*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

निजी स्कूलों के विरोध के बावजूद हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने सैकेण्डरी व सीनियर सैकेण्डरी वार्षिक परीक्षा से सम्बन्धित विद्यालयों को जुर्माना राशि भरने का एक मौका और दिया

भिवानी: 

For Detailed News-

निजी स्कूलों के विरोध के बावजूद हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने सैकेण्डरी सीनियर सैकेण्डरी वार्षिक परीक्षा मार्च-2019 एवं वार्षिक परीक्षा मार्च-2020 से सम्बन्धित विद्यालयों को जुर्माना राशि भरने का एक मौका और दिया है। यह जुर्माना राशि पहले 5 जून तक भरी जानी थी लेकिन निजी स्कूलों द्वारा राशि के भुगतान का ऐलान करने के बाद अब बोर्ड ने 10 जून तक बढ़ा दिया है। इस मामले पर न ही शिक्षा बोर्ड और न ही प्राईवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन पीछे हटने के मूड़ में दिखाई नहीं दे रही है। यहां उल्लेखनीय होगा कि बोर्ड प्रशासन ने इन निजी स्कूलों का रिजल्ट रोकने की धमकी भी दी थी। वीरवार को यहां जारी बयान में बोर्ड के चेयरमैन डा.जगबीर सिंह व सचिव राजीव प्रसाद ने बताया कि मार्च-2019 में आयोजित करवाई गई सैकेण्डरी एवं सीनियर सैकेण्डरी परीक्षा ड्यूटी पर अनुपस्थित रहे पर्यवेक्षकों के निजी विद्यालयों से पांच हजार रूपये जुर्माना राशि जमा करवाई जानी थी। इसके अतिरिक्त सैकेण्डरी व सीनियर सैकेण्डरी वार्षिक परीक्षा मार्च-2020 के लिए जिन विद्यालयों द्वारा आन्तरिक मूल्यांकन / आन्तरिक एवं बाह्य प्रायोगिक परीक्षा के अंक ऑनलाईन नहीं भरे थें उनसे पांच सौ रूपये प्रति परीक्षार्थी एवं अधिकतम पांच हजार रूपये जुर्माना राशि बोर्ड कार्यालय में जमा करवाने के लिए गत 20 मई से 25 मई तक का समय दिया गया था।   कुछ विद्यालयों द्वारा निर्धारित समय में पांच हजार रूपये जुर्माना राशि नहीं भरी एवं आन्तरिक मूल्यांकन / आन्तरिक एवं बाह्य प्रायोगिक परीक्षा के अंक ऑनलाईन नहीं भरे, उनको 5 जून से 10 जून 2020 तक जुर्माना राशि एवं अंक ऑनलाईन भरने हेतु बोर्ड वैबसाईट पर दिए गए लिंक पर जुर्माना राशि भर सकते हैं। जिस भी विद्यालय से समय पर जुर्माना प्राप्त नहीं होगा उनके विरूद्व सम्बद्वता विनियमों के अन्तर्गत कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। वहीं इस मामले में प्राईवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष रामअवतार शर्मा का कहना है कि वे इस मामले में किसी भी कीमत पर पीछे नहीं हटेंगे। एसोसिएशन ने निर्णय लिया है कि प्रदेश भर में सक्रिय सभी प्राईवेट स्कूलों के संगठनों को एक मंच पर एकत्रित कर संघर्ष किया जाएगा। आगामी दो-तीन दिन के दौरान भिवानी में प्रदेश स्तरीय बैठक की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश का कोई भी प्राईवेट स्कूल न तो जुर्माना भरेगा और जिस स्कूल द्वारा पहले जुर्माना भरा जा चुका है, उसे बोर्ड से वापिस जुर्माना राशि दिलवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि एसोसिएशन पहले ही बोर्ड की नीतियों को लेकर मोर्चा खोल चुकी है। उन्होंने कहा कि आगाती दो-तीन दिन के दौरान होने वाली बैठक में कई आवश्यक बिन्दुओं पर चर्चा की जाएगी।

https://propertyliquid.com/

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर से खास बातचीत

चंडीगढ़:

For Detailed News-

केंद्र सरकार की तरफ से हरी झंडी मिल गई है। प्रदेश सरकार को अपनी परिस्थिति के हिसाब से निर्णय लेना है।

