*Mayor unveils spectacular laser show of National Flag in Sector 17 – a patriotic tribute under “Har Ghar Tiranga”*

मंडियों में हुई साढे चार लाख मीट्रिक टन से अधिक गेहूं की आवक

सिरसा, 26 अप्रैल।

मंडियों में 44 हजार मीट्रिक टन सरसों की हो चुकी है आवक

उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने बताया कि जिला की अनाज मंडियों में गेहूं की आवक शुरु हो चुकी है। मंडियों में अब तक 4 लाख 96 हजार 474 क्विंटल गेहूं की आवक हो चुकी है। वहीं सभी मंडियों में अब तक 44 हजार 277 मीट्रिक टन सरसों आई है।

उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने बताया कि जिला की विभिन्न मंडियों व खरीद केंद्रों में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा 76577 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है। हैफेड द्वारा 3 लाख 26 हजार 149 मीट्रिक टन, भारतीय खाद्य निगम द्वारा 33 हजार 23 तथा हरियाणा वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन द्वारा 60 हजार 725 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई है।

उन्होंने बताया कि सिरसा मंडी में 70 हजार 567 मीट्रिक टन, ऐलनाबाद मंडी में 61 हजार 683, डबवाली मंडी में 40 हजार 579, कालांवाली मंडी में 39 हजार 861, चैटाला मंडी में 28 हजार 825, रानियां मंडी में 22 हजार 611, नाथूसरी चौपटा मंडी में 14 हजार 430, डिंग मंडी में 13 हजार 857, खारियां मंडी में 11 हजार 860 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है। 

उपायुक्त सरसों आवक बारे जानकारी देते हुए बताया कि जिला की 9 मंडियों में 44 हजार 277 मीट्रिक टन सरसों की आवक हुई है। किसानों को उनकी फसल का भुगतान सीधे उनके बैंक खातों में किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि चौटाला मंडी में 3485 मीट्रिक टन, डबवाली मंडी में 2714, डिंग मंडी में 10204, ऐलनाबाद मंडी में 4018, कालांवाली मंडी में 2030, खारियां मंडी में 5496, नाथूसरी चौपटा मंडी में 9025, औढां मंडी में 3195 तथा सिरसा मंडी में 4110 मीट्रिक टन सरसों फसल की आवक हो चुकी है। 

उन्होंने सभी एजेंसियों के अधिकारियों से कहा कि गेहूं व सरसों के उठान का कार्य शीघ्र व निरंतर अपनी देखरेख में सुचारु रूप से करवाएं। जिला में फसल खरीद को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सभी प्रबंध पूरे किये गए हैं। सभी मंडियों में अलग-अलग अधिकारियों को जिम्मदारी सौंपी गई है और किसी भी किसान को कोई दिक्कत न आए इसके लिए सख्त दिशा निर्देश भी जारी किए गए हैं। उन्होंने जिला के किसानों से अनुरोध किया है कि वे गेहूं को पूरी तरह सुखा कर मंडियों में लाएं। 

*Mayor unveils spectacular laser show of National Flag in Sector 17 – a patriotic tribute under “Har Ghar Tiranga”*

लघुसचिवालय स्थित बैठक कक्ष में 27 को प्रात: 10 बजे किए जाएंगे जारी

सिरसा, 26 अप्रैल। 

सर्विस मतदाताओं को ईटीपीबीएस के माध्यम जारी होंगे डाक मतपत्र

भारत निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार सिरसा लोकसभा क्षेत्र में सर्विस मतदाताओं को उनके मताधिकार के प्रयोग हेतू डाक मतपत्र जारी किए जाएंगे। सर्विस वोटर्स के मतदान के लिए इलेक्ट्रोनिकली ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलेट्स (ईटीपीबीएस) तकनीक से डाक मत पत्र जारी किए जाएंगे। 

यह जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने बताया कि 27 अप्रैल को प्रात:10 बजे स्थानीय लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में सर्विस वोटर्स को डाक मतपत्र ईटीपीबीएस के माध्यम से जारी किये जाएगी। सभी विधानसभा क्षेत्र के संबंधित सहायक निर्वाचन अधिकारी व राजनैतिक दल की उपस्थिति में पूरी प्रक्रिया को सम्पन्न किया जाएगा। उन्होंने सभी सहायक निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश देेते हुए कहा कि वे इस दिन उपस्थित रहकर प्रक्रिया का अवलोकन करें।

