कोरोना वैक्सीनेशन अभियान के तहत जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से 01 जनवरी 2022 (शनिवार) को स्थानीय शहीद भगत सिंह स्टेडियम में ड्राइव-इन टीकाकरण शिविर का आयोजन किया जाएगा।
जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव लाल बहादुर बैनीवाल ने बताया कि उपायुक्त अनीश यादव के निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से वैक्सीनेशन के शत प्रतिशत लक्ष्य को प्राप्त करने की कड़ी में 01 जनवरी 2022 को दो चरणों में प्रात: 9.30 बजे से साढ़े 12.30 बजे तथा शाम को 03.00 बजे से 05.30 बजे तक लगाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि जिला में कोरोना से बचाव के लिए जगह-जगह पर कैंप लगाकर लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है। शिविर में कोविड-19 नियमों का पालन की जाएगी। शिविर में दो प्रकार की वैक्सीनेशन कोविशील्ड व कोवैक्सिन उपलब्ध रहेगी। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीनेशन लगवाना जरूरी है, इसलिए अधिक से अधिक नागरिक उक्त शिविर में पहुंचकर वैक्सीनेशन का लाभ उठाएं।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2021-12-31 16:30:272021-12-31 16:30:47शहीद भगत सिंह स्टेडियम में 01 जनवरी 2022 को लगाया जाएगा ड्राइव-इन टीकाकरण शिविर
सरकार खाद्य प्रसंस्करण से जुड़े उद्यमों को आसान ऋण व तकनीकी सहायता जैसे कई कदमों के माध्यम से लगातार सशक्त बना रही है ताकि उद्योगों में बने उत्पाद की दुनिया के बाजारों से प्रतिस्पर्धा की क्षमता हो और वे आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत मजबूत भागीदार बनें। सरकार की प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उन्नयन योजना के तहत अपने खाद्य प्रसंस्करण उद्यमों को बढ़ावा देने के लिए बैंक से लोन लेने पर प्रोजेक्ट लागत का 35 प्रतिशत सब्सिडी (अधिकतम 10 लाख रुपये) दिए जाने का प्रावधान है।
उपायुक्त अनीश यादव ने बताया कि ओडीओपी के तहत प्रोडक्ट कीनू प्रोसैसिंग के स्थान पर दूध से बने उत्पाद जैसे मिठाइयां, पनीर, दही, घी व बेकरी उत्पाद की सरकार द्वारा मंजूरी मिल चुकी है, जिसके तहत उद्यमी ओडीओपी के तहत नए प्रोजेक्ट लगाने के लिए भी बैंक से लोन व सब्सिडी का लाभ उठा सकते हैं। उद्यमियों को उत्पादों के लिए ट्रेनिंग और तकनीकी सहायता देने का भी प्रावधान किया गया है।
जिला एमएसएमई केंद्र के सहायक निदेशक, दिनेश कुमार ने बताया कि आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक हो तथा 8वीं कक्षा तक की शैक्षणिक योग्यता रखता हो। प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण योजना में ऋण प्राप्त करने के लिए उद्यमी पोर्टल डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडॉटएमओएफपीआईडॉटजीओवीडॉटइन पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं व जिला स्तर पर जिला उद्योग केंद्र बरनाला रोड़ कोर्ट कॉपलैक्स सिरसा में स्थापित एमएसएमई सैंटर में संपर्क स्थापित किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत आवेदकों को सभी प्रकार की सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से जिला में दो डिस्ट्रिक रिसोर्स पर्सन की भी नियुक्ति की गई है। योजना की जानकारी के लिए उद्यमी उनके मोबाइल नंबर 70154-26599, 94669-24075 पर संपर्क कर सकते हैं।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2021-12-31 16:25:582021-12-31 16:26:11पीएमएफएमई योजना के तहत उद्योगों के विकास के लिए 35 प्रतिशत तक दी जा रही है सब्सिडी : उपायुक्त अनीश यादव
पंचकूला, 30 दिसंबर- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि युवा देश की पहचान है और आने वाला समय युवाओं का है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल युवाओं को आगे बढ़ाने के लिये कृत संकल्प है और इस दिशा में केंद्र व राज्य सरकार द्वारा अनेक कदम उठाये गये हैं।
