IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

MCC organises flashmob on ‘Swachh Anthem’ under Swachh Amrit Mahotsav at Plaza, Sector 17

For Detailed

Chandigarh, September 27:- Focusing on mobilising citizen action and commitment towards the vision of building ‘Garbage Free City’, the Municipal Corporation Chandigarh today organised flashmob on ‘Swachh Anthem’ under Swachh Amrit Mahotsav at Plaza, Sector 17, Chandigarh.

The flashmob was staged by a group of NSS students from MCM DAV College, Sector 36, Chandigarh with the support of Leo Club Chandigarh Fortune. The LEO Club Chandigarh Fortune actively supporting and participating in the activity in collaboration with Municipal Corporation Chandigarh to stand along with national wide initiative of #IndiaVsGarbage.

The group of students assembled suddenly near the fountain area, performed with full enthusiasm on Swachhata Anthem, then quickly dispersed.

Swachh Amrit Mahotsav ‘Ek Aur Kadam Swachhata Ki Ore’ signifying the resolve to intensify and reinvigorate the mass movement in the world’s largest sanitation program. The major focus of the programme is to engage the young generation to keep the Chandigarh city clean and garbage free.

ttps://propertyliquid.com/

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

MCC carries out Plogging & Clean up drive at 75 Parksunder Swachh Amrit Mahotsav

For Detailed

Chandigarh, September 27:- The Municipal Corporation Chandigarh today carried out plogging and cleaning at 75 parks in one day today including big gardens under Swachh Amrit Mahotsav.
Smt. Sarbjit Kaur, Mayor launched the full day drive at Manimajra followed by all the wards throughout city with respective area councillors.
During the plogging  and clean up drive activities including  Pruning, hedge cutting,  Cleaning of footpaths, painting of  children play and open air gym equipments,  cleaning of dustbins, in all the 75 parks have been taken.

ttps://propertyliquid.com/

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

मुख्यमंत्री का आह्वान – आजादी के अमृतकाल में अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन कर जन-जन तक पहुंचाए आजादी की कहानियां

मुख्यमंत्री ने सभी संस्थाओं, कॉलेजों, स्कूलों व समाज के अन्य वर्गों को आजादी के अमृत महोत्सव पर कार्यक्रम आयोजित करने का किया आह्वान

पंचकूला के इंद्रधनुष सभागार में आजादी के अमृत महोत्सव पर दूरदर्शन द्वारा आयोजित “स्वराज” धारावाहिक की विशेष स्क्रीनिंग पर पहुंचे थे मुख्यमंत्री

For Detailed

पंचकूला, 27 सितंबर – हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने प्रदेश की सभी संस्थाओं, स्कूलों, कॉलेजों व समाज के अन्य वर्गों को आजादी के अमृतकाल में आजादी के किस्सों से जुड़े अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित करने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि आजादी से जुड़े किस्से, कहानियां, चर्चा और इससे जुड़ी बातें होती रहनी चाहिए, ताकि हम आने वाली युवा पीढ़ी को बता सकें कि देश को आजादी कैसे मिली। मुख्यमंत्री मंगलवार को पंचकूला के इंद्रधनुष सभागार में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत दूरदर्शन द्वारा आयोजित “स्वराज” धारावाहिक की विशेष स्क्रीनिंग के अवसर पर बोल रहे थे।

मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि आजादी के इतिहास में क्या छिपा है और क्या हमें ज्ञात है व क्या अभी भी अज्ञात है, इसे आम लोगों तक पहुंचाने के लिए दूरदर्शन द्वारा किया गया यह प्रयत्न सराहनीय है। उन्होंने कहा कि ऐसा माना जाता है कि हमारी आजादी की लड़ाई 1857 में शुरू हुई लेकिन इससे पूर्व भी अनेक ऐसे क्रांतिकारी और शहीद हुए, जिन्होंने इस देश की आजादी के लिए बहुत प्रयत्न किए। उन्होंने पहले मुगलों से संघर्ष किया फिर अंग्रेजों से लोहा लिया, इस संघर्ष में बहुत सी महान विभूतियों ने अपने प्राण न्यौछावर कर दिए, जो इतिहास में दर्ज नहीं हो पाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि आजादी के इस अमृत महोत्सव में यह प्रयास किया गया है कि वीर शहीदों के बारे में उपलब्ध जानकारियां को दूरदर्शन ने इकट्ठा करने का बीड़ा उठाया और स्वराज नाम से धारावाहिक की श्रृंखला को बनाया। दूरदर्शन ने स्वराज के 75 एपिसोड बनाए, जिनमें से आज पहले और तीसरे एपिसोड की विशेष स्क्रीनिंग हुई।