*Mayor unveils spectacular laser show of National Flag in Sector 17 – a patriotic tribute under “Har Ghar Tiranga”*

रेलवे स्टेशन सिरसा व टोल प्लाजा पर किया मतदाताओं को जागरूक

सिरसा, 26 अप्रैल। 

लोगों ने ली मतदान करने की शपथ

व्यवस्थित मतदाता शिक्षा और चुनावी भागीदारी (स्वीप) के तहत स्थानीय रेलवे स्टेशन व टोल प्लाजा पर मतदाता जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  स्वीप मास्टर ट्रेनर नरेश ग्रोवर ने रेलवे स्टेशन पर यात्रियों व टोल प्लाजा से गुजरने वाले राहगिरों को 12 मई को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर उन्होंने मतदाता जागरुक पंफलैट भी बांटे।

उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती में मतदान प्रक्रिया की अहम भूमिका है। मतदान के माध्यम से लोग इसमें अपनी सहभागिता करके एक जागरूक नागरिक होने का प्रमाण दें। यदि सभी नागरिक मतदान करना अपना परम कत्र्तव्य समझेंगे तो यह हमारी लोकतांत्रिक प्रणाली के लिए एक सराहनीय कदम होगा। 

श्री ग्रोवर ने कहा कि हम इसे अपना कर्तव्य समझते हुए 12 मई को लोकसभा चुनाव में मतदान जरूर करें। उन्होंने पहली बार अपने मतों का प्रयोग करने जा रहे मतदाताओं से आह्वïान किया कि वे स्वयं तो मतदान अवश्य करें ही साथ ही अपने अभिभावकों व आस पड़ोस के लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें। उन्होंने लोगों को मतदान करने की शपथ दिलाई। इस मौके पर सभी लोगों ने यह आश्वासन भी दिया कि वे चुनाव के दिन वोट डालने अवश्य जाएं और शतप्रतिशत मतदान करने में अपना योगदान अवश्य देंगे। 

*Mayor unveils spectacular laser show of National Flag in Sector 17 – a patriotic tribute under “Har Ghar Tiranga”*

मलेरिया के प्रति बनें जागरूक, पानी की टंकी व बर्तन को रखें साफ-सुथरा : सीएमओ

सिरसा, 25 अप्रैल।

एएनएम स्कूल में विश्व मलेरिया दिवस पर ‘जीरो मलेरिया-स्टॉर्ट विद मीÓ विषय पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

आज स्थानीय जिला नागरिक हस्पताल स्थित ए.एन.एम. स्कूल में विश्व मलेरिया दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का विषय ‘जीरो मलेरिया-स्टॉर्ट विद मीÓ रहा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सिविल सर्जन डा. गोविन्द गुप्ता  थे। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता उप सिविल सर्जन (वी.बी.डी.) डा. दीप ने की।  

सिविल सर्जन डा. गोविंद गुप्ता ने कहा कि आज का दिन विश्व मलेरिया दिवस के रूप में मनाया जा रहा है जिसका थीम है ‘जीरो मलेरिया-स्टॉर्ट विद मीÓ जिसमें आमजन को जागरूक किया जाएगा।  उन्होंने कहा कि इस दिवस का मुख्य उद्देश्य मलेरिया से लोगों को जागरूक और उनके जीवन की रक्षा करना है। विश्वभर में यह दिवस मलेरिया निवारण और नियंत्रण के लिए मनाया जाता है। 

उप सिविल सर्जन (वी.बी.डी.) डा. दीप ने छात्राओ को संबोधित करते हुए कहा कि मच्छर जनित रोग जैसे मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया, कालाजार, जे.ई. से बचने के लिए सबसे पहले महत्वपूर्ण कार्य है कि हम मच्छर को पैदा ही न होने दें। इसके लिए अपने घरों में सीमेंट से बनी टंकियों को पूरी तरह ढक कर रखें। सप्ताह में एक बार टंकियों, कूलरों, गमलों, शौचालयों में पड़े घड़ों, छतों पर पड़े बेकार टायरों, पशु-पक्षियों के पानी पीने के बर्तनों व अन्य पानी के स्त्रोतों को खाली करे व रगड़कर साफ करे व फिर पानी भरे। 

