*MC Chandigarh cracks down on non-compliance with biometric attendance system*

गली मौहल्लों में फल व सब्जियां पहुंचाने के लिए रेहड़ी चालकों की संख्या बढ़ाई

सिरसा, 27 मार्च।

घरों में फल व सब्जी की सुचारु आपूर्ति के लिए रेहड़ी चालकों के नाम व मोबाइल सहित दूसरी सूची जारी


               उपायुक्त रमेश चंद बिढान ने बताया कि कोरोना वायरस से बचाव फैलाव को रोकने तथा दुकानों पर भीड़ हो इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा आवश्यक कदम उठाए गए हैं। वार्ड वाइज व गली मोहल्लों में रेहडिय़ों के माध्यम से सब्जी फल भिजवाए जाएंगे। इसके लिए रेहड़ी चालक के नाम व मोबाइल नम्बर सहित रेहड़ी चालकों की संख्या बढ़ाते हुए दूसरी सूची जारी की गई है ताकि आमजन को सब्जी व फल आदि की उपलब्धता में परेशानी न हो।


                उपायुक्त ने बताया कि वार्ड नम्बर एक चत्तरगढ़ पट्टी में रेहड़ी चालक देस राज (94660-04841), अशोक कुमार (81682-17458), नारायण सिंह (85299-48480) व अजीत कुमार (94161-24006), वार्ड नम्बर दो के प्रेम नगर, जनकल्याण कॉलोनी, जैन कॉलोनी, विशाल नगर, अग्रवाल कॉलोनी, चावला कॉलोनी, शक्ति नगर, पुलिस लाइन क्षेत्र में वेद प्रकाश (93067-44007), अरुण कुमार (94164-49992), जगदीश (82955-70323), सविर मियाँ (85728-49242), मुनारिका यादव (97296-69419), महेन्द्र प्रजापति (96085-67365), अनेश्वर कुमार, गदर अहमद (99739-96112) द्वारा फल व सब्जियां वितरित की जाएगी। उन्होंने बताया कि वार्ड नम्बर तीन में न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, बाटा कॉलोनी, हुडा सेक्टर-20, ईआर ग्रुप, धानी प्लांटा (हरिजन बस्ती) में बृजेश (79064-99642), सुभाष (93067-88901), गिरधारी लाल (93541-71708), राम प्रवेश कुमार (95181-87631), प्रदीप यादव (96716-79564), वार्ड नम्बर चार में ग्राम खैरपुर क्षेत्र, हुडा सेक्टर-19, महावीर कॉलोनी, फै्रंड्स कॉलोनी, जीटीएम कॉलोनी में राम परवेश कुमार (95181-87631), प्रदीप यादव (96716-79564), अवध राम (99965-03280), चंदर मल यादव (85710-34945), सवतार मियां (86849-81248), वार्ड नम्बर पांच में डीसी कॉलोनी, नहर कॉलोनी, राम कॉलोनी, बैंक कॉलोनी, एमआईटीसी कॉलोनी, एडीसी कॉलोनी, गुरुनानक नगर में सुनील 9 (85635-77689), विजय कुमार (97286-88827), मिलख राज (99927-23084), राम बाबू (90264-16662), अवधेश (81688-53897), धर्मेंद्र (78764-50773), छोटे लाल (76077-85361), देवकी नंदन शर्मा (97288-13815) व अवधेश कुमार (81688-53897) द्वारा फल व सब्जियां वितरित की जाएगी।


उन्होंने बताया कि वार्ड नम्बर छह में भगत सिंह कॉलोनी, बंसल कॉलोनी, कोर्ट कॉलोनी, रेलवे कॉलोनी, लेआउट कॉलोनी, सुभाष बस्ती -1 में दीपक (98176-86559), राम परवेश (80537-18470), नरेंद्र कुमार (85708-59967), अख्तर अहमद (97297-76786), दिनेश पाल (76077-85361), मोहन प्रजापति (85708-59013), दर्शन कुमार (92531-57119), मुकेश (88582-77719), दर्शन राज (92542-63119), सतीश कुमार (92152-31082), शाम कुमार (83960-30855), राजेन्द्र यादव (94681-65483), वार्ड नम्बर सात में एमसी कॉलोनी-1, खन्ना कॉलोनी कुछ भाग, गोबिंद नगर, अग्रसैन कॉलोनी कुछ हिस्सा में अरुण कुमार (98962-19950), मनोज कुमार (89013-99666), नरेश यादव (82959-27750) व शंकर प्रजापति (97297-73221), वार्ड नम्बर आठ के खन्ना कॉलोनी, बूटा राम कॉलोनी, खैरपुर नया, दयाल सिंह नगर क्षेत्र में धीरेन्द्र कुमार (98175-56076), सूरज भान (88148-92325), हरीश (93067-15026), महेंदर पाल (97280-77421), वैशांत (70563-72115), बंसी धर (819989-89803), निखिल (82888-02005) नरेश (82954-49622) द्वारा फल व सब्जियां वितरित की जाएगी।


उन्होंने बताया कि वार्ड नम्बर 9 के कीर्ति नगर कुछ भाग, ऑटो मार्केट, हरिविष्णु कॉलोनी, भारत नगर, परशुराम नगर व गणेश बिहार क्षेत्र में विजय शंकर (94682-95631), चंदकी राम (97280-77421), गुड्डू कुमार (95415-47628), जग प्रसाद (85708-59967), सुधीर पाल (78977-40510), मंगत राम (96219-14986), राम लाल (89300-87983), वार्ड नम्बर 10 के कीर्ति नगर, भगत सिंह कॉलोनी, शिव नगर क्षेत्र में प्रमोद कुमार (70270-77268), विजय (99966-42840) व सतेंद्र प्रजापति (91353-28759), वार्ड नम्बर 11 के कल्याण नगर, शांति नगर, डेरा सच्चा सौदा क्षेत्र, प्रीत नगर, परमार्थ कॉलोनी क्षेत्र में दुर्योधन (82218-82234), संदीप कुमार (98139-45306), उपेंद्र कुमार यादव (93062-03021),  राज (90343-86777), राजीव कुमार (94161-17095), जितेन्द्र कुमार (93155-01847) द्वारा फल व सब्जियां वितरित की जाएगी।


