*Young hands for a greener tomorrow: MC Chandigarh organizes citywide paper bag workshop series to commemorate World Paper Bag Day*

सरकारी भवनों, रिहायशी क्षेत्र व बाजारों में छिड़काव कर किया जा रहा है सैनिटाइज

सिरसा, 4 अप्रैल।

सरकारी भवनों, रिहायशी क्षेत्र व बाजारों में छिड़काव कर किया जा रहा है सैनिटाइज


                     उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने कहा कि जिला में कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए प्रशासन द्वारा गंभीरता से कार्य किए जा रहे हैं। शहरी क्षेत्रों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है और ब्लीचिंग पाउडर से बनाए गए घोल से सरकारी भवनों, बाजारों व रिहायशी क्षेत्रों को भी सैनिटाइज किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नागरिक भी अपने आस पास स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें और कूड़ा नगर परिषद की गाडिय़ों में ही डालें। उपायुक्त ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान लोग गलियों में न बैठें और सोशल डिस्टेंस का विशेष ध्यान रखें।

https://propertyliquid.com/properties/3-bedroom-for-sale-in-brampton/


                     सचिव नगर परिषद गुरशरण सिंह ने बताया कि नगर परिषद द्वारा लगातार शहर के सभी वार्डों को कूड़ा उठवाने का कार्य किया जा रहा है। इसके अलावा कूड़ा उठाने वाले वाहनों के माध्यम से स्वच्छता बनाए रखने, लॉकडाउन की पालना व सावधानी बरतने की अपील की जा रही है। नगर परिषद द्वारा दमकल वाहनों के माध्यम से सरकारी भवनों, बाजारों व रिहायशी क्षेत्रों में ब्लीचिंग पाउडर घोल से छिड़काव किया जा रहा है। नगर परिषद द्वारा 4 दमकल विभाग की गाडिय़ों व 10 ट्रैक्टरों के माध्यम से शहर में ब्लीचिंग पाउडर के घोल का छिड़काव किया जा रहा है और फोगिंग के माध्यम से भी शहर की स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*Young hands for a greener tomorrow: MC Chandigarh organizes citywide paper bag workshop series to commemorate World Paper Bag Day*

एक तरफ करोना दुसरी तरफ बचपन।

News7World-

Sirsa:

एक तरफ करोना दुसरी तरफ बचपन।

एक तरफ करोना की महामारी से लोगो परेशान है

पूरे देश मे लाकडाउन है और लोग सोसल डिस्टेसिंग का पालन कर रहे है

लोगो के मनोंरजन के लिऐ महाभारत और रामायण का सीरियल शुरु कर एक नही पहल की शुरुवात करी

एक तरफ करोना दुसरी तरफ बचपन।

आज बचपन की वो यादे तरोताजा हो गई हैं।

ये फोटो लगभग 20 साल पुराना है जिसे देखकर आज फिर से बचपन की याद आ गई।

जिसे देखकर बचपन जीने की लालसा होती है हर कोई अपने बचपन को याद करता है।

https://propertyliquid.com/

आज इस फोटो को News7World के माध्यम से देश ओर विदेश मे देखा जा रहा है।

आज इस फोटो को देखकर हमेशा युवा रहने की प्रेरणा मिलती है।

आज इस फोटो को देखकर ऐसा लगता है हमेशा बचपन साथ रहे ।

https://propertyliquid.com/properties/3-bedroom-for-sale-in-brampton/


ये मत सोचिए कि आप घर पर फंसे हुए हैं। ये सोचिए कि घर पर आप सुरक्षित हैं। सोच बदलिए। खुशी से घर पर रहिए।

हमारे डॉक्टर्स, नर्सेज़ और पैरामेडिक्स अपनी जान की चिन्ता छोड़ कर, आपकी जान बचाने निकले हैं। इनको अपने परिवार की बजाय, आपके घर की फिक्र है। मंदिर-मस्जिद बन्द हैं, लेकिन अस्पताल खुले हैं। आप भी अपनी दुआओं का दरवाज़ा खोलिए। पूजा के हक़दार इन फरिश्तों की इज़्ज़त कीजिए।

