*MC Chandigarh seeks public feedback on ₹500 monthly car parking pass proposal*

2 जुलाई को होगी फल उत्कृष्टïता केन्द्र मांगेआना में फलों की नीलामी

सिरसा, 18 जून।

किसान उत्पादक समूह के साथ-साथ नीलामी में ठेकेदार भी ले सकते हैं भाग


              फल उत्कृष्टïता केंद्र मांगेआना में आगामी 2 जुलाई को प्रात: 11 बजे अनार, अमरुद व खजूर फलों की नीलामी की जाएगी। इस नीलामी प्रक्रिया में विभाग के साथ पंजीकृत किसान उत्पादक समूह (एफपीओ) के सदस्य व ठेकेदार भाग ले सकते हैं।

For Detailed News-


              उद्यान विभाग के उप निदेशक एवं फल उत्कृष्टïता केंद्र मांगेआना डा. आत्म प्रकाश ने बताया कि इस प्रक्रिया में 8 वर्ष आयु के 6 एकड़ में 986 अनार के पौधे, 9 वर्ष आयु के 3 एकड़ में 400 अमरुद के पौधे तथा 8 वर्ष आयु के 6 एकड़ में 378 खजूर के पौधे फसल शामिल है। उन्होंने बताया कि नीलामी प्रक्रिया में भाग लेने के लिए प्रत्येक बोलीदाता किसान उत्पादक समूह / ठेकेदार को 50 हजार रुपये की अग्रिम धरोहर राशि जमा करवानी होगी। प्रत्येक सफल बोलीदाता के अतिरिक्त सभी को नीलामी के पश्चात वापिस कर दी जायेगी। उन्होंने बताया कि सफल बोलीदाता द्वारा जमा अग्रिम राशि को नीलामी राशि में सम्मिलित कर दिया जाएगा।

https://propertyliquid.com/


              उन्होंने बताया कि नीलामी के दौरान कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के मद्देनजर सभी बोलीदाता सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखेंगे व मास्क का प्रयोग करेंगे। प्रत्येक एफपीओ सदस्य द्वारा अपना आधार कार्ड, एफपीओ प्रमाण पत्र व किसान उत्पादक समूह के अध्यक्ष का बोली में भाग लेने के लिए अधिकृत पत्र साथ लाना होगा। बिना आधार कार्ड व प्रमाण पत्र के बोली में भाग नहीं ले सकता। इच्छुक ठेकेदार को अपना आधार कार्ड साथ लाना अनिवार्य है। बोली में भाग लेने के इच्छुक एफपीओ सदस्य व ठेकेदार को केंद्र पर प्रात: 10 बजे के बाद प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नम्बर 94166-62510 व 94665-84020 पर सम्पर्क कर सकते है। उन्होंने बताया कि इच्छुक बोलीदाता इस बारे अधिक जानकारी के लिए उप निदेशक उद्यान फल उत्कृष्टïता केंद्र मांगेआना कार्यालय में किसी भी कार्य दिवस में सम्पर्क कर सकते हैं।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MC Chandigarh seeks public feedback on ₹500 monthly car parking pass proposal*

Mayor calls meeting of B&R division MCC to review progress of recarpetting

For Detailed News-

Chandigarh, June 18:- Smt. Raj Bala Malik, Mayor, Chandigarh today called a meeting of B&R wing engineers to review the progress of recarpetting of roads work throughout city. during the meeting Sh. Sanjay Arora, Superintending Engineer, Sh. Ravinder Sharma, Executive Engineer and Sh. Ajay Garg, Executive Engineer, Roads apprised the progress of recarpeting works going on in different sectors. The Mayor asked the concerned Executive Engineer to complete the recarpeting of road at Vigyan Path in between sectors 5/8 within allotted time frame. She said that a detailed report in regard to recarpeting of roads be submitted to her weekly for reviewing the progress.

https://propertyliquid.com/

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MC Chandigarh seeks public feedback on ₹500 monthly car parking pass proposal*

राष्ट्रीय साहसिक पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित

सिरसा, 18 जून।

For Detailed News-


             

भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा वर्ष 2019 के लिए साहसिक गतिविधियों में उपलब्धियां प्राप्त व्यक्तियों को तेनजिंग नोरगे राष्ट्रीय साहसिक पुरस्कार दिए जाने हैं। आवेदक 19 जून 2020 तक अपने आवेदन कर सकते हैं। जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी धर्मेंद्र सिंह मेहता ने बताया कि तेनजिंग नोरगे राष्ट्रीय साहसिक पुरस्कार तीन वर्षों (2017, 2018 व 2019) में साहसिक गतिविधियों में उपलब्धियों के आधार पर प्रदान किए जाएंगे।

https://propertyliquid.com/


                उन्होंने बताया कि ये पुरस्कार उन व्यक्तियों को दिया जाएगा जिन्होंने जल, थल व आकाश में साहसिक गतिविधियों में असाधारण उपलब्धियां प्राप्त की हों। इस पुरस्कार में एक कांस्य प्रतिमा, स्क्रोल ऑफ ऑनर, ब्लेजर/साड़ी सिल्क की टाई सहित व पांच लाख रुपए का नकद ईनाम दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि निर्धारित तिथि के बाद में प्राप्त आवेदन पत्रों पर कोई विचार विमर्श नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार शास्त्री भवन नई दिल्ली से प्राप्त हिदायतों की फोटो प्रति व निर्धारित प्रपत्र कार्य दिवस में स्थानीय शहीद भगत सिंह स्टेडियम स्थित जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं। 

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MC Chandigarh seeks public feedback on ₹500 monthly car parking pass proposal*

कोरोना के चलते कुरुक्षेत्र में नहीं होगा सूर्यग्रहण मेले का आयोजन, घर पर रहकर ही करें पूजा-अर्चना : उपायुक्त

सिरसा, 18 जून।

For Detailed News-


              उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि कोविड-19 के दृष्टिïगत 21 जून को कुरूक्षेत्र के ब्रह्मïसरोवर मेंं लगने वाले सूर्यग्रहण मेले का आयोजन नहीं किया जाएगा। जिलावासी सूर्यग्रहण के अवसर पर कुरुक्षेत्र स्थित ब्रह्मïसरोवर में स्नान के लिए न जाएं तथा अपने घर ही रह कर पूजा-अर्चना करें।


https://propertyliquid.com/

              उन्होंने बताया कि कोरोना वैश्विक महामारी को देखते हुए कुरुक्षेत्र प्रशासन की ओर से मेले का आयोजन नहीं किया जा रहा है। आदिकाल से चली आ रही परंपरा एवं कोविड-19 के दृष्टिïगत विश्व शांति एवं कल्याण के लिए ब्रह्मïसरोवर पर पूजा अर्चना का एक छोटा से कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है। जिसमें बाहरी लोगों के आने पर प्रतिबंध है। उन्होंने आमजन से अपील की है कि वे मेले में स्नान व पूजा अर्चना के लिए कुरूक्षेत्र न जाएं ताकि उन्हें किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MC Chandigarh seeks public feedback on ₹500 monthly car parking pass proposal*

‘योगा एट होम और योगा विद फैमिलीÓ थीम पर आधारित होगा अंतर्राष्टï्रीय योग दिवस

सिरसा, 18 जून।

19 जून को हरियाणा योग परिषद के फेसबुक पेज पर लाइव करवाया जाएगा योग प्रोटोकोल अभ्यास


              उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि कोविड-19 के चलते इस बार 21 जून को अंतर्राष्टï्रीय योग दिवस को लाइव मनाया जाएगा। केंद्रीय आयुष मंत्रालय ने अंतर्राष्टï्रीय योग दिवस का शीर्षक योगा एट होम और योगा विद फैमिली दिया है। इसी के तहत कोविड-19 के बचाव संबंधी नियमों की पालना करते हुए घर पर रहकर लाइव जुड़कर योग दिवस आयोजन में भाग लेंगे।  

For Detailed News-


19 जून को ऑनलाइन होगा योग प्रोटोकोल अभ्यास प्रसारण :


