राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर मुख्यमंत्री ने पंचकूला के किडनी ट्रांसप्लांटेशन सर्जन को सम्मानित किया

मोबाईल सेतू एप अपलोड करने हेतू किया जागरूक- सीजेएम

पंचकूला 18 जुलाई- जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की ओर कोरोना महामारी के चलते लाॅक डाउन के दौरान जिला के लोगों को कानूनी जानकारी देने हेतू जिला सचिवालय एवम् न्यायिक परिसर की पार्किंग पंचकूला में कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन कर जागरूक करने के साथ साथ गरीब, जरूरतमंद लोगों को हैडमेट मास्क बांटे।

For Detailed News-


इस संबध में जानकारी देते हुए मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी एवं सचिव संप्रीत कौर ने बताया कि पार्किंग में कार्य करने वाले लोगों को व्यक्तिगत दूरी बनाए रखने एवं बार बार साबुन से हाथ धोने के लिए भी प्रेरित किया गया। इसके अलावा घर से निकलते ही सार्वजनिक स्थलों पर मास्क का प्रयोग करने तथा सार्वजनिक स्थलों पर थूकने पर प्रतिबंध बारे भी जानकारी दी गई । यदि कोई व्यक्ति मास्क का प्रयोग न करते पाया जाता है तो उस पर 500 रुपए का जुर्माना लगाया जा सकता है।


सचिव ने बताया कि इन शिविरों में लोगों को हरियाणा सरकार द्वारा क्रियान्वित जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में अवगत करवाया जाता है ताकि जरूरतमंद एवं पात्र व्यक्ति इन योजनाओं का लाभ उठा सकें। उन्होंने बताया कि अधिवक्ताओं द्वारा लोगों को मोबाईल सेतू अपलोड करने के लिए भी प्रेरित किया जाता है ओर उसे समय समय अपडेट करने के लिए भी अवगत करवाया जाता है ताकि कोविड की जानकारी उन्हें समय पर मिल सके।

https://propertyliquid.com/


उन्होेंने बताया कि प्राधिकरण की ओर जरूरतमंद लोगों के लिए 0172-2585566 तथा 1800-180-2057 हैल्पलाईन भी 24 घण्टें क्रियान्वित की जा रही है। इन पर कोई भी नागरिक सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ले सकता है। उन्होंने बताया कि प्राधिकरण की ओर जरूरतमंद्व लोगों के मामलों की पैरवी करने के लिए निशुल्क अधिवक्ताओं की भी नियुक्ति की जाती है।

Watch This Video Till End….

राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर मुख्यमंत्री ने पंचकूला के किडनी ट्रांसप्लांटेशन सर्जन को सम्मानित किया

बिजली मंत्री चौधरी रणजीत सिंह 20 को सीडीएलयू में पौधारोपण कार्यक्रम में करेंगे शिरकत

सिरसा, 18 जुलाई।

For Detailed News-


हरियाणा के बिजली, जेल एवं अक्षय ऊर्जा मंत्री चौधरी रणजीत सिंह 20 जुलाई को चौधरी देवीलाल यूनिवर्सिटी में आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इस दौरान वे अपने हाथों से पौधा भी लगाएंगे।

https://propertyliquid.com/


उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने बताया कि बिजली मंत्री 20 जुलाई को प्रात: 11.00 बजे सीडीएलयू में आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में पहुंचेगे। उन्होंने बताया कि बिजली मंत्री चौधरी रणजीत सिंह इस दिन पौधारोपण कार्यक्रम के माध्यम से जिलावासियों के साथ-साथ प्रदेशवासियों को पेड़ों के महत्व बारे संदेश देंगे और पौधा लगाने के लिए प्रेरित करेंगे। 

Watch This Video Till End….

