IGNOU Regional Centre, Chandigarh celebrates 'Har Ghar Tiranga' Campaign

17 जनवरी को होगी उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम पंचकूला के उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के चेयरमैन एवं सदस्य मंच की कार्यवाही

For Detailed

पंचकूला, 14 जनवरी- उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम पंचकूला के उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के चेयरमैन एवं सदस्य मंच की कार्यवाही 17 जनवरी को सुबह 11.30 बजे अधीक्षण अभियंता, पंचकूला के कार्यालय, पहली मंजिल, एससीओ नंबर-96, सेक्टर-5, पंचकूला में की जाएगी।  


          इस संबंध में जानकारी देते हुए निगम के प्रवक्ता ने बताया कि मंच के सदस्य, पंचकूला जिले के उपभोक्ताओं की सभी प्रकार की समस्याओं की  सुनवाई करेंगे जिनमें मुख्यतः बिलिंग, वोल्टेज, मीटरिंग से सम्बंधित शिकायतें, कनैक्शन काटने और जोड़ने बिजली आपूर्ति में बाधाएं, कार्यकुशलता, सुरक्षा, विश्वसनीयता में कमी और हरियाणा बिजली विनियामक आयोग  के आदेशों की अवहेलना आदि शामिल हैं। बहरहाल, मंच द्वारा बिजली अधिनियम की धारा 126 तथा धारा 135 से 139 के अन्तर्गत बिजली चोरी और बिजली के अनधिकृत उपयोग के  मामलों में दंड तथा जुर्माना और धारा 161 के अन्तर्गत जांच एवं दुर्घटनाओं से सम्बंधित मामलों की सुनवाई नहीं  की जाएगी।  
उन्होंने कहा कि उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली की आपूर्ति उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है। उपभोक्ताओं की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए निगम द्वारा अनेक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं।
          उन्होंने सभी उपभोक्ताओं से अनुरोध करते हुए कहा कि वे अपनी शिकायतों के निवारण के लिए इस अवसर का लाभ उठाएं।

s://propertyliquid.com

IGNOU Regional Centre, Chandigarh celebrates 'Har Ghar Tiranga' Campaign

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने मकर संक्रांति के पावन अवसर पर गरीब और जरूरतमंद लोगों को किए गर्म वस्त्र वितरित

– गरीबों की मदद करना सबसे बड़ा पुण्य का कार्य-ज्ञानचंद गुप्ता

– श्री गुप्ता ने सक्षम लोगों और अन्य संस्थाओं से भी गरीब व बेसहारा लोगों की मदद करने का किया आहवान

For Detailed

पंचकूला, 14 जनवरी- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने मकर संक्रांति के पावन अवसर पर आज महाराजा अग्रसेन चौंक सेक्टर 16 पर श्री श्याम सहारा परिवार की ओर से गरीब और जरूरतमंद लोगों को निशुल्क गर्म वस्त्र वितरित किए।
श्री श्याम सहारा परिवार की सराहना करते हुए श्री गुप्ता ने कहा कि सर्दी के कारण गरीबों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। ऐसे में गर्म वस्त्र वितरित करके उन्हें सर्दी से राहत पहुंचाई जा सकती है। इस अवसर पर श्री गुप्ता ने नगर निगम के 50 पुरूष और 30 महिला सफाई कर्मचारियों, जरूरतमंद लोगों और बच्चों को जैकेट, स्वैटर, जुराबें, टोपी इत्यादि वितरित किए और उन्हें मकर संक्रांति की शुभकामनाएं भी दी।
श्री गुप्ता ने कहा कि गरीबों की मदद करना सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है। सर्दी के इस मौसम में हम सब का दायित्व बनता है की गरीब परिवारों को ठंड से बचाव के लिए उन्हें गर्म वस्त्र वितरित किये जायें या कराए जाएं। उन्होंने क्षेत्र के सक्षम लोगों और अन्य संस्थाओं से भी आहवान किया कि वे भी गरीबों व बेसहारा लोगों की मदद करने के लिए आगे आएं। उन्होंने कहा कि समाज के हर संपन्न व्यक्ति का फर्ज है कि वह अपने क्षेत्र के गरीब परिवारों की देखभाल करें और उन्हें उनकी जरूरत की वस्तुएं मुहैया कराए।
इस मौके पर श्री श्याम सहारा परिवार द्वारा  भंडारे का आयोजन भी किया गया।
इस अवसर पर नगर निगम के महापौर कुलभूषण गोयल, हरियाणा बाल कल्याण परिषद की मानद महासचिव रंजीता मेहता, बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद, पार्षद रितु गोयल,  सोनिया सूद, ऋतु गोयल, तेजपाल गुप्ता, अशोक जिंदल, बृजलाल गर्ग, जगमोहन गर्ग, सीबी गोयल, अमित जिंदल, रोशन लाल जिंदल, श्याम सहारा परिवार के सदस्य सुरेंद्र गोयल, रोहित जिंदल,  अजय जैन, विशाल गर्ग, राकेश गर्ग, गोल्डी  जिंदल, विनोद गर्ग, मोहनलाल जैन, अशोक गोयल, श्रवण गोयल, तरसेम लाल और  संजय गुप्ता भी उपस्थित थे।

