IGNOU Regional Centre, Chandigarh celebrates 'Har Ghar Tiranga' Campaign

स्वयंसेवक टी.बी मरीजों की पहचान कर इलाज के लिए करें प्रेरित

सिरसा, 29 सितंबर।


                सामान्य अस्पताल में टी.बी.प्रोजैक्ट के तहत खण्ड स्तर पर कार्य कर रहे रैडक्रॉस के स्वयंसेवकों की बैठक उप सिविल सर्जन डा. रोहताश की अध्यक्षता में हुई। बैठक में टी.बी.प्रोजैक्ट की गतिविधियों के प्रभावी संचालन बारे स्वयंसेवकों दिशा-निर्देश दिए गए।

For Detailed News-

                डा. रोहताश ने बताया कि टी.बी. के मुख्य लक्ष्ण अधिक खांसी, लगातार बुखार, थकावट होना, वजन घटना तथा सांस लेने में परेशानी होते हैं। इस बीमारी का सबसे अधिक प्रभाव फेफड़ों पर होता है। फेफड़ों के अलावा ब्रेन, मुंह, लीवर, किडनी, गले आदि में भी टी.बी.हो सकती है। इस बीमारी का सबसे अधिक प्रभाव फेफड़ों पर पड़ता है। उन्होंने टी.बी.प्रोजैक्ट में कार्यरत स्वयंसेवकों को निर्देश दिए कि वह ऐसे मरीजों की पहचान करके उनका ईलाज टी.बी.अस्पताल, सिरसा में करवाएं। यह ईलाज बिल्कुल नि:शुल्क है तथा जिन टी.बी.के मरीजों ने अपना ईलाज बीच में ही छोड़ दिया है उनको अपना ईलाज पूर्ण करने के लिए प्रेरित करें।

https://propertyliquid.com


                जिला रैडक्रॉस सोसायटी, सिरसा के सचिव लाल बहादुर ने बताया कि राज्य मुख्यालय के निर्देशानुसार जिला सिरसा में टी.बी.प्रोजैक्ट आरंभ किया गया है तथा इस प्रोजैक्ट में स्वयंसेवकों के माध्यम से टी.बी.रोगियों की पहचान करके उन्हें ईलाज के लिए प्रेरित करके उन्हें सामान्य अस्पताल सिरसा में स्थित टी.बी.हॉस्पीटल में ईलाज के लिए भेजा जा रहा है। बैठक में रैडक्रॉस के कार्यक्रम अधिकारी अश्वनी शर्मा तथा रैडक्रॉस के स्वयंसेवक उपस्थित थे।

IGNOU Regional Centre, Chandigarh celebrates 'Har Ghar Tiranga' Campaign

दूध डेयरी व गौशाला का पंजीकरण करवाना अनिवार्य : नगर आयुक्त

सिरसा, 29 सितंबर।

For Detailed News-


                नगर आयुक्त संगीता तेतरवाला ने बताया कि नगर परिषद सीमा में दूध डेयरी व गौशाला का पंजीकरण करवाना अनिवार्य है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा जारी गाइडलाइन अनुसार उक्त का पंजीकरण करवाना जरूरी किया गया है।

https://propertyliquid.com


                उन्होंने बताया कि नगर परिषद सीमा में सभी दूध डेयरी व गौशाला संचालक अपना रजिस्टे्रशन करवा लें। कोई दूध डेयरी या गौशाला बिना पंजीकरण के पाई जाती है तो संबंधित संचालक के खिलाफ नियमानुसार कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

IGNOU Regional Centre, Chandigarh celebrates 'Har Ghar Tiranga' Campaign

Water Supply & Sewerage Disposal Committee meeting held

Chandigarh, September 29:- A meeting of Water Supply & Sewerage Disposal Committee, Municipal Corporation Chandigarh held here today under the chairmanship of Sh. Anil Kumar Dubey and attended by other members of committee namely Sh. Jagtar Singh Jagga, Sh. Hardeep Singh, Sh. Rajesh Gupta, Sh. Dalip Sharma and concerned officers of MCC.

