*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

हैल्थ बुलिटेन : जिला में 20 नए कोरोना संक्रमित मिले

सिरसा, 8 जुलाई।

For Detailed News-


            सिविल सर्जन डा. सुरेंद्र नैन ने बताया कि बुधवार को जिला में 20 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं। उन्होंने बताया कि इनमें 11 मामले अग्रसेन कॉलोनी में मिले हैं।


            सिविल सर्जन ने बताया कि कोरोना के 3 मामले कीर्ति नगर से तथा 3 मामले थेहड़ बाबा सावन से मिले हैं। इसके अलावा जेजे कॉलोनी, बरनाला रोड़ व बी-ब्लॉक से एक-एक मामले सामने आए हैं। उन्होंने बताया कि जिला में कुल 161 कोरोना संक्रमित मरीजों में से 100 ने रिकवर कर लिया है। अब जिला में 61 एक्टिव केस है।

https://propertyliquid.com/


           उन्होंने बताया कि जिला से टेस्ट के लिए 9343 सैंपल भेजे गए थे जिनमें से 8639 व्यक्तियोंं की रिपोर्ट नेगिटिव आई है तथा 468 व्यक्तियों की रिपोर्ट अभी लंबित है।

Watch This Video Till End….

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

व्यायामशाला बनने से युवाओं का खेल व स्वास्थ्य के प्रति बढ़ा रूझान

सिरसा, 8 जुलाई।

गांव दारिवाला की व्यायामशाला में निखर रही खेल प्रतिभाएं, ग्रामीण योग व व्यायाम कर स्वास्थ्य के प्रति दिखा रहे सजगता

For Detailed News-


जिला के गांव दारियावाला में व्यायामशाला बनने से ग्रामीण विशेषकर युवा वर्ग उत्साति है, क्योंकि उन्हें विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं के लिए अभ्यास करने के लिए बेहतर एवं उपयुक्त स्थान उपलब्ध हुआ है। व्यायामशाला युवाओं के लिए अपनी खेल प्रतिभा निखारने में उपयोगी साबित होगी और युवाओं को अपनी प्रतिभा का विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में प्रदर्शन करने का अवसर मिलेगा। इसके साथ ही ग्रामीणों को सुबह-शाम सैर के लिए स्वच्छ वातावरण के साथ-साथ पार्क के रूप में बेहतर जगह मिली है। गांव की व्यायामशाला में खेलते युवाओं के उत्साह व चेहरे की मुस्कान से सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि उनके लिए यह सपना सच होने से कम नहीं है। वहीं सुबह-शाम यहां सैर, योग व व्यायाम करते बुजुर्गों व बच्चों की स्वास्थ्य के प्रति जिज्ञासा बताती है कि व्यायामशाला ग्रामीणों के लिए सौगात से कम नहीं है।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा व्यायामशाला के रूप में दी सौगात से युवा वर्ग उत्साहित


गत दिनों मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश की जिन 98 व्यायामशालाओं का उद्घाटन वीडियो कॉफ्रेंस के माध्यम से किया था, उनमें गांव दारियावाला की व्यायामशाला भी शामिल है। इसके अलावा रानियां के गांव नाईवाला, बाईया, मत्तुवाला, मोहम्मदपुरिया, जोधपुरिया, बचेर व धोतड़ में भी व्यायामशाला बनाई गई है। गांव दारियावाला की व्यायामशाला चार एकड़ में लगभग 50 लाख रुपये की लागत से बनाई गई है। पार्क एवं व्यायामशाला में कमरे भी बनाए गए हैं, जोकि व्यायामशाला को सुविधाओं से सुसज्जीत बनाते है। व्यायामशाला में साफ-सफाई व गमलों के साथ लगे पौधों से सहज अंदाजा लगाया जा सकता है कि ग्रामीण व्यायामशाला के प्रति कितनी साकारात्मक सोच रखते हैं।

https://propertyliquid.com/


गांव के सरपंच मनदीप सिंह ने बताया कि ग्रामीणों की कई वर्षों से मांग थी कि गांव में युवाओं के खेलने व आमजन के लिए सुबह-शाम सैर के लिए कोई स्टेडियम या कोई सुविधाजनक जगह हो। गांव की इस वर्षों पुरानी मांग को वर्तमान सरकार ने पूरा किया है। व्यायामशाला गांव के लिए सौगात से कम नहीं है। उन्होंने कहा कि पूरा गांव इसके लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल, बिजली मंत्री चौधरी रणजीत सिंह का तहेदिल से आभार व्यक्त करता है। इसके साथ ही उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान का भी धन्यवाद करते हैं, जिनके निर्देशानुसार प्रशासन द्वारा व्यायामशाला का निर्माण कार्य निर्धारित अवधि में ही पूरा हुआ।