उन्होंने कहा कि अपने घरों के आस-पास 7 दिनों से ज्यादा पानी खड़ा न होने दे। खड़े पानी में मच्छर अंडे देता हैं, जो 7 दिनों में पुन: मच्छर बनकर मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया, कालाजार, जे.ई. जैसी खतरनाक बीमारियां फैलाता है। किसी भी बुखार की अनदेखी न करे, तुरन्त ख्ूान की जांच करवाए और मलेरिया पाए जाने पर पूर्ण उपचार (14 दिन तक) ले। इसके अतिरिक्त सिविल सर्जन द्धारा अच्छा कार्य करने वाले एमपीएचएस (मेल), एमपीएचडब्लयू (मेल) व एलटी को सम्मानित किया।

इस अवसर पर उप सिविल सर्जन डा. रोहताश, डा. बलेश, डा. आशा जिन्दल, डा. अनिशा, एएनएम स्कूल की प्रिसिपल व छात्राए, हैल्थ सुपरवाइजर देवेन्द्र मोंगा, केवल कृष्ण, धीरज कुमार, पुष्कर दत्त व अन्य स्टाफ उपस्थित थे।

*Mayor unveils spectacular laser show of National Flag in Sector 17 – a patriotic tribute under “Har Ghar Tiranga”*

दो से अधिक बूथों पर बनेगा हैल्प डेस्क: उपायुक्त

सिरसा, 25 अप्रैल।

लोकसभा आम चुनाव में मतदाताओं को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए, ताकि बिना किसी बाधा के मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके। बूथ पर शौचालय, पानी व रैंप की सुविधा प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित हों। 

हर विधानसभा क्षेत्र में पिंक व मॉडल बूथ भी बनाए जाएंगे

ये निर्देश उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने आज लघुसचिवालय स्थित वीसी रूम में उपस्थित पीओ व एपीओ की प्रथम रेन्डाइजेशन के अवसर पर उपस्थित सहायक निर्वाचन अधिकारियों को दिए। इस अवसर पर एसडीएम सिरसा वीरेंद्र चौधरी, एसडीएम ऐलनाबाद अमित कुमार, एसडीएम डबवाली औमप्रकाश, डीआरओ राजेंद्र जांगड़ा, डीडीपीओ कूलभूषण बंसल व चुनाव तहसीलदार रामनिवास जांगड़ा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने सहायक निर्वाचन अधिकारियों को बूथों पर सभी सुविधाएं पुख्ता करने के दिए दिशा-निर्देश

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि जिन स्थानों पर एक – दो से अधिक मतदान केन्द्र है ऐसे स्थानों पर मतदाताओं की मदद के लिए हैल्प डेस्क बनाए जाए और संबंधित बीएलओ को लगाया जाए ताकि वह मतदान के लिए आने वाले नागरिकों को उनके बूथ के बारे में जानकारी  दे सके। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग शतप्रतिशत मतदान के लिए गंभीरतापूर्वक प्रयास कर रहा है और इसके लिए अनेकों प्रकार से मतदाता को मतदान के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है। इसी कड़ी में बूथों पर सभी आवश्यक सुविधाएं भी शतप्रतिशत मतदान में अहम भूमिका निभाएंगी। इसलिए सभी सहायक निर्वाचन अधिकारी यह सुनिश्चित कर लें कि उनके संबंधित विधानसभा क्षेत्र में बूथों पर चुनाव आयोग की हिदायतोनुरूप सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध रहें, ताकि मतदाता को किसी प्रकार की शिकायत का मौका ना मिले। 

