Mayor Harpreet Kaur Babla inaugurates animal carcass incinerator plant at Raipurkalan Gaushala

“Shishu Memorial Lecture” in commemoration of Late Professor Shishu organized by UIPS, PU

Chandigarh May 4, 2023

For Detailed

University Institute of Pharmaceutical Sciences (UIPS) organized the second ‘Shishu Memorial Lecture’ to commemorate Late Professor Shishu, on 3rd May 2023. Dr Shishu was an alumnus of UIPS (B.Pharm. (1987); M.Pharm.  (1989) and Ph.D (2002) who later joined as Professor of Pharmaceutics at UIPS in the year 1991.

Professor Indu Pal Kaur, Chairperson, UIPS commenced the event by reminiscencing fond memories of Professor Shishu, in which she highlighted her sincere contribution to the pharmacy profession and revisited her through the lens of her loved ones by sharing the glimpses and messages received from her batchmates, colleagues and students. She beautifully expressed her heartfelt views for Professor Shishu and also gave an overview about the genesis of the endowment fund Shishu Memorial Lecture series created by Late Prof. Darshan Singh, a renowned Punjabi litterateur, a Panjab University faculty and syndic, and father of Professor Shishu. She thanked all the dignitaries, family members and colleagues to have been a part of the event. She also remembered the beautiful soul and appreciated her positive outlook towards life, her dedication towards her profession despite her illness, as known from the commemorations.

Professor Rumina Sethi, Dean of University Instruction, Panjab University presided over the event. She very expressively connected her forte with the topic of the lecture.  She very gracefully amalgamated the science and language department keeping in view the NEP 2020.

The invited speaker Professor Mandip Singh Sachdeva, Professor and Section Leader, FAMU College of Pharmacy, Tallahassee, FL, USA delivered the talk on “CARP-1 mimetics in overcoming resistance in lung cancer.” He highlighted the role of lipidic nanoparticles of anti-cancer drugs as therapeutics for treatment of lung cancer. Further in his informative talk, he explained the role of exosomes in tumor progression and biomarker detection. With his vast experience in the field, he elaborated that all the genetic information is contained in exosomes, communicating cells; they can mimic natural delivery systems in humans. He aptly emphasized the significance of the combination of the selected drugs telmisartan (pretreaten) alongwith CFA and Osimertinib. His talk was very informative and illuminating in the field of cancer research.

The lecture was quite enlightening for the budding minds of UIPS and also the most justified tribute to the late faculty.

Professor Poonam Piplani, Dean, Faculty of Pharmaceutical Sciences, delivered the concluding remarks.

Around 200 participants joined the event and included family members, alumni, students and researchers.

https://propertyliquid.com/

Mayor Harpreet Kaur Babla inaugurates animal carcass incinerator plant at Raipurkalan Gaushala

Joint Secretary MoHUA appreciates the emerging SHGs in Chandigarh

MCC engaged SHGs in bringing sustenance to city beautiful*

For Detailed

Chandigarh, May 4:- Sh. Rahul Kapoor, Joint Secretary-cum-Mission Director DAY NULM/PM SVANidhi appreciated the efforts led by Municipal Corporation Chandigarh under Social Mobilization and Institutional Development (SMID) component of DAY-NULM in convergence with Swachh Bharat Mission (SBM) for taking up extensive outreach among urban poor women in developing women based RRR based (Recycle, Reuse and Reduce) social enterprises for their livelihood generation.

The Joint Secretary was in city beautiful to jointly review the progress of Chandigarh, Haryana and Punjab under PM SVANidhi scheme of Ministry of Housing and Urban Affairs (MoHUA), Government of India at Municipal Corporation, Chandigarh.

Ms. Anindita Mitra, IAS, Commissioner, Municipal Corporation, Chandigarh welcomed the Joint Secretary and briefed about the progress done under the DAY-NULM and PM SVANidhi schemes in Chandigarh.

He visited and interacted with various performing and non-performing bank branches along with ULB officials under PM SVANidhi to know the issues faced at ground level while mobilizing beneficiaries, sanctioning and disbursement.

