*Commissioner MC Chandigarh reviews key Municipal issues with PGIMER authorities: Asks to clear pending dues within two months*

ऊर्जा मंत्री ने बिजली पंचायत में सुनी जनसमस्याएं

For Detailed

चण्डीगढ़, 5  फरवरी – हरियाणा के ऊर्जा मंत्री चौधरी रणजीत सिंह ने कहा है कि बिजली सुधारों  में सरकार ने कारगर कदम उठाए हैं और उपभोक्ताओं की शिकायतों का मौके पर ही समाधान करने के लिए बिजली पंचायतों का आयोजन नियमित रूप से किया जा रहा है। निगम के अधिकारी  बिजली पंचायतों में पूरे हॉम वर्क के साथ आए उपभोक्ताओं की संतुष्टि को ही वे अपना लक्ष्य मानते हैं ।

चौधरी रणजीत सिंह आज हिसार में दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा आयोजित बिजली पंचायत में जन-समस्याओं को सुन रहे थे।

  उन्होंने कहा कि बिजली पंचायत में न केवल हिसार बल्कि अन्य कई जिलों से बड़ी संख्या में लोग आ रहे हैं, इससे पता चलता है कि बिजली पंचायत सार्थक सिद्ध हो रही है। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि फिलहाल औसतन 70 प्रतिशत जन समस्याओं का निपटारा हो रहा है।

ऊर्जा मंत्री ने अधिकारियों को ढाणियों में लंबित बिजली कनेक्शन शीघ्र मुहैया करवाने व उपभोक्ताओं के कार्य प्राथमिक स्तर पर करने के निर्देश देते हुए कहा कि कार्य मेंं ढिलाई करने वाले अधिकारियों पर ठोस कार्रवाई की जाएगी।

इससे पूर्व उन्होंने दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के उच्चाधिकारियों की बैठक भी ली, जिसमें लंबित ट्यूबवेल कनेक्शन और निर्माणाधीन 33 केवी सब-स्टेशन के कार्यों की समीक्षा की गई। ऊर्जा मंत्री ने लंबित ट्यूबवेल कनेक्शन शीघ्र जारी करने तथा अन्य निर्माण कार्यों में तेजी लाने की हिदायत दी। उन्हें अवगत करवाया गया कि मंजूर टयूबवेल कनेक्शन इंस्टॉल करने का कार्य 80 प्रतिशत तक पूरा कर लिया गया है।

s://propertyliquid.com

*Commissioner MC Chandigarh reviews key Municipal issues with PGIMER authorities: Asks to clear pending dues within two months*

भविष्य के वाहन हैं इलेक्ट्रिक वाहन – दत्तात्रेय

पीएचडीसीसीआई के ईवी एक्सपो समापन समारोह में पहुंचे हरियाणा के राज्यपाल

उद्योगों के लिए बीस करोड़ तक की सब्सिडी का प्रावधान

2030 तक सभी सरकारी वाहन इलेक्ट्रिक वाहनों में होंगे तब्दील, भारत सरकार की योजना

For Detailed

चंडीगढ़, 5 फरवरी- हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने कहा है की इलेक्ट्रिक वाहन ही हमारे भविष्य के वाहन हैं, उन्हे प्राथमिकता देनी होगी।

       राज्यपाल रविवार को चंडीगढ़ में पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा आयोजित किये जा रहे ग्रीन मोबिलिटी इलेक्ट्रिक व्हीकल एक्सपो के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। इसमें हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़ के ई वी निर्माता, खरीददार तथा उद्योगपति भाग ले रहे थे। इस दौरान उन्होंने इलेक्ट्रिक कार, बस, ट्रैक्टर , स्कूटी तथा अन्य वाहनों का निरीक्षण भी किया। उन्होंने कहा कि आज वाहन, प्रत्येक व्यक्ति की आवश्यकता बन चुका है। इसके कारण देश में प्रतिवर्ष लगभग 1.8 करोड़ नए वाहन सडक़ों पर नजर आ रहे हैं, जबकि पूरी दुनिया में साढ़े छ: करोड़ से अधिक नए वाहनों की बिक्री होती है।

