*Mayor unveils spectacular laser show of National Flag in Sector 17 – a patriotic tribute under “Har Ghar Tiranga”*

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के चेयरमैन एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश रामनिवास भारती ने जिला जेल का निरीक्षण किया

सिरसा, 19 अप्रैल।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के चेयरमैन एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश रामनिवास भारती ने वीरवार को जिला जेल का निरीक्षण किया। इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अनमोल सिंह नयर एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सविता कुमारी भी उपस्थित थे।

चेयरमैन व सचिव जिला जेल में मौजूद बंदियों से मिले तथा समस्याएं सुनी। उन्होंने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। उन्होंने उपस्थित बंदियों को बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा बंदियों को केस की पैरवी करने के लिए निशुल्क वकील दिया जाता है। उन्होंने बताया कि समय-समय पर पैनल अधिवक्ता जेल में दौरे के लिए आते हैं, जिनके समक्ष अपनी समस्याएं रख सकते हैं। उन्होंने बंदियों के लिए बनने वाले खाने का भी स्वयं खाकर निरीक्षण किया।

*Mayor unveils spectacular laser show of National Flag in Sector 17 – a patriotic tribute under “Har Ghar Tiranga”*

पैनल एडवोकेट घर-घर पहूंच कर बताएंगे मतदान का महत्व : अनमोल सिंह नयर

सिरसा, 19 अप्रैल।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में जिला में मतदाता जागरुकता को लेकर ‘फ्यूचर इज इन योर हैंडÓ कार्यक्रम के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों एवं शैक्षणिक संस्थान में मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान के लिए प्रेरित किया जाएगा।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अनमोल सिंह नयर ने बताया कि ‘फ्यूचर इज इन योर हैंडÓ कार्यक्रम के तहत पैनल एडवोकेट व पीएलवी द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के मतदाताओं को घर-घर जाकर मत के प्रयोग के लिए प्रेरित किया जाएगा और उन्हें मतदाताओं को मजबूत लोकतंत्र के निर्माण के लिए मतदान का महत्व बारे जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा हैल्प लाईन नम्बर 1950 व 1800111950 बारे भी आमजन को जानकारी दी जाएगी। उन्होंने हैल्प लाईन नम्बर 1950 पर आमजन अपने बूथ नम्बर अथवा अन्य किसी भी प्रकार की भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही मतदाता अपनी शिकायतें भी दर्ज करवा सकते हैं। 

उन्होंने बताया कि 20 अप्रैल को प्रात: 11 बजे गांव केलनियां में एडवोकेट आशीष वशिष्ठï, 22 अप्रैल को चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय के विधि विभाग में एडवोकेट पुष्पा मेहता, 23 अप्रैल को गांव सिकंदरपुर में एडवोकेट बलजीत कौर, 24 अप्रैल को गांव भावदीन में एडवोकेट सुनीता शर्मा, 25 अप्रैल को गांव चत्तरगढ़ पट्टïी में एडवोकेट विमल, 26 अप्रैल को गांव डिंग में एडवोकेट कृष्ण कुमार व 29 अप्रैल को गांव बाजेकां में एडवोकेट पवन कुमार बेहरवाल द्वारा आमजन को मतदाधिकार के महत्व व प्रयोग बारे अवगत करवाया जाएगा। 

*Mayor unveils spectacular laser show of National Flag in Sector 17 – a patriotic tribute under “Har Ghar Tiranga”*

तीसरे दिन भी किसी उम्मीदवार ने नहीं किया नामांकन दाखिल

सिरसा, 18 अप्रैल।

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने बताया कि अभी तक किसी भी उम्मीदवार ने अपना नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया है। नामांकन के तीसरे दिन भी लोकसभा क्षेत्र से किसी भी उम्मीदवार ने अपना नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया। 

