सीएम विंडो पर आई शिकायतों को अधिकारी गंभीरता से लेते हुए तुरंत निपटान करवाया जाए और जिस भी विभाग से संबंधित सीएम विंडो की पैंडेंसी है, उन्हें जल्द से जल्द पूरा करें। अधिकारी अपना दायित्व गंभीरता से निभाएं ताकि शिकायतकर्ता को संतुष्टï किया जा सके। आयुक्त ने कहा कि 30 जुलाई तक सीएम विंडो के तहत लंबित शिकायतों की स्थिति व लंबित रहने का कारण, अधिकारी का नाम सहित लिखकर रिपोर्ट करें।
ये निर्देश हिसार मंडल आयुक्त विनय सिंह ने सभी विभागों के अधिकारियों को लघुसचिवालय स्थित बैठक कक्ष में आयोजित समीक्षा बैठक में दिए। बैठक में उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान, अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह, एसडीएम सिरसा जयवीर यादव, एसडीएम डबवाली डा. विनेश कुमार, एसडीएम ऐलनाबाद दिलबाग सिंह, नगराधीश कुलभूषण बंसल, सिविल सर्जन डा. सुरेंद्र नैन, उप सिविल सर्जन डा. विरेश भूषण सहित तहसीलदार, बीडीपीओ आदि मौजूद थे।
https://propertyliquid.com/
आयुक्त ने सबसे पहले सीएम विंडो व सोशल मीडिया पर आई शिकायतों के निपटान कार्यों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को कहा कि वे सीएम विंडो पर आई शिकायतों को गंभीरता से लें और इसमें किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों से यह भी कहा कि सीएम विंडो पर आई शिकायतों का समाधान समयबद्ध अवधि में करें, समाधान करने में कोई समस्या आ रही है तो उसके बारे में भी अपने टिप्पणी अवश्य दें ताकि उसका समय रहते उसका उच्च स्तर पर समाधान करवाया जा सके। उन्होंने कहा कि इसकी मोनिट्रींग स्वयं मुख्यमंत्री कर रहे हैं, इसलिए अधिकारी इनको प्राथमिकता दें। उन्होंने कहा कि अधिक पुरानी सीएम विंडो पर आई शिकायतों का निपटान प्राथमिकता के आधार पर करें।
सीएम विंडो से संबंधित लंबित शिकायतों का माह के अंत तक करें निपटान : उपायुक्त बिढ़ान
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि राजस्व से संबंधित कुल 28 शिकायतें थी जिसमें से 15 का निपटान कर दिया गया है तथा 13 शिकायतें अभी लंबित है। इन शिकायतों का निपटान जुलाई माह में कर दिया जाएगा। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कहा कि जिस विभाग से संबंधित शिकायत है, उसकी वास्तविक स्थिति की रिपोर्ट वे दो दिनों में उपायुक्त कार्यालय में भेजें। इसके अलावा इसी माह में लंबित शिकायतों का निपटान करने के भी निर्देश दिए।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-07-23 16:38:092020-07-23 16:38:14सीएम विंडो पर आने वाली शिकायतों का तत्परता से करें निपटान :आयुक्त विनय सिंह
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश के लोगों को हरियाली तीज की बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं और कहा है कि सावन माह में पडऩे वाले इस त्यौहार को खाने-पीने व खुशियों का प्रतीक माना जाता है।
हरियाली तीज की पूर्व संध्या पर आज यहां जारी एक संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि हालांकि कोविड-19 के चलते अनलॉक-2 के दौरान भी सभी प्रकार के सामाजिक, धार्मिक व त्यौहारों जैसे अन्य कार्यक्रमों में हम सबको सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करना जरूरी है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस प्रकार से प्रदेश के लोगों ने गत माह के दौरान धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में सूर्यग्रहण मेले तथा सावन माह की शिवरात्रि पर मंदिरों में पवित्र गंगा जलाभिषेक के दौरान कोविड-19 के नियमों की पालना की है, ठीक उसी तरह से उन्हें हरियाली तीज के अवसर पर भी पालना करनी होगी। उन्होंने कहा कि हालांकि सावन माह को पवित्र माह माना गया है और हरियाणा तीज के बाद इसमें रक्षाबंधन का त्यौहार भी पड़ता है, इसलिए इस माह को भाई-बहन के पवित्र रिश्ते के रूप में भी जाना जाता है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-07-22 17:09:142020-07-22 17:09:17हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश के लोगों को हरियाली तीज की बधाई एवं शुभकामनाएं दी
