Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

रेडक्रॉस समिति हरियाणा राज्य शाखा चंडीगढ़ एवं जिला रेडक्रॉस सोसायटी पंचकूला द्वारा रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन

पंचकूला, 22 अप्रैल- भारतीय रेडक्रॉस समिति हरियाणा राज्य शाखा चंडीगढ़ एवं जिला रेडक्रॉस सोसायटी पंचकूला द्वारा वृद्धाश्रम सेक्टर -15 पंचकूला में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का शुभारंभ  विश्व रामायण आश्रम दिल्ली के श्री अजय ने किया।  शिविर में रक्तदाताओं को बैज एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया तथा इसके साथ गरीब असहाय लोगों को हाइजीन किट वितरित की गई।इस अवसर पर श्री अजय ने वृद्ध आश्रम में रह रहे बुजुर्गों के साथ मिलकर भजन और सत्संग भी किया तथा बुजुर्गों को फल  भी वितरित किए गए।शिविर में श्रीमती सुषमा गुप्ता वाइस चेयरमैन एवं श्री डीआर शर्मा महासचिव भारतीय रेडक्रॉस समिति हरियाणा राज्य शाखा चंडीगढ़ ने वृक्षारोपण तथा रक्तदान करने के लिए भी प्रेरित किया। श्रीमती सुषमा शर्मा कोषाध्यक्ष ने भी कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस अवसर पर जिला रेडक्रास सोसायटी की सचिव सविता अग्रवाल, सहायक सचिव डोली रानी,  रोहित शर्मा, कार्यक्रम अधिकारी एवं सर्वजीत सिंह,  परिवर्तन वेलफेयर एसोसिएशन से रेणुका शर्मा,  श्री शिव कावड़ महासंघ चैरिटेबल ट्रस्ट से श्री राकेश,विश्वास फाउंडेशन पंचकूला से नीलिमा, आसमा संस्था पंचकूला से सतीश चंद, भी उपस्थित थे।

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

24 अप्रैल को पानीपत में श्री गुरू तेग बहादुर साहिब के 400वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में एक भव्य राज्य स्तरीय कार्यक्रम का किया जाएगा आयोजन-सरदार संदीप सिंह

– श्री गुरू तेग बहादुर साहिब का 400वां प्रकाश पर्व किसी एक समाज या धर्म विशेष का समारोह नहीं अपितु सबका सांझा कार्यक्रम है-संदीप सिंह

-श्री संदीप सिंह ने सभी धर्मों के लोगों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का किया आहवान

For Detailed News



पंचकूला, 19 अप्रैल- हरियाणा के खेल एवं युवा मामले राज्य मंत्री सरदार संदीप सिंह ने कहा कि 24 अप्रैल को श्री गुरू तेग बहादुर साहिब के 400वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में पानीपत में आयोजित होने वाला राज्य स्तरीय कार्यक्रम किसी एक समाज या धर्म विशेष का समारोह नहीं अपितु सबका सांझा कार्यक्रम है। उन्होंने कहा कि सभी धर्मों के लोग कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर श्री गुरू तेग बहादुर जी के प्रकाश पर्व को धूम-धाम से मनाएं।
श्री संदीप सिंह आज पंचकूला के सेक्टर 1 स्थित पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह में श्री गुरू तेग बहादुर साहिब के 400वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में पानीपत में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम के संबंध में जिला के धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों तथा विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। इस अवसर पर पंचकूला के उपायुक्त श्री महावीर कौशिक भी उपस्थित थे।
श्री संदीप सिंह ने बताया कि समारोह के आयोजन की नियुक्त किया  गया है। उन्होंने बताया कि पानीपत में एक विशाल पंडाल में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जहां पर गुरू तेग बहादुर साहिब के जीवन, शिक्षाओं तथा उनके बलिदान से संबंधित जानकारी प्रदर्शनी के माध्यम से प्रस्तुत की जाएंगी ताकि हमारी युवा पीढ़ी गुरू साहिब के बलिदानों और उनकी शिक्षाओं से प्रेरणा ले सकंे। उन्होंने बताया कि बीते दिन वे श्री दरबार साहिब से पवित्र जल लेकर आए हैं जो कार्यक्रम में पधारने वाले रागी-ढाडियों तथा जत्थों को भेंट किया जाएगा। इसके अलावा संगत के लिए लंगर और रहने के लिए पंडाल की विशेष व्यवस्था की गई है। उन्होंने लोगों से पानीपत में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का आहवान किया।
उन्होंने बताया कि 6 अप्रैल को मुख्यमत्री श्री मनोहर लाल ने गुरू जी के 400वें प्रकाश पर्व पर आधारित एक शब्द का भी लोर्कापण किया है जिसमें गुरू जी के जीवन तथा शिक्षाओं के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया है।