s://propertyliquid.com

IGNOU Regional Centre, Chandigarh celebrates 'Har Ghar Tiranga' Campaign

MCC organize cleanliness drive at Nehru Park, Sector 22

For Detailed

Chandigarh, January 13:-  Municipal Corporation Chandigarh today organized a cleanliness drive at Nehru Park, Sector 22, Chandigarh to recognize the contribution of freedom fighters and show respect to them. The members of RWA, Safaimitra, NGO and  local residents participate during the Cleanliness Drive. A Nukkad Natak was performed by the group of NSS Volunteers to raise awareness on the theme of Clean Park and Swachhta ke Chaar Rang.

s://propertyliquid.com

IGNOU Regional Centre, Chandigarh celebrates 'Har Ghar Tiranga' Campaign

MCC celebrates Lohri with Safaimitra Pariwar

For Detailed

Chandigarh, January 13:- The Municipal Corporation, Chandigarh celebrated Lohri with the Safai Mitra Parivaar at Water Works, Sector 37, Chandigarh.

Similarly, separate functions were organised to mark Lohri and wish the employees and their families, the sanitation wing has celebrated Lohri with Safaikarmacharies at Community centre, sector 43 and a colorful function was organized at Fire Station, Sector 17 with all the firemen and their families.

A cultural programme had been also organised at MCC head Office at sector 17 yesterday in which all the employees of head Office were participated.

Ms. Anindita Mitra, IAS, Commissioner, Municipal Corporation Chandigarh said that the celebrations were aimed at boosting the moral and confidence of all employees of Municipal Corporation Chandigarh.

Sweets were also distributed among the employees and their families. On this occasion the best employees who have been upright, sincere, dedicated and have excelled in the performance of duty assigned to them, were honoured.

s://propertyliquid.com

IGNOU Regional Centre, Chandigarh celebrates 'Har Ghar Tiranga' Campaign

शिवालिक विकास एजंसी अंबाला की अध्यक्षा श्रीमती रेनु एस फुलिया ने बोर्ड के माध्यम से चल रहे विकास कार्यों की प्रगति की करी समीक्षा

*- श्रीमती फुलिया ने सभी अधिकारियों को अपने विभागों से संबंधित लंबित विकास कार्य जल्द से जल्द पूरे करने के दिये निर्देश*

For Detailed

पंचकूला, 11 जनवरी- अंबाला मण्डल की आयुक्त एवं शिवालिक विकास एजंसी अंबाला की अध्यक्षा श्रीमती रेनु एस फुलिया की अध्यक्षता में शिवालिक विकास एजंसी के माध्यम से चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा को लेकर बैठक हुई। उन्होंने सभी अधिकारियों को अपने अपने विभागों से संबंधित लंबित विकास कार्य जल्द से जल्द पूरे करने के निर्देश दिये। 

बैठक में उपायुक्त पंचकूला श्री महावीर कौशिक व शिवालिक विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष ओमप्रकाश देवीनगर भी उपस्थित थे। 