For Detailed News-

The committee members discussed and decided following important issues related to water supply and sewerage disposal:

1.     The Committee discussed and decided that an agenda regarding reviewing the water tariff may be placed in the next general house meeting of MCC. The members observed that the water tariff has been increased and put extra load on the city residents.

https://propertyliquid.com

2.     The members asked the concerned engineers to start the allotted developmental works at the earliest.

3.     The committee recommended exempting the condition to submit affidavit during the conversion of water connection from commercial to domestic.

4.     The members asked the concerned officers to prepare estimates for changing sewer line near police line, sector 26.

5.     The committee members extended warm wishes to Sh. Suresh Kumar Gill, Executive Engineer, MCPH, MCC on his retirement.

IGNOU Regional Centre, Chandigarh celebrates 'Har Ghar Tiranga' Campaign

सीबीएसई से जुडेंगे जिला के सात राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल

सिरसा, 29 सितंबर।


उपायुक्त रमेश चंद्र बिढाण ने कहा कि शिक्षा विभाग के माध्यम से जिला के सात राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सैकेंडरी स्कूल को सीबीएसई बोर्ड से मान्यता दिलाने का निर्णय लिया गया है। संबंधित विभाग मान्यता प्राप्त की प्रक्रिया में तेजी लाते हुए सभी नोरम को समयबद्ध अवधि में पूरा करें, ताकि जल्द से जल्द इन सभी स्कूलों को सीबीएसई से मान्यता मिल सके।

For Detailed News-


उपायुक्त मंगलवार को कैंप कार्यालय में मॉडल संस्कृति स्कूलों को सीबीएसई से मान्यता दिलाने बारे विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे। बैठक में शिक्षा, जनस्वास्थ्य, फायर ब्रिगेड सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। उपायुक्त ने अधिकारियों को उनसे संबंधित सीबीएसई से मान्यता लेने के संबंध में सभी नोरम पूरे करने की प्रक्रिया में तेजी लाने के दिशा-निर्देश दिए।

https://propertyliquid.com


उपायुक्त कहा कि जिला सिरसा के सभी सातों खंडों में एक-एक राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सैकेंडरी स्कूल स्थापित किया गया है। इन सभी स्कूलों को सीबीएसई बोर्ड से मान्यता प्र्राप्त दिलाई जाएगी। जल्द से जल्द मान्यता मिले इसके लिए अधिकारी अपने विभाग से संबंधित जो भी कार्रवाई हो, उसे गंभीरता के साथ पूरा करें। उन्होंने कहा कि सभी विभाग आपसी तालमेल के साथ इस प्रक्रिया को पूरा करें। जिस भी विभाग से एनओसी(अनापत्ति प्रमाण पत्र) जारी किया जाना है, वे मौके पर जाकर व्यवस्थाओं का जायजा लें और जल्द से जल्द एनओसी जारी करें।


उन्होंने बताया कि राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूलों में बच्चों को उच्च शिक्षा के साथ-साथ गुणवत्तापरक शिक्षा उपलब्ध करवाई जाएगी। अगले सत्र से स्कूलों में कक्षाएं शुरू की जाएंगी। उन्होंने बताया कि इन स्कूलों में फैक्लटी अनुसार सभी आवश्यक सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगी।