उन्होंने कहा कि बूथ पर शौचालय की सुविधा को प्राथमिकता के आधार लेते हुए इस दिशा में गंभीरतापूर्वक कार्य करें। जिस बूथ पर शौचालय खराब हालत में हैं, उन्हें समय रहते दुरूस्त करवा लें। जहां पर शौचालय नहीं बना हुआ है, वहां पर अस्थाई शौचालय की व्यवस्था इस प्रकार की हो कि महिलाओं को किसी प्रकार की असहजता महसूस ना होने पाए। चुनाव आयोग का प्रयास है कि अबकी बार हर सीनियर सिटीजन व दिव्यांग मतदाता बिना बाधा के अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। इसलिए सभी सहायक निर्वाचन अधिकारी ये सुनिश्चित करें कि बूथों पर रैंप की व्यवस्था इस प्रकार से हो कि दिव्यांग मतदाता को चढने व उतरने में कोई दिक्कत ना हो। उन्होंने कहा चुनाव पर्यवेक्षक बूथों का निरीक्षण कर सकते हैं, इसलिए सभी सहायक निर्वाचन अधिकारी ये सभी सुविधाओं का बूथों पर होना सुनिश्चित कर लें। 

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि जहां पर भी दो से अधिक बूथ हैं, वहां पर हैल्प डेस्क बनाया जाएगा। हैल्प डेस्क से मतदाता अपने बूथ के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकेगा। इसके लिए उन्होंने सहायक निर्वाचन अधिकारियों को ऐसी बूथ लोकेशन को चिन्हित कर इस दिशा मेंं कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मतदान के प्रति लोगों को प्रोत्साहित करने के उद्ेश्य से प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में पिंक व मॉडल बूथ भी बनाए जाएंगे। इसके लिए सभी सहायक निर्वाचन अधिकारी सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर लें। उन्होंने कहा कि पिंक बूथ पर सभी कार्य महिला अधिकारी व कर्मचारी करेंगे। पिंक बूथ पर मतदान प्रक्रिया संपन्न कराने से लेकर सुरक्षा तक का जिम्मा महिलाओं पर होगा। उन्होंने पिंक बूथों महिला कर्मचारियों की ड्यूटी इस प्रकार से लगानी हैं, ताकि उन्हें किसी प्रकार की असुविधा ना हो और वो अपने आपको असहज महसूस ना करें।

*Mayor unveils spectacular laser show of National Flag in Sector 17 – a patriotic tribute under “Har Ghar Tiranga”*

दृष्टिबाधित जानकारी मतदाताओं को मिलेगी बे्रल लिपि वाली वोटर पर्ची : उपायुक्त

सिरसा, 25 अप्रैल।

सिरसा लोकसभा क्षेत्र में 12 बे्रल लिपि जानकार दिव्यांग मतदाताओं को किया गया है चिन्हित

निर्वाचन आयोग लोकसभा आम चुनाव में शतप्रतिशत मतदान के लिए प्रयासरत है। दिव्यांग मतदाता भी अपने मताधिकार का प्रयोग बिना किसी बाधा व असुविधा के कर सके इसके लिए आयोग ने अलग से विशेष सुविधाएं मुहैया करवाने का निर्णय लिया है। जहां दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्हील चेयर, रैंप, सहायक आदि की व्यवस्था की जाएगी वहीं ऐसे दृष्टिबाधित दिव्यांग मतदाता जो ब्रेल लिपि जानते हैं, उन्हें ब्रेल लिपि में वोटर स्लीप उपलब्ध करवाई जाएगी।

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार दिव्यांग मतदाताओं को दी जाने वाली सभी आवश्यक सुविधाओं बारे पुख्ता प्रबंध कर लिए गए हैं और इस दिशा में कार्य जारी है। आयोग ने इस बार दृष्टिबाधित दिव्यांग मतदाताओं के लिए ब्रेल लिपि में सामग्री उपलब्ध करवाने का निर्णय लिया है। जहां तक सिरसा लोकसभा क्षेत्र की बात हैं, प्रशासन द्वारा अभी तक क्षेत्र के ऐसे 12 दृष्टिबाधित दिव्यांग मतदाताओं की पहचान कर ली है, जो ब्रेल लिपि जानते हैं। दिव्यांग मतदाताओं के लिए क्षेत्र में पडऩे वाले सभी बूथों पर आवश्यकता अनुसार रैंप की व्यवस्था कर दी गई है। मतदाताओं को किसी प्रकार की असुविधा ना हो, इसके लिए व्हील चेयर की भी व्यवस्था पु ता की जाएगी। 