उन्होंने बताया कि लोकसभा आम चुनाव 2019 के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया जारी है। लोकसभा क्षेत्र सिरसा के लिए नामांकन पत्र लघुसचिवालय के प्रथम तल पर बनाए गए आरओ कार्यालय में भरे जा रहे हैं। नामांकन पत्र प्रात: 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक भर सकते हैं। नामांकन प्रक्रिया 16 अप्रैल से आरंभ हो गई है। आज नामांकन के तीसरे दिन भी किसी प्रत्याशी ने अपना पर्चा दाखिल नहीं किया। 

उपायुक्त ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया 23 अप्रैल तक चलेगी। रविवार 21 अप्रैल को नामांकन नहीं होगा। उन्होंने बताया कि 24 अप्रैल को नामांकन पत्रों की छंटनी होगी तथा 26 अप्रैल को नाम वापस लिए जा सकेंगे। 12 मई को मतदान होगा और 23 मई को मतगणना होगी।

*Mayor unveils spectacular laser show of National Flag in Sector 17 – a patriotic tribute under “Har Ghar Tiranga”*

चुनाव खर्च निगरानी टीमें निर्वाचन प्रक्रिया की रीढ़ की हड्डी : एसडीएम

सिरसा, 18 अप्रैल।

व्यय मॉनिटरिंग टीमों को दिया प्रशिक्षण, आयोग की गाइड लाईन की दी जानकारी

लोकसभा आम चुनाव को शांतिपूर्वक,निष्पक्ष एवं निर्विघन रूप से संपन्न करवाने के लिए चुनाव प्रक्रिया की जिम्मेवारियों के निर्वहन बारे अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है। इन्हीं टीमों में चुनाव खर्च निगरानी टीमें भी शामिल हैं, जिनका मुख्य कार्य राजनीतिक पार्टियों अथवा प्रत्याशियों द्वारा किए जा रहे खर्च, अवैध शराब तथा गैर कानूनी धन के इस्तेमाल आदि पर निगरानी रखना है।

यह जानकारी सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम सिरसा वीरेंद्र चौधरी ने आज लघुसचिवालय के बैठक कक्ष में चुनाव खर्च निगरानी टीमों के प्रशिक्षण कार्यक्र्रम के दौरान कही। इस अवसर पर चुनाव खर्च नोडल अधिकारी सत्यबाला व चुनाव तहसीलदार रामनिवास भी उपस्थित थे। प्रशिक्षण कार्यक्रम में सहायक व्यय पर्यवेक्षक, लाइंग स्क्वॉयड, स्थैतिक जांच दल, वीडियो अवलोकन दल, वीडियो निगरानी दल, लेखा दल सहित चुनाव खर्च निगरानी टीमों से जुड़े अधिकारियों व कर्मचारियों ने भाग लिया।

एसडीएम ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आदर्श चुनाव आचार संहिता के तहत विभिन्न व्यय मॉनिटरिंग टीमों का गठन किया गया है जो अ यर्थियों के चुनाव खर्च पर निगरानी रखने के साथ ही आदर्श आचार संहिता का पालन भी सुनिश्चित कराएगी। उन्होंने टीम के साथ जुड़े अधिकारियों व कर्मचारियों को सजगता एवं सक्रियता से चुनाव कार्य सम्पादित करने को कहा। उन्होंने कहा कि चुनाव खर्च निगरानी टीमें निर्वाचन प्रक्रिया की रीढ़ की हड्डी हैं जिनके बल पर पारदर्शी चुनाव सम्पन्न करवाये जाएंगे। चुनाव तहसीलदार रामनिवास ने पॉवर प्वाईंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रशिक्षण प्रदान किया।

*Mayor unveils spectacular laser show of National Flag in Sector 17 – a patriotic tribute under “Har Ghar Tiranga”*

बैंकों के समूह ने उसे 400 करोड़ रुपये का आपतकालीन कर्ज देने से इनकार – जेट एयरवेज

