*MC Chandigarh seeks public feedback on ₹500 monthly car parking pass proposal*

 सामुदायिक संबंधों को मजबूत करने और प्रशासन और जनता के बीच बेहतर संबंध स्थापित करने के उद्देश्य से 1 जून से जिला में कम्यूनिटी आउटरीच कार्यक्रम ’हरियाणा उदय’ हुआ शुभारंभ

कार्यक्रम के तहत 30 जून तक विभिन्न विभागों द्वारा जिला के शहरी और ग्रामीण  इलाकों में कार्यक्रमों का किया जायेगा आयोजन-उपायुक्त डाॅ. प्रियंका सोनी

कार्यक्रमों में लोगों की अधिक से अधिक भागीदारी की जायेगी सुनिश्चित

* पशुपालन एवं डेयरी पंचकूला विभाग द्वारा सामुदायिक केंद्र, बरवाला में मनाया गया विश्व दुग्ध दिवस 2023*

For Detailed

पंचकूला, 1 जून- उपायुक्त डाॅ. प्रियंका सोनी ने बताया कि सामुदायिक संबंधों को मजबूत करने और प्रशासन और जनता के बीच बेहतर संबंध स्थापित करने के उद्देश्य से जिला में 1 जून से कम्यूनिटी  आउटरीच कार्यक्रम ’हरियाणा उदय’ आरंभ किया गया है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत 30 जून तक विभिन्न विभागों द्वारा जिला के शहरी और ग्रामीण  इलाकों में लोगों की अधिक से अधिक भागीदारीे सुनिश्चित करते हुये कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा।

कम्यूनिटी  आउटरीच कार्यक्रम ’हरियाणा उदय’ का उद्देश्य सामुदायिक संबंधों को बढ़ावा देना

उन्होंने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने 1 जून 2023 से पूरे राज्य में कम्यूनिटी  आउटरीच कार्यक्रम ’हरियाणा उदय’ की घोषणा की है। इस पहल का उद्देश्य सामुदायिक संबंधों को बढ़ावा देना है और एक सुरक्षित और अधिक समावेशी समुदाय बनाना है जो अपने नागरिकों की जरूरतों के प्रति उत्तरदायी हो।

उन्होंने बताया कि हरियाणा उदय के तहत आयोजित कार्यक्रमों के माध्यम से यह सुनिश्चित किया जायेगा कि जिला प्रशासन लोगों के साथ व्यापक संवाद करके निवासियों की जरूरतों के प्रति अधिक उत्तरदायी बनें। इस कार्यक्रम के प्रमुख कारकों में समावेशी सार्वजनिक संवाद, सार्वजनिक भागीदारी के साथ तालाबों की सफाई, सीएसआर, स्कूलों में संगीत, कला और कविता प्रतियोगिता, वृक्षारोपण अभियान, व्यक्तिगत स्वच्छता सहित स्वच्छ भारत अभियान, साईक्लोथोन, पर्यावरण जागरूकता शिविर, रक्तदान शिविर, मनरेगा श्रमिक सम्मेलन, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान, भजन संध्या आदि शामिल हैं।

विश्व दुग्ध दिवस 2023 कार्यक्रम में महिलाओं की भागीदारी रही सराहनीय

कम्यूनिटी आउटरीच कार्यक्रम ’हरियाणा उदय’ के अन्तर्गत आज पशुपालन एवं डेयरी पंचकूला विभाग द्वारा सामुदायिक केंद्र, बरवाला में विश्व दुग्ध दिवस 2023 मनाया गया। इस अवसर पर पशुपालन एवं डेयरी विभाग के उप निदेशक डॉ रंजीत सिंह जादौन व उनकी टीम मौजूद रही। इस कार्यक्रम में लगभग 300 किसानों ने भाग लिया, जिसमें महिलाओं की भागीदारी सराहनीय रही। कार्यक्रम में लोगों को आहार में दूध के महत्व के बारे में जागरूक किया कि कैसे दूध और इसके उप-उत्पादों का उपयोग स्थायी पशुपालन प्रथाओं के साथ किसान की आय को दोगुना करने के लिए किया जा सकता है। इसके साथ साथ यह भी बताया कि गया कि कैसे साहीवाल और हरियाना जैसे देसी नस्ल के मवेशियों का दूध उनके ए2 घटक के कारण फायदेमंद है।

किसानों को विभागीय योजनाओं की दी जानकारी

इसके अलावा कार्यक्रम के दौरान विभाग की विभिन्न योजनाओं के तहत मिनी डेयरी इकाइयों, भेड़ और बकरी इकाइयों, सुअर पालन इकाइयों और  मुर्गी पालन इकाईयों को स्थापित करने के बारे में जानकारी देने के साथ साथ किसानों को योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने के लिये जागरूक किया गया। इस अवसर पर कुछ किसान लाभार्थियों ने पीकेसीसी (पशु किसान क्रेडिट कार्ड) के लिए भी आवेदन किया।

