*Mayor unveils spectacular laser show of National Flag in Sector 17 – a patriotic tribute under “Har Ghar Tiranga”*

सीडीएलयू में चरणबद्घ तरीके से दिया पीठासीन एवं अतिरिक्त पीठासीन अधिकारियों को प्रशिक्षण

सिरसा, 22 अप्रैल।

पीठासीन अधिकारियों ने प्रशिक्षण से समझी अपनी जिम्मेवारियां

लोकसभा आम चुनाव 2019 को शांतिपूर्वक, निष्पक्ष एवं स्वतंत्र रूप से सम्पन्न करवाने के लिए चुनाव में लगे अधिकारियों व कर्मचारियों को चुनाव प्रक्रिया के सफलतम संचालन के लिए प्रशिक्षित किया जाना बहुत जरूरी है। इसी कड़ी में आज स्थानीय चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय के सीवी रमन हाल में पीठासीन व अतिरिक्त पीठासीन अधिकारियों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अधिकारियों को बूथ केंद्र की स्थापना से लेकर ईवीएम मशीन एवं वीवीपैट के सही  संचालन के लिए प्रशिक्षित किया गया। 

प्रशिक्षण कार्यक्रम में मशीनों को स्थापित करने एवं उन्हें चलाने की पूरी जानकारी उपलब्ध करवाई। अधिकारियों को बताया गया कि बूथ केंद्र पर पीठासीन अधिकारी की अहम जिम्मेवारियां होती है। पीठासीन अधिकारी को मतदान केंद्र की स्थापना, डयूटी पर तैनात अधिकारियों के साथ तालमेल, मशीन के सही संचालन, मतदाताओं के लिए सुविधाएं आदि का संचालन करना होता है। इसलिए पीठासीन अधिकारियों को अपनी जिम्मेवारियों को अहसास होना बहुत ही जरूरी है। 

इस अवसर पर पीठासीन अधिकारी तथा अतिरिक्त पीठासीन अधिकारियों ने स्वयं इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीनों तथा वीवीपैट मशीनों को चलाकर जानकारी हासिल की। चुनावी ड्यूटी पर तैनात कर्मियों को मशीनों के संबंध में कई महत्वपूर्ण जानकारियां उपलब्ध करवाई ताकि मतदान प्रक्रिया निर्बाध तरीके से पूरी करवाई जा सके। 

*Mayor unveils spectacular laser show of National Flag in Sector 17 – a patriotic tribute under “Har Ghar Tiranga”*

मंडियों में 74 हजार 456 मीट्रिक टन गेहूं की आवक

सिरसा, 22 अप्रैल।

अनाज मंडियों में गेहूं की आवक शुरु हो चुकी है। सिरसा की मंडियों में अब तक 74 हजार 456 क्विंटल गेहूं की आवक हो चुकी है।

डीसी प्रभजोत सिंह ने बताया कि जिला की विभिन्न मंडियों व खरीद केंद्रों में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा 13055 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है। हैफेड द्वारा 43 हजार 722 मीट्रिक टन, भारतीय खाद्य निगम द्वारा 1746 तथा हरियाणा वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन द्वारा 15 हजार 933 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई है।

उन्होंने बताया कि ऐलनाबाद मंडी में 14 हजार 73 मीट्रिक टन, सिरसा मंडी में 12 हजार 814, रािनयां मंडी में 6 हजार 91, नाथूसरी चौपटा मंडी में 3 हजार 294, खारियां मंडी में 2980, डिंग मंडी में 2 हजार 124 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है। साथ जिला की अन्य मंडियों में भी गेहूं की आवक जारी है।

उन्होंने सभी एजेंसियों के अधिकारियों से कहा कि गेहूं उठान का कार्य शीघ्र व निरंतर अपनी देखरेख में सुचारु रूप से करवाएं। जिला में गेहूं की खरीद को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सभी प्रबंध पूरे किये गए हैं। सभी मंडियों में अलग-अलग अधिकारियों को जिम्मदारी सौंपी गई है और किसी भी किसान को कोई दिक्कत न आए इसके लिए सख्त दिशा निर्देश भी जारी किए गए हैं। 