उन्होंने सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं तथा राजनीतिक पार्टियों के पदाधिकारियें से अपील की कि वे हर धार्मिक स्थल पर जाकर लोगों को इस राज्य स्तरीय कार्यक्रम के लिए निमंत्रण दें। उन्होंने कहा कि यदि कोई भी संस्था इस आयोजन के लिए या संगत के लिए किसी प्रकार की कोई सेवा देना चाहती है तो वे इस बारे प्रशासन को सूचित कर सकते हैं।


उन्होंने कहा कि 16 अप्रैल को पंचकूला के सेक्टर 5 स्थित इन्द्रधनुष आॅडिटोरियम में गुरू जी के जीवन पर आधारित ‘हिंद दी चादर’ लाईट एण्ड साउंड शो (नाटक) का मंचन किया गया था। इस नाटक के माध्यम से गुरू जी के  जीवन, बलिदान तथा उनकी शिक्षाओं को बड़े ही बेहतर ढंग से नाटक का रूप दिया गया।


इस अवसर पर पंचकूला के उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने कहा कि 24 अप्रैल को श्री गुरू तेग बहादुर साहिब के 400वें प्रकाश पर्व पर पानीपत में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय समारोह के लिए जिला से लोगों को आमंत्रित करने तथा समारोह स्थल पर पहुंचाने की व्यवस्था स्थानीय प्रशासन को सोंपी गई है। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा कार्यक्रम में जाने वाले लोगों के लिए बसों के साथ-साथ अन्य आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था भी की जाएगी। उन्होंने धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों से आग्रह करते हुए कहा कि वे उक्त कार्यक्रम के दृष्टिगत जिला के र्धामिक स्थानों पर लाईटिंग इत्यादि की व्यवस्था भी करें ताकि कार्यक्रम को और भव्यता से मनाया जा सके।

https://propertyliquid.com/


इस अवसर पर नगर निगम के आयुक्त धर्मवीर सिंह, अतिरक्त उपायुक्त आयूष सिन्हा, एसडीएम ऋचा राठी, एसडीमए कालका रूचि सिंह बेदी, नगराधीश गौरव चैहान, जननायक जनता पार्टी के जिला प्रधान (शहरी) ओपी सिहाग, (ग्रामीण) भाग सिंह दमदमा, हरियाणा पंजाबी साहित्य अकादमी के उपाध्यक्ष गुरविंदर सिंह धमीजा, विजिलैंस एण्ड माॅनिटरिंग कमेटी के सदस्य जसमेर सिंह बंजारा सहित जिला के गुरूद्वारों के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

हरियाणा के खेल एवं युवा कार्यक्रम राज्यमंत्री सरदार संदीप सिंह ने जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति पचंकूला की आयोजित बैठक की, की अध्यक्षता

-बैठक में ली गई 24 शिकायतों में से अधिकतम का मौके पर ही किया गया निपटान

– 6 माईनिंग जोन में दस फीट से अधिक खनन पाए जाने पर माईनिंग स्थल को तुरंत सील किया जाये -सरदार संदीप सिंह

For Detailed News

पंचकूला, 19 अप्रैल- हरियाणा के खेल एवं युवा कार्यक्रम राज्यमंत्री सरदार संदीप सिंह की अध्यक्षता में आज लोक निर्माण विभाग सेक्टर-1 के विश्राम गृह में आयोजित जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति पचंकूला की आयोजित बैठक में 24 शिकायतों को लिया गया, जिसमें से अधिकतम का मौके पर ही निपटान किया गया जबकि शेष बची शिकायतों को तय समय सीमा में निपटान करने के निर्देश दिये गये।
बैठक में उपायुक्त श्री महावीर कौशिक और नगर निगम महापौर श्री कुलभूषण गोयल भी उपस्थित थे।