धन्यवाद।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*Young hands for a greener tomorrow: MC Chandigarh organizes citywide paper bag workshop series to commemorate World Paper Bag Day*

प्रधान सचिव आनन्द मोहन शरण बरवाला के शैल्टर होम का मुआयना कर जानकारी लेते हुए।

प्रधान सचिव आनन्द मोहन शरण बरवाला के शैल्टर होम का मुआयना कर जानकारी लेते हुए।

पंचकूला  3 अप्रैल- कोविड 19 के दौरान पंचकूला के प्लानिंग, कोर्डिनेशन, मोनिटरिंग क्रियान्यवन हेतु नियुक्त सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के प्रधान सचिव आनन्द मोहन शरण ने जिला के जवाहर नवोदय विद्यालय मौली व कालका में बनाए गए अस्थाई शैल्टर होम का दौरा कर आवश्यक सुविधाओं बारे जानकारी ली। 

प्रधान सचिव ने कोरोना के मद््देनजर तबलीगी जमात में शामिल हुए 47 व्यक्तियों से विस्तार से बातचीत की और उन्हें दी जा रही आवश्यक सुविधाओं बारे जानकारी ली। उन्होंने कहा कि लोगों की सुविधाओं के लिए मोबाईल चार्जर भी लगा दिए गए है। इसके अलावा विद्यालय को सेनीटाईज किया गया है तथा लोगों को रखने के लिए सोशल डिस्टेंस का उचित पैमाना अपनाया गया है। 

https://propertyliquid.com/properties/3-bedroom-for-sale-in-brampton/

श्री शरण ने बताया कि लोगों को जागरूक एवं मानसिक रूप से तैयार रखने के लिए सलाहाकार नियुक्त किए गए है। इसके अलावा उनके स्वास्थ्य की नियमित रूप से जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि अस्थाई होम शैल्टरों  मंें लोगों की निगरानी के लिए प्रशासनिक सचिव, सिविल आफिसर भी नियुक्त किए गए है। वे नियमित रूप से प्रदान की जा रही सुविधाओं के बारे जानकारी लेते रहते है। इसके अलावा स्वंयसेवी संस्थाओं का भी सहयोग लिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शैल्टर होम में शारीरिक प्रशिक्षण इंस्ट्रक्टर भी नियुक्त किए है जो लोगों को शारीरिक स्वास्थ्य संबधी योगा आदि की क्रियाएं करवाने का कार्य कर रहे है।  प्रधान सचिव ने बताया कि कालका स्थित शैल्टर होम में 118 व्यक्तियों को रखा गया है। इस केन्द्र में भी लोगों को सभी तरह की सुविधांए मुहैया करवाई जा रही है। इस दौरे के समय उनके साथ उपायुक्त मुकेश कुमार आहूुजा, पुलिस उपायुक्त मोहित हाण्डा, एसडीएम कालका राकेश संधु, तहसीलदार वीरेन्द्र गिल, उप निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग डा. आदित्य कौशिक एवं इंसीडेंट कमाण्डर भी मौजूद रहे।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*Young hands for a greener tomorrow: MC Chandigarh organizes citywide paper bag workshop series to commemorate World Paper Bag Day*

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि उनका प्रयास है कि जिला पंचकूला में कोई भी मजदूर, गरीब, दिहाड़ीदार व्यक्ति भूखा न रहे।

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि उनका प्रयास है कि जिला पंचकूला में कोई भी मजदूर, गरीब, दिहाड़ीदार व्यक्ति भूखा न रहे।

पंचकूला  3 अप्रैल- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि उनका प्रयास है कि जिला पंचकूला में कोई भी मजदूर, गरीब, दिहाड़ीदार व्यक्ति भूखा न रहे। इसके लिए गांवो एवं शहरों की प्रत्येक कालोनी, झुग्गी में लोेगों को आवश्यक खाद्य सामग्री मुहैया करवाने के व्यापक स्तर पर प्रबंध किए गए है। 