उन्होंने जिला के किसानों से अनुरोध किया है कि वे गेहूं को पूरी तरह सुखा कर मंडियों में लाएं। उल्लेखनीय है कि अरसे से सिरसा जिला प्रदेशभर में सर्वाधिक गेहूं उत्पादन करने वाला जिला रहा है। इस वर्ष भी मंडियों में गेहूं की आवक अपेक्षा से अधिक रहने की उम्मीद है। 

*Mayor unveils spectacular laser show of National Flag in Sector 17 – a patriotic tribute under “Har Ghar Tiranga”*

मंडियों में हुई 37 हजार मीट्रिक टन से अधिक सरसों की आवक

सिरसा, 22 अप्रैल।

उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने बताया कि अब तक जिला की 9 मंडियों में 37 हजार 399 मीट्रिक टन सरसों की आवक हो चुकी है तथा 27 हजार मीट्रिक टन से अधिक उठान भी हो चुका है। इसके साथ-साथ किसानों को उनकी फसल का भूगतान भी किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि चैटाला मंडी में 3287 मीट्रिक टन, डबवाली मंडी में 2470, ऐलनाबाद मंडी में 4018, कालांवाली मंडी में 1593, औढां मंडी में 3195, खारियां मंडी में 5354, नाथूसरी चैपटा मंडी में 6706, डिंग मंडी में 7449 तथा सिरसा मंडी में 3327 मीट्रिक टन सरसों फसल की आवक हो चुकी है। उन्होंने बताया कि फसल का उठान व किसानों को उनकी भुगतान भी नियमित तौर पर किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि जिला की सभी मंडियों में सरसों खरीद के लिए पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। पानी, बिजली व शौचालय आदि सुविधाओं के सुचारू रूप से उपलब्ध करवाने के लिए सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा कि मंडी में लाने से पूर्व फसल को अच्छी तरह सुखा व साफ करके ही लाएं ताकि फसल को रोस्टर के हिसाब से निर्धारित दिन में ही समर्थन मूल्य पर खरीद किया जा सके।

*Mayor unveils spectacular laser show of National Flag in Sector 17 – a patriotic tribute under “Har Ghar Tiranga”*

उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने जिलावासियों से की सौ प्रतिशत मतदान करने की अपील

सिरसा, 22 अप्रैल।

स्वीप कार्यक्रम से लोगों में बढ़ रही मतदान के प्रति जागरूकता

चुनाव आयोग ने लोकसभा आम चुनाव 2019 में सौ प्रतिशत मतदान का लक्ष्य रखा है। इसे प्राप्त करने के लिए आयोग ने स्वीप कार्यक्रम चलाया हुआ है, जिससे लोगों में मतदान के लिए जागरूकता लाई जा रही है। इसी कड़ी में जिला में स्वीप कार्यक्रम के तहत अनेकों कार्यक्रम आयोजित करवाए जा चुके हैं, वहीं विभिन्न रोचक गतिविधियों व रैलियों से ग्रामीणों व शहरी क्षेत्र के लोगों को 12 मई को मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। ये सभी कार्यक्रम नोडल अधिकारी अतिरिक्त उपायुक्त मनदीपकौर के निर्देशानुसार मास्टर ट्रेनर के नेतृत्व में किए जा रहे हैं। 

मास्टर ट्रेनर नरेश ग्रोवर की देखरेख में चलाई जा रही विभिन्न गतिविधियां

उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने जिलावासियों से आह्ïवान किया है कि वे आने वाली 12 मई को मतदान जरूर करें, ताकि विश्व की सबसे बड़ी लोकतांत्रिक प्रणाली की मजबूती में सहयोगी बनें। उन्होंने बताया कि प्रजातांत्रिक प्रणाली में मताधिकार का बहुत बड़ा महत्व है, जिसके आधार पर देश के लिए एक नई सरकार का चुनाव होता है। उन्होंने बताया कि पिछले चुनावों में भी जिलावासी अत्याधिक मतदान प्रतिशतता से मतदान के प्रति अपनी जागरूकता का प्रमाण में दे चुके हैं। इसलिए इस बार जिलावासी आने वाली 12 मई ेको सौ प्रतिशत मतदान कर अपने इस प्रमाण को पुख्ता करते हुए आयोग के सौ प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को पूरा करने में सहयोग करें।

