*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

एडीजीपी ए.एस. चावला को राष्ट्रपति पुलिस मेडल

हरियाणा पुलिस के 11 अन्य अधिकारी पुलिस पदक से होंगे अलंकृत

चंडीगढ, 14 अगस्त – स्वतंत्रता दिवस-2020 के अवसर पर हरियाणा के 12 पुलिस अधिकारियों को विशिष्ट सेवाओं के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक और सराहनीय सेवाओं के लिए पुलिस पदक से सम्मानित करने के लिए चुना गया है।

For Detailed News-

हरियाणा पुलिस के प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, प्रशासन के पद पर तैनात श्री अरशिंदर ंिसंह चावला को विशिष्ट सेवाओं के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है, जबकि 11 अन्य पुलिस अधिकारियों को सराहनीय सेवाओं के लिए पुलिस पदक से अलंकृत किया गया है। सराहनीय सेवाओं के लिए पुलिस पदक से सम्मानित होने वालों में चंडीगढ में तैनात इंस्पेक्टर रामलाल, रोहतक के सब-इंस्पेक्टर राकेश मनी, पंचकूला के ओआरपी सब-इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह, एचएपी मधुबन में सेवाएं दे रहे सब-इंस्पेक्टर जगदीेश प्रसाद, रेवाडी के सब-इंस्पेक्टर रविन्द्र सिंह, फरीदाबाद के सब-इंस्पेक्टर निहाल सिंह, पंचकुला में कार्यरत सब-इंस्पेक्टर महांिसंह, शहजादपुर अंबाला में एसएचओ टैªफिक के पद पर तैनात एग्जम्टी सब-इंस्पेक्टर रामकुमार, करनाल में एएसआई साइबर सेल कर्मबीर ंिसह, पंचकुला में एएसआई क्राइम राजेश कुमार तथा स्टेट क्राइम ब्यूरो पंचकूला के एग्जम्टी एएसआई शिव कुमार शामिल हैं।

https://propertyliquid.com/

डीजीपी ने दी बधाई

इस अवसर पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) श्री मनोज यादव ने विशिष्ट एवं सराहनीय सेवाओं के लिए पुलिस पदक प्राप्त करने वाले सभी पुलिस अधिकारियों को बधाई दी। इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए श्री यादव ने कहा कि हरियाणा पुलिस के अधिकारियों के अथक एवं निरंतर प्रयासों को राष्ट्रीय स्तर पर मिली पहचान समस्त पुलिस बल के लिए गौरव का विषय है। इस उपलब्धि से पुलिस पदक से अलंकृत होने वालों के साथ-साथ राज्य पुलिस बल के अन्य अधिकारियों व जवानों का भी मनोबल बढ़ेगा।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

Late Sh. Balram Ji Dass Tandon belonged to the Politics of Ideology and not Politics of Power – J. P. Nadda

Chandigarh August 14, 2020

Online 2nd Balram Ji Dass Tandon Memorial Lecture organized by PU

‘Late Sh Balram Ji Dass Tandon was a leader of the Ist Generation who belonged to the Politics of Ideology and not Politics of Power’ said Sh. J.P.Nadda, National President of Bhartiya Janta Party while virtually addressing the 2nd Balram Ji Dass Tandon Memorial Lecture organised today by Panjab University and Balram Ji Dass Tandon Charitable Foundation. 

He further added that Balram Ji Dass Tandon was a great Statesman and a great human being who used to take along everyone with his ideology. He used to give pious advice to all and was respected across the parties with his aura of peace. With his dedication and commitment towards party, he spread his ideology amongst all whom he touched in his life and even from jail, he used to uplift the morale of not only his family members but also of the party workers. Sh. Nadda also shared about his personal relations with him. He further added that carrying the legacy of Balram Ji Dass Tandon, the country is moving ahead on the path of Governance under the able leadership of Hon’ble Prime Minister, Sh. Narendra Modi. 

For Detailed News-

He mentioned further that W.H.O. appreciated that PM Modi has addressed health issues as well as economic issues simultaneously during the Corona Pandemic. Sh. Nadda gave details of various schemes of Government of India which is helping in reaching out to the masses. Today, the world is looking towards India, he added.

https://propertyliquid.com/

Sh. Sanjay Tandon, President, Balram Ji Dass Tandon Charitable Foundation, in his address shared that how as a father Sh Tandon had inspired and motivated him for various things in his life. He was motivated by his father for blood donation on his 18th Birthday and till now, 23 blood donations have been organized by him. He always encouraged them to exercise regularly, and inculcated in them  spiritual and religious values. The same values  are being inculcated in the next generations too, he added.