सरदार संदीप सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे समिति के गैर सरकारी सदस्यों से तालमेल बनाये रखें और विभाग द्वारा की जाने वाले कार्रवाही से पूर्व उन्हें सूचित करें। उन्होंने कहा कि अधिकारी बैठक में शिकायत से संबंधित सभी आवश्यक दस्तावेज व रिकाॅर्ड लेकर आये ताकि तथ्यों के आधार पर मामलें का बेहतर आंकलन कर शिकायतों का निपटारा किया जा सके और शिकायतकर्ता को जल्द से जल्द न्याय मिल सके।


जिला में गांव खेड़ावाली व कर्णपुर में अवैध माईनिंग की शिकायतों का कड़ा संज्ञान लेते हुये सरदार संदीप सिंह ने जिला माईनिंग अधिकारी को निर्देश दिये कि पुलिस बल की मदद से आज सायं तक अवैध माईनिंग को बंद करवाया जाये और इसमें संलिप्त एजेंसियों को ब्लैकलिस्ट किया जाये। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि माईनिंग स्थल पर स्थापित की गई अवैध हट को भी तुरंत प्रभाव से हटाया जाये। शिकायतकर्ता ने बताया कि पिछले एक महीने में अवैध माईनिंग करके ग्राम पंचायत की भूमि से ग्रेवल उठाया गया हैं, जिससे सरकारी राजस्व को भारी नुकसान हुआ है।  श्री संदीप सिंह ने एसडीएम कालका को कल तक गांव खेड़ावाली व कर्णपुर में ग्रामीणों की उपस्थिति में अवैध खनन वाली भूमि की निशानदेही करवाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जिला में 6 माईनिंग जोन में यदि कहीं भी दस फीट से ज्यादा खनन पाया जाता है तो माईनिंग स्थल को तुरंत सील किया जाये और इसकी रिपोर्ट उन्हें प्रस्तुत की जाये।


सेक्टर-7 निवासी सतीश गर्ग व संदीप सभ्रवाल द्वारा गांव महेशपुर सेक्टर-21 में अवैध कब्जे की शिकायत पर श्री संदीप सिंह ने कहा कि नगर निगम द्वारा विवादित स्थल पर स्थाई निर्माण की निशानदेही का कार्य एक सप्ताह के भीतर पूरा किया जाये तथा मामलें में 408 के तहत कार्रवाही करते हुये नोटिस जारी कर अवैध कब्जा हटाया जाये। श्री संदीप सिंह ने ब्लाॅक रायपुररानी में डेंचा बीज वितरण में अनियमितायें बरतने के मामलों की जांच एसीपी कालका को सौंपने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि डेंचा बीज वितरण में अनियमितायें एक संगीन मामला है और इसमें संलिप्त अधिकारी व कर्मचारियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाही करने के साथ साथ उनसे वित्तीय नुकसान की भरपाई भी की जाये।


गांव टिब्बी माजरा और बडोना खुर्द के निवासियों द्वारा के्रशरों का पानी डांगरी नदी में गिराने की शिकायत पर श्री संदीप सिंह ने ऐसे क्रेशरो मालिको के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाही करने के निर्देश दिये। शिकायतकर्ता ने बताया कि स्क्रिनिंग प्लांट के कीचड़ के पानी की निकासी नदी में होने के कारण लोगों का नदी पार करना काफी मुश्किल हो गया हैं। नदी के उस पार जाने के लिये 8 से 10 किलोमीटर घूम कर जाना पड़ता हैं। हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी वीरेंद्र पूनिया ने बताया कि रायपुररानी में 35 स्क्रिनिंग प्लांट है। उन्होंने बताया कि सभी स्क्रिनिंग प्लांटस को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था, जिसमें से सरकार के दिशा निर्देशों की अवेहलना करने पर दो स्क्रिनिंग प्लांट को बंद कर दिया गया हैं। इसके अलावा गांव से होकर गुजरने वाली खनन के वाहनो को ढककर ले जाने के निर्देश दिये ताकि गांव व आस पास प्रदूषण ना हो। ऐसा ना करने पर आरटीए को ऐसे वाहनों के चालान करने के लिये भी कहा गया हैं।