शिवालिक विकास बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री जगदीप ढांडा ने विस्तार से विभिन्न विभागों के सभी अधिकारियों द्वारा किए गए कार्यों और लंबित कार्योें के बारे में आयुक्त अंबाला मण्डल को एक-एक करके विस्तार से जानकारी दी। 

श्रीमती रेनु एस फुलिया ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल मोरनी के पहाड़ी क्षेत्र को विकसित करने पर विशेष फोकस कर रहे हैं और इसी उद्देश्य से मोरनी में एडवेंचर स्पोर्टस, पैराग्लाईडिंग व अन्य गतिविधियां भी शुरू की गई हैं। मुख्यमंत्री स्वयं इस क्षेत्र के विकास की माॅनिटरिंग कर रहे हैं। श्रीमती फुलिया ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि जो फंड जिस स्कीम से संबंधित है, उस राशि को उसी स्कीम के तहत खर्च करें। यदि किसी अन्य स्कीम के तहत फंड खर्च किया जाना है तो उसकी पुर्वानुमति संबंधित अधिकारी से अवश्य लें। उन्होंने बताया कि कोई भी अधिकारी अपनी मर्जी से एक स्कीम का पैसा दूसरी स्कीम पर खर्च न करे। उन्होंने बताया कि मार्च माह में सभी विभागों के अधिकारी अपने-अपने कार्यों का युटिलाईजेशन सर्टिफिकेट जमा करवाएं और किसी स्कीम का बचा हुआ पैसा वापिस सरेंडर करें। 

शिवालिक विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष श्री ओमप्रकाश देवीनगर ने कहा कि सभी अधिकारी सरकार से प्राप्त फंड को ज्यादा से ज्यादा इस क्षेत्र के लोगों के हित में खर्च करें ताकि लोग सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ ले सकें। 

इस अवसर पर अंबाला की उपायुक्त प्रियंका सोनी, यमुनानगर के उपायुक्त राहुल हुडा, पंचकूला की अतिरिक्त उपायुक्त वर्षा खननवाल, अंबाला व यमुनानगर के जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी, वन मण्डल अधिकारी तथा अन्य विभागों के संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।

s://propertyliquid.com

IGNOU Regional Centre, Chandigarh celebrates 'Har Ghar Tiranga' Campaign

उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने लघु सचिवालय परिसर के सौंदर्यीकरण को लेकर आयोजित बैठक की करी अध्यक्षता

-उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों के साथ लघु सचिवालय परिसर का किया दौरा

-संबंधित एसीपी को लघु सचिवालय की सुरक्षा सुनिश्चित करने के दिये निर्देश

For Detailed

पंचकूला, 11 जनवरी-  उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने लघु सचिवालय परिसर के सौंदर्यीकरण को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता की तथा संबंधित अधिकारियों को परिसर की साफ सफाई और सौंदर्यकरण के लिये उचित दिशा-निर्देश दिये।

इसके उपरांत उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों के साथ लघु सचिवालय परिसर का दौरा किया और सुरक्षा व साफ-सफाई की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

 उन्होंने लघु सचिवालय के प्रमुख द्वार, आगंतुकों के लिए पार्किंग व्यवस्था, पटवारखाना और लघु सचिवालय के पीछे पुरानी इमारत का भी जायजा लिया। उन्होंने बागवानी व एचएसवीपी के अधिकारियों को लघु सचिवालय के प्रवेश द्वार के दोनो तरफ पेड़ों की छटाई करने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देश दिये कि लघु सचिवालय परिसर में अधिक से अधिक गमले व पौधे लगाने जाये ताकि परिसर के सौंदर्यकरण के साथ साथ पर्यावरण स्वच्छ रहे। उन्होंने लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सड़कें) को लघु सचिवालय की सड़क की मरम्मत करने के भी निर्देश दिये।

उन्होंने संबंधित एसीपी को लघु सचिवालय की सुरक्षा को भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने लोक निर्माण विभाग (इलेक्ट्रीकल) को निर्देश दिये कि लघु सचिवालय के उपर से गुजर रही तारों को अंडरग्राउंड और व्यवस्थित किया जाए। इस अवसर पर कई अधिकारियों ने उपायुक्त के समक्ष अपने सुझाव प्रस्तुत किए। 