जुलाई महीने में स्कूल खोलने का विचार किया जा रहा है

तीन फेज में स्कूल खोलने की प्रक्रिया रहेगी

10वीं, 11वीं, 12वीं 3 क्लास पहले खुली

छठी से नौवीं क्लास उसके बाद खुलेगी

तीसरे फेज में पहली से पांचवी तक की क्लास खोली जाएगी।

स्कूल खोलने से पहले डेमो स्कूल खोले जाएंगे।

दो बातों का विचार किया जा रहा है।
आधे बच्चे एक दिन बुलाए जाएंगे। आधे बच्चे अगले दिन बुलाए जाएंगे।
दूसरा विचार यह है कि आधे बच्चों को सुबह के टाइम बुलाया जाए। आधे बच्चों को शाम के टाइम बुलाया जाए इन दोनों डेमो पर काम किया जाएगा

कमेटियां बना दी गई है, सुझाव लिए जा रहे है

विशेषज्ञों की राय है कि कोरोनावायरस लंबे समय तक चलेगा।
कोरोना के डर से बैठा नहीं जा सकता। कोरोना के साथ जीना है।
सुरक्षा के उपायों के साथ स्कूल खोले जाएंगे।

https://propertyliquid.com/

दसवी के पेंडिंग एग्जाम पर बोले शिक्षा मंत्री

जो बच्चे अगली क्लास में आर्ट और कॉमर्स लेंगे। उनका रिजल्ट औसत आधार पर तैयार किया जाएगा।

जो बच्चे अगली क्लास में साइंस लेंगे, उनका एग्जाम होगा।

सोमवार तक दसवीं का रिजल्ट आज आएगा।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

महेंद्रगढ़ जिले का नाम बदलने का विचार सरकार के एजेंडे में नहीं   

For Detailed News-

चंडीगढ़ –महेन्द्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र से पांच बार विधायक पूर्व शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा ने कहा कि महेंद्रगढ़ जिले का नाम बदलने को लेकर मीडिया में चल रही अटकलों में कोई सच्चाई नही हैं।  जिलेे का नाम बदलने के विषय को लेकर आज उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जिला रीऑर्गेनाइजेशन कमेटी के चेयरमैन उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, सदस्य शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर व अन्य कमेटी सदस्य सहकारिता मंत्री बनवारीलाल से दूरभाष पर बात हुई है। उन्होंने मुझे इस बात के लिए आश्वस्त किया है कि महेंद्रगढ़ जिले का नाम बदलने का विचार सरकार के एजेंडे में नहीं है। महेंद्रगढ़ के मामले में कोई निर्णय लेने से पहले आपसे जरूर विचार किया जाएगा।  पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर,मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला व अन्य जिला रीऑर्गेनाइजेशन कमेटी को अवगत कराया कि महेंद्रगढ़ जिला संयुक्त पंजाब के समय में भी जिला होता था। नाभा के समय में 8 जिले होते थे जिनमें महेंद्रगढ़ एक जिला था इसलिए इस पुराने जिले के अस्तित्व को न छेडा जाए। श्री शर्मा ने मीडिया में चल रही चर्चाओं को विराम लगाते हुए कहा कि महेंद्रगढ़ की जनता को भ्रामक प्रचार में आने की आवश्यकता नहीं प्रदेश सरकार कोई ऐसा निर्णय नहीं लेगी जिससे महेंद्रगढ़ के लोगों के आन-बान व स्वाभिमान को आंच आये

https://propertyliquid.com/

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला में कोरोना संक्रमण के चलते अब तक 5198 व्यक्तियों के नमने लिए गए है।

पंचकूला 4 जून- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला में कोरोना संक्रमण के चलते अब तक 5198 व्यक्तियों के नमने लिए गए है। इनमें 5136 व्यक्तियों के नमूने नेगेटिव पाए गए। इसके अलावा 4 व्यक्तियों के नमूनों के परिणाम आने बाकी है । उन्होंने बताया कि जिला में केवल 29 व्यक्तियों के नमूने पोजिटिव पाए गए। इनमें 2 मामले अहमदाबाद के शामिल है।

