*हरियाणा लिख रहा है समृद्धि की नई परिभाषा- मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी*

अवैध खनन के खिलाफ उपायुक्त श्री महावीर कौशिक स्वयं फील्ड में उतरे

उपायुक्त ने जिला के खनन स्थलों पर की छापेमारी

*मिट्टी से भरा एक ट्रक किया जब्त *

For Detailed

पंचकूला, 11 दिसंबर- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने अवैध खनन के खिलाफ सख़्त रूख अपना लिया है। उन्होंने केवल जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों को फ़ील्ड में उतरने के निर्देश दिये है बल्कि वे स्वयं भी मैदान में उतर गये हैं ।


श्री महावीर कौशिक ने आज सख्त रुख अपनाते हुए पुलिस व खनन विभाग की टीम के साथ रायपुरानी में पड़ने वाले विभिन्न खनन स्थलों पर छापेमारी की । उपायुक्त ने निरीक्षण के दौरान रायपुररानी स्थित खनन स्थल पर मिट्टी से भरे ट्रक की जाँच की । ट्रक चालक द्वारा आवयश्क कागजात न दिखा पाने पर ट्रैक को जब्त कर मौली स्थित पुलिस चौंकी में खड़ा करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा की जिला में अवैध खनन नहीं होने दिया जायेगा ।उपयुक्त ने रायपुर रानी में अन्य आबंटित खनन स्थलों का भी दौरा कर निरीक्षण किया सभी स्थलों पर निर्धारित गहराई तक ही माइनिंग की जा रही है या नहीं। उनके साथ एसीपी किशोरी लाल, जिला खनन अधिकारी भी उपस्थित थे।


उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने जिला में अवैध माईनिंग पर अंकुश लगाने के लिए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये हैं कि अधिकारी स्वयं फील्ड में जाएं और यदि कोई भी अवैध माईनिंग करता पाया जाए तो उसका चालान करें और वाहन जब्त करके मामला दर्ज करवाएं। उन्होंने हाल ही मंे एसडीएम पंचकूला और एसडीएम कालका की अध्यक्षता में बनी उपमण्डल स्तरीय कमेटियों को सप्ताह में कम से कम एक बार माईनिंग स्थलों का औचक निरीक्षक करने के निर्देश दिये थे। इसके अलावा उन्होनंे अधिकारियों को यह भी निर्देश दिये दिये थे कि वे सुनिश्चित करें कि केवल आबंटित माईनिंग स्थलों में ही निर्धारित गहराई तक ही माईनिंग की जा रही हो।

ps://propertyliquid.com

*हरियाणा लिख रहा है समृद्धि की नई परिभाषा- मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी*

उपायुक्त श्री महावीर कौशिक के निर्देशानुसार अवैध खनन के विरूद्ध बड़ी कार्रवाई

-एसडीएम कालका रूचि सिंह बेदी की अगुवाई में टीम ने गांव पपलोहा की नदी में अवैध खनन में प्रयोग किए जा रहे वाहनों को मौके से किया जब्त

-अवैध खनन में संलिप्त लोगों के विरूद्ध दर्ज करवाई एफआईआर

For Detailed

पंचकूला, 11 दिसंबर- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक के निर्देशानुसार जिला में अवैध खनन की गतिविधियों पर अंकुश लगाने की मुहिम को आगे बढाते हुए एसडीएम कालका रूचि सिंह बेदी की अगुवाई में पुलिस व खनन विभाग की संयुक्त टीम ने कल देर रात गांव पपलोहा नदी में अवैध खनन में संलिप्त एक डंपर और 5 निजी वाहनों को जब्त करने में सफलता हासिल की।


एसडीएम कालका रूचि सिंह बेदी ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि गांव पपलोहा की नदी में अवैध माईनिंग की जा रही है।


उन्होंने बताया कि सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए उन्होंने एसीपी कालका श्री रमेश गुलिया और जिला खनन अधिकारी श्री ओमदत्त शर्मा के साथ मौके पर छापेमारी की, जिस दौरान दो डंपर और एक प्रोक्लेन मशीन अवैध खनन में संलिप्त पाई गई। उन्होंने बताया कि उपरोक्त वाहनों के चालकों को गाड़ियों को थाने लेजाने के लिए कहा गया परंतु वह निरीक्षण टीम पर हमला करते हुए रात के अंधेरे का फायदा उठा कर एक डंपर और प्रोक्लेन मशीन सहित मौके से फरार हो गए।