              उपायुक्त बिढ़ान ने बताया कि 3 जून से भिन्न-2 जिलों के योग प्रशिक्षकों की टीम द्वारा हरियाणा योग परिषद के फेसबुक पेज पर लाइव योग प्रोटोकोल का प्रसारण किया जा रहा है। इसी कड़ी में 19 जून को सिरसा की योग प्रशिक्षकों की टीम इस फेसबुक पेज पर लाइव होकर योग प्रोटोकोल का अभ्यास करवाएगी।   योग प्रोटोकोल प्रशिक्षण प्रात: 7.45 बजे से 8.30 बजे तक करवाया जाएगा। उन्होंने आमजन का आह्ïवान किया कि वे फेसबुक पेज पर लाइव जुड़कर योग प्रोटोकोल का अभ्यास करें।


              उन्होंने जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिए कि सभी कोच, खिलाड़ी, योग प्रशिक्षक को निर्देश दिए कि वे हरियाणा योग परिषद के फेसबुक पेज पर लाइव योग प्रोटोकोल अभ्यास से जुड़ें व अन्यों को भी प्रेरित करें। इसी प्रकार आयुष विभाग के भी स्टॉफ सदस्य योग प्रोटोकोल का अभ्यास करें व अधिक से अधिक लोगों को जोड़ें। भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के सदस्य आमजन को योग प्रोटोकोल अभ्यास से जुडऩे के लिए अधिक से अधिक प्रेरित करें।

https://propertyliquid.com/


वेबसाइट से डाउनलोड करें कॉमन योगा प्रोटोकॉल की ई-बुक व वीडियो :
             

कॉमन योगा प्रोटोकॉल की ई-बुक व वीडियो वेब पोर्टल योगाडॉटआयुषडॉटजीओवी पर भी उपलब्ध है। आमजन इन्हें डाउनलोड करके लाभ उठाएं और 21 जून को अंतर्राष्टï्रीय योग दिवस पर परिवार सहित घर पर रहकर योग करते हुए आयोजन का हिस्सा बनें।


अपने योग अभ्यास की वीडियो करें अपलोड :


              उपायुक्त बिढ़ान ने बताया कि आमजन अपने योग क्रियाओं की वीडियो या फोटो ऑनलाइन पोर्टल योगाडॉटआयुषडॉटजीओवीडॉटइन/योगा/सोशल-वॉल https://yoga.ayush.gov.in/yoga/social-wall पर भी अपलोड कर सकते हैं। इसके अलावा आमजन भुवन मोबाइल एप पर भी अपलोड कर सकते हैं। उन्होंने आमजन से आह्वïान किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में उन पोर्टल व एप पर योग अभ्यास की वीडियो व फोटो अपलोड करें ताकि जिला की प्रतिभागिता दर्शाई जा सके।

 Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MC Chandigarh seeks public feedback on ₹500 monthly car parking pass proposal*

Re-registration in IGNOU till 30th June, 2020

For Detailed News-

In Indira Gandhi National Open University (IGNOU), the process of Re-registration (RR) for various Graduate and Post Graduate Degree Programmes for July, 2020 session is going on. The last date to apply for RR for July, 2020 session is 30th June, 2020. Dr. Anil Kumar Dimri, Regional Director, IGNOU Regional Centre Chandigarh informed that the RR of learners of 1st year and 2nd year of July, 2019 Session of various Degree Programmes e.g. BAG, BCOMG, BSCG, BAVTM, BSW is due for their 2nd year and 3rd year in July, 2020 session. Similarly the RR of learners of different Masters Degree Programmes of annual mode of July, 2019 session for 2nd year and the learners of BCA, MCA and Management Programmes (MP – MBA) of semester mode of January, 2020 session for next semester is due in July, 2020. The learners of previous sessions with valid admission period,  who could not apply for the RR for their next year or semester earlier due to various reasons, may also apply now for their pending RR.

https://propertyliquid.com/

Dr. Dimri said that the interested applicants can apply for RR through the online link: https://onlinerr.ignou.ac.in/  available on IGNOU website www.ignou.ac.in For all the latest updates about IGNOU the learners are advised to keep in touch with the websites of the University www.ignou.ac.in and Regional Centre Chandigarh http://rcchandigarh.ignou.ac.in . The learners may also like the facebook page of RC Chandigarh for important information about the University. For any query or guidance the learners may email to RC Chandigarh at the email ID [email protected]

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MC Chandigarh seeks public feedback on ₹500 monthly car parking pass proposal*

Indo-UK Webinar on SIMS organised

Chandigarh June 17, 2020

An Indo-UK webinar on Secondary Ion Mass Spectrometry was organised by department of SAIF/CIL Panjab University and University of Nottingham UK. This webinar was attended by more than 90 participants from different countries.