                उन्होंने बताया कि वार्ड नम्बर 12 के मेला ग्राउंड, जगदम्बे कॉलोनी, मोहल्ला सिंगिकाट, एमसी कॉलोनी-2 क्षेत्र में शंकर शाह (83970-15493), कन्हैया लाल (76073-81042), कुंज बिहारी (82951-74126), गजजे सिंह (93158-92492), बाबू प्रजापति (93541-71708) व दिनेश कुमार (70270-77268), उन्होंने बताया कि वार्ड नम्बर 13 के पटेल बस्ती, भीम कॉलोनी, सुभाष कॉलोनी, मोहल्ला जंडवाला, भादरा तालाब क्षेत्र में अभिषेक (75258-05673), चंदर शेखर (75258-05673), राज कुमार (99967-78093), सुनील कुमार (80099-88975) व इंद्र देव यादव (70827-01454), वार्ड नम्बर 14 के कीर्ति नगर कुछ भाग, ग्रेवाल बस्ती, अग्रसैन कॉलोनी भाग-दो व नंदन वाटिका क्षेत्र में मुन्ना (94067-88794), कश्मीरी लाल (98965-67897), जतिन (95182-70042), मनोज कुमार (89013-99666), विजय कुमार (92546-63700), मुलख राज (99910-20117) व विजय कुमार (92530-26849) द्वारा फल व सब्जियां वितरित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि वार्ड नम्बर 15 के काठ मंडी, लोहिया बस्ती, भादरा बाजार, गांधी मार्केट एरिया, रोड़ी बाजार, मोहल्ला जेल ग्राउंड, गुरु तेग बहादुर मार्केट क्षेत्र में सुनील (82950-60113), राम स्वरूप (99922-53221), रोहताश (90502-01441), संतोश यादव (94056-89526), ठाकुर यादव (80592-43415), सुरेंद्र कुमार (99911-22811) व संतोष यादव (98968-18790), वार्ड नम्बर 16 के मोहल्ला तेलियन, पुराना सिविल अस्पताल बाजार, द्वारका पुरी, मोहल्ला धोबियान, गली चोपड़ा वाली, मोहल्ला धनकान क्षेत्र में राजू यादव (74949-63794), जगदीश कुमार (93549-58438), उदय दास (83070-40149), सरयू यादव (86850-69980), योगेन्द्र यादव (85700-84269), राजेन्द्र यादव (82951-37567), सुभाष चंद्र (94167-28377), दलीप यादव (82957-37960), संतोष कुमार (93046-09066), विजय नारंग (97286-01786), सीता राम कुमार (93061-40547), संदीप कुमार (87086-73272), सरजू प्रजापति (86073-60437), ब्रह्मïदेव यादव (74820-04721), महेन्द्र यादव (85700-21783), सुरेश यादव (82950-65073), प्रकाश यादव (82958-83216), धर्मपाल (87084-78121), दिनेश यादव (85710-65094) व चामरी यादव (98965-45368) द्वारा फल व सब्जियां वितरित किए जाएंगे।


                उन्होंने बताया कि वार्ड नम्बर 17 के आरएसडी कॉलोनी, शिवाजी कॉलोनी, मुल्तानी कॉलोनी, शास्त्री कॉलोनी, सुभाष बस्ती-2, अनाजमंडी क्षेत्र में मोहन यादव (94720-47997), राजेश यादव (93507-82422), राजेश कुमार यादव (76783-37799), बिशनाथ (73570-26835), राजेंद्र कुमार (70828-26219), वाहिद (80,594-89,484), संजय यादव (79884-99552), शुभ यादव (93062-13920), रंजीत यादव (91026-48504), विनोद यादव (91629-12906), विजय यादव (96612-36859), उमेश यादव (73575-54153), मनोज (98964-31761), कमलेश यादव (81990-25192), नधु यादव (72941-14272) व दिनेश यादव (90063-40365) द्वारा फल व सब्जियां वितरित किए जाएंगे।


                उपायुक्त ने बताया कि वार्ड नम्बर 18 के कच्चा बास, मोहल्ला इंद्रपाल, मोहल्ला लखी तालाब व भगत सिंह पार्क क्षेत्र में सूरज (70157-10492), धादू यादव (70827-69199), विजय यादव (82952-05711), सचिद्दानंद (93505-44192), सोहन लाल (99926-82413), वीरेंद्र यादव (82954-30770), वेद प्रकाश (94660-88195), राज कुमार (78766-07777), बालक राम (70567-50297), विनोद (88405-79521), ओम प्रकाश (99965-39684), राजू यादव (85718-83780), वार्ड नम्बर 19 के गुरुद्वारा क्षेत्र, रनिया बाजार, नोहरिया बाजार वेस्ट साइड, मोहला डाकोत, सूरतगढिय़ा बाजार वेस्ट साइड क्षेत्र में बबलू (89302-74935), प्रमोद कुमार (79885-46305), लालू वर्मा (87082-54270), धर्मेंद्र (99927-21370) व प्रदीप (85719-67654) फल व सब्जियां वितरित करेंगे। उन्होंने बताया कि वार्ड नम्बर 20 के नोहरिया बाजार पूर्व की ओर, सूरतगढिया बाजार पूर्व की ओर, थाना बाजार लक्कड़ मंडी, भादरा बाजार पश्चिम की ओर व मोहला दफ्तरीया क्षेत्र में प्रह्लाद (94161-54892), देव राज (92531-12527), निरंजन (83039-01124), धीरेंदर (95728-56648), शंभु कुमार (90170-38234), वार्ड नम्बर 20 के मोहल्ला गौशाला, मोहल्ला  थेड़ कुछ भाग क्षेत्र में प्रवीण कुमार (93506-91109) व वीरेंद्र कुमार (93062-92179), वार्ड नम्बर 22 के पीर बस्ती, कच्चा थेड़, गली मुख्तियार सिंह थानेदार क्षेत्र में राज कुमार (99921-18028), राम विलास (86070-10810), महेंद्र (98926-02535), वार्ड नम्बर 23 के मोहला थेड़ में कृष्ण (90680-48204) व सतबीर (93559-70262), वार्ड नम्बर 24 के मोहल्ला कुछ भाग, गली रवि दास मंदिर क्षेत्र, भाखड़ा कॉटन मिल एरिया, सरस्वती कॉलोनी, रेगर बस्ती क्षेत्र में रूप सिंह (73108-73596), संजीव कुमार (73108-73596), मिश्री लाल (79883-58896), राकेश कुमार (99928-14711), नरेश कुमार (86077-37840) व संदीप कुमार (98139-39306) फल व सब्जियां वितरित करेंगे।