मुंबई : पिछले ढाई दशक से भी अधिक समय से सेवाएं दे रही इस एयरलाइन ने कहा है कि आज ही मध्यरात्रि को अमृतसर से नयी दिल्ली की उसकी उड़ान के बाद उसका परिचालन फिलहाल बंद किया जा रहा है।

पिछले चार साल से नकद धन के संकट से जूझ रही निजी क्षेत्र की एयरलाइन जेट एयरवेज ने अंतत: बुधवार को परिचालन अस्थायी तौर पर स्थगित करने की घोषणा की।

इस एयरलाइन के बैंकों के समूह ने उसे 400 करोड़ रुपये का आपतकालीन कर्ज देने से इनकार कर दिया। वित्तीय सहारे के अभाव में उसके प्रबंधकों को बची खुची सभी उड़ाने बंद करने का यह निर्णय लेना पड़ा।

पट्टे के विमानों का किराया न चुका पाने के कारण उसकी उड़ानों की संख्या पहले ही बहुत सीमित रह गयी थी।

जेट एयरवेज ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा है कि हम अपनी सभी अंतरराष्ट्रीय और घरेलू उड़ानों को तुरंत प्रभाव से निरस्त करने के लिये मजबूर हैं।

एयरलाइन की आज मध्यरात्रि को आखिरी उड़ान का परिचालन होगा। एयरलाइन ने कहा कि रिणदाता बैंक की ओर से उसे परिचालन में बनाये रखने के लिये जरूरी कर्ज देने से इनकार करने के बाद यह निर्णय लिया गया है।

जेट एयरवेज ने कहा कि कर्जदाताओं और अन्य किसी भी स्रोत से आपातकालीन कोष उपलब्ध नहीं होने से ईंधन और दूसरी अहम सेवाओं का भुगतान नहीं कर पाने की वजह से एयरलाइन अपने परिचालन को जारी रखने में सक्षम नहीं हो पायेगी।

निदेशक मंडल ने यह भी कहा कि यदि उनकी मांग स्वीकार नहीं की जाती है तो वह बुधवार को एयरलाइन के भविष्य को लेकर अंतिम फैसला ले सकते हैं।

भारतीय स्टेट बैंक ने बैंकों के रिणदाता समूह की ओर से कल देर रात जेट एयरवेज को सूचित कर दिया था कि वह एयरलाइन की अंतरिम कोष उपलब्ध कराने के आग्रह पर विचार करने में असमर्थ हैं।

*Mayor unveils spectacular laser show of National Flag in Sector 17 – a patriotic tribute under “Har Ghar Tiranga”*

इनेलो पार्टी की ओर से सरकार की पुलिस द्वारा करनाल में किये गए बच्चों पर बरवर्ता की निंदा

इनेलो प्रदेश अध्यक्ष व इनेलो और प्रदेश महासचिव अभय चौटाला की पत्रकारवार्ता ।

इनेलो पार्टी की ओर से सरकार की पुलिस द्वारा करनाल में किये गए बच्चों पर बरवर्ता की निंदा करते हैं ।

पुलिस ने न केवल लाठीचार्ज किया, बल्कि लड़कियों और स्टाफ को भी पीटने का काम किया, इस पर सरकार को कार्यवाई करनी चाहिए, मुख्यमंत्री का विधानसभा क्षेत्र है उस पर मुख्यमंत्री को माफी और खेद व्यक्त करना चाहिए ।

अभी हाल ही हुई बरसात से किसानों के हुए नुकसान की स्पेशल गिरदावरी कर मुआवजा देना चाहिए ।

सिरसा में हमारी पार्टी ने चरणजीत सिंह रोड़ी को उन के द्वारा किये कार्य और ईमानदारी को देखते हुए दुबारा से भरोसा जताया है ।

अम्बाला से पार्टी के साधारण कार्यकर्ता को रामपाल बाल्मीकि को पार्टी का उम्मीदवार बनाया है ।