       राज्यपाल ने कहा कि इन वाहनों से निकलने वाला धुआं तथा हानिकारक गैसें, पर्यावरण को दूषित करती हैं। इन समस्याओं से निपटने के लिए इलेक्ट्रिक वाहन एक अच्छा विकल्प है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार वर्ष 2030 तक सरकारी वाहनों को इलेक्ट्रिक वाहनों में बदलने की ओर अग्रसर है। केन्द्र सरकार ने इस वर्ष 2023-24 के बजट में इलेक्ट्रिक वाहनों पर कैस्टम ड्यूटी को 21 प्रतिशत से घटा 13 प्रतिशत कर दिया है। केन्द्र सरकार ने नई स्क्रैपिंग पॉलिसी शुरू की हैं, इसके तहत 15 वर्ष पुरानी गाड़ी को स्क्रैप किया जाएगा, इसमें वाहन मालिकों को प्रोत्साहन देने की व्यवस्था है। देश में इस समय करीब एक करोड़ से अधिक गाड़ियां स्क्रैपिंग योग्य है।

       श्री दत्तात्रेय ने कहा कि हरियाणा सरकार भी इस दिशा में उचित कदम उठा रही है। सरकार ने भी  इलेक्ट्रिक वाहन नीति 2022 को मंजूरी दी है। इसके लिए एक ऑनलाइन पोर्टल भी लॉन्च किया है। हरियाणा सरकार ने सूक्ष्म से मेगा उद्योगों के प्रोत्साहन के लिए 15 लाख से 20 करोड़ रुपए तक की सब्सिडी देने का प्रावधान किया है। इससे पहले राज्यपाल का यहां पहुंचने पर स्वागत करते हुए पीएचडीसीसीआई हरियाणा चैप्टर के चेयर प्रणव गुप्ता ने कहा कि चैंबर द्वारा इस तरह के एक्सपो हरियाणा के अन्य शहरों में भी लगाए जाएंगे।

       भारत सरकार के भारी उद्योग मंत्रालय के संयुक्त सचिव आई.पी.एस. हनीफ कुरैशी ने कहा कि पूरी दुनिया मे इलेक्ट्रिक वाहनों को लागू किया जा रहा है। भारत सरकार इस दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही है। हरियाणा परिवहन विभाग के अतिरिक्त निदेशक प्रदीप अहलावत ने कहा है हरियाणा सरकार ने पब्लिक ट्रांसपोर्ट क्षेत्र में इलेक्ट्रिक व्हीकल को शामिल करना शुरू कर दिया है। हरियाणा में बहुत जल्द 550 इलेक्ट्रिक बसें खरीदी जा रही हैं।

हरेडा के चेयरमैन स्वतंत्र कुमार सिंघल ने कहा कि अब समय आ गया है जब तेल की आदत को छोडक़र वैकल्पिक साधनों को अपनाने के लिए तेजी से कदम बढ़ाना होगा।
पीएचडीसीसीआई पंजाब चैप्टर के को-चेयर करण गिल्होत्रा ने आये हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

        इस अवसर पर टाटा ईवी बस के हेड सेल्स एंड मार्केटिंग अमित कपूर, चैंबर के सह महासचिव नवीन सेठ, चंडीगढ़ चेप्टर के चेयर मधुसूदन विज, को-चेयर सुव्रत खन्ना समेत कई गणमान्य मौजूद थे।

s://propertyliquid.com

*Commissioner MC Chandigarh reviews key Municipal issues with PGIMER authorities: Asks to clear pending dues within two months*

संत शिरोमणी गुरू रविदास महाराज ने दिया था सामाजिक समरसता और भाईचारे का संदेश-ज्ञानचंद गुप्ता

-खटौली में आयोजित कार्यक्रम में लंगर हाॅल के लिए 11 लाख रूपए की राशि देने की करी घोषणा

-देश के विभिन्न प्रांतों में अलग-अलग नामों से जाने जाते हैं

-राष्ट्रीय राजमार्ग 73 पंचकूला की लाईफ-लाईन

For Detailed

पंचकूला, 4 फरवरी- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि संत शिरोमणी गुरू रविदास को देश के विभिन्न राज्यों में अलग-अलग नामों से जाना जाता है। वे एक क्षेत्र के नहीं बल्कि पूरे देश के गुरू थे तभी उनको शिरोमणी की उपाधि दी गई थी।


श्री ज्ञानचंद गुप्ता आज संत शिरोमणी गुरू रविदास की 646वीं जयंती के अवसर पर जिला के गांव खटौली में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने शोभा यात्रा को रिबन काट कर रवाना किया। उन्होंने बीआर अम्बेडकर सभा खटौली की मांग पर लंगर भवन के लिए 11 लाख रूपए देने की घोषणा की। इसके अलावा उन्होंने प्लाटों के उपर से गुजर रही हाई टैंशन तारों को जल्दी हटवाने का आश्वासन दिया। इस मौके पंचकूला नगर निगम के महपौर श्री कुलभूषण गोयल व बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद भी उपस्थित थे। इस अवसर पर रविदास सभा  के पदाधिकारियों ने हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष व मेयर श्री कुलभूषण गोयल को सरोपा भी पहनाया।