श्रीमती रूचि सिंह बेदी ने बताया कि पुलिस बल की सहायता से संयुक्त टीम द्वारा मौके से एक डंपर और 5 निजी वाहनों को कब्जे में लेकर मामले में संलिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध कालका पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज करवाई गई है। जिन निजी वाहनों को जब्त किया गया उनमें चार गाड़िया और एक मोटरसाईकल शामिल हैं।


उल्लेखनीय है कि उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने जिला में अवैध माईनिंग पर अंकुश लगाने के लिए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये हैं कि अधिकारी स्वयं फील्ड में जाएं और यदि कोई भी अवैध माईनिंग करता पाया जाए तो उसका चालान करें और वाहन जब्त करके मामला दर्ज करवाएं। उपायुक्त ने हाल ही मंे एसडीएम पंचकूला और एसडीएम कालका की अध्यक्षता में बनी उपमण्डल स्तरीय कमेटियों को सप्ताह में कम से कम एक बार माईनिंग स्थलों का औचक निरीक्षक करने के निर्देश दिये थे। इसके अलावा उन्होनंे अधिकारियों को यह भी निर्देश दिये दिये थे कि वे सुनिश्चित करें कि केवल आबंटित माईनिंग स्थलों में ही निर्धारित गहराई तक ही माईनिंग की जा रही हो।

ps://propertyliquid.com

*हरियाणा लिख रहा है समृद्धि की नई परिभाषा- मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी*

Dept of Hindi, Panjab University celebrates Bhartiye Bhasha Utsav with a unique signature campaign.

Chandigarh December 11, 2022

For Detailed

Dept of Hindi, Panjab University today celebrated the Bhartiye Bhasha Utsav with a unique signature campaign where visitors were inspired to sign in their mother tongue. The event commemorates the birth anniversary of freedom fighter and great Tamil Poet Subramania Bharti.

Prof. Raj Kumar, Vice Chancellor, Panjab University also graced the occasion and participated in the signature campaign. Prof. Y.P. Verma, Registrar, Panjab University, Dr. Ali Abbas, Chairperson, Dept of Urdu also participated in the event.

Dr. Gurmeet Singh from Dept of Hindi and Convener  of the event shared that the event was a success as more than 250 visitors signed the display board in their mother tongue including Hindi, English, Punjabi, Urdu, Telgu, Kannad, Ladakhi, Marathi, to name a few. He also shared that the students had prepared display boards depicting the portraits of poets from various langauges. Along with the Department of Hindi, faculty and students from various other Departments of the University also joined the event and participated in the signature campaign.

ps://propertyliquid.com

*हरियाणा लिख रहा है समृद्धि की नई परिभाषा- मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी*

मेयर श्री कुलभूषण गोयल ने चिरायु हरियाणा योजना के तहत 20  लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड किये वितरित

योजना के तहत 1.80 लाख तक सालाना आय वाले परिवारों को भी मिलेगी 5 लाख रुपये तक की निशुल्क चिकित्सा सुविधा

जिला के 42913 परिवार होंगे लाभान्वित

For Detailed

पंचकूला, 10 दिसंबर- नगर निगम महापौर श्री कुलभूषण गोयल ने आज जिला सचिवालय के मीटिंग हाल में आयोजित कार्यक्रम में चिरायु हरियाणा योजना के तहत पंचकूला के  20 लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड वितरित किए।  इस अवसर पर उपायुक्त श्री महावीर कौशिक भी उपस्थित थे।
 जिला में विभिन्न स्थानों पर आयोजित कार्यक्रमों में योजना के तहत 400 लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड वितरित किये गए।
श्री गोयल ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने चण्डीगढ से वीडियो काॅफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के सभी जिलों में लाभार्थियों को आॅनलाइन माध्यम से संबोधित किया व उन्हें शुभकामनायें दी। उन्होंने बताया कि आज पूरे हरियाणा में 2000 स्थानों पर सांसदों, मंत्रियों व विधायकों और जनप्रतिनिधियों द्वारा लाखों लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड वितरित किये गये।
     उन्होंने बताया  कि चिरायु योजना के तहत पूरे पंचकूला जिला में 70 हजार आयुष्मान कार्ड बन चुके है और 1 लाख आयुष्मान कार्ड और बनाये जाने हैं, जिससे जिला के लगभग 42913 परिवारों को लाभ मिलेगा।
उन्होंने बताया कि चिरायु योजना  के तहत अंत्योदय परिवार जिनकी सालाना आय 1 लाख 80 हजार रुपये या इससे कम है, वे भी इस योजना के तहत सालाना 5 लाख रुपये तक की निशुल्क चिकित्सा सुविधा का लाभ उठा सकेंगे। जिला पंचकूला में 42913 अंत्योदय परिवारों को इस योजना से लाभ मिलेगा।  उन्होंने बताया कि 10 दिसंबर को मानव अधिकार दिवस भी मनाया जाता हैं। इस दिवस को भारत में ही नहीं दुनिया में भी उत्साह के साथ मनाया जाता है।
इस अवसर पर एसडीएम पंचकूला ममता शर्मा, नगराधीश गौरव चौहान, एमडीसी मंडलाध्यक्ष युवराज कौशिक, प्रमोद वत्स, सीएमओ कार्यालय से डाॅ. विकास गुप्ता, पार्षद सुनित सिंगला सहित अन्य संबंधित अधिकारी व लाभार्थी उपस्थित थे।