सरकार विधवा महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए दे रही ऋण 

जिला में होगा साढे पांच लाख से अधिक पौधों का रोपण : रमेश चंद्र विढ़ान

सिरसा, 18 जुलाई।


उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि वन विभाग द्वारा चालू वित्त वर्ष में जिला में  5 लाख 79 हजार 527 पौधों का रोपण किया जाएगा। पौधों के निर्धारित लक्ष्य को जिला के सभी खंडों में पौधा रोपण कर पूरा किया जाएगा।

For Detailed News-


उपायुक्त ने बताया कि अब पौधारोपण के लिए अनुकूल समय है। जिला को हरा-भरा बनाने के उद्ïेश्य से पौधा रोपण किया जाएगा। विभिन्न स्कीमों व अभियान के तहत सभी खंडों में पौधा रोपण होगा। उन्होंने बताया कि निर्धारित लक्ष्य में से 3 लाख 15 हजार 780 पौधों को  जिला के सभी खंडों में रोपित किए जाएगा। इनमें खंड सिरसा में 20 हजार 250, खंड डबवाली में 74 हजार 530, खंड रानियां में 46 हजार 900, खंड बड़ागुढा में 57 हजार 150, खंड ऐलनाबाद में 33 हजार 150, खंड नाथूसरी चौपटा में 49 हजार तथा खंड ओढ़ां में 34 हजार 800 पौधे रोपित किए जाएंगे।

https://propertyliquid.com/


उन्होंने बताया कि इस पौधा रोपण अभियान के दौरान वर्ष 2018-19 व 2019-20 में लगाए गए पौधों में अनुमानित आधार पर नष्टï हुए पौधों के स्थान पर दोबारा पौधों का रोपण किया जाएगा। इसके लिए 33 हजार 747 नए पौधे भी रोपित किए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि जल शक्ति अभियान /पौधगिरी अभियान के तहत जिला में 2 लाख 30 हजार पौधे रोपित करने का लक्ष्य रखा गया है जिनमें से एक लाख 10 हजार पौधे स्कूलों व एक लाख 20 हजार पौधे ग्राम पंचायतों के माध्यम से लगवाए जाएंगे। ये पौधे निशुल्क मुहैया करवाए जाएंगे।


उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि वे एक-एक पौधा जरूर लगाएं। पेड़ों का सरंक्षण भी आज की सबसे बड़ी जरूरत है। जितने अधिक पेड़-पौधे होंगे उतना ही वातावरण शुद्घ होगा। स्वच्छ वातावरण ही स्वस्थ जीवन का आधार है। इसलिए पौधा रोपण अभियान से जुड़कर पौधे लगाएं और जिला को हरा-भरा बनाने में सहयोग करें।


जिला सिरसा में वन विभाग की 11 नर्सरियां हैं जिनमें गांव नाथूसरी, नहराणा, भावदीन, डबवाली, खुईयां, ओटू, जीवन नगर, उमेदपुरा, कालांवाली, खैरेकां व दौलतपुर खेड़ाकी नर्सरियां शामिल हैं। इन नर्सरियों से पौधे प्राप्त किये जा सकते हैं। वन विभाग द्वारा सड़कों, राजमार्गों, स्कूलों, ग्राम पंचायतों में भी मॉनसून सीजन के दौरान पौधारोपण करवाया जा रहा है।

Watch This Video Till End….

सरकार विधवा महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए दे रही ऋण 

चंडीगढ़: सेक्टर 46 मार्किट में हरियाणा डिपार्टमेंटल स्टोर में लगी भीषण आग

चंडीगढ़: सेक्टर 46 मार्किट में हरियाणा डिपार्टमेंटल स्टोर में लगी भीषण आग

चंडीगढ़:

