*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

माता मनसा देवी श्राईन बोर्ड ने माता मनसा देवी मंदिर पंचकूला, काली माता मंदिर कालका को व्यवस्थित ढंग एवं बेहतर प्रबंधन करते हुए 9 जून से श्रद्वालुओं के दर्शनार्थ खोल दिया गया है।

पंचकूला 7 जून- माता मनसा देवी श्राईन बोर्ड ने माता मनसा देवी मंदिर पंचकूला, काली माता मंदिर कालका को व्यवस्थित ढंग एवं बेहतर प्रबंधन करते हुए 9 जून से श्रद्वालुओं के दर्शनार्थ खोल दिया गया है। इसके लिए श्रद्वालुओं को आॅनलाईन एडवांस में बुकिंग करनी होगी।

For Detailed News-


उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि 15 मिनट के एक स्लाॅट में केवल 90 व्यक्तियों के दर्शन करने की अनुमति दी जाएगी। इसके लिए श्रद्वालुओं को श्राईन बोर्ड की वैबसाईट डब्लु डब्लु डब्लु एमएएनएसएडीईवीआई डाॅट ओआरजीडाॅटइन (मनसादेवीडाॅटओरजीडाटइन) पर साधारण आवेदन में वैद्य आईडी के साथ अपलोड करना होगा। उसके बाद श्रद्वालु के मोबाईल नम्बर पर संदेश आएगा। इस संदेश को मंदिर में प्रवेश करते समय दिखाना होगा। दर्शनों के लिए श्रद्वालुओं को स्वंय या अपने परिवार या समूह में 5 मिनट का समय दिया जाएग तथा मंदिर प्रातः 6 से सांय 8.15 बजे तक दर्शनार्थ खुला रहेगा।
उपायुक्त ने बताया कि श्रद्वालुओं को केवल ई दर्शन टोकन के माध्यम से ही मंदिर में दर्शनों किए जा सकेंगें। सभी श्रद्वालुओं को सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशोअनुसार आवश्यक सेवा कोविड नियमों का पालन करना होगा तथा मंदिर परिसर में किसी भी दरवाजे, दान पात्र, हैण्डल आदि को छूने की अनुमति नहीं होगी। श्रद्वालुओं के लिए भण्डारा, प्रसाद, धर्मशाला व मुण्डन घाट को खोलने की अनुमति नहीं दी गई है।


उपायुक्त ने बताया कि श्रद्वालुओं को शारीरिक दूरी का पालन करते हुए मास्क पहनना अनिवार्य है। इसके अलावा मंदिर परिसर में आते ही श्रद्वालुओं को हाथ व पैर धोना व सेनीटाईजेशन करने के साथ ही थर्मल स्केैनिंग भी की जाएगी। मंदिर परिसर में 65 साल से अधिक आयु के बुजुर्ग, 10 साल से कम आयु के बच्चे व गर्भवती महिलाओं को मंदिर परिसर में न आने की सलाह दी जाती है। श्राईन बोर्ड द्वारा श्रद्वालुओं की सुरक्षा एवं सिक्योरिटी के लिए आवश्यक प्रबंध किए गए है।

https://propertyliquid.com/

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

केन्द्रीय मंत्री रतन लाल कटारिया एमडीसी से सम्पर्क अभियान शुरू करते हुए।

केन्द्रीय मंत्री रतन लाल कटारिया एमडीसी से सम्पर्क अभियान शुरू करते हुए।

For Detailed News-

पंचकूला 7 जून- जलशक्ति एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री रतन लाल कटारिया ने एमडीसी सैक्टर 4 पंचकूला के बूथ न0 24 पर से भाजपा द्वारा चलाए जा रहे सम्पर्क अभियान का शुभारम्भ किया। उन्होंने स्वंय लोगों घर घर जाकर केन्द्र सरकार के एक वर्ष पूरा होने पर उपलब्धियों की प्रचार सामग्री वितरित की। इस मौके पर उनके साथ बूथ अध्यक्ष रवि शर्मा भी मौजूद रहे।


केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि केन्द्र सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल के एक साल के अन्दर अहम फैसले लिए हैं जिनका लाभ जनता को सीधा मिला है। इन फैसलों से जनता को जागरूक करने के लिए यह सम्पर्क अभियान चलाया जा रहा है ताकि जनता सरकार के फैसलों से ओर अधिक जागरूक हो सके। यह अभियान लगातार 11 जून तक चलेगा तथा प्रत्येक कार्यकर्ता सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए हर बूथ पर 100 घरों के परिवारों से सम्पर्क करेगा। इस प्रकार देश में 20 लाख से अधिक घरों तक पहुंचने का लक्ष्य रखा गया है।

https://propertyliquid.com/

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

निरंकारी श्रद्धालुओं ने 80 यूनिट रक्तदान कर मानवता के महायज्ञ में योगदान दिया

पिंजौर , 7 जून

News 7 World

“रक्त नालियों में नही नाड़ियो में बहना चाहिए”    

निरंकारी श्रद्धालुओं ने 80 यूनिट रक्तदान कर मानवता के महायज्ञ में योगदान दिया

For Detailed News-

निरंकारी सतगुरु माता सूदीक्षा जी महाराज के आशीर्वाद से स्थानीय  संत निरंकारी सत्संग भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । इस शिविर का शुभारंभ कालका विधायक प्रदीप चौधरी ने अपने  कर कमलों द्वारा किया। शिविर में 80 श्रद्धालुओं ने रक्तदान कर इस महायज्ञ में अपना योगदान दिया।

इस अवसर पर कालका विधायक प्रदीप चौधरी ने कहा कि आज विश्व वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए जूझ रहा है। ऐसे में ऐसे लोगों जैसे थैलेसीमिया, गर्भवती महिलाओं के लिए रक्त की जरूरत और भी बढ़ जाती है। ऐसे में निरंकारी मिशन द्वारा दी जा रही सेवाओं की जितनी सराहना की जाए कम है। निरंकारी मिशन वर्ष भर रक्तदान शिविरों को लगाकर मानव संसार को एक दूसरे के लिए जो प्रेरणा दे रहा है, उसे सभी को अपने जीवन मे अपनाना चाहिए।

इस अवसर पर कालका के संयोजक तारा सिंह जी ने कहा कि सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज बाबा हरदेव सिंह जी के संकल्प ” मानव रक्त नालियों में नही नाड़ियों में बहना चाहिए”- को चिरतार्थ करने की प्रेरणा दे रही हैं। 

पंचकूला के क्षेत्रीय संचालक करनैल सिंह ने कहा कि 

मिशन के श्रद्धालु निरंतर पौधारोपण ,सफाई अभियान , रक्तदान शिविर तथा आपदाओं में निरन्तर मानवता की सेवा में अग्रसर रहते हैं। यही सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज की सिखलाई है।

संत निरंकारी सत्संग भवन की पिंजौर ब्रांच के मुखी जगदीश राम ने डॉ सिमरजीत के नेतृत्व में गवर्नमेंट मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल , सेक्टर 16 से रक्त के यूनिट एकत्रित करने आये डॉक्टरों व अन्य सभी गणमान्य का शिविर में पहुंचने पर धन्यवाद किया।

https://propertyliquid.com/

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा रेलगाड़ी, बस, जहाज एवं विशेष वाहन से पंचकूला में दूसरे राज्यों व जिलों से आने वाले आने वाले व्यक्तियों का डाटा एकत्र किया जा रहा है

पंचकूला  7 जून- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा  रेलगाड़ी, बस, जहाज एवं विशेष वाहन से पंचकूला में दूसरे राज्यों व जिलों से आने वाले आने वाले व्यक्तियों का डाटा एकत्र किया जा रहा है ताकि उनकी कोरोना जाचं की जा सके। 

