प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी : सेना के पराक्रम को नीचा दिखाने वाले लोगों को शर्म आनी चाहिए

कानपुर:

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि हमारे घर में ही सेना के पराक्रम को नीचा दिखाने के दिन रात प्रयास किये जा रहे है और ऐसे लोगों को शर्म आनी चाहिये लेकिन उनकों शर्म नहीं आती है।

मोदी कानपुर के निरालानगर मैदान में अनेक विकास योजनाओं का शिलान्यास करने के बाद जनसभा को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कल जम्मू में हुये बम विस्फोट को आतंकवादियों की बौखलाहट का परिणाम बताया।

उन्होंने कहा कि क्या यह सेना का अपमान नहीं है,वीरों के पराक्रम का अपमान नहीं है।

कुछ लोग यह काम जानबूझकर कर रहे है मोदी ने कहा कि राजनीतिक स्वार्थ के लिये ये लोग जिस प्रकार की बयानबाजी कर रहे है, इससे देश के दुश्मनों को ताकत मिल रही है।

स्वार्थ की राजनीति के चलते मोदी विरोध के कारण हमारे राजनीतिक विरोधी जो बयानबाजी कर रहे है उसका लाभ आतंकियो के सरपरस्त उठा रहे है।

प्रधानमंत्री ने दो दिन पहले लखनऊ में सूखे मेवे बेचने वाले कश्मीरियों के साथ मारपीट का मुद्दा भी उठाया और उसे गलत बताया।

भारत में भी दम है यह लगता है या नहीं लगता है, हमारी सेना जो तय करे वह कर सकती है।

आप लोग खुश है आपका हौसला बुलंद है।

लेकिन बहुत दुखद है कि हमारे घर में ही सेना के पराक्रम को नीचा दिखाने का दिन रात प्रयास किया जा रहा है।

ऐसे लोगों को शर्म आनी चाहिये, लेकिन उनको नहीं आती है।

प्रधानमंत्री ने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुये कहा कि पाकिस्तान को जो अच्छा लगे,पाकिस्तान को जो पसंद आयें ऐसी बाते हिन्दुस्तान में बैठे हुये लोग करे, क्या ऐसे लोगों को माफ कर सकते है?

क्या यह सेना का अपमान नही है,वीरों के पराक्रम का अपमान नहीं है।

कुछ लोग जो काम जानबूझकर कर रहे है।

मैं आजादी की जंग में अहम भूमिका अदा करने वाले इस कानपुर की धरती से आरोप लगा रहा हूं कि राजनीतिक स्वार्थ के लिये जिस प्रकार की बयानबाजी कर रहे है, जिस प्रकार की भाषा का प्रयोग कर रहे है सरकार पर जिस प्रकार के गंदे आरोप लगा रहे है इससे देश के दुश्मनों को ताकत मिल रही है।

आज जब पाकिस्तान पर पूरी दुनिया का दबाव है और पाकिस्तान आतंकवाद पर रंगे हाथों पकड़ा गया है पाकिस्तान मुंह दिखाने लायक नहीं रहा है।

सारी दुनिया पाकिस्तान पर दबाव बना रही है, ऐसे समय हमारे लोगों के बयान हमारे ही देश में से कुछ लोगों के बयान पाकिस्तान की मदद कर रहे है ।

क्या उनका ऐसा करना शोभा देता है? मोदी ने विपक्ष पर वार करते हुए कहा कि मत भूलिये कि आपके बयानों को आधार बना रहा है।

पाकिस्तान आप ही के बयानों को दुनिया में बांट रहा है, दिखा रहा है और पूरे विश्व में भ्रम फैला रहा है और यह पाप आपके द्वारा हो रहा है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि’ ऐसी स्थिति में हिन्दुस्तान के हम सब नागरिकों को सतर्क रहते हुए राष्ट्र के प्रति अपने दायित्वों को निभाने की पहले से ज्यादा जरूरत है।

देश में एकता का वातावरण बनाये रखना बहुत अहम है।

Google ने महिलाओं के लिए खास Doodle बनाकर किया समर्पित – अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 2019