ps://propertyliquid.com

*हरियाणा लिख रहा है समृद्धि की नई परिभाषा- मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी*

राजकीय महाविद्यालय कालका में सांप्रदायिक सद्भाव अभियान सप्ताह तथा झंडा दिवस मनाया गया

For Detailed

पंचकूला दिसंबर 10: राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या कामना के कुशल नेतृत्व में राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा सांप्रदायिक सद्भाव अभियान सप्ताह तथा झंडा दिवस मनाया गया।  इसके अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना के 12 स्वंयसेवकों ने महाविद्यालय के प्रत्येक सदस्य से ‘खुले दिल से दान दें’ के अंतर्गत चंदा एकत्रित किया। महाविद्यालय के सभी सदस्यों टीचिंग , नॉन टीचिंग और विद्यार्थियों ने खुले दिल से दान दिया और दान पेटी में एकत्रित राशि  का डिमांड ड्राफ्ट राष्ट्रीय सांप्रदायिक सद्भाव प्रतिष्ठान को रजिस्टर्ड पोस्ट द्वारा भेजा गया। प्रस्तुत गतिविधि राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रभारी डॉ सरिता रानी और प्रोफेसर सोनू के मार्गदर्शन और दिशा निर्देशन में की गई।

ps://propertyliquid.com

*हरियाणा लिख रहा है समृद्धि की नई परिभाषा- मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी*

योगासन खेल के विस्तार विषय पर बैठक आयोजित

शुरुआती दौर में योगासन खेल की 10 नर्सरियां की जायेंगी संचालित –  डॉ जयदीप आर्य

For Detailed

पंचकूला 10 दिसंबर : हरियाणा योग आयोग के  अध्यक्ष डॉ जयदीप आर्य की अध्यक्षता में सेक्टर 3 पंचकूला में योगासन  खेल  के विस्तार विषय पर बैठक का आयोजन किया गया । हरियाणा योग आयोग के चेयरमैन डॉ जयदीप आर्य  द्वारा मुख्यमंत्री  श्री मनोहर लाल,   स्वास्थ्य एवं आयुष मंत्री श्री अनिल विज , खेल मंत्री श्री संदीप सिंह  के साथ खेल विभाग के निदेशक श्री पंकज नैन  का  विशेष रूप से धन्यवाद ज्ञापन किया गया और साथ ही सभी ने एकरूपता के साथ डॉ जयदीप आर्य एवम् खेल विभाग के  निदेशक श्री पंकज नैन का धन्यवाद ज्ञापन किया कि उनकी इस पहल से अब योग के साथ- साथ योगासन भी घर घर तक पहुंचेगा, श्रेष्ठ खिलाड़ी प्रशिक्षित हो पाएंगे एवं हरियाणा शेष खेलों की भांति योगासन खेल में भी अव्वल रहेगा ।


उल्लेखनीय है कि राज्य में शुरुआती दौर में कुल 10  नर्सरियां चयनित जिलों को दी गई हैं , जिनमें अंबाला, कुरुक्षेत्र, करनाल, भिवानी, पंचकूला, गुरुग्राम, भिवानी, जींद, पलवल जिले सम्मिलित हैं । बैठक में जिलावार लोगों को बुलाया गया जिन्हें योगासन खेल की नर्सरी प्रदान की गई है और उनसे उनकी नर्सरी के बारे में विस्तार से जानकारी ली गई , साथ ही जिले में नर्सरी को लेकर खेल विभाग की ओर से की जा रही क्रियाविधि के बारे में भी चर्चा की गई । इसके साथ ही बैठक के दौरान योगासन खेल नर्सरी के विषय को लेकर आगामी कार्ययोजना भी बनाई गई और भविष्य में किस प्रकार इन नर्सरी का सदुपयोग करना है विषय पर विस्तृत मंथन किया गया । हरियाणा योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन की मानद सचिव कोमल द्वारा खेल नर्सरी को सुचारू रूप से चलाने हेतु दिशा निर्देशों को विस्तृत रूप से प्रस्तुत किया गया और सभी को उनका अनुकरण करना अनिवार्य है,ऐसा निर्देशित किया गया । खेल विभाग के अनुसार संस्थानों की आवश्यकता पर भी चर्चा हुई।