गांव के बॉक्सिंग खिलाड़ी रॉकी ने बताया कि गांव में व्यायामशाला बनने से युवाओं को खेलने के लिए बेहतर सुविधा मिली है। खेल के लिए उचित जगह होने से युवाओं का खेल के प्रति रूझान बढेगा और गांव से निकलने वाले खिलाड़ी अपनी प्रतिभा के बल पर राज्य, राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेलों में भाग लेकर अपने गांव, प्रदेश व देश का नाम रोशन कर सकेंगे। खेलने व व्यायाम करने से युवा नशे से दूर रहकर न केवल अपने आपको शारीरिक तौर पर फिट रख सकेंगे, बल्कि अन्य युवाओं को भी खेल के प्रति प्रेरित करेंगे। राज्य सरकार का गांव में व्यायामशाला बनाना बहुत ही सराहनीय कदम है।


वॉलीवॉल खिलाड़ी सूर्यदीप, रोहताश व राजीव ने बताया कि गांव के युवाओं के लिए व्यायामशाला के रूप में खेलने के लिए बेहतर स्थान मिला है, जिसका खेल के रूप में सदुपयोग कर सकेंगे। व्यायामशाला बनने से ग्रामीण युवा अपनी रूचिअनुसार खेलों का चयन कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि यह व्यायामशाला गांव की युवा प्रतिभाओं को उजागर करने में मिल का पत्थर साबित होगी। गांव के खिलाडिय़ों को इस व्यायामशाला का लाभ होगा।


जमीन मुहैया करवाने पर गांव में बनाई जाएगी व्यायामशाला :


उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा गांव में 2 या 4 एकड़ में व्यायामशाला बनवाई जा रही है। जिला की कोई भी पंचायत गांव में व्यायामशाला बनवाना चाहती है, तो जमीन मुहैया करवाए जाने का प्रस्ताव जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी को भिजवाए। प्रशासन द्वारा व्यायामशाला निर्माण कार्य को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करवाया जाएगा। उन्होंने ग्रामीणों से आह्वान किया कि वे इन व्यायामशालाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाते हुए अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक बनें। कोरोनाकाल में इन व्यायामशालाएं की उपयोगिता और अधिक हो जाती है। ग्रामीण पार्क एवं व्यायामशाला में योग व व्यायाम करने के साथ-साथ सुबह-शाम सैर भी कर सकते हैं। कोरोना काल में स्वास्थ्य के प्रति सजगता का महत्व और भी अधिक हो गया है। योग व व्यायाम से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढती है, जोकि कोरोना से लडऩे में सहायक है। इसलिए लोग योग व व्यायाम को अपने जीवन का हिस्सा बनाएं।


जिला परिषद करेगी व्यायामशालाओं की देखरेख, खेल प्रशिक्षण के लिए उपलब्ध करवाए जाएंगे प्रशिक्षक :


प्रदेश सरकार ने व्यायामशालाओं को और अधिक अत्याधुनिक बनाने व इनकी सुदृढता के लिए इनके रखरखाव का जिम्मा जिला परिषद को सौंपने का निर्णय लिया है। इसके साथ ही व्यायामशाला में जरूरत अनुसार खेल प्रशिक्षक भी रखा जाएगा। लोगों को आयुर्वेदिक औषधियों के प्रति जागरूक करने के उद्ेश्य से व्यायामशालाओं में वेलनैस सैंटर भी बनाए जाएंगे, जिनमें आयुष विभाग के चिकित्सक अपनी सेवाएं देेंगे।

Watch This Video Till End….

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

आयुष्मान खुराना ने पंचकूला के सैक्टर-6 को अपने आशियाने के रूप में चुना

पंचकुला:

For Detailed News-

आयुष्मान खुराना ने पंचकूला के सैक्टर-6 को अपने आशियाने के रूप में चुना

बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना ने पंचकूला के सैक्टर-6 को अपने आशियाने के रूप में चुना है। आयुष्मान खुराना मूल रूप से चंडीगढ़ के रहने वाले हैं।

MTv रोड़ीज के माध्यम से फिल्मी पर्दे पर आने वाले आयुष्मान खुराना अब तक करीब एक दर्जन फिल्मों के माध्यम से अपनी प्रतिभा दिखा चुके हैं। अपनी मौलिक शिक्षा और लंबा समय चंडीगढ़ में व्यतीत करने वाले आयुष्मान खुराना ने पंचकूला को अपने आशियाने के रूप में चुना है।