गूगल ने खास तौर पर महिलाओं सशक्‍तीकरण और उनको सम्‍मान देनें के लिए ही इस डूडल को बनाया है।

Happy International Women’s Day 2019

आज पूरे विश्व में अंतरराष्ट्रीय महिलाओं दिवस 2019 मनाया जा रहा है।

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 2019 के खास अवसर पर दूनिया की दिग्गज सर्च इंजन कंपनी गूगल ने महिलाओं के लिए खास डूडल (Google Doodle) बनाकर उन्हें समर्पित किया हैं।

गूगल ने खास तौर पर महिलाओं सशक्‍तीकरण और उनको सम्‍मान देनें के लिए ही इस डूडल को बनाया है।

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 2019 के डूडल को खास उद्देश्य सिर्फ महीला सशक्‍तीकरण को बढ़ाना है।

गूगल ने अपने खास डूडल में 14 स्लाइड्स को जोड़ा है, जिसमें 14 अलग भाषाओं में महिला सशक्‍तीकरण के कोट्स लिखे हैं।

गूगल के इस डूडल में भारतीय मुक्केबाज मैरी कॉम का कोट भी शामिल है। मैरी कॉम ने लिखा है कि यह मत कहिए कि आप कमजोर हैं क्योंकि आप एक महिला हैं। 

गूगल ने अपने डूडल को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करने का ऑप्शन भी दिया है। 

महिलाओं के सम्मान, राजनीतिक और सामाजिक उपलब्धियों को बढ़ावा देने के लिए महिला दिवस 2019 के खास अवसर पर हर साल 8 मार्च को मनाया जाता है।

गूगल ने डूडल बनाकर रूस के महान गणितज्ञ ओल्गा लैडिजेनस्काया को किया याद

7 मार्च 2019 को गूगल ने रूस के महान गणितज्ञ ओल्गा लैडिज़ेनस्काया के 97वें जन्मदिन पर डूडल बनाकर श्रद्धांजलि दी है।

एक बार फिर दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन ने महाशख्सियत की याद में डूडल बनाकर याद किया है।

 गणितज्ञ ओल्गा लैडिज़ेनस्काया एक महान गणितज्ञ थे।

जिन्होंने डिफरेंशियल इक्वेशन्स और फ्लूड डायनैमिक्स के क्षेत्र में महान उपलब्धि हासिल की।

लेडीशेंजकिया का जन्म सोवियत यूनियन में हुआ जो अब रूस के कोलोग्रीव शहर है।

बता दें कि इस महान गणितज्ञ का जन्म 7 मार्च 1922 को सोबियत के कोलोग्रिव में हुआ।

उनके पिता गणित के शिक्षक थे।

लेडी शेंजकिया का जीवन संघर्षों से भरा रहा।

बचपन में ही उनकी शादी हो गई। उनका निधन  2004 में हुआ।

इन्होंने मौसम पूर्वानुमान, समुद्र विज्ञान, वायुगतिकी और हृदय विज्ञान के क्षेत्र के काफी महान योगदान दिया।

राफेल सौदा – सरकार ने कहा-मंत्रालय से चोरी हुए गोपनीय दस्तावेज

सुप्रीम कोर्ट में राफेल विमान सौदे को लेकर सुनवाई अब 14 मार्च तक के लिए स्थगित हो गई है।

इससे पहले राफेल मामले पर सुनवाई के दौरान सरकार ने कहा कि रक्षा मंत्रालय से दस्तावेज चोरी हो गए हैं।

अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल ने सुप्रीम कोर्ट में कहा है कि रक्षा मंत्रालय से दस्तावेज किसी कर्मचारी द्वारा चुराए गए हैं।

इसकी जांच चल रही है। हम रक्षा खरीद, जिसमें राज्य की सुरक्षा शामिल है, उससे निपट रहे हैं। यह बेहद संवेदनशील मामला है। 