चंडीगढ़: सेक्टर 46 मार्किट में हरियाणा डिपार्टमेंटल स्टोर में लगी भीषण आग

For Detailed News-

सेक्टर 46 मार्किट में स्तिथ हरियाणा डिपार्टमेंटल स्टोर में शार्ट सर्किट के वजह से अचानक भीषण आग लग गयी। आग इतनी भीषण थी की दुकान में रखा काफी सामान जल के राख हो गया। तुरंत आग लगने की सुचना पुलिस कण्ट्रोल रूम और दमकल विभाग को दी गयी जिससे मौके पर दमकल विभाग की कई गाड़ियां पहुंची और कुछ समय पश्चात आग पर काबू पाया गया। शहर चंडीगढ़ के सेक्टर 46 की मार्केट में स्थित एक दुकान अचानक आग की चपेट में आ गई है।

https://propertyliquid.com/

हालांकि सूचना पाकर मौके पे पहंचे दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया है लेकिन आग लगने के चलते उठे धुएं पर पार पाना अभी जरा मुश्किल हो रहा है। दुकान में जिस तरह से धुंआ भरा हुआ है उसे देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि आग तेज ही लगी होगी। फिलहाल कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है लेकिन माली नुकसान जरूर हुआ है और कितना हुआ है अभी इस बारे में कुछ पता नहीं चल पाया है। धुंआ छटने के बाद ही नुकसान का आकलन हो सकेगा।

बता दें कि सेक्टर 46 की मार्किट स्थित हरियाणा नाम की दुकान पर आग लगी।दमकल विभाग के अनुसार, शुक्रवार सुबह करीब 8:30 बजे दुकान में आग लगने की सूचना मिली थी जिसके बाद विभाग के कर्मी फायर वैन के साथ फौरन मौके के लिए रवाना हो गए और वहां पहुचंकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।गनीमत यह रही कि, आग अगल-बगल की दुकानों में नहीं फैली नहीं तो दृश्य भयावह हो सकता था। फिलहाल पुलिस दुकान में लगी आग के कारणों की जांच कर रही है। प्रथम दृश्यता से आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट को माना जा रहा है।

Watch This Video Till End….

सरकार विधवा महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए दे रही ऋण 

चंडीगढ़, पंचकूला और मोहाली में आज शुक्रवार को कोरोना वायरस के 88 नए मामले सामने आए हैं।

चंडीगढ़, पंचकूला और मोहाली में आज शुक्रवार को कोरोना वायरस के 88 नए मामले सामने आए हैं।

चंडीगढ़:

चंडीगढ़, पंचकूला और मोहाली में आज शुक्रवार को कोरोना वायरस के 88 नए मामले सामने आए हैं। इनमें 43 केस पंचकूला से 25 केस चंडीगढ़ और 20 केस मोहाली से हैं। वहीं चंडीगढ़ में चार लोगों को वायरस के मुक्ति मिलने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया। चंडीगढ़ में अभी तक 660 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं। जिनमें 480 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं। इस समय 169 केस एक्टिव हैं।

For Detailed News-

चंडीगढ़ में शुक्रवार को सामने आए 25 मामलों में धनास में एक ही परिवार के सात लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। इसके अलावा शुक्रवार को सेक्टर-45, सेक्टर-46, सेक्टर-26 बापूधाम कॉलोनी, सेक्टर-29, रामदरबार, सेक्टर-44, सेक्टर-35, सेक्टर-63, बुड़ैल, सेक्टर-30 और सेक्टर-20 से नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए। शहर में अभी तक 660 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हो चुकी है। जबकि 480 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। इस समय शहर में 169 कोरोना एक्टिव मरीज हैं। जिनका इलाज चल रहा है। शुक्रवार को शहर के चार कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होने के बाद डिस्चार्ज हुए। ये चारों मरीज धनवंतरी आयुर्वेदिक कॉलेज से डिस्चार्ज हुए। इनमें सेक्टर-43 के 57 साल की महिला और 29 साल का युवक। जबकि सेक्टर-45 की 28 साल की युवती और 31 साल का पुरुष ठीक होने के बाद डिस्चार्ज हुआ।