उन्होंने कहा कि जब काम करने की इच्छा शक्ति हो तो कुछ भी असंभव नहीं है। उन्होंने खटौली पुल का उदाहरण देने हुए कहा कि 1977 से इस पुल के निर्माण की मांग ग्रामीणों की ओर से चली आ रही है। हर बार नेताओं ने आश्वासन दिया पर पुल नहीं बना। आज 13 करोड़ रूपए की लागत से इस पुल का कार्य पूरा हो चुका है। इसी प्रकार सेक्टर 19 मे रेलवे लाईन पर आरओबी बनाए जाने की मांग काफी समय से लटकी आ रही थी। यहां तक कि पूर्व लोक निर्माण मंत्री रणदीप सुरजेवाला ने विधानसभा पटल पर यह कह दिया था कि इस पुल का निर्माण संभव नहीं है। परंतु हमने अधिकारियों से बात की और 30 करोड़ रूपए की लागत से इस असंभव को पुल बना कर संभव किया और 2 फरवरी को इसका लोकार्पण किया गया। उन्होंने कहा कि पिछले 8 वर्षों में पंचकूला में 5 हजार करोड़ रूपए के विकास कार्य हुए हैं। उन्होंने एनएच 73 को पंचकूला की लाईफ लाईन बताते हुए कहा कि 2014 में हमारी सरकार के आने के बाद इसका निर्माण कार्य शुरू हुआ और 2017 में पूरा हुआ। इससे पंचकूला के ग्रामीण क्षेत्र में नये युग का सूत्रपात हुआ है।


उन्होंने कहा कि गुरू रविदास जी ने समाज की भलाई के लिए कार्य किए और गुरू जी ने कहा था कि कोई भी जाति-पाति से बड़ा-छोटा नहीं होता। व्यक्ति के कर्मोें से ही उसे छोटे-बड़े की संज्ञा दी जाती है। गुरू रविदास को कर्मयोगी के नाम से भी जाना गया है। उन्होंने अपना काम पूरी मेहनत और ईमानदारी से किया। गुरू जी का जन्म सन् 1376 में माघ पूर्णिमा के दिन वाराणसी में हुआ था। उनके पिता का नाम संतोख दास व माता का नाम कर्मा देवी था। जालंधर उनका कर्मक्षेत्र भी रहा जहां उन्होंने लोगों को सामाजिक समरसता और भाईचारे का संदेश दिया। गुरू रविदास जी की जन्मस्थली पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा करोड़ों रूपए की लागत से जीर्णोद्वार करवाया गया है। श्री गुप्ता ने गुरू जी का एक उदाहरण देते हुए कहा कि कुछ लोग गंगा स्नान के लिए हरिद्वार जा रहे थे और उन्होंने गुरू जी को भी गंगा स्नान के लिए जाते हुए कहा कि गंगा में स्नान करने से सभी पाप धुल जाते हैं। उस समय गुरू जी ने कहा था कि ‘‘मन चंगा तो कठोती में गंगा’’। मुगल सामराज्य में धर्म परिवर्तन को रोकने के लिए भी उन्होंने अपने दोहों से प्रचार किया जो आज भी सार्थक है। जितने भी महापुरूष हुए हैं, उनमें गुरू रविदास जी को प्रमुख संत माना गया है। वे एक सच्चे समाज सुधारक थे।


उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने देश व प्रदेश में अभूतपूर्व कार्य किया है और देश को विश्व गुरू की ओर अग्रसर किया है। अभी हाल ही में केन्द्रीय बजट में कोरोना काल के समय बीपीएल परिवारों को दिये जाने वाले निशुल्क राशन को 2022 से 2023 तक एक साल के लिए बढा दिया गया है। अब गरीब व्यक्ति को पैसे के अभाव में गंभीर बीमारियों से इलाज करवाने में कोई दिक्कत नहीं होगी। आयूषमान योजना के तहत केन्द्र सरकार ने हर वर्ष 5 लाख रूपए तक के सरकारी व निजी अस्पतालों में मुफ्त इलाज की सुविधा उपलब्ध करवाई तो हरियाणा ने इस योजना का दायरा बढा कर चिरारू हरियाणा का नाम दिया। अब 1.80 लाख तक की वार्षिक आय वाले 29 लाख परिवारों को सरकारी व निजी अस्पतालों में मुफ्त इलाज की सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि आज देश के 90 प्रतिशत घरों में नल से जल जा रहा है। 9 करोड़ से अधिक एलपीजी गैस कनैक्शन दिये गए हैं। उन्होंने कहा कि आज स्वास्थ्य, शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास हुए हैं। पंचकूला सेक्टर 6 का नागरिक अस्पताल पूरे राज्य में एक मिसाल है। 105 सरकारी स्कूलों को संस्कृति माॅडल स्कूलों का दर्जा दिया गया है। आज 11वीं और 12वीं कक्षा के 3 लाख से अधिक विद्यार्थियों को टैबलेट वितरित किए गए हैं ताकि वे आॅनलाईन पढाई कर सकें। स्कूलों में स्मार्ट क्लास रूम बनाए गए हैं।