For Detailed News-

उपायुक्त ने बताया कि विशेषकर मुम्बई, दिल्ली, पूना, अहमदाबाद आदि अधिक कोरोना संक्रमण क्षेत्रों से आने वाले व्यक्तियों के नमूने लिए जाएगंे। इसके लिए पंचकूला से बाहर कालका, पिंजौर, रायपुररानी आदि क्षेत्रों में आने वालों के नमूने स्वास्थ्य विभाग द्वारा गठित मैडिकल मोबाईल युनिट के माध्यम से लिए जाएगें। उन्होंने बताया कि पंचकूला में आने वाले व्यक्तियों के लिए सामान्य अस्पताल सैक्टर 6 में फ्लू काॅनर स्थापित किया गया है। इसलिए पंचकूला शहर में बाहर से आने वाले व्यक्ति नीजि स्तर पर इस केन्द्र में आकर अपनी जांच करवा सकते है।

https://propertyliquid.com/

उपायुक्त ने बताया कि जिला में बाहर से आने वाले व्यक्तियों को जिला प्रशासन की ओर से दूरभाष पर सम्पर्क करके कोरोना की जांच करवाने का अनुरोध भी किया जा रहा है। उन्होंने बाहर से आने वाले लोगों से अपील की है कि वे पंचकूला में कोरोना संक्रमण को रोकने में सहयोग करें और अपनी जिम्मेवारी एवं दायित्व समझते हुए जिला में आते ही निजी तौर अवश्य जांच करवा लें। 

उन्होंने बताया कि ऐसे नागरिकों की जानकारी एकत्र करने के लिए 6 नोडल अधिारियों की डयूटी लगाई गई है। सम्पदा अधिकारी शहरी विकास प्राधिकरण ममता शर्मा पंचकूला शहरी क्षेत्र व एसडीएम धीरज चहल इंटरनैशनल व घरेलू यात्रा करके आने वाले व्यक्तियों पर निगरानी कर जानकारी एकत्र करेंगेे। उपायुक्त ने बताया कि जिला विकास एवम् पंचायत अधिकारी कंवर दमन सिंह जिला के सरपंचों से तालमेल कर ग्रामीण क्षेत्रों में आने वाले तथा महाप्रबंधक रोडवेज रविन्द्र पाठक बस व रेलगाड़ी से आने वाले एवम् सहायक लेबर कमीशनर नवीन शर्मा बाहर से आने वाले मजदूरों की निगरानी रखते हुए जानकारी एकत्र कर जिला सूचना एवम् विज्ञान अधिकारी को उनकी सूची सोपेंगे। जिला सूचना एवम् विज्ञान अधिकारी जिला के इन अधिकारियों से आई इन्फॉर्मेशन एकत्र कर सिविल सर्जन को प्रस्तुत करेंगे।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि केन्द्र में भाजपा सरकार एक वर्ष पूरा होने पर प्रदेश में घर घर सम्पर्क अभियान चलाया

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि केन्द्र में भाजपा सरकार एक वर्ष पूरा होने पर प्रदेश में घर घर सम्पर्क अभियान चलाया

पंचकूला 7 जून- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि केन्द्र में भाजपा सरकार एक वर्ष पूरा होने पर प्रदेश में घर घर सम्पर्क अभियान चलाया गया है। इस अभियान के तहत प्रदेश में प्रत्येक बूथ पर 100 व्यक्तियों के घरों में सम्पर्क कर उन्हें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पत्र सौंपा जाएगा ताकि जनता सरकार द्वारा किए गए कार्यो से जागरूक हो सके। 

For Detailed News-

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष सैक्टर 17 में उनके आवास से सम्पर्क अभियान शुरू करने के बाद लोगों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने उमस भरी गर्मी में दोपहर को अभियान का श्रीगणेश किया और अपने हाथों से घरों में प्रचार सामग्री बांटी।  उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के दूसरे कार्यकाल में एक साल के दौरान ऐतिहासिक निर्णय लिए हैं। इनमें अनुच्छेद 370 हटाना, नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019, राम मंदिर के निर्माण का मार्गप्रशस्त, तीन तलाक, करतारपुर गलियारा राष्ट्र को समर्पित, ब्रू-रियांग समझौता एवं बोडो समझौता आदि शामिल है। 