नई पीढ़ी को बताना होगा स्वराज का अर्थ
मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि स्वराज शब्द के कई मायने लिए गए। ऐसा माना जाता है कि शासन हमारा है तो हम स्वतंत्र हैं लेकिन स्वराज की गाथा हमारे देश के इतिहास से, हमारे देश की संस्कृति से, भाषा से, हमारे धर्म से शुरू होती है। यह बातें हमें नई पीढ़ी को बतानी पड़ेगी। यह समय की आवश्यकता है कि हम आजादी के 100 साल बाद तक भी युवा पीढ़ी को स्वराज का सहीं अर्थ बताए।

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का जताया आभार
मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का आभार है, जो उन्होंने वर्ष 2020 में आजादी के अमृत महोत्सव की योजना बनाई। अमृतकाल में 2 वर्ष तक कार्यक्रम बनाने की बात कही गई है। इसी के अंतर्गत यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने दूरदर्शन की टीम को यह धारावाहिक श्रृंखला बनाने पर हार्दिक बधाई दी।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव एवं महानिदेशक डॉ. अमित अग्रवाल ने मुख्यमंत्री का इस कार्यक्रम में पहुंचने पर आभार जताया। डॉ. अग्रवाल ने कहा कि पूरा देश आजादी के अमृत महोत्सव को मना रहा है। हरियाणा का सूचना जनसंपर्क एवं भाषा विभाग इस अमृत काल में लगातार प्रदेशभर में कार्यक्रमों का आयोजन कर रहा है। दूरदर्शन ने भी अमृत महोत्सव के अंतर्गत 75 एपिसोड की धारावाहिक श्रंखला बनाई है। उन्होंने दूरदर्शन की टीम को भी बधाई दी।

इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता, गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज, शिक्षा मंत्री श्री कंवरपाल, परिवहन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा, शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती कमलेश ढांडा, सोनीपत के सांसद श्री रमेश कौशक, राज्यसभा सांसद श्री कृष्ण लाल पंवार, विधायक मोहन बड़ौली व अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

ttps://propertyliquid.com/

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने अश्विन नवरात्रे के दूसरे दिन चंडीमाता मंदिर पंहुचकर महामाई की पूजा अर्चना कर लिया आशीर्वाद

-सीएम ने प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की करी कामना

For Detailed

पंचकूला, 27 सितंबर- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने आज अश्विन नवरात्रे के दूसरे दिन चंडीमाता मंदिर पंहुचकर महामाई की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया। इसके उपरांत उन्होंने चंडीमाता मंदिर के प्रांगण में विधिवत हवन यज्ञ कर यज्ञ में आहुति डाली और प्रदेशवासियों की सुख समृद्धि की कामना की।


इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल को मां चंडीदेवी का चित्र भेंट किया।


इस अवसर पर उपायुक्त श्री महावीर कौशिक, पुलिस आयुक्त डाॅ हनीफ कुरेशी, पुलिस उपायुक्त श्री सुरेंद्र पाल सिंह, श्रीमाता मनसा देवी श्राईन बोर्ड के सीईओ अशोक कुमार बंसल, जिला बीजेपी अध्यक्ष अजय शर्मा, करनाल के प्रभारी दीपक शर्मा, जिला महामंत्री वीरेंद्र राणा, भाजपा नेता ओमप्रकाश देवीनगर सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।

ttps://propertyliquid.com/

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

एक ईंट शहीद के नाम संस्था ने पीजीआई के बाहर लगाया लंगर

चंडीगढ़।  

For Detailed


एक ईंट शहीद के नाम अभियान की तरफ से पीजीआई के बाहर जरूरतमंद लोगों के लिए लंगर लगाया गया। लंगर सुबह 7 बजे शुरू हुआ, जो 9 बजे तक जारी रहा। इस दौरान पीजीआई के बाहर मरीजों, उनको दिखाने आये तमीरदारों और मजदूरों को लंगर वितरित किया गया।  