Prof. Raj Kumar, Vice Chancellor, Panjab University, Chandigarh extended his warm welcome on behalf of PU family to Sh. J.P. Nadda Ji and to Sh. Sanjay Tandon and his family. He shared that Balram Ji Dass Tandon was not only a political worker but also a social worker and a writer from whose life there is much to learn.

Earlier, a brief film on the life history of Sh. Balram Ji Dass Tandon was shown  and floral tributes were given by Sh. Sanjay Tandon and Prof. Raj Kumar. 

A few glimpses of the address given last year on the 1st memorial lecture by Sh. Venkaiah Naidu were also shown at the webinar. 

About 50,000 people viewed the webinar on various social media platforms. 

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

धार्मिक स्थल पर जाने से मिलती है मानव कल्याण व परमार्थ करने की प्रेरणा: रणजीत सिंह

सिरसा, 14 अगस्त।


हरियाणा के बिजली, जेल एवं अक्षय ऊर्जा मंत्री रणजीत सिंह ने कहा कि धार्मिक स्थल पर जाने से व्यक्ति को मानव कल्याण व परमार्थ करने की प्रेरणा मिलती है और आत्मिक शांति मिलती है। हर व्यक्ति का यह दायित्व है कि वह धर्म के मार्ग पर चलते हुए मानव जाति के विकास व कल्याण के लिए कार्य करे।


बिजली मंत्री शुक्रवार को गांव मिठड़ी के डेरा में मत्था टेकने उपरांत ग्रामीणों की समस्याएं सुन रहे थे। इससे पहले मंत्री ने डेरा में मत्था टेका और डेरा के महंत संत बाबा वकील दास से आशिर्वाद लिया। इस दौरान बीजेपी नेता आदित्य चौटाला, गगनदीप सिंह, सरपंच गुरपाल सिंह, बिकर सिंह, जसवंत सिंह सहित कई कार्यकर्ता व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

For Detailed News-


हरियाणा के बिजली, जेल एवं अक्षय ऊर्जा मंत्री रणजीत सिंह ने डेरा में ग्रामीणों की समस्याएं सुनते हुए कहा कि लोगों की समस्याओं का समाधान करवाना उनकी प्राथमिकता है। अधिकारियों को विशेष हिदायत है कि आमजन की समस्या का तत्परता के साथ समाधान किया जाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बिजली से संबंधित कोई भी समस्या नहीं रहने दी जाएगी। पूर्व की विपक्ष की सरकारें बिजली निगम को घाटे में छोड़कर गई थी। बिजली आपूर्ति के बेहतर प्रबंधन व सुविधाओं के चलते आज निगम का राजस्व बढा है।

https://propertyliquid.com/

उन्होंने कहा कि ग्रामीण गांव के सार्वजनिक विकास कार्यों को प्राथमिकता दें। वर्तमान सरकार सबका साथ-सबका विकास की नीति के तहत हर वर्ग व क्षेत्र का समान रूप से विकास कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार अंत्योदय की भावना के अनुरूप पंक्ति के अंतिम छोर पर खड़े हर पात्र व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचा रही है। बिजली मंत्री को महंत संत बाबा वकील दास स्मृति चिह्नï भी भेंट किया। तत्पश्चात बिजली मंत्री ने मिठड़ी वासी गुरविंद्र सिंह के आवास पर जलपान भी किया और उपस्थित लोगों की समस्याएं भी सुनी। इस अवसर पर बलराज सिंह, प्रवीण शर्मा, जसवंत चोरमार, सुखपाल ओढा, रविंद्र सिंह, सरदार सदूल सिंह, हरदेव सिंह, महल सिंह सहित अनेक कार्यकर्ता व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

IGNOU Regional Centre, Chandigarh celebrates 'Har Ghar Tiranga' Campaign

Navin Khosla ji को न्यूज़ 7 वर्ल्ड (News7world) टीम की तरफ से आपको जन्मदिन की शुभकामनाएँ !

Chandigarh: 14-08-2020

News 7 World :-

For Detailed News-

Navin Khosla ji (नवीन खोसला) को न्यूज़ 7 वर्ल्ड (News7world) की तरफ से आपको जन्मदिन की शुभकामनाएँ !

https://propertyliquid.com/

Navin Khosla ji (नवीन खोसला) जी ने प्रॉपर्टी डीलर और बिल्डर मे पूरे चंडीगढ़ अपना नाम कमाया है !