जिला खेल अधिकारी कार्यालय द्वारा 3 जून को हरियाणा उदय विश्व साईकिल दिवस के उपलक्ष्य में साईकिल रैली निकाली जायेगी

जिला खेल कार्यालय द्वारा 3 जून को प्रातः 6 बजे हरियाणा उदय विश्व साईकिल दिवस के उपलक्ष्य में साईकिल रैली निकाली जायेगी। यह साईकिल रैली ताउ देवी लाल खेल परिसर सेक्टर-3 से शुरू होकर सेक्टर-5 बसस्टेंड के राउंड अबाउट से सेक्टर-1 माजरी चैंक से होते हुये वापिस खेल परिसर में पंहुचेगी। इसके अलावा खेल परिसर में खिलाड़ियों की मैराथन दौड़ भी करवाई जायेगी, जिसमें खेल प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले लगभग 100-150 खिलाड़ी भाग लेंगे।

जिला खेल अधिकारी कार्यालय द्वारा 3 जून को हरियाणा उदय विश्व साईकिल दिवस के उपलक्ष्य में निकाली जायेगी साईकिल रैली

पंचकूला, 1 जून- कम्यूनिटी  आउटरीच कार्यक्रम ’हरियाणा उदय* के तहत जिला खेल अधिकारी कार्यालय द्वारा 3 जून को प्रातः 6 बजे हरियाणा उदय विश्व साईकिल दिवस के उपलक्ष्य में साईकिल रैली निकाली जायेगी।

इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला खेल अधिकारी मीनाक्षी चौहान ने बताया कि यह साईकिल रैली ताउ देवी लाल खेल परिसर सेक्टर-3 से शुरू होकर सेक्टर-5 बस स्टेंड के राउंड अबाउट से सेक्टर-1 माजरी चैंक से होते हुये वापिस खेल परिसर में पंहुचेगी। इसके अलावा खेल परिसर में खिलाड़ियों की मैराथन दौड़ भी करवाई जायेगी, जिसमें खेल प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले लगभग 100-150 खिलाड़ी भाग लेंगे।

https://propertyliquid.com/

*MC Chandigarh seeks public feedback on ₹500 monthly car parking pass proposal*

पंचकूला जोन की उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच की कार्यवाही 05, 12, 19 और 26 जून को की जाएगी यू.एच.बि.वि.एन के मुख्यालय में

For Detailed

पंचकूला, 1 जून- उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम उपभोक्ताओं को विश्वसनीय, अच्छी वोल्टेज और निर्बाध बिजली की आपूर्ति के लिए प्रतिबद्ध है। ‘पूर्ण उपभोक्ता संतुष्टि’ के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए बिजली निगम द्वारा अनेक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम प्रारंभ किये गए हैं ताकि उपभोक्ताओं की समस्याओं को त्वरित रूप में सुलझाया जा सके।  


            उक्त जानकारी देते हुए बिजली निगम के प्रवक्ता ने बताया कि जोनल उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच रेगुलेशन 2.8.2 के अनुसार प्रत्येक मामले में 1 लाख रुपये से अधिक और 3 लाख रुपये तक की राशि के वित्तीय विवादों से संबंधित शिकायतों की सुनवाई करेगा। पंचकूला जोन के अंतर्गत आने वाले जिलों (कुरुक्षेत्र, अंबाला, पंचकूला, कैथल और यमुनानगर) के उपभोक्ताओं की शिकायतों का निवारण 05, 12, 19 और 26 जून को जोनल उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच, पंचकूला में उपभोक्ताओं की समस्याओं का समाधान किया जाएगा।  


            उन्होंने बताया कि पंचकूला जोन के अंतर्गत आने वाले जिलों के उपभोक्ताओं के गलत बिलों, बिजली की दरों से सम्बंधित मामलों, मीटर सिक्योरिटी से जुड़े मामलों, खराब हुए मीटरों से सम्बंधित मामलों, वोल्टेज से जुड़े हुए मामलों का निस्तारण किया जाएगा। इस दौरान बिजली चोरी, बिजली के दुरूप्योग और घातक गैर-घातक दुर्घटना आदि मामलों पर विचार नहीं किया जाएगा। उपभोक्ता और निगम के बीच किसी भी विवाद के निपटान के लिए फोरम में वित्तिय विवादों से संबंधित शिकायत प्रस्तुत करने से पहले पिछले छह महीनों के दौरान उपभोक्ता द्वारा भुगतान किए गए बिजली के औसत शुल्क के आधार पर गणना की गई प्रत्येक माह के लिए दावा की गई राशि या उसके द्वारा देय बिजली शुल्क के बराबर राशि, जो कम है, उपभोक्ता को जमा करवानी होगी। इस दौरान उपभोक्ता को प्रमाणित करना होगा कि यह मामला अदालत, प्राधिकरण या फोरम के समक्ष पेंडिंग (लंबित) नहीं है क्योंकि इस न्यायालय या फोरम में विचाराधीन मामलों पर बैठक के दौरान विचार नहीं किया जाएगा।  