इसके उपरांत श्री गुप्ता ने मुकंदी सैनी व वेदी सैनी के घर चल रही भाग्वद कथा के समापन अवसर पर शिरकत की और प्रवचन सुने व प्रसाद ग्रहण किया।


इस अवसर पर एससी मोर्चा के प्रधान अमरीक सिंह, बरवाला मण्डल अध्यक्ष गौतम राणा, मार्किट कमेटी के पूर्व उपाध्यक्ष अशोक शर्मा, पार्षद नरेन्द्र लुबाणा, रविदास सभा के पदाधिकारी रमेश, सुरेश, नरेन्द्र, अनिल, मनदीप, किशन व रामकुमार तथा बीजेपी के अन्य नेता व लोग भी उपस्थित थे।

s://propertyliquid.com

*Commissioner MC Chandigarh reviews key Municipal issues with PGIMER authorities: Asks to clear pending dues within two months*


राजकीय महाविद्यालय कालका में 75 लाख सूर्य नमस्कार अभियान के अंतर्गत सूर्य नमस्कार का किया गया आयोजन

For Detailed

पंचकूला फरवरी 4:   राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या कामना के मार्गदर्शन  में आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में 75 लाख सूर्य नमस्कार अभियान के अंतर्गत सूर्य नमस्कार का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय के प्राध्यापकों और विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्राचार्या कामना ने अपने संबोधन में कहा कि हमें योग को जीवन में अपनाना चाहिए। करो योग रहो निरोग। सूर्य नमस्कार योग का प्रमुख हिस्सा है। रोजाना सूर्य नमस्कार करने से शरीर स्वस्थ रहता है। सूर्य नमस्कार शरीर के साथ मन को भी स्वस्थ रखता है और बीमारियां दूर होती है। प्रस्तुत कार्यक्रम सेलिब्रेशन ऑफ डेस कमेटी की प्रभारी प्रोफेसर नीना शर्मा सदस्या प्रोफेसर डॉक्टर बिंदु, डॉ रमाकांत, डॉ नमिता और डॉक्टर पूनम दहिया के मार्गदर्शन और दिशा निर्देशन में किया गया । विद्यार्थियों ने प्रणाम आसन, हस्त उत्तनासन , अश्व संचालनासन, भुजंगासन आदि किये।

s://propertyliquid.com

*Commissioner MC Chandigarh reviews key Municipal issues with PGIMER authorities: Asks to clear pending dues within two months*

अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती वर्षा खनगवाल ने परिवार पहचान पत्र की वैरीफिकेशन के संबंध में जिला के सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ आयेाजित बैठक की करी अध्यक्षता  

-परिवार पहचान पत्र के माध्यम से अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाना ही सरकार का मुख्य उद्देश्य-वर्षा खनगवाल

– परिवार पहचान पत्र के वैरीफिकेशन में जिला प्रशासन का सहयोग करें सामाजिक कार्यकर्ता