चंडीगढ़ 22 जुलाई – जन स्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग के प्रमुख अभियंता श्री मन पाल सिंह से फिल्ड में कार्यरत कर्मचारियों की लंबित पड़ी मांगो को लेकर हरियाणा गर्व. पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्कर्स यूनियन संबंधित संयुक्त कर्मचारी संघ संगठन के प्रांतीय वरिष्ठ उप प्रधान श्री ईश्वर सिंह शर्मा की अध्यक्षता में यूनियन शिष्टमंडल उनके कार्यालय में मिला वार्तालाप में मुख्य अभियंता असीम खन्ना व अन्य स्टाफ मौजूद रहा जिसकी जानकारी आज यहां यूनियन के मुख्य प्रैस प्रवक्ता संदल सिंह राणा ने प्रैस विज्ञप्ति में दी मीटिंग बड़ी शौहार्रद पूूूूर्ण हुई
बताया कि यूनियन राज्य वरिष्ठ उपप्रधान श्री ईश्वर सिंह शर्मा ने मांग रखते हुए कहा कि जनस्वासविभाग में टर्म अपॉइंटमेंट पर लगे कर्मियों को9732 रू से 9949रू महीना बढ़ाया,तकनीकी कर्मियों के सेवा नियमों में संशोधन करवाकर उन्हें 2400 का ग्रेड पे दिया जाएगा कच्चे कर्मचारियो का वेतन9258कीबजाए 9732 रु महीना बढ़ाया कर्मियों को मिलने वाली डांगरी इंसुलेटेड शूज बरसाती गम बूट व वर्किंग किट के रेट बढ़ाने मृतक कर्मचारियों के वारिशो को नोकरी देने के आदेश करने, अप्वाइंटमेंट कॉन्ट्रैक्ट बेस पर लगे कर्मियों को मिलने वाली इपीएफ ईएसआई के खाता खुलवाने बैंक में वेतन तथा कर्मियों के पद परिवर्तन करवाने का 30 जुलाई तक पूर्ण करवाने आश्वासन दिया संगठन ने सचेत करते हुए कहा कि टालमटोल की गई तो इस कॉरोना जैसी महामारी बीमारी में आंदोलन किया जाएगा मीटिंग में वरिष्ठ उपप्रधान ईश्वर सिंह शर्मा कोषाध्यक्ष रामपाल सैनी ,सतपाल मोदगिल , प्रांतीय प्रैस सचिव संदल सिंह राणा,जयपाल फौजी, विनयरोहिला,मोनू गोहाना आदि उपस्थित हुए
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-07-22 17:02:142020-07-22 17:02:19पी. डब्ल्यू .डी.मैकेनिकल वर्करज यूनियन का शिष्टमंडल जन स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख अभियंता से मिला
पंचकूला,22 जुलाई- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने लघु सचिवालय के सभागार में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, प्रधानमंत्री मात्र वंदना योजना, पोषण अभियान, वन स्टाॅप सेंटर को लेकर जिला टास्क फोर्स की बैठक हुई। बैठक में स्वास्थ्य विभाग, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, डब्ल्युसीडीपीओ के अधिकारियों ने भाग लिया।
उपायुक्त ने निर्देश दिए जिला कार्यक्रम अधिकारी आंगनवाड़ी आशावर्कर के माध्यम से घर-घर जाकर गर्भवती महिलाओं, दुध पिलाने वाली महिलाओं और कुपोषित महिलाओं को पोष्टिक आहार के बारे जिला के गांव-गांव जाकर जागरूक करें ताकि आने वाली पीढ़ी स्वस्थ व तंदुरूस्त बन सके।
उन्होंने बताया कि आंगनवाड़ी कार्यकता, आशावर्कर एवं स्वयं सहायता समूह के साथ मिलकर कार्य करे ताकि जिले में सारी सरकारी योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभ मिल सके। केन्द्र व हरियाणा सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को लोगों तक पंहुचाने के लिए धरातल पर जा कर प्रचार-प्रसार करें।
जिले में घरेलु हिंसा को रोकने के लिए महिलाओं को अपने अधिकारों के बारे में जागरूक करे और पुरूष व महिलाओं की काऊंसलिंग करके उन्हें समझाए ताकि घरेलु हिंसा में कमी आए। बैठक में एसडीएम धीरज चहल, डीडीपीओ कंवर दमन सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी आरू वशिष्ट, सीडीपीओ सरोज नैन, सीडीपीओ शशि व संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-07-22 16:55:232020-07-22 16:55:25बेटी है स्वर्ग की सीढ़ी, वह पढ़ेगी तो बढे़गी अगली पीढ़ी- उपायुक्त