            उन्होंने उपभोक्ताओं से अपिल करते हुये कहा कि वे अपनी बिजली से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए यू.एच.बि.वि.एन के मुख्यालय, विद्युत सदन, इंडस्ट्रियल प्लाट-3 और 4, सेक्टर-14, पंचकूला में दोपहर 11.30 बजे से 1.30 तक होने वाली कार्यवाही में सम्मिलित होकर अपनी समस्याओं का समाधान अवश्य करवाएं।

https://propertyliquid.com/

*MC Chandigarh seeks public feedback on ₹500 monthly car parking pass proposal*

21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पंचकूला के सेक्टर 5 स्थित परेड ग्राउंड में किया जाएगा जिला स्तरीय योग दिसव कार्यक्रम का आयोजन

– अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती वर्षा खांगवाल ने कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक की करी अध्यक्षता

-19 जून को फाईनल रिहर्सल का किया जाएगा आयोजन

For Detailed

पंचकूला, 1 जून- 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय योग दिसव कार्यक्रम का आयोजन पंचकूला के सेक्टर 5 स्थित परेड ग्राउंड में किया जाएगा। अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती वर्षा खांगवाल ने आज जिला सचिवसालय के सभागार में कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता की।  


उन्होेंने बताया कि बरसात की स्थिति को देखते हुए ताउ देवी लाल स्टेडियम सेक्टर 3 स्थित मल्टीपर्पज हाॅल को वैकल्पिक स्थान के रूप में चयनित किया गया है।


उन्होंने बताया कि योग दिवस से पूर्व 5 जून से 7 जून तक जिले के सभी स्कूलों में आयूष विभाग के योग विशेषज्ञ व योग सहायक, योग समितियों के योग शिक्षक और खेल विभाग के योग प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। 9 से 11 जून तक जिला एवं खण्ड स्तर के प्रशासनिक अधिकारी, कर्मचारी, सरपंच, पंच, अन्य निर्वाचित सदस्य, पुलिस विभाग के अधिकारी व कर्मचारी, एनसीसी कैडेट, स्काउट कैडेट एवं इच्छुक नागरिकों को जिला के आयूष विभाग के योग शिक्षकों,शारीरिक शिक्षा विभाग के अध्यापकों, पीटीआई, डीपीआई, खेल विभाग के योग्य ट्रेनर, पुलिस विभाग के प्रशिक्षित योग शिक्षक द्वारा खेल के मैदान, व्यायामशाला व स्टेडियम में प्रशिक्षण दिया जाएगा।


उन्होंने बताया कि 14 जून से 16 जून तक जिला स्तर पर प्रशासनिक अधिकारी तथा अन्य विभागों के अधिकारी-कर्मचारी, निर्वाचित सदस्य, एनसीसी कैडेट, स्काउट कैडेट, आईटीबीपी के जवानों, नेहरू युवा केन्द्र के स्टाफ एवं इच्छुक नागरिकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि 19 जून को सुबह 7 बजे से 8 बजे तक सेक्टर 5 स्थित परेड ग्रांउड में फाईनल रिहर्सल का आयोजन किया जाएगा। इसके अतिरक्त प्रशासन द्वारा योग मैराथन का भी आयोजन किया जाएगा। इस योग मैराथन में स्कूल, कालेज, गुरूकुल, विश्वविद्यालय व जिले के नागरिक, योग संस्थान, पुलिस पर्सनल, एनसीसी कैडेट, एनएसएस, नेहरू युवा केन्द्र, स्काउट एण्ड गाईडस हिस्सा लेंगे। उन्हांेने बताया स्कूली बच्चे अपने हाथों में योग स्लोगन के बैनर लेकर मैराथन में भाग लेंगे।


बैठक में एसडीएम पंचकूला ममता शर्मा, एसडीएम कालका रुचि सिंह बेदी, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गगनदील सिंह, नगर निगम पंचकूला की डॉ संयुक्त आयुक्त ऋचा राठी, नगराधीश राजेश पुनिया, जिला आयूर्वेद अधिकारी डाॅ. दिलीप मिश्रा सहित संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com/