श्री गुप्ता आज जैनेंद्र गुरूकुल स्कूल सेक्टर-1 में खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग और जिला प्रशासन पंचकूला द्वारा आयोजित 27वें हरियाणा राज्य स्तरीय युवा उत्सव के पारितोषित वितरण समारोह में मुख्यातिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे।
श्री गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा युवाओं को सांस्कृतिक कार्यक्रमों, खेलो, शिक्षा और अन्य क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा को राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शित करने के लिये समय समय पर अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता हैं। उन्होंने कहा कि राज्य मे ंखेलों का बढ़ावा देने के लिये राज्य सरकार द्वारा पिछले 7 वर्षों के दौरान अनेक घोषणायें की गई है। नई खेल नीति के तहत राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मैडल हासिल करने वाले खिलाड़ियों के लिये नकद प्रोत्साहन राशि को कई गुणा बढ़ाया गया हैं।
उन्होंने कहा कि ओलंपिक खेलों में स्वर्ण पदक विजेता को 6 करोड़ रुपये, रजत पदक विजेता को 4 करोड़ रुपये और कास्य पदक विजेता को ढाई करोड़ रुपये की राशि देकर सम्मानित किया जाता है। इसके अलावा इस बार राज्य सरकार द्वारा ओलंपिक में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को तैयारियों के लिये 5 लाख रुपये की एडवांस राशि दी गई और इसके सकारात्मक परिणाम भी सामने आये। श्री गुप्ता ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा खिलाड़ियों के साथ साथ युवा कलाकारों को भी उनकी प्रतिभा को निखारने के लिये समय समय पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। यह हर्ष का विषय है कि हरियाणा के युवाओं ने 27 में से 25 बार राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में जीत हासिल की। उन्होनंे कहा कि यह राज्य सरकार की सोच और नीति का ही परिणाम है कि आज इतनी बड़ी संख्या में राज्यभर से बच्चे इस हरियाणा राज्य स्तरीय युवा उत्सव में भाग लें रहे हैं। उन्होंने प्रदेश के कोने कोने से आये बच्चों और अध्यापको ंका पंचकूला आने पर अभिनंदन किया।
इससे पूर्व कार्यक्रम के नोडल अधिकारी श्री अनिल कौशिक ने हरियाणा विधानसभा श्री ज्ञानचंद गुप्ता का स्वागत किया और उत्सव के दौरान आयोजित की गई गतिविधियों पर प्रकाश डाला।
इस अवसर श्री गुप्ता ने विजेता टीमों को ट्राॅफी देकर सम्मानित किया। रेवाडी की टीम ओवर आॅल चेंपियन रही जबकि अंबाला की टीम ने दूसरा और भिवानी की टीम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। समूह नृत्य (हरियाणवी) में पहला स्थान यमुनानगर की टीम ने हासिल किया। इसी प्रकार नाटक में प्रथम स्थान फतेहबाद और लोक गायन में प्रथम पुरस्कार झज्जर ने हासिल किया। रेवाडी ने प्रतियोगिता श्रेणी में पहला स्थान अर्जित किया।
इस अवसर पर जिला खेल अधिकारी अमरजीत सिंह, बीजेपी की जिला महामंत्री परमजीत कौर, पार्षद सुरेश वर्मा, सुरेखा, रेखा सरीन, सुरेंद्र नरवाल, खेल विभाग के अन्य अधिकारी व कोच और प्रदेश के विभिन्न जिलों से आये युवा उपस्थित थे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2021-12-30 17:10:342021-12-30 17:10:59क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा को राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शित करने के लिये किया जा रहा है प्रोत्साहित-गुप्ता
पंचकूला, 30 दिसंबर- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज वरिष्ठ पत्रकार राधेश्याम शर्मा की दूसरी पुण्यतिथि पर राजकीय स्नातकोत्तर विद्यालय सेक्टर-1 के पत्रकारिता विभाग में उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धाजंलि दी। इस अवसर पर उन्होंने पत्रकारिता विभाग के स्टुडियों के उन्नयन के लिये अपने स्वैच्छिक कोष से पांच लाख रुपये देने की घोषणा भी की।