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष सैक्टर 1 स्थित लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में जिला के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जिला में 12 अस्थाई शैल्टर होम में लगभग 400 लोगों को रखा जा रहा है। इसके अलावा जिला की प्रशासन द्वारा ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में 11925 झुग्गी एवं घरों की पहचान करके 51962 व्यक्तियों को राशन पहंुचाने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सैक्टर 17 के शैल्टर होम में बच्चों एवं महिलाओं के लिए 10 किलोग्राम से अधिक दूध का प्रबंध उनके द्वारा किया जा रहा है। इसके अलावा जिला प्रशासन द्वारा हर शैल्टर होम में चाय का भी प्रबंध किया हुआ है। 

श्री गुप्ता ने बताया कि जिला के शैल्टर होम, शहर एवं गांवों को सेनीटाईज करने के लिए निगम एवं जिला विकास एवं पंचायत विभाग द्वारा विशेष प्रबंध किए गए है। ग्रामीण क्षेत्रों में सरंपचों के माध्यम से एक बारे पूरे जिला के सभी गांवों को सेनीटाईज किया जा चुका है तथा दोबारा से सेनीटाईज करने के लिए अभियान चलाया जाएगा। इसी प्रकार निगम के लिए भी गाड़ियां लगाई गई हैं तथा भीड़ वाले क्षेत्रों में मैन्यूवल भी सेनीटाईज करने का कार्य किया जा रहा है। 

https://propertyliquid.com/properties/3-bedroom-for-sale-in-brampton/

अध्यक्ष ने बताया कि तबलीगी जमात में गए जिला के 125 लोगों की पहचान कर उन्हेें क्वांरटीन किया गया है तथा उनकी स्वास्थ्य जांच कर आवश्यक उपचार सेवाएं भी मुहैया करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के निर्देशानुसार कोरोना को भगाने के लिए 5 अप्रैल को रात 9 बजे 9 मिनट का महासंकल्प किया जाएगा। इसमेें अपने अपने घरों में दिए जलाकर राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया जाएगा। यह कोरोना की चेन तोड़ने का सही रामबाण ईलाज है। 

बैठक में कुकड फूड, सेनीटाईजेशन, गौशालाओं में चारे की व्यवस्था, शैल्टर होम की स्थिति, सूखा राशन एवं सामाजिक सुरक्षा को लेकर विस्तार से समीक्षा की गई। 

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा सामाजिक उचित दूरी का पैमाने अपनाते हुए प्रतिदिन लगभग 30 हजार फूड पैकेट वितरित किए जा रहे है। इसके लिए माता मनसा देवी श्राईन बोर्ड में भण्डारे शुरू किए गए है। इसके अलावा कालका में भी 2300 झुग्गी झोपड़ियों में कूकड फूड दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शहर एवं गांवों को सेनीटाईज करने के लिए 9 टीमों को बढाकर 10 अतिरिक्त हैण्ड स्प्रेे टीमों सहित 29 टीमें लगाई गई है। इसके अलावा खाना वितरित करने वालों के अलावा खाना बनाने वाली टीमों को भी सेनीटाईज, ग्लब्ज, एवं मास्क उपलब्ध करवाए गए है। उन्होंने कहा कि निगम की मांग पर 15 स्प्रे मशीनें ओर उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए गए ताकि शहर में सेनीटाईज करने वाली टीमों को बढाया जा सके। इसके अलावा तालाबों एवं खडे़ पानी में लारवा पनपने से रोकने के लिए अलग से तेल डालने की टीमें लगाई गई है। गौशालाओं एवं चारे की कोई कमी न रहे इसकी नियमित निगरानी की जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक शैैल्टर होम में सलाहाकार लगाए गए हैं जो लोगों को मानसिक रूप से सशक्त एवं प्रबल बनाने का कार्य कर रहे है।  