पंचकूला 21 जुलाई- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला में कोरोना संक्रमण के चलते अब तक 15854 व्यक्तियों के नमने लिए गए है। इनमें 15337 व्यक्तियों के नमूने नेगेटिव पाए गए। इसके अलावा 102 व्यक्तियों के नमूनों के परिणाम आने बाकी है। उन्होंने बताया कि आज जिला में 47 पोजिटिव मामले आए है इनमे 13 पंचकूला, 16 आई टी बी पी व 18 सी आर पी एफ के मामले पोजिटिव आए है। पिंजौर के 7, खेरावली के 2, महेशपुर 3 व सेक्टर 15 का एक मामला आया है।
इन स्थानों को कंटेनमेंट किया गया है। अब तक 327 पोजिटिव आए इनमे 80 बाहर के राज्यो व जिलों के है तथा कुल एक्टिव मामले 189 है । उन्होंने बताया कि जिला में अब तक आए नमूनों में से 138 कोरोना पोजिटीव ठीक हो गए, बाकी व्यक्तियों का स्वास्थ्य विभाग द्वारा ईलाज किया जा रहा है।
उपायुक्त ने बताया कि जिला के 954 व्यक्तियों को घरों में क्वारंटीन किया गया हैं। इसके अलावा विदेश से आने वाले 13 व्यक्तियों में से 7 पार्क रॉयल, 3 सिराज होटल सैक्टर 10 व 3 व्यक्तियों को सूद भवन में कावर्टाइन किया गया है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/06/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-07-21 16:06:352020-07-21 16:06:38उपायुक्त ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला में कोरोना संक्रमण के चलते अब तक 15854 व्यक्तियों के नमने लिए गए
अब 30 सिंतबर तक प्रशासन द्वारा शहर में इलेक्ट्रिक साइकिल चलाने की सुविधा शहरवासियों को दी जाएगी है। जिसके अनुसार शहर के 25 डॉकिंग स्टेशन से सेक्टर-17, 43 बस स्टैंड, PU, PGI, GMSH-16, पेक, सेक्रेटेरिएट, पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट, सुखना लेक, रोज गार्डन के रूट पर 100 ई-साइकिल चलेंगी।
शहर में प्रदूषण कम करने व लोगों के फिट व हेल्थी रहने के लिए प्रशासन द्वारा साइक्लिंग को काफी प्रमोट किया जा रहा है। साइकिल चलाने वाले लोगों को अन्य वाहनों की तरह से अलग से सुविधा भी दी जा रही है। शहर में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए साइकिल के लिए अलग से साइकिल ट्रैक बनाया गया है।
शहर के लोगों ने भी साइकिल चलाने के प्रति उत्साह दिखाया है। वर्तमान समय में शहर में बहुत से लोग खासतौर पर शहर के युवा वर्ग के लोग साइक्लिंग करते नजर आते है। सुखना लेक पर भी सुबह व शाम के समय सैर के लिए आने वाले लोग अन्य वाहन की बजाए साइकिल से लेक पर पहुंचते है। जिससे सुखना लेक की पार्किंग में अन्य वाहनों की तुलना साइकिल अधिक नजर आती है। जिस कारण सुखना की पार्किंग में खड़ी कर गई लोगों साइकिल को सुरक्षा के लिए पार्किंग में सिक्योरिटी की तैनात कर दी गई है।
ई-साइकिल से लोग PGI , PU, सेक्रेटेरिएट, हाईकोर्ट जा सकेंगें। सुबह और शाम को सुखना लेक और रॉक गार्डन पर साइकिल से आने जाने लगेंगे। हालांकि यह कंपनी तय करेगी कि किस सेक्टर या पॉइंट पर डॉकिंग स्टेशन बनाने है।
इलेक्ट्रिक साइकिल चलाने के लिए बनाने होंगे स्मार्ट कार्ड
यदि लोगों को इन इलेक्ट्रिक साइकिल को चलाना है तो उन्हें स्मार्ट कार्ड बनवाना होगा। कंपनी आइडेंटेटी प्रूफ पर साइकिल चलाने के लिए देगी। स्मार्ट कार्ड धारक एक डॉकिंग स्टेशन से लेकर दूसरे डॉकिंग स्टेशन पर इलेक्ट्रिक या साधारण साइकिल खड़े करेंगे तब उन्हें स्टेशन पर लगे टैग से स्मार्ट कार्ड टच करना होगा। तभी उनके खाते से आधे घंटे के हिसाब से पांच रुपए कंपनी के अकाउंट में चले जाएंगे। स्मार्ट कार्ड बनवाने के लिए आधार कार्ड या किसी अन्य पहचान पत्र देना होगा।
Samarth Bhardwaj from Little Flower Convent School has scored 95.4% in ICSE boards.He has given credit for his success to his family and his devotion to studies.