इस संबंध में अभियान की महासचिव अनु पसरीचा ने बताया कि शहीद सैनिकों की याद में ये लंगर लगाया गया है। उन्होंने बताया कि समय समय पर उनकी तरफ से इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं, जिसके जरिए देश की सुरक्षा में लगे शहीद सैनिकों को याद किया जाता है। उन्होंने कहा कि हम सब का ये फर्ज बनता है कि लोगों के सहायता के लिए कुछ करें। पीजीआई के बाहर पड़ोसी राज्यों समेत अन्य जगहों से लोग मरीजों को दिखाने के लिए आते हैं। इस सभी के लिए ही ये लंगर लगाया गया था और आने वाले दिनों में ऐसी ही और लंगर भी लगाए जायेंगे। इस मौके पर इश्मीत कौर, सीमा, मीनाक्षी आदि मौजूद थे। 

ttps://propertyliquid.com/

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

हरियाणा के मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव श्री डी.एस. ढेसी ने अश्विन नवरात्र के पहले दिन श्री माता मनसा देवी मंदिर में की पूजा अर्चना, लिया महामाई का आर्शीवाद

For Detailed

पंचकूला, 26 सितंबर- हरियाणा के मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव श्री डी.एस. ढेसी ने आज अश्विन नवरात्र के पहले दिन ऐतिहासिक श्री माता मनसा देवी मंदिर में पूजा अर्चना की तथा महामाई का आर्शीवाद लिया।


मंदिर में पूजा-अर्चना करने के उपरांत उन्होंने मंदिर परिसर में स्थित यज्ञशाला में आयोजित हवन में आहूतियां डाली।


इस अवसर पर उपायुक्त एवं श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के मुख्य प्रशासक श्री महावीर कौशिक, डीसीपी सुरेन्द्र पाल सिंह, बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अशोक कुमार बंसल, सचिव शारदा प्रजापति, पूर्व गेल निदेशक व भाजपा नेत्री बंतो कटारिया, एसडीओ राकेश पाहुजा तथा बोर्ड के अन्य गैर सरकारी सदस्य भी उपस्थित थे।

ttps://propertyliquid.com/

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज अश्विन नवरात्र के पहले दिन परिवार सहित माता मनसा देवी मंदिर में पूजा अर्चना कर लिया महामाई का आर्शीवाद

-माता मनसा देवी के चरणों में देश व प्रदेश की तरक्की की करी प्रार्थना-विधानसभा अध्यक्ष

-श्री गुप्ता ने बोर्ड की ओर से बनवासी कल्याण आश्रम हरियाणा को जरूरतमंद लोगों के लिए वितरित किए कपड़े

-मंदिर परिसर में आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं को किया प्रोत्साहित

For Detailed

पंचकूला, 26 सितंबर- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज अश्विन नवरात्र के पहले दिन ऐतिहासिक श्री माता मनसा देवी मंदिर में परिवार सहित पूजा अर्चना की तथा महामाई का आर्शीवाद लिया। इस अवसर पर उनकी धर्मपत्नी श्रीमती बिमला देवी भी उपस्थित थी।


मंदिर में पूजा-अर्चना करने के उपरांत श्री गुप्ता ने मंदिर परिसर में स्थित यज्ञशाला में आयोजित हवन में आहूतियां डाली।


इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए श्री गुप्ता ने पहले नवरात्रे और महाराज अग्रसेन जयंती के शुभ अवसर पर देश, प्रदेश व पंचकूला वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि उन्होंने आज महामाई के चरणों में प्रार्थना की है कि हमारा देश व प्रदेश इसी प्रकार प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी तथा मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में दिन दुगनी रात चौगुनी तरक्की करे। श्री गुप्ता ने कहा कि उन्होंने माता से प्रार्थना की है कि हमारे देश पर कोई कष्ट कोई बीमारी न आए और देश का सर्वांगीण विकास हो।


विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि आज उन्हें महामाई का आर्शीवाद लेने के लिए इस सिद्ध पीठ में आने का अवसर मिला है। उन्होंने कहा कि माता मनसा देवी के चरणों में जो भी व्यक्ति अपनी मनोकामना लेकर आता है उसकी मनोकामना माता जरूर पूर्ण करती है। उन्होंने स्वयं महांमाई के आर्शीवाद से बहुत कुछ पाया है।


इस अवसर पर श्री गुप्ता ने श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड की ओर से दूर-दराज के लोगों की सेवा में कार्य कर रहे बनवासी कल्याण आश्रम हरियाणा को 3200 सूट, 300 साड़ी 305 पैंट र्शट तथा 200 शाॅल, 53 कुर्ता-पजामा तथा 18 अन्य कपड़े दान स्वरूप दिये। उन्होंने कहा कि यह वो सामान है जो श्रद्धालु माता मनसा देवी के चरणों में चढा कर जाते हैं, यह कपड़े जरूरतमंद लोगों के काम आ सकें इसलिए उन्हें बनवासी कल्याण आश्रम को सौंपा गया है। उन्होंने कहा कि बनवासी कल्याण आश्रम की ओर से आदिवासी लोगों की सेवा की जाती है। बनवासी कल्याण आश्रम द्वारा जब भी-जो भी सेवा हमारे जिम्मे लगाई जाती है वहां बोर्ड की ओर से हजारों की संख्या में सामान दिया जाता है। उन्होंने कहा कि यह संस्था उन गरीब लोगों के लिए कार्य करती है जो पूर्ण रूप से उपेक्षित हैं। इस अवसर पर उन्होंने मेले के दौरान श्रद्धालुओं के लिए की गई व्यवस्था के लिए माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड की प्रशंसा की।


इसके पश्चात श्री गुप्ता ने मंदिर परिसर में कमांडेंट जनरल होम गार्ड तथा श्री शिव कावड़ महासंघ चैरीटेबल ट्रस्ट पंचकूला के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित रक्तदान शिविर में पहुंच कर रक्तदाताओं को बैज लगाकर और सर्टिफिकेट देकर प्रोत्साहित किया।


इस अवसर पर उपायुक्त एवं श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के मुख्य प्रशासक श्री महावीर कौशिक, नगर निगम के महापौर श्री कुलभूषण गोयल, डीसीपी सुरेन्द्र पाल सिंह, बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अशोक कुमार बंसल, सचिव शारदा प्रजापति, एसडीओ राकेश पाहुजा, करनाल के बीजेपी प्रभारी दीपक शर्मा, प्रदेश युवा मोर्चा के महामंत्री योगेन्द्र शर्मा, पार्षद सुरेश वर्मा, जिला सचिव सुरेन्द्र मनचंदा तथा जिला मीडिया प्रभारी नवीन गर्ग व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

ttps://propertyliquid.com/

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

पांच दिवसीय आर्ट एंड क्राफ्ट कार्यशाला का सफल आयोजन

For Detailed

पंचकूला सितंबर 25: राजकीय महाविद्यालय कालका में गृह विज्ञान विभाग के द्वारा पांच दिवसीय आर्ट एंड क्राफ्ट कार्यशाला का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कालेज प्राचार्या कामना ने की। प्राचार्या कामना ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह की कार्यशाला लगाने का प्रयोजन विद्यार्थियों के व्यक्तित्व का चहुमुखी विकास करना है। इस कार्यशाला के अंतर्गत विद्यार्थियों को फैशन डिजाइनर भावना देवी द्वारा विभिन्न प्रकार की बॉटल डेकोरेशन सिखाई गई । बॉटल डेकोरेशन के लिए विभिन्न प्रकार की सामग्रियों का प्रयोग किया गया। इस सामग्री का प्रयोग करके बॉटल पर विभिन्न आकृतियां बनाई गई। प्रस्तुत कार्यशाला में 50 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस कार्यशाला का आयोजन गृह विज्ञान विभाग की प्रोफेसर डॉ सोनाली के मार्गदर्शन और दिशा निर्देशन में किया गया ।प्रस्तुत कार्यशाला को सफल बनाने में प्रोफेसर नीना शर्मा और प्रोफेसर डॉक्टर बिंदु का योगदान रहा ।