IGNOU Regional Centre, Chandigarh celebrates 'Har Ghar Tiranga' Campaign

128th Birth Anniversary of Prof. Ranganathan Celebrated

Chandigarh August 13, 2020

On the occasion of 128th Birth anniversary of Professor S. R. Ranganathan, National Professor and father of Library Science in India, the department of Library and Information Science and A.C. Joshi Library, Panjab University, Chandigarh in collaboration with Ranganathan Research Circle(RRC), New Delhi organised a webinar on the theme ‘Future of Librarianship in Digital Driven Era’ through cisco webex app.

In the webinar, Prof.Ronki Ram ,Dean, Faculty of Arts, Panjab University was the Chief Guest and Dr. S. M. Dhawan ,former head, National Physical Laboratory library, New Delhi, Dr. R.K. Chadha,Former Additional Secretary, Parliament Library, New Delhi and Dr.Narinder Kumar,Librarian, University of Delhi, Delhi were the resource persons.

Dr.Jivesh Bansal, Librarian welcomed all the guests. Prof. Preeti Mahajan ,Chairperson of the department introduced the theme of the webinar and Dr. P.R. Goswami ,Former Director,National Social Science Documentation Centre ( NASSDOC), and Convener of RRC elaborated the history and activities of Ranganathan Research Circle. In his presidential remarks, Prof Ronki Ram congratulated the organisers and praised the works of Dr Ranganathan especially the five laws which are apt in the present scenario. He furthermore highlighted the importance and need of a library and applauded the efforts of providing the right information to the right person at the right time.

For Detailed News-

Dr.Dhawan highlighted the library services and products which help in resource discovery as well as library management using softwares which in turn assist in managing the resources in context with digital interface along with the need, importance and impact of Library Consortia.

 Dr.R. K. Chadha said that we have moved from the digital era to the disruptive era which has impacted the whole system. He said under the knowledge economy, libraries need to change the landscape by closing demand of the current generation by providing skilful people with critical thinking and interdisciplinary approach. Dr Narendra Kumar elaborated the relevance of Libraries and highlighted that his works are relevant even today. He discussed the impact of increase in journals’ prices and other factors compared to educational situations resulting in a dilemma for libraries constantly.

https://propertyliquid.com/

More than 150 participants including the students of the department participated in the webinar. Professor Rupak Chakravarty presented a formal vote of thanks.

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

आईएएस कंचन का अभिभावदन करते हुए हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता।

पंचकूला 13 अगस्त- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि ’’जीवन में गलत काम करों नहीं-अच्छे कार्य को रोको नहीं’’- के सिद्वांत को लेकर चलना चाहिए। इसी तरह चलते हुए समाज सेवा ही नहीं बल्कि राष्ट्र के प्रति भी समर्पित होकर उत्कृष्ट कार्य किये जा सकते है।

For Detailed News-


हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष सैक्टर 10 निवासी कंचन को आईएएस में चयनित होने पर मुबारकवाद देने उनके निवास पर पहुंचेे। उन्होंने कहा कि वर्तमान में युवाओं का रूझान उच्च स्तरीय सेवाओं की ओर बढ रहा है। इसी कारण कई सालों से प्रदेश के अधिकांश युवा आईएएस की सर्वोच्च सेवा में चयनित हो रहे है। इसमें अधिकांश लड़कियां अग्रणीय भूमिका निभा रही है। इसके लिए उनके अभिभावक विशेष रूप से बधाई के पात्र हैं।


उन्होंने कहा कि वर्तमान में पंचकूला क्षेत्र युवाओं के लिए शिक्षा के हब के रूप में विकसित हो रहा है। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास है कि पंचकूला ट्राई सिटी में ओर अधिक शिक्षा के रूप में उभर कर आए। इसके लिए सार्थक प्रयास किए जा रहे है। उन्होंने कहा कि सरकार ने जो नई शिक्षा नीति लागू की है, प्रत्येक युवा को तकनिकीयुक्त एवं रोजगारपरक बनाने वाली है। नई शिक्षा नीति से ओर अधिक बेहतर परिणाम आएगें।

https://propertyliquid.com/


श्री गुप्ता ने कहा कि अब वे पंचकूला के सरकारी स्कूलों मंे विशेष स्मार्ट कलास रूम बनाने के लिए कार्य करेंगें। इन कक्षों में किसी भी कक्षा के विद्यार्थी उच्च स्तर की परीक्षाओं के लिए कक्षा लगाकर लाभ उठा सकेंगे। इसके लिए स्कूलों में नेटवर्क सिस्टम को दुरूस्त किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिला के प्रत्येक गरीब एवं जरूरतमंद व्यक्ति को उच्च स्तर की शिक्षा मिले, इसके लिए उन्हें पैसे की कोई दिक्कत पेश नहीें दी जाएगी। इस प्रकार जिला के हर युवा को बेहतर शिक्षा मुहैया करवाने के लिए कार्य कर रहे है।