जिसके चलते खुराना सोमवार को सेक्टर 6 के मकान नंबर 21 की रजिस्ट्रेशन के लिए पंचकूला तहसील कार्यालय पहुंचे। आयुष्मान खुराना ने करीब 9 करोड़ में पंचकूला में यह घर खरीदा है। आयुष्मान खुराना के साथ उनकी पत्नी ताहिरा कश्यप भी मौजूद रही।

https://propertyliquid.com/

आयुष्मान खुराना ने जो कोठी खरीदी है वह 869.50 स्केयर मीटर है। यह कोठी नौ करोड़ रुपये में खरीदी है, जिसमें से उन्होंने 6 करोड़ 72 लाख रुपये एरनेस्ट मनी के तौर पर दी थी और 6 लाख 75 हजार रुपये टीडीएस दिया। रजिस्ट्री के समय 2 करोड़ 21 लाख 25 हजार रुपये दिए।

आयुष्मान खुराना के पिता वीरेंद्र खुराना मकान नंबर-1109 सेक्टर-2 पंचकूला में रहते हैं। आयुष्मान और ताहिरा सेक्टर-2 में रुके थे और यहीं से वह सीधे तहसीलदार कार्यालय पहुंचे। उनके सभी दस्तावेजों की कार्रवाई ज्ञान सिंह ने सेक्टर-8 में डाक्यूमेंट सेंटर से पूरी की गई।

तहसील कार्यालय के बाहर आयुष्मान खुराना के फैन्स का जमावड़ा लग गया। अपने पसंदीदा अभिनेता की एक झलक पाने को शहर से लोग उमड़े पड़े। आयुष्मान खुराना करीब एक घंटे तक तहसील कार्यालय में रहे और कागजी कार्रवाई पूरी की। बाहर आकर उन्होंने मीडिया से संक्षिप्त बातचीत में कहा कि उनका घर है। बचपन से वह पंचकूला या इसके आसपास रहना चाहते थे। जिसके चलते उन्होंने पंचकूला में घर खरीदा है।

Watch This Video Till End….

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने हल्के के गांव सबीलपुर को लगभग एक करोड़ रुपए की सौगात देकर विकास को गति प्रदान की

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने हल्के के गांव सबीलपुर को लगभग एक करोड़ रुपए की सौगात देकर विकास को गति प्रदान की

पंचकूला 7 जुलाई, हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने हल्के के गांव सबीलपुर को लगभग एक करोड़ रुपए की सौगात देकर विकास को गति प्रदान की है। विधानसभा अध्यक्ष ने लगभग एक करोड रुपए के विकास कार्यों को एकसाथ शुरू करवा कर इस गांव को विकास की नई गाथा के साथ जोड़ दिया है। जिसमें लगभग 63 लॉख रुपए की लागत से खेत पुराली से सबीलपुर तक सड़क का नवीकरण , मजबूती कारण तथा चौड़ा करने के लिए नारियल तोड़ कर काम शुरू करवाया। इसके साथ ही गांव वालों की बहुत समय से लंबित मांग लगभग 20 लाख रुपए की लागत से सामुदायिक केंद्र का शिलान्यास करके पूरी की। उन्होंने लगभग 7 लाख रुपए की लागत से गांव से लेकर महेंद्र सिंह के घर तक गली निर्माण के कार्य का भी शिलान्यास किया।
इस मौके पर उन्होंने बताया कि इस गांव को लगभग 40 लाख रुपए विकास कार्यों के लिए पहले दिए वह सब पूरे हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि पंचकूला नगर निगम से कालका व पिंजोर को अलग करके सरकार ने लोगो की

For Detailed News-


लंबित मांग मान ली है। अब निगम में कार्यों को बढ़ावा मिलेगा और नगर परिषद कालका में भी बेहतर ढंग से कार्य किए जा सकेंगे। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री का विशेष आभार जताया।

https://propertyliquid.com/

उन्होंने कहा कि जब से भाजपा सरकार आई है, तब से गावो में विकास की बयार बह रही और लोगो में खुशी का आलम है। इस एक छोटे से गांव जिस में केवल 90 परिवार रहते है, इसमें लगभग डेढ़ करोड रुपए के काम हो चुके हैं यह भी अपने आप में एक रिकॉर्ड है। श्री गुप्ता ने कहा विकास के नाते अपने विधानसभा के क्षेत्र में किसी भी गांव में पैसे की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। सरकार ने लोगो के विकास के द्वार खोल दिए है और अब लोक डाउन के बाद आर्थिक गतिवधियो की बढ़ोतरी के साथ विकास ने रफ्तार पकड़ ली है। अब और ज्यादा विकास को त्वजो दी जाएगी।