इस अवसर पर पत्रकारों और पत्रकारिता विभाग में पढ़ रहे छात्रों को संबोधित करते हुये श्री गुप्ता ने कहा कि राधेश्याम शर्मा लेखनी के धनी थे। वे पूर्ण रूप से देशभक्ति व राष्ट्रियता से ओतप्रोत व्यक्ति थे। उन्होंने अपने नैतिक मूल्यों और अपनी कलम से सदैव सच्ची और अच्छी बातें ही लिखी। वे एक निर्भीक पत्रकार के रूप में भी जाने जाते है। वे मध्य प्रदेश से साधारण परिवार के रहने वाले थे। उनका जन्म 1 मार्च 1934 को एक साधारण परिवार में हुआ। उन्होंने 28 दिसंबर 2019 को पंचकूला में अपनी आखिरी सांस ली। उन्होंने कहा कि जब वे चंडीगढ आये तो तब स्वर्गीय राधेश्याम शर्मा से उनका परिचय हुआ। उस दौरान वे दैनिक ट्रिब्यून में सहायक संपादक के पद पर कार्यरत थे। जब वे किसी उलझन में होते थे तब वे मार्गदर्शन के लिये वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय श्री राधेश्याम शर्मा जी के पास जाते थे। शर्मा जी कुछ ही क्षणों में मार्गदर्शन कर उनकी समस्या का समाधान कर देते थे। उनकी लेखनी, इमानदारी व देशभक्ति से प्रभावित होकर उन्हें उच्चे व सम्मानजनक पद पर आसीन कर दिया। उन्होंने बताया कि स्वर्गीय श्री राधेश्याम जी विद्यार्थी जीवन में ही काशी हिंदू विश्वविद्यालय में पढ़ते-पढ़ते ही पत्रकारिता से जुड़ गये थे और 1956 में उन्होनंे अपने आप को पूरी तरह पत्रकारिता में लीन कर दिया। उन्होंने देश के जिस भी राज्य में काम किया, उसी राज्य में पत्रकारिता के उजले चिन्ह छोड़े।
श्री गुप्ता ने कहा कि वे एक नगर प्रतिनिधि से काम प्रारंभ कर विशेष संवाददाता और फिर दैनिक ट्रिब्यून के संपादक और 1990 में भोपाल में श्री माक्खनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के पहले महानिदेशक (वीसी) बने। उन्होंने हरियाणा साहित्य अकादमी में निदेशक के पद पर भी कार्य किया, अपने जीवन में इन्होंने कभी मूल्यों से समझौता नहीं किया। इस अवसर पर स्वर्गीय राधेश्याम शर्मा जी के बेटे अशोक शर्मा, डाॅ एस के पूनिया और विधानसभा में मीडिया एवं संचार अधिकारी दिनेश कुमार व आये हुये अन्य व्यक्तियों ने उनके साथ बिताये हुये पल सांझा किये।
इस अवसर पर सेक्टर-1 राजकीय महाविद्यालय की प्राचार्या अर्चना मिश्रा, बीजेपी के जिला प्रधान अजय शर्मा, पूर्व जिला प्रधान दीपक शर्मा, पार्षद हरेंद्र मलिक, स्वर्गीय श्री राधेश्याम जी की पुत्रवधु सविता शर्मा, बेटी दीक्षा, सुनीता उपाध्याय व रूप उपाध्याय सहित महाविद्यालय के प्राध्यापक व अन्य गणमान्य व्यक्तियों के साथ साथ पत्रकार जगत से जुड़े लोग भी उपस्थित थे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2021-12-30 17:05:132021-12-30 17:05:37हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने वरिष्ठ पत्रकार राधेश्याम शर्मा की दूसरी पुण्यतिथि पर पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धाजंलि
पंचकूला, 30 दिसंबर- हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने दिव्यांगजन क्रिकेट प्रतिस्पर्धा के तीसरे दिन सेक्टर-3 स्थित ताऊ देवी लाल क्रिकेट स्टेडियम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत कर क्रिकेट मैच का किया शुभारंभ।
इस अवसर पर श्री दलाल ने कहा कि दिव्यांगजनों के चार दिवसीय टी-20 हैप कप-2021 टूर्नामेंट के तीसरे दिन इस प्रतियोगिता में खेलने वाले सभी प्रतिभाशाली खिलाड़ी है। इन सभी खिलाड़ियों क्रिकेट में तरक्की करने और मैडल लाकर प्रदेश का नाम देश में ही नहीं विदेशों में रोशन करें, इसके लिये शुभकामनायें देता है।
उन्होंने कहा कि अन्य खिलाड़ियोें की तुलना में टोकियो ओलंपिक में पैरा ओलंपिक में ज्यादा मैडल लाकर दिव्यांग खिलाड़ियों ने अपनी योग्यता को सारी दुनिया के सामने प्रमाणित कर दिया है। हरियाणा सरकार ने दिव्यांगों को पैरा ओलंपिक में मैडल लाने के लिये करोड़ो रुपये के इनाम और अच्छी नौकरियां देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार की खेल नीति का पूरे भारत में डंका बज रहा है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार और राज्य सरकार दिव्यांग खिलाड़ियों और दिव्यांगों की मदद के लिये लगातार प्रयास कर रही है।