उल्लेखनीय है कि कंचन ने यूपीएससी की परीक्षा में 35वां रैंक हासिल कर जिला का गौरव बढाया है। सीए अनिल सिंगला की पुत्री कंचन ने 24 साल की आयु में दूसरी बार में यह रैंक प्राप्त किया है। इससे पहले 2019 मे युपीएससी परीक्षा में भारतीय रेलवे पर्सनल सर्विस में उनका चयन हुआ था। इसके बाद उन्होंने कठोर मेहनत व लगन के साथ इस परीक्षा की तैयारी की और बेहतर रैंक पर पहंुची। कंचन ने मिडल तक की पढाई सिरसा से की और उसके बाद चण्डीगढ व पंचकूला से 12 परीक्षा पास की। स्नातक परीक्षा में कंचन ने नेशनल लाॅ युनिवर्सिटी से टाॅप किया ओर सात गोल्ड मैडल हासिल किए। इसका श्रेय व अपने अभिभावकों को दे रही है।

इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री हरेन्द्र मलिक, सी बी गोयल, सुभाष जिन्दल, संदीप यादव, उनके पिता अनिल सिंगला, माता प्रवीण सिंगला सहित कई गणमान्य हस्तियों ने कचंन को अभिवादन किया।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

बुधवार को कोरोना के आए 11 मामले, स्वस्थ होने पर 6 किया डिस्चार्ज

सिरसा, 12 अगस्त।

For Detailed News-


सिविल सर्जन डा. सुरेंद्र नैन ने बताया कि बुधवार को सिरसा में 11 नये कोरोना मामले आए हैं तथा 6 को ठीक होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है। जिला में कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या 686 हो गई है, इनमें से 344 को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है। अब जिला में कोरोना संक्रमण के 336 मामले एक्टिव हैं। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा 27 हजार 504 के सैंपल लिए गए हैं।

https://propertyliquid.com/

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

फसल अवशेष प्रबंधन के लिए अनुदान पर दिए जाएंगे कृषि यंत्र : उपायुक्त

सिरसा, 12 अगस्त


उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने बताया कि जिला के किसानों को फसल अवशेष प्रबंधन के लिए अनुदान पर कृषि यंत्र उपलब्ध करवाए जाएंगे। इसके लिए कृषि विभाग द्वारा आवेदन आमंत्रित किए हैं। किसान आगामी 21 अगस्त तक अपना आवेदन ऑनलाइन विभाग के पोर्टल एग्रीहरियाणासीआरएमडोटकोम पर कर सकते हैं।

For Detailed News-


उन्होंने कहा कि किसान इन कृषि यंत्रों का उपयोग कर फसल अवशेषों का बेहतर प्रबंधन कर सकते हैं। फसल अवशेष का प्रबंधन कर न केवल चारे की कमी को पूरा किया जा सकता है बल्कि इससे भूमि की ऊपजाऊ शक्ति भी बढ़ेगी। किसानोंं द्वारा फसल अवशेषों का सही प्रबंधन पर्यावरण की स्वच्छता बनाए रखने की दिशा में अहम कदम होगा।


उप कृशि निदेशक डॉ0 बाबू लाल ने बताया कि विभाग द्वारा वर्ष 2020-21 के दौरान केन्द्र सरकार की इन-सीटू क्रॉप रेजीडयू मैनेजमेंट स्कीम के तहत किसानों को फसल अवशेष प्रबंधन के लिए अनुदान पर कृषि यंत्र दिए जाएंगे। इन यंत्रों में सुपर स्ट्रा मैनेजमेंट सिस्टम (एस एम एस), हैप्पी सीडर, पैडी स्ट्रा चोपर/शेडर/मल्चर,शर्व मास्टर/रोटरी स्लेशर, रिवर्सिवल एम.बी.प्लों, सूपर सीडर, जीरो टिल ड्रील मशीन, बेलर और रेक, क्रॉप रीपर, (ट्रेक्टर चालित, स्वंय चालित, रीपर कम बाईडर) शामिल है। किसान अनुदान के लिए  ऑनलाईन आवेदन विभागीय पोर्टल एग्रीहरियाणासीआरएमडोटकोम पर 21 अगस्त तक कर सकते हैं।