करनाल से असंध से पार्टी के अध्यक्ष धर्मवीर पाढा ।

सोनीपत से डिस्टिक के कार्यकारी प्रधान सुरेंद्र छिक्कारा ।

हिसार से जहाँ कई लोग अपने अस्तित्व दाव पर लगाने में लगे हैं वहां से पार्टी ने सुरेश कोथ को पार्टी का उम्मीदवार बनाया है ।

प्रदेश के सचिव महेंद्र सिंह चौहान को फरीदाबाद से उतारा गया है ।

महेंद्रगढ़, कुरुक्षेत्र , रोहतक और गुरुग्राम में एक बार चौटाला साहब से विचार विमर्श कर के उम्मीदवार उतारे जाएंगे ।

सूत्रों की मानें तो इनेलो की सूची तैयार हो चुकी है जी कि इस प्रकार है:

अम्बाला : पूर्व आईएएस BD ढालिया।

करनाल : ओपी सलूजा

सोनीपत : पूर्व DGP महेंद्र सिंह मालिक

कुरुक्षेत : रामपाल माजरा।

रोहतक : संचित नांदल

हिसार : जस्सी पेटवाड़

सिरसा :चरणजीत सिंह रोड़ी

फरीदाबाद :दवेंद्र चौहान

भिवानी/महेंद्रगढ़ : राव बहादुर सिंह

गुरुग्राम : नसीम अहमद

*Mayor unveils spectacular laser show of National Flag in Sector 17 – a patriotic tribute under “Har Ghar Tiranga”*

रोचक गतिविधियों के साथ मतदान के लिए करें प्रेरित : राजीव रंजन

सिरसा, 17 अप्रैल। 

मतदाता जागरुकता के लिए स्वीप कार्यक्रमों में लाएं तेजी, जहां मतदान प्रतिशत रहा कम वहां करें ज्यादा फोक्स

मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजीव रंजन ने कहा कि अधिक से अधिक लोग मतदान के लिए प्रेरित हों, इसके लिए जागरूकता गतिविधियों में तेजी लाई जाए। मतदान स्लोगन के साथ ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जाए, जिससे लोग रोमांचित भी हों और उन्हें मतदान के महत्व के बारे में भी संदेश मिले।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजीव रंजन ने वीडियो कांफ्रेंस से की जिला में चुनाव संबंधी कार्यों की समीक्षा

वे गत सांय वीडियो कांफ्रेंस से जिला में चुनाव संबंधी कार्यों व स्वीप गतिविधियों की समीक्षा कर कर रहे थे। लघुसचिवालय स्थित एनआईसी कार्यालय के वीडियो कॉफ्रेंस रूम में उपायुक्त प्रभजोत सिंह, अतिरिक्त उपायुक्त मनदीप कौर, एसडीएम सिरसा वीरेंद्र चौधरी, एसडीएम डबवाली औमप्रकाश, एसडीएम ऐलनाबाद अमित कुमार, राजस्व अधिकारी राजेंद्र जांगड़ा व चुनाव तहसीलदार रामनिवास जांगड़ा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। 

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि लोकसभा आमचुनाव के लिए 12 मई को होने वाले मतदान में मतदाताओं की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए स्वीप कार्यक्रम के तहत गतिविधियां तेज की जाएं। उन्होंने कहा कि लोगों में मतदान के लिए उत्सुकता बढे, इसके लिए अलग तरह की गतिविधियां आयोजित की जा सकती है। इनमें रंगोली प्रतियोगिता, कुकिंग, सेल्फी प्वाइंट आदि शामिल हैं, जिनके साथ लोग रूचि के साथ जुड़ेंगे और मतदान के लिए जागरूकता बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि प्राय: देखा गया है कि महिलाओं का मतदान प्रतिशत कम रहता है, इसलिए महिलाओं में मतदान के प्रति अधिक जागरूकता लाने की आवश्यकता है, इसके लिए महिलाओं में रंगोली प्रतियोगिता, कुकिंग आदि ईवेंट करवाए जा सकते हैं। ध्यान रहे इन सभी कार्यक्रमों में मतदान का संदेश हो और इनमें 12 मई की तिथि अंकित हो। अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि विभागीय वैबसाईट पर मतदान जागरूकता का संदेश डिस्पले हो।

