और किसानों के उत्थान के लिए कई अहम निर्णय लिए गए हैं। ‘एम.एस.पी’ पर फसल खरीद की बात हो या प्राकृतिक आपदा से फसल नुकसान की भरपाई का विषय, सरकार ‘बीज से बाजार तक‘ हर कदम पर किसान के साथ खड़ी रही है। एम.एस.पी. पर 14 फसलों की खरीद करने वाला हरियाणा देश का एकमात्र राज्य है। सरकार ने प्राकृतिक आपदा से खराब फसलों के लिए मुआवज़ा राशि 12 हज़ार रुपये से बढ़ाकर 15 हज़ार रुपये प्रति एकड़ की है।
उन्होंने कहा कि हमारी अर्थ-व्यवस्था को आगे बढ़ाने में उद्योगों का बड़ा योगदान है। रोजगार-सृजन में भी इनकी अहम भूमिका होती है। इसलिए सरकार ने हरियाणा उद्यम एवं रोजगार नीति-2020 लागू की है। इस नीति का लक्ष्य 5 लाख नई नौकरियों का सृजन करना, एक लाख करोड़ रुपये से अधिक का निवेश जुटाना और निर्यात को दोगुणा करना है।
श्री कटारिया ने कहा कि प्रदेश के गांवों का विकास सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। जल जीवन मिशन के तहत हर घर में नल से जल पहुंचाने वाला हरियाणा देश का पहला बड़ा राज्य है। गांवों को ‘लाल डोरा मुक्त’ करने की हमारी योजना को केन्द्र सरकार ने ‘स्वामित्व योजना’ के रूप में पूरे देश में लागू किया है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में पर्याप्त और गुणवत्तापूर्ण बिजली मिल रही है। ‘म्हारा गांव जगमग गांव येाजना’ के तहत प्रदेश के लगभग 80 प्रतिशत यानि लगभग 5600 गांवों को 24 घण्टे बिजली दी जा रही है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में सबको सस्ती, सुलभ और आधुनिक चिकित्सा सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही हैं। प्रदेश में 231 प्रकार के आॅप्रेशन, 69 प्रकार के टैस्ट और 23 प्रकार की दंत चिकित्सा मुफ्त की जाती हैं। साथ ही, 460 दवाइयां भी मुफ्त दी जाती हैं।
इस अवसरर पर परेड कमांडर एसीपी सुरेन्द्र कुमार की अगुवाई में हरियाणा पुलिस, होम गार्ड, राजकीय महाविद्यालय कालका के एनसीसी विंग के लड़कें एवं लड़कियों, राजकीय माॅडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कालका की एनसीसी विंग, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पिंजौर की एनसीसी विंग, राजकीय माॅडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कालका, डीएवी सूरजपुर, सेंट विवेकानंद स्कूल पिंजौर, आर्या कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय काकला, दर्षन अकादमी कालका, सोफिया कान्वेंट स्कूल कालका तथा डीएवी सूरजपुर के बैंड द्वारा परेड की शानदार प्रस्तुति दी गई। इसी प्रकार आर्या कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कालका, सिक्ख हाई स्कूल, राजकीय माॅडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय काकला तथा सोफिया कान्वेंट स्कूल कालका के विद्यार्थियों द्वारा पीटी शो प्रस्तुत किया गया।
इसके साथ-साथ सोफिया कान्वेंट स्कूल, आईसर स्कूल, डीएवी सूरजपुर, एसएसडी स्मार्ट स्कूल, सेंट विवेकानंद स्कूल, आर्या गल्र्स स्कूल, नोबल हाई स्कूल, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 6 पंचकूला, एलपाईन इंटरनेषनल स्कूल तथा सिक्ख गल्र्स हाई स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की षानदार प्रस्तुति दी जबकि अंषिका ने सोलो नृत्य प्रस्तुत किया।
श्री कटारिया ने लोकतंत्र सेनानियों के आश्रितों को शाॅल भेंट कर सम्मानित किया। इसके अलावा समाजिक कार्य, खेल, शिक्षा, सरकारी सेवा जैसे क्षेत्रों में सराहनीय सेवाओं के लिए 22 लोगों को सम्मातिन किया।