                उन्होंने बताया कि वार्ड नम्बर 25 के मोहल्ला गुजरान, चंगेरिया मोहल्ला, गांधी कॉलोनी, भाट मोहल्ला व नई सब्ज़ी मंडी क्षेत्र में सुरेश यादव (93065-69234), जय शंकर यादव (94167-25104), जनार्दन (98964-55542), विजय पाल (63940-82731) व नरसी राम (98130-74240), वार्ड नम्बर 26 के जनकल्याण कॉलोनी, गुरु नानक नगरी, गुरु तेग बहादुर नगर, बाजीगर बस्ती, सिविल अस्पताल रोड, राम नगरिया, श्याम कॉलोनी, तारा बाबा कुटिया क्षेत्र व लखिंदर साहनी क्षेत्र में जियावन लाल, नरेश कुमार (83071-57871), राकेश कुमार (94671-62126), राज कुमार (63980-58198), राजू यादव (72960-52503), रजत चावला (79883-40031), रामजी यादव (86074-71923), मनोहर सिंह (90506-44421) व जगु साहनी (85728-58742), वार्ड नम्बर 27 के नाथ मोहल्ला, जे.जे. कॉलोनी, लार्ड शिवा कॉलेज एरिया क्षेत्र में प्रभु दयाल (99921-18139), केदार यादव (93503-12610), कोट (85294-12799) फल व सब्जियां वितरित करेंगे। उन्होंने बताया कि वार्ड नम्बर 28 के एक-ब्लॉक एकता नगर, बी-ब्लॉक, सी-ब्लॉक, डी-ब्लॉक, ई-ब्लॉक क्षेत्र में हरि सिंह (98129-77224), सतीश कुमार (98170-84942), राजेश (93068-55294), प्रेम चंद (98967-58109), महिपाल (79,885-07,587), राकेश कुमार (83073-41516), महेश (95806-56114), राम जीवन (96953-82451) व ललित मोहन (83072-12259), वार्ड नम्बर 29 के ए-ब्लॉक, अतिरिक्त मंडी कुछ हिस्सा, संजय कॉलोनी क्षेत्र के शिव कुमार (98129-43017), विजय कुमार (98129-43017) व रविंदर (73577-60603), वार्ड नम्बर 30 के अतिरिक्त मंडी, ओल्ड हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, औद्योगिक क्षेत्र -1 में धर्मपाल (80593-77575), शेर सिंह (80592-97132) व कृष्ण चावला (77000-23495), वार्ड नम्बर 31 के पुराना चत्तरगढ़ पट्टी, विष्णु पुरी कॉलोनी, ढाणी सोरगर, ढाणी ठाकुरान क्षेत्र में अर्जुन यादव (82954-30382), अशोक कुमार (93508-10834), बलवंत (95883-32075), उपेंद्र कुमार (70700-34218) व मुकेश कुमार यादव (97297-74926) फल व सब्जियां वितरित करेंगे।


Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MC Chandigarh cracks down on non-compliance with biometric attendance system*

हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनेाहर लाल ने आज कहा कि सरकार ने कोरोना से संक्रमित लोगों के आइसोलेटिड वार्ड में डयूटी या कोविड टेस्टिंग लैब में तैनात और इस प्रकार के कार्य में लगे कर्मचारियों को दी जाने वाली 10 लाख रुपये की एक्स-ग्रेशिया राशि को बढ़ाने का निर्णय लिया है।

चंडीगढ़, 26 मार्च- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनेाहर लाल ने आज कहा कि सरकार ने  कोरोना से संक्रमित लोगों के आइसोलेटिड वार्ड में डयूटी या कोविड टेस्टिंग लैब में तैनात और इस प्रकार के कार्य में लगे कर्मचारियों को दी जाने वाली 10 लाख रुपये की एक्स-ग्रेशिया राशि को बढ़ाने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि अब डॉक्टरों के लिए एक्स-ग्रेशिया राशि को 50 लाख रुपये, नर्सों के लिए 30 लाख रुपये व अन्य कर्मचारी, चाहे पक्के हों या अनुबंध पर, के लिए 20 लाख रुपये किया गया है।


मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के किसानों को भी चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि सरकार उनके अनाज के एक-एक दाने की खरीद करेगी। उन्होंने कहा कि फसल की खरीद में कुछ देरी हो सकती है, लेकिन खरीद अवश्य की जाएगी। वर्तमान परिस्थितियों में 14 अप्रैल, 2020 तक खरीद करना संभव नहीं है, इसलिए परिस्थितियों के अनुकूल होते ही 15 अप्रैल और 20 अप्रैल से क्रमश: सरसों और गेहूं की खरीद की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने किसानों से आग्रह किया कि जितना संभव हो अपनी फसल को घर में स्टोर करें और संभव न हो पाए तो मार्किटिंग बोर्ड की मदद ली जाएगी। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन और खरीद में देरी के कारण किसानों को हो रहे नुकसान की भरपाई की व्यवस्था के लिए शीघ्र ही राज्य सरकार द्वारा एक योजना घोषित की जाएगी।