*MC Chandigarh seeks public feedback on ₹500 monthly car parking pass proposal*

उपायुक्त ने पंचकूला में अवैध अतिक्रमण पर पूर्णतः अंकुश लगाने के लिए नगर निगम, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण एवं पुलिस विभाग को संयुक्त अभियान चलाने के दिये निर्देश

-अधिकारी, अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए की गई कार्रवाई का ब्यौरा प्रस्तुत करने के साथ-साथ आगामी माह मे की जाने वाली कार्रवाई की रिपोर्ट भी करें प्रस्तुत-डाॅ. प्रियंका सोनी

– सड़क किनारों पर आयूर्वेदिक औषधालयों के नाम पर टैंट लगा कर और वाहनों के माध्यम से अवैध रूप से दवा बेचने का लिया कड़ा संज्ञान

For Detailed

पंचकूला, 1 जून- उपायुक्त डाॅ. प्रियंका सोनी ने जिला में अवैध अतिक्रमण पर पूर्णतः अंकुश लगाने के लिए नगर निगम, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण एवं पुलिस विभाग को संयुक्त अभियान चला कर प्राथमिकता के आधार पर अवैध अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि अवैध अतिक्रमण हटाने के साथ-साथ यह भी सुनिश्चित किया जाए कि एक बार अतिक्रमण हटाने के बाद पुनः अतिक्रमण न हो।


डाॅ. प्रियंका सोनी आज जिला सचिवालय के सभागार में जिला में अवैध अतिक्रमण की समस्या के समाधान के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रही थी।


उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देश दिये कि वे अब तक जिला में अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए उनके द्वारा की गई कार्रवाई का ब्यौरा प्रस्तुत करने के साथ-साथ आगामी माह मे की जाने वाली कार्रवाई की रिपोर्ट भी प्रस्तुत करें। उन्होंने नगर निगम को निर्देश दिये कि उनके द्वारा जिन स्थानों को अतिक्रमणमुक्त कर पुलिस को हैंडओवर किया गया है उसकी सूची उन्हें उपलब्ध करवाई जाए।  


उपायुक्त ने सड़क किनारों पर आयूर्वेदिक औषधालयों के नाम पर टैंट लगा कर और वाहनों के माध्यम से अवैध रूप से दवा बेचने का कड़ा संज्ञान लेते हुए ड्रग कंट्रोल अधिकारी को निर्देश दिये कि वे संबंधित स्थानों पर छापेमारी कर दवाओं के सैंपल लें और यदि दवा में किसी भी प्रकार का नशीला पदार्थ पाया जाए तो संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने  कहा कि उनके संज्ञान मे आया है कि जिन वाहनों का इन दवाओं को बेचने मे प्रयोग किया जा रहा है वे वर्षों पुराने हैं और उनके पास आवश्यक दस्तावेज भी उपलब्ध नहीं हैं। इसके लिए उन्होंने आरटीए पंचकूला को निर्देश दिये कि वे ऐसे वाहनों का निरीक्षण करें और नियमों के विरूद्ध प्रयोग किए जा रहे वाहनों को जब्त करें।


उन्होंने जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी को निर्देश दिये कि वे नियमित तौर पर रेहड़ी-फड़ी वालों के खाद्य पदार्थों के सैंपल लें तथा उन्हें जांच के लिए भेजें। इसके अलावा जागरूकता शिविरों का आयोजन कर उन्हें स्वच्छता के लिए भी प्रेरित करें।


डाॅ प्रियंका सोनी ने लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सड़के) के कार्यकारी अभियंता को नियंत्रित क्षेत्रों के बाहर शैड्यूल रोडस के साथ-साथ 30 मीटर के प्रतिबंधित क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाही कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि अधिकारी सुनिश्चित करें कि प्रतिबंधित क्षेत्र में किसी प्रकार का अवैध अतिक्रमण न हो।


इस अवसर पर नगर निगम की संयुक्त आयुक्त डाॅ. ऋचा राठी, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के संपदा अधिकारी मानव मलिक, जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी गौरव शर्मा, ड्रग कंट्रोल अधिकारी डाॅ. प्रवीन कुमार, लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सड़के) के कार्यकारी अभियंता गौरव जैन, लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सड़के) चण्डीगढ डिवीजन के कार्यकारी अभियंता अरूण सिंहमार, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के कार्यकारी अभियंता एनके पायल, एटीपी अशोक कुमार, माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के एसडीओ राकेश पाहूजा सहित पुलिस विभाग के संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com/