इस अवसर पर नगर परिषद कालका के चेयरमैन कृष्ण लाल लांबा, एसीपी कालका रामेश गुलिया, नगर परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी निशा शर्मा, तहसीलदार कालका विक्रम सिंगला, कालका की पूर्व विधायक एवं बीजेपी महिला मोर्चा की राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष लतिका शर्मा, श्री काली माता मंदिर कालका के सचिव पृथ्वी राज, पूर्व गेल निदेशक बंतो कटारिया, पार्षद व अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2022-08-15 15:29:312022-08-15 15:29:35वर्तमान सरकार ने प्रदेश के हर क्षेत्र का किया समान विकास- रतन लाल कटारिया
पंचकूला, 13 अगस्त- हरियाणा पिछड़ा वर्ग आयोग, चंडीगढ़ ने पंचायती राज संस्थाओं में पिछड़े वर्गों के लिए आरक्षण के अनुपात के संबंध में मुद्दों की जांच के लिए राज्य के मण्डल मुख्यालयों पर जन सुनवाई करने का निर्णय लिया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने बताया कि इस कड़ी में आयोग द्वारा न्यायाधीश पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय श्री दर्शन सिंह (सेवानिवृत) की अध्यक्षता में 21 अगस्त, 2022 को बाद दोहपर 3.00 बजे पंचायत भवन, अंबाला शहर में जनसुनवाई की जाएगी।
उन्होंने कहा कि इच्छुक/प्रबुद्ध व्यक्तियों, समूहों, संगठनों, सामाजिक विचारकों और जनता के द्वारा उक्त आरक्षण के पक्ष और विपक्ष में विचार, राय या अभ्यावेदन आयोग के दौरे के समय प्रस्तुत किए जा सकते हैं।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2022-08-13 17:21:592022-08-13 17:22:06हरियाणा पिछड़ा वर्ग आयोग, पंचायती राज संस्थाओं में पिछड़े वर्गों के लिए आरक्षण के अनुपात के संबंध में मुद्दों की जांच के लिए करेगा जन सुनवाई-उपायुक्त
पंचकूला, 13 अगस्त- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज 13 से 15 अगस्त तक चलने वाले हर घर तिरंगा अभियान के तहत अपने पंचकूला के सेक्टर 17 स्थित निवास स्थान पर तिरंगा फहराया। इस अवसर पर श्री गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आहवान किया है कि 13 से 15 अगस्त तक सभी देशवसी अपने घरों पर तिरंगा लगाएं। उन्होंने कहा कि तिरंगा हमारे देश के मान व सम्मान का प्रतीक है और वे आज अपने निवास स्थान पर तिरंगा फहरा कर गौर्वान्वित महसूस कर रहे हैं। श्री गुप्ता ने कहा कि इस तिरंगे के सम्मान के लिए देश के असंख्य लोगों ने अपनी शहादत दी है, जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता।
उन्हांेने आहवान किया कि सभी जिलावासी 13 से 15 अगस्त तक अपने घरों पर तिरंगा अवश्य फहराएं और इसे एक पर्व के रूप में मनाएं। उन्होंने कहा कि तिरंगा किसी एक पार्टी का नहीं बल्कि समाज के हर वर्ग के लोगों की भावनाएं तिरंगे से जुड़ी हैं और तिरंगे के मान व सम्मान को बनाए रखना हम सबका परम कर्तव्य है।
इस अवसर पर बीजेपी जिला अध्यक्ष अजय शर्मा, उपाध्यक्ष एवं पार्षद हरेन्द्र मलिक, पार्षद रितु गोयल, माता मनसा देवी मंडल महामंत्री प्रमोद वत्स, मार्किट कमेटी के पूर्व चेयरमैन अशोक शर्मा, डीपी सोनी, डीपी सिंघल सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2022-08-13 17:12:042022-08-13 17:12:13हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष, श्री ज्ञान चंद गुप्ता ने तिरंगा शोभा यात्रा में लिया भाग
पंचकूला 13 अगस्त- आजादी का अमृत महोत्सव के तहत 13 से 15 अगस्त तक आयोजित किए जा रहे हर घर तिरंगा अभियान के तहत हाउस ओनर्स वेलफेयर फेडरेशन सेक्टर-17 पंचकूला द्वारा सेक्टर में तिरंगा शोभा यात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञान चंद गुप्ता, जो सेक्टर के निवासी भी हैं, ने भाग लिया।
मंदिर के पुजारी द्वारा सभी प्रतिभागियों को मंत्रों और तिलक लगाने के साथ तिरंगा शोभा यात्रा शुरू हुई।