बैठक में बताया गया कि सेक्टर-16 में बरसाती पानी के इक्ट्ठा होने की समस्या के समाधान में लिये नगर निगम द्वारा 40.54 लाख रुपये की लागत का वर्क आॅडर जारी कर दिया गया हैं तथा बरसात शुरू होने से पूर्व कार्य पूरा कर लिया जायेगा।

https://propertyliquid.com/


बैठक में श्री संदीप सिंह ने निर्देश दिये कि विभागों द्वारा लंबित मामलों में तुरंत कार्रवाही करते हुये उन्हें तय समय सीमा में निपटाया जाये ताकि पीड़ित पक्ष को जल्द से जल्द न्याय दिलवाया जा सके।
इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त धर्मबीर सिंह, पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा, अतिरिक्त उपायुक्त आयुष सिन्हा, एसीपी राजकुमार, एसडीएम पंचकूला ऋचा राठी व कालका रूचि सिंह बेदी, नगराधीश गौरव चैहान, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गगनदीप सिंह, उपनगरायुक्त दीपक सूरा, बीजेपी जिला अध्यक्ष अजय शर्मा, जजपा के जिला अध्यक्ष शहरी ओपी सिहाग व ग्रामीण भाग सिंह दमदमा सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने सरकारी मॉडल संस्कृति प्राइमरी स्कूल, गांव-बुढनपुर, सेक्टर-16, में किया कंप्यूटर लर्निंग सेंटर का उद्घाटन

-एनजीओ आशी-हरियाणा राज्य शाखा द्वारा संचालित किया जा रहा है यह कंप्यूटर लर्निंग सेंटर
– लगभग 800 से अधिक स्कूली छात्रों को कंप्यूटर शिक्षा प्रदान करने के लिये 33 कंप्यूटरों की, की गई है व्यवस्था
-यह केंद्र आसपास के क्षेत्रों के जरूरतमंद युवाओं की रोजगार क्षमता बढ़ाने के लिए उन्नत कंप्यूटर पाठ्यक्रम भी प्रदान करेगा-ज्ञानचंद गुप्ता
-स्कूल में तीन अतिरिक्त कमरों का निर्माण व स्कूल को माध्यमिक विद्यालय में अपग्रेड करने की मांग पर दिया आश्वासन-गुप्ता

For Detailed News

पंचकूला, 17 अप्रैल- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज सरकारी मॉडल संस्कृति प्राइमरी स्कूल, गांव-बुढनपुर, सेक्टर-16, पंचकूला में एनजीओ आशी-हरियाणा राज्य शाखा द्वारा संचालित कंप्यूटर लर्निंग सेंटर का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर कंप्यूटर लर्निंग सेंटर में स्कूली बच्चों से बातचीत करते हुये श्री गुप्ता ने उन्हें मेहनत और लग्न से कंप्यूटर शिक्षा ग्रहण करने के लिये प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि आज का युग ई-एजुकेशन का युग है। उन्होंने आशी हरियाणा की इस अनूठी पहल की सराहना करते हुये कहा कि एनजीओ वर्षों से जरूरतमंद छात्रों की पोषण संबंधी जरूरतों के साथ-साथ समग्र विकास के लिए शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करती आ रही है।
उन्होंने कहा कि सरकारी मॉडल संस्कृति प्राइमरी स्कूल, गांव-बुधनपुर में स्कूल के समय में लगभग 800 से अधिक स्कूली छात्रों की जागरूकता और कंप्यूटर शिक्षा के लिये 33 कंप्यूटरों के साथ एक कंप्यूटर लर्निंग सेंटर स्थापित किया गया है। शुरूआत में पांचवी कक्षा के विद्यार्थियों व उसके पश्चात पहली, दूसरी, तीसरी व चैथी कक्षा के विद्यार्थियों को भी कंप्यूटर की शिक्षा प्रदान की जायेगी। स्कूल के दौरान व बाद में यह कंप्यूटर शिक्षा सभी विद्यार्थियों के लिये निशुल्क होगी। स्कूल में स्थापित कंप्यूटर लर्निंग सेंटर में शिक्षा प्रदान करने के लिये दो कंप्यूटर शिक्षकों की व्यवस्था की गई है। सभी उपकरणों का रख रखाव भी आशी हरियाणा एनजीओ द्वारा किया जायेगा। उन्होंने कहा कि यह केंद्र आसपास के क्षेत्रों के जरूरतमंद युवाओं की रोजगार क्षमता बढ़ाने के लिए उन्नत कंप्यूटर पाठ्यक्रम भी प्रदान करेगा।