*MC Chandigarh seeks public feedback on ₹500 monthly car parking pass proposal*

हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने भगवान श्री वैंकेटेश्वर स्वामी मंदिर, पंचकूला द्वारा आयोजित तीन दिवसीय मूर्ति प्रतिष्ठा एवं राजागोपुरम कुंभ अभिषेकम एवं कलश प्रतिष्ठा समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की

 मंदिर पहुंचने पर तिरुमला से आए विद्वान ब्राह्मणों द्वारा मंत्रोच्चारण और स्वस्तीवाचन से किया राज्यपाल का भव्य स्वागत*

49 फीट उंचा राजागोपुरम ट्राईसिटी का सबसे उंचा द्वार

For Detailed

पंचकूला  31 मई- हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने आज श्री वैंकेटेश्वर स्वामी मंदिर, पंचकूला में मूर्ति प्रतिष्ठा एवं राजागोपुरम अभिषेकम एवं कलश प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।

मंदिर में पहुंचने पर सबसे पहले तिरुमला से आए विद्वान ब्राह्मणों द्वारा मंत्रोच्चारण और स्वस्तीवाचन से राज्यपाल का स्वागत किया गया। श्री बंडारू दत्तात्रेय ने भगवान स्वामी वैंकेटेश्वर मंदिर में पूजा अर्चना कर भगवान का आशीर्वाद लिया।

मंदिर में राजागोपुरम की स्थापना और मूर्ति प्रतिष्ठा का कार्य श्री वैंकेटेश्वर स्वामी मंदिर ट्रस्ट के प्रधान एवं हरियाणा के गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री टी.वी.एस.एन प्रसाद द्वारा करवाया गया है। 49 फीट उंचा राजागोपुरम ट्राईसिटी का सबसे उंचा द्वार है। यह द्वार 51 लाख बार राम नाम लिखी नींव पर प्रतिष्ठित किया गया है।

पंचकूला में स्थापित श्री वैंकेटेश्वर स्वामी का भव्य मंदिर दक्षिण भारत के तिरूपति बालाजी मंदिर की तर्ज पर बनाया गया है और इस मंदिर में स्वामी वैंकेटेश्वर साक्षात विराजमान हैं। स्वामी वैंकेटेश्वर में लोगों की अपार आस्था है और देश के विभिन्न क्षेत्रों से यहां लोग दर्शन के लिए आते हैं।

श्री बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि मुझे आज भगवान श्री वैंकटेश्वर स्वामी मंदिर, पंचकूला में आयोजित गरिमापूर्ण भव्य-पावन एवं पवित्र कुभ अभिषेकम पूजा में शामिल होकर तथा भगवान श्री वैंकटेश्वर स्वामी जी की पूजा अर्चना करके उनका आशीर्वाद लेने का अवसर प्राप्त हुआ है।

उल्लेखनीय है कि भारतीय पौराणिक काल से ही हम भगवान श्री वैंकटेश्वर स्वामी जी की पूजा अर्चना दक्षिण भारत के साथ-साथ उत्तर भारत में भी करते आ रहे हैं।

श्री वैंकेटेश्वर स्वामी मंदिर ट्रस्ट के प्रधान एवं हरियाणा के गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री टी.वी.एस.एन प्रसाद ने हरियाणा के राज्यपाल को भगवान श्री वैंकटेश्वर स्वामी जी के मंदिर के भव्य निर्माण के बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा इससे पूर्व उन्होंने श्री बंडारू दत्तात्रेय को शाल उढ़ाकर तथा भगवान श्री वैंकटेश्वर स्वामी जी का चित्र भेंट कर उनका भव्य स्वागत किया।

इस अवसर पर हरियाणा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के चेयरमैन श्री पी. राघवेन्द्र राव, आईएएस (सेवानिवृत), उपायुक्त डॉ.प्रियंका सोनी, पुलिस उपायुक्त डॉ. सुमेर प्रताप सिंह, आईपीएस अधिकारी श्रीमती नीरजा, श्री टीवीएसएन प्रसाद की धर्मपत्नी श्रीमती श्रीदेवी, श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अशोक कुमार बंसल, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी विरेन्द्र पुनिया, श्री वैंकेटेश्वर स्वामी मंदिर से श्री संजीव कुमार व भक्तजन भी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com/

*MC Chandigarh seeks public feedback on ₹500 monthly car parking pass proposal*

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने चार्टेड अकाउंटेंट के एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का दीप प्रजवल्लित कर किया शुभांरभ

चार्टिड अकाउंटेंट देश की अर्थव्यवस्था की धुरी है – श्री गुप्ता

भारत के प्रधानमंत्री ने जीएसटी को प्राथमिकता के आधार पर देश में किया लागू- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष

For Detailed

पंचकूला, 31 मई- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने पीर रिव्यू बोर्ड  द्वारा चार्टेड अकाउंटेंट के एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का मुख्य अतिथि के रूप में दीप प्रजवल्लित कर शुभांरभ किया और कहा कि चार्टिड अकाउंटेंट देश की अर्थव्यवस्था की धुरी है व सीए का देश की अर्थव्यवस्था में अहम योगदान है।


श्री गुप्ता ने यह बात आज सेक्टर 1 एमडीसी के जिमखाना क्लब में एक दिन की ट्रेनिंग कार्यक्रम में आए प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का सपना है कि भारत की जीडीपी और अर्थव्यवस्था दुनिया में सबसे मजबूत हो और इसके लिए वे पिछले नो सालों से लगातार कड़ी मेहनत कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश में उद्यौगों की ग्रोथ करने के लिए नई नई और बड़ी-बड़ी योजनाएं लागू की जा रही है। श्री गुप्ता ने आगे कहा कि जीएसटी की कल्पना भारत के कई पूर्व  प्रधानमंत्रियों ने की थी परंतु जीएसटी लागू नहीं हो पाया।


भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने जीएसटी को प्राथमिकता के आधार पर निर्णय कर लागू किया। श्री गुप्ता ने अपने अनुभव सांझा करते हुए कहा कि उनकी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात 1991 में हुई जब पीएम कन्याकुमारी से कश्मीर लाल चैंक तक एकता तिरंगा यात्रा कर रहे थे। उन्होंने आतंकवादियों की धमकी के बावजूद भी गोलियों की गड़गड़ाहट के बीच लाल चैंक पर तिरंगा यात्रा समाप्त कर तिरंगा फहराया। प्रधाानमंत्री की यह खूबी है कि वे देश के उन्नति व तरक्की के लिए जो मन में ठान लेते हैं उसको लागू करने में वे पूरी ताकत लगा देते हैं। उन्होंने देश हित के लिए कश्मीर से धारा 370 हटाने का बहुत बड़ा निर्णय लिया। उन्होंने कहा कि जी-20 देशों का डेलिगेशन भारत में अलग-अलग स्थानों पर जाकर वहां की कार्यशैली और अलग-अलग राज्यों में चलने वाली सरकारी योजनाओं और विकास को बारीकी से देख रहे हैं। अभी जी-20 डैलीगेशन ने श्रीनगर की यात्रा की और वहां पर भारत का स्वर्ग कहा जाने वाले श्रीनगर की वादियों का लुत्फ उठाया। उन्होंने वहां पर सरकार द्वारा हो रहे विकास कार्यों और नई-नई योजनाओं का लाभ उठा रहे लोगों से बातचीत भी की। सभी जी-20 देशों के मेहमान कश्मीरी लोगों की मेहमाननवाजी व उनके द्वारा की गई बातचीत से संतुष्ट और खुश नजर आए।


भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने भारत के प्राचीन मंदिरों काशी विश्वनाथ धाम केदारनाथ, बदरीनाथ और अन्य क्षेत्रों में प्राचीन मंदिरों व संस्कृति के उत्थान के लिए अभूतपूर्व कार्य किया।


इस अवसर पर सीए पीर रिव्यू बोर्ड के चेयरमेन विशाल पुरी ने हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष को सम्मान के रूप में मोमेंटो भैंट किया।  


इस अवसर पर सीए पीर रिव्यू बोर्ड चंडीगढ ब्रंाच के वाइस चेयरमेन अभिेषेक चैहान, पोस्ट चेयरमेन चंडीगढ बोर्ड उमाकांत मेहता, चंडीगढ बोर्ड के वरिष्ठ सदस्य हर्ष हंजित सिंह, सीसीएम सदस्य पीर रिव्यू बोर्ड चंडीगढ सीए हंसराज, चंडीगढ बोर्ड के सचिव सीए प्रमोद वत्स, रिव्यू बोर्ड चंडीगढ के खंजांची सीए वीनसी चडड्ा, सीसीएम सदस्य सीए चरणजोत सिंह नंदा सहित अन्य सदस्य और टेªनिंग प्रोग्राम में आए विभिन्न प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

https://propertyliquid.com/

*MC Chandigarh seeks public feedback on ₹500 monthly car parking pass proposal*

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने अंजली गर्ग को सिविल सेवा परीक्षा में 79वां स्थान प्राप्त करने पर उनके निवास पर पहंुचकर लडडू खिलाकर दी बधाई

श्री गुप्ता ने डाक्टर के रूप में अजंली द्वारा कोविड रोगियों के ईलाज के लिए भी करी उनकी प्रशंसा