मुख्यमंत्री ने आज चण्डीगढ़ से टेलीविजन के माध्यम से प्रदेश के लोगों को कोरोना वायरस से लडऩे के लिए सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदमों के बारे जानकारी देते हुए कहा कि वे सोशल मीडिया व अन्य अफवाहों से भ्रमित न हों। सरकार लोगों की सुविधा के लिए हर प्रकार के प्रबंध कर रही है और सरकार ने एक वैबसाइट covidssharyana.in शुरू की है जिस पर राशन, करियाना, दूध, सब्जी व फल और दवाइयों आदि की आपूर्ति करने के इच्छुक व्यक्ति अपना पंजीकरण करवा सकते हैं।


        इसके अतिरिक्त, स्वैच्छिक सेवा के लिए भी इस पर पंजीकरण करवाया जा सकता है। यह वैबसाइट इसलिए शुरू की गई है ताकि लोगों को रोजमर्रा की जरूरत की चीजें समय पर मिल सकें। इस वैबसाइट पर पंजीकरण करवाने वाले लोगों को ई-पास जारी किए जाएंगे।


उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 14 अप्रैल, 2020 तक घोषित किया गया सम्पूर्ण भारत लॉकडाउन कोरोना वायरस से लोगों की स्वयं की, परिवार की व समाज की सुरक्षा ही नहीं बल्कि सम्पूर्ण मानवता की सुरक्षा है। पूरा विश्व इस जंग से जूझ रहा है। सभी को आपसी मतभेदों से ऊपर उठकर विश्व सुरक्षा के लिए मिलकर लडऩे का संकल्प लेना होगा और इसे हम लॉकडाउन से सोशल डिस्टेसिंग अर्थात एलडी से एसडी बनाकर रहेंगे तभी हम इस बीमारी को जड़ से खत्म कर सकते हैं। कोरोना हरियाणा से हारेगा और कोरोना भारत से भागेगा।


उन्होंने बताया कि सब प्रकार की रोजमर्रा की आवश्यक वस्तुएं लोगों के घरद्वार पर पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के माध्यम से व्यापक प्रबंध किए गए हैं। हमने प्रशासन के साथ-साथ वालंटयिर्स के सहयोग के लिए पोर्टल में पंजीकरण करवाने की ऑनलाइन व्यवस्था की है। पिछले चार दिनों अर्थात 22 मार्च से 33,000 वालंटयिर्स ने अपना पंजीकरण करवाया है जिनमें 546 सेवानिवृत डॉक्टर, 255 नर्स, 1100 पेरामेडिकल स्टाफ, 4700 होम डिलीवरी कर्मी, 5700-5700 सोशल डिस्टेसिंग व कम्यूनिटी कम्यूनिकेशन के बारे जानकारी देने वाले विशेषज्ञ तथा 6200 जिला मेजिस्ट्रेट को सहयोग देने वाले व्यक्ति शामिल हैं।
मुख्यमंत्री ने प्रदेश के लोगों को इस बात से भी अवगत करवाया कि कोरोना वायरस की जांच के लिए प्रदेश में पांच लैब की सुविधा उपलब्ध है तथा दो और टेस्टिंग लैब के प्रबंध किए जा रहे हैं। इसीप्रकार, व्यापक मात्रा में 2500 आइसोलेटिड बैड तथा लगभग 6500 क्वारंटाइन बैड उपलब्ध करवाए गए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना के संक्रमित लोगों का इलाज कर रहे मेडिकल सेवा के अधिकारी व कर्मचारी जोखिम उठाकर लोगों के लिए कार्य कर रहे हैं। इनकी व इनके परिवार की चिंता करना भी सरकार का कर्तव्य बनता है। इन लोगों के प्रति हम कृतज्ञ हैं।


        मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने हरियाणा कोरोना राहत कोष का गठन किया है और इस कोष में अब तक 2000 से ज्यादा लोगों ने 5.84 करोड़ रुपये से अधिक का योगदान दिया है। उन्होंने बताया कि कोई भी व्यक्ति इस कोष में ई-बैंकिंग या आरटीजीएस या क्यूआर कोड, यूपीआई, एनईएफटी के माध्यम से राशि जमा कर सकता है। इसके लिए भारतीय स्टेट बैंक,पंचकूला में खाता संख्या 39234755902 खोला गया है तथा बैंक का आईएफएससी कोड-0001509 है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि दिहाड़ीदार, मजदूर व भवन निर्माण कार्यों से जुड़े श्रमिक व बीपीएल परिवारों को आर्थिक सहायता पहुंचाने के लिए प्रबंध किए हैं। मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि मुख्यमंत्री परिवार समृद्घि योजना के तहत 12.56 लाख परिवारों ने पंजीकरण करवाया। इनमें से 2.76 लाख परिवारों को 4,000 रुपये की एक मुश्त सहायता के  तौर पर 84.46 करोड़ रुपये की सहायता दी गई है। इसीप्रकार, भवन निर्माण बोर्ड से पंजीकृत 3.85 लाख श्रमिकों को 1,000 रुपये प्रति सप्ताह देने का निर्णय है। बीपीएल परिवारों को भी 1,000 रुपये प्रति सप्ताह दिए जाएंगे और जो परिवार बीपीएल सूची में नहीं हैं, उनके पंजीकरण की अलग से व्यवस्था की जाएगी।


मुख्यमंत्री ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान बिजली के बिल भरने पर कैश कांऊटर पर लगने वाली भीड़ से बचने के लिए बिजली निगमों ने 14 अप्रैल, 2020 कैश काऊंटर बंद करने का निर्णय लिया है। लोगों की सुविधा के लिए डिजिटल बिल की व्यवस्था की गई है। लोग चाहे आरटीजीएस या वीवीपीएपैट या एनईएफटी के माध्यम से भी बिजली बिलों का भुगतान कर सकते हैं। इसके लिए निगमों द्वारा उनके अगले बिल में दो प्रतिशत की छूट देने का निर्णय लिया है। 1,000 रुपये के बिल पर 20 रुपये तथा 5,000 रुपये तक के बिल पर 100 रुपये की छूट दी जाएगी।