इस मौके पर उनके साथ पंचकूला मार्केट कमेटी के चेयरमैन अशोक शर्मा बरवाला, मंडल के अध्यक्ष गौतम राणा, पूर्व अध्यक्ष सुशील सिंगला, गांव के सरपंच पति होशियार सिंह, खेत पुराली गांव के सरपंच पति राजेश शर्मा , गुलाब सिंह लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता एम एल गोयल, एसडीओ जोगिंदर सिंह रंगा कनिष्ठ अभियंता तरुण शर्मा तथा सुनील मौके पर उपस्थित रहे।

Watch This Video Till End….

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

42 हजार से अधिक बच्चों के लिए घर-घर पहुंचाया पोषाहार : उपायुक्त बिढ़ान

सिरसा, 7 जुलाई।


                उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि कोविड-19 के फैलाव के मद्देनजर महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा गत 19 मार्च के बाद माह में दो बार सूखा राशन (पूरक पोषाहार) घर-घर पहुंचाया जा रहा है। विभाग द्वारा जिला के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के छह मास से लेकर 6 वर्ष तक की आयु के 42 हजार 43 बच्चों को पूरक पोषाहार उपलब्ध करवाया गया। इसके अतिरिक्त 12 हजार 143 गर्भवती एवं दूध पिलाने वाली माताओं को भी पूरक पोषाहार प्रदान किया गया।

For Detailed News-


                उपायुक्त ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा बच्चों के सर्वागीण विकास के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं क्रियांवित की गई है। इन योजनाओं का मुख्य उद्देश्य बच्चों का शारीरिक व मानसिक विकास के साथ-साथ एवं सामाजिक विकास करना, शिशु मृत्यु दर कम करना तथा बच्चों में कुपोषण की रोकथाम आदि करना है। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा जहां बच्चों, गर्भवती महिलाओं एवं दूध पिलाने वाली माताओं को पूरक पोषाहार उपलब्ध करवाया जाता है वहीं उनके स्वास्थ्य की देखभाल करने के साथ-साथ टीकाकरण भी करवाया जाता है। ये सभी सेवाएं नि:शुल्क प्रदान करवाई जाती है।


उन्होंने बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के तहत तीन वर्ष से 6 वर्ष तक की आयु के 12 हजार 779 बच्चों को पूरक पोषाहार के साथ-साथ औपचारिक शिक्षा भी उपलब्ध करवाई जाती है। कोविड-19 के फैलाव को देखते हुए आंगनवाड़ी वर्कर घर-घर जाकर गर्भवति महिलाओं को पोषाहार के बारे में विस्तृत जानकारी दे रही हैं, इसके साथ-साथ माता व शिशु के स्वास्थ्य के बारे में भी जागरुक कर रही हैं।


बेटियों के उज्जवल भविष्य के लिए कारगर सिद्ध होगी आपकी बेटी-हमारी बेटी योजना : उपायुक्त बिढ़ान


                उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा लड़कियों एवं महिलाओं के उज्जवल भविष्य के लिए आपकी बेटी हमारी-बेटी योजना कारगर सिद्ध होगी। इसके अलावा वर्तमान सरकार के कार्यकाल में वर्ष 2015 से मार्च 2020 तक 11 हजार 825 बेटियों को लाभांवित किया जा चुका है। गत वर्ष 2019-20 में एक हजार 690 बेटियों को योजना का लाभ मिला है। उन्होंने बताया कि इन योजनाओं का उद्देश्य भ्रूणहत्या पर अंकुश, लिंग अनुपात को बढ़ाना व बालिकाओं को शिक्षा के बेहतर अवसर प्रदान करना है। योजना के तहत अनुसूचित जाति व गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों में 22 जनवरी 2015 से योजना शुरू होने या इसके पश्चात पैदा हुई पहली बेटी को इस योजना के अंतर्गत लाभविंत  किया गया है। इसके अलावा सामान्य वर्ग के परिवारों में पैदा होने वाली दूसरी व तीसरी बेटी को भी इस योजना से लाभांवित किया जा रहा है।