विधानसभा उपाध्यक्ष हिना कांवरे के पिता की हत्या के मामले में आरोपित दोषमुक्त : मध्यप्रदेश

जबलपुर: मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने विधानसभा उपाध्यक्ष हिना कांवरे के पिता पूर्व परिवहन मंत्री स्व.लिखीराम कांवरे की 20 साल पहले 16 दिसंबर 1999 को हत्या के 7 आरोपितों को दोषमुक्त कर दिया है।

हाईकोर्ट ने अपने फैसले में साफ किया कि परिस्थितिजन्य साक्ष्य की कड़ी टूटने के बावजूद सेशन कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुना दी, जो कि अनुचित थी।

मदनलाल बरकड़े, संतोष उर्फ जगदीश, रुकमा बाई, भैयालाल सिंह, चेतराम गोंड व माखन गोंड नामक सातों आरोपितों को कांवरे की हत्या के बाद पुलिस ने संदेह के आधार पर गिरफ्तार किया था

सेशन कोर्ट बालाघाट से सातों आरोपितों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी, जिसके खिलाफ उनकी ओर से हाईकोर्ट में अपील दायर की गई।

मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति जेपी गुप्ता व जस्टिस सुबोध अभ्यंकर की युगलपीठ ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद पाया कि साक्षियों के कथन विश्वास योग्य नहीं थे, इसके बावजूद सेशन कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुना दी।

सीबीआई ने की थी जांच, एक की सजा पूरी- उल्लेखनीय है कि लिखीराम कांवरे हत्याकांड के बाद काफी हल्ला मचा लिहाजा, मामले की जांच सीबीआई को सौंपी गई थी।

हाईकोर्ट ने जिन आरोपितों को दोषमुक्त किया, उनमें से एक आरोपित की सजा पूरी भी हो चुकी है।

वीके सिंह : भारत, इजराइल नहीं हो सकता ? क्योंकि वहां विपक्ष सेना पर सवाल नहीं उठाता

केंद्रीय मंत्री वी के सिंह ने बुधवार को कहा कि लोग चाहते हैं कि आतंकवादियों को निशाना बनाने में भारत, इजराइल के अनुरूप व्यवहार करें लेकिन ऐसा नहीं हो सकता क्योंकि वहां का विपक्ष भारत जैसा नहीं है और आपरेशन म्यूनिख जैसे कार्यो के संबंध में अपनी सेना पर सवाल नहीं उठाता, अपमानित नहीं करता।वी के सिंह ने अपने फेसबुक पोस्ट में सरकार के आलोचकों पर निशाना साधा जिसमें विपक्षी नेता, छात्र नेता, कार्यकर्ता, मीडिया आदि शामिल हैं ।

उन्होंने भारत के भीतर एक ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ का आह्वान करते हुए दावा किया कि अगर ऐसा नहीं होता है तो डकैत, लूटने को तैयार हैं ।

‘‘हिन्दुस्तान इजराइल क्यों नहीं बनता…’ शीर्षक से फेसबुक पोस्ट में वी के सिंह ने लिखा कि लोगों को आज प्रतिशोध चाहिए। बस मोदी टैंक लेकर घुसें, और सब पाकिस्तानियों को ख़त्म कर दें।

हम चाहते हैं, रातों रात इजराइल मोड में आ जायें। उन्होंने आगे लिखा कि मोदी है, तो उन्हें पूरी अपेक्षा और विश्वास है कि बदला होगा, भीषण होगा, सौ गुना हाहाकारी होगा।

पर भारत, इजराइल नहीं बन सकता और ना ही बन पाएगा।

विदेश राज्य मंत्री ने कहा कि छोटे से इजराइल पर आस पास के 10 देश हमला कर दें, पर तब भी वह छः दिन के अंदर उन्हें धूल चटा कर वापस उन्हीं के घर में बिठा देता है।

इजराइल में कोई सरकार चुने जाने के दो महीने के अंदर किसी गंभीर आरोपों में घिरे किसी नक्सली को क्लीन चिट नहीं देती ।