He also interacted with more than 9 SHGs comprising of 90 women at Maloya and Dhanas, which are manufacturing incense sticks, cones, samrani cups, candles, cloth bags, eco-friendly soaps and running NAYA Sa venture in addition to BartanBhandar.

https://propertyliquid.com/

Mayor Harpreet Kaur Babla inaugurates animal carcass incinerator plant at Raipurkalan Gaushala

हरियाणा पर्यटन मंत्री की उपस्थित में हरियाणा में रोपवे ट्रांजिट सिस्टम की सुविधा शुरू करने के लिए साईन किया गया एमओयू

– हरियाणा पर्यटन विभाग और राष्ट्रीय राजमार्ग रसद प्रबंधन लिमिटेड के बीच किया गया एमओयू

-आरंभ में रोपवे परियोजना नारनौल की ढोसी हिल्स पर की जायेगी विकसित

-रोपवे ट्रांजिट सिस्टम परियोजना हरियाणा में पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में साबित होगी मील का पत्थर -कंवर पाल

For Detailed

पंचकूला, 4 मई- हरियाणा में पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम बढ़ाते हुये हरियाणा पर्यटन मंत्री श्री कंवर पाल की उपस्थिति में आज सेक्टर-1 स्थित रेड बिशप में हरियाणा पर्यटन विभाग और राष्ट्रीय राजमार्ग रसद प्रबंधन लिमिटेड (एनएचएलएमएल) के बीच राज्य में विभिन्न गंतव्यों में रोपवे ट्रांजिट सिस्टम की सुविधा शुरू करने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये गये।

 हरियाणा पर्यटन विभाग की ओर से पर्यटन निगम के प्रबंध निदेशक डाॅ नीरज कुमार और राष्ट्रीय राजमार्ग रसद प्रबंधन लिमिटेड की ओर से उतर क्षेत्र के प्रमुख सेवानिवृत कर्नल अनिल सेन ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये।

इस मौके पर हरियाणा पर्यटन विभाग के प्रधान सचिव श्री एमडी सिन्हा और हरियाणा पर्यटन निगम के प्रबंध निदेशक डाॅ नीरज भी उपस्थित थे।

इस अवसर पर संबोधित करते हुये हरियाणा पर्यटन मंत्री श्री कंवर पाल ने कहा कि रोपवे ट्रांजिट सिस्टम परियोजना हरियाणा में पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा में यह अपनी तरह की पहली परियोजना है। आरंभ में रोपवे परियोजना नारनौल की ढोसी हिल्स पर विकसित की जायेगी।  इस पहाड़ी पर च्यवन ऋषि जी का आश्रम होने से लोगों में इस स्थान की काफी मान्यता है । उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने निर्देश दिये थे कि इस धार्मिक स्थान पर आने वाले लोगों की सुविधा के लिये यहां रोपवे की सुविधा शुरू की जाये। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग रसद प्रबंधन लिमिटेड द्वारा इस सुविधा को शुरू करने की पेशकश की गई और आज इसे मूर्त रूप देने के लिये समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये गये है।

पर्यटन मंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग रसद प्रबंधन लिमिटेड द्वारा ढोसी हिल्स पर इस परियोजनाओं को दो वर्षो में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया परंतु इसे एक वर्ष के अंदर पूरा करने का प्रयास किया जायेगा। इस रोपवे सुविधा के शुरू होने से इस क्षेत्र में धार्मिक गतिविधियों   के साथ साथ पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। आने वाले समय में यहां पैराग्लाईडिंग और पैरा जंपिंग जैसी साहसिक गतिविधियां को शुरू करने की योजना है। उन्होंने कहा कि ढोसी हिल्स के साथ साथ रोपवे परियोजना को पंचकूला के मोरनी और राज्य के अन्य स्थानों पर भी शुरू किया जायेगा।