श्री गुप्ता ने कहा कि इससे पहले भी आशी हरियाणा द्वारा सरकारी मॉडल संस्कृति प्राइमरी स्कूल, सेक्टर-15 में कंप्यूटर लर्निंग सेंटर शुरू किया गया है जहां बच्चों को निशुल्क कंप्यूटर शिक्षा उपलब्ध करवाई जा रही है। सरकारी मॉडल संस्कृति प्राइमरी स्कूल, गांव-बुधनपुर, सेक्टर-16 में तीन अतिरिक्त कमरों और स्कूल को माध्यमिक विद्यालय में अपग्रेड करने की मांग पर श्री गुप्ता ने आश्वासन दिया कि जिला शिक्षा अधिकारी/जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी से इस संबंध में प्रस्ताव प्राप्त होने के पश्चात स्कूल में तीन अतिरिक्त कमरो का निर्माण करवाया जायेगा और स्कूल को अपग्रेड करवाया जायेगा।

https://propertyliquid.com/


आशी हरियाणा की अध्यक्ष डाॅ. विभा तलुजा ने बताया कि एनजीओ 2009 से पंचकूला में जरूरतमंद छात्रों को पोषण संबंधी जरूरतों के साथ-साथ समग्र विकास के लिए शिक्षा प्रदान कर रहा है। एनजीओ द्वारा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, ग्राम थापली में पिछले 5 वर्षों से एक कंप्यूटर लर्निंग सेंटर चलाया जा रहा है। इसके अलावा सरकारी मॉडल संस्कृति प्राइमरी स्कूल, सेक्टर-15, पंचकूला में दिसंबर 2021 से और आशियाना चिल्ड्रन होम में एक-एक कंप्यूटर लर्निंग सेंटर संचालित है।
इस अवसर पर बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद, वार्ड नंबर 7 की पार्षद उषा रानी, आशी हरियाणा की उपाध्यक्ष अरूण अग्रवाल व किया धर्मवीर, सरकारी मॉडल संस्कृति प्राइमरी स्कूल, गांव-बुढनपुर के हैडमास्टर अशोक कुमार, आशी हरियाणा की कार्यकारी सदस्य शिवांगी बंसल, स्कूली बच्चे, अध्यापक व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

चंडीगढ़ सायोकन एसोसिएशन द्वारा आयोजित तीसरी स्टेट सायोकन चैंपियनशिप 2022-23 में पंचकूला के भाविक जिंदल ने पदक जीतकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। 

News7world Exclusive Report:

चंडीगढ़:

For Detailed News

सेंट सोल्जर स्कूल, सेक्टर-16, पंचकूला के भाविक जिंदल ने 15 अप्रैल से 17 अप्रैल, 2022 तक नार्थ रिज इंटरनेशनल स्कूल, सेक्टर-46 में चंडीगढ़ सायोकन एसोसिएशन द्वारा आयोजित तीसरी स्टेट सायोकन चैंपियनशिप 2022-23 में स्वर्ण पदक जीतकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। 

टूर्नामेंट में ट्राई सिटी के खिलाड़ियों ने भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस टूर्नामेंट के विजेता इस साल होने वाले सायोकन फेडरेशन कप का प्रतिनिधित्व करेंगे।

भाविक जिंदल ने चार साल की अवधि में कुल 29 पदक जीते हैं जो खेल के प्रति उनके दृढ़ संकल्प और समर्पण को दर्शाता है।

https://propertyliquid.com/



भाविक 8 साल का है और तीसरी कक्षा में पढ़ता है। वह रोजाना 1.5 घंटे ताइक्वांडो की प्रैक्टिस करता है। वह ओनीक्स ताइक्वांडो अकादमी, बलटाना और पंचकूला के श्री सतिंदर सिंह से ताइक्वांडो कौशल सीख रहा है।

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

योगगुरु स्वामी रामदेव ने हरियाणा योग आयोग की 75 करोड़ सूर्यनमस्कार अभियान में अभूतपूर्व सहभागिता के लिए ट्रॉफी देकर किया सम्मानित

For Detailed News

पंचकूला, 17 अप्रैल- राष्ट्रपति भवन, नई दिल्ली के फुटबॉल स्टेडियम में आज पतंजलि योग संस्थान द्वारा आयोजित दो दिवसीय योग शिविर एवं 75 करोड़ सूर्य नमस्कार के संकल्प समारोह के समापन पर स्वामी रामदेव व गोविंद देव गिरी ने राष्ट्रपति के सचिव श्री कपिल त्रिपाठी को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।