IGNOU Regional Centre, Chandigarh celebrates 'Har Ghar Tiranga' Campaign

क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाते तीन युवक काबू

For Detailed News-

सिरसा, 29 सितंबर………जिला भर में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए जिला की सीआईए सिरसा पुलिस टीम ने गश्त के दौरान मह्त्वपूर्ण सूचना के आधार पर पुरानी हाउसिंग बोर्ड, सिरसा क्षेत्र से आरसीबी और मुंबई इंडियस  के बीच खेले गए टी-20 क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाते हुए तीन युवकों को 20 हजार रुपये की सट्टा राशि, एक एल.ई.डी., दो लैपटोप, दो लैपटोप चार्जर, 12 मोबाईल फोन, 9 मोबाईल चार्जर, एक एक्सटैंशन बोर्ड, तीन वाई-फाई राउटर व पांच मोबाईल ईयरफोन के साथ काबू किए है । इस संबधं में जानकारी देते हुए जिला के पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह ने बताया कि पकड़े गए युवकों की पहचान प्रिंस उर्फ सोनू व नवदीप उर्फ कालू पुत्रान विजय कुमार निवासियान ओल्ड हाउसिंग बोर्ड कालोनी, सिरसा व रमन कुमार उर्फ मोंटू पुत्र नरेंद्र कुमार निवासी एफ-ब्लॉक, सिरसा के रुप में हुई है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने पकड़े गए युवकों के खिलाफ थाना शहर सिरसा में इस संबंध में अभियोग दर्ज किया गया है । पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सीआईए सिरसा पुलिस को महत्वपूर्ण सूचना मिली थी कि पुराने हाउसिंग बोर्ड के एक मकान में कुछ लोग इकट्ठा होकर मोबाईल फोन व लैपटोप के माध्यम से आरसीबी और मुंबई इंडियस के बीच खेले जा रहे क्रिकेट मैच पर सट्टा लगा रहे हैं । इस सूचना को पाकर सीआईए प्रभारी सब इंस्पैक्टर साधू राम ने पुलिस टीम का गठन किया और गठित टीम ने उक्त स्थान पर दबिश देकर क्रिकेट सट्टा लगाते हुए तीन युवकों को सट्टा राशि व अन्य सामान के साथ मौका से काबू कर लिया । पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह ने कहा कि जिला के सभी थाना प्रभारियों को विशेष निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने क्षेत्र में मुखबिरों का जाल फैलाकर क्रिकेट सट्टा करने वाले लोगों पर नजर रखें और जो भी इस धंधे में संलिप्त पाए जाए, उनके खिलाफ कारवाई की जाए । उन्होंने आमजन से भी अपील की कि अगर उन्हें क्रिकेट सट्टा व जुआ जैसे गैर-कानूनी धंधों के बारे में जानकारी मिले तो पुलिस को बेझिझक सूचना दे ताकि ऐसे लोगों के खिलाफ तुरंत कारवाई की जा सके । 

https://propertyliquid.com

IGNOU Regional Centre, Chandigarh celebrates 'Har Ghar Tiranga' Campaign

केवल ई-टिकेट से ही दर्शन कर करवाए जाएगें-उपायुक्त

पंचकूला 28 सितम्बर- उपायुक्त एवं अध्यक्ष माता मनसा देवी श्राईन बोर्ड मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि 17 से 25 अक्तूबर तक अश्विन नवरात्रे आयोजित किए जाएगें। इनमें श्रद्धालुओं को केवल ई-टिकेट के माध्यम से दर्शन करवाए जाएगें।

For Detailed News-


उपायुक्त माता मनसा देवी सभागार में बोर्ड के अधिकारियों की नवरात्रों की तैयारियों को लेकर बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि नवरात्रों के दौरान जिला प्रशासन की ओर से आवश्यक पं्रबंध किए जाएगें, लेकिन कोविड के चलते मास्क का उपयोग एवं सोशल डिस्टेंस का पूरा पालन किया जाएगा। इसके अलावा मंदिर परिसर को सेनीटाईज करने के साथ श्रद्धालुओं का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा।