 अतिरिक्त उपायुक्त मनदीप कौर ने बताया कि स्वीप कार्यक्रम के तहत मास्टर ट्रेनर द्वारा शैक्षणिक संस्थाओं में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं जैसे पोस्टर मेकिंग, रंगोली, भाषण प्रतियोगिता भी आयोजित करवाई जा रही है। इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से विद्यार्थियों को बेहतर सरकार बनाने एवं लोकतंत्र की स्थापना में शत प्रतिशत मतदान के भूमिका के बारे में बताया जा रहा है ताकि वे अपने घर-परिवार में परिजनों व आज पड़ोस के लोगों को 12 मई को अधिक से अधिक मतदान के लिए प्रेरित कर सकें।

उन्होंने बताया कि स्वीप कार्यक्रम के तहत मास्टर ट्रेनर नरेश ग्रोवर द्वारा शैक्षणिक संस्थाओं, गांवों, अनाज मंडियों व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर जाकर जन-जन को अधिक से अधिक मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसके अलावा गांवों में विद्यार्थियों द्वारा रैलियां निकाल कर भी मतदाताओं को प्रेरित किया जा रहा है। इसी कड़ी में स्वीप मास्टर ट्रेनर नरेश ग्रोवर ने गांव सिकंदरपुर, दड़बी, भरोखां एवं फरवाई कलां में मतदाता जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया। 

*Mayor unveils spectacular laser show of National Flag in Sector 17 – a patriotic tribute under “Har Ghar Tiranga”*

एडीए जे.एस. बराड़ करेंगे जिला में फसल कटाई प्रयोग का निरीक्षण

सिरसा, 22 अप्रैल।

निदेशक कृषि डा. बाबूलाल ने बताया कि कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा प्रदेशभर में क्रॉप कटिंग एक्सपेरिमेंट(सीसीई) के तहत फसल कटाई में हो रहे प्रयोग का निरीक्षण किया जाएगा। इसके लिए जिलानुसार विभाग के अधिकारियों की ड्ïयूटी लगाई गई हैं। जिला में यह निरीक्षण एडीए जेएस बराड़ द्वारा 25 अप्रैल को किया जाएगा। 

उन्होंने बताया कि अतिरिक्त मुख्य सचिव हरियाणा नवराज संधु के आदेशानुसार सिरसा जिला में अतिरिक्त निदेशक कृषि जेएस बराड़ की ड्यूटी लगाई गई है। बराड़ 25 अप्रैल को जिला में पडऩे वाले खंडों में उक्त योजना के तहत फसल कटाई के प्रयोगों का निरीक्षण करेंगे।

*Mayor unveils spectacular laser show of National Flag in Sector 17 – a patriotic tribute under “Har Ghar Tiranga”*

पृथ्वी दिवस पर लगेंगे जागरुकता कैंप सिरसा, 21 अप्रैल।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सौजन्य से 22 अप्रैल को पृथ्वी दिवस के अवसर पर जागरुकता कैंपों का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अनमोल सिंह नयर ने बताया कि इन जागरुकता कैंप में प्राधिकरण के पैनल एडवोकेट व पीएलवी द्वारा विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण बारे जागरुक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि स्थानीय राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सैकेंडरी स्कूल सिरसा में एडवोकेट चंद्र रेखा व पीएलवी रजनी तथा राजकीय सीनियर सैकेंडरी स्कूल नाथूसरी चौपटा में एडवोकेट कुलदीप पूनिया व पीएलवी सोनिया द्वारा विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण के महत्व के बारे में जागरुक किया जाएगा।

*Mayor unveils spectacular laser show of National Flag in Sector 17 – a patriotic tribute under “Har Ghar Tiranga”*

बगैर स्वार्थ व लालच के सरकार चुनने में, बढ़-चढ़ कर करें मतदान : नरेश ग्रोवर

सिरसा, 20 अप्रैल।

शैक्षणिक संस्थानों में विद्यार्थियों व अनाजमंडी में लोगों को किया मतदान के लिए प्रेरित