For Detailed

पंचकूला – 27 मई, हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता आज सैक्टर 20 के नो नंबर सोसाइटी में रहने वाली अंजली गर्ग को सिविल सेवा परीक्षा में 79वां स्थान प्राप्त करने पर उनके निवास पर पहंुचकर लडडू खिलाकर बधाई व शुभकामनाएं दी।


उनहोने बताया कि अंजली गर्ग का सिविल सेवा परीक्षा में  चयन होने से पहले वे एक डाक्टर भी रही हैं और अंजली गर्ग ने कोविड काल मे दिल्ली के सफदरजंग हास्पिटल में कोविड रोगियों की दो साल सेवा की। उन्होने बताया कि कोविड महामारी ने सुपर पावर कहे जाने वाले अमेरिका की चुल हिला कर रख दी थी और अमेरिका का मृत्यु दर भारत से कई गुना अधिक थी। भारत जैसे बडी आबादी वाले देश में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के यशस्वी नेतृत्व में कोविड जैसी बडी महामारी पर विजय प्राप्त की और कई देशों की कोविड काल में दवाईयों और इंजेक्शनों से मदद की।


श्री गुप्ता ने अंजलि के पिता विनोद गर्ग व माता राजेश गर्ग को प्रतिभावान बेटी के सिविल सेवा परीक्षा में 79वां स्थान प्राप्त करने व  जिसने पंचकूला ही नही पुरे हरियाणा का नाम रोशन किया  उसके लिए बधाई व शुभकामनाएं दी।


अंजलि गर्ग के पिता विनोद गर्ग ने बताया कि उनकी बेटी अभी गुडगांव में एसडीएम की ट्रेनिंग प्राप्त कर रही थी। उन्होने बताया कि बेटी अंजली ने सैक्टर 15 के डीएवी चंडीगढ से अपनी शिक्षा प्राप्त की और एमबीबीएस में मेहनत और लगन अव्वल रहकर  एडमिशन लिया। उन्होने बताया कि एमबीबीएस करने के उपरांत अंजली ने दिल्ली के सफदरजंग हास्पिटल में दो साल तक मरीजों की सेवा कीं।हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने गांव रिहोड की नेहा शर्मा को बीडीपीओ का चयन होने पर बधाई व शुभकामनाएं दी

दसवीं की परीक्षा में टापर रहने वाली गांव नग्गल की जिया को भी बधाई व शुभकामनाएं दी और अपने स्वैच्छिक कोष से 11000 रूप्ये की राशि देने की करी घोषणा

https://propertyliquid.com/

*MC Chandigarh seeks public feedback on ₹500 monthly car parking pass proposal*

आर.के. चौधरी, डीईटीसी , पंचकूला ने कहा की आगामी दिनों में भी विशेष चेकिंग अभियान जारी रहेगा

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने गांव रिहोड की नेहा शर्मा को बीडीपीओ का चयन होने पर बधाई व शुभकामनाएं दी

दसवीं की परीक्षा में टापर रहने वाली गांव नग्गल की जिया को भी बधाई व शुभकामनाएं दी और अपने स्वैच्छिक कोष से 11000 रूप्ये की राशि देने की करी घोषणा

For Detailed

पंचकूला – 27 मई, हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता आज जिलें के गांव रिहोड की नेहा शर्मा का बीडीपीओ के लिए चयन होने पर उनके निवास पहंुचकर पुरे परिवार को बधाई व शुभकामनाएं दी और नेहा को मिठाई खिलाकर उनका हौसला बढाया।


उनहोने बताया कि आज युवा लडके व लडकियां मेहनत कर एचसीएस और आईएएस बनकर देश व प्रदेश का नाम रोशन कर रहे है।


इसके उपरांत हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने जिलें में दसवीं की परीक्षा में टापर रहने वाली गांव नग्गल की जिया को उनके घर जाकर बधाई व शुभकामनाएं दी। श्री गुप्ता ने अपने स्वैच्छिक कोष से 11000 रूप्ये की राशि देने की घोषणा की। उन्होने कहा कि आज लडकियां अपनी मेहनत और पढाई के दम पर आर्मी में आफिसर, पायलट, राजनीतिज्ञ, वैज्ञानिक और बडे बडे पदों पर आसिन हो रही है। उन्होने कहा कि देश व प्रदेश की बेटियां लडकों से किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा के पानीपत से बेटी पढाओ , बेटी बचाओ का नारा देकर हरियाणा को ही नही , पूरे देश को संदेश दिया था। उस समय हरियाणा में बेटियांे की संख्या बेटों के मुकाबले में काफी कम थी। आज हरियाणा मे लिंगानुपात में सभी के प्रयासों से अभूतपूर्व वृद्वि हुर्ह हैं।