https://propertyliquid.com/

उन्होंने बताया है कि लक्ष्यों से अधिक आवदेन प्राप्त होने पर लाभर्थियों का चयन ड्रा/लाटरी के माध्यम से किया जाएगा। एक किसान लाभार्थी अधिकतम 3 विभिन्न प्रकार के कृषि यंत्र (प्रत्येंक 1) के लिए अनुदान का पात्र होगा। प्रत्येक कृषि यंत्र पर उपलब्ध अनुदान भारत सरकार द्वारा निर्धारित किए गए अधिकतक मूल्य का 50 प्रतिशत अथवा भारत सरकार द्वारा निर्धारित अधिकतम अनुदान राशि (जो भी कम हो) देय होगी। इन उपकरणों की खरीद कृषि तथा किसान कल्याण विभाग, हरियाणा सरकार द्वारा अधिकृत तथा सूचिबद्ध कृषि यंत्र निर्माताओं से करनी अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी विभागीय वैबसाईट एग्रीहरियाणासीआरएमडोटकोम से ली जा सकती है। इसके अलावा उप-कृषि निदेषक/सहायक कृषि अभियन्ता सिरसा के कार्यालय से भी जानकारी ले सकते हैं। 

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

विकास के साथ-साथ आपस में जोडऩे का काम करती हैं सड़कें : बिजली मंत्री रणजीत सिंह

सिरसा, 12 अगस्त।

विकास के साथ-साथ आपस में जोडऩे का काम करती हैं सड़कें : बिजली मंत्री रणजीत सिंह


              प्रदेश के बिजली, जेल एवं अक्षय ऊर्जा मंत्री रणजीत सिंह ने कहा कि क्षेत्र के विकास में सड़कों की अहम भूमिका होती है। बेहतर सड़कों के बनने से आवागमन सुगम होता है, जिससे आमजन के समय व धन की भी बचत होती है।

For Detailed News-


              बिजली मंत्री मंगलवार को रानियां हलका के विभिन्न गांवों में धन्यवादी दौरा कर रहे थे। उन्होंने गांव बालासर में ग्रामीणों की ओर से रखी गई मांगों पर बोलते हुए कहा कि रानियां से खारिया होते हुए बालासर से नकोड़ा जाने वाली सड़क पर 7 करोड़ 20 लाख रुपये व बालासर से रानियां अपरोच रोड़ के चौड़ाकरण पर 2 करोड़ 30 लाख रुपये की राशि खर्च होगी। उन्होंने कहा कि इन सड़क परियोजनाओं के कार्य पूर्ण होने पर क्षेत्र के लोगों को इसका दीर्घकालीन लाभ होगा और समय की भी बचत होगी। इसके अलावा जो मांगे गांव की ओर से रखी गई हैं, उन सभी को पूरा करवाया जाएगा, जिन पर करीब 90 लाख रुपये की धन राशि खर्च होगी। इस प्रकार से अकेले बालासर गांव के लिए 11 करोड़ रूपये की राशि विभिन्न विकास कार्यों पर खर्च की जाएगी। उन्होंने गांव बालासर की लड़कियों के राष्ट्रीय स्तर पर खेलने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि हमारे बच्चे आगे बढ रहे हैं, जोकि जिला के लिए गर्व की बात है। हाल ही में आईएएस की परीक्षा में हमारे प्रदेश के प्रदीप सिंह ने पूरे देश में प्रथम स्थान हासिल किया है, जोकि समाज व प्रदेश के लिए गौरवमयी बात है। उन्होंने गांव की लड़कियों व लड़कों के खेलने के लिए विभिन्न सुविधाओं की उपलब्धता के लिए 5 लाख व गांव की गौशाला के लिए भी 5 लाख रूपये की राशि देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि वे हल्के की हर समस्या से भलिभांति वाकिफ हैं और आपकों विश्वास दिलाता हूं कि उन समस्याओं को एक-एक करके दूर करने के लिए दिन-रात एक कर दूंगा।