अभिभावक डीसी, एडीसी व संबंधित एसडीएम के दूरभाष नम्बर पर ब्रेल लिपि जानकार दिव्यांग मतदाता की जानकारी

उपायुक्त ने उपस्थित सभी एसडीएम,बीडीपीओ व कानूनगों को निर्देश देते हुए कहा कि वे अपने संबंधित क्षेत्र में ऐसे दिव्यांग मतदाताओं की पहचान करें, जो बे्रल लिपि जानता हो, ताकि ऐसे मतदाताओं की सं या अनुसार अलग से मतदान करने के लिए अतिरिक्त प्रबंध किए जा सकें। उन्होंने इस संबंध मेें रिपोर्ट आज सायं 5 बजे तक भिजवाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने ब्रेल लिपिक जानकार दिव्यांगों के अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि वे डीसी कार्यालय के दूरभाष न बर 01666-248890, एडीसी 01666-247235, एडीएम सिरसा 94167-66035, एसडीएम डबवाली 9810004877, एसडीएम ऐलनाबाद 9812300904, एसडीएम कालांवाली 9996718732, सिटीएम 9896267488 पर संपर्क करके बे्रल लिपि जानकार दिव्यांग मतदाता के नाम सहित पूर्ण जानकारी दे सकते हैं।

*Mayor unveils spectacular laser show of National Flag in Sector 17 – a patriotic tribute under “Har Ghar Tiranga”*

मतदान के लिए 12 मई को रहेगा वैतनिक अवकाश : उपायुक्त

सिरसा, 25 अप्रैल।

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने बताया कि लोकसभा आम चुनाव-2019 के लिए 12 मई को मतदान के दिन वैतनिक अवकाश रहेगा।

उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने बताया कि जनप्रतिनिधि अधिनियम की धारा 135 बी के तहत 12 मई को वेतन सहित अवकाश घोषित किया गया है ताकि सभी मतदाताओं को अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने का अवसर मिल सके। उन्होंने बताया कि मतदान के दिन सभी दुकानें, वाणिज्य संस्थान, भवन निर्माण इकाइयां और औद्योगिक संस्थान पूर्णतया बंद रहेंगे तथा कर्मचारियों को इस दिन का पूरा वेतन दिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि आपातकालीन सेवाओं में कार्यरत कर्मचारियों को भी अपने मत प्रयोग करने का पूरा अवसर दिया जाएगा तथा शहर से बाहर या दूसरे विधानसभा क्षेत्रों से आने वाले कर्मचारियों को मतदान के लिए अपने गृहक्षेत्र में जाने की छूट होगी जिसके लिए नियोक्ता द्वारा वैकल्पिक व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने बताया कि जनप्रतिनिधि अधिनियम की धारा 135 बी की अनुपालना सुनिश्चित करने के लिए औद्योगिक सुरक्षा एवं स्वास्थ्य के उप निदेशक रमेश सिंह को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

*Mayor unveils spectacular laser show of National Flag in Sector 17 – a patriotic tribute under “Har Ghar Tiranga”*

सहायक निर्वाचन अधिकारी मनदीप कौर ने दिए कार्य में पूरी हिदायत बरतने के दिशा-निर्देश

सिरसा, 25 अप्रैल।

सिरसा विस क्षेत्र में चुनाव सामग्री वितरण व जमा करने बारे ड्ïयूटियां निर्धारित

लोकसभा आम चुनाव के लिए प्रशासन की ओर से सभी तैयारियां गंभीरता के साथ पूर्ण की जा रही है, जिसके लिए अधिकारियों व कर्मचारियों की अलग-अलग जिम्मेवारियां बाबत ड्ïयूटियां लगाई गई है। इसी कड़ी में 45-सिरसा विधानसभा क्षेत्र के लिए चुनाव सामग्री वितरण करने व इसे वापिस जमा करवाने के लिए सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं अतिरिक्त उपायुक्त मनदीप कौर ने ड्ïयूटियां निर्धारित की हैं। 