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने आर्थिक उपलब्धियां को चरम सीमा पर ले जाने का प्रयास किया, लेकिन अचानक देश ने कोरोना महामारी का प्रकोप आ गया। उन्हांेने कहा कि सरकार ने देश में कोरोना पर काबू पाने के लिए चार लाॅकडाउन किए ओर पंाचवी बार अनबे्रेक लागू किया। इस दौरान बहुत सी गतिविधियां देश में जारी की गई हैं। इन गतिविधियों में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना एक सुरक्षा कवच ओर आत्मनिर्भर भारत की संकल्पना के बाद भारत निश्चित ही इस कठिन दौर से बाहर आ जाएगा और आर्थिक विकास की नई ऊंचाईयों को छूने के लिए पूरी तरह तैयार है। 

https://propertyliquid.com/

श्री गुप्ता ने कहा कि इस अभियान के तहत प्रदेश के 20 लाख घरों में जाने का लक्ष्य रखा गया है। प्रत्येक घर में दो दो कार्यकर्ता जाएगें और सोशल डिस्टेंस का पूरी तरह से पालन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि लोगों को कोरोना के साथ जीना सिखाया जाएगा ताकि लोग इस महामारी से भयभीत न होकर अपनी शारीरिक क्षमता में वृद्धि करते हुए पूरी सजगता के साथ कोरोना पर काबू पा सके। उन्हांेने कहा कि कोरोना से बचाव बारे जागरूक करने के लिए मास्क का प्रयोग करना, दो गज की दूरी बनाए रखना, अपने मोबाईल में आरोग्य सेतू एप अपलोड करना भी इस अभियान की प्राथमिकता है। 

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि पंचकूला हलके में 200 बूथ हैं। हलके में 20 हजार से अधिक घरों में व्यक्तिगत स्तर पर सम्पर्क किया जाएगा और उन्हें सरकार की उपलब्धियों बारे जानकारी दी जाएगी। इस अभियान के दौरान भारतीय जनता पार्टी मोदी सरकार 2.0 का पहला साल, प्रधानमंत्री का पत्र तथा विकासात्मक गतिविधियां की प्रचार सामग्री बांटी जा रही है। यह अभियान लगातार 11 जून तक चलेगा तथा अधिक से अधिक घरों को कवर किया जाएगा। 

इस अवसर पर भाजपा जिला प्रधान दीपक शर्मा, महामंत्री हरेन्द्र मलिक, अमित गुप्ता सहित कई पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे। 

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

दानी लोग नंदीशाला का सहयोग कर शहर को बेसहारा पशु मुक्त बनाने में निभाए भूमिका : एसडीएम

सिरसा, 07 जून।

गौ रक्षा समिति के अध्यक्ष एवं एसडीएम जयवीर यादव की अध्यक्षता में समिति की बैठक का आयोजन, नंदीशाला की जरूरतों बारे किया गया विचार-विमर्श

दानी लोग नंदीशाला का सहयोग कर शहर को बेसहारा पशु मुक्त बनाने में निभाए भूमिका : एसडीएम


भारतीय संस्कृति में गाय को माता का दर्जा है। गोवंश की रक्षा इनके रहने की व्यवस्था करना हर व्यक्ति का नैतिक कर्तव्य है। सामाजिक संस्थाएं व दानी लोग नंदीशाला के सहयोग के लिए आगे आएं और अपने शहर को बेसहारा पशु मुक्त बनाने में अपनी भूमिका निभाएं।