उन्होंने कहा कि कोई भी खिलाड़ी यदि दृढ निश्चिय कर लें तो वो अपनी मंजिल को पाकर रहता है। दिव्यांग व्यक्तियों को भी अपने मन में कोई हीन भावना को स्थान नहीं देना चाहिये। आज दिव्यांग खेलों में मैडल लाकर राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन कर रहे है।
इस अवसर पर फिजिकली चैलेंज्ड क्रिकेट एसोसिएशन आॅफ इंडिया के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री संगीत सिलवेरी और राज्य उपाध्यक्ष श्री रमेश सैनी, महासचिव श्री रवि चैहान, डिफरेंटली एबल्ड क्रिकेट काउंसल आॅफ इंडिया से श्री सुमित जैन, व्हील चेयर क्रिकेट एसोसिएशन के फाउंडर श्री अभय प्रताप, धानू ग्रुप के निदेशक श्री सचिन लुनार, आईसीसीएल से श्री सीआर स्वामी, जिला रेडक्राॅस सोसायटी पंचकूला की सचिव सविता अग्रवाल, श्रम एक्सेसिबलिटी पार्टनर सिमनू जिंदल ट्रस्ट के प्रतिनिधि विपिन सैनी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2021-12-30 17:00:152021-12-30 17:00:25हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने दिव्यांगजनों के चार दिवसीय हैप कप-2021 टूर्नामेंट के तीसरे दिन मुख्यातिथि के रूप में की शिरकत और मैच का किया शुभारंभ
-बच्चों को लग्न व परिश्रम से पढ़ाई करते हुये जीवन में आगे बढ़ने का दिया गुरूमंत्र -महाराजा अग्रसेन वेलफेयर ट्रस्ट समाज सेवा के कार्यों में बढ़चढ़कर भाग ले रहा है- उपायुक्त
पंचकूला, 30 दिसंबर- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल बसौला में पिंजौर कल्स्टर के 95 गरीब व जरूरतमंद बच्चों को महाराजा अग्रसेन वेलफेयर ट्रस्ट की ओर से स्वेटर वितरित किये।
इस अवसर पर संबोधित करते हुये श्री महावीर कौशिक ने कहा कि आज स्कूल में गरीब व जरूरतमंद बच्चों को स्वेटर वितरित कर उन्हें आत्मिक संतुष्टि हुई।
श्री कौशिक ने कहा कि स्कूल में बच्चों को बैठा देख, उनकी बचपन की यादें ताजा हो गई। उन्होंने कहा कि वे स्वयं ग्रामीण पृष्ठभूमि से तालुक रखते है और गांव के ही स्कूल में उन्होंने अपनी प्राथमिक शिक्षा ग्रहण की। सिविल सर्विस में आने से पहले लगभग 10 वर्ष तक उन्होंने अध्यापन का कार्य भी किया है।
स्कूली छात्रों से संवाद करते हुये उपायुक्त ने उन्हें लग्न और परिश्रम से पढ़ाई करने का गुरूमंत्र दिया। उन्होंने कहा कि यदि वे लग्न व परिश्रम से पढ़ाई करते है तो कोई भी रूकावट उन्हें जीवन में आगे बढ़ने से नहीं रोक सकती। उन्होंने इस कार्यक्रम में उन्हें बतौर मुख्यातिथि आमंत्रित करने और इस पुण्य कार्य में भागीदार बनने का अवसर देने के लिये स्कूल प्रबंधन और महाराजा अग्रसेन वेलफेयर ट्रस्ट का धन्यवाद किया।
श्री महावीर कौशिक ने कहा कि महाराजा अग्रसेन वेलफेयर ट्रस्ट अपनी स्थापना के समय से समाज सेवा के कार्यों में बढ़चढ़कर भाग लें रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना की पहली और दूसरी लहर में ट्रस्ट ने खाने के पैकेटस और आॅक्सीजन कंस्ंट्रेट उपलब्ध करवाकर लोगों के साथ साथ प्रशासन का भी सहयोग किया। उन्होंने कहा कि अग्रवाल समाज एक दानी समाज रहा है और गरीब व जरूरतमंदो की सहायता के लिये हमेशा बढ़चढ़कर योगदान देता है। उन्होंने गरीब व जरूरतमंदो की सहायता के लिये प्रशासन की ओर से हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया।
इससे पूर्व महाराजा अग्रसेन वेलफेयर ट्रस्ट के प्रधान जगमोहन गर्ग ने ट्रस्ट द्वारा की जा रही गतिविधियों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
इस अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा हरियाणवी डांस सहित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
इस अवसर पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल बसौला की प्रिंसीपल सिमी गर्ग, महाराजा अग्रसेन वेलफेयर ट्रस्ट के पूर्व प्रधान अशोक जिंदल, तरसेन गर्ग, महाराजा अग्रसेन वेलफेयर ट्रस्ट के सदस्य श्री सत्यभगवान सिंगला, सचिन जिंदल, मुकेश बंसल, सतीश गर्ग, विजय बंसल, दिपांशु बंसल और आस पास गांव के अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2021-12-30 16:56:172021-12-30 16:56:30उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने 95 गरीब व जरूरतमंद बच्चों को महाराजा अग्रसेन वेलफेयर ट्रस्ट की ओर से किये स्वेटर वितरित