https://propertyliquid.com/


              उन्होंने क्षेत्रवासियों को विश्वास दिलाया कि क्षेत्र के विकास में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। रानियां में पेयजल की समस्या को दूर करने के उद्ेश्य से 50 करोड़ रुपये की परियोजना तैयार की गई है, जिसे जल्द ही मूरत रूप दे दिया जाएगा। परियोजना के पूरा होने के पश्चात रानियां क्षेत्र वासियों को पर्याप्त मात्रा में स्वच्छ पेयजल उपलब्ध हो सकेगा। उन्होंने कहा कि मेरा हर संभव प्रयास है कि क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य व अन्य मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हों, ताकि क्षेत्र की विकास के मामले में अपनी एक अलग पहचान बनें। अब क्षेत्र में निरंतर हो रहे विकास से क्षेत्रवासियों को सरकार के साथ हिस्सेदारी में होने वाले लाभ का अहसास होने लगा है और मुझे विश्वास है कि अब आगे भी अपनी इस हिस्सेदारी की ताकत को बरकरार रखेंगे।

nbf


              बिजली मंत्री ने रानियां विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं का धन्यवाद करते हुए कहा कि उन्हीं के समर्थन और सहयोग से वे विधायक और प्रदेश सरकार में बिजली मंत्री बने, जिसके फलस्वरूप प्रदेश सरकार में रानियां क्षेत्र की भागीदारी सुनिश्चित हुई है। उन्होंने कहा कि जिस विश्वास के साथ क्षेत्र के लोगों ने मुझपर भरोसा जताया है मैं भी आप लोगों के इस भरोसे को बरकरार रखूंगा और लोगों की आशांओं व आंकाक्षाओं के अनुरूप कार्य करूंगा। वर्तमान सरकार सबका साथ-सबका विकास नीति के तहत प्रत्येक क्षेत्र में समान रूप से विकास कार्य करवा रही है।


              उन्होंने गांव हारणी खुर्द, संतोखपुरा, धर्मपुरा, शहीदांवाली थैड, बुढाणिया थैड में धन्यवादी दौरा करते हुए लोगों का आभार व्यक्त किया। इस दौरान ग्रामीणों की ओर से रखी गई मांग व समस्याओं समाधान के लिए मौके पर अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गांव की ओर से रखी गई मांगों पूरा करवाने का आश्वासन देते हुए ग्रामीण क्षेत्र में विकास कार्यों में कोई कमी नहीं रहने देने का भरोसा भी दिलाया। मंत्री के दौरे दौरान उनके साथ दीपक गाबा, राज गाबा, बूटा सिंह प्राचार्य, अश्वनी मिढा, बूटा सिंह सरपंच करीवाला, कुलदीप, नरेंद्र गाबा, मलकीत सिंह, सुखबीर सिंह सरपंच, गुरमीत सिंह सरपंच, नंबरदार कश्मीर चंद, पूर्व सरपंच हरनेक सिंह, कुलवंत सिंह, बलदेव सिंह सहित अनेक कार्यकर्ता व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

चंडीगढ़ में मंगलवार को कोरोना संक्रमण से 26वीं मौत हो गई

चंडीगढ़:

For Detailed News-

चंडीगढ़ में मंगलवार को कोरोना संक्रमण से 26वीं मौत हो गई है। 81 वर्षीय बुजुर्ग महिला सेक्टर 43 चंडीगढ़ की रहने वाली थीं। वहीं 75 नए मामले सामने आए हैं। इनमें रैपिड एंटीजन टेस्ट से 28 मामले पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके अलावा 11 मरीजों को आज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है। नए मरीजों को मिलाकर अब चंडीगढ़ में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 1670 हो गया है और जल्द 1700 पार कर जाएगा।

https://propertyliquid.com/

वर्तमान में चंडीगढ़ में 628 मरीज एक्टिव हैं और 1015 कुल मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। संक्रमण से अब तक 26 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है।

पंचकूला में कोरोना संक्रमण के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं। सोमवार देर रात से मंगलवार शाम तक पंचकूला में कुल 38 मामले आए जिसमें 26 मरीज पंचकूला से हैं। इनमें सेक्टर-10 स्थित एक्सिस बैंक के 7 कर्मचारी भी शामिल हैं। इनके अलावा दो मरीज अभयपुर,एक पपलाेहा,सेक्टर-4 से चार मरीज, सूरजपुर और बीड़ घग्गर से तीन,सेक्टर 15, सेक्टर-14 से तीन मरीज, सेक्टर 9 से छह मरीज,सेक्टर-8 से पांच और सेक्टर-20 व कालका से दो मरीज काेराेना पाॅजिटिव आए हैं। इसके अलावा आज पंचकूला में सेक्टर 4 के रहने वाले 72 साल के बुजुर्ग की माैत हो गई।