For Detailed News-


यह अपील गौ रक्षा समिति के अध्यक्ष एवं एसडीएम जयवीर यादव ने रविवार को आयोजित समिति की बैठक के दौरान जिलावासियों से की। बैठक में नंदीशाला की जरूरतों व अन्य व्यवस्थाओं बारे चर्चा की गई। इस दौरान कई गौ भक्तों ने नंदीशाला में सहयोग स्वरूप चारा काटने की मशीन, गुड़, हरा चारा आदि वस्तुएं देने की घोषणा की, वहीं कईयों ने गो वंश को गोद लिया। इस अवसर पर डीएसपी राजेश चेची, नगर परिषद सचिव गुरशरण सिंह, इंजीनियर सुमित मलिक, उप निदेशक पुश पालन विभाग सुखविंद्र सिंह, समिति उपाध्यक्ष आनंद बियानी, सचिव हीरा लाल शर्मा, कोषाध्यक्ष संजीव जैन, राजेश गनेरीवाल, महेंद्र, वीरभान सेठी, समाज सेवी पवन बंसल, रवि फुटेला, प्रवीण, महिपाल, सतीश गर्ग, महेंद्र सिंह राणा, विनोद, रविंद्र यादव सहित समिति सदस्य व गो भक्त उपस्थित थे।
एसडीएम जयवीर यादव ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि नंदीशाला में जितनी अधिक गो वंश के रहने की व्यवस्था व अन्य जरूरतों को पूरा किया जाएगा, उतनी तेजी के साथ ही शहर बेसहारा पशु मुक्त की दिशा में आगे बढेगा। नंदीशाला को दानी व्यक्तियों व सामाजिक संस्थाओं का सहयोग अपेक्षित है। जिला की सामाजिक संस्थाएं व दानी लोग नंदीशाला के सहयोग के लिए आगे आएं और अपने शहर को बेसहारा पशु मुक्त बनाने की दिशा में अपनी भूमिका निभाएं। उन्होंने कहा कि गो वंश की रक्षा व सेवा करना पुण्य का कार्य तो है ही, इसके साथ-साथ सभी का नैतिक कर्तव्य भी है। डीएसपी राजेश चेची ने कहा कि यदि कोई पशुओं को दूध निकालकर सड़कों पर खुला छोड़ता है, तो संबंधित मालिक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जुर्माना लगाने के साथ-साथ उसके पशु को वापिस नहीं दिया जाएगा। यदि कोई ऐसा करता है, तो उसकी सूचना प्रशासन को दें। पवन बंसल ने एक लाख से अधिक की कीमत की चारा काटने की मशीन नंदीशाला को देने की घोषणा की। इसी प्रकार वीरभान सेठी ने अपने साथियों के साथ 7 गो वंश, आनंद बियानी ने दो तथा प्रवीण व गिरधर ने एक-एक गो वंश को गोद लिया। एसडीएम ने कहा कि उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान के निर्देशन में गोवंश गोद लेने की मुहिम निरंतर आगे बढ रही है। स्वयं उपायुक्त ने गोवंश को गोद लेकर इस मुहिम से जुडऩे के लिए जिलावासियों को प्रेरित करने का काम किया है।

https://propertyliquid.com/

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

69400 रुपए की जुआ राशि के साथ पांच युवक काबू

For Detailed News-

सिरसा,7 जून……..जिला की थाना शहर सिरसा पुलिस ने गश्त व चैकिंग के दौरान महत्त्वपूर्ण सूचना के आधार पर सार्वजनिक जगह पर जुआ खेल रहे पांच युवकों को शहर के शिव चौक क्षेत्र से 69,400 रुपये की जुआ राशि के साथ काबू किया है । इस सबंध में जानकारी देते हुए थाना शहर सिरसा प्रभारी इंस्पेक्टर सुखबीर सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए युवकों की पहचान मनजीत सिंह पुत्र मंगल सिंह निवासी मुल्तानी कॉलोनी सिरसा, राजकुमार पुत्र श्री भगवान दास निवासी बेगू रोड सिरसा, किमी पुत्र रमेश कुमार निवासी अग्रसेन कॉलोनी सिरसा, पवन कुमार पुत्र बलदेव राज निवासी इंद्रपुरी मोहल्ला सिरसा व सतपाल पुत्र सूरजभान निवासी रानियां रोड सिरसा रूप में हुई है। उन्होंने बताया की आरोपियों के खिलाफ थाना शहर सिरसा में जुआ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज किया गया है।