https://propertyliquid.com/

उधर, पंचकूला में आईटीबीपी और सीआरपीएफ के 11 जवानों सहित कुल 43 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके अलावा पंचकूला सेक्टर 16 स्थित डीजीएमईआर कार्यालय के 2 कर्मचारियों कर परिवार के 12 सदस्यों में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। पंचकूला सिविल सर्जन डॉ जसजीत कौर ने की पुष्टि। उन्होंने बताया कि ज्यादातर कोरोना संक्रमित मामले वह सामने आ रहे हैं जो कोरोनाग्रस्त मरीजों के संपर्क में आकर संक्रमित हुए हैं। इसके साथ ही पंचकूला में कुल कोरोना संक्रमित  इसके साथ ही पंचकूला में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा हुआ 320, जिनमें से पंचकूला जिले के कोरोना संक्रमित मरीज़ कुल 224 है वहीं 93 ऐसे कोरोना संक्रमित मरीज़ है जो सक्रिय हैं।

Watch This Video Till End….

सरकार विधवा महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए दे रही ऋण 

उपायुक्त ने आदेश जारी कर अभयपुर मकान न0 250 फेज-1, औद्योगिक क्षेत्र में कोरोना पोजिटिव मामले पाए जाने पर तुरंत प्रभाव से संज्ञान लेते हुए इस क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है।

पंचकूला 17 जुलाई – उपायुक्त मुकेश कुमार आहुजा ने आदेश जारी कर अभयपुर मकान न0 250 फेज-1, औद्योगिक क्षेत्र में कोरोना पोजिटिव मामले पाए जाने पर तुरंत प्रभाव से संज्ञान लेते हुए इस क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है। इसके साथ लगता बफर जोन में रहेगा।

For Detailed News-


उपायुक्त के आदेशानुसार इस कंटेनमेंट जोन के शहरी विकास प्राधिकरण की सम्पदा अधिकारी ममता शर्मा ओवर आल इंचार्ज व एसडीई एम पी शर्मा उनकी सहायता करेंगे। इसके अलावा सिविल सर्जन डा. जसजीत कौर रोगी को आईसोलेट करने के अलावा चिकित्सकों की टीमों का गठन कर घर घर स्क्रीनिंग एवं सांस व फ्लू आदि से ग्रस्त लोगों की जाचं एवं नियमित निगरानी सुनिश्चित करने के साथ ही रोगियों के कंटेक्ट में पहले व अब तक रहे लोगों की पहचान एवं जांच का कार्य करेंगे।

https://propertyliquid.com/


जारी आदेशानुसार कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन में नगर निगम आयुक्त इस कंटेनमेंट क्षेत्र को सेनीटाईज करवाने के ठोस कचरा प्रंबधन का निस्पादन सुनिश्चित करेंगे। इसके अलावा पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा पर्याप्त संख्या में पुलिस कर्मचारियों की तैनाती एवम् नाके लगवाना सुनिश्चित करेंगें। जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक आवश्यक सेवाओं की पूर्ति तथा कार्यकारी अभियंता उत्तर हरियाणा बिजली निगम बिजली सप्लाई तथा कार्यकारी अभियंता जन स्वास्थ्य विभाग को पेयजल सप्लाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

Watch This Video Till End….

सरकार विधवा महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए दे रही ऋण 

जिला के किसान पशुपालकों को लिए लागू अनुठी योजना- उपायुक्त।

पंचकूला 17 जुलाई- जिला के किसानों को पशु किसान क्रेडिट कार्ड मुहैया करवाने के लिए ग्राम स्तर पर शिविर आयोजित कर आवेदन भरवाने की प्रक्रिया पूरी की जा रही हैं। आवेदन फार्म के सत्यापन के बाद एक माह के अंदर किसान पशुपालकों को क्रेडिट कार्ड उपलब्ध करवा दिये जायेंगे। इसलिए जिला के पशुपालक किसान जल्द से जल्द आवेदन भरवा दें ताकि उन्हें क्रेडिट कार्ड का लाभ समय पर दिया जा सके।