इस अवसर पर बरवाला के मंडल अध्यक्ष गौतम राणा, पुर्व चैयरमैन अशोक शर्मा, पुर्व सरंपच मधुबाला, रिहोड के संरपंच गुरप्रीत व गोगी शर्मा, सुरेंद्र शर्मा, पुर्व चेयरमेन जगदीश, रणबीर सिंह व अन्य गणमान्य उपस्थित थे।हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने अंजली गर्ग को सिविल सेवा परीक्षा में 79वां स्थान प्राप्त करने पर उनके निवास पर पहंुचकर लडडू खिलाकर दी बधाई

https://propertyliquid.com/

*MC Chandigarh seeks public feedback on ₹500 monthly car parking pass proposal*

आबकारी एवं कराधान विभाग की टीम ने जिला में संचालित एल-4/5 बार लाइसेंसी के परिसरों का किया निरीक्षण

जांच दल ने बिना होलोग्राम और आयातित विदेशी शराब की बोतलें की  बरामद*

For Detailed

पंचकूला मई 27: उप आबकारी एवं कराधान आयुक्त (आबकारी), पंचकूला श्री आर.के. चौधरी के निर्देशानुसार श्री सुनील सीले, एईटीओ , श्री राजीव कुमार, आबकारी निरीक्षक, श्री बाल किशन, आबकारी निरीक्षक और आबकारी कर्मचारियों के  एक विशेष जाँच दल  ने आज जिला में संचालित एल-4/5 बार लाइसेंसी के परिसरों का निरीक्षण किया।

जाँच दल  द्वारा जिन एल-4/5 बार लाइसेंसी के परिसरों का निरीक्षण किया गया उनके  मैसर्स अलीफ लैला , मैसर्स द स्टेज (फॉग बार), मैसर्स माता कालका होटल्स और क्लब्स प्राइवेट लिमिटेड (प्ले एन पॉज) शामिल है।

निरीक्षण के दौरान विशेष जांच दल द्वारा आबकारी कानूनों की  उल्लंघना पाई गई। मैसर्स अलीफ लैला, मैसर्स माता कालका होटल्स एंड क्लब्स प्राइवेट लिमिटेड (प्ले एन पॉज) और द स्टेज (फॉग बार) समय सीमा से अधिक यानी रात 2.00 बजे के बाद अपने क्लब चलाते पाए गए।

विशेष जांच दल ने मैसर्स प्ले एन पॉज से बिना होलोग्राम/ईएएल की 21 बोतल आयातित विदेशी शराब और मैसर्स अलीफ लैला से आयातित विदेशी शराब की 3 बोतलें भी बरामद की हैं। बार लाइसेंसधारियों के खिलाफ शिकायत मिलने पर विशेष अभियान चलाया गया था।

https://propertyliquid.com/

*MC Chandigarh seeks public feedback on ₹500 monthly car parking pass proposal*

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, हरियाणा द्वारा योग शिविर का किया गया आयोजन

For Detailed

पंचकूला, 27 मई: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, हरियाणा द्वारा पिरामिड हॉल, आयुष निदेशालय सेक्टर 3 में योग शिविर का आयोजन किया गया। योग शिविर का उद्घाटन राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के डायरेक्टर फाइनेंस एंड अकाउंट्स श्री चंद्रशेखर ने किया । शिविर में डॉक्टर सुबे सिंह डिप्टी डायरेक्टर, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन भी उपस्थित थे। योग शिविर में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, स्वास्थ्य विभाग, हरियाणा मेडिकल सर्विस कॉरपोरेशन लिमिटेड, आयुष विभाग, ऐड्स कंट्रोल सोसायटी के अधिकारी और कर्मचारियों ने भाग लिया।


योग शिविर का संचालन श्रीमती रितु मित्तल योगा स्पेशलिस्ट ने किया । उन्होंने श्वास की क्रियाएं और योग आसन करवाए । उन्होंने बताया कि अनुलोम विलोम करने से हाई ब्लड प्रेशर की समस्या से काफी लाभ मिलता है। कपालभाति पेट की समस्या, भूख ना लगना, कब्ज से निजात दिलाता है । इसके बाद उन्होंने ताड़ासन, कटिचक्रासन, पद्मासन, मंडूकासन, सेतुबंधासन, उत्तनपतनासन, भुजंगासन करवाए।


डॉक्टर सुबे सिंह डिप्टी डायरेक्टर, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन हरियाणा, ने योग शिविर में भाग लेने के लिए सभी अधिकारी और कर्मचारियों का धन्यवाद किया।

https://propertyliquid.com/