https://propertyliquid.com/

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

10 किलोग्राम डोडापोस्त सहित युवक काबू

For Detailed News-

सिरसा, 7 जून……… जिला भर में पुलिस अधीक्षक सिरसा उप पुलिस महानिरीक्षक डॉ. अरुण सिंह के नेतृत्व में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कारवाई करते हुए जिला की सीआईए डबवाली पुलिस टीम ने गस्त चैकिंग के दौरान गांव जोतावाली क्षेत्र से एक युवक को 10 किलोग्राम डोडापोस्त के साथ काबू किया है । इस संबंध में जानकारी देते हुए सीआईए डबवाली प्रभारी इंस्पेक्टर अवतार सिंह ने बताया कि पकड़े गए युवक की पहचान सुखपाल उर्फ सगराज पुत्र पहलवान सिंह निवासी जोतावाली के रुप में हुई है । उन्होंने बताया कि पकड़े गए युवक से सप्लायर के बारे में नाम पता मालुम कर दो लोगों के खिलाफ थाना सदर डबवाली में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरु कर दी है । उन्होंने ने बताया कि सीआईए डबवाली पुलिस टीम के सहायक निरीक्षक राजपाल सिंह के नेतृत्व में  एक पुलिस टीम गश्त व चैकिंग के दौरान गांव जोतावाली क्षेत्र में मौजुद थी । इसी दौरान सामने से आ रहे युवक ने पुलिस पार्टी को देखकर वापिस मुड़कर भागने की कोशिश की तो शक के बिनहा पर उक्त युवक को रोककर उसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 10 किलोग्राम डोडापोस्त बरामद हुआ । पकडे गए युवक को अदालत में पेश कर रिमाण्ड़ पर लिया जावेगा और रिमाण्ड़ अवधि के दौरान डोडापोस्त तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी

https://propertyliquid.com/

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

Breaking : पंचकूला में 5 नए कोरोना पॉजिटिव मामले आए सामने

पंचकूला:

For Detailed News-

पंचकूला में 5 नए कोरोना पॉजिटिव मामले आए सामने

पंचकूला में कोरोना वायरस के पांच नए मामले सामने आए हैं। पंचकूला के पिंजौर के एक परिवार के चार सदस्य कालका की महिला के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। पंचकूला सेक्टर 6 नागरिक अस्पताल के CMO डॉ. जसजीत कौर ने इसकी पुष्टि की है।

नए मामले सामने आने के बाद अब पंचकूला में कोरोना पॉजिटिव मामलों का आंकड़ा 33 पार पहुंच चुका है। पंचकूला में मिले 5 कोरोना पॉजिटिव मामलों में 4 लोग पिंजौर के अब्दुल्लापुर के एक ही परिवार के हैं। पिंजौर के अब्दुल्लापुर के रहने वाले परिवार में पति, पत्नी, बेटी और एक रिश्तेदार में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। यह चारों लोग 4 जून को मुंबई से पिंजौर अपने घर लौटे थे।

वहीं कालका की फ्रेंड्स कॉलोनी की रहने वाली एक महिला भी कोरोना संक्रमित मिली है। कालका की कोरोना संक्रमित महिला कोलकाता से 30 मई को अंबाला आई थी व अंबाला से घर बस के द्वारा पहुंची थी। स्वास्थ्य विभाग ने अब इन पांचों कोरोना संक्रमित मरीजों को पंचकूला सेक्टर 6 नागरिक अस्पताल के आईसोलेशन वार्ड में भर्ती कर दिया है।

https://propertyliquid.com/

इन पांचों कोरोना संक्रमित मरीज़ों के परिजनों को भी आइसोलेट कर दिया गया है। साथ ही इन पांचों कोरोना संक्रमित मरीज़ों के संपर्क में आए लोगों की लिस्ट बनाने व ट्रेस करने में जुट गया है। ताकि उन्हें भी क्वॉरेंटाइन किया जा सके व उनके सैंपल कोरोना टेस्ट के लिए भेजे जा सकें।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

विद्यार्थियों एवम अभिभावकों से चिंतन कर खोले जाएंगे शिक्षा संस्थान-कोविड ने खोली उच्च शिक्षा व्यवस्था की पोल : एस सी डी कालेज एवम पी सी एम ए ने करवाई प्रिंसिपल एवम प्रोफ़ेसर्स की वर्चुअल कान्फरेन्स