‘ पाकिस्तान में आतंकी शिविरों में वायु सेना के हमलों का सबूत मांगने वालों पर तंज कसते हुए सिंह ने कहा कि क्योंकि इजराइल जब ऑपेरशन म्यूनिख करता है तो वहां का विपक्ष सबूत मांग कर देश एवं सेना को अपमानित नहीं करता ।

क्योंकि इजराइल के कोई जाट, गुर्जर, मराठा वहां की किसी सार्वजनिक सम्पत्ति को नहीं जलाते।

वहां देश सर्वोपरि होता है, जाति या धर्म नहीं।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि क्योंकि वहां के नेता, सेनाध्यक्ष को कुत्ता, गुंडा नहीं कहते।

वहां करदाताओं के पैसों पर पढ़ने वाले शेहला रशीद या कन्हैया कुमार जैसे जोंक नहीं है ।

वहां के अभिनेता अपनी धरती पर जहां वो पैदा हुए हैं, जहां वो सफल हुए हैं, उस पर शर्मिंदा नहीं होते। असहिष्णुता का नाटक नहीं करते। 

विपक्षी दलों पर परोक्ष तंज कसते हुए सिंह ने कहा कि वहां लोग नेतन्याहू या उसकी पार्टी का विरोध करते करते इजराइल विरोधी नहीं हो जाते।

यहाँ आपको सैकड़ो मिलेंगे जिनके मन में एक अजीब सी खुशी है कि बस इसी बहाने मोदी, भाजपा पर कीचड़ उछालेंगे, कि बहुत कूद रहे थे कि कोई आतंकवादी हमला नहीं हुआ।

उन्होंने कहा कि क्योंकि वहां के नेता देश विरोधी नारे लगाने वाले छात्रों के पीछे नहीं खड़े होते, और ना ही वहां की जनता किसी बात के लालच में आकर ऐसे नेताओं के पीछे खड़ी होती है। उन्होंने कहा कि वहां का विपक्ष अपने धुर विरोधी ईरान में जाकर ये नहीं कहता कि आप नेतन्याहू को हटाने में हमारी मदद करो ।

LOC पर पाकिस्तान ने रातभर की भारी गोलीबारी

भारतीय और पाकिस्तानी सेनाओं ने मंगलवार रात से लेकर बुधवार तड़के तक जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा के पार भारी गोलाबारी की। 

भारत पाक सीमा पर पाकिस्तान की नापाक हरकतें जारी हैं एक बार फिर पाकिस्तान ने राजौरी जिले में संघर्ष विराम उल्लंघन किया इसके अलावा एलओसी पर मोर्टार भी दागे हैं।

पाकिस्तानी सैनिकों ने रात जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर सीमावर्ती चौकियों और गांवों में तीन स्थानों पर भारी मोर्टार दागे और छोटे हथियारों से गोलीबारी की जिसमें एक जवान घायल हो गया।

रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि राजौरी जिले के नौशेरा और सुंदरबनी सेक्टरों और पुंछ जिले में कृष्णा घाटी सेक्टर में सीमा पार से हो रही गोलीबारी का भारतीय सेना ने जवाब दिया। 

सुंदरबनी सेक्टर में रात करीब 10.30 बजे से युद्धविराम का उल्लंघन हुआ रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने कहा, 4.30 बजे तक गोलीबारी जारी रही।

उन्होंने बताया कि यह मंगलवार को पाकिस्तान द्वारा संघर्ष विराम उल्लंघन का तीसरा मामला है।

उन्होंने बताया कि भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया लेकिन अभी पाकिस्तान की ओर से हताहतों की जानकारी नहीं है। 

नौशेरा के कालल क्षेत्र में एक सीमावर्ती चौकी की रक्षा में तैनात सिपाही को गोली लगी और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि पाकिस्तानी सेना ने कल नौशेरा में सबसे पहले सुबह साढ़े 11 बजे गोलीबारी की। इसके बाद शाम करीब छह बजे कृष्णा घाटी में मोर्टार दागे और छोटे हथियारों से गोलीबारी की।

पिछले हफ्ते नियंत्रण रेखा पर, खासकर राजौरी और पुंछ जिलों में पाकिस्तान ने संघर्षविराम का 60 से अधिक बार उल्लंघन किया है जिसमें एक ही परिवार के तीन सदस्यों सहित चार लोग मारे गए। 

राम मंदिर विवाद सुलझाने के लिए : सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट बुधवार को तय कर सकता है कि राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद जमीन विवाद के मामले को मध्यस्थता के लिए भेजा जाए या नहीं?