हरियाणा योग आयोग के चेयरमैन डॉ जयदीप आर्य ने दोनो संतो का पुष्पगुच्छ प्रदान कर सत्कार किया। स्वामी रामदेव ने विकल्प रहित संकल्प व अखंड प्रचंड पुरुषार्थ का संदेश दिया।
इससे पूर्व स्वामी रामदेव ने हरियाणा योग आयोग की 75 करोड़ सूर्यनमस्कार अभियान में अभूतपूर्व सहभागिता के लिए ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।


योग शिविर में स्वामी रामदेव महाराज ने विभिन्न उपस्थित विशिष्ठ अधिकारियों एवं अन्य को योगासन एवं प्राणायाम का अभ्यास करवाया। गोविंद गिरी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी व स्वामी रामदेव ने योग को पूरी दुनिया में पहुंचाने का कार्य किया है।

https://propertyliquid.com/


समापन रामरोह में दोनों संतो को 75 करोड़ सूर्य नमस्कार अभियान की आयोजक एवं अग्रणी संस्थाओं व पतंजलि योगपीठ, गीता परिवार, नेशनल योगासन स्पोर्ट्स फेडरेशन, हार्टफुलनेस, क्रीड़ा भारती, हरियाणा योग आयोग व वर्ल्ड योगसन द्वारा वर्ल्ड ओलम्पियन रिकॉर्ड, वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड, गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रेकॉर्ड भेंट किये गए।

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने रानियां में खुला दरबार लगाकर सुनी हलका के लोगों की समस्याएं, अधिकारियों को मौके पर ही दिए समाधान के निर्देश

– लोगों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता, सामूहिक भागीदारी से विकास संभव : रणजीत सिंह


रानियां, सिरसा 17 अप्रैल।

For Detailed News


हरियाणा के बिजली, अक्षय ऊर्जा एवं जेल मंत्री रणजीत सिंह ने रविवार को रानियां में एक बैंकट हॉल में आयोजित खुला दरबार में हलके के लोगों की समस्याएं सुनी। इस दौरान 50 से भी अधिक गांवों के लोगों द्वारा रखी गई सभी समस्याओं को बिजली मंत्री ने ध्यानपूर्वक सुना और उपस्थित अधिकारियों को समाधान करने बारे दिशा निर्देश दिए। खुले दरबार में तहसीलदार शुभम, बीडीपीओ अनिल कुमार सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।


बिजली मंत्री ने कहा कि सभी की भागीदारी से ही क्षेत्र का विकास संभव है। धन के अभाव में कोई विकास कार्य अधूरा नहीं रहेगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आमजन को कार्य करवाने में किसी प्रकार की दिक्कत न हो और लोगों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाए। सरकार भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत कार्य कर रही है। इसलिए कोई भी अधिकारी व कर्मचारी भ्रष्टाचार में संलिप्त पाया जाता है, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि रानियां हलके को विकास के मामले में अग्रणी बनाया जाएगा। यहां के लोगों को सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। हलके के लोगों की समस्याओं का समाधान करवाना मेरी पहली प्राथमिकता है।


उन्होंने कहा कि यहां की जनता ने उन पर जो विश्वास जताया है, वे उनकी सभी उम्मीदों को पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि कोविड की परिस्थितियों के कारण जो काम नहीं हो पाए हैं, उन्हें अब जल्द पूरा करवाया जाएगा। अभी भी हलके में करोड़ों रुपए के विकास कार्य चल रहे हैं। हाल ही में रानियां शहर की अनेक गलियों का निर्माण व मरम्मत करवाने तथा पानी की पाइप डालने का कार्य करवाया गया है। उन्होंने कहा कि रानियां हलके में विकास कार्यों की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी।