मतदाता जागरुकता के लिए स्वीप कार्यक्रमों में लाएं तेजी, जहां मतदान प्रतिशत रहा कम वहां करें ज्यादा फोक्स

उन्होंने कहा कि मतदान जागरूकता कार्यक्रमों के अधिक सार्थक परिणाम के लिए उन क्षेत्रों व बूथों को जहां मतदान प्रतिशत कम रहता है, को चिन्हित कर वहां पर विशेष फोक्स किया जाए। उन्होंने कहा कि वोटर स्लिप वितरण करने वाला कर्मचारी एक्टिव हो ताकि मतदाता को समय पर वोटर स्लीप मिल सके और उसे किसी प्रकार की असुविधा ना हो। जिला में लगने वाले सभी टोल प्लाजा पर मतदान के दिन को डिस्पले करवाएं ताकि अधिक से अधिक लोगों को मतदान के दिन की जानकारी हो सके। इसके अलावा अनाज मंडियों में भी जागरूकता कार्यक्रम प्रभावी हो सकते हैं चूंकि अब मंडियों में किसान, मजदूर व अन्य लोग आ जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिन जिला ने सेल्फी प्वाईंट नहीं बनाए हैं, वो भी बनवा लें।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजीव रंजन ने वीडियो कांफ्रेंस के जरिए लोकसभा आमचुनाव को लेकर जिला में चल रही तैयारियों की समीक्षा करते हुए कहा कि चुनाव से जुड़ी सभी तैयारियां मुक्कमल कर लें, ऐसा ना हो कि बाद में किसी प्रकार की कोई शिकायत ना रहे। उन्होंने कहा कि अधिकारियों व कर्मचारियों के प्रशिक्षण पर विशेष ध्यान दिया जाए। चुनाव को शांतिपूर्वक, निष्पक्ष व सफलतापूर्वक सम्पन्न करवाने के लिए एक निपुण व चुनाव कार्यों से पूरी तरह से प्रशिक्षित कर्मचारी की अहम भूमिका होती है। इसलिए चुनाव से जुड़े अधिकारियों व कर्मचारियों को ईवीएम, वीवीपैट व अन्य चुनाव प्रक्रिया से गुणवतापूर्वक प्रशिक्षित करें, ताकि उसे चुनाव के दौरान किसी प्रकार की कोई कठिनाई ना आए। कर्मचारी ईवीएम व वीवीपैट के संचालन में पूरी तरह से प्रशिक्षित होना चाहिए। उसे मशीन के सील बंद करने व खोलने तथा इसके संचालन की पूरी जानकारी होनी चाहिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सभी बूथों पर पानी, शौचालय, बिजली आदि की समुचित व्यवस्था हो।  

उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को दी चुनाव प्रबंधों व स्वीप गतिविधियों की जानकारी

मुख्य निर्वाचन अधिकारी के चुनाव से जुड़े कार्यों की जानकारी मांगने पर उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने बताया कि सभी सैक्टर ऑफिसर व जोनल मजिस्ट्रेट को प्रशिक्षण दे दिया गया है और इस दिशा में आगे भी कार्य जारी है। वहीं माईक्रोऑब्जर्वर का डाटा संकलित कर अपलोड कर दिया गया है। वोटर स्लीप के टेंडर हो चुके हैं। उन्होंने स्वीप कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि जिला में स्वीप कार्यक्रम की गतिविधियां तेजी से चलाई जा रही हैं। कॉलेजों, यूनिवर्सिटी व अन्य शैक्षणिक संस्थानों के साथ-साथ गांव-गांव जाकर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है। स्वीप के तहत जिला में 70 कार्यक्रम आयोजित किए जा चुके हैं। आगामी दिनों में इसी संदर्भ में एक ऑटो रिक्शा की रैली भी निकाली जाएगी। उन्होंने कॉफ्रेंस में उपस्थित सभी सहायक निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे स्वीप गतिविधियों में तेजी लाते हुए अधिक से अधिक लोगों को 12 मई को मतदान करने के लिए प्रेरित करें। 