सुप्रीम कोर्ट ने पिछली सुनवाई पर सभी पक्षकारों को बातचीत के जरिये विवाद सुलझाने का सुझाव दिया था।

चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय संविधान पीठ ने मंगलवार कहा था कि अगर एक फीसदी भी गुंजाइश हो तो मामला बातचीत के जरिये सुलझाने का प्रयास करना चाहिए। 

स पर मुस्लिम पक्षकारों के वकील राजीव धवन ने कहा था कि अगर अदालत चाहती है तो वह प्रयास कर सकते हैं। वह इसका विरोध नहीं करेंगे।

वहीं, रामलला विराजमान के वकील सीएस वैद्यनाथन ने कहा कि पहले भी मध्यस्थता का प्रयास हुआ था, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।

अन्य हिंदू पक्षकार के वकील रंजीत कुमार ने भी कहा था कि अब मध्यस्थता संभव नहीं है। ऐसे में आगे सुनवाई होनी चाहिए। 

वैद्यनाथन के मध्यस्थता की गुंजाइश नहीं होने की बात पर कोर्ट ने कहा था कि हम आपकी मर्जी के बिना कुछ नहीं करेंगे।

अगली सुनवाई में दोनों पक्षकार बताएं कि क्या कोई रास्ता निकल सकता है। बहरहाल, बुधवार को देखना होगा कि पीठ इस पर क्या निर्णय लेती है।

आदिवासियों और दलित समाज के लोगों के आज को भारत बंद बुलाया

आदिवासियों और दलित समाज के लोगों के आज को भारत बंद बुलाया है।

सुप्रीम कोर्ट द्वारा घर से बाहर करने के आदेश के विरोध में इन लोगों ने बंद बुलाया है।

यह बंद सिर्फ एक राज्य तक सीमित होकर पूरे भारत में है। इस बंद को माले का भी समर्थन है।

वहीं सोशल मीडिया पर भी बंद की अपील की है।

बता दें कि आदिवासियों की मांग है कि केंद्र उनके अधिकारों के संरक्षण के लिए जल्द ही अध्यादेश लेकर आए। 

सोशल मीडिया पर आदिवासी भारत महासभा के नाम से एक वीडियो वायरल हो रहा है।

जिसमें इस बंद को सफल बनाने के लिए कहा गया है।

विभिन्न आदिवासी संगठनों के बंद को समर्थन किया है।

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने आदिवासि दलितों की जमीनों के आदेश पर स्टे लगा दिया है।

जिसको बाद पूरे भारत में इसका विरोध हो रहा है।

 बता दें कि बीते दिनों सुप्रीम कोर्ट ने 21 राज्यों को 11.8 लाख वनवासियों और आदिवासियों को 13 फरवरी तक खाली करने का आदेश दिया था।

फिलहाल, इस मामले पर 10 जुलाई 2019 को सुनवाई होनी है।

Toyota ने लांच किया Innova Crysta का नया मॉडल

वाहन निर्माता कंपनी Toyota ने मार्केट में Innova Crysta का नया वेरियंट G Plus लांच कर दिया है। Innova Crysta G Plus सिर्फ डीजल इंजन में उपलब्ध है। कंपनी ने इसे 7 और 8-सीटर ऑप्शन में बाजार में उतारा है।

आपको बता दें कि नई Toyota Innova के 7-सीटर की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 15.57 लाख और 8-सीटर की कीमत 15.62 लाख रुपए है।

इस वेरियंट में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन नहीं मिलेगा।