                उपायुक्त ने बताया कि इस योजना के तहत लाभपात्र को 21 हजार रुपये प्रति के हिसाब से एलआईसी में निवेश किए किए जाते हैं और यह राशि लड़की के 18 वर्ष पूर्ण होने के पश्चात लाभार्थी को उक्त राशि ब्याज सहित प्रदान की जाती है। इस योजना के तहत जिले में चालू वित्त वर्ष में अब तक एक हजार 303 लड़कियों को लाभ दिया जा चुका है। योजना का लाभ लेने के लिए बेटी के माता-पिता हरियाणा के स्थाई निवासी हो।  इसके अलावा गर्भवती महिला को अपने नजदीकी आंगनवाड़ी केन्द्र या स्वास्थ्य विभाग के केन्द्र में पंजीकरण करवाना आवश्यक है। इस योजना के अंतर्गत लड़कियों का जन्म पंजीकरण करवाना भी अनिवार्य है। पंजीकरण करवाने के लिए बेटी का आधार नम्बर मान्य होगा साथ ही माता का भी आधार नम्बर आवश्यक है। पंजीकरण के लिए आवेदन फार्म आंगनवाड़ी केन्द्र व स्वास्थ्य केन्द्र पर निशुल्क उपलब्ध करवाए जाते हैं।

https://propertyliquid.com/



कोविड-19 में आंगनवाड़ी वर्कर घर-घर पहुंचा रही है सूखा राशन : पीओ डा. दर्शना सिंह


                जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग डा. दर्शना सिंह ने बताया कि कोविड-19 के फैलाव के मद्देनजर महिला एवं बाल विकास विभाग की आंगनवाड़ी वर्करों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग की पालना व मास्क लगा कर गत 19 मार्च 2020 से सूखा राशन सीधे लाभपात्रों के घरों में पर ही पहुंचाया जा रहा है। विभाग द्वारा माह में दो बार राशन वितरित किया जाता है। इसमें चावल, गेहूं, सोयाबीन, तेल, चीनी, मुरमुरे आदि शामिल हैं। उन्होंने बताया कि विभाग लॉकडाउन के दौरान कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए अबतक 60 हजार मास्क जरुरतमंदों को वितरित किए जा चुके हैं, ये मास्क आंगनवाड़ी वर्करों व हैल्परों द्वारा तैयार किए गए थे। इसके अलावा 22 हजार 120 लोगों के मोबाइल फोन में आरोग्य सेतु एप भी डाउनलोड करवाई गई है। कोरोना काल के चलते विभाग की डब्ल्यूसीडीपीओ व सुपरवाइजर द्वारा स्क्रीनिंग, सैंपलिंग संबंधी रिपोर्ट तैयार की जा रही है। इसके अलावा उनके द्वारा सर्वे व जागरुकता का कार्य भी किया जा रहा है। विभाग द्वारा प्रवासी श्रमिकों के लिए लगाए गए राहत कैंपों में भी उनकी काउंसलिंग की गई है और इन केंपों में महिलाओं सैनेटरी पैड भी वितरित किए गए हैं।

Watch This Video Till End….

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

युवक की हत्या मामले में दो और आरोपी गिरफ्तार

For Detailed News-

सिरसा, 6 जुलाई…………जिला की डिंग थाना पुलिस ने बीती 1 जुलाई को गांव शेरपुरा क्षेत्र में पुरानी रंजिश को लेकर एक युवक अनूप की हुई हत्या मामले में कारवाई करते हुए दो और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए डिंग थाना प्रभारी इंस्पैक्टर जितेंद्र सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान मंगल पुत्र हवा सिंह व दीपक उर्फ धोलू पुत्र रमेश कुमार निवासियान शेरपुरा के रूप में हुई है । उन्होंने बताया कि इस संबंध में मृतक अनूप के चाचा राजबीर की शिकायत पर इस संबंध में थाना डिंग में हत्या का अभियोग दर्ज कर जांच शुरु की गई थी । थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान उनकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद किए जाएंगे । उन्होंने बताया कि घटना के दो आरोपियों विजय और शंकर को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है और घटना के बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें दबिश दे रही हैं और शीघ्र ही बाकी आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।

https://propertyliquid.com/

Watch This Video Till End….