मुख्यमंत्री ने प्रदेश के लोगों से अपील की कि वे कोविड-19 से जुड़ी किसी भी विभाग की समस्या या अपने सुझाव देने के लिए आगे आएं। इसके लिए हैल्प लाइन नम्बर- 1075 तथा 1100 जारी किए गए हैं।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MC Chandigarh cracks down on non-compliance with biometric attendance system*

हरियाणा सरकार द्वारा कोविड-19 के फैलाव को रोकने के लिए किए जा रहे प्रयासों में तेजी लाने के अंतर्गत राज्य के सभी सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त और निजी मेडिकल कॉलेजों को कम से कम 25 प्रतिशत बेड आरक्षित करने और कोविड-19 अस्पताल बनाने के लिए कहा गया है।

चंडीगढ़, 26 मार्च- हरियाणा सरकार द्वारा कोविड-19 के फैलाव को रोकने के लिए किए जा रहे प्रयासों में तेजी लाने के अंतर्गत राज्य के सभी सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त और निजी मेडिकल कॉलेजों को कम से कम 25 प्रतिशत बेड आरक्षित करने और कोविड-19 अस्पताल बनाने के लिए कहा गया है। इसके अलावा, सरकारी या निजी अस्पतालों में कोविड-19 पॉजिटिव मरीज के इलाज पर होने वाले खर्च को राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा।


यह जानकारी आज यहां हरियाणा की मुख्य सचिव श्रीमती केशनी आनंद अरोड़ा की अध्यक्षता में हुई संकट समन्वय समिति की बैठक में दी गई।


बैठक में बताया गया कि एन -95 मास्क और व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (पीपीई) किट का पर्याप्त भंडार है। जबकि, ऐसे 15,000 मास्क की डिलीवरी प्राप्त हो चुकी है तथा 20,000 एन-95 मास्क के लिए ऑर्डर दिया गया है। बैठक में बताया गया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा 22 लाख तीन प्लाई के फेस मास्क का आर्डर भी दिया गया है। इसके अलावा, 800 बॉडी सूट की आपूर्ति प्राप्त हो चुकी है तथा 200 से 300 बॉडी सूट की व्यवस्था संबंधित सिविल सर्जन द्वारा अपने स्तर पर की गई है। इसके अलावा, राज्य सरकार द्वारा 722 वेंटिलेटर को कोविड-19 के लिए आरक्षित रखे गए है तथा लगभग 300 नए वेंटिलेटर के लिए ऑर्डर दिया जा चुका है।
बैठक में भी यह बताया गया कि सभी फील्ड अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए हैं कि वे यह सुनिश्चित करें कि नवरात्रों के दौरान किसी भी दुकान पर ‘कुट्टू आटा’ का पुराना स्टॉक नहीं बेचा जाए। इसके अलावा, उन्हें यह सुनिश्चित करने के लिए भी निर्देशित किया गया है कि किसी भी गरीब, मजदूर या झुग्गियों में रहने वाले लोग भोजन से वंचित न रहें और इसके लिए, उन्हें पर्याप्त संख्या में भोजन के पैकेट वितरित किए जाएं। इसके अलावा, वे यह भी सुनिश्चित करेंगे कि आवश्यक वस्तुओं जैसे कि केमिस्ट, किरयाना की दुकान, वीटा बूथ की दुकान खुली रहे। साथ ही होम डिलीवरी की भी आवश्यक व्यवस्था की जानी चाहिए। बैठक में बताया गया कि बिजाई का सीजन जल्द ही शुरू होने वाला है इसलिए अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया गया है कि अंर्तराज्जीय या राज्य के भीतर हार्वेस्टर और ट्रैक्टरों की परेशानी मुक्त आवाजाही सुनिश्चित की जाए। इसके अतिरिक्त यह भी निर्देश दिए गए है कि स्वयंसेवकों को उन बुजुर्गों के पास भेजा जाए जिन्हें विशेष देखभाल और ध्यान देने की आवश्यकता है।


बैठक में यह भी बताया गया कि सभी रेंज आईजी को निर्देश जारी किए हैं कि वे यह सुनिश्चित करें कि आवश्यक वस्तुओं को ले जाने वाले वाणिज्यिक वाहनों को अनावश्यक रूप से चालान या बाधित नहीं किया जाना चाहिए। 


        बैठक में राजस्व और आपदा प्रबंधन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री धनपत सिंह, गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री विजय वर्धन, खाद्य, नागरिक आपूर्ति उपभोक्ता मामले विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री पीके दास, कृषि और किसान कल्याण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल, विद्युत विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री टीसी गुप्ता, वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव   श्री टीवीएसएन प्रसाद, चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री आलोक निगम, परिवहन विभाग के प्रधान सचिव परिवहन श्री अनुराग रस्तोगी, सामान्य प्रशासन विभाग के प्रधान सचिव श्री विजयेंद्र कुमार, कार्मिक, कार्मिक प्रशिक्षण, सतर्कता और संसदीय कार्य विभाग के सचिव श्री नितिन यादव, डीजीपी श्री मनोज यादव, सूचना, जनसंपर्क और भाषा विभाग के निदेशक श्री पीसी मीणा, हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड मुख्य प्रशासक श्री जे गणेश और चिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान विभाग के निदेशक श्री दुश्मंता कुमार बेहरा भी उपस्थित थे।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MC Chandigarh cracks down on non-compliance with biometric attendance system*

हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री जय प्रकाश दलाल ने प्रदेश के किसानों को आश्वासन दिया है कि गेहूं व सरसों की फसलें न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदने की व्यवस्था की जा रही है।