https://propertyliquid.com/


बिजली मंत्री ने कहा कि हरियाणा के 5 हजार 600 गांवों में आज 24 घंटे बिजली उपलब्ध करवाई जा रही है और हमारा प्रयास है कि आगामी एक वर्ष में प्रदेश के हर गांवों में 24 घंटे बिजली उपलब्ध करवाई जाए। उन्होंने कहा कि लाइन लॉस प्रतिशत को काफी कम किया गया है। बिजली विभाग के घाटे को काफी कम किया गया है। किसानों को ट्यूबवेल कनेक्शन दिए जा रहे हैं। नये कनेक्शन के लिए तीन महीने बाद पोर्टल को खोल दिया जाएगा। इसी प्रकार सोलर ऊर्जा के ट्यूबवेल कनेक्शन में प्रदेश देश में नंबर एक पर है। कुसुम योजना के तहत अब तक 33 हजार कनेक्शन दिए जा चुके हैं। सरकार का लक्ष्य 50 हजार कनेक्शन देने का है, जिसे जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा।

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

*इंद्रधनुष ऑडिटोरियम सेक्टर 5 पंचकूला मे गुरु तेग बहादुर साहिब के 400 वें प्रकाश पर्व को समर्पित  लाईट एण्ड साउंड शो (नाटक)  ”हिन्द दी चादर’’का किया गया  आयोजन*

*-हरियाणा के खेल एवं युवा मामले राज्य मंत्री संदीप सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में की शिरकत*


*-पटियाला के नाटककार जोगा सिंह खीवा की टीम ने रविन्द्र सिंह सोढ़ी द्वारा लिखित नाटक “हिन्द दी चादर” का लाइट एंड साउंड के माध्यम से किया मंचन*

For Detailed News


पंचकूला, 16 अप्रैल- हरियाणा पंजाबी साहित्य अकादमी द्वारा गुरु तेग बहादुर साहिब के 400 वें प्रकाश पर्व को समर्पित लाईट एण्ड साउंड शो ( नाटक) ”हिन्द दी चादर’’ का इन्द्रधनुष आडीटोरियम, सैक्टर-5, पंचकूला में आयोजन किया गया।  इस समारोह में हरियाणा के खेल एवं युवा मामले राज्य मंत्री सरदार संदीप सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस अवसर पर पंचकूला नगर निगम के महापौर कुलभूषण गोयल तथा पंचकूला के उपायुक्त श्री महावीर कौशिक भी उपस्थित थे। इस अवसर पर पटियाला के नाटककार जोगा सिंह खीवा की टीम ने रविन्द्र सिंह सोढ़ी द्वारा लिखित नाटक “हिन्द दी चादर” को लाइट एंड साउंड के माध्यम से प्रस्तुत किया जिसे दर्शकों ने खूब सराहा ।गौरतलब है कि हरियाणा सरकार द्वारा गुरु तेग बहादुर साहिब के 400वें प्रकाश पर्व को समर्पित राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन 24 अप्रैल को पानीपत में किया जाएगा। हरियाणा पंजाबी साहित्य अकादमी द्वारा  गुरु तेग बहादुर साहिब के 400 वें प्रकाश पर्व को समर्पित नाटक ”हिन्द दी चादर’’ का आयोजन  कैथल, हांसी, करनाल, पानीपत, सफीदों तथा जीन्द में किया जा चुका है।  इसके अलावा 20 अप्रैल को यमुनानगर तथा 21 अप्रैल को सोनीपत में भी इस नाटक का आयोजन  किया जाएगा।इस अवसर पर हरियाणा पंजाबी साहित्य अकादमी के उपाध्यक्ष गुरविंदर सिंह धमीजा, नगराधीश गौरव चौहान, जेजेपी के जिला अध्यक्ष (शहरी) ओपी सिहाग, विजिलेंस ऐंड मॉनिटरिंग कमेटी के सदस्य जसमेर सिंह बंजारा, गुरू तेग बहादुर सम्मान समिति हरियाणा के सदस्य बिमल खुराना, अमित जुनेजा विशेष रूप से उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com/

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

*राष्ट्रपति भवन नई दिल्ली में पतंजलि योग संस्थान द्वारा दो दिवसीय योग शिविर एवं 75 करोड़ सूर्य नमस्कार के संकल्प समारोह का शुभारंभ*

*- स्वामी रामदेव जी महाराज तथा भारत के राष्ट्रपति के सचिव श्री कपिल त्रिपाठी ने दीप प्रज्वलित कर किया शुभारंभ* 


*- हरियाणा योग आयोग की 75 करोड़ सूर्य नमस्कार में सहभागिता के लिए आयोग को स्मृति चिह्न भेंट कर किया गया सम्मानित* 