ttps://propertyliquid.com/

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

उपायुक्त एवं श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के मुख्य प्रशासक श्री महावीर कौशिक ने माता मनसा देवी मंदिर परिसर का किया दौरा

26 सितंबर से शुरू हो रहे अश्विन नवरात्र मेला की तैयारियों का लिया जायज़ा

For Detailed

पंचकूला, 25 सितंबर- उपायुक्त एवं श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के मुख्य प्रशासक श्री महावीर कौशिक ने 26 सितंबर से 4 अक्टूबर तक चलने वाले अश्विन नवरात्र मेला के संबंध में आज मंदिर परिसर का दौरा कर मेले की तैयारियों का जायज़ा लिया और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए की गई व्यवस्थाओं की जानकारी ली ।

इस अवसर पर उनके साथ पुलिस उपायुक्त सुरेंद्र पाल सिंह, श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अशोक कुमार बंसल तथा बोर्ड की सचिव शारदा प्रजापति भी उपस्थित थी। श्री कौशिक ने मेला परिसर का निरीक्षण कर मेले के सफल आयोजन के लिए की गई तैयारियों का जायजा लिया तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर उपायुक्त ने नवरात्र मेला के संबंध में विभिन्न स्थानों पर लगाए गए पुलिस नाकों का भी निरीक्षण किया तथा वहां पर की गई सुरक्षा व्यवस्था के बारे में जानकारी ली। इसके साथ-साथ उपायुक्त ने नवरात्र मेला के दौरान मंदिर परिसर में वाहनों की पार्किंग के लिए की गई व्यवस्था के बारे में भी जाना। उपायुक्त ने मंदिर परिसर में बिजली, पानी की सुविधा का भी जायजा लिया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि मेले के दौरान मंदिर परिसर में निर्बाध बिजली सप्लाई सुनिश्चित की जाए और आवश्यकता पड़ने पर जैनरेटर की व्यवस्था भी की जाए ताकि मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग को मेले के दौरान प्रयाप्त मात्रा में पानी के टैंकरों की व्यवस्था करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि मंदिर परिसर में लगने वाले भंडारों के पास भी पानी की उचित व्यवस्था की जाए।

इस अवसर पर एसीपी सुरेंद्र सिंह, संबंधित विभागों के अधिकारी तथा माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के गैर सरकारी सदस्य भी उपस्थित थे।

ttps://propertyliquid.com/

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

आजादी के 75वें अमृत महोत्सव को हरियाणा मना रहा है अनूठे अंदाज में

27 सितम्बर को मुख्यमंत्री पंचकूला में समस्त कैबिनेट के साथ देखेंगे ‘स्वराज – भारत के स्वतंत्रता संग्राम की समग्र गाथा’

For Detailed

पंचकूला, 25 सितम्बर – आजादी के 75वें अमृत महोत्सव को हरियाणा एक अनूठे अंदाज में मनाने जा रहा है, जिसमें न केवल आजादी के आंदोलन की झलक देखने को मिलेगी बल्कि आजादी के दिवानों द्वारा दिए गए बलिदान की अमरगाथा भी देखने व सुनने को मिलेगी। प्रदेश सरकार आजादी के अमृत महोत्सव को विशेष तवज्जो दे रही है, ताकि आज की युवा पीढ़ी को आजादी से पहले अंग्रेजी हुकूमत द्वारा भारतीयों पर ढहाई गई बर्बरता से अवगत करवाया जा सके।