उपायुक्त ने कहा कि संबधित विभाग पूरी तैयारियां करें। विशेषकर पुलिस विभाग सुरक्षा के आवश्यक प्रबंध करेंगें तथा स्वास्थ्य विभाग श्रद्वालुओं के लिए 24 घण्टें मैडिकल की सुविधांए मुहैया करवाएगा। इसके लिए चिकित्सकों की विशेष टीम की डयूटी लगाई जाएगी तथा दो एम्बुलेंस की सेवाएं भी लगातार जारी रहेंगी। श्रद्धालुओं के लिए पार्किंग, लाईट, पानी, फायर बिगे्रेड आदि की भी डयूटी लगाई जाएगी। इसके अलावा नवरात्रों के दौरान कई विभागों को भी जिम्मेवारी सौंपी गई।

https://propertyliquid.com


उपायुक्त ने कहा कि नवरात्रों के दौरान भण्डारे की व्यवस्था नहीं की जाएगी और किसी प्रकार के झूल आदि का भी प्रबंध नहीं किया जाएगा। इसके अलावा परिवहन की पर्याप्त सुविधाएं भी मुहैया करवाई जाए तथा बुजुर्गो व दिव्यांगों का विशेष ध्यान रखा जाए।


बैठक में एसडीएम कालका राकेश संधु, मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम एस यादव, सचिव शारदा, विशाल सेठ, श्यामाल बंसल, कालका के सचिव सहित कई विभागों के अधिकारी एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।

IGNOU Regional Centre, Chandigarh celebrates 'Har Ghar Tiranga' Campaign

खेल विभाग द्वारा राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में पदक विजेता व प्रतिभागी खिलाड़ियों को वर्ष एक जनवरी 2019 से 31 मार्च 2020 तक की अवधि की खेल उपलब्धियों के आधार पर नकद पुरस्कार देेने की अंतिम तिथि बढाकर 15 अक्तूबर कर दी गई है।

पंचकूला 28 सितम्बर- खेल विभाग द्वारा राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में पदक विजेता प्रतिभागी खिलाड़ियों को वर्ष एक जनवरी 2019 से 31 मार्च 2020 तक की अवधि की खेल उपलब्धियों के आधार पर नकद पुरस्कार देेने की अंतिम तिथि बढाकर 15 अक्तूबर कर दी गई है।

For Detailed News-


उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला का यदि कोई खिलाड़ी आवेदन करने से वंचित रह गया है तो वह जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी के कार्यालय में निश्चित तिथि तक आवेदन कर सकता है। उन्हांेंने बताया कि खिलाडी को आवेदन के साथ रिहायशी प्रमाण, लगाना अनिवार्य है। इसके लिए आवेदन पत्र खेल विभाग की वेबसाईट ूूूण्ींतलंदंेचवतजेण्हवअण्पद पर उपलब्ध है। खिलाड़ी आवेदन पत्र के साथ सभी खेलों के प्रमाण पत्र सलंग्न करें। निश्चित तिथि के बाद कोई आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगां।

https://propertyliquid.com

IGNOU Regional Centre, Chandigarh celebrates 'Har Ghar Tiranga' Campaign

पंचकूला के टपरियां गांव में निर्णामाधीन बिजली घर का औचक निरीक्षण करते विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता।

पंचकूला, 28 सितंबर।

8.08 करोड़ के बिजली घर में लगा दिए पुराने कंडम ट्रांसफार्मर
पंचकूला के टपरिया गांव में बिजली निगम का कारनामा
विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने मौके पर पहुंच की अफसरों से पूछताछ
दोषी अधिकारियों को विधान सभा कमेटी करेगी तलब, एसीएस को भी कार्रवाई के निर्देश


हरियाणा बिजली निगम में भ्रष्टाचार का बड़ा मामला सामने आया है। पंचकूला जिले के टपरियां गांव में 8.08 करोड़ की लागत से बनाए जा रहे 66 केवी बिजली स्टेशन में पुराने तथा कंडम उपकरण लगा दिए हैं। मामले का भंडाफोड़ तब हुआ जब विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता इस बिजली घर का जायजा लेने टपरियां गांव पहुंचे। विधान सभा अध्यक्ष ने देखा कि 66 केवी बिजली स्टेशन में जले हुए ट्रांसफार्मर, पुराने पैनल और वायर आदि पेंट करके लगा दिए गए हैं। अनेक उपकरणों पर धूल की मोटी परत जमी हुई थी तथा कई जगह से इनका पेंट भी उतरा हुआ था। विधानसभा अध्यक्ष ने मौके पर ही बिजली विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव टीसी गुप्ता से दूरभाष पर बातचीत कर मामले की जांच करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस मामले में आरोपित अधिकारियों को विधान सभा की जन स्वास्थ्य, सिंचाई, बिजली तथा लोक निर्माण कार्यों संबंधी विषय समिति के सम्मुख भी तलब किया जाएगा।