Chandigarh June 6, 2020

विद्यार्थियों एवम अभिभावकों से चिंतन कर खोले जाएंगे शिक्षा संस्थान-कोविड ने खोली उच्च शिक्षा व्यवस्था की पोल : एस सी डी कालेज एवम पी सी एम ए ने करवाई प्रिंसिपल एवम प्रोफ़ेसर्स की वर्चुअल कान्फरेन्स

For Detailed News-

उच्च शिक्षा संस्थानों को खोलते समय विद्यार्थियों एवम अभिभावकों से चिंतन कर ही कोई निर्णय लिया जाए तथा फाइनल वर्ष की परीक्षाओं को ही लिया जाए ,तथा बाकी परीक्षाओं को आंतरिक मूल्यांकन तथा विद्यार्थियों के पिछले समेस्टर को नंबर को आधार बना कर प्रोमोट किया जाना चाहिए इस प्रकार की सहमति आज सतीश धवन सरकारी कालेज लुधियाना द्वारा पंजाब कामर्स एवम मैनेजमेंट अस्सोसीएशन से सयुंक्त तत्वाधान में करवाई गई वर्चुअल राउंड टेबल कांफ्रेंस जिसमें राज्य भर के प्रिन्सिपल्ज़ तथा प्रोफेससोर्स ने भाग लिया तथा अपने विचार रखे।

https://propertyliquid.com/

 इस कांफ्रेंस के मुख्य उद्देश्य ” कोविड 19- अनलाकिंग आफ एजुकेशनल इंस्टीट्यूटशन तथा स्टैंडर्ड आपरेटिंग प्रोसिजर रहा। कांफ्रेंस में स्वागत भाषण देते हए एस सी डी सरकारी कालेज लुधियाना के प्रिंसिपल डॉ धर्म सिंह संधू ने कहा कि कोविड ने पूरे शिक्षा यन्त्र को ध्वस्त कर दिया है और अब हमें न्यू नार्मल की तरफ जाना होगा तथा ऑनलाइन टीचिंग , सोशल डिस्टनसिंग के साथ क्रोना के साथ जीना होगा।  इस वर्चुअल कांफ्रेंस का उदघाटन पंजाब विश्विद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ कर्मजीत सिंह ने किया। अपने उध्घाटनी भाषण में डॉ कर्मजीत सिंह  ने कहा जिस प्रकार के हालात बने हुए हैं जुलाई 15, 2020 से पहले किसी प्रकार की परीक्षा नहीं करवाई जा सकती तथा न ही शिक्षा संस्थानों को खोला जा सकता है। उन्होंने कहा कि इस असमंजस के स्थिति में एक ऐसी स्ट्रेटिजी बनाये जाने की आवश्यकता है जिसमें ऑनलाइन टीचिंग को कारगर तरीके से माध्यम बनाया जाना होगा। उन्होंने कहा विश्विद्यालय इस पर काम कर रहा है तथा जल्द एक पालिसी की घोषणा भी जाएगी। 

इस अवसर पर बोलते हुए पी सी एम ए के अध्यक्ष डॉ अश्विनी भल्ला ने कहा कि विश्वविद्यालयों को कालेजों को इस कोविड के समय अटानामी दी जानी चाहिए तथा अध्यापकों द्वारा दिये आंतरिक मूल्याँकन तथा पिछले समेस्टर का आधार लेकर तुरन्त नतीजो की घोषणा की जानी चाहिए। उन्होंने कहा डिजिटल डिवाइड को समाप्त करने के लिए सभी टी वी चेनल का 50% समय कक्षाओं के लिए आरक्षित किया जाना होगा तथा गरीब तथा गांवो में इंटेरनेट तथा बैंडविड्थ की कारगर व्यवस्था करनी होगी। म्युनिसिपल करपोरेशनज़, पंचायतों को सदृढ़ व्यवस्था से इस डिजिटल डिवाइड को पाटना होगा। उन्होंने संस्थाओं को खोलने से पहले स्टैंडर्ड आपरेटिंग प्रोसिजर को कारगर बनाने के लिए व्यापक कार्य करने होंगे तथा स्वास्थ्य विभाग से सर्टिफिकेशन के बाद ही संस्थाएं खोली जानी चाहिये। 

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!