उन्होंने बताया कि चुनाव सामग्री वितरण का कार्य स्थानीय चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय में किया जाएगा। निर्वाचन सामग्री वितरण हेतु 10 टेबल लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि कर्मचारियों की ड्ïयूटी 11 मई को प्रात: 7 बजे से तथा 12 मई को सायं 5 बजे से रहेगी। सभी कर्मचारी अपनी ड्ïयूटी पर निर्धारित समय पर पहुंचना सुनिश्चित करेंगे। 

एडीसी ने बताया कि पोलिंग पार्टियों को 11 मई को प्रात: 7 बजे चुनाव सामग्री का वितरण किया जाएगा तथा 12 मई को मतदान समाप्ति उपरांत पोलिंग पार्टियां सेे निर्वाचन सामग्री जमा करवाई जाएगी। उन्होंने सामग्री वितरण व जमा करने में लगे कर्मचारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे इस कार्य को आयोग के हिदायतोनुसार करेंगे और इसमें पूरी एहतियात बरतेंगे। 

उन्होंने बताया कि पोलिंग पार्टियों को निर्वाचन सामग्री, ईवीएम व वीवीपैट के वितरण व मतदान उपरांत निर्वाचन सामग्री को स्ट्रांग रुम में सही ढंग से रखवाने के लिए एसडीओ (प.रा.) राम कुमार, परियोजना अधिकारी अक्षय ऊर्जा मनोज जैन, सहायक परियोजना अधिकारी संजय कुमार, पटवानी कश्मीर चंद की ड्यूटियां लगाई गई है।  निर्वाचन सामग्री वितरण कार्य हेतु इन सभी टेबलों की मॉनेटरिंग के लिए टेबल 1 से 5 तक खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी सिरसा व 6 से 10 तक नगर परिषद सिरसा के कार्यकारी अधिकारी की ड्यूटियां लगाई गई है। 

इसके अलावा पोलिंग पार्टियों द्वारा मांग अनुसार किसी सामग्री में कमी होने पर पूरा करने के लिए समाज शिक्षा एवं पंचायत अधिकारी उमेद कुमार व उनके साथ दो ग्राम सचिवों की ड्यूटियां लगाई गई है। 

*Mayor unveils spectacular laser show of National Flag in Sector 17 – a patriotic tribute under “Har Ghar Tiranga”*

कालांवाली का बूथ 23 पिंक व रघुवाना का बूथ 115 बनेगा मॉडल बूथ

सिरसा, 24 अप्रैल।

बूथों पर पुख्ता व्यवस्था बारे सहायक निर्वाचन अधिकारी कालांवाली ने ली स्कूल मुखियाओं की बैठक

लोकसभा आम चुनाव के लिए मतदाता को किसी प्रकार की असुविधा ना हो और वह बिना किसी बाधा के अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके इसके लिए प्रशासन ने बूथों पर सभी आवश्यक प्रबंध किए हैं। बूथों पर इन सुविधाओं व व्यवस्थाओं को पुख्ता करने के संबंध में आज सहायक निर्वाचन अधिकारी(कालांवाली)एवं एसडीएम सिरसा वीरेंद्र चौधरी ने क्षेत्र के स्कूल मुखियाओं की बैठक ली। इस दौरान तहसीलदार सिरसा, सचिव मार्केट कमेटी कालांवाली, बीडीपीओ वेदपाल, बीडीपीओ औमप्रकाश,एसडीओ पंचायत राज सुधीर,एसडीओ सतीश मेहता, कानूनगो अविनाश सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे। 

एसडीएम ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र में अधिकतर बूथ सरकारी स्कूलों में बनाए गए हैं। इसलिए स्कूल मुखियाओं की अधिक जिम्मेवारी हो जाती है कि वो बूथों पर बिजली, पानी व शौचालय आदि व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने में अपना सहयोग करें, ताकि मतदाता बिना किसी असुविधा के अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके। उन्होंने बताया कि कालांवाली विधानसभा क्षेत्र में 193 बूथ हैं। इनमें से 150 बूथ विभिन्न स्कूलों में बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि सभी बूथों पर प्रशासन की ओर से सभी आवश्यक सुविधाओं के साथ सभी प्रबंध किए गए हैं, फिर भी कहीं कुछ कमियां हैं, वहां स्कूल मुखिया अपने स्तर पर इनको पूरा करवाएं और लोकसभा आम चुनाव के सफलतम समापन में अपना सहयोग करें।