For Detailed News-


उपायुक्त ने बताया कि जिला के 1135 व्यक्तियों को घरों में क्वारंटीन किया गया है विभाग द्वारा अब तक जिला की 109617 आबादी का घर घर जाकर सर्वे किया गया तथा 45387 व्यक्तियों का मोबाईल मेडिकल युनिट के माध्यम से स्क्रीनिंग का कार्य किया गया। उन्होंने बताया कि आशा कार्यकर्ताओं ने तीसरे राउण्ड में 4 लाख 1 हजार 666 व्यक्तियों की घर घर जाकर स्क्रीनिंग का कार्य किया।


उपायुक्त ने बताया कि राजीव कालोनी, सैक्टर 2, 19, 20, 21, 10, माजरी, राजीव कालोनी व बागवाली में भी स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा सक्रिय निगरानी की जा रही है। उन्होंने बताया कि सैक्टर 20 में 47 व कैलाश हाईट कालका में 3901 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग करके 170 नमूने लेकर जांच के लिए भेजे गए। इसके अलावा सेक्टर 12 ए में 22 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की गई और 9 नमूने लिए गए।

https://propertyliquid.com/

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

गुरुवार को हिसार जिले में पाए गए 9 कोरोना पॉजिटिव मामले।

हिसार –

For Detailed News-

गुरुवार को हिसार जिले में पाए गए 9 कोरोना पॉजिटिव मामले।

5 लोग एक ही परिवार के सदस्य।

हिसार के सेक्टर 13 का है परिवार।

पहले से आए पॉजिटिव के कॉन्टेक्ट में आया था परिवार।

वहीं 2 व्यक्ति सेक्टर 14 के है पॉजिटिव।

एक ही परिवार के है दोनों पॉजिटिव।

https://propertyliquid.com/

1 व्यक्ति आबुधाबी, दुबई से आया युवक भी पाया गया पॉजिटिव।

हिसार जिले के बॉस गांव का है पॉजिटिव।

 रशिया से आया 1 अन्य व्यक्ति भी पाया गया पॉजिटिव।

हिसार जिले में कुल 70 मामले एक्टिव।

सभी पॉजिटिव का अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में चल रहा है इलाज।

स्वास्थ्य विभाग ने कंटेन्मेंट जोन बनाने की प्रक्रिया की शुरू।


Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

500 नशीलीं प्रतिबंधित गोलियों सहित मोटरसाइकिल सवार दो युवक काबू

For Detailed News-

सिरसा, 4 जून ……जिला भर में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कारवाई करते हुए जिला की थाना सदर डबवाली पुलिस ने गश्त व चैकिंग के दौरान गांव पन्नीवाला मोरिकां क्षेत्र से मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को 500 नशीलीं प्रतिबंधित गोलियों के साथ गिरफ्तार किया है । इस संबंध में जानकारी देते हुए सदर डबवाली थाना प्रभारी इंस्पैक्टर राजेंद्र सिंह ने बताया कि पकड़े गए युवकों की पहचान गुरप्रीत सिंह उर्फ मीता पुत्र कौर सिंह निवासी प्रेम नगर मण्डी डबवाली व गुरमीत सिंह उर्फ निक्का पुत्र जंटा सिंह निवासी पथराला, बठिंडा, पंजाब के रूप में हुई है । इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए युवकों के खिलाफ थाना सदर डबवाली में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज किया गया है । थाना प्रभारी इंस्पैक्टर राजेंद्र सिंह ने बताया कि थाना सदर डबवाली के सहायक उप निरीक्षक बलवंत राय के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गश्त व चैकिंग के दौरान गांव पन्नीवाला मोरिकां क्षेत्र में मौजूद थी । इसी दौरान सामने से आ रहे मोटरसाइकिल सवार दो युवकों ने पुलिस पार्टी को देखकर वापिस मुड़कर भागने की कोशिश की तो शक के बिनहा पर उक्त मोटरसाइकिल सवार दोनों युवकों को काबू कर उनकी तलाशी लेने पर उक्त दोनों युवकों के कब्जा से 500 नशीलीं प्रतिबंधित गोलियां बरामद हुईं । पकड़े गए युवकों को अदालत में पेश कर रिमाण्ड पर लिया जाएगा और रिमाण्ड अवधि के दौरान इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी ।

https://propertyliquid.com/

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

कोविड-ं19 के चलते जिला के लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढाने के लिए व्यापक स्तर पर अभियान चलाकर जिला में होम्योपैथिक औषधियों का वितरण करवाया जा रहा है।