For Detailed

पंचकूला, 4 फरवरी- अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती वर्षा खनगवाल ने आज लघु सचिवालय के सभगार में परिवार पहचान पत्र की वैरीफिकेशन के संबंध में जिला के सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ  आयोजित बैठक की अध्यक्षता की और इस कार्य में जिला प्रशासन का सहयोग करने का आह्वान किया ।
उन्होंने कहा कि सामाजिक कार्यकर्ता जमीनी स्तर पर लोगों से जुड़े होते हैं इसलिए वे परिवार पहचान पत्र में लोगों की आय से संबंधित सही सत्यापन करने में सरकार व प्रशासन की सहयोग कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा 1.80 लाख रूपए कम से सालाना आय वाले लोगों को अंत्योदय की श्रेणी में रखा गया है और परिवार पहचान पत्र के माध्यम से अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाना ही सरकार का मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास होना चाहिए कि अधिक से अधिक पात्र लाभार्थियों को परिवार पहचान पत्र के तहत सरकार की योजनाओं का लाभ मिले। इसके लिए प्रशासन और सामाजिक कार्यकर्ताओं को एकसाथ मिलकर कार्य करना होगा।
उन्होंने बताया कि परिवार पहचान पत्र को वैरीफिकेशन से पूर्व ही राशन कार्ड से जोड़ दिया गया जिसके कारण हर रोज राशन कार्ड कटने जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इस वजह से कई लाभार्थी जो पात्र भी उन्हें भी इस योजना के तहत लाभ नहीं मिल पा रहा है। इसलिए हमारा लक्ष्य है कि परिवार पहचान पत्र की की प्राथमिकता के आधार पर वैरीफिकेशन पूर्ण की जाए ताकि पात्र लाभार्थी सरकार की योजनाओं का समय पर लाभ प्राप्त कर सकें। उन्होंने कहा कि परिवार पहचान पत्र की सत्यापन प्रक्रिया में कम से कम तीन लोगों द्वारा वैरीफिकेशन करना अनिवार्य हैं, जिसमें तीसरी वैरीफिकेशन सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा की जानी है। उन्होंने सामाजिक कार्यकर्ताओं से यह भी आग्रह किया कि लोगों को परिवार पहचान पत्र घोषित होने और सत्यापित होने (डिकलेयर्ड एण्ड वैरीफाईड) में फर्क के बारे में भी समझाएं। इसके साथ-साथ उन्हें इस बारे में भी बताएं कि यदि परिवार पहचान पत्र को एक बार सत्यापन करने हेतु आवदन कर दिया गया है तो उसमें कम से कम 20-25 दिन का समय लगता है।
उन्होंने कहा कि परिवार पहचान पत्र के संबंध में मुख्यमंत्री स्वयं हर माह सभी अतिरिक्त उपायुक्तों के साथ समीक्षा बैठक करते हैं तथा इस दिशा में की गई प्रगति के बारे में जानने के साथ-साथ इसे और बेहतर कैसे बनाया जाए के बारे में सुझाव भी मांगते हैं। उन्होंने कहा कि परिवार पहचान पत्र आज के समय में सरकार की सभी योजनाओं की एक धुरी बनता जा रहा है। सरकार की सभी योजनाओं का लाभ अब परिवार पहचान पत्र के माध्यम से ही प्रदान किया जाता है क्योंकि परिवार पहचान पत्र में परिवार की आय की पूर्ण रूप से वैरीफिकेशन हो  रही है।

इस वजह से काटे जा रहे हैं राशन कार्ड
उन्होंने बताया कि उनके पास प्रतिदिन लोगों के राशन कार्ड कटने की शिकायतें आ रही हैं। उन्होंने बताया कि परिवार पहचान पत्र के तहत सरकार की पाॅलिसी के अनुसार जिस परिवार की वार्षिक आय 1.80 लाख रूपए या इससे अधिक है अथवा वह परिवार पिछले 4 वर्षों से आयकर रिटर्न भर रहा है तो संबंधित परिवार का राशन कार्ड काट दिया जाएगा। इसके अलावा जिस परिवार का वार्षिक बिजली बिजल 9000 रूपए या इससे अधिक आता है, किसान द्वारा अपनी फसल 1.80 लाख रूपए या इससे अधिक राशि में बेची हो, सेवानिवृत पेंशनर, काॅट्रैक्चुअल/प्राईवेट इंप्लाई हो अथवा मेरी फसल मेरा बयौरा के तहत आॅनलाईन लाभ प्राप्त किया हो, का भी राशन कार्ड काटा जा रहा है।

अतिरिक्त उपायुक्त स्तर पर होती हैं परिवार पहचान पत्र में ये शुद्धियां
अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि  परिवार पहचान पत्र से संबंधित सभी प्रकार की शुद्धियां अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय में नहीं होती। उन्होंने बताया कि परिवार पहचान पत्र में यदि गलती से किसी को मृत घोषित (मार्क एज़ डैड) कर दिया गया हो तो अतिरिक्त उपायुक्त स्तर पर उसे जिंदा घोषित (मार्क एज़ अलाईव) किया जा सकता। इसी प्रकार यदि किसी को मार्क एज़ अलाईव किया हो तो उसे मार्क एज़ डैड किया जा सकता है। इसके अलावा जन्म तिथि में बदलाव, योग्यता में वृद्धि (क्वालिफिकेशन अपग्रेडेशन), दिव्यांग का अप्रूवल तथा मैरीटल स्टेटस में बदलाव किए जा सकते हैं। इन सभी शुद्धियों के लिए आवेदक को अपने साथ संबंधित दस्तावेज लाना अनिवार्य है।
इस अवसर पर बीजेपी के पूर्व जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा, पार्षद हरेन्द्र मलिक, बरवाला मण्डल अध्यक्ष गौतम राणा के अलावा सामाजिक कार्यकर्ता अरविंद सहगल, जसबीर सिंह, प्रतिभा रानी, राकेश कुमार, पवन कुमार, सुखबीर सिंह, मदन धीमान भूपेन्द्र सिंह, अंकुर सिंह, दलीप कुमार, राज कुमार तथा चंदन सहित, परिवार पहचान पत्र की टीम भी उपस्थित थी।

s://propertyliquid.com

*Commissioner MC Chandigarh reviews key Municipal issues with PGIMER authorities: Asks to clear pending dues within two months*