*Mayor unveils spectacular laser show of National Flag in Sector 17 – a patriotic tribute under “Har Ghar Tiranga”*

चुनाव आयोग द्वारा 03-सिरसा लोकसभा क्षेत्र में चुनाव खर्च पर्यवेक्षक के रुप में नियुक्त किया- एन. वरुण कौण्डिन्य

सिरसा, 16 मार्च।

सिरसा लोकसभा क्षेत्र के चुनाव खर्च पर्यवेक्षक एन. वरुण कौण्डिन्य सिरसा पहुंच चुके है। उनका कार्यालय स्थानीय चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय के गैस्ट हाऊस में स्थापित किया गया है। श्री एन. वरुण कौण्डिन्य वर्ष 2013 बैच के आईआरएस हैं। इस समय वे विशाखापट्नम के कस्टम विभाग में डिप्टी कमिशनर के पद पर कार्यरत हैं। उन्हें चुनाव आयोग द्वारा 03-सिरसा लोकसभा क्षेत्र में चुनाव खर्च पर्यवेक्षक के रुप में नियुक्त किया गया है। 

*Mayor unveils spectacular laser show of National Flag in Sector 17 – a patriotic tribute under “Har Ghar Tiranga”*

चुनाव खर्च पर्यवेक्षक ने ली फ्लाईंग स्क्वायड एवं वीडियो सर्विलैंस टीमों की बैठक

सिरसा, 16 अप्रैल।

सिरसा लोकसभा क्षेत्र के चुनाव खर्च पर्यवेक्षक एन. वरुण कौण्डिन्य ने  लोकसभा चुनाव के लिए गठित 15 टीमों के अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वे सम्बंधित क्षेत्रों में पूरी तरह चौकन्ना रहकर हर राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों एवं अन्य प्रत्याशियों के खर्च की रिपोर्ट उनके कार्यालय, जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय व अकाऊटिंग में नियमित रुप से दें। वे आज स्थानीय लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में फ्लाईंग स्क्वायड एवं वीडियो सर्विलैंस टीम के सदस्यों की बैठक को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि बिना किसी अधिकृत दस्तावेज के किसी व्यक्ति के पास अवैध धन राशि या गिफ्ट आइटम पाए जाते है तो उन्हें जब्त करें और उन्हें पंचनामा की कार्यवाही कर खजाना या मालखाने में जमा करवाएं। उन्होंने सभी अधिकारियों से यह भी कहा कि आपस में समन्वय बनाकर कार्य करें।  उन्होंने कहा कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में तीन-तीन फलाइंग स्क्वायड टीम और स्टेटिकल सर्विलेंस टीम बनाई गई है। एक टीम आठ घंटे तक कार्य करेंगी उसके बाद अगली टीम का कार्य शुरू हो जाएगा।   