For Detailed News-

उपायुक्त ने बताया कि पशुपालन विभाग के अधिकारी गांव स्तर पर पशुपालक किसानों को क्रेडिट कार्ड योजना के बारे में जागरूक करने का भी कार्य कर रहे है। इसके अलावा बैंकों के माध्यम से उन्हें आवेदन करने के बारे भी सलाह दे रहें है ताकि सरकार की इस योजना का लाभ अधिक से अधिक जिला के पशुपालक किसानों को मिल सकें। उन्होंने कहा कि जिला के जिन आवेदकों को क्रेडिट कार्ड अभी तक उपलब्ध नहीं करवाए गए हैं, उन्हें शीघ्र ही कार्ड दिलवाना सुनिश्चित किया जाएगा। इसके लिए जिला स्तरीय कमेटी की बैठक में अमलीजामा पहनाया जाएगा।

https://propertyliquid.com/

उपायुक्त ने बताया कि यह योजना उन किसानों के लिए शुरू की गई है, जो खेती के साथ-साथ पशुपालन का व्यवसाय भी करते हैं। ऐसे किसानों के पास कई बार पैसों की कमी हो जाने के कारण उन्हें अपने पशु बेचने पड़ते थे। इसके अलावा कई बार किसानों के पशु बीमार हो जाते थे। ऐसे में किसान पशुपालकों के पास पैसा न होने की वजह से वे अपने पशुओं का उचित इलाज भी नहीं करवा पाते थे। सरकार ने ऐसे किसानों के लिए पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना 2020 अनुठी योजना क्रियान्वित की है। इस योजना में पशुपालक किसानों को कम ब्याज दर पर पशुओं की सख्ंया अनुसार लाभ देने के लिए क्रेडिट योजना संचालित की है ताकि विशेषकर पशुओं में संकट आने पर किसान इस क्रेडिट कार्ड की राशि का सही लाभ उठा सके।

उपायुक्त ने बताया कि पशु किसान क्रेडिट योजना 2020 के माध्यम से किसान ऋण लेकर आसानी से अपने पशुओं की देखभाल अच्छे ढंग से कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि इस योजना के अंतर्गत पशु किसान क्रेडिट कार्ड किसानों को उनके पास उपलब्ध पशुओं की संख्या के आधार पर ही जारी किये जाएगें। जिन किसानों के पास एक गाय है, उसके लिए 40,783 रुपए, एक भैंस के लिए 60,249 रुपए राशि का क्रेडिट कार्ड बनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि किसानों को भेड़, बकरी, सुअर, मुर्गी आदि के भी क्रेडिट कार्ड बनाए जा रहे है। इनमें भेड़-बकरी के लिए 4063 रुपये, सुअर के लिए 16,337 रुपए तथा अंडा देने वाली मुर्गी के लिए 720 रुपए का ऋण दिया जाएगा।

Watch This Video Till End….

राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर मुख्यमंत्री ने पंचकूला के किडनी ट्रांसप्लांटेशन सर्जन को सम्मानित किया

मोबाईल सेतू एप अपलोड करने हेतू किया जागरूक- सीजेएम

पंचकूला 16 जुलाई- जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की ओर कोरोना महामारी के चलते लाॅक डाउन के दौरान जिला के लोगों को कानूनी जानकारी देने हेतू पुराना पंचकूला में कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन कर जागरूक करने के साथ साथ गरीब, जरूरतमंद लोगों को हैडमेट मास्क बांटे।

For Detailed News-


इस संबध में जानकारी देते हुए मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी एवं सचिव डीएलएसए द्वारा बीड़ घग्गर में कार्य करने वाले लोगों को व्यक्तिगत दूरी बनाए रखने एवं बार बार साबुन से हाथ धोने के लिए भी प्रेरित किया गया। इसके अलावा घर से निकलते ही सार्वजनिक स्थलों पर मास्क का प्रयोग करने तथा सार्वजनिक स्थलों पर थूकने पर प्रतिबंध बारे भी जानकारी दी जा रही है। यदि कोई व्यक्ति मास्क का प्रयोग न करते पाया जाता है तो उस पर 500 रुपए का जुर्माना लगाया जा सकता है।


