*MC Chandigarh takes strict action against residents for non-segregation of waste throughout city: issued 205 challans to households*

*MC Chandigarh takes strict action against residents for non-segregation of waste throughout city: issued 205 challans to households*

*Chandigarh, July 29:-*

For Detailed

In a determined move to enforce solid waste management rules, the Municipal Corporation Chandigarh conducted a special challan drive in different parts of city today. The drive targeted residents who failed to comply with the mandatory household waste segregation norms.

As a result, 205 challans were issued to individuals found handing over unsegregated waste to door-to-door collectors while 34 challans were issued to violators against littering. This action was in line with the Solid Waste Management Rules, which require all citizens to strictly segregate waste at the source — dry waste (paper, plastic, metal, etc.) and wet waste (kitchen and food waste) must be stored and handed over separately.

During the drive, officials not only took punitive action but also educated defaulters about the importance of waste segregation in reducing environmental hazards, improving recycling efficiency, and maintaining cleanliness in the city.

While speaking about the action, MC Commissioner Sh. Amit Kumar, IAS said that non-compliance will not be tolerated, and such drives will now be conducted regularly across all sectors. “It is the responsibility of every resident to contribute towards a cleaner Chandigarh,” he stated. “Segregation at source is not a choice — it is the law.”

The Municipal Corporation appeals to all residents to strictly adhere to waste segregation guidelines and support its mission to keep Chandigarh clean, green, and sustainable. Failure to comply will result in penalties without exception.

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh takes strict action against residents for non-segregation of waste throughout city: issued 205 challans to households*

*MC Chandigarh issued challan to Police Station Sector 11 for violation of MSW rules*

*Chandigarh, July 29:-*

For Detailed

In a clear message that no one is above the law, the Municipal Corporation Chandigarh has taken strict action against the Police Station in Sector 11 for violating the Solid Waste Management (MSW) Rules, 2016.

During an inspection, the MCC team found that mixed waste was being improperly stacked within the premises of the police station, in clear defiance of waste segregation norms. As per the MSW Rules, it is mandatory for all institutions and households to segregate wet waste (organic/kitchen waste) and dry waste (plastic, paper, etc.) at the source before disposal.

Taking swift action, the MC issued a challan against the police station, reiterating that rules apply equally to all government bodies, institutions, and individuals. The MC officials have also directed the police station to ensure proper segregation and disposal of waste immediately, failing which further strict action will follow.

The Municipal Corporation once again urges all departments, institutions, and residents of Chandigarh to comply with waste segregation rules and avoid penalties. Maintaining hygiene and environmental responsibility is a collective duty.

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh takes strict action against residents for non-segregation of waste throughout city: issued 205 challans to households*

राशन कार्ड धारकों को ईकेवाईसी करवाना अनिवार्य

5 अगस्त तक करा सकेंगे ईकेवाईसी

डिपो होल्डर के पास ई केवाईसी के लिए राशन कार्ड में शामिल सभी लाभार्थियों को जाना होगा

For Detailed

पंचकूला, 29 जुलाई- उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि सरकार के आदेशानुसार जिले के सभी बी०पी०एल०/एएवाई राशन कार्डधारकों की ई-केवाईसी करवाना अनिवार्य है ।
यह ईकेवाईसी डिपो होल्डर के पास जाकर या आॅन लाईन भी किया जा सकता है। राशन कार्ड में शामिल सभी लाभार्थियों को डिपो होल्डर के पास जाकर बायोमैट्रिक माध्यम से ईकेवाईसी करवाना होगा। उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि जिला पंचकूला में कुल 337190 लाभार्थी है जिनमें अभी तक 210758 लाभार्थियों द्वारा ई-केवाईसी करवाई गई है तथा शेष 126432 लाभार्थी द्वारा ई-केवाईसी करवाना बाकी है। इसके लिए अंतिम तिथि 5 अगस्त निर्धारित की गई है। ई-इसलिए सभी लाभार्थी समय पर अपनी ईकेवाईसी करवा लें ताकि उन्हें राशन मिलने में दिक्कत ना आए।

ईकेवाईसी प्रक्रिया दो तरीको से हो सकती है

ईकेवाईसी प्रक्रिया दो तरीको से की जा सकती है। एक तो डिपूधारक के पास जाकर बायोमैट्रिक लगाए। लाभार्थी अपने  आधार कार्ड के साथ नजदीकी राशन डिपो पर जाकर पी०ओ०एस० मशीन पर अपना फिंगरप्रिंट लगाकर पहचान सत्यापन करवा सकते है। इसके बाद उनकी ई-केवाई०सी० प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। इसके अतिरिक्त घर बैठे मोबाईल से ईकेवाई०सी० करने के लिए लाभार्थी को अपने मोबाईल में मेरा-ईके०वाई०सी० एप्लिकेशन डाउनलोड करके स्वयं भी यह प्रक्रिया पूरी कर सकते है। इसके लिए लाभार्थी को नीचे दिए गए स्टैप्स का पालन करना होगा।