बैठक में एसडीएम पंचकूला धीरज चहल, जिला विकास एंव पंचायत अधिकारी दमन सिंह, सीईओ माता मनसा देवी एम एस यादव, निगम के अधिकारियों के अलावा कई अधिकारी मौजूद रहे। 

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*Young hands for a greener tomorrow: MC Chandigarh organizes citywide paper bag workshop series to commemorate World Paper Bag Day*

पंचकूला में आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षत करते हुए हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ।

पंचकूला में आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षत करते हुए हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ।

पंचकूला 3 अप्रैल-  आल हरियाणा अटार्नी वेल्फेयर एसोसिएशन ने  कोविड 19 संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सरकार के अनुरोध पर हरियाणा कोरोना रिलीफ फण्ड में सेलरी का 10 प्रतिशत सहयोग देने का निर्णय लिया है। 

इस बारे जानकारी देते हुए आल हरियाणा अटार्नी वेल्फेयर एसोसिएशन के प्रधान सुरेन्द्र बैरागी बताया कि मार्च 2020 की सेलरी से बेसिक का 10 प्रतिशत कोेरोना रिलीफ फण्ड में दिया गया है। इसके अलावा अन्य स्टाफ से भी आपदा के समय सरकार का सहयोग देने का अनुरोध किया है। उन्होंने आश्वस्त किया कि कोरोना के चलते सरकार को पूरा सहयोग दिया जाएगा।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*Young hands for a greener tomorrow: MC Chandigarh organizes citywide paper bag workshop series to commemorate World Paper Bag Day*

पीला, गुलाबी व खाकी कार्ड धारकों को मुफ्त मिलेगा अप्रैल माह का राशन

सिरसा, 3 अप्रैल।


                   जिला खाद्य एवं नागरिक पूर्ति उपभोक्ता मामले नियंत्रक नीरज शर्मा ने बताया कि प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार एएवाई, बीपीएल व ओपीएच कार्ड धारकों को अप्रैल 2020 का राशन मुफ्त वितरित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि संबंधित क्षेत्रों के राशन डीपूओं पर एएवाई (गुलाबी कार्ड) धारकों को 35 किलो गेहूं, 2 लीटर सरसों का तेल, एक किलो चीनी मुफ्त दी जाएगी। बीपीएल (पीला) कार्ड धारकों को 5 किलो गेहूं प्रति यूनिट, 2 लीटर सरसों का तेल, एक किलो चीनी मुफ्त दी जाएगी। इसी प्रकार ओपीएच (खाकी) कार्ड पर 5 किलो गेहूं प्रति यूनिट दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर कोई भी डीपू धारक अप्रैल माह के राशन देने की एवज में रुपये मांगता है तो कार्ड धारक इसकी शिकायत तुरंत खाद्य एवं पूर्ति विभाग के दूरभाष नम्बर 01666-248422 पर कर सकता है। उन्होंने कहा कि राशन लेने के दौरान कार्ड धारक संयम बरतें और लॉकडाउन के दौरान जिला प्रशासन की हिदायतों की पालना करें।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*Young hands for a greener tomorrow: MC Chandigarh organizes citywide paper bag workshop series to commemorate World Paper Bag Day*

लॉकडाउन की गंभीरता को समझें जिलावासी, सोशल डिस्टेंस का रखें विशेष ध्यान : डीसी बिढ़ान

सिरसा, 3 अप्रैल।

लॉकडाउन की गंभीरता को समझें जिलावासी, सोशल डिस्टेंस का रखें विशेष ध्यान : डीसी बिढ़ान