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

योग व व्यायाम को जीवन शैली का हिस्सा बनाएं प्रदेशवासी : मुख्यमंत्री

सिरसा, 5 जुलाई।

For Detailed News-

योग व व्यायाम को जीवन शैली का हिस्सा बनाएं प्रदेशवासी  : मुख्यमंत्री


मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रदेशवासी स्वस्थ जीवन के लिए योग व व्यायाम को अपनी जीवन शैली का हिस्सा बनाएं। स्वस्थ व्यक्ति ही स्वस्थ व स्वच्छ समाज के साथ-साथ सशक्त राष्ट्र के निर्माण में अहम भूमिका निभा सकता है। प्रदेश सरकार लोगों के स्वास्थ्य के प्रति संवेदनशील है और इसी सोच के साथ हर गांव में पार्क एवं व्यायामशालाएं बनाए जाने का लक्ष्य रखा है। बच्चों से लेकर बड़े सभी इन व्यायामशालाओं का लाभ उठाते हुए अपने जीवन को स्वस्थ व समृद्ध बनाएं।

https://propertyliquid.com/

उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने किया 4 करोड़ रुपये से अधिक लागत की जिला की 12 पार्क एवं व्यायामशालाओं का उद्घाटन


मुख्यमंत्री रविवार को प्रदेश के विभिन्न जिलों में व्यायामशालाओं के उद्घाटन कार्यक्रम को वीडियो कांफेे्रंस के माध्यम से संबोधित कर रहे थे। इसी कड़ी में जिला के गांव दारियावला में आयोजित कार्यक्रम में उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने एक साथ 12 गांव की व्यायामशालाओं का उद्घाटन किया। लगभग 4 करोड़ 9 लाख रुपये की लागत से निर्मित इन व्यायामशाओं के उद्घाटन अवसर पर संबंधित गांव के सरपंच उपस्थित रहे। उद्घाटन कार्यक्रम में एसडीएम दिलबाग सिंह, सिटीएम कुलभूषण बंसल, डीएसपी जगत सिंह, कार्यकारी अभियंता पंचायती राज भरत सिंह, जिला आयुष अधिकारी डा.गिरिश चौधरी सहित गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वीसी से किया प्रदेश की 110  पार्क एवं व्यायामशाओं के उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित


मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वीसी के माध्यम से उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि योग व व्यायाम हमारी प्राचीन पद्धति है। समय के साथ लोग इससे विमुख हो गए थे, लेकिन अब देश के साथ-साथ विदेशों ने भी योग के महत्व को समझते हुए अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाया है। प्रदेश सरकार ने लोगों को योग की ओर अग्रसर करने के उद्ेश्य से ही गांव-गांव में पार्क एवं व्यायामशालाएं खोलने का निर्णय लिया है। प्रथम चरण में रखे गये 1000 व्यायामशालाओं के लक्ष्य को जल्द ही पूरा किया जाएगा। सरकार ने अपने कार्यकाल में 410 व्यायामशालाओं का निर्माण किया थी और इसी कड़ी में आज 110 व्यायामशालाओं का और उद्घाटन किया है। इस प्रकार से प्रदेश में अब 511 व्यायामशालाएं बनकर तैयार हो गई हैं। उन्होंने कहा कि इन व्यायामशालाओं में एक-एक योग प्रशिक्षक भी रखे जा रहे हैं, ताकि लोग सही तौर-तरीकों के साथ व्यायाम कर सकें। व्यायामशालाओं को जिला परिषद को हैंडऑवर किया जाएगा ताकि इनके रखरखाव व अन्य व्यवस्थाओं की सुदृढता बनी रहे।


उन्होंने कहा कि इन व्यायामशालाओं के साथ वेलनेस सेंटर भी बनाएं जाएंगे, ताकि लोगों को आयुर्वेदिक ओषधियों के बारे में जानकारी हो और इनका लाभ उठा सकें। इसके लिए आयुष विभाग को इन व्यायामशालाओं के साथ जोड़ा गया है। आयुष विभाग के चिकित्सक लोगों को इन व्यायामशलाओं में आयुर्वेदिक औषधियों के बारे में न केवल जागरूक करेंगे, बल्कि इन औषधियों के उपयोग के बारे में भी जानकारीर देंगे। कोरोरा के इस दौर में योग व आयुर्वेद का महत्व और भी अधिक बढ गया है। योग व आयुर्वेद रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने में सहायक है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के सपने को पूरा करने के लिए प्रत्येक नागरिक अपना सहयोग करे। जब प्रत्येक व्यक्ति अपने-अपने क्षेत्र में ईमानदारी व कर्तव्यनिष्ठा के साथ कार्य करते हुए आगे बढेगा तो आत्मनिर्भर भारत का सपना अवश्य ही पूरा होगा।


उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि ग्रामीण इन व्यायामशालाओं का पूरा लाभ उठाएं और योग को अपने जीवन शैली का हिस्सा बनाएं। उन्होंने कहा कि जिला के किसी भी गांव की पंचायत 2 या 4 एकड़ भूमि देती है, तो उसके यहां व्यायामशाला का निर्माण करवाया जाएगा। इसके लिए पंचायत प्रस्ताव बनाकर विकास एवं पंचायत अधिकारी को भिजवाएं। उन्होंने कहा कि आनंद, खुशी व शांति से व्यक्ति का जीवन उन्नत बनता है और इनको अष्टांग योग से ही प्राप्त किया जा सकता है। अष्टांग योग के आठों नियम व्यक्ति के जीवन के हर पहलू का विकास करता है। यदि व्यक्ति इन आठों नियमों का पालन करता है, तो उसका सर्वांगीण विकास होता है और सुख व स्मृद्धि को प्राप्त होता है। उन्होंने कहा कि सत्य बोले, ईमानदार रहें और अपने गांव के विकास में योगदान दें।


उपायुक्त ने कहा कि कोरोना के चलते इस बार शिव रात्रि पर कांवड़ लाने पर रोक लगाई गई है। ग्रामीण कांवड़ लेने न जाएं और घर पर ही रहकर शिवरात्रि पर पूजा-पाठ व प्रार्थना करें। उन्होंने कहा कि कोरोना के बचाव संबंधी नियमों की पालना करें। किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें। उन्होंने कहा कि प्राय: देखने में आ रहा है कि लोग कोरोना की गंभीरता को भूल रहे हैं, लेकिन छोटी सी लापरवाही के गंभीर परिणाम हो सकते हैं, इसलिए आमजन सावधानी बरतें और संक्रमण बचाव के उपायों की पालना करें। उन्होंने कहा कि कोरोना को लेकर अभी सिरसा में स्थिति बेहतर है, लेकिन इसे बनाएं रखने के लिए लोगों का सहयोग जरूरी है। लोग स्वयं भी मॉस्क, हाथ धोने, सोशल डिस्टेंसिंग को अपनाएं और दूसरों को भी इसके लिए पे्ररित करें। स्वयं भी सुरक्षित रहें, दूसरों को भी सुरक्षित रखें।


इन गांव की व्यायामशाला का उद्घाटन :


जिला के 12 गांव में निर्मित व्यायामशालाओं का उद्घाटन किया गया। इनमें खंड नाथूसरी चोपटा का गांव रुपावास, खंड ऐलनाबाद का गांव जीवन नगर, खंड बड़ागुढा के गांव बड़ागुढा व भंगु, खंड रानियां का गांव नाइवाला, बाईया, मत्तुवाला, दारियावाला, मोहम्मदपुरिया, जोधपुरिया, बचेर व धोतड़ गांवों की व्यायामशालाएं शामिल है। इन सभी व्यायामशालाओं के निर्माण पर लगभग 4 करोड़ 50 लाख रुपये की लागत आई है। उद्घाटन अवसर पर सरपंच अनिरूध ढिल्लों, जसवीर सिंह, उत्तम सिंह, विनोद सहारण, राजेन्द्र कुमार, सुखवीर सिंह, जुगलाल, श्रीमती धर्मा देवी, मदनलाल पचार, गीता, महेश कुमार व मनदीप सिंह उपस्थित रहे।

Watch This Video Till End….

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला व उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने लिया बेडमिंटन का आनंद

सिरसा, 5 जुलाई।

उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला व उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने लिया बेडमिंटन का आनंद

For Detailed News-


               उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने सिरसा क्बल में नवनिर्मित मल्टीस्टोरी स्पोट्र्स कॉम्पलेक्स में बने बेडमिंटन हॉल का जायजा लिया। इस दौरान उप मुख्यमंत्री व उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बेडमिंटन का आनंद लिया और युवाओं को खेल के प्रति प्रेरित किया। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि खेल हमारी प्राचीन सभ्यता व संस्कृति का हिस्सा रहा है। खेलों के माध्यम से प्रदेश के युवाओं ने देश व विदेश में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। प्रदेश सरकार द्वारा खेलों को बढ़ावा देने के लिए कई अहम निर्णय लिए हैं जिसके माध्यम से युवाओं को खेलों की दिशा में बढ़ावा मिला है।

https://propertyliquid.com/

Watch This Video Till End….