चंडीगढ़, 26 मार्च- हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री जय प्रकाश दलाल ने प्रदेश के किसानों को आश्वासन दिया है कि गेहूं सरसों की फसलें न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदने की व्यवस्था की जा रही है। कोरोना वायरस के कारण उत्पन्न हालातों के चलते जो लॉकडाउन हुआ है, उसका प्रभाव किसानों पर नहीं पडऩे दिया जाएगा। उन्होंने किसानों से अपील की है कि वे भ्रांतियों व अफवाहों से दूर रहें।


        कृषि मंत्री ने आज किसानों के नाम जारी संदेश में कहा कि यह मौसम फसल कटाई का है, इसके लिए पंजाब व अन्य राज्यों से आने वाली कंबाइन व अन्य कृषि मशीनरी को प्रदेश में आने से नहीं रोका जाएगा, इसकी व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने सब्जी, टमाटर या अन्य सब्जी उगाने वाले किसानों को भी आश्वस्त किया कि सब्जियों को मंडियों तक ले जाने के निर्देश जारी किए गए हैं।


        कृषि मंत्री ने प्रदेश के निवासियों व किसानों से अपील की है कि सरकार के द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें तथा जरूरी काम उचित दूरी बनाकर निपटाएं।
पशुपालन मंत्री ने कहा कि कृषि क्षेत्र से जुड़े व्यवसायों जैसे की मुर्गीपालन, पशुपालन, मछलीपालन आदि के लिए फीड व चारे की आवाजाही पर किसी प्रकार की कोई रोक नहीं लगने दी जाएगी।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MC Chandigarh cracks down on non-compliance with biometric attendance system*

हरियाणा के राज्यपाल श्री सत्यदेव नारायण आर्य ने लॉकडाऊन के दौरान समुचित व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों की सराहना की है।

चण्डीगढ़, 26 मार्च – हरियाणा के राज्यपाल श्री सत्यदेव नारायण आर्य ने लॉकडाऊन के दौरान समुचित व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों की सराहना की है। उन्होंने कहा है कि प्रदेश में लॉकडाऊन के दौरान सरकार द्वारा जन-वितरण प्रणाली से जुड़ी सुविधाओं को व्यवस्थित किया गया है और सभी तरह की जरूरत की वस्तुएं लोगों को उपलब्ध करवाई जा रही हैं। इसके साथ-साथ आम जन की भी यह जिम्मेवारी बनती है कि वे व्यवस्था को बनाए रखने में सरकार और प्रशासन का सहयोग करे।


राज्यपाल श्री आर्य ने प्रशासन ने अधिकारियों से कहा है कि वे बेघर, दिहाड़ीदार मजदूर, रेहड़ी-फड़ी वाले, भिखारी तथा अन्य जरूरतमंद लोगों के पास खाना बनाकर पहुंचाना सुनिश्चित करें। इसके साथ-साथ जहां कहीं भी आवश्यक हो वहां सुखा राशन पहुंचाएं। इसके लिए रैड क्रॉस अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे जिला प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित कर लोगों को खाने से संबंधित हर संभव सहायता उपलब्ध करवायें।  रैड क्रॉस के अधिकारी यह सुनिश्चित करें की कोई भी गरीब व्यक्ति खाने-पीने की वस्तुओं व दवाई आदि से वंचित न रहे।


श्री आर्य ने कहा है कि सभी अधिकारी व आम जनता जन-वितरण प्रणाली की व्यवस्था बनाए रखने के साथ-साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अवश्य करें। उन्होंने आम जन से यह भी अपील की है कि 21 दिनों तक लॉकडाऊन की स्थिति में लोग बिल्कुल भी घरों से बाहर न निकलें। उन्होंने कहा कि सभी लोग प्रधानमंत्री  द्वारा ‘‘को-रो-ना – कोई भी, रोड़ पर, ना निकले‘‘ के सिद्वान्त का दृढ़ता से पालन करें ताकि कोरोना के खिलाफ यु़़द्व में देश विजयी हो।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MC Chandigarh cracks down on non-compliance with biometric attendance system*

कोरोना वायरस : आवश्यक वस्तुओं संबंधी शिकायत के लिए कंट्रोल रूम स्थापित

सिरसा, 26 मार्च।

पैट्रोल-डीजल,गैस,खाद्य पदार्थ व सब्जियों के संबंध में शिकायत हैैल्प लाइन नम्बर- 01666-248422 पर कर सकते हैं


          उपायुक्त रमेश चंद बिढान ने बताया कि कोरोना वायरस की रोकथाम व इसे फैलाव को रोकने के लिए लॉकडाउन के दौरान आमजन को आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता में किसी प्रकार की कोई दिक्कत हो इसके लिए प्रशासन द्वारा पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। सभी आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई सुगमता से नागरिकों को हो इसके लिए जरूरी कदम उठाए गए हैं। इसके लिए पैट्रोल-डीजल, गैस, खाद्य पदार्थ व सब्जियों से संबंधित शिकायत के लिए कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जिसका हेल्पलाइन नम्बर 01666-248422 बनाया गया है। कोई भी नागरिक उक्त वस्तुओं के सप्लाई से संबंधित शिकायत कर सकता है।


              उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के दौरान पैट्रोल-डीजल, गैस, खाद्य पदार्थ व सब्जियां न मिलने या दुकानदार द्वारा अधिक राशि लेने या कम वजन आदि की शिकायतों के लिए खाद्य आपूर्ति विभाग में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जिसका हेल्पलाइन नम्बर 01666-248422 है। जिला का कोई भी नागरिक इस हेल्पलाइन नम्बर पर अपनी शिकायत कर सकता है, जिसका तुरंत समाधान करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि हेल्पलाइन पर प्रात: 8 से रात 8 बजे तक संपर्क किया जा सकता है। उन्होंने जिलावासियों से अपील करते हुए कहा कि वे लॉकडाउन में प्रशासन का सहयोग करें तथा घरों में रहकर स्वयं व अपने परिवार को सुरक्षित करें।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MC Chandigarh cracks down on non-compliance with biometric attendance system*