इस अवसर पर  नगराधीश गौरव चैहान, लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सड़कें), नगर निगम, बागवानी विभाग, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, लोक निर्माण विभाग (इलेक्ट्रीकल) तथा पुलिस विभाग के अधिकारी भी उपस्थित थे।

s://propertyliquid.com

IGNOU Regional Centre, Chandigarh celebrates 'Har Ghar Tiranga' Campaign

सेक्टर 20 मॉडल संस्कृति स्कूल मे राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का हुआ समापन                                        

For Detailed

पंचकूला, 10 जनवरी- शहीद मेजर अनुज राजपूत राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 20 पंचकूला मे आज राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन समारोह हुआ।
इस अवसर पर डाइट पंचकूला से वरिष्ठ प्राध्यापिका श्री मती तजेन्दर कौर व भूगोल प्राध्यापिका श्री मती राजबाला ने स्वयं सेवकों को राष्ट्रीय सेवा योजना के महत्व की जानकारी दी व जीवन मे इसे अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया।


इस विशेष मौके पर प्रोग्राम ऑफिसर श्री संजीव कुमार ने सात दिवसीय शिविर की सात दिन की जानकारी दी और  स्वस्थ दिनचर्या अपनाने व अनुशासन के महत्व के बारे मे बताया।
शिविर मे मुख्य सहयोग प्राध्यापिका श्रीमती रीटा व श्रीमती प्रियंका का रहा।


इस मौके पर श्री संजीव कुमार ने बताया कि रास्ट्रीय सेवा योजना आज सभी विद्यार्थियों के लिए बहुत ही आवश्यक है। रास्ट्रीय सेवा योजना शिविर के माध्यम से विद्यार्थियों की गलत खानपान, अकेले रहने की परवर्ती, मोबाइल से बढ़ते मानसिक विकार, अनुशासन हीनता, अस्वस्थ दिनचर्या आदि से छुटकारा दिलाया जा सकता है।
इस अवसर पर सर्वश्रेष्ठ स्वयं सेवकों को पुरस्कार वितरित किये गए व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
प्रधानाचार्या श्रीमती शिवदर्शन ने सभी का धन्यवाद किया व कार्यक्रम के सफल होने पर बधाई दी।

s://propertyliquid.com

IGNOU Regional Centre, Chandigarh celebrates 'Har Ghar Tiranga' Campaign

उपायुक्त श्री महावीर कौशिक के निर्देशानुसार जिला में अवैध खनन के विरूद्ध चलाई जा रही मुहिम के अंतर्गत दो वाहनों को किया गया जब्त

एसडीएम पंचकूला और एसडीएम कालका के नेतृत्व वाली टीमों ने अलग अलग स्थानों से वाहन किये जब्त

उपायुक्त ने हाल ही में जिला अधिकारियों की बैठक में अवैध माईनिंग को रोकने के दिये थे सख्त निर्देश

For Detailed

पंचकूला, 10 जनवरी- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक के निर्देशानुसार जिला में अवैध खनन के विरूद्ध चलाई जा रही मुहिम के अंतर्गत एसडीएम पंचकूला और एसडीएम कालका की अगुवाई वाली टीमों ने निरीक्षण के दौरान अलग अलग स्थानों से अवैध खनन में संलिप्त दो वाहनों को जब्त किया है।