राष्ट्रीय राजमार्ग रसद प्रबंधन लिमिटेड के उतर क्षेत्र प्रमुख सेवानिवृत कर्नल अनिल सेन ने रोपवे परियोजना के बारे में जानकारी देते हुये बताया कि इस रोपवे की अनुमानित लंबाई 875 मीटर होगी और  इसमें 250 यात्रि प्रतिघंटा प्रतिदिशा की क्षमता होगी । यह एक तरफ की दूरी 4 मिनट में तय करेगी। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग रसद प्रबंधन लिमिटेड की हरियाणा में यह पहली परियोजना है। इससे पूर्व वाराणसी में रोपवे परियोजना का कार्य शुरू हो चुका हैं। इसका शिलान्यास प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया है।

इस अवसर पर हरियाणा पर्यटन विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com/

Mayor Harpreet Kaur Babla inaugurates animal carcass incinerator plant at Raipurkalan Gaushala

अब तब पंचकूला की तीनों मंडियों में 33339 मिट्रिक टन गेहूं की हुई खरीद

26425 मीट्रिक टन गेहूं का किया जा चुका है उठान

For Detailed

पंचकूला, 4 मई- जिला में रबी सीजन 2023-24 के दौरान गेंहू सरसों की खरीद तथा उठान का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है। सरकारी खरीद एजेंसियों द्वारा अब तब जिला की मंडियों में अब तक 33339 मिट्रिक टन गेंहू की खरीद की गई है और 26425 मीट्रिक टन गेंहू का उठान किया गया है।


इस संबंध में जानकारी देते हुए खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि सरकारी खरीद एजंसियों हैफेड और हरियाणा वेयरहाउसिंग कारपोरेशन द्वारा पंचकूला, बरवाला और रायपुररानी स्थित अनाजमंडियों में गेंहू व सरसों की खरीद की जा रही है।


उन्होंने बताया कि पंचकूला, बरवाला तथा रायपुररानी अनाज मंडियों  से हैफेड और हरियाणा वेयरहाउसिंग कार्पाेरेशन द्वारा 3 मई को कुल 615 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई जिसमें 340 मीट्रिक टन हरियाणा वेयरहाउसिंग कार्पोरेशन द्वारा बरवाला अनाज मंडी से, 215 मीट्रिक टन हैफेड द्वारा रायपुररानी अनाज मंडी से तथा 60 मीट्रिक टन पंचकूला अनाज मंडी से शामिल है। इसी प्रकार हरियाणा वेयरहाउसिंग कार्पाेरेशन तथा हैफेड द्वारा 967 मीट्रिक टन गेहूं का उठान किया गया जिसमें से 740 मीट्रिक टन हरियाणा वेयरहाउसिंग कार्पाेरेशन द्वारा रायपुररानी अनाज मंडी से, 202 मीट्रिक टन हैफेड द्वारा बरवाला अनाज मंडी द्वारा और 25 मीट्रिक टन हैफेड द्वारा पचकूला अनाज मंडी से से उठान शामिल है।

https://propertyliquid.com/

Mayor Harpreet Kaur Babla inaugurates animal carcass incinerator plant at Raipurkalan Gaushala

स्वास्थ्य विभाग और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, पंचकुला द्वारा मोगिनंद, पंचकुला में स्थित पुलिस लाइंस में मनाया गया विश्व अस्थमा दिवस

For Detailed

पंचकूला, 3 मई- स्वास्थ्य विभाग और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, पंचकुला द्वारा मोगिनंद, पंचकुला में स्थित पुलिस लाइंस में विश्व अस्थमा दिवस मनाया गया। सिविल सर्जन, पंचकुला, डॉ मुक्ता कुमार, की अध्यक्षता में और उप सिविल सर्जन, डॉ शिवानी हुड्डा की उपस्थिति में अस्थमा पर स्वास्थ्य वार्ता और गैर संचारी रोगों के लिए स्क्रीनिंग शिविर आयोजित किया गया।


ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को अस्थमा और श्वास संबंधी विकार विकसित होने का अधिक खतरा होता है, उन्हें सिविल अस्पताल, सेक्टर 6 के फिजिशियन डॉ. पलवी द्वारा अस्थमा के लक्षणों और प्रबंधन के बारे में जागरूक किया गया। उन्हें यह भी बताया गया कि वाहनों के धुएं से होने वाला प्रदूषण काफी अधिक है और श्वसन समस्याओं के साथ-साथ फेफड़ों के कार्य में कमी से जुड़ा है।


इस अवसर पर पुलिस अधिकारियों में एनीमिया, मधुमेह, उच्च रक्तचाप और सामान्य कैंसर की जांच के लिए एनसीडी स्क्रीनिंग कैंप भी आयोजित किया गया। उन्हें उच्च रक्तचाप और मधुमेह के बढ़ते मामलों के प्रबंधन के लिए जीवनशैली में बदलाव की सलाह दी गई।


डॉ. साक्षी जैन, चिकित्सा अधिकारी (एनसीडी) और डॉ. शिल्पा सिंह, जिला कार्यक्रम समन्वयक (एनसीडी) ने बॉर्डरलाइन उच्च रक्तचाप या बढ़े हुए ब्लड शुगर मार्कर वाले लोगों को परामर्श प्रदान किया। साभी को अपने आहार में आसानी से उपलब्ध बाजरा, सामक (सामा), रागी, कुट्टू और ज्वार जैसे मोटे अनाज को शामिल करने और फलों और सब्जियों का सेवन बढ़ाने की सलाह दी गई । सांस लेने के व्यायाम पर केंद्रित ध्यान और योग सत्र का भी आयोजन किया गया। सामान्य असपताल सेक्टर 6 की योग विशेषज्ञ रितु मित्तल ने सत्र का संचालन किया और बताया कि सांस लेने के व्यायाम न केवल अस्थमा के प्रबंधन में मदद करते हैं, बल्कि उच्च रक्तचाप और तनाव को नियंत्रण में रखकर समग्र स्वास्थ्य को बनाए रखने में भी मदद करते हैं।


उप सिविल सर्जन डॉ शिवानी हुड्डा ने सभा को सूचित किया कि एनसीडी विशेष रूप से उच्च रक्तचाप और मधुमेह हृदय रोगों, अंधापन, गुर्दे की विफलता, आदि का कारण भी बन सकते हैं। विशेष रूप से 40 वर्ष की आयु के बाद नियमित निगरानी और परीक्षण करना चाहिए ।


डॉ मुक्ता कुमार ने उपस्थित पुलिस अधिकारियों को संबोधित किया और स्वस्थ आहार लेने, जांच करवाने और समय पर इलाज शुरू करने की आवश्यकता पर जोर दिया।

https://propertyliquid.com/

Mayor Harpreet Kaur Babla inaugurates animal carcass incinerator plant at Raipurkalan Gaushala

उपायुक्त ने जिला की सीएम अनाउंसमेंट को लेकर आयोजित बैठक की करी अध्यक्षता

-संबंधित अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर जल्द कार्य पूरा करने के दिये निर्देश

-अधिकारी सीएम अनाउंसमेंट के तहत विकास कार्यों और परियोजनाओं की नवीनतम प्रगति रिपोर्ट पोर्टल पर अपलोड करना करें सुनिश्चित

For Detailed

पंचकूला, 3 मई- उपायुक्त डाॅ. प्रियंका सोनी ने आज लघु सचिवालय के सभागार में जिला पंचकूला की सीएम अनाउंसमेंट की प्रगति की समीक्षा के लिये आयोजित बैठक की अध्यक्षता की और संबंधित विभागों के अधिकारियों को विभिन्न विकास कार्यों और परियोजनाओं को जल्द पूरा करवाने के निर्देश दिये।


इस अवसर पर जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी श्री राजन सिंगला ने उपायुक्त के समक्ष एक-एक करके संबंधित विभागों की प्रगति रिपोर्ट की विस्तार से जानकारी दी।


उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे अपने विभागों से संबंधित सीएम अनाउंसमेंट के तहत विकास कार्यों और परियोजनाओं की नवीनतम प्रगति रिपोर्ट आज सायं तक पोर्टल पर अपलोड करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का पंचकूला पर विशेष फोक्स है और वे स्वयं विकास कार्यों और परियोजनाओं की माॅनिटरिंग कर रहे है। उन्होंने लाईन विभागों को निर्देश देते हुये कहा कि सभी विभाग आपसी सामजस्य से कार्य करें और अंतरविभागीय मामलों का एक तय समयावधि में समाधान करें ताकि जिला पंचकूला के विकास के लिये सीएम अनाउंसमेंट के तहत विभिन्न विकास कार्यों और परियोजनाओं को जल्द से जल्द पूरा किया जा सके और लोगों को उनका लाभ मिल सके।


उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि ऐसे मामलें जो मुख्यालय स्तर पर लंबित है, उन्हें वे स्वयं मुख्यालय से तालमेल स्थापित कर प्राथमिकता के आधार पर पूरा करवायें।


उपायुक्त ने हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड, लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सड़कें), हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, नगर निगम पंचकूला, नगर परिषद कालका, स्वास्थ्य विभाग, सिंचाई विभाग, शहरी स्थानीय निकाय, श्री माता मनसा देवी श्राईंन बोर्ड व अन्य संबंधित विभागों से संबंधित सीएम अनाउंसमेंट की प्रगति की समीक्षा की और अधिकारियों को काम में तेजी लाने और प्राथमिकता के आधार पर काम को पूरा करने के निर्देश दिये।


इस अवसर पर जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राजन सिंगला, लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सड़कें) के कार्यकारी अभियंता गौरव जैन और अरूण सिंहमर, आईटीआई सेक्टर 14 के प्रिंसीपल यशपाल ढांडा, सीएमओ कार्यालय से डाॅ भावना, सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता अनुराग अग्रवाल, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के कार्यकारी अभियंता एनके पायल, नगर निगम पंचकूला के कार्यकारी अभियंता सुमित मलिक, श्रीमाता मनसा देवी श्राईंन बोर्ड से एसडीओ राकेश पहुजा, एफएसओ तरसेन सिंह सहित विभिन्न विभागों के अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com/

Mayor Harpreet Kaur Babla inaugurates animal carcass incinerator plant at Raipurkalan Gaushala

Health Department and National Health Mission Panchkula, celebrates World Asthma Day

For Detailed

Panchkula May 2: The Health Department and National Health Mission Panchkula, celebrated World Asthma Day  at Brick Kilns situated in Village Paploha, Kalka today.
    The programme was organized under the chairpersonship of Civil Surgeon, Panchkula, Dr Mukta Kumar, and Deputy Civil Surgeon (NCD), Dr Shivani Hooda.
   Dr Sakshi Jain, Medical Officer (NCD), and Dr Shilpa Singh, District Program Co-ordinator (NCD), addressed the labour force and informed them that Pollution from brick kiln is associated with respiratory problems as well as a decrease in lung function. Although asthma cannot be cured, it is possible to manage asthma to reduce and prevent asthma attacks.


     Along with awareness on asthma, a Non-Communicable diseases (NCD) screening camp was also held, to screen the people present for diabetes, hypertension and common cancers. People gathered were advised on the lifestyle changes to manage rising cases of hypertension and diabetes among them. Screening for Anaemia was also done and those found anaemic, hypertensive or diabetic were prescribed medicines.


    It was informed that NCDs specifically high blood pressure and diabetes are a leading cause of cardiovascular diseases, blindness, kidney failure, lower-limb amputation, etc., which account for considerable mortality and morbidity. These complications can be prevented or delayed by maintaining blood glucose, blood pressure, and cholesterol levels as close to normal as possible.