1 सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से मेरा ई-केवाई०सी० मोबाईल एप्लीकेशन डाउनलोड इंस्टॉल करें।  

2. इंस्टाल करने के बाद ई-केवाईसी पर क्लिक करे ।

3 लाभार्थियों को हरियाणा राज्य चयन करने के बाद अपना आधार संख्या भरनी होगी ।

4 आधार संख्या भरने के बाद जनरेट ओटीपी पर क्लिक करे ।

5 अपने पंजीकृत मोबाईल पर प्राप्त ओटीपी को दर्ज करें।

6 लाभार्थी को ई-केवाईसी के लिए अपनी सहमति देनी होगी ।

7. अपने मोबाईल के कैमरा की ओर ध्यान केन्द्रित कर अपनी पलक झपकाए।  पलक झपकाते हुए फोटो सफलतापूर्वक कैप्चर होने पर ईकेवाईसी का प्रोसेस पूरा हो जाएगा ।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh takes strict action against residents for non-segregation of waste throughout city: issued 205 challans to households*

मेरा पानी मेरी विरासत योजना के तहत वैकल्पिक फसलों की बुआई करने पर कृषि विभाग ने दिया बल

वैकल्पिक फसलों की बुआई के लिए जिला में 1500 एकड का रखा लक्ष्य

For Detailed

पंचकूला, 29 जुलाई- हरियाणा सरकार द्वारा मेरा पानी मेरी विरासत योजना के तहत धान की फसल को वैकल्पिक फसलों जैसे कपास, मक्का, अरहर, मुंग, मोठ, उड़द, सोयाबीन, ग्वार, तिल, अरण्डी, मुंगफली, फल व सब्जियां, खरीफ प्याज,  खरीफ चारा व कृषि वानिकी (सफेदा व पोप्लर) द्वारा विविधिकरण करने के लिए जिला में 1500 एकड का लक्ष्य दिया गया है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उपनिदेशक श्री सुरेंद्र यादव ने बताया कि किसान अपने पिछले वर्ष बोये गए धान के क्षेत्र को उपरलिखित वैकल्पिक फसलों में बदल सकता है। वर्ष 2025 से पहले किसान द्वारा पंजीकरण करने के पश्चात मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर सत्यापन उपरांत किसान को 7000 रूपये प्रति एकड़ की दर से वित्तिय सहायता प्रदान की जाती थी जोकि इस वितीय वर्ष से 8000 रूपये प्रति एकड़ कर दी गई है और डी0बी0टी0 के तहत किसान के खाते में जमा कर दी जाएगी।

उन्होंने बताया कि स्कीम के तहत किसान द्वारा पिछले वर्ष बोई गई धान के खेत को खरीफ 2025 में खाली रखने पर भी वित्तिय सहायता प्रदान की जाएगी। उक्त योजना का लाभ लेने के लिए किसान मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर अपना पंजीकरण करवा सकते हंै। इसके अतिरिक्त यदि उपरलिखित वैकल्पिक फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य भारत सरकार द्वारा निर्धारित किया जाता है तो उक्त फसलों की 100 प्रतिशत खरीद हरियाणा सरकार द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य पर की जाएगी।

उन्होंने जिले के किसानों से अपील करते हुए कहा कि भूमिगत जल के संरक्षण हेतू धान के स्थान पर अन्य वैकल्पिक फसलें बोने के लिए मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर अपना पंजीकरण करवाएं व अधिक जानकारी के लिए अपने नजदीकी कृषि/बागवानी कार्यालय से संपर्क कर सकते है।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh takes strict action against residents for non-segregation of waste throughout city: issued 205 challans to households*

उपायुक्त की आमजन से अपील, समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का करवाएं निवारण

सोमवार व गुरूवार को प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक आयोजित किए जाते हैं समाधान शिविर

For Detailed

पंचकूला 29 जुलाई- उपायुक्त श्रीमती मोनिका गुप्ता ने जिलावासियों से समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का समाधान करवाने की अपील की। उन्होने बताया कि प्रत्येक सोमवार व गुरूवार को 10 बजे से 12 बजे तक समाधान शिविर का लघु सचिवालय, सैक्टर-1  के सभागार में आयोजन किया जाता है।