                            उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने कहा कि जिलावासी कोरोना वायरस के फैलाव की गंभीरता को समझते हुए लॉकडाउन के दौरान सोशल डिस्टेंस का विशेष ध्यान रखें। प्रशासन द्वारा खाद्य वस्तुओं, मेडिकल शॉप, पैट्रोल पंप तथा राशन डीपूओं पर राशन लेते समय एहतियात के तौर पर सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखें और कम से कम आपस में चार फीट की दूरी बनाए रखें। उन्होंने हिदायत दी कि दुकानदार व डीपू धारक भी आमजन को डिस्टेंस बना कर लाइन बनवाएं और अनावश्यक भीड़ न होने दें।

https://propertyliquid.com/properties/3-bedroom-for-sale-in-brampton/


                            एसडीएम सिरसा जयवीर यादव ने शुक्रवार को शहर में निरीक्षण करते हुए दुकानदारों, मेडिकल शॉप, राशन डीपू संचालकों को हिदायत दी कि लॉकडाउन के दौरान सोशल डिस्टेंस का विशेष ध्यान रखा जाए और दुकानों पर भीड़ न हो। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन की पालना बेहद जरूरी है और दुकानदार जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित समय अनुसार ही अपनी दुकानें खोलें। उन्होंने नागरिकों से भी आह्वïान किया कि वे अनावश्यक घर से बाहर न निकलें। लॉकडाउन के दौरान सरकार की एडवाइजरी व हिदायतों की पालना न करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। शहर के सभी वार्डों में गली वाइज फल-सब्जियां व अन्य जरूरी वस्तुएं घर द्वार पर ही पहुंचाने की व्यवस्था की गई है। इसलिए आमजन खुद भी सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रखें। उन्होंने परशुराम चौक, अनाजमंडी, रानियां चुंगी, भूमणशाह चौक, हुड्डïा, बंसल कॉलोनी सहित शहर के अन्य क्षेत्रों में दौरा कर लॉकडाउन की पालना संबंधी तैयारियों का जायजा लेते हुए जरूरी दिशा निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस नाकों पर तैनात पुलिस कर्मियों से कहा कि बिना वजह घर से निकलने वाले लोगों का चालान करें और हिदायत दें कि लॉकडाउन की पालना गंभीरता से करें।

राशन डीपूओं पर वितरण समय में न हो भीड़


                            जिला प्रशासन द्वारा गठित की गई निगरानी कमेटी द्वारा नागरिकों को लॉकडाउन की पालन व सावधानियों के प्रति सचेत किया जा रहा है। खाद्य एवं आपूर्ति निरीक्षक भूपेश गोयल ने आज शहर के विभिन्न वार्डों में डीपूओं पर जाकर निरीक्षण किया और राशन वितरण कार्य की बारीकी से जांच की। उन्होंने राशन वितरण रजिस्टर भी चैक गहनता से किया। उन्होंने डीपू संचालकों को निर्देश दिए कि वे इस बात का विशेष ख्याल रखें कि राशन लेने के लिए आने वाले लोगों सोशल डिस्टेंस की पालना करें। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा राशन डीपूओं पर एएवाई, बीपीएल व ओपीएच कार्ड धारकों के लिए राशन भेजा गया है, नागरिक भी लॉकडाउन की पालना करते हुए तय समय अनुसार राशन लें।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*Young hands for a greener tomorrow: MC Chandigarh organizes citywide paper bag workshop series to commemorate World Paper Bag Day*

लोक संपर्क विभाग का जागरूकता वाहन दे रहा है नागरिकों को कोरोना से बचाव की जानकारी

सिरसा, 3 अप्रैल।

लोक संपर्क विभाग का जागरूकता वाहन दे रहा है नागरिकों को कोरोना से बचाव की जानकारी