फेडरेशन के अध्यक्ष श्री डीपी सोनी ने बताया कि तिरंगा शोभा यात्रा में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष दीपक शर्मा, श्री बाल किशन सिंगला, मुख्य संरक्षक, श्री डी.के नय्यर संरक्षक, श्री आर.एन वर्मा महासचिव, श्री विजय गर्ग उपाअध्यक्ष, श्रीमती अरुणा अबरोल उपाध्यक्ष श्री एस.पी. गोयल, अध्यक्ष गौरी शंकर मंदिर और मंदिर के महासचिव श्री आर.पी. तिवारी तथा फेडरेशन के कई अन्य पदाधिकारियों सहित 150 से अधिक सेक्टरवासियों ने शोभायात्रा में भाग लिया।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2022-08-13 17:08:192022-08-13 17:08:26हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष, श्री ज्ञान चंद गुप्ता ने तिरंगा शोभा यात्रा में लिया भाग
पंचकूला, 13 अगस्त- हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड (एचवीपीएनएल) की पहल पर आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर 25वें हरियाणा विद्युत सुधार वर्ष में अंर्तजिला वॉलीबाल शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन पॉवर कॉलोनी, पंचकूला में किया गया।
प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए हरियाणा बिजली निगमों के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री पी.के. दास ने कहा कि स्वस्थ शरीर मेें ही स्वस्थ मस्तिष्क वास करता है। उन्होंने कहा कि हरियाणा की मिट्टी के सपूतों ने विश्व मंच पर विजय पताका लहराई है। ऐसे में हरियाणा में खेल प्रतियोगिताओं को ग्रामीण स्तर पर बेहतर अवसर प्रदान करने के लिए एचवीपीएनएल द्वारा सभी 22 जिलों में 90 खेल परिसरों की स्थापना की गई है। उन्होंने कहा कि इन खेल परिसरों में नियमित रूप से अभ्यास करने वाली टीमों का यह खेल उत्सव है। इस खेल प्रतियोगिता में हरियाणा के ग्रामीण परिवेश से बेहतर खिलाड़ी निकलकर विश्व मंच तक सफर तय करेंगे।
कार्यक्रम अध्यक्षता करते हुए एचवीपीएनएल के प्रबंध निदेशक श्री टी.एल सत्यप्रकाश ने कहा कि खेल और खिलाड़ी हरियाणा की संस्कृति है। आधुनिक हरियाणा का जब कभी भी इतिहास लिखा जाएगा खेल-खिलाड़ी और हरियाणा गौरव का विषय होगा। आयोजन समिति के अध्यक्ष एस.ई, सिविल अनंत सिंह ने कहा कि यह पहला प्रयोग है। इस अभियान में एक नया हरियाणा निर्मित होगा। उन्होंने बताया कि इस आयोजन में कुल 350 लोग एकत्रित हुए हैं जिनमें 264 खिलाड़ी हैं और शेष प्रशिक्षक हैं। उन्होंने बताया कि उद्घाटन अवसर पर सिरसा और रोहतक की टीमों ने प्रदर्शनात्मक मैच खेला। यह प्रतियोगिता 12 और 13 अगस्त को आयोजित की जा रही है। विजेता टीमों और खिलाड़ियों को 20 अगस्त को आयोजित विशेष समारोह में सम्मानित किया जाएगा।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2022-08-13 17:02:392022-08-13 17:02:44*स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है – पी.के. दास*
University Institute of Applied Management Sciences, Panjab University, celebrated the flagship program Har Ghar Tiranga on 13th August, to mark the 75th Azadi ka Amrit Mahotsav. NSS students from different departments of Panjab university, including Biochemistry, Biophysics, Mathematics, UICET, UIET, UILS, ISSER, and Evening studies took part in the event.
Prof. Monica Aggarwal, director UIAMS, addressed the students and motivated them to contribute towards nation building in a constructive way. The event was coordinated by
Dr. Manjushri Sharma ,
Dr. Naveen, and Dr. Rachita Sambyal. A mask painting competition on the theme of Har Ghar Tiranga was held, in which seventeen teams participated. The participants then sang patriotic songs, and were given national flags so that they can spread the message of national integration in their student community.