उपायुक्त ने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने जिलावासियों की समस्याओं के समाधान के लिए पूरे प्रदेश में जिला मुख्यालयों पर समाधान शिविर का आयोजन करने का निर्णय लिया है।  समाधान शिविर के आयोजन के पीछे मुख्यमंत्री जी की मंशा है कि जिलावासियों की समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान हो ताकि उन्हें सरकारी कार्यालयों के बार बार चक्कर न काटने पडे। उन्होने बताया कि संबंधित अधिकारी लोगों की समस्याओं के समाधान करने में कोई कोताही न बरतें।

उपायुक्त ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिला के लोगों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाना चाहिए। उन्होने सभी अधिकारियांे को निर्देश दिए  कि हम सभी जिलावासियों की समस्याओं के तुरंत समाधान के लिए समाधान शिविर में अपनी उपस्थिति दर्शातें हैं, इसके अलावा हम सभी का नैतिक कर्तव्य भी है कि हम जिलावासियों की समस्याओं का तय समय में समाधान करें। उन्होने बताया कि लोगों की समस्याओं के समाधान में कोई कोताही बर्दाश्त नही की जाएगी।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh takes strict action against residents for non-segregation of waste throughout city: issued 205 challans to households*

खंड पिंजौर में “तीज त्यौहार ” कार्यक्रम का किया गया आयोजन  

कार्यक्रम का उद्देश्य महिला सशक्तिकरण, पोषण, और मातृत्व स्वास्थ्य से संबंधित सरकारी योजनाओं की जानकारी आम जनता तक पहुँचाना रहा

For Detailed

पंचकूला, 28 जुलाई उपायुक्त मोनिका गुप्ता के मार्गदर्शन में खंड पिंजौर में “तीज त्यौहार ” कार्यक्रम का आयोजन  किया गया। कार्यक्रम में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया गया। त्योहार के रूप में बेटियों को बचाने और पढ़ाने के महत्व को रचनात्मक ढंग से प्रस्तुत किया गया।

इस अवसर पर कार्यक्रम में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत समाज में बेटियों के महत्व को दर्शाया गया और उन्हें शिक्षा एवं समान अधिकार दिलाने पर बल दिया गया। महिलाओं और किशोरियों ने मेहंदी है रचने वाली जैसे सांस्कृतिक गीतों पर नृत्य और गायन प्रस्तुत कर कार्यक्रम को जीवंत बना दिया। इसके साथ ही, सहेली प्रोजेक्ट, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, और पोषण  अभियान के बारे में भी जानकारी दी गई और उपस्थित जनसमूह को जागरूक किया गया।

कार्यक्रम का उद्देश्य महिला सशक्तिकरण, पोषण, और मातृत्व स्वास्थ्य से संबंधित सरकारी योजनाओं की जानकारी आम जनता तक पहुँचाना रहा।
इस आयोजन में बड़ी संख्या में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, स्थानीय महिलाएं, किशोरियाँ और अधिकारीगण उपस्थित रहे।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh takes strict action against residents for non-segregation of waste throughout city: issued 205 challans to households*

उपायुक्त ने समाधान शिविर में सुनी जिला के लोगों की समस्याए

बीडीपीओ को मौके का मुआयना कर तुरंत पानी की निकासी करवाने के दिए निर्देश

उपायुक्त ने अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर समस्याओं का निदान करने के दिए निर्देश