Panjab University (PU), Chandigarh has declared the result of PU-M.Phil./Ph.D. Entrance Test -2021.
PU spokesperson informed that the result is available on the PU website http://results.puchd.ac.in. The Entrance Test was conducted by the University on 31st October 2021.
The result of M.Phil./Ph.D. Entrance Test for Psychology; Police Administration; Public Administration; Statistics; System Biology & Bioinformatics; Physics; Bio-Physics; Defence Studies and Art History & Visual Arts will be announced later, he added.
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2021-12-30 16:44:122021-12-30 16:44:25PU declares M.Phil. Ph.D. Entrance Test -2021 result
राज्य सरकार ने प्रगतिशील किसानों को प्रेरित करने, प्रगतिशील किसानों की पहचान कर उन्हें सम्मानित करने तथा साथी किसानों को सर्वोत्तम कृषि प्रणालियों को अपनाने के लिए मुख्यमंत्री प्रगतिशील सम्मान योजना की शुरुआत की है। इसके लिए किसान आगामी 15 जनवरी 2022 तक कृषि विभाग की वेबसाइट डब्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडॉटएग्रीहरियाणाडॉटजीओवीडॉटइन पर आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। कृषि एवं कल्याण विभाग के उपनिदेशक डा. बाबूलाल ने बताया कि प्रधानमंत्री द्वारा वर्ष 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने की दिशा में योगदान के लिए कृषि तथा संबंधित क्षेत्र में बढ़ती आय से सर्वश्रेष्ठ कृषि प्रणालियों को अपनाने वाले प्रगतिशील किसानों की पहचान कर उन्हें सम्मानित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत चयनित किसानों को कृषि तथा संबंधित क्षेत्रों में उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए नकद पुरस्कार प्रदान करने की सुविधा प्रदान की जाएगी। किसानों को कृषि फसलों की उच्च उत्पादकता प्राप्त करने के साथ-साथ नई तकनीकी जैसे पानी की बचत, फसल अवशेष प्रबंधन, जैविक खेती, एकीकृत कृषि प्रणालियों व टिकाऊ कृषि आदि को अपनाने के लिए किसानों को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि राज्य स्तर पर प्रथम पुरस्कार पांच लाख रुपये, द्वितीय पुरस्कार तीन-तीन लाख रुपये के दो किसानों को, तृतीय एक-एक लाख के पांच पुरस्कार और जिला स्तर पर 50-50 हजार रुपये के चार पुरस्कार किसानों को दिए जाएंगे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2021-12-30 16:38:402021-12-30 16:38:59सर्वोत्तम कृषि प्रणाली अपनाने वाले प्रगतिशील किसान होंगे सम्मानित
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी को आगामी तीन वर्ष खरीफ 2018 से रबी 2022-23 तक के लिए बीमा को लेकर हरियाणा सरकार की अधिसूचना के अनुसार अधिकृत किया गया है, जिसमें रबी फसलों के लिए गेहूं, चना, जौ, सरसों व सूरजमुखी को लिया गया है। इसमें किसान को बीमा करवाने के लिए प्रति एकड़ निर्धारित राशि वहन करनी होगी।
कृषि एवं किसान कल्याण विभाग डा. बाबू लाल उपनिदेशक ने बताया कि वर्ष 2021-22 की रबी फसलों की प्रीमियम राशि गेहूं फसल के लिए 409.50 रुपये, चना के लिए 204.75 रुपये, जौ के लिए 267.75 रुपये, सरसों के लिए 275.63 रुपये व सूरजमुखी के लिए 267.75 रुपये प्रति एकड़ की दर से किसान द्वारा बीमा करवाने के लिए वहन करना होगा तथा गेहूं के लिए 27 हजार 300.12 रुपये, चना के लिए 13 हजार 650.06 रुपये, जौ के लिए 17 हजार 849.89 रुपये, सरसों के लिए 18 हजार 375.17 रुपये व सूरजमुखी के लिए 17 हजार 849.89 रुपये प्रति एकड़ बिमित राशि देय होगी। उन्होंने बताया कि बीमा करवाने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2021 निर्धारित की गई है। ऋणी किसान जो योजना में शामिल नहीं होना चाहते वह 24 दिसंबर 2021 तक स्वयं हस्ताक्षरित घोषणा पत्र अपने संबंधित बैंक शाखा में जमा करवाएं और किसानों द्वारा जिस फसल की बुआई की गई है उसका विवरण संबंधित बैंक को दें।