उन्होंने गठित टीमों से कहा कि लोकसभा के चुनाव में राजनीतिक पार्टियों के खर्चों का ब्यौरा रखने के लिए वीडियो सर्विलैंस टीमें जहां भी वीडियोग्राफी करती है उन्हें सही ढंग से करें ताकि खर्चें का ब्यौरा सही-सही लगाया जा सके। उन्होंने बताया कि पार्टियों के उम्मीदवारों द्वारा 16 अप्रैल से 23 अप्रैल तक नामांकन पत्र भरे जाएंगे। उन सभी पार्टियों द्वारा आयोजित की जाने वाली रैलियां, जनसभा तथा बैनर व उनके बनाए गए कार्यालयों की पूर्ण वीडियोग्राफी करवाएं ताकि उनके द्वारा दिये गए खर्च का ब्यौरा का मिलान किया जा सके। उन्होंने कहा कि चुनाव खर्चे से सम्बंधित सभी प्रकार की जानकारी अकाऊंटिंग टीम के पास पहुंचनी चाहिए। उन्होंने इस बैठक में सभी टीम अधिकरियों की ड्यूटी से सम्बंधित सभी बिंदुओं पर गहनता से बताया तथा उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा निर्देशों से संबंधित पुस्तक का भी प्रकाशन किया गया है, उसे गहनता से पढें तथा अपने कार्य को पूरी ईमानदारी से करें।

इस अवसर पर डीईटीसी (बिक्रीकर) एवं नोडल अधिकारी चुनाव खर्च निगरानी सैल सत्यबाला एवं सभी नियुक्ति किये गए टीमों के सदस्य मौजूद थे। 

*Mayor unveils spectacular laser show of National Flag in Sector 17 – a patriotic tribute under “Har Ghar Tiranga”*

स्वीप के तहत कार्यक्रम आयोजित कर मतदाताओं को मतदान के लिए किया जा रहा जागरूक

सिरसा, 16 अप्रैल।

सारे काम छोड़ दो-सबसे पहले वोट दो, से गूंजी गांव की गलियां

लोकसभा आम चुनाव के लिए जिला में शतप्रतिशत मतदान के लिए लोगों को अनेक गतिविधियों के माध्यम से प्रेरित किया जा रहा है। चुनाव आयोग के निर्देशानुसार अतिरिक्त उपायुक्त मनदीप कौर के मार्गदर्शन में जिला में स्वीप के तहत कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में गांव बेगू में स्कूली बच्चों द्वारा रैली निकालकर मतदान के लिए प्रेरित किया गया। बच्चों ने रैली में सारे काम छोड़ दो-सबसे पहले वोट दो के स्लोगन-नारों के साथ लोगों को 12 मई को मतदान के लिए प्रेरित किया। 

बच्चों ने रैली निकालकर लोगों को मतदान के लिए किया प्रेरित

जागरुकता रैली का नेतृत्व स्वीप मास्टर ट्रेनर नरेश कुमार ग्रोवर ने किया। उल्लेखनीय है कि जिला में व्यवस्थित मतदाता एवं चुनावी भागीदारी (स्वीप) कार्यक्रम के तहत अतिरिक्त उपायुक्त मनदीप कौर के मार्गदर्शन में कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। स्वीप मास्टर ट्रेनर नरेश कुमार ग्रोवर ने स्कूली विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि वे घर व गली-मोहल्लों में सभी जानकर व सगे-संबंधियों तक यह संदेश पहुंचाए कि वे 12 मई को अपने सभी काम छोड़कर वोट डालने अवश्य जाए।

 विद्यालय के मुखिया अरविंद शर्मा ने कहा कि हमें अपने अधिकार के साथ-साथ अपने कर्तव्य का निर्वहन करना है और इसके साथ-साथ सभी मतदाताओं को वोट डालने के लिए प्रेरित भी करना है। उन्होंने अपील की कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए हमारा यह कर्तव्य है कि सभी 12 मई को अपने मत का प्रयोग करते हुए मतदान प्रतिशत्ता बढ़ाने में योगदान दें। इस अवसर पर श्री नरेश कुमार ग्रोवर की अध्यक्षता में स्कूल मुखिया व समस्त स्टाफ के साथ मिलकर रैली को हरी झंडी दिखाकर गांव के लिए रवाना किया। इस रैली में बच्चों ने ‘सारे काम छोड़ दो-सबसे पहले वोट दोÓ, ‘ना नशे से ना नोट से-किस्मत बदलेगी वोट सेÓ के नारे लगाकर आमजन को प्रेरित किया।