For Detailed

पंचकूुला, 28 जुलाई- उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने समाधान शिविर में आज बरवाला के सुभाषचंद्र की माता वैष्षणों काॅलोनी में नाले से पानी की निकासी न होने पर संज्ञान लेते हुए बीडीपीओ को तुरंत मौके का मुआयना कर पानी की निकासी करवाने के निर्देश दिए।  
उपायुक्त लघु सचिवालय के सभागार में आज सरकार द्वारा निर्देशित समाधान शिविर में जिला के लोगों की समस्याएं सुन रही थी। उन्होंने जिला के 12 लोगों की समस्याएं सुनी और संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द सभी समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान करने के निर्देश दिए।
उपायुक्त ने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी पूरे प्रदेश में समाधान शिविर के माध्यम से लोगों की समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान करने के लिए शिविरों का आयोजन करवा रहे है। इसी कडी में पंचकूला में भी लघु सचिवालय के सभागार में प्रत्येक सोमवार व वीरवार को कार्य दिवस के दिन प्रातः 10 से 12 बजे तक समाधान शिविर का आयोजन किया जाता है। उन्होंने अधिकारियों को बताया कि समाधान शिविर से मुख्यमंत्री स्वयं जुडते है और लोगों की समस्याओं के निदान का आंकलन करते है।
उपायुक्त ने आज समाधान शिविर में घर का शैड गिरने के संबंध में आर्थिक सहायता मांगने, अवैध माईनिंग रोकने, पेड काटने, बरसाती नाला रूकने, गांव गुमथला में तेन्दुएं से छुटकारा पाना व लाईट लगाने जैसी अनेक शिकायतें सुनी और संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के जल्द से जल्द समाधान के निर्देश दिए।
इस अवसर पर एसडीएम चंद्रकांत कटारिया, नगराधीश जागृति, डीडीपीओ विशाल पराशर, एचएसवीपी, पीडब्ल्यूडी, सिंचाई विभाग, वन विभाग, स्वास्थ्य, शिक्षा, खेल, मत्स्य, समाज कल्याण विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh takes strict action against residents for non-segregation of waste throughout city: issued 205 challans to households*

इग्नू से डीईसीई कर बनाएं क्रेच, प्रीस्कूल, प्री-प्राइमरी, नर्सरी स्कूल में अपना करियर: डॉ धर्म पाल

इग्नू में दाखिलों की अंतिम तिथि 31 जुलाई : डॉ धर्म पाल

पंचकूला, 28 जुलाई

For Detailed


इग्नू के क्षेत्रीय निदेशक डा धर्म पाल ने जानकारी देते हुए बताया की डिप्लोमा इन अर्ली चाइल्डहुड केयर एंड एजुकेशन(डीईसीई) कोर्स उन लोगों के लिए है जो अर्ली चाइल्डहुड केयर इंडस्ट्री के बारे में अपने ज्ञान और स्किल को बढ़ाना चाहते है। डिप्लोमा इन अर्ली चाइल्डहुड केयर एंड एजुकेशन कोर्स छात्रों को थ्योरी और प्रैक्टिकल के माध्यम से इस क्षेत्र के बारे में विस्तृत से सिखाता है।  इग्नू विश्वविद्यालय में डिप्लोमा इन अर्ली चाइल्डहुड केयर एंड एजुकेशन कोर्स में एडमिशन लेने के लिए उम्मीदवार ने किसी भी स्ट्रीम भी में मान्यता बोर्ड से 12वी पास किया होना चाहिए। प्रारंभिक बचपन देखभाल और शिक्षा में डिप्लोमा प्रारंभिक बचपन देखभाल और शिक्षा के क्षेत्र में काम करने वालों के लिए निरंतर ज्ञान और कौशल उन्नयन के लिए यह एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है।

उन्होंने बताया कि यह एक अनूठा समग्र पैकेज है जो शिक्षार्थी को छोटे बच्चों (अर्थात् जन्म से लेकर 6 वर्ष की आयु तक के बच्चों) के समग्र विकास को बढ़ावा देने के लिए तैयार करता है और यह उन लोगों के लिए रुचिकर होगा जो विभिन्न प्रकार के जन्म से लेकर छह आयु वर्ग के बच्चों के साथ काम कर रहे हैं। क्रेच, प्रीस्कूल, प्री-प्राइमरी कक्षाएं, नर्सरी स्कूल, आंगनवाड़ी और बालवाड़ी जैसी सेटिंग्स; ऐसे प्रारंभिक बचपन देखभाल और शिक्षा केंद्रों का प्रबंधन करने वाले; छोटे बच्चों के विकास के बारे में जानने में रुचि रखने वाले माता-पिता और अन्य लोग।यह कोर्स उन उम्मीदवारों के लिए सबसे बेहतर है जो छोटे बच्चो को शिक्षित करने में रूचि रखते है, भारत में चाइल्ड एजुकेशन क्षेत्र में बहुत तेजी से विकास हो रहा है तो अगर आप भी एलिमेंट्री स्कूल के बच्चो को पढ़ाने में रूचि रखते है और इसी क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते है तो यह कोर्स एक बेहतर विकल्प साबित होगा। इग्नू से विभिन्न तरह के सर्टिफिकेट, डिप्लोमा, पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा, ग्रेजुएशन और पोस्ट  ग्रेजुएशन पाठ्यक्रम में दाखिला ले सकते है। इग्नू के सभी lपाठ्यक्रमों की सूची एवं जानकारी इग्नू की वेबसाइट www.ignou.ac.in पर उपलब्ध है। इग्नू में दाखिलों के लिए अंतिम तिथि 31 जुलाई है