डॉ जयदीप आर्य  ने बताया कि सभी एनआइएस क्वालिफ़ाइड कोचों के साथ साथ राष्ट्रीय स्तर के विजेता खिलाड़ियों को रोजगार दिलवाने की योजना बनाई जा रही है। नर्सरी में खिलाड़ियों के दाखिले हेतु जिलावार ट्रायल करवाया जाए और उनमें से टॉप 25 खिलाड़ियों को नर्सरी में प्रशिक्षण दिया जाए , प्रशिक्षण का एक ही लक्ष्य हो – राष्ट्रीय – अंतर्राष्ट्रीय खेलों में योगासन खेल में हरियाणा नंबर एक पर रहे । डॉ जयदीप आर्य ने बताया कि खिलाड़ियों के लिए जितना शारीरिक स्वास्थ्य महत्वपूर्ण है उतना ही मानसिक स्वास्थ्य भी महत्वपूर्ण है । खिलाड़ियों की डाइट पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा गया । उन्होंने बताया कि फिटनेस के दो मुख्य तत्व हैं – लचीलापन और क्षमता। कोच, खिलाड़ी एवम् प्रबंधक  इन तीनों के समन्वय और मेहनत से ही मेडल प्राप्त होते हैं।
बैठक में सभी योगासन नर्सरी के प्रबंधक एवं कोच मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

ps://propertyliquid.com

*हरियाणा लिख रहा है समृद्धि की नई परिभाषा- मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी*

राजकीय महाविद्यालय कालका में घरेलू हिंसा जागरूकता विषय पर नारा लेखन प्रतियोगिता का किया सफल आयोजन

For Detailed

पंचकूला, 8 दिसंबर- राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या कामना के कुशल नेतृत्व में घरेलू हिंसा जागरूकता विषय पर नारा लेखन प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने घरेलू हिंसा से संबंधित विभिन्न विषयों पर नारे लिखें। विद्यार्थियों ने घर की लक्ष्मी है औरत, इस पर हो रहा है अत्याचार, घरेलू हिंसा को रोको, अब ना करो तुम औरतों पर अत्याचार, सम्मान दो सम्मान पाओ, घरेलू हिंसा को मिटाओ, जब है नारी में शक्ति सारी तो फिर क्यों नारी को कहें बेचारी, घरेलू हिंसा को ना कहें, खुशहाल महिलाएं खुशहाल परिवार, पुरुष बनो नारी का सम्मान करो, नारी का सम्मान करना सज्जन पुरुष का भाव है, हर मां कामकाजी मां होती है, अपने दिमाग का प्रयोग करें,  घरेलू हिंसा पागलपन है, घरेलू हिंसा एक से अधिक व्यक्तियों को चोट पहुंचाती है आदि लिखें।


प्रस्तुत प्रतियोगिता लोक प्रशासन विभाग की प्रोफेसर डॉ  पूनम दहिया के मार्गदर्शन और दिशा निर्देशन में करवाई गई, जिसमें प्रथम स्थान पर बी.ए तृतीय वर्ष के देवेंद्र सिंह रहे, द्वितीय स्थान पर बी.ए. तृतीय वर्ष की वंदना और बीए द्वितीय वर्ष के नवीन रहे, तृतीय स्थान पर बी.ए. तृतीय वर्ष की नितिका और बीए प्रथम वर्ष के अनमोल रहे। निर्णायक मंडल के सदस्य प्रोफेसर डॉक्टर बिंदु, प्रोफेसर डॉक्टर गीतांजलि और प्रोफेसर डॉक्टर नमिता रही।

ps://propertyliquid.com

*हरियाणा लिख रहा है समृद्धि की नई परिभाषा- मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी*

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने अस्पृश्यता पर आयोजित सेमिनार में मुख्यातिथि के रूप में करी शिरकत