He added that your complete devotion to any sphere of life will make you stand apart from the crowd….
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/06/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-07-11 17:14:312020-07-11 17:14:36Samarth Bhardwaj from Little Flower Convent School has scored 95.4% in ICSE boards
जिला के गांव दारियावाला में व्यायामशाला बनने से ग्रामीण विशेषकर युवा वर्ग उत्साति है, क्योंकि उन्हें विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं के लिए अभ्यास करने के लिए बेहतर एवं उपयुक्त स्थान उपलब्ध हुआ है। व्यायामशाला युवाओं के लिए अपनी खेल प्रतिभा निखारने में उपयोगी साबित होगी और युवाओं को अपनी प्रतिभा का विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में प्रदर्शन करने का अवसर मिलेगा। इसके साथ ही ग्रामीणों को सुबह-शाम सैर के लिए स्वच्छ वातावरण के साथ-साथ पार्क के रूप में बेहतर जगह मिली है। गांव की व्यायामशाला में खेलते युवाओं के उत्साह व चेहरे की मुस्कान से सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि उनके लिए यह सपना सच होने से कम नहीं है। वहीं सुबह-शाम यहां सैर, योग व व्यायाम करते बुजुर्गों व बच्चों की स्वास्थ्य के प्रति जिज्ञासा बताती है कि व्यायामशाला ग्रामीणों के लिए सौगात से कम नहीं है।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा व्यायामशाला के रूप में दी सौगात से युवा वर्ग उत्साहित
गत दिनों मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश की जिन 98 व्यायामशालाओं का उद्घाटन वीडियो कॉफ्रेंस के माध्यम से किया था, उनमें गांव दारियावाला की व्यायामशाला भी शामिल है। इसके अलावा रानियां के गांव नाईवाला, बाईया, मत्तुवाला, मोहम्मदपुरिया, जोधपुरिया, बचेर व धोतड़ में भी व्यायामशाला बनाई गई है। गांव दारियावाला की व्यायामशाला चार एकड़ में लगभग 50 लाख रुपये की लागत से बनाई गई है। पार्क एवं व्यायामशाला में कमरे भी बनाए गए हैं, जोकि व्यायामशाला को सुविधाओं से सुसज्जीत बनाते है। व्यायामशाला में साफ-सफाई व गमलों के साथ लगे पौधों से सहज अंदाजा लगाया जा सकता है कि ग्रामीण व्यायामशाला के प्रति कितनी साकारात्मक सोच रखते हैं।
गांव के सरपंच मनदीप सिंह ने बताया कि ग्रामीणों की कई वर्षों से मांग थी कि गांव में युवाओं के खेलने व आमजन के लिए सुबह-शाम सैर के लिए कोई स्टेडियम या कोई सुविधाजनक जगह हो। गांव की इस वर्षों पुरानी मांग को वर्तमान सरकार ने पूरा किया है। व्यायामशाला गांव के लिए सौगात से कम नहीं है। उन्होंने कहा कि पूरा गांव इसके लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल, बिजली मंत्री चौधरी रणजीत सिंह का तहेदिल से आभार व्यक्त करता है। इसके साथ ही उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान का भी धन्यवाद करते हैं, जिनके निर्देशानुसार प्रशासन द्वारा व्यायामशाला का निर्माण कार्य निर्धारित अवधि में ही पूरा हुआ।