पंचकूला में विद्यार्थियों को मिड डे मिल का राशन वितरित करते हुए शिक्षक।

प्ंाचकूला में विद्यार्थियों  को मिड डे मिल का राशन वितरित करते हुए शिक्षक।

पंचकूला 26 मार्च- जिला के स्कूलों में शिक्षा ग्रहण कर विद्यार्थियों को मिड डे मिल योजना के तहत सूखा राशन वितरण के लिए प्रत्येक स्कूल की टीमें लगाई गई है। ये टीमें स्कूली विद्यार्थियों को घर घर जाकर राशन वितरण करने का कार्य कर रही है।


उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार जिला शिक्षा अधिकारी को मिड डे मिल योजना के तहत राशन वितरित करने के आदेश दिए गए जिसके तहत उन्होंने खाना बांटने का कार्य शुरू कर दिया गया है।


जिला शिक्षा अधिकारी उर्मिल रोहिल्ला ने बताया कि जिला में 417 प्राईमरी, मिडल व सैकेण्डरी स्कूल है। इनमें शिक्षा ग्रहण कर रहे सभी विद्यार्थियों को जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी निरूपमा कृष्ण के सहयोग से सूखा राशन वितरित किया जा रहा है। इसमें चावल, गेहूं के अलावा दाले वितरित की जा रही है। उन्होंने बताया कि प्राईमरी स्कूलों में खण्ड बरवाला के 47 स्कूलों के 3625 विद्यार्थियों तथा मोरनी खण्ड के 62 स्कूलों के 1234 विद्यार्थियों एवं पिंजोर खण्ड के 122 स्कूलों के 10380 विद्यार्थियों एवं रायपुररानी के 43 स्कूलों के 2577 विद्यार्थियों को मिड डे मिल का राशन वितरित किया जा रहा है।


उन्होंने बताया कि इसी प्रकार अपर प्राईमरी स्कूलों में खण्ड बरवाला के 28 स्कूलों के 2274 विद्यार्थियों, मोरनी खण्ड के 21 स्कूलों के 638 विद्यार्थियों, पिंजोर खण्ड के 68 स्कूलों के 7087 विद्यार्थियों तथा रायपुररानी के 26 स्कूलों के 1671 विद्यार्थियों को राशन वितरित किया जा रहा है।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MC Chandigarh cracks down on non-compliance with biometric attendance system*

पंचकूला में जरूरतमंद व्यक्तियों को खाना वितरित करतेे हुए।

पंचकूला में जरूरतमंद व्यक्तियों को खाना वितरित करतेे हुए।

पंचकूला 26 मार्च- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला में जरूरतमंद लोगों को घर बैठे ही फ्रेश खाना मुहैया करवाने के लिए एसडीएम धीरज चहल को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। वे विशेषकर राजीव कालोनी, बुढनपुर, इंदिरा कालोनी, सैक्टर -14, अभयपुर आशियाना कैम्पलैक्स सैक्टर 20 सैक्टर 26 सहित कई क्षेत्रों में लोगोें को दोपहर एवं सांय के समय खाना वितरित करवाया जा रहा है।

पंचकूला में जरूरतमंद व्यक्तियों को खाना वितरित करतेे हुए।


उपायुक्त ने बताया कि लोगों की मांग अनुसार ज्यादा से ज्यादा लोगों को खाना मिले इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा वाहनों की संख्या बढाने के साथ साथ खाना की मात्रा भी बढा दी गई है ताकि लोगों की आवश्यकताओं को समय पर पूरा किया जा सके। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन खाद्य सामग्री एवं दूध, ब्रेड की सप्लाई सुनिश्चित करने के लिए तत्पर है तथा इसके लिए व्यापक स्तर प्रबंध किए गए है। उन्होंने लोगांे को आवश्वस्त किया कि लाॅकडाउन के समय आवश्यक सामग्री की पूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। इसके लिए लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत पेश आने नही दी जाएगी।


उपायुक्त ने कहा कि सब डिविजन पंचकूला में 4 हजार से अधिक पैकेट भोजन के वितरित किए जा रहे है। इसी प्रकार कालका सबडिविजन में भी खाने का प्रबंध किया गया है। स्वंयसेवी संस्थाएं भी खाना मुहैया करवाने में भरपूर सहयोग दे रही है।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MC Chandigarh cracks down on non-compliance with biometric attendance system*

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आहवान् के बाद से पूरे प्रदेश में लाॅकडाउन है।

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आहवान् के बाद से पूरे प्रदेश में लाॅकडाउन है।

पंचकूला 26 मार्च- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आहवान् के बाद से पूरे प्रदेश में लाॅकडाउन है। परंतु आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत आम जनता तक आवश्यक खाद्य सामग्री जैसे सब्जी फल एवं राशन पहुंचाने की जिम्मेवारी प्रशासन की है। आवश्यक वस्तुएं लोगों के घर पर पहुंचाने की जिम्मेवारी पंचकूला प्रशासन बखूबी निभा रहा है।


उपायुक्त ने बताया कि कमेटी द्वारा लगभग 160 रेहड़ी फड़ी व ट्राली पर सब्जी फल बेचने वाले लोगों को पूरे शहर में लगाया गया है। इसके अलावा राशन, दूध, ब्रेड के दुकानदारों को भी अनुमति प्रदान की गई है। इसके तहत कोई भी व्यक्ति दूरभाष पर भी काॅल करके घर बैठे भी सामान मंगवा सकते है।


उन्होंने बताया कि लगभग रेहड़ी फड़ी व ट्राली द्वारा पंचकूला शहर, कालका पिंजौर के विभिन्न क्षेत्रों में सब्जी व फल पहुंचाए जा रहे हैं। जिसके लिए सभी विक्रताओं के आई कार्ड बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि चंडीगढ़ सैक्टर 26 मंडी से पंचकूला की आपूर्ति पर फर्क पड़ा था, परंतु अब पंचकूला सेब़ मंडी के विक्रताओं से बातचीत करके तीन ट्रेडस से माॅल मिलना आरंभ हो गया है। अब किसी प्रकार की भी कोई दिक्कत नहीं है।