अस्पृश्यता जैसी बुराई को दूर करने के लिये जिलावासियों से की अपील-गुप्ता
सेमिनार में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को इनाम देकर किया गया सम्मानित

For Detailed

पंचकूला, 8 दिसंबर- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज रामगढ़ के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में जिला कल्याण विभाग द्वार अस्पृश्यता पर आयोजित सेमिनार में मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। श्री गुप्ता ने जिलावासियों से अपील की कि समाज से अस्पृश्यता जैसी बुराई को दूर करने में बढ़चढ़कर आगे आये।


इस अवसर पर एसडीएम एवं नगर निगम संयुक्त आयुक्त श्रीमती ममता शर्मा भी उपस्थित थी।


श्री गुप्ता ने कहा कि छुआछात एक सामाजिक बुराई है। राजाराम मोहनराय, गुरु नानक देव, संत कबीर जैसे महापुरूषों ने इस बुराई को समाज से मिटाने का अथक प्रयास किया। भारत में अस्पृश्यता की प्रथा को संविधान के अनुछेद 17 के अंतर्गत एक दंडनीय अपराध घोषित किया गया है। सिविल अधिकार संरक्षण अधिनियम संसद ने अस्पृश्यता के अनमूलन के लिये 1955 में एक अधिनियम पारित किया और 1976 में इसमें संशोधन कर इसका नाम ’’सिविल अधिकार संरक्षण अधिनियम’’ कर दिया गया।


उन्होंने बताया कि अमेरिका, इंग्लेंड व जापान जैसे विकासशील देश भी अस्पृश्यता जैसे रोग से ग्रस्ति हैं। अमेरिका में भी काले एवं गोरे लोगों का भेदभाव आज भी बना हुआ है। कोई भी देश इस प्रकार की बुराई के साथ आगे नहीं बढ़ सकता। इन सब कानूनी प्रावधानों के बावजूद भी हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि हम सब इस सामाजिक बुराई को जड़ से खत्म करने में आगे आये।


श्री गुप्ता ने कहा कि पंडित दीन दयाल, महात्मा गांधी, डाॅ भीम राव अंबेडकर ने समाज में समरसता का संदेश दिया कि सभी लोगों को सभी धर्मों का सम्मान करना चाहिये। उन्होनंे बताया कि समाज में फैली हुई धर्मांतरण जैसी सामाजिक बुराई को भी हम सबको मिलकर दूर करना चाहिये। कुछ लोग लालच देकर लोगों का धर्म परिवर्तन करवा रहे है। हम सबको इस बुराई से लड़ने के लिये आगे आना चाहिये।


अस्पृश्यता पर आयोजित सेमिनार में स्कूल के 10वीं, 11वीं व 12वीं के छात्र-छात्राओं ने अपने विचार रखें। इस अवसर पर प्रस्ताव लेखन, स्पीच व राईटिंग प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया और किरण प्रथम, रमनंती द्वितीय व रेणू तृतीय स्थान, स्पीच में तान्या प्रथम, नीलू द्वितीय व कोमल तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को इनाम देकर सम्मानित किया गया।


इस अवसर पर डीपीसी कुलभूषण शर्मा, जिला कल्याण अधिकारी दीपिका, राजकीय वरिष्ठ माध्यम विद्यालय की प्रिंसीपल संजू शर्मा, बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद, बरवाला मंडल के अध्यक्ष गौतम राणा, पार्षद हरेंद्र मलिक, सोनिया सूद, श्यामलाल, सुनील सहित स्कूल के अध्यापक व बच्चे उपस्थित थे।

ps://propertyliquid.com

*हरियाणा लिख रहा है समृद्धि की नई परिभाषा- मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी*

ट्राईसिटी की संस्थाएं एकजुट होकर बाबा साहेब के सपने करें साकार

-राजा शेखर’ ने ’66वीं पुण्य तिथि पर श्रद्वासुमन किए अर्पित’