For Detailed News-


बता दें कि पंचकूला जिला के गांव टपरियां के लोग गत चार साल से यहां 66 केवी बिजली घर का निर्माण करने की मांग कर रहे थे। इस बिजली घर से आसपास के 12 गांवों में बिजली की आपूर्ति की जानी है। विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता के प्रयासों से 8.08 करोड़ रुपये की लागत वाला यह प्रोजेक्ट मंजूर हुआ था। तय हुआ था कि बिजली घर 19 नवंबर 2019 तक बन कर तैयार हो जाएगा, लेकिन निर्धारित समय सीमा निकलने के बाद भी यह पूरा नहीं हो सका।

https://propertyliquid.com


इस बीच एक स्थानीय नागरिक ने विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता को जानकारी दी कि 66 केवी बिजली घर में पुराने उपकरण लगाए जा रहे हैं। शिकायत मिलने पर सोमवार को विधान सभा अध्यक्ष अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। वहां उन्होंने प्रोजेक्ट में अनेक अनियमितताएं नजर आईं। कई प्वाइंट जले हुए मिले तथा कई मशीनों में पूरे उपकरण ही नहीं थे। गुप्ता ने मौके पर मौजूद बिजली निगम के मुख्य अभियन्ता राजेश गोयल तथा अधीक्षक अभियन्ता टी. सरवार से बातचीत की, लेकिन वे संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। इस पर गुप्ता ने बिजली विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव टीसी गुप्ता से दूरभाष पर बातचीत की। उन्होंने कहा कि इस मामले की गहनता से जांच की जाए तथा दोषी लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जाए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यह मामला विधान सभा की जन स्वास्थ्य, सिंचाई, बिजली तथा लोक निर्माण कार्यों संबंधी विषय समिति के सम्मुख भी लाया जाएगा।

nbf


जानकारी मिली कि नए बिजली घर में गुरुग्राम से पुराना पैनल लगाया जा गया है जबकि एस्टिमेट में कीमत नए उपकरणों की बनाई गई है। इस बिजली घर से लगभग 15 गांवों को निर्बाध रूप से बिजली सप्लाई का लाभ मिलने वाला है। बिजली निगम के अधिकारियों के इस कारनामे पर सरपंच अंकित समेत अनेक ग्रामीणों ने नाराजगी व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि अगर विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता इस मामले में संज्ञान नहीं लेते तो यह बिजली घर कंडम उपकरणों के सहारे ही चला दिया जाता, जिसका खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ता। ग्रामीणों ने गुप्ता द्वारा की कार्रवाई को सराहनीय बताया है।

IGNOU Regional Centre, Chandigarh celebrates 'Har Ghar Tiranga' Campaign

किसान पराली को न जलाएं, कृषि सयंत्रों से इसका प्रबंधन कर लाभ कमाएं : उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण

सिरसा, 28 सितंबर।

For Detailed News-


                   उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण ने कहा कि किसान धान की पराली न जलाएं बल्कि विभाग द्वारा फसल अवशेष प्रबंधन के लिए सब्सिडी पर दी जा रही मशीनें लेकर लाभ उठाएं। किसानों अपनी समस्याएं फसल वैज्ञानिकों के समक्ष रखें, वे आपकी हर समस्या का समाधान करेंगे। उन्होंने कहा कि नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के आदेशानुसार अवशेष जलाने पर जुर्माने का भी प्रावधान है।