उन्होंने स्कूल मुखियाओं को संबोधित करते हुए कहा कि अपने-अपने स्कूलों में बने बूथों की सुविधाओं का निरीक्षण करें और जहां भी कोई कमी नजर आती है, उसे अपने स्तर पर पूरा करवाएं। यदि कोई सुविधा किसी अन्य विभाग द्वारा की जानी है, तो उस बारे अवगत करवाएं। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार बूथ पर बिजली, पानी, शौचालय, रैंप आदि की व्यवस्था होना जरूरी है। स्कूल प्रशासन यह देखे कि स्कूल में बने बूथ पर पीने के पानी की व्यवस्था सही हो, ताकि पोलिंग पार्टी या मतदाता को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो। इस कार्य के लिए किसी चुतुर्थ कर्मचारी की ड्यूटी लगाएं। बूथ पर सीनियर सिटीजन व दिव्यांग मतदाताओं के लिए रैंप की सुविधा हो। यह भी सुनिश्चित करें कि बूथ केंद्र पर बिजली की व्यवस्था सुचारू रूप से रहे। सभी पावर प्वाईंट चालु हालात में हो। 

उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्र के गांव रघुवाना के बूथ नम्बर 115 को मॉडल तथा मार्केट कमेटी कालांवाली के बूथ नम्बर 23 को पिंक बूथ के रुप में स्थापित किया जाएगा। पिंक बूथ व माडल बूथ को पूरी तरह से आकर्षक बनाया जाएगा। पिंक बूथ पर सभी कार्य महिला अधिकारी व कर्मचारी करेंगे। पिंक बूथ पर मतदान प्रक्रिया संपन्न कराने से लेकर सुरक्षा तक का जिम्मा महिलाओं पर होगा। इनमें मतदान के लिए पीठासीन अधिकारी, प्रथम, द्वितीय और तृतीय मतदान अधिकारी सहित सुरक्षाकर्मी व अन्य कार्मिक महिलाएं ही होगी।

*Mayor unveils spectacular laser show of National Flag in Sector 17 – a patriotic tribute under “Har Ghar Tiranga”*

छंटनी में एक नामांकन रद्ïद, चुनावी मैदान में अब 21 उम्मीदवार

सिरसा, 24 अप्रैल।

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने बताया कि 03-सिरसा (अ.जा.) लोकसभा क्षेत्र के लिए 21 उम्मीदवारों के नामांकन पत्रों को स्वीकृति दी गई है। छंटनी प्रक्रिया के दौरान एक उम्मीदवार के नामांकन में त्रुटि होने के चलते रद्ïद कर दिया गया है। लोकसभा क्षेत्र से 22 उम्मीदवारों ने 27 नामांकन पत्र जमा करवाए थे।

उन्होंने बताया कि लोकसभा आम चुनाव के लिए 16 से 23 अप्रैल तक नामांकन प्रक्रिया चली थी। इस दौरान विभिन्न राजनीतिक दलों व आजाद उम्मीदवारों के तौर पर 22 प्रत्याशियों ने 27 नामांकन फार्म जमा करवाए थे। उन्होंने बताया कि नामांकन पत्रों की छंटनी प्रक्रिया के दौरान एक प्रत्याशी के नामांकन पत्र में कमियां होने के कारण रद्ïद कर बाकी के नामांकनों को स्वीकृत कर लिया गया है। श्रीमती चरणजीत कौर के नामांकन फार्म में कमियां पाए जाने पर उसे अस्वीकार कर दिया गया। इस प्रकार से लोकसभा क्षेत्र सिरसा से चुनाव के लिए अब 21 उम्मीदवार मैदान में हैं। 

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 26 अप्रैल को नाम वापस लिए जा सकेेंगे। इस दिन कोई भी प्रत्याशी अपना नामांकन पत्र वापिस ले सकता है। उन्होंने नामांकन वापसी के दिन ही प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह भी अलॉट कर दिए जाएंगे। मतदान 12 मई को होगा और मतों की गिनती 23 मई को की जाएगी।