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

मौली में लगाया कानूनी जागरूकता शिविर-सम्प्रीत कौर

पंचकूला 4 जुलाई – जिला विधिक सेवाए प्राधिकरण की सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी संप्रीत कौर ने बताया कि जिला एवं सत्र न्यायाधीश व प्राधिकरण के अध्यक्ष सुभाष मेहला के निर्देशानुसार पैनल अधिवक्ताओं एवं पैरावाॅलिंटियर्स ने गांव मौली में जागरूकता शिविर का आयोजन लोगों को कानूनी जानकारी देने के साथ साथ जरूरतमंद लोगों को हाथ से बनाए हुए बेहतर किस्म के मास्क बांटे।

For Detailed News-


मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी व सचिव ने बताया कि नागरिकों को कोरोना से बचाव के लिये बार-बार साबुन से हाथ धोने तथा आरोग्य सेतू एप को डाउनलोड करने के प्रति प्रेरित किया। कोरोना के चलते लोगों को सामाजिक दूरी का पालन करने, मास्क पहनने एवं अन्य गतिविधियों के बारे में पैनल अधिवक्ताओं के माध्यम से निरंतर जागरूक करने का कार्य कर रहा है।

https://propertyliquid.com/


उन्हेोंने बताया कि शिविर मंे जल सरंक्षण, वृक्षरोपण, मौलिक कर्तव्यों, नैशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल और कोविड 19 के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए न्यूनतम एक्शन प्लान के अनुसार ही कानूनी जागरूकता शिविरों का आयोजन करना लाभदायी होगा।


उन्होंने बताया कि प्राधिकरण की ओर से हैल्प लाईन नंबर 0172-2585566 भी संचालित किया जा रहा है। इस हैल्प लाईन नंबर पर कोई भी व्यक्ति जन कल्याणकारी योजनाओं के साथ साथ जानकारी व मदद ले सकता है।

Watch This Video Till End….

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

कोविड 19 महामारी के कारण वर्तमान में चल रहे स्वास्थ्य संकट ने लाखों लोगों को प्रभावित किया

पंचकूला 3 जुलाई- कोविड 19 महामारी के कारण वर्तमान में चल रहे स्वास्थ्य संकट ने लाखों लोगों को प्रभावित किया है, मानसिक और मनोवैज्ञानिक प्रभाव शारीरिक बीमारी के रूप में गंभीर है। ऐसे समय में, मजबूत प्रतिरक्षा और स्वस्थ मानसिक स्वास्थ्य होना तेजी से फैलने वाली बीमारी से लड़ने की कुंजी है। योग और आयुर्वेद मिलकर प्रतिरक्षा को मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित करते हैं और कोविड-19 के नकारात्मक प्रभावों से लड़ने के लिए प्रभावी, सुलभ और किफायती साधन प्रदान करते हैं।

For Detailed News-


अध्यक्ष योग परिषद् जयदीप आर्य ने अपने विचार को व्यक्त करते हुए कहा कि धर्म और अभ्यास को अपने सामाजिक, शारीरिक और भावनात्मक उत्थान के लिए करना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि योग व्यक्तिवाद से सार्वभौमिकता तक की यात्रा करवाता है और लोगों को उनकी विविधता और मतभेदों के बावजूद एकजुट करता है। उन्होंने आगे कहा कि वर्तमान दुनिया में जहां समाज, संस्कृतियों और राष्ट्रों के बीच संघर्ष चल रहा है, यह सार्वभौमिक भाईचारा और शांति स्थापित करने के लिए एक प्रभावी उपकरण हो सकता है। उन्होंने कहा कि अष्टांग योग का अनुसरण करते हुए आध्यात्मिक दुनिया की यात्रा सफलतापूर्वक प्राप्त की जा सकती है। यह हमारी इंद्रियों को नियंत्रित करता है और हमें संतुलित जीवन जीने की शिक्षा देता है। इसका अभ्यास सभी को अपने और मानवता के हित में करना चाहिए।

https://propertyliquid.com/


श्री आर्य ने कहा कि गुरुकुल प्रणाली को पुनर्जीवित करने की आवश्यकता है जो बच्चे को भावनात्मक, सामाजिक, सांस्कृतिक और आध्यात्मिक रूप से विकसित करने के लिए सच्चे अर्थों में शिक्षा देती थी। उन्होंने कहा कि यह कोरोना की चुनौती को चुनौती देने का समय था। हम बेकार नहीं बैठ सकते थे। इसलिए चिंतन करने के बाद हमने तय किया कि योग और ध्यान पर एक रिफ्रेशर कोर्स वर्तमान समस्या का एक मजबूत सकारात्मक समाधान हो सकता है जब लाखों लोग कई मानसिक और मनोवैज्ञानिक मुद्दों का सामना कर रहे हैं। शिक्षक सबसे महत्वपूर्ण होते हैं और युवा पीढ़ियों को विशेष रूप से संकट की अवधि में शिक्षण, मार्गदर्शन और मार्गदर्शन करके राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।

Watch This Video Till End….