                       उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण सोमवार को स्थानीय कृषि विज्ञान केंद्र के सभागार मे सीआरएम स्कीम के तहत जिला स्तरीय जागरुकता सेमिनार में किसानों को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर कृषि विभाग के अधिकारियों व वैज्ञानिकों ने भी किसानों को फसल अवशेष प्रबंधन के बारे में जागरूक किया। सेमिनार में किसानों को पराली न जलाने की शपथ भी दिलवाई गई।

https://propertyliquid.com


                       उपायुक्त बिढ़ाण ने किसानों से कहा कि जो किसान व पंचायत पराली को आग नहीं लगाएंगे उन्हें प्रशासन द्वारा जिला स्तर पर सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रत्येक किसान कम से कम 10 किसानों को पराली न जलाने के लिए जागरुक करें ताकि वातावरण को दूषित होने से बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि किसान सीएचसी, स्ट्रा बेलर व व्यक्तिगत कृषि यंत्रों का प्रयोग पराली प्रबंधन के लिए करें जिससे खेत की उर्वरा शक्ति को बनाए रखा जा सके व वातारण भी स्वच्छ रह सके। उन्होंने कहा कि पराली में आग लगाने से वायु प्रदूषण से सांस, फेफडों से संबंधित बीमारियां तो होती हैं और स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। उन्होंने कहा कि इससे सिरदर्द और सांस लेने में तकलीफ होती है तथा अस्थमा व कैंसरी जैसी बीमारियां भी हो रही है।


                       उपायुक्त बिढ़ाण ने किसानों से कहा कि फसल अवशेष प्रबंधन के लिए कृषि विभाग द्वारा कृषि यंत्रों पर भारी सब्सिडी दी जाती है, इसलिए किसान इन यंत्रों का उपयोग करके पराली का प्रबंधन करें। उन्होंने कहा कि किसान पराली को न जलाएं बल्कि इसका सही प्रबंधन करके इसे लाभ का जरिया बनाएं। फसल अवशेष को चारे के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके अलावा इसका उचित निपटान करके इसे खाद में बदला जा सकता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत फसल अवशेष प्रबंधन के लिए अनुदान पर कृषि यंत्र उपलब्ध करवाए जा रहे हैं, किसान इन यंत्रों का इस्तेमाल करें। उन्होंने कहा कि फसल के अवशेष जलाने से जहां भूमि की उर्वरा शक्ति खत्म होती है, वहीं पर्यावरण दूषित होता है। किसान फसलों को न जलाकर पर्यावरण सरंक्षण में सहयोगी बनें और सरकार की योजनाओं का लाभ उठाकर अपनी आय में बढ़ोतरी की दिशा में आगे बढ़ें।


                       जागरुकता सेमिनार में कृषि विशेषज्ञों द्वारा किसानों को नई-नई तकनीकी जानकारी दी गई ताकि किसान कम लागत में अधिक फसल पैदावार कर सके। इसके अलावा फसल अवशेष प्रबंधन के लिए कृषि यंत्रों के प्रयोग की सलाह भी दी गई। इस अवसर पर उप निदेशक कृषि डा. बाबूलाल, केवीके डा. दवेंद्र जाखड़, डा. नरेश कुमार, एएई धर्मवीर यादव, क्यूसीआई डा. सुभाष चंद्र, एसडीओ सिरसा व डबवाली मौजूद थे।

IGNOU Regional Centre, Chandigarh celebrates 'Har Ghar Tiranga' Campaign

Road Closed

For Detailed News-

Chandigarh, September 28: – The Municipal Corporation Chandigarh is going to start Scarifying and re-carpeting of V-3 road sector 18/19, V-5 road Sector 36 and parking infront of SCO’s Sector 22 C&D, Chandigarh. Due to this re-carpeting work during the period from 29.09.2020 to 15.10.2020, the roads would be diverted on single road and general public is requested to take alternate route and bear with Municipal Corporation.

https://propertyliquid.com