राम मंदिर में आज लगाया जाएगा फ्री हेल्थ चेकअप कैंप

-एक ईंट शहीदों के नाम अभियान की तरफ से किया जा रहा आयोजन, कैंप के दौरान बीपी, शुगर, ईसीजी समेत अन्य टेस्ट किए जाएंगे निशुल्क


पंचकूला।

For Detailed


एक ईंट शहीदों के नाम अभियान की तरफ से शनिवार 4 फरवरी को पारस हॉस्पिटल पंचकूला के सहयोग से फ्री हेल्थ चेकअप का आयोजन किया जायेगा। कैंप के दौरान बीपी, शुगर, ईसीजी आदि टेस्ट निशुल्क किया जायेंगे। इस दौरान सीनियर डॉक्टरों की टीम मौजूद रहेगी।
इस संबंध में अभियान की महासचिव अनु पशरीजा ने बताया कि पंचकूला के सेक्टर-2 स्थित राम मंदिर में दोपहर 12 से लेकर शाम 4 बजे तक ये कैंप लगाया जायेगा, जिसमें लोग निशुल्क अपने स्वास्थ्य की जाँच करवा सकेंगे। उन्होंने उम्मीद जताई कि लोग बढ़ चढ़कर इस कैंप में भाग लेंगे और कैंप का फायदा उठा सकेंगे। उन्होंने कहा कि शहीद सैनिकों की याद में वह ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन कर रहे हैं। इससे पहले अनेकता में एकता हिंदी की विशेषता थीम पर इंटर स्टेट कल्चर एक्सचेंज प्रोग्राम का आयोजन किया गया था। प्रोग्राम में कई राज्यों के स्कूलों से बच्चों ने हिस्सा लिया और सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया था। जिससे बच्चों को एक दूसरे के राज्यों की संस्कृति के बारे में जानने का मौका मिला। पशरीजा ने कहा कि देश के सैनिक सरहदों पर हमारी रक्षा करते हैं, तभी हम देश के अंदर चैन की नींद सो पाते हैं। उन्होंने कहा कि हमें सभी को शहीद सैनिकों के सम्मान में कुछ न कुछ करना चाहिए। यही कारण है कि ऐसी कार्यक्रमों के जरिए वह लोगों को जागरूक कर रहे हैं।

s://propertyliquid.com

*Commissioner MC Chandigarh reviews key Municipal issues with PGIMER authorities: Asks to clear pending dues within two months*

प्रथम अश्विनी गुप्ता मेमोरियल ट्राई-सिटी प्राइज मनी टी-20’ (अंडर-19) पुरुष और महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का छठा दिन*

*पुरूष वर्ग में सोपिन्स स्कूल की टीम ने 7 विकेट से जीता सैमी फाईनल*

For Detailed

पंचकूला, 3 फरवरी- ‘प्रथम अश्विनी गुप्ता मेमोरियल ट्राई-सिटी प्राइज मनी टी-20’ (अंडर-19) पुरुष और महिला क्रिकेट टूर्नामेंट के छठे दिन पुरूष वर्ग में सीजर्स क्रिकेट अकैडमी और सोपिन्स स्कूल के बीच निपुन अकैडमी ढकौली में सैमी फाईनल मैच खेला गया जिसमें सोपिन्स स्कूल की टीम ने 7 विकेट से मैच में जीत दर्ज की। विजेता टीम के निखिल कुमार मैन आॅफ द मैच रहे। 

महिला वर्ग में रोयल क्रिकेट अकैडमी और सीसीए लांडरा की टीम में क्वाटर फाईनल मैच सेंट सोल्जर क्रिकेट  ग्राउंउ पंचकूला में खेला गया जिसमें सीसीए लांडरा की टीम ने 8 विकेट से जीत हासिल की। सीसीए लांडरा की नैनसी शर्मा को मैन आॅफ द मैच घोषित किया गया। दूसरा क्वाटर फाईनल मैच क्रिकेट विद नागेश अकैडमी और शिमला डीसीए के बीच सतलुज पब्लिक स्कूल सेक्टर 4 में खेला गया जिसमें  क्रिकेट विद नागेश अकैडमी ने 55 रन से जीत दर्ज की। विजेता टीम की तैशा मनचंदा मैन आॅफ मैच रही। 