                            कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए जिला प्रशासन स्वास्थ्य विभाग के दिशा-निर्देशों के प्रति जिलावासियों को जागरूक किया जा रहा है। जागरूकता वाहन गांव-गांव व शहरों के सार्वजनिक स्थलों पर जाकर लोगों को कोरोना से बचाव के उपाय बता रहे हैं तथा आमजन से लॉकडाउन का पालन करने का आह्वïान कर रहे हैं। जागरूकता वाहनों द्वारा पूरे जिला में जोरशोर से प्रचार प्रसार किया जा रहा है।

https://propertyliquid.com/properties/3-bedroom-for-sale-in-brampton/


                            उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि जिला सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा प्रचार वाहनों के माध्यम से चलाए गए जागरूकता वाहनों जिला के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में पहुंच कर लोगों से घरों में रह कर लॉकडाउन का पालन करने की अपील कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि  प्रचार वाहनों के माध्यम से आमजन को कोरोना वायरस से घबराने और डरने की बजाए सतर्क रहने के बारे में जागरूक किया जा रहा है। ये जागरूकता वाहन जिला के गांवों व शहर इलाकों में पहुंच कर आमजन को लॉकडाउन का पालन करने तथा कोरोना से बचाव व सावधानियों की जानकारी दे रहे हैं। इसके अलावा सिरसा शहर के वार्डों में गुरूड़ ई-रिक्शा के माध्यमों से आमजन को जागरूक किया जा रहा है, ये ई-रिक्शा गली-गली में जाकर लोगों को जागरूक कर रहे है। उन्होंने बताया कि जागरूकता वाहनों द्वारा लोगों से आपसे में दूरी बनाए रखने, छींकने अथवा खांसते समय टिशू पेपर का इस्तेमाल करने, सार्वजनिक और भीड़भाड़ इलाके में जाने से बचने की अपील की जा रही है। जागरूकता वाहन द्वारा लोगों को लॉकडाउन के दौरान घर से बाहर न निकलने, समय-समय पर अच्छी प्रकार से साबुन से हाथ धोने तथा सैनिटाइजर का प्रयोग करने व सतर्कता बरतने बारे जागरूक किया जा रहा है। इसके अलावा जागरूकता वाहन द्वारा आमजन को दूध डेयरी, दवाइयों की दुकानें तथा किरयाणा दुकानें के खुलने व बंद होने के समय के बारे में भी बताया जा रहा है ताकि आमजन निर्धारित समय में अपने दैनिक जीवन की आवश्यकताओं की सामान की खरीदारी कर सके।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*Young hands for a greener tomorrow: MC Chandigarh organizes citywide paper bag workshop series to commemorate World Paper Bag Day*

शैल्टर हाउस में प्रवासी मजदूरों की सुविधाओं का रखा जा रहा है ख्याल, मनोरंजन के लिए लगाई गई है एलइडी

सिरसा, 3 अप्रैल।

लॉकडाउन : शहीद भगत सिंह स्टेडियम में बने शैल्टर हाउस में ठहरे हैं 53 प्रवासी मजदूर

शैल्टर हाउस में प्रवासी मजदूरों की सुविधाओं का रखा जा रहा है ख्याल, मनोरंजन के लिए लगाई गई है एलइडी


                            उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने कहा कि स्थानीय शहीद भगत सिंह स्टेडियम में प्रवासी मजदूरों के लिए बनाए गए शैल्टर हाउस में 53 प्रवासी मजदूरों ने आसरा लिया हुआ है। जिला प्रशासन द्वारा सभी शैल्टर हाउस में प्रवासी मजदूरों के लिए जरूरी सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही है। प्रवासी मजदूरों को भोजन, चिकित्सा, मनोरंजन आदि की भी व्यवस्था की गई है। एलइडी के माध्यम से प्रवासी मजदूर रामायण, अन्य धारावाहिक तथा फिल्म आदि देख कर समय व्यतीत कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि शैल्टर हाउस में रह रहे प्रवासी मजदूर किसी प्रकार की चिंता न करें उनके लिए जिला प्रशासन द्वारा चिकित्सा सुविधा के साथ-साथ खाने की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।