   Dr Sakshi Jain, Medical Officer (NCD) and Dr Shilpa Singh, District Program Co-ordinator (NCD), provided on the spot counselling to those found borderline hypertensive or with raised blood sugar markers. The people present were also informed about NCD Clinic being operational in Sub Divisional Hospital, Kalka, and availability of free diagnostics and medicines to all the patients availing services at government health facilities.

https://propertyliquid.com/

Mayor Harpreet Kaur Babla inaugurates animal carcass incinerator plant at Raipurkalan Gaushala

मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत आयोजित मेलों के चौथे चरण में खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय पिंजौर में मेले का किया गया आयोजन

-पिंजौर खण्ड के ग्रामीण क्षेत्र  के 92 पात्र लाभार्थी परिवारों को दिया गया योजनाओं का लाभ

-मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना का मुख्य उद्देश्य 1.8 लाख से कम वार्षिक आय वाले परिवारों की आय की बढ़ाना है – अतिरिक्त उपायुक्त

For Detailed

पंचकूला, 2 मई- मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत अति गरीब परिवारों की सालाना आय बढाने के उद्देश्य से जिला में 2 से 9 मई तक चौथेे चरण के मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेलों का आयोजन किया जा रहा है।

 इसी कड़ी में आज पिंजौर खण्ड के ग्रामीण क्षेत्रों के लाभार्थियों के लिए खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय पिंजौर में मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेले का आयोजन किया गया जिसमें 92 पात्र परिवारों को आमंत्रित किया गया और उन्हें विभिन्न विभागों की कल्याणकारी योजनाओं के तहत लाभ प्रदान किया गया।
अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती वर्षा खांगवाल ने मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेले में विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई स्टालों का निरीक्षण किया और वहां लाभाथिर्याें को विभिन्न योजनाओ के तहत दिये जा रहे लाभ की जानकारी ली।

उन्होंने बताया कि मेले के दौरान विभागों के साथ-साथ विभिन्न बैंकों द्वारा भी स्टॉल लगा कर लाभार्थियों को ऋण उपलब्ध करवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज जमा करवाए गए और उन्हें संबेधित बैंकों को भेजा गया ताकि लाभार्थी शीघ्र अति शीघ्र ऋण प्राप्त कर स्वरोजगार स्थापित कर स्वयं  व अपने परिवार की आय बढा सके। उन्होंने बताया कि मेले के दौरान लाभार्थियों के कौशल विकास के लिए उन्हें प्रशिक्षण प्रदान करने संबंधि भी जानकारी उपलब्ध करवाई गई।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना सरकार की एक अहम योजना है, जिसका मुख्य उद्देश्य अति गरीब परिवार जिनकी वार्षिक आय 1.8 लाख रूपए से कम है, को विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करने के साथ-साथ स्वरोजगार और कौशल विकास के माध्यम से उनकी आय में बढोतरी करना है।

https://propertyliquid.com/

Mayor Harpreet Kaur Babla inaugurates animal carcass incinerator plant at Raipurkalan Gaushala

स्वास्थ्य विभाग और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन पंचकूला द्वारा मनाया गया विश्व अस्थमा दिवस

For Detailed

पंचकूला, 2 मई- स्वास्थ्य विभाग और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन पंचकूला द्वारा आज कालका, पंचकुला के ग्राम पापलोआ में स्थित ईंट भट्ठों में विश्व अस्थमा दिवस मनाया गया। यह कार्यक्रम सिविल सर्जन, पंचकुला, डॉ मुक्ता कुमार और डिप्टी सिविल सर्जन (एनसीडी), डॉ शिवानी हुड्डा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।


डॉ. साक्षी जैन, चिकित्सा अधिकारी (एनसीडी), और डॉ. शिल्पा सिंह, जिला कार्यक्रम समन्वयक (एनसीडी) ने श्रमिकों और मजदूरों को संबोधित किया और उन्हें ईंट भट्ठे से होने वाले प्रदूषण से श्वसन संबंधी समस्याओं के बारे में जानकारी दी। उन्होने बताया कि  अस्थमा का इलाज नहीं किया जा सकता है लेकिन, अस्थमा के दौरे को कम करने और रोकने के लिए अस्थमा का प्रबंधन करना संभव है।