For Detailed News-

 Prof. G R Chaudhary, Director SAIF/CIL, Panjab University, Chandigarh welcomed the guests and participants and told that how the series of webinars initiated by worthy Vice-Chancellor is benefiting the students and researchers in this time of difficulty. Prof. Raj Kumar Vice-Chancellor, Panjab University, Chandigarh in his opening remarks articulated that we have to integrate the knowledge of these instruments in wider fields and should engage young scientists and industry for innovative ideas.

The Guest of Honor Prof. Lluisa Perez-Garcia, School of Pharmacy, University of Nottingham, UK in her address anticipated that more such events will be organised in future. Prof. Phil Williams, Director, Research & Knowledge Exchange, School of Pharmacy, University of Nottingham, UK was the Chief Guest. The special talk on secondary ion mass spectrometer was delivered by Dr David J. Scurr, Advanced Materials and Healthcare Technologies, School of Pharmacy, University of Nottingham, and was well appreciated by the participants. This webinar cover two surface analysis instruments, namely Time of flight & 3D Secondary Ion Mass Spectrometry, which can be applied in a highly multidisciplinary manner with applications ranging throughout biology, chemistry, pharmacy and engineering.

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MC Chandigarh seeks public feedback on ₹500 monthly car parking pass proposal*

1000 नशीलीं प्रतिबंधित गोलियों सहित चार लोग काबू

For Detailed News-

सिरसा, 17 जून ……… जिला भर में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कारवाई करते हुए जिला पुलिस ने विभिन्न जगहों से गश्त व चैकिंग के दौरान 1000 नशीलीं प्रतिबंधित गोलियों सहित चार लोगों को काबू किया है । प्रथम घटना में जिला की सीआईए कालांवाली पुलिस टीम ने गश्त व चैकिंग के दौरान गांव रोड़ी क्षेत्र से मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्तियों को 600 नशीलीं प्रतिबंधित गोलियों के साथ काबू किया है । पकड़े गए व्यक्तियों की पहचान काशीनाथ सिंह उर्फ मुसाफिर पुत्र भरत सिंह व प्रीतम सिंह पुत्र अरजन सिंह निवासियान गांव रोड़ी के रुप में हुई है । इस संबंध में जानकारी देते हुए सीआईए कालांवाली प्रभारी सब इंस्पैक्टर सुभाष चंद्र ने बताया कि पकड़े गए व्यक्तियों से सप्लायर के बारे में नाम पता मालूम कर तीन लोगों के खिलाफ थाना रोड़ी में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरु कर दी है । उन्होंने बताया कि सीआईए कालांवाली पुलिस टीम के सहायक उप निरीक्षक सोमित कुमार के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गश्त व चैकिंग के दौरान गांव रोड़ी  क्षेत्र में मौजूद थी । इसी दौरान सामने से आ रहे मोटरसाइकिल सवार व्यक्तियों ने पुलिस पार्टी को देखकर वापिस मुड़कर भागने की कोशिश की तो शक के बिनहा पर उक्त मोटरसाइकिल सवार दोनों व्यक्तियों को काबू कर उनकी तलाशी लेने पर उनके कब्जा से 600 नशीलीं प्रतिबंधित गोलियां बरामद हुई ।