आगामी 12 मई को होने वाले लोकसभा आम चुनाव में शत प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को प्राप्त करने के उद्देश्य से अतिरिक्त उपायुक्त मनदीप कौर के मार्गदर्शन में व्यवस्थित मतदाता एवं चुनावी भागीदारी (स्वीप) कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में आज स्वीप मास्टर ट्रेनर नरेश ग्रोवर ने आरएसडी स्कूल, लॉर्ड शिवा फार्मेसी कॉलेज व अनाज मण्डी में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया।

आगामी 12 मई को होने वाले लोकसभा आम चुनाव में शत प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को प्राप्त करने के उद्देश्य से अतिरिक्त उपायुक्त मनदीप कौर के मार्गदर्शन में व्यवस्थित मतदाता एवं चुनावी भागीदारी (स्वीप) कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में आज स्वीप मास्टर ट्रेनर नरेश ग्रोवर ने आरएसडी स्कूल, लॉर्ड शिवा फार्मेसी कॉलेज व अनाज मण्डी में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया।

तत्पश्चात मास्टर ट्रेनर नरेश ग्रोवर ने स्थानीय अनाज मण्डी में कार्य कर रहे मजदूर, किसान, पुरूष व महिलाओं से कहा कि मतदान त्यौहार 5 वर्ष में एक बार आता है। अत: सभी एक दिन मतदान के लिए समय अवश्य निकालें। उन्होंने कहा कि यदि वे चुनाव में भाग नहीं लेते तो वोट व्यर्थ चला जाएगा। उन्होंने कहा कि हमें अपने वोट को व्यर्थ होने से बचाना है तो 12 मई के दिन सभी को बढ़ चढ़ कर मतदान में भागीदार बनना है और वोट को ताकत को पहचानना है। उन्होंने कहा कि बगैर लालच व स्वार्थ के सभी 100 प्रतिशत मतदान में भाग लेते हुए अपना कर्तव्य निभाएं और दूसरों को भी प्रेरित करें।

*Mayor unveils spectacular laser show of National Flag in Sector 17 – a patriotic tribute under “Har Ghar Tiranga”*

लोकसभा आम चुनाव 2019 के लिए 03-सिरसा (सुरक्षित) लोकसभा क्षेत्र से आज विभिन्न राजनीतिक दलों के 4 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किये

सिरसा, 20 अप्रैल।

लोकसभा आम चुनाव 2019 के लिए 03-सिरसा (सुरक्षित) लोकसभा क्षेत्र से आज विभिन्न राजनीतिक दलों के 4 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किये। इसके साथ ही सिरसा लोकसभा क्षेत्र से नामांकन भरने वालों की संख्या पांच हो गई है। 

आज सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं अतिरिक्त उपायुक्त मनदीप कौर के समक्ष इंडियन नेशनल कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार अशोक तंवर, जननायक जनता पार्टी से निर्मल सिंह, बहुजन समाज पार्टी से जनक राज एवं पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) के राजेश महेन्दिया ने अपना नामांकन पत्र प्रस्तुत किया।

सिरसा हुड्डïा सैक्टर-20 निवासी 43 वर्षीय अशोक तंवर पुत्र दिलबाग सिंह, गांव मलड़ी निवासी 37 वर्षीय निर्मल सिंह, फतेहाबाद निवासी 50 वर्षीय जनक राज एवं सिरसा निवासी 44 वर्षीय राजेश महेन्दिया ने आज अपना नामांकन फार्म भरा। सभी प्रत्याशियों द्वारा नामांकन फार्मों में अपनी सम्पत्ति, नकद कैश, बीमा पॉलिसी, गत वर्षों की रिटर्न, सोना, चांदी, आपराधिक मुकदमें आदि के बारे में सम्पूर्ण ब्यौरा दिया है। 

*Mayor unveils spectacular laser show of National Flag in Sector 17 – a patriotic tribute under “Har Ghar Tiranga”*

पवनपुत्र श्री हनुमान जयंती 19 अप्रैल 2019

हिन्‍दू कैलेंडर के अनुसार चैत्र शुक्‍ल पूर्णिमा को श्री हनुमान जयंती मनाई जाती है। इस बार 19 अप्रैल को हुनमान जयंती है।