अस्थमा पर जागरूकता के साथ-साथ एक गैर-संचारी रोग (एनसीडी) स्क्रीनिंग शिविर भी आयोजित किया गया, जिसमें उपस्थित लोगों की मधुमेह, उच्च रक्तचाप और सामान्य कैंसर की जांच की जा गईे। उच्च रक्तचाप और मधुमेह के बढ़ते मामलों को रोकने के लिए लोगों को जीवनशैली में बदलाव की सलाह दी गई। एनीमिया के लिए स्क्रीनिंग भी की गई और जिन लोगों को एनीमिया, उच्च रक्तचाप या मधुमेह पाया गया, उन्हें दवाईयां भी दी गईं।


एनसीडी विशेष रूप से उच्च रक्तचाप और मधुमेह, हृदय रोग, अंधापन, गुर्दे की विफलता, का एक प्रमुख कारण है। रक्त शर्करा, रक्तचाप और कोलेस्ट्रॉल के स्तर को यथासंभव सामान्य के करीब बनाए रखकर इन जटिलताओं को रोका या विलंबित किया जा सकता है।


डॉ. साक्षी जैन, चिकित्सा अधिकारी (एनसीडी) और डॉ. शिल्पा सिंह, जिला कार्यक्रम समन्वयक (एनसीडी) ने बॉर्डरलाइन उच्च रक्तचाप या बढ़े हुए ब्लड शुगर मार्कर वाले लोगों को मौके पर ही परामर्श प्रदान किया। उपस्थित लोगों को उपमंडल अस्पताल, कालका में चल रहे एनसीडी क्लिनिक के बारे में जागरूक किया गया, इसके अलावा सरकारी स्वास्थ्य सुविधाओं में सेवाओं का लाभ उठाने वाले सभी रोगियों को मुफ्त निदान और दवाओं की उपलब्धता के बारे में भी बताया गया।

https://propertyliquid.com/

Mayor Harpreet Kaur Babla inaugurates animal carcass incinerator plant at Raipurkalan Gaushala

High Powered Committee headed by Adviser to Administrator approves AMRUT projects

All parks in Chandigarh to be irrigated through tertiary treated water

For Detailed

Chandigarh, May 2:- Sh. Dharam Pal, IAS, Adviser to the Administrator, UT, Chandigarh reviewed the future plans under AMRUT scheme in a meeting of State level High Powered Steering Committee (SHPSC) held here today which was attended by Sh. Nitin Kumar Yadav, IAS, Secretary Local Govt., Ms. Anindita Mitra, IAS, Commissioner, MCC and other senior officers of Chandigarh Administration and MCC.

During the meeting, various projects under AMRUT were discussed at length including strengthening of tertiary treated water supply system and laying of tertiary treated water lines in left out areas to supply TT water in the city. It was discussed that the city beautiful has a large number of open spaces, parks, gardens and houses with big lawns where water is required for irrigation. At present 680 parks and green belts are irrigated through TT water and after laying of these lines , all 1800 parks will be irrigated through TT water.

The project was discussed in detail, designed to cover the left-out areas of the city by laying of new lines and creation of infrastructure like reservoirs, pumps and electrical systems, especially from Sector 47 to 63, villages recently transferred to MCC and left out pockets of Sectors where network exists. 

The SHPC accorded administrative approval for strengthening TT water supply system in city at an estimated cost of Rs. 9725 lacs from AMRUT 2.0.

During the meeting, strengthening of sewerage network in Chandigarh was also discussed to ease out the excessive sewer load on trunk sewer carrying sewerage of southern sectors, an additional sewer line has been approved to connect trunk sewer of sector 35 with trunk sewer located at sector 44, Chandigarh near village Burail at an estimated cost of Rs. 235 lacs from AMRUT 2.0.

The committee also discussed and approved the upgradation of Kajauli Water works sand rehabilitation of rising main from Kajauli water works to water works at sector 39.

During the meeting it was discussed that in a recent survey of all the phases it has been established that additional components of Phase III and Phase IV also need to be replaced. 

The committee accorded approval for the replacement of machinery in various phases of Kajauli Water Works to the tune of Rs. 2714.99 Lacs from AMRUT 2.0 under Water Supply 24 x 7 component.

https://propertyliquid.com/