महिला वर्ग में तीसरा क्वाटर फाईनल मैच क्रिकेट इंस्टिटयूट लांडरा और महाजन स्कूल आॅफ क्रिकेट के बीच सतलुज पब्लिक स्कूल सेक्टर 4 में खेला गया जिसमें  महाजन स्कूल आॅफ क्रिकेट ने 9 विकेट  से जीत दर्ज की और विजेता टीम की निकिता नैन को मैन आॅफ द मैच घोषित किया गया। चौथा क्वाटर फाईनल मैच जेपी स्पोर्टस अकैडमी और चकवाल गल्र्स-।। के बीच सेंट सोल्जर क्रिकेट ग्राउंड पंचकूला में खेला गया जिसमें जेपी स्पोर्टस अकैडमी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 121 रन से मैच जीत लिया। विजेता टीम की टाईगरधीरज सिंह मैन आॅफ द मैच रही।

उक्त सभी मैच निपुन क्रिकेट अकैडमी ढकौली, सेंट सोल्जर स्कूल सेक्टर 16 और सतलुज पब्लिक स्कूल सेक्टर 4 पंचकूला में खेले गए। मैचों के सफल आयोजन में मैनेजिंग कमेटी के सदस्यों डीपी सोनी, डीपी सिंघल, युवाराज कौशिक और सौरव विज का विशेष योगदान रहा।

s://propertyliquid.com

*Commissioner MC Chandigarh reviews key Municipal issues with PGIMER authorities: Asks to clear pending dues within two months*

उपायुक्त ने खण्ड मोरनी के गांव थाना में भूस्खलन से मकानों में आई दरारों का लिया जायजा

– श्री कौशिक ने ग्रामीणों को प्रशासन व प्रदेश सरकार की ओर से हर संभव सहायता देने का दिया आश्वासन

For Detailed

पंचकूला, 3 फरवरी- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने खण्ड मोरनी के गांव थाना में भूस्खलन से मकानों में आई दरारों का जायजा लेने के लिए दौरा किया। उन्होंने ग्रामीणों को प्रशासन व प्रदेश सरकार की ओर से हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया।
उन्होंने गांव के मकानों में भूस्खलन से हुए नुकसान का प्रत्येक घर में जाकर जायजा लिया। उन्होंने एसडीएम, वन विभाग, राजस्व व लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को ग्रामीणों की सहायता के लिए प्रस्ताव बना कर जल्द ही प्रस्तुत करने के निर्देश दिये ताकि ग्रामीणों की जल्द से जल्द सहायता की जा सके।  
इस अवसर पर थाना गांव के पीड़ितों (विधि चंद, बाला देवी, तोता राम, सतनाम, रमेश, राजेश, रोशन लाल व अजीत) ने मकान बनाने में आर्थिक मदद के लिए आर्थिक मदद और गांव में चैपाल व धर्मशाला बनाने की भी उपायुक्त सेे गुहार लगाई।
इस अवसर पर एसडीएम ममता शर्मा, लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सड़कें) के कार्यकारी अभियंता गौरव जैन, वन मण्डल अधिकारी राघवेन्द्र, नायब तहसीलदार मोरनी पूनम सोलंकी, भूरि गांव की सरपंच कमला देवी, ज्वाला सिंह सहित गांव के लोग भी उपस्थित थे।

s://propertyliquid.com

*Commissioner MC Chandigarh reviews key Municipal issues with PGIMER authorities: Asks to clear pending dues within two months*

उपायुक्त ने 8 फरवरी 2023 को होने वाली कष्ट निवारण समिति की बैठक में लोगों द्वारा दी गई शिकायतों पर अधिकारियों द्वारा किये गये कार्यों की समीक्षा बैठक की करी अध्यक्षता

-अधिकारियों को शिकायतों का तीन दिन में निपटारा कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के दिये निर्देश

For Detailed

पंचकूला, 3 फरवरी- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने आज कैंप कार्यालय में 8 फरवरी 2023 को होने वाली कष्ट निवारण समिति की बैठक में लोगों द्वारा दी गई शिकायतों पर अधिकारियों द्वारा किये गये कार्यों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में उपायुक्त ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को तीन दिन में निपटारा करने व उनके सम्मुख प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।


इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती वर्षा खनगवाल भी उपस्थित थी।