सचिव ने बताया कि इन शिविरों में लोगों को हरियाणा सरकार द्वारा क्रियान्वित जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में अवगत करवाया जाता है ताकि जरूरतमंद एवं पात्र व्यक्ति इन योजनाओं का लाभ उठा सकें। उन्होंने बताया कि अधिवक्ताओं द्वारा लोगों को मोबाईल सेतू अपलोड करने के लिए भी प्रेरित किया जाता है ओर उसे समय समय अपडेट करने के लिए भी अवगत करवाया जाता है ताकि कोविड की जानकारी उन्हें समय पर मिल सके।

https://propertyliquid.com/


उन्होेंने बताया कि प्राधिकरण की ओर जरूरतमंद लोगों के लिए 0172-2585566 तथा 1800-180-2057 हैल्पलाईन भी 24 घण्टें क्रियान्वित की जा रही है। इन पर कोई भी नागरिक सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ले सकता है। उन्होंने बताया कि प्राधिकरण की ओर जरूरतमंद्व लोगों के मामलों की पैरवी करने के लिए निशुल्क अधिवक्ताओं की भी नियुक्ति की जाती है।

Watch This Video Till End….


राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर मुख्यमंत्री ने पंचकूला के किडनी ट्रांसप्लांटेशन सर्जन को सम्मानित किया

खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग द्वारा एक जनवरी 2019 से 31 मार्च 2020 तक अवधि के दौरान राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में पदक विजेता खिलाड़ियों को नकद पुरस्कार देने के लिए 15 अगस्त 2020 तक आवेदन मांगे गए है।

पंचकूला 16 जुलाई- खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग द्वारा एक जनवरी 2019 से 31 मार्च 2020 तक अवधि के दौरान राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में पदक विजेता खिलाड़ियों को नकद पुरस्कार देने के लिए 15 अगस्त 2020 तक आवेदन मांगे गए है।

For Detailed News-


उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला के पदक विजेता खिलाड़ियों को आवेदन निर्धारित प्रोफार्मा में देना होगा। इसके लिए उन्हंे यह प्रोफोर्मा विभागीय वेबसाईट ूूूण्भ्ंतलंदंेचवतजेण्हवअण्पद पर उपलब्ध करवाया गया है। खिलाड़ियों द्वारा अपने पदक के आधार पर अलग अलग आवेदन पत्र एवं उसके साथ उपलब्धियों एवं खेल प्रमाण पत्र की प्रतियां संलग्न करनी अनिवार्य है। अंतिम तिथि के बाद कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। खिलाड़ी अपने आवेदन पत्र ताऊ देवीलाल खेल स्टेडियम सैक्टर- 3 स्थित जिला खेल अधिकारी पंचकूला के कार्यालय में भी जमा करवा सकते है।

https://propertyliquid.com/

Watch This Video Till End….

सरकार विधवा महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए दे रही ऋण 

नाथूसरी चोपटा मे हुए दोहरे हत्या कांड का सी.आई.ए. सिरसा की टीम द्वारा मात्र 48 घंटे मे पर्दाफाश ,मुख्य आरोपी सहित 4 काबू ।

 सिरसा – 16 जुलाई- जिला की सी आई ए सिरसा थाना नाथूसरी चोपटा पुलिस की संयुक्त पुलिस टीम ने प्रवर पुलिस अधीक्षक / उप पुलिस महानिरक्षक डा0 अरुण सिंह के कुशल नेतृत्व मे कार्य करते हुए दिनांक 14.07.2020 को गांव नाथूसरी कंला मे हुए दोहरे हत्या कांड का मात्र 48 घंटो मे पर्दाफाश करते हुए मुख्य आरोपी व एक महिला सहित 4 आरोपियो को काबू करने मे बड़ी सफलता हासिल की है । पकड़े गये आरोपियो की पहचान मृत्क महिला संतरो देवी की बेटी सुमित्रा देवी पत्नी रामेशवर उर्फ लीलू , मृत्का के दोहते सोनू कुमार उर्फ कुहाड़ पुत्र रामेशवर वासियान गांव चमारखेड़ा जिला हिसार , अजय कुमार उर्फ सोनू उर्फ बच्ची पुत्र सुभाष चन्द्र वासी ढाणी गोपाल जिला फतेहाबाद व जसबीर उर्फ जस्सी उर्फ कालिया पुत्र भीम सिंह वासी किरमारा जिला हिसार के रुप मे हुई है ।  