For Detailed News


पंचकूला,16 अप्रैल-  राष्ट्रपति भवन नई दिल्ली में पतंजलि योग संस्थान द्वारा आयोजित दो दिवसीय योग शिविर एवं 75 करोड़ सूर्य नमस्कार के संकल्प समारोह का शुभारंभ स्वामी रामदेव जी महाराज तथा भारत के राष्ट्रपति के सचिव श्री कपिल त्रिपाठी द्वारा दीप प्रज्वलन द्वारा किया गया।स्वामी रामदेव जी महाराज ने अष्टांग योग का अभ्यास करवाया व कहा कि योग अज्ञानता, आलस्य एवं अविश्वास का एकमात्र समाधान है। योग एवं ध्यान कर उन्होंने अष्टांग योग से अंतर्मुखी होने का आवाहन किया। इस अवसर पर सचिव श्री कपिल त्रिपाठी ने योग की जीवन में महत्ता का संदेश दिया। योग शिविर में स्वामी रामदेव जी महाराज ने विभिन्न उपस्थित विशिष्ठ अधिकारियों एवं अन्य को योगासन एवं प्राणायाम का अभ्यास करवाया। इस शिविर में योग साधकों के 75 करोड़ सूर्य नमस्कार अभियान की आयोजक एवं अग्रणी संस्थाओं की मुख्य उपस्थिति रही। इस दौरान 75 करोड़ सूर्य नमस्कार अभियान में मुख्य भागीदार रही सभी संस्थाओं को स्वामी जी द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।हरियाणा प्रांत में इस वृहद यज्ञ में अग्रणी संस्था के रूप में हरियाणा योग आयोग द्वारा अभूतपूर्व भागीदारी सुनिश्चित की गई। हरियाणा योग आयोग के चेयरमैन डॉ जयदीप आर्य की अध्यक्षता में आयोग  हरियाणा में योग के प्रचार- प्रसार का अविस्मरणीय कार्य कर रहा है। स्वामी रामदेव जी महाराज द्वारा हरियाणा योग आयोग की 75 करोड़ सूर्य नमस्कार में सहभागिता की सराहना करते हुए आयोग को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया एवं स्मृति चिह्न भेंट कर आशीर्वाद प्रदान किया।

https://propertyliquid.com/

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के विद्यार्थियों को नैनीताल का करवाया गया भ्रमण

For Detailed News

  • व्यापार की संभावनाओं का पता लगाने और पहाड़ी क्षेत्रों में संगठित और असंगठित बाजारों का अध्ययन करने के लिए आयोजित किया गया था भ्रमण*
    पंचकूला, 16 अप्रैल- श्रीमती अरुणा आसफ अली राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोमिला मलिक और काॅलेज के वाणिज्य विभागाध्यक्ष डॉ वीरेंद्र अटवाल के नेतृत्व में विद्यार्थियों को  नैनीताल में दो दिन एक रात का भ्रमण करवाया गया। इस दौरे का आयोजन व्यापार की संभावनाओं का पता लगाने और पहाड़ी क्षेत्रों में संगठित और असंगठित बाजारों का अध्ययन करने के उद्देश्य से किया गया।  इस यात्रा का प्रबंधन  बी-काॅम अंतिम वर्ष के छात्रों आकाश त्यागी और अभिषेक द्वारा पूरी तरह से किया गया था। कुल 38 छात्रों का समूह दौरे के साथ था। डॉ रागिनी, डॉ सुमन और श्री सुरेश ने यात्रा की योजना बनाने और लागत के पहलुओं के बारे में छात्रों को संगठित और निर्देशित किया। छात्रों को नैनीताल के माल रोड पर बाजारों का निरीक्षण और अध्ययन करने के लिए कहा गया था। उन्होंने नैनीताल में टैक्सी व्यापार के विभिन् पहलुओं का भी अवलोकन किया। इसके उपरांत समूह नैनीताल के माल रोड पर नैनीताल चिड़ियाघर और नैनी झील गया। अगले दिन छात्रों ने खुर्पा ताल, बॉटनिकल गार्डन, केव गार्डन, नैना देवी मंदिर, तिब्बती बाजार का दौरा किया। यह छात्रों के साथ-साथ कॉलेज के शिक्षकों के लिए एक सुखद और सीखने का अनुभव था।

https://propertyliquid.com/