                            उपायुक्त ने बताया कि लॉकडाउन में प्रवासी मजदूरों के लिए जिला में 10 शैल्टर हाउस बनाए गए हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के फैलाव और रोकने के लिए खुद सुरक्षित रहना व दूसरों को सुरक्षित रखना बेहद जरूरी है। आमजन लॉकडाउन में सरकार की हिदायतों का पालन करते हुए अनावश्यक घर से न निकलें। उन्होंने प्रवासी मजदूरों से कहा कि वे जब तक लॉकडाउन की स्थिति है, वे यहीं पर रहें, कहीं बाहर न जाएं। जिला प्रशासन द्वारा उनके लिये शैल्टर हाउस में सभी सुविधाएं उपलब्ध मुहैया करवाई जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि यदि वे यहां से अपने गांव में जाते हैं तो रास्ते में उन्हें वहीं पर रोक लिया जायेगा और जो उनके लिए परेशानी बन सकती है, इसलिये वे यहीं पर रहें। पूरे भारत में लॉकडाउन के तहत कड़ी हिदायतें जारी की गई हैं, इसलिये वे इन हिदायतों की पालना करते हुए प्रशासन का सहयोग करें।

https://propertyliquid.com/properties/1-kanal-luxury-premium-floors/


                            उपायुक्त ने शैल्टर हाउस में ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी व प्रवासी मजदूरों से कहा कि वे सामाजिक दूरी का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने बताया कि सिरसा शहर में स्थानीय शहीद भगत सिंह स्टेडियम में एक शैल्टर हाउस बनाया गया है जिसमें 100 व्यक्तियों को एक साथ रखा जा सकता है, इस समय इस शैल्टर में 53 प्रवासी व्यक्ति रह रहे हैं। उन्होंने बताया कि ऐलनाबाद में तीन शैल्टर हाउस बनाए गए हैं जिनमें जैन धर्मशाला में 50, सतनाम धर्मशाला में 70 तथा नगर पालिका में 4 व्यक्ति रह सकते हैं। इसके अलावा रानियां में हिम्मतपुरा मौहल्ला के शैल्टर हाउस 20 तथा गांव धोलपालियों की हरिजन चौपाल में 12 व्यक्ति रह सकते हैं। उन्होंने बताया कि गांव चकेरियां के राजकीय प्राइमरी स्कूल में बनाए गए शैल्टर हाउस में 10, कालांवाली की सालासर धर्मशाला में 50, कांलावाली की महाजन धर्मशाला में 50 तथा मंडी डबवाली के नगर परिषद के सामुदायिक भवन 60 लोगों के ठहरने की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि इन शैल्टर हाउस में कर्मचारियों की ड्यूटियां लगाई गई है, जो ठहरने के लिए आने वाले प्रवासी मजदूरों के लिए हर संभव सहायता उपलब्ध करवाएंगे।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*Young hands for a greener tomorrow: MC Chandigarh organizes citywide paper bag workshop series to commemorate World Paper Bag Day*

चंडीगढ़ में 10 माह की बच्ची को कोरोना, दादी व पोती भी आइसोलेशन में भर्ती

चंडीगढ़,2 अप्रैल। चंडीगढ़ से बड़ी ख़बर रही हे शहर में कोरोना वायरस के पाजिटिव मरीजों का आंकड़ा गुरुवार को 18 तक पहुंच गया है। गुरुवार को सैक्टर 33 के एनआइआई दंपति के संपर्क में आई दादी व पोती की सैंपल रिपोर्ट पाजिटिव पाई गई है। दादी 59 व 10 माह की बच्ची कोरोना पाजिटिव पाई गई हैं। इन दोनों को जीएमसीएच 32 के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है। इसके अलावा इनके पड़ोस में रहने वाले तीन पड़ासियों को भी जीएमसीएच के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है। उनके सैंपल भी जांच के लिए भेजे गए हैं। शहर में अब तक124 सैंपल हुए जिसमें से 98 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। अब तक पाजिटिव केस 18 व सात मरीजों की रिपोर्ट आने का इंतजार है। हैल्थ विभाग ने पहले शहर सैक्टर 33 को उक्त एरिया को सील किया हुआ है और वहां पुलिस घरों में क्वारंटाइन किये लोगों पर नजर रखे हुए है।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!