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh takes strict action against residents for non-segregation of waste throughout city: issued 205 challans to households*

बडोना कलां से समलेहड़ी सड़क निर्माण का विधायक ने किया शुभारंभ

3.56 करोड़ की लागत से बनेगी “कल्लू बाबा सड़क मार्ग”, छह माह में होगा निर्माण पूरा

पंचकूला, 28 जुलाई-

For Detailed


 कालका विधायक श्रीमती शक्ति रानी शर्मा ने सड़क निर्माण कार्य का नारियल तोड़ कर शुभारंभ किया। लंबे समय से चली आ रही मांग आखिरकार पूरी हो गई। बडोना कलां से समलेहड़ी तक नई सड़क के निर्माण कार्य का शुरू हुआ। भाजपा के वरिष्ठ नेता वीरेंद्र भाऊ द्वारा नारियल फोड़कर  कार्य शुरू किया गया। यह सड़क अब “कल्लू बाबा सड़क मार्ग” के नाम से जानी जाएगी। सड़क निर्माण कार्य की अनुमानित लागत 3 करोड़ 56 लाख रुपए है और इसे आगामी छह महीनों में पूर्ण कर लिया जाएगा।

इस अवसर पर  विधायक शक्ति रानी शर्मा ने कहा कि यह सड़क न केवल गांवों को जोड़ने का कार्य करेगी, बल्कि क्षेत्र के विकास में भी एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार जनहित में निरंतर कार्य कर रही है और यह परियोजना उसी का एक उदाहरण है। स्थानीय लोगों ने सड़क निर्माण की घोषणा पर हर्ष जताया और इसे क्षेत्र की बड़ी उपलब्धि बताया। कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष रोहित सैनी, ब्लॉक समिति चेयरमैन सतबीर राणा, कमल अग्रवाल, अशोक चौधरी समलेहड़ी, अनिल शर्मा, सरपंच बलजीत सैनी, बांत समलेहड़ी, पिंकी शर्मा, मदन धीमान सहित लोक निर्माण विभाग के अधिकारी भी उपस्थित रहे।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh takes strict action against residents for non-segregation of waste throughout city: issued 205 challans to households*

एचटेट की परीक्षा 30 व 31 जुलाई को

पंचकूला जिला में 9622 अभ्यर्थी देंगे एचटेट क परीक्षा

उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने की तैयारियों की समीक्षा

For Detailed

पंचकूुला, 28 जुलाई- हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित एचटेट आगामी 30 31 जुलाई को आयोजित किया जाएगा। पंचकूला जिलें में 16 परीक्षा केंद्रों पर 9622 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे।
सोमवार को उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने इस संबंध में लघु सचिवालय के सभागार में अधिकारियों की आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए परीक्षा की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि हमने इस परीक्षा को शांतिपूर्ण व पारदर्शी तरीके से सम्पन्न करवाना है। उन्होंने कहा कि किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। ड्यूटी पर तैनात किसी भी स्टाफ सदस्य की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि 30 जुलाई को पीजीटी के लिए एचटेट की परीक्षा होगी जोकि सायंकाल की शिफ्ट में होनी है। 31 जुलाई को मोर्निंग शिफ्ट में टीजीटी व इवनिंग शिफ्ट में पीआरटी की परीक्षा होगी। उन्होंने बताया कि पंचकूला जिले में तीनों शिफ्टों में 9622 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि परीक्षा को पारदर्शी तरीके से सम्पन्न करवाने के लिए सुरक्षा के कडे प्रबंध पुलिस विभाग द्वारा करवाए जा रहे है। परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पूर्व सघन चैकिंग भी होगी। इसके अलावा सभी कक्षों में सीसीटीवी कैमरा इंस्टॉल कर दिए गए हैं, जिनके माध्यम से हरियाण स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा बनाए गए कंट्रोल रूम से पैनी नजर रखी जाएगी। इसके अतिरिक्त परीक्षा केंद्रो में जैमर भी लगाए जाएंगे ताकि अनुचित साधनों का प्रयोग इलैक्ट्रोनिक माध्यम से कोई ना कर सके।

उपायुक्त  मोनिका गुप्ता ने बताया कि परीक्षा के दिनों में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 लागू रहेगी।

इस अवसर पर एसडीएम कालका संयम गर्ग, नगराधीश जागृति, परीक्षा केंद्रों के लिए तैनात किए गए ड्यूटी मजिस्ट्रेट सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

https://propertyliquid.com