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा अहमदाबाद के साबरमती आश्रम से आजादी के अमृत महोत्सव का शुभारंभ किया गया था, जो 15 अगस्त, 2023 तक चलेगा। अमृत महोत्सव की इसी श्रृंखला के तहत पूरे देश में कार्यक्रम किए जा रहे हैं। हरियाणा में भी आजादी का अमृत महोत्सव से जुड़े साल भर के कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई और इस दौरान सैकड़ों कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

हरियाणा में आजादी के आंदोलन के दौरान हरियाणावासियों द्वारा दिए गए बलिदान से जुड़ी अनेक घटनाएं हैं, जिनमें रोहनात गांव का उल्लेख सर्वोपरी है। अंग्रेजी हुकूमत की बर्बरता का गवाह रहा भिवानी जिला के गांव रोहनात की कहानी पर आधारित नाटक ‘दास्तान-ए-रोहनात’ का मंचन स्वयं मुख्यमंत्री ने देखा। इस कार्यक्रम की खास बात यह रही कि इस दिन रोहनात व उसके आसपास के गांवों के लगभग 500 निवासियों को नाटक देखने के लिए विशेष रूप से हिसार में आमंत्रित किया गया। इसके बाद पंचकूला में विभाजन विभीषिका पर बनाई गई फिल्म को भी हरियाणा के मुख्यमंत्री ने देखा। हरियाणा के शहीदों के ‌बलिदान से जुड़े नाटक व विभाजन विभीषिका से जुड़ी फिल्म-शो जैसे अनूठे कार्यक्रमों का आयोजन कर राज्य सरकार ने आजादी का अमृत महोत्सव के लक्ष्य को सार्थक किया है।

इसी कड़ी में दूरदर्शन द्वारा देश की आजादी के 75वें महोत्सव पर तैयार किए गये 75 एपिसोड के सीरियल ‘स्वराज-भारत के स्वतंत्रता संग्राम की समग्र गाथा’ की 27 सितम्बर को पंचकूला के इंद्रधनुष सभागार में विशेष स्क्रीनिंग की जाएगी, जिसमें मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल समस्त मंत्रिमण्डल के सदस्यों के साथ इस विशेष स्क्रीनिंग को देखेंगें।

‘स्वराज-भारत के स्वतंत्रता संग्राम की समग्र गाथा’ सीरियल का आरंभ उस दौर से होता है जब 1498 में वास्को-डी-गामा ने भारत की धरती पर कदम रखा था। फिर पुर्तगालियों, फ्रांसीसियों, डच और अंग्रेजों ने भारत में उपनिवेश स्थापित करने के प्रयत्न किए। उस दौर से प्रारंभ होकर भारत के आजाद होने तक के संघर्ष और हमारे स्वाधीनता के नायकों की गौरव गाथा को इस सीरियल में संजोया गया है।

ख़ास बात यह है कि इस सीरियल में न केवल मंगल पांडे, रानी लक्ष्मीबाई और भगतसिंह जैसे जाने-माने नायकों के किस्सों को शामिल किया है बल्कि इस सीरियल में अज्ञात, अनसुने और भूले-बिसरे नायकों व वीरांगनाओं जैसे रानी अबक्का, बक्शी जगबंधु, तिरोत सिंह, सिद्धो कान्हो मुर्मु, शिवप्पा नायक कान्होजी आंग्रे, रानी गाइदिन्ल्यू और तिलका मांझी जैसे वीर योद्धाओं के बलिदान से जुड़ी कहानियां भी शामिल की गई हैं, जिनका बलिदान अनसुना-अनकहा रह गया था।

यह सीरियल केवल आजादी की गौरव गाथा के महानायकों के जीवनवृतांत को ही बयां नहीं करता बल्कि उपनिवेशिक ताकतों के अन्यायपूर्ण व्यवहार को दर्शकों तक पहुंचाने का अनूठा व बेहतरीन प्रयास है। सही मायने में यह आजादी के अमृत महोत्सव की सार्थकता सिद्ध करेगा।

ttps://propertyliquid.com/