आपको बता दें कि भक्‍त अपनी-अपनी मान्‍यताओं के अनुसार साल में अलग-अलग दिन हनुमान जयंती मनाते हैं।हालांकि उत्तर भारत में चैत्र शुक्‍ल पूर्णिमा के दिन मनाई जाने वाली हनुमान जयंती अधिक लोकप्रिय है।

पवनपुत्र हनुमान को भगवान शिव का 11वां अवतार माना जाता है। इस बार हनुमान जन्मोत्सव 19 अप्रैल यानी आज मनाया जा रहा है।

भक्‍तों के लिए हनुमान जयंती का खास महत्‍व है। संकटमोचन हनुमान को प्रसन्‍न करने के लिए भक्‍त पूरे दिन व्रत रखते हैं और हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं।

मान्‍यता है कि इस दिन पांच या 11 बार हनुमान चालीसा का पाठ करने से पवन पुत्र हनुमान प्रसन्‍न होकर भक्‍तों पर कृपा बरसाते हैं। इस मौके पर मंदिरों में विशेष पूजा-पाठ का आयोजन होता है।

घरों और मंदिरों में भजन-कीर्तन होते हैं। हनुमान जी को प्रसन्‍न करने के लिए सिंदूर चढ़ाया जाता है और सुंदर कांड का पाठ करने का भी प्रावधान है। शाम की आरती के बाद भक्‍तों में प्रसाद वितरित करते हुए सभी के लिए मंगल कामना की जाती है।श्री हनुमान जयंती में कई जगहों पर मेला भी लगता है।

मंदिर में बजरंगबली के दर्शन के लिए सुबह से ही भक्तों की लाइन लगी रही।

इस बात का रखें कि हनुमान के सामने घी का या फिर चमेली के तेल का ही दीपक जलाएं।

स्नान करने के बाद ही प्रसाद तैयार करें। पूजा में हनुमान जी को लाल रंग का ही फूल चढ़ाएं।

जयंती पर हनुमान जी को चोला चढ़ाएं।

हनुमान : ॐ श्री हनुमते नमः।

*Mayor unveils spectacular laser show of National Flag in Sector 17 – a patriotic tribute under “Har Ghar Tiranga”*

लोकसभा क्षेत्र से आज भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार सुनीता दुग्गल ने सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं अतिरिक्त उपायुक्त के समक्ष अपना नामांकन पत्र प्रस्तुत किया

सिरसा, 19 अप्रैल।

लोकसभा आम चुनाव 2019 के लिए 03-सिरसा लोकसभा क्षेत्र से आज भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार सुनीता दुग्गल ने सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं अतिरिक्त उपायुक्त मनदीप कौर के समक्ष अपना नामांकन पत्र प्रस्तुत किया। 

सहायक रिटर्निंग अधिकारी ने नामांकन फार्म व साथ लगे सभी दस्तावेज चैक किए तथा यह भी चैक किया कि उनके खिलाफ किसी भी प्रकार का कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं है। सुनीता दुग्गल द्वारा दाखिल किये गए नामांकन फार्म में अपनी सम्पत्ति बारे पूर्ण ब्यौरा दिया जिसमें उन्होंने अपनी सम्पत्ति ब्यौरा में 93 लाख एक हजार 46 रुपये जिसमें से उनके पास 2 लाख रुपये कैश, 60 लाख एक हजार 46 रुपये विभिन्न बैंक खातों में, 29 लाख रुपये का 950 ग्राम सोना, 2 लाख रुपये की 5 किलोग्राम चांदी दर्शाई गई है। उन्होंने अपने व्यवसायिक भवन ब्यौरा में 19 लाख रुपये की प्रोपर्टी दर्शाई है। रिहायशी भवन की कुल एक करोड़ 9 लाख रुपये की सम्पत्ति दर्शाई है। उन्होंने 25 लाख रुपये का लोन दर्शाया है। इसके अतिरिक्त उन्होंने पारिवारिक सम्पत्ति भी अलग से दर्शाई है।