पंचकूला 4 जून- महानिदेषक आयुष विभाग अतुल कुमार के निर्देशानुसार कोविड-ं19 के चलते जिला के लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढाने के लिए व्यापक स्तर पर अभियान चलाकर जिला में होम्योपैथिक औषधियों का वितरण करवाया जा रहा है। 

For Detailed News-

जिला आयुर्वेद अधिकारी डा.ॅ दिलीप कुमार मिश्रा ने इस संबध में जानकारी देते हुए बताया कि आयुष विभाग जिला पंचकूला में रोग प्रतिरोधक क्षमता को वृद्धि करने के लिए कंटेनमंट जोन सेक्टर 20 की ग्रुप हाउसिंग सोसायटी 53 के वरिष्ठ नागरिकों को  आर्सेनिक एल्बम-ं30 एवम् गुडुची घन वटी का वितरण किया गया। इसके अलावा विभाग के   चिकित्सक  लोगों को रोगों से लडने की क्षमता को बढाने के लिए आयुर्वेदिक काढों व गोल्डन मिल्क के सेवन करने तथा सोशल डिस्टेसिंग के बारे में लोगों को जागरूक करने का कार्य रहे है।

https://propertyliquid.com/

जिला आयुर्वेद अधिकारी ने बताया कि होम्योपैथिक चिकित्सक, डाॅ0 सुनील गोतम व डाक्टर चित्रलेखा अन्य चिकित्सकों ने आयुष विंग ने आर्सेनिक एल्बम-ं30  होम्योपैथिक औषधियों की वायल वितिरत की गई। इस कार्य में राजेश मांधना ने भी भरपूर सहयोग किया।  होम्योपैथिक औषधियों के सेवन बारे में जानकारी दी और उन्हें घरेलू उपायों के बारे में अवगत करवाया। उन्होंने बताया कि जब वे घर पर औषधियों का उपयोग करेंगें तो उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने में सहायता करेगी। 

 Watch This Video Till End..

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

रेडक्रॉस सोसाइटी बुजुर्गो एवम् जरूरतमदों की सेवा के लिए पूरी लगन के साथ कार्य कर रही है

रेडक्रॉस सोसाइटी बुजुर्गो एवम् जरूरतमदों की सेवा के लिए पूरी लगन के साथ कार्य कर रही है

पंचकूला : 4 जून ज़िला रैडक्रोस सोसाइटी पंचकूला को  कनाडा से धीरज मैहता का फोन आया। फोन पर उन्होंने बताया कि उनकी माता यस मेहता की उम्र 80 वर्ष जो कि बीमार हैं ,  उसकी  सहायता करें । विशेषकर दवाइयां की आवश्यकता है ।  रेडक्रॉस सचिव सविता अग्रवाल ने तुरंत प्रभाव से संज्ञान लेते हुए 

For Detailed News-

रैडक्रोस से स्टाफ व स्वयंसेवक भेजे । टीम ने देखा कि उन्हें मेडिकल की आवश्यकता है । इस पर उन्होंने तुरंत नागरिक अस्पताल में डॉक्टर मनकीरत मुरारा से फोन पर संपर्क साधा  और अपनी चिकित्सकों की  टीम भेजने का अनुरोध किया । नागरिक हस्पताल से टीम ने तत्काल आकर उनको आवश्यक दवाइयां दी ।  स्वयंसेवकों ने भी इस दौरान अन्य घरेलू कार्यों में उनकी सहायता की । इस कार्य के बाद उनके लड़के ने  रैडक्रोस सोसायटी की टीम का आभार प्रकट किया। इस प्रकार रेडक्रॉस सोसाइटी बुजुर्गो एवम् जरूरतमदों की सेवा के लिए पूरी लगन के साथ कार्य कर रही है और लॉक डाउन के दौरान भी उनके स्वैच्छिक कार्यकर्ता सकि्रय होकर जरूरतमंद लोगो विशेषकर बुजुर्गो की सेवा कर सराहनीय कार्य कर रही है।

https://propertyliquid.com/

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

सैक्टर 12 ए निवासी 52 वर्षीय प्रदीप कुमार कोरोना पोजिटिव

पंचकूला 4  जून-   उपायुक्त मुकेश कुमार आहुजा ने आदेश जारी सैक्टर 12 ए  निवासी 52 वर्षीय प्रदीप कुमार के कोरोना पोजिटिव पाए जाने पर तुरंत प्रभाव से संज्ञान लेते हुए सेक्टर 12 ए के मकान नंबर 102 से 106 तक क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है। इसके आसपास का क्षेत्र बफर जोन रहेगा। 