इसी प्रकार बरवाला में मेहता ट्रेडस फल सप्लाई करेंगे। यह संतरा, किन्नू आदि उचित दामों पर पूरे शहर में सप्लाई किया जाएगा। चंडीगढ़ सैक्टर-26 के ग्रेन मार्किट से राशन की आपूर्ति करने व सब्जी के थोक विक्रेता को सब्जी सप्लाई करने के प्रबंध करवा दिए हैं। उन्होंने बताया कि सभी कर्मचारियों को यह आदेश दिए गए हैं कि वे सब्जी व फल विक्रताओं से उचित दूरी बनाए रखें । सब्जी व फल विक्रताओं को भी दस्ताने, सैनिटाईजर व माॅस्क पहनना अनिवार्य है।


पंचकूला मार्किट कमेटी के सचिव धमेन्द्र ने बताया कि सब्जी व फल विक्रेता उचित दामों पर सब्जी व फल लोगों तक पहुंचाए इसके लिए एक अधिकतम कीमत भी निर्धारित कर दी गई है। जो भी विक्रेता इस कीमत से अधिक पर फल या सब्जी बेचता मिल जाएगा तो उसके खिलाफ उपायुक्त के निदेशानुसार आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत कार्यवाही की जाएगी।


संत राम बतौड़ गांव के किसान ने कहा कि कालका व पिंजौर क्षेत्र में सब्जी बेचने की जिम्मेवारी निभा रहें हैं। उन्होंने बताया कि यह सेवा का भी समय है इसलिए प्रशासन ने उनको जो जिम्मेदारी दी है, वो उसका पूरी तरह निर्वहन करेंगे। लोगों को उचित दामों पर ही सब्जी बेचेंगे।


किसान मंडी में काम करने वाले मधुकर ने बताया कि उसका यही प्रयास रहेगा कि जिस क्षेत्र में सब्जी बेचने की इजाजत उन्हें मार्किट कमेटी ने दी है, वो उसी क्षेत्र के प्रत्येक नागरिक तक सब्जी पहुंचाने का काम बड़ी बखूबी से निभाएंगे। जिससे प्रत्येक व्यक्ति को सब्जी मिल सके।


सैक्टर- 20 के निवासी नरेश ने कहा कि वे सरकार उनके सैक्टर में ही सब्जी उपलब्ध करवा रही हैं। ये बहुत ही सराहनीय कदम है। सबसे अच्छी बात यह हैं कि कंट्रोल रेट पर ही सब्जी उपलब्ध हो रही है।


विपिन प्रीत सिंह ने बताया कि सरकार ने आवश्यक वस्तुएं पहंुचाने की जो पहल की है, वो अति सराहनीय है। लोगों तक सब्जी विक्रेता पहुंचाने के लिए सभी विक्रताओं को कार्ड दिए गए हैं। अच्छी बात यह है कि सभी विक्रताओं को दस्ताने, हैड सैनिटाइजर व माॅस्क पहनना अनिवार्य किया गया है।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MC Chandigarh cracks down on non-compliance with biometric attendance system*

कोरोना वायरस : भ्रामक प्रचार करने या अफवाह फैलाने पर की जाएगी कड़ी कार्रवाई : डीसी बिढ़ान

सिरसा, 26 मार्च।

कोरोना वायरस : भ्रामक प्रचार करने या अफवाह फैलाने पर की जाएगी कड़ी कार्रवाई : डीसी बिढ़ान


             उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने कहा कि कोरोना वायरस के संबंध में किसी भी तरह की गलत जानकारी, भ्रामक प्रचार या अफवाह फैलाना अपराध की श्रेणी में आता है। उन्होंने हिदायत दी कि कोई भी नागरिक अगर गलत सूचना या अफवाह फैलाता पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि नागरिक हित में अफवाओं की सत्यत्ता जानने तथा कोरोना वायरस के संबंध में जानकारी पाने के लिए सिरसा एसडीएम कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। आमजन कंट्रोल रूम के दूरभाष नम्बर 01666-247345 पर कोरोना वायरस के संबंध में भ्रामक प्रचार या अफवाह की सत्यतता जान सकता है।


                 उन्होंने बताया कि जिला में कोरोना वायरस के बचाव व इसे फैलने से रोकने के लिए सभी की सामूहिक जिम्मेवारी है। इसलिए सभी नागरिक प्रशासन द्वारा कोरोना वायरस के बचाव व निवारण हेतू किए गए प्रबंधों व तैयारियों में अपना सहयोग करें। कोरोना वायरस से आम नागरिक घबराएं नहीं बल्कि सरकार द्वारा जारी की गई एडवाइजरी पालना करें और स्वच्छता को लेकर सावधानियां बरतें।

सरकारी भवनों, रिहायशी क्षेत्र व बाजारों में छिड़काव कर किया जा रहा है सैनिटाइज


                 जिला में कोरोना वायरस से बचाव करने तथा फैलाव को रोकने के लिए प्रशासन द्वारा गंभीरता से कार्य किए जा रहे हैं। आमजन को जागरूकता के साथ-साथ स्वच्छता के बारे में भी बताया जा रहा है। लॉकडाउन के दौरान लोगों को घरों में रहने और सरकार द्वारा जारी हिदायतों की पालना करने बारे आह्वïान किया जा रहा है। नगर परिषद द्वारा दमकल वाहनों के माध्यम से सरकारी भवनों, बाजारों व रिहायशी क्षेत्रों में ब्लीचिंग पाउडर घोल से छिड़काव किया जा रहा है। सचिव नगर परिषद गुरशरण सिंह ने बताया कि परिषद द्वारा 4 दमकल विभाग की गाडिय़ों व 10 ट्रैक्टरों के माध्यम से शहर में ब्लीचिंग पाउडर के घोल का छिड़काव किया जा रहा है।  

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!