गांव के बॉक्सिंग खिलाड़ी रॉकी ने बताया कि गांव में व्यायामशाला बनने से युवाओं को खेलने के लिए बेहतर सुविधा मिली है। खेल के लिए उचित जगह होने से युवाओं का खेल के प्रति रूझान बढेगा और गांव से निकलने वाले खिलाड़ी अपनी प्रतिभा के बल पर राज्य, राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेलों में भाग लेकर अपने गांव, प्रदेश व देश का नाम रोशन कर सकेंगे। खेलने व व्यायाम करने से युवा नशे से दूर रहकर न केवल अपने आपको शारीरिक तौर पर फिट रख सकेंगे, बल्कि अन्य युवाओं को भी खेल के प्रति प्रेरित करेंगे। राज्य सरकार का गांव में व्यायामशाला बनाना बहुत ही सराहनीय कदम है।
वॉलीवॉल खिलाड़ी सूर्यदीप, रोहताश व राजीव ने बताया कि गांव के युवाओं के लिए व्यायामशाला के रूप में खेलने के लिए बेहतर स्थान मिला है, जिसका खेल के रूप में सदुपयोग कर सकेंगे। व्यायामशाला बनने से ग्रामीण युवा अपनी रूचिअनुसार खेलों का चयन कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि यह व्यायामशाला गांव की युवा प्रतिभाओं को उजागर करने में मिल का पत्थर साबित होगी। गांव के खिलाडिय़ों को इस व्यायामशाला का लाभ होगा।
जमीन मुहैया करवाने पर गांव में बनाई जाएगी व्यायामशाला :
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा गांव में 2 या 4 एकड़ में व्यायामशाला बनवाई जा रही है। जिला की कोई भी पंचायत गांव में व्यायामशाला बनवाना चाहती है, तो जमीन मुहैया करवाए जाने का प्रस्ताव जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी को भिजवाए। प्रशासन द्वारा व्यायामशाला निर्माण कार्य को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करवाया जाएगा। उन्होंने ग्रामीणों से आह्वान किया कि वे इन व्यायामशालाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाते हुए अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक बनें। कोरोनाकाल में इन व्यायामशालाएं की उपयोगिता और अधिक हो जाती है। ग्रामीण पार्क एवं व्यायामशाला में योग व व्यायाम करने के साथ-साथ सुबह-शाम सैर भी कर सकते हैं। कोरोना काल में स्वास्थ्य के प्रति सजगता का महत्व और भी अधिक हो गया है। योग व व्यायाम से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढती है, जोकि कोरोना से लडऩे में सहायक है। इसलिए लोग योग व व्यायाम को अपने जीवन का हिस्सा बनाएं।
जिला परिषद करेगी व्यायामशालाओं की देखरेख, खेल प्रशिक्षण के लिए उपलब्ध करवाए जाएंगे प्रशिक्षक :
प्रदेश सरकार ने व्यायामशालाओं को और अधिक अत्याधुनिक बनाने व इनकी सुदृढता के लिए इनके रखरखाव का जिम्मा जिला परिषद को सौंपने का निर्णय लिया है। इसके साथ ही व्यायामशाला में जरूरत अनुसार खेल प्रशिक्षक भी रखा जाएगा। लोगों को आयुर्वेदिक औषधियों के प्रति जागरूक करने के उद्ेश्य से व्यायामशालाओं में वेलनैस सैंटर भी बनाए जाएंगे, जिनमें आयुष विभाग के चिकित्सक अपनी सेवाएं देेंगे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-07-08 08:19:272020-07-08 08:19:29व्यायामशाला बनने से युवाओं का खेल व स्वास्थ्य के प्रति बढ़ा रूझान
आयुष्मान खुराना ने पंचकूला के सैक्टर-6 को अपने आशियाने के रूप में चुना
बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना ने पंचकूला के सैक्टर-6 को अपने आशियाने के रूप में चुना है। आयुष्मान खुराना मूल रूप से चंडीगढ़ के रहने वाले हैं।
MTv रोड़ीज के माध्यम से फिल्मी पर्दे पर आने वाले आयुष्मान खुराना अब तक करीब एक दर्जन फिल्मों के माध्यम से अपनी प्रतिभा दिखा चुके हैं। अपनी मौलिक शिक्षा और लंबा समय चंडीगढ़ में व्यतीत करने वाले आयुष्मान खुराना ने पंचकूला को अपने आशियाने के रूप में चुना है।