उपमण्डल अधिकारी पंचकूला श्रीमती ममता शर्मा  के नेतृत्व में  खनन अधिकारी पंचकूला कार्यालय से खनन निरीक्षक, खनन रक्षक और पुलिस की टीम ने अवैध खनिज परिवहन की रोकथाम  के लिये संयुक्त निरीक्षण किया। निरीक्षण टीम को देखकर मटटावाला से पंचकूला की ओर आते हुये रेत से भरे हुये एक ट्रक को चालक द्वारा सड़क किनारे खड़ा कर मौके से भगाने का प्रयास किया गया। परंतु  टीम ने मुस्तेदी दिखाते हुये  ट्रक चालक का पकड़ा। पूछताछ के दौरान चालक के पास कोई भी वैध बिल या ई-रवाना नहीं था।  इसके उपरांत स्थानीय पुलिस की सहायता से ट्रक को पुलिस थाना चंडीमंदिर में इंपाउंड किया गया।
इसी प्रकार एसडीएम कालका के नेतृत्व में जिला माईंिनंग अधिकारी कार्यालय से खनन निरीक्षक, खनन रक्षक और पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा पिंजौर बाईपास पर वाहनों के निरीक्षण के दौरान एक टिप्पर को रोका गया। टिप्पर में कच्चा माल भरा हुआ था जोकि किसी अवैध खनन स्थल से लाया गया था। निरीक्षण के दौरान वाहन चालक किसी भी प्रकार का वैध बिल या दस्तावेज नही दिखा पाया। इस पर कार्रवाही करते हुये वाहन को अमरावती पुलिस चैंकी में इंपाउंड किया गया।


उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने हाल ही में जिला में अवैध खनन पर अंकुश लगाने के लिये जिला अधिकारियों की बैठक बुलाई थी, जिसमें उन्होंने एसडीएम पंचकूला व कालका, तहसीलदार व नायब तहसीलदार तथा संबंधित खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी को पुलिस बल और जिला खनन अधिकारी के साथ सप्ताह में एक- एक दिन अपने अधिकार क्षेत्रों में औचक निरीक्षण करने के निर्देश दिये थे । उन्होंने यह सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिये थे कि जिला में मौजूदा 5 माईनिंग ब्लाॅक्स में माईनिंग की शर्तों के अनुरूप तय गहराई तक ही माईनिंग की जा रही हो। इसके अलावा उपायुक्त ने  जिला खनन अधिकारी को ऐसे जमीदारों की भी पहचान करने के निर्देश दिये थे जिनकी भूमि पर अवैध माईनिंग की जा रही हो ताकि वहां पैमाइश करवा कर ऐसी गतिविधियों में संलिप्त भू-मालिकों के विरूद्ध जुर्माना लगाया जा सके।

s://propertyliquid.com

IGNOU Regional Centre, Chandigarh celebrates 'Har Ghar Tiranga' Campaign

हरियाणा के शिक्षा मंत्री ने दो दिवसीय राष्ट्रीय संस्कृत कार्यशाला का किया शुभारंभ

-महाविद्यालय की सालाना मैग्जीन-2023 व कथातंत्रम नामक पुस्तक का किया विमोचन

-ऐतिहासिक संस्कृति को पीढ़ी दर पीढ़ी पंहुचाने के लिये संस्कृत भाषा का प्रचार प्रसार जरूरी- कंवर पाल
गुज्जर

For Detailed

पंचकूला, 10 जनवरी- हरियाणा के शिक्षा मंत्री श्री कंवर पाल गुज्जर ने आज श्रीमाता मनसा देवी राजकीय संस्कृत महाविद्यालय द्वारा आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय संस्कृत कार्यशाला का मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलित कर विधिवत रूप से शुभारंभ किया।


 इस अवसर पर श्री कंवर पाल ने महाविद्यालय की सालाना मैग्जीन-2023 तथा कथातंत्रम पुस्तक का भी विमोचन किया।


इस अवसर पर संबोधित करते हुये श्री कंवर पाल ने कहा कि संस्कृत हजारों साल पुरानी प्राचीन भाषा है। अपनी ऐतिहासिक संस्कृति को पीढ़ी दर पीढ़ी पंहुचाने के लिये संस्कृत भाषा का प्रचार प्रसार जरूरी है। वर्तमान में संस्कृत भाषा भारतवर्ष तक ही सीमित नहीं है बल्कि देश विदेशों में भी संस्कृत भाषा पढ़ाई जाती है। उन्होंने बताया कि प्राचीन काल की भांति आज विदेशी लोग भारत की यूनिवर्सटी व महाविद्यालयों में आकर इस भाषा का अध्ययन कर रहे है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में संस्कृत भाषा भारत की ही नहीं दुनिया की मुख्य भाषा बनकर उभरेगी। उन्होंने कहा कि संस्कृत एक वैज्ञानिक भाषा है और हरियाणा सरकार द्वारा इसका व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सरकार के प्रयासों से ही कैथल में संस्कृत विश्वविद्यालय स्थापित किया गया है। इसके अलावा राज्य के विभिन्न जिलों में संस्कृत काॅलेजों में भी विद्यार्थियों को संस्कृत भाषा पढ़ाई जा रही है।