उपायुक्त ने एचएसवीपी, पीडब्ल्यूडी बी एंड आर, नगर निगम कालका व पंचकूला, पीडब्ल्यूडी बी एंड आर चंडीगढ़, जनस्वास्थ्य व अभियंत्रिकी विभाग और पुलिस विभाग के अधिकारियों को पब्लिक की शिकायतों का समाधान कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।


जिला परिषद के सीईओ श्री गगनदीप सिंह ने सभी शिकायतों की रिपोर्ट बारी-बारी से उपायुक्त के समक्ष प्रस्तुत की। जनस्वास्थ्य एवं अभियंत्रिकी विभाग के कार्यकारी अभियंता विकास लाठर ने बताया कि हमने मोरनी के शिकायतकर्ता की शिकायत पर खराब मोटर व बुस्टर को बदल दिया है और कंडेला में छोटे पाईप की जगह बड़े पाईप लगाकर कार्य को पूरा कर दिया है और शिकायतकर्ता ने कार्य का संतुष्टि पत्र भी लिखकर दें दिया है।
उपायुक्त ने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को पार्षद नरेंद्र लुबाना के साथ जाकर अतिक्रमण हटवाने के निर्देश दिये।


इस अवसर पर पीडब्ल्यूडी बी एंड आर के कार्यकारी अभियंता अरूण सिंहमार, नगर निगम कालका के ईओ जनरैल सिंह, आईटी विभाग की अधिकारी रेणू गर्ग, प्रदूषण बोर्ड के एसडीओ सुधीर मोहन तथा अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

s://propertyliquid.com

*Commissioner MC Chandigarh reviews key Municipal issues with PGIMER authorities: Asks to clear pending dues within two months*

‘प्रथम अश्विनी गुप्ता मेमोरियल ट्राई-सिटी प्राइज मनी टी-20’ (अंडर-19) पुरुष और महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का पांचवां दिन
 

-हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ताउ देवी लाल क्रिकेट स्टेडियम सेक्टर 3 पंचकूला में पीडीसीए और चैंपीयन एलेवन का सेमीफाईनल मैच देखने पहुंचे

For Detailed

पंचकूला, 2 फरवरी- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष और अश्वनी गुप्ता मेमोरियल ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता आज ‘प्रथम अश्विनी गुप्ता मेमोरियल ट्राई-सिटी प्राइज मनी टी-20’ (अंडर-19) पुरुष और महिला क्रिकेट टूर्नामेंट के पांचवें दिन ताउ देवी लाल क्रिकेट स्टेडियम सेक्टर 3 पंचकूला में पीडीसीए और चैंपीयन एलेवन का सेमीफाईनल मैच देखने पहुंचे। उन्होंने दोनो टीमों के खिलाड़ियों के परिचय किया और उनका मनोबल बढाया।
इस मैच में पीडीसीए की टीम 28 रन से विजयी रही। विजेता टीम के अनुभव कौशिक को मैन आॅफ द मैच घोषित किया गया।
इससे पूर्व ताउ देवी लाल क्रिकेट स्टेडियम में ही राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यानय सेक्टर 6 पंचकूला और चैंपीयन इलेवन की टीमों के बीच क्वाटर फाईनल मैच खेला गया जिसमें चैंपीयन इलेवन की टीम ने 10 विकेट से जीत दर्ज की। चैंपीयन इलेवन के आर्यन मैन आॅफ द मैच रहे। दूसरा क्वाटर फाईनल मैच एसडी क्रिकेट अकैडमी और सनराईजर क्रिकेट अकैडमी के बीच निपुण क्रिकेट अकैडमी ढकौली में खेला गया जिसमें सनराईजर्स क्रिकेट अकैडमी की टीम ने 10 विकेट से जीत हासिल की।  मनजीत पटेल को मैन आॅफ द मैच चुना गया। दिन का तीसरा क्वाटर फाईनल मैच सोपिन्स स्कूल और महाजन स्कूल आॅफ क्रिकेट के बीच निपुण क्रिकेट अकैडमी ढकौली में खेला गया जिसमें सोपिन्स स्कूल की टीम 32 रन से विजयी रही। सोपिन्स स्कूल के निखिल कुमार मैन आॅफ द मैच रहे।
उक्त सभी मैच निपुण स्पार्टस अकैडमी ढकौली और ताउ देवी लाल क्रिकेट स्टेडियम सेक्टर 3 पंचकूला में खेले गए। मैचों के सफल आयोजन में मैनेजिंग कमेटी के सदस्यों डीपी सोनी, डीपी सिंघल, युवाराज कौशिक और सौरव विज का विशेष योगदान रहा।

s://propertyliquid.com