https://propertyliquid.com/


  वही एक अन्य घटना में जिला की एंटी नारकोटिक्स सैल सिरसा पुलिस ने गश्त व चैकिंग के दौरान गांव चकराईयां क्षेत्र से दो युवकों को 400 नशीलीं प्रतिबंधित गोलियों के साथ काबू किया है । इस संबंध में जानकारी देते हुए एंटी नारकोटिक्स सैल के प्रभारी सहायक उप निरीक्षक महेन्द्र सिंह ने बताया कि पकड़े गए युवकों की पहचान सुभाष चंद्र पुत्र नानू राम निवासी ढाणी प्रताप सिंह, रानियां व जग्गा पुत्र कुलवंत निवासी चकराईयां के रुप में हुई है । उन्होंने बताया कि पकड़े गए युवकों से सप्लायर के बारे में नाम पता मालूम कर तीन लोगों के खिलाफ थाना सदर सिरसा में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरु कर दी है । उन्होंने बताया कि एंटी नारोकटिक्स सैल के सहायक उप निरीक्षक अशोक कुमार के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गस्त व चैकिंग के दौरान गांव चकराईयां क्षेत्र में मौजूद थी । इसी दौरान सामने से आ रहे दो युवकों ने पुलिस पार्टी को देखकर वापिस मुड़कर भागने की कोशिश की तो शक के बिनहा पर उक्त दोनों युवकों को काबू कर उनकी तलाशी लेने पर उनके कब्जा से 400 नशीलीं प्रतिबंधित गोलियां बरामद हुई है । पकड़े गए युवकों को अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा । रिमांड अवधि के दौरान तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ भी कारवाई की जाएगी ।

 Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MC Chandigarh seeks public feedback on ₹500 monthly car parking pass proposal*

योग दिवस हेतू प्रोटोकोल ट्रैनिंग – आयुर्वेद अधिकारी

योग दिवस हेतू प्रोटोकोल ट्रैनिंग - आयुर्वेद अधिकारी

For Detailed News-

पंचकूला 17 जून- छठा अन्र्तराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को योगा एट होम थीम के आधार पर मनाया जा रहा है। इसे ध्यान में रखते हुए आयुष विभाग द्वारा फेस बुक के लाईव पेज पर अन्र्तराष्ट्रीय योग दिवस के प्रोटोकाल की ट्रेनिग दी जानी है ।


जिला आयुर्वेद अधिकारी डा.ॅ दिलीप कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में ताऊ देवी लाल स्टेडियम ,सैक्टर-3 में योग विशेषज्ञ रितू मित्तल ने प्रातः 6ः00 बजे से 6ः45 तक योग प्रोटोकाॅल का खेल-कूद विभाग के कोचों तथा विद्यार्थियों को योगाभ्यास करवाया। इसमें कपालभाती, अनुलोम-विलोम, भ्रामरी प्राणायाम, षीतली प्राणायम, ऊँ उचारन, मंत्र उचारन, आसन- ताड़ासन, अर्ध चक्रासन त्रिकोणासन, आदि आसन सम्मिलित थे ।

https://propertyliquid.com/


उन्होंने बताया कि कोविड-19 महामारी के कारण इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जनसाधारण को प्रोत्साहित किया जा रहा है कि ‘‘घर पर रहकर परिवार सहित योग करें‘‘ जिसके लिए आयुष विभाग द्वारा फेस बुक पर लाईव पेज ीजजचेरूध्ध्ूूूण्ंिबमइववाण्बवउध्113644623718189ध्चवेजेध्113967843685867ध् घ्ेदिेदत्र ूपूेचउव-मगजपकत्रर0डिडल्छिैडइेम्ॅ10 बनाया गया है। इस पर 15 जून से 21 जून तक प्रतिदिन प्रातः काल 6ः00 से 6ः45 बजे का योगाभ्यास करवाया जाएगा।

योग विशेषज्ञा रितू मित्तल द्वारा में भर्ती महामारी ब्व्टप्क्.19 से संक्रमित रोगियों को प्रतिदिन प्रातः 7ः30 से 8ः10 बजे तक आॅन लाईन योगाभ्यास करवा रही है। इसमे रोगियों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढेगी एवं रोगियों को सक्रमंण से निजात पाने मे सहायता मिलेगी। उन्होंने आम जनता से अनुरोध है कि इस फेस बुक लिंक के माघ्यम से घर पर सुरक्षित रहकर योगाभ्यास करें ।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MC Chandigarh seeks public feedback on ₹500 monthly car parking pass proposal*

Hardeep Butrela inaugurates 104 LED lights in sector 41-A

For Detailed News-

Chandigarh, June 17:- Sh. Hardeep Butrela, area councillor of ward No.10 today inaugurated 104 LED lights in sector 41-A, Chandigarh. The local residents extended warm thanks to the area councillor for early implementation of the projects of providing lights in dark spots in the local area.

https://propertyliquid.com/

 Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!