For Detailed News-


बीती 13/14 जुलाई 2020 की रात्री को गांव नाथुसरी कंला की रहने वाली संतरो  देवी पत्नी मल्लुराम व जलंधर सिंह पुत्र सुरजीत सिंह वासी भंगु हाल नाथूसरी कंला की अज्ञात लोगो ने तेजधार हथियारो से हत्या कर दी थी जिस पर मृत्का के लड़के गोरीशंकर पुत्र मल्लुराम वासी नाथूसरी चोपटा के ब्यान पर अज्ञात लोगो के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज  करके जांच शुरु की गई । जो मामला महिला से सम्बधित होने व दोहरे हत्य़ा कांड का होने के कारण उप पुलिस माहानिरक्षक डा0 अरुण सिंह ने इस वारदात को शीघ्र अति शीघ्र सुलझाने के लिये सी.आई.ए. सिरसा व थाना नाथूसरी चोपटा की संयुंक्त टीम का गठन किया जो संयुक्त टीम ने तत्परता से कार्यवाही करते हुए आरोपियो के खिलाफ महत्वपूर्ण सुराग जुटाए और मात्र 48 घंटो के अंदर मुख्य आरोपी सहित वारदात मे शामिल 4 आरोपियो को गिरफतार कर लिया है ।    पुछताछ पर पकड़े गये आरोपियो ने बतलाया की मृत्का संतरो देवी के जलंधर वासी भंगु के साथ 3-4 सालो से अवैध सम्बंध थे जिसको लेकर मृत्का संतरो की बेटी सुमित्रा व संतरो का दोहता सोनु कुमार रंजिश रखते थे व गांव के कुछ लोग भी इस बात को लेकर रंजिश रखते थे । मृत्का संतरो के नाम पर गांव भाडी राजस्थान मे 24 बीगा जमीन थी जो नाथूसरी कंला के रहने वाले बृजलाल नम्बरदार पुत्र चुनी राम ने मृत्का की लड़की सुमित्रा व उसके दोहते सोनु को उकसाया की जलंधर संतरो के साथ शादी करके उसकी जमीन को अपने नाम करवाना चाहता है अगर तुम जलंधर व संतरो की हत्या कर दोगे तो सारी जमीन तुम्हारे नाम हो जायेगी इसी उकसावे मे आकर व रंजिशवश सुमित्रा व सोनू ने सतंरो की हत्या की योजना बनाई व इस वारदात मे अपने साथियो अजय कुमार वासी ढाणी गोपाल व जसबीर वासी किरमारा को भी शामिल कर लिया । योजना मे शामिल आरोपी बृजलाल ने वारदात से पहले तीनो आरोपियो को 5000 रुपये व शराब भी मुहैया करवाई थी । योजनानुसार तीनो आरोपिया सोनु कुमार , अजय कुमार व जसबीर सिंह ने शराब का सेवन करके रात्री के समय तेजधार हथियारो से जलधंर व सतंरो की सोते समय हत्या कर दी और मौका से फरार हो गये थे । पकड़े गये आरोपिया को माननीय अदालत मे पेश करके रिमांड हासिल किया जायेगा और रिमांड अवधि के दौरान आरोपियो की निशानदेही पर वारदात में प्रयोगशुदा तेजधार हथियार व प्रयुक्त वाहन बरामद किये जायेगे व योजना मे शामिल आरोपी बृजलाल नम्बरदार वासी नाथूसरी कंला को भी गिरफतार किया जायेगा ।      

https://propertyliquid.com/

Watch This Video Till End….