उपनिदेशक ने बताया कि ऋणी किसान भी अपनी इच्छानुसार अपनी बैंक शाखा व सीएससी के माध्यम से 31 दिसंबर 2021 तक रबी फसल के लिए बीमा करवा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए किसान एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी से भी संपर्क कर सकते हैं।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2021-12-30 16:34:112021-12-30 16:34:30प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना : रबी की फसल का बीमा करने के लिए एक दिन शेष
Panjab University (PU) has bagged the first national rank in Innovation, Start-up and Entrepreneurship Development among the government and aided (state-run and deemed) universities in the Atal Ranking of Institutions on Innovation Achievements (ARIIA). The announcement was made in Delhi today.
ARIIA is the official ranking of the Government of India to rank all the major higher educational institutions in India on indicators related to Innovation, Start-up and Entrepreneurship Development amongst the students and faculties. ARIIA critically evaluate institutions on parameters like patent filing and granted, number of registered students and faculty start-ups, fund generation by incubated start-ups, specialised infrastructure created by institutions to promote innovation and entrepreneurship, etc. As many as 1,438 Institutes from all states participated in various categories of the ranking.
PU Vice Chancellor Prof. Raj Kumar has expressed his happiness and congratulated the faculty and staff of PU. “I am glad to know that despite the record number of entries for Atal ranking this year, PU not only improved on its rank from last year but in fact has topped the list among the state universities. This speaks about the efforts put in by the faculty and staff of the University towards the campaign of innovation which we had started three years back. I congratulate all the stakeholders and at the same time appeal to them to not be complacent and maintain the streak in the coming years too”, he added.
PU Director (IQAC) Prof. Ashish Jain, said, “We at IQAC are very happy with the outcome of Atal ranking this year. Panjab University is a unique university that carries its heritage and futuristic innovation on its shoulders with equal ease and responsibilities. It’s a moment of rejoice for all of us here at PU.”
PU adopts all initiatives for Innovation and Entrepreneurship as per norms of the Ministry of Education. The university has well established Institution’s Innovation Council (IIC) at University Institute of Engineering and Technology and University Institute of Pharmaceutical Sciences. BioNest, Cluster Innovation Centre, Entrepreneurship Development Centre, Design Innovation Centre, Technology Enabling Centres, Centre for Skill Development & Entrepreneurship, Centre for Industry Institute Partnership Programme, DST – Centre for Policy Research and Centre for Advanced Studies in Zoology have remained its strongest pillars for innovation, incubation, startup and entrepreneurship.
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2021-12-29 17:11:502021-12-29 17:12:08PU gets first national rank in Innovation, Start-up and Entrepreneurship Development