हरियाणा के शिक्षा मंत्री ने प्रदेशवासियों से अपील की कि संस्कृत को जन-जन की भाषा बनाने में आगे आये और ज्यादा से ज्यादा लोगों को संस्कृत भाषा से जोड़े।

इस अवसर पर शिक्षामंत्री ने काॅलेज के शिक्षकों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिये प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर संस्कृत महाविद्यालय में कार्य कर रही शारीरिक शिक्षा की प्रवक्ता को दो साल के कम समय में महाविद्यालय में व्यायामशाला की स्थापना तथा खेलकूद के कार्यक्रम में महत्वपूर्ण योगदान के लिये हरियाणा के शिक्षा मंत्री ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।  
 इस अवसर पर राजकीय महाविद्यालय के संस्कृत प्रोफेसर डाॅ राजबीर द्वारा लिखित पुस्तक कथातंत्रम का विमोचन किया।


काॅलेज की प्राचार्या श्रीमती रीटा गुप्ता ने संस्कृत काॅलेज की उपलब्धियों की जानकारी शिक्षा मंत्री के समक्ष विस्तार से दी।
इसके उपरांत श्री कंवर पाल गुज्जर ने श्रीमाता मनसा देवी मंदिर परिसर में माता मनसा देवी के दर्शन कर महामायी का आशीर्वाद लिया।
इस अवसर पर चंडीगढ़ से आये प्रो. डाॅ. लखबीर सिंह व अंबाला संस्कृत काॅलेज के सेवानिवृत प्राचार्य नरेश बत्रा ने अपने व्याख्यान से विभिन्न काॅलेजों से आये विद्यार्थियों व अध्यापकों को संस्कृत भाषा के बारे में जानकारी दी।
इस अवसर पर श्री माता मनसा देवी श्राईंन बोर्ड के सीईओ अशोक बंसल, सचिव शारदा प्रजापति, डाॅ रेणूका ध्यानी, डाॅ डेजी, डाॅ पुष्पा, डाॅ राजबीर कौशिक सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति व माता मनसा देवी श्राईंन बोर्ड के गैर सरकारी सदस्य भी उपस्थित थे।

s://propertyliquid.com

IGNOU Regional Centre, Chandigarh celebrates 'Har Ghar Tiranga' Campaign

उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने ई.वी.एम. वी.वी.पैट वेयरआउस  का किया तिमाही निरीक्षण

For Detailed

पंचकूला, 10 जनवरी- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने आज नवीन लघु सचिवालय के भवन में स्थित ई.वी.एम. वी.वी.पैट वेयरआउस का तिमाही निरीक्षण किया और कुछ मशीनों तथा वीवीपैट का सीरियल नंबर अनुसार मिलान किया।


इससे पूर्व उपायुक्त की उपस्थिति में ई.वी.एम. वेअरहाउस के ताले की सील चैक की गई तथा उपायुक्त को कमरा चैक करवाया गया।


उपायुक्त ने बताया कि इस निरीक्षण का उद्देश्य जिला प्रशासन के अधिकार में रखी गई इलैक्ट्रोनिक वोटिंग मशीनों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है।


इसके उपरांत उपायुक्त ने फस्ट लैवल चैकिंग रूम का भी निरीक्षण किया। उन्होंने वेयरहाउस के बाहर अग्नि शमन यंत्र का भी निरीक्षण किया। उपायुक्त ने वेअरहाउस के बाहर तैनात गार्द का निरीक्षण करने के साथ-साथ सुरक्षा उपायों की जानकारी भी ली। इसके उपरांत उपायुक्त ने निरीक्षण रजिस्टर में हस्ताक्षर भी किये।


इस अवसर पर चुनाव विभाग के नायब तहसीलदार प्रदीप कुमार और चुनाव सहायक अजय राठी भी उपस्थित थे।

s://propertyliquid.com