For Detailed

पंचकूला 7 दिसंबर – श्रम विभाग हरियाणा के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजा शेखर वुंदरू ने कहा कि बाबा साहेब डाॅ भीम राव अम्बेडकर ने देश को बेहतरीन संविधान देकर विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक गणराज्य बनाने का कार्य किया और आर्थिक आजादी के भी द्वार खोले। उन्होंने न केवल गरीब एवं वंचित समाज की भलाई के लिए कार्य किया बल्कि देश की आधी आबादी महिलाओं को भी सामाजिक, शैक्षणिक, सांस्कृतिक, राजनैतिक व आर्थिक समानता के साथ संपति में भी अधिकार दिए। महिलाओं एवं गरीब तबके को पढ़ने से भी वंचित रखा जाता था। बाबा साहेब ने उन सभी को वोट का अधिकार दिया।
अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉक्टर बीआर अम्बेडकर की 66वी पुण्य तिथि पर पंचकूला में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित लोगांे को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बाबा साहेब की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए और बाबा साहेब को समर्पित अम्बेडकर सभा जीरकपुर के कार्यों को दर्शाने वाली वेबसाइट लॉन्च की।
उन्होंने ज्योतिबा फुले शिक्षण कार्यक्रम का भी शुभारंभ किया और सराहनीय कार्य करने वालो को सम्मानित किया। कार्यक्रम में आजाद मंच फगवाड़ा के सुप्रसिद्ध कलाकरो ने बाबा साहब के जीवन और संघर्ष पर  आधारित ’’दी ग्रेट अंबेडकर’’ नाटक का मंचन कर लोगो को भाव विभोर कर दिया।  
श्री शेखर ने कहा कि बाबा साहेब नारी को राष्ट्र निर्माता मानते थे। नारी को जागृत किए बिना राष्ट्र का विकास संभव नहीं है। नारी समाज का आभूषण है। इसलिए सभी को नारी का सम्मान करना चाहिए। उन्होंने महिलाओं के अधिकारों के लिए हिंदू कोड बिल के माध्यम से महिलाओं की मजबूत नींव रखी और जी जान लगा कर काम किया। जब यह बिल संसद में पास नहीं हुआ तो उन्होंने कानून मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया। महिलाओं के बिना एकता का कोई मतलब नहीं और उनकी शिक्षा के बिना शिक्षा निष्फल तथा उनकी ताकत के बिना कोई भी संघर्ष अधूरा है। बाबा साहेब ने सभी वर्गो के हित को ध्यान में रखकर कार्य किया। इसलिए पूरा राष्ट्र आज उनका कृतज्ञ है।  
उन्होंने कहा कि पंचकूला, मोहाली चण्डीगढ ट्राईसिटी में अधिकांश शिक्षित लोग रहते हैं और कई संगठन एवं सभाएं कार्यरत हैं। इसलिए सभी को एक मंच पर एकजुट होकर बेहतर कार्य करना चाहिए ताकि अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित कर बाबा साहेब के सपने को साकार किया जा सके।  
 अतिरिक्त मुख्य सचिव ने कहा कि सभा ने बाबा साहेब की वेबसाइट बनाई है, जिससे लोगो को बाबा साहेब के जीवन दर्शन के बारे में जानकारी मिलने के साथ-साथ सभा के कार्यों की भी जानकारी मिलेगी। युवाओं को केंद्र व राज्य सरकार की नवीनतम जनकल्याणकारी नीतियों और नौकरियों के लिए विज्ञापनों तथा वैवाहिक संबंधी जानकारी भी इसमें अपलोड होगी। इस प्रकार बहुत से लोग इस वेबसाइट का भरपूर लाभ उठा सकेंगे।
इस मौके पर जीरकपुर नगर निगम के प्रेजिडेंट उदयवीर सिंह ढिल्लो, अम्बेडकर सभा के प्रधान पाल सिंह, सुरेश मोरकां, कर्मबीर बौद्व, एडवोकेट रजत कल्सन, सत्यवान सरोहा, पूर्व विधायक लहरी सिंह, बलबीर सिंह रंगा, जयबीर रंगा, डा. बल सिंह, जरनैल सिंह, देवीदयाल, सहित अनेक गणमान्य नागरिकों ने बाबा साहेब को श्रद्वासुमन अर्पित किए।

ps://propertyliquid.com

*हरियाणा लिख रहा है समृद्धि की नई परिभाषा- मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी*

T. T. Water Supply Shut Down

For Detailed

Chandigarh, December 07:- This is for the information of the general public that due to cleaning of T.T. Water Underground Reservoir at Sector 29-B, Chandigarh. There will be no supply of T.T.  water from 09.12.2022 to 12.12.2022 for Sector 14 A&B, 25 C&D, 15 A,B, C&D, 24 A&B, 16 A,B,C&D, 23 A&B, 17 A,B, C&D, 22 A&B, 18 A, B, C&D, 19 A, B, C&D, 20 A,B,C & D, 21 A&B, 27 C&D, 30 A, B, C&D, 28 C&D and 29 A&B, Chandigarh.

ps://propertyliquid.com