For Detailed News-

उपायुक्त के जारी आदेशानुसार सम्पदा अधिकारी ममता शर्मा  कंटेनमेंट जोन की ओवर आल इंचार्ज होंगी और एस डी ई एम पी शर्मा उनकी सहायता करेंगे। सिविल सर्जन डा. जसजीत कौर  रोगी को आईसोलेट करने के अलावा चिकित्सकों की टीमों का गठन कर घर घर स्क्रीनिंग एवं सांस व फ्लू आदि से ग्रस्त लोगों की जाचं एवं नियमित निगरानी सुनिश्चित करने के साथ ही रोगियों के कंटेक्ट में पहले व अब तक रहे लोगों की पहचान एवं जांच का कार्य करेंगे।

https://propertyliquid.com/

जारी आदेशानुसार कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन में नगर निगम आयुक्त सेनीटाईज करने के अलावा ठोस कचरा प्रंबधन का निस्पादन करेंगें। इसके अलावा पुलिस उपायुक्त को पर्याप्त संख्या में पुलिस कर्मचारियों की तैनाती सुनिश्चित करेंगें। जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक  आवश्यक सेवाओं की पूर्ति तथा कार्यकारी अभियंता बिजली निगम बिजली सप्लाई तथा कार्यकारी अभियंता शहरी विकास प्राधिकरण को पेयजल सप्लाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

हरियाणा विधान सभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि सरकार ने पंचकुला शहर के सभी सेक्टरों की सड़कों का नवीनीकरण किया जाएगा

पंचकुला 4 जून-  हरियाणा विधान सभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि सरकार ने पंचकुला शहर के  सभी सेक्टरों की सड़कों का नवीनीकरण किया जाएगा इसके लिए अधिकारियो को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए है।

For Detailed News-

गुप्ता ने कहा कि हरियाणा सरकार ने अनब्रेक 1 में लोगो के लिए आर्थिक गतिविधियों को खोल दिया है ताकि विकास को  गति प्रदान की जा सके । उन्होंने कहा कि सेक्टरों की सभी बाहरी सड़कों कि मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया गया जो लॉक डाउन के दौरान प्रभावित हो गया था। उन्होंने बताया कि एमडीसी में सेक्टर 3 से 4, 1 से 4 , 4 से 5, 3 से 6 व 4 से 6 सड़कों की लगभग 2•66 करोड़ रुपए की लागत से तीन साल कि डिफेक्ट लाइबिलिटी के तहत बनाई जाएगी। यह कार्य लगभग 8 मह में पूरा कर लिया जायेगा। सेक्टर दिविडर रोड 4 से 6, 3 से 4, 3 से 6  व 4 से 1 तक सड़कों कि लगभग 20 किलोमीटर लम्बाई की सड़कें बनाई जाएंगी जिनसे शहर के लोगो का आवागमन ठीक होगा। 

https://propertyliquid.com/

उन्होंने नारियल तोड़ कर सड़क कार्य का सुभारंभ किया और अधिकारियों को गुणवत्ता युक्त सामग्री लगाने के निर्देश दिए। इस दौरान सोशल डिस्टैंस का पालन किया गया और लोगो को भी कोरोंना से बचाव के लिए सचेत एवम् जागरूक किया गया। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार लोगो की भलाई के लिए निरंतर प्रयास कर रही और बेहतर निर्णय ले रही है । इसके अलावा कोरोना बचाव के लिए भी कारगर उपाय एवम् कदम उठाए जा रहे है ताकि प्रदेश को शीघ्र कोरॉना मुक्त बनाया जा सके।

इस मौके पर  शहारी विकास प्राधिकरण के अधीक्षक अभियंता संजीव चोपड़ा , कार्यकारी अभियंता एन के पायल सहित एस डी इ पूर्ण चंद भी मौजूद रहे।

Watch This Video Till End….

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!