जिसके चलते खुराना सोमवार को सेक्टर 6 के मकान नंबर 21 की रजिस्ट्रेशन के लिए पंचकूला तहसील कार्यालय पहुंचे। आयुष्मान खुराना ने करीब 9 करोड़ में पंचकूला में यह घर खरीदा है। आयुष्मान खुराना के साथ उनकी पत्नी ताहिरा कश्यप भी मौजूद रही।
आयुष्मान खुराना ने जो कोठी खरीदी है वह 869.50 स्केयर मीटर है। यह कोठी नौ करोड़ रुपये में खरीदी है, जिसमें से उन्होंने 6 करोड़ 72 लाख रुपये एरनेस्ट मनी के तौर पर दी थी और 6 लाख 75 हजार रुपये टीडीएस दिया। रजिस्ट्री के समय 2 करोड़ 21 लाख 25 हजार रुपये दिए।
आयुष्मान खुराना के पिता वीरेंद्र खुराना मकान नंबर-1109 सेक्टर-2 पंचकूला में रहते हैं। आयुष्मान और ताहिरा सेक्टर-2 में रुके थे और यहीं से वह सीधे तहसीलदार कार्यालय पहुंचे। उनके सभी दस्तावेजों की कार्रवाई ज्ञान सिंह ने सेक्टर-8 में डाक्यूमेंट सेंटर से पूरी की गई।
तहसील कार्यालय के बाहर आयुष्मान खुराना के फैन्स का जमावड़ा लग गया। अपने पसंदीदा अभिनेता की एक झलक पाने को शहर से लोग उमड़े पड़े। आयुष्मान खुराना करीब एक घंटे तक तहसील कार्यालय में रहे और कागजी कार्रवाई पूरी की। बाहर आकर उन्होंने मीडिया से संक्षिप्त बातचीत में कहा कि उनका घर है। बचपन से वह पंचकूला या इसके आसपास रहना चाहते थे। जिसके चलते उन्होंने पंचकूला में घर खरीदा है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/06/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-07-08 04:48:472020-07-08 04:48:53आयुष्मान खुराना ने पंचकूला के सैक्टर-6 को अपने आशियाने के रूप में चुना
पंचकूला 7 जुलाई, हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने हल्के के गांव सबीलपुर को लगभग एक करोड़ रुपए की सौगात देकर विकास को गति प्रदान की है। विधानसभा अध्यक्ष ने लगभग एक करोड रुपए के विकास कार्यों को एकसाथ शुरू करवा कर इस गांव को विकास की नई गाथा के साथ जोड़ दिया है। जिसमें लगभग 63 लॉख रुपए की लागत से खेत पुराली से सबीलपुर तक सड़क का नवीकरण , मजबूती कारण तथा चौड़ा करने के लिए नारियल तोड़ कर काम शुरू करवाया। इसके साथ ही गांव वालों की बहुत समय से लंबित मांग लगभग 20 लाख रुपए की लागत से सामुदायिक केंद्र का शिलान्यास करके पूरी की। उन्होंने लगभग 7 लाख रुपए की लागत से गांव से लेकर महेंद्र सिंह के घर तक गली निर्माण के कार्य का भी शिलान्यास किया। इस मौके पर उन्होंने बताया कि इस गांव को लगभग 40 लाख रुपए विकास कार्यों के लिए पहले दिए वह सब पूरे हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि पंचकूला नगर निगम से कालका व पिंजोर को अलग करके सरकार ने लोगो की
लंबित मांग मान ली है। अब निगम में कार्यों को बढ़ावा मिलेगा और नगर परिषद कालका में भी बेहतर ढंग से कार्य किए जा सकेंगे। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री का विशेष आभार जताया।
उन्होंने कहा कि जब से भाजपा सरकार आई है, तब से गावो में विकास की बयार बह रही और लोगो में खुशी का आलम है। इस एक छोटे से गांव जिस में केवल 90 परिवार रहते है, इसमें लगभग डेढ़ करोड रुपए के काम हो चुके हैं यह भी अपने आप में एक रिकॉर्ड है। श्री गुप्ता ने कहा विकास के नाते अपने विधानसभा के क्षेत्र में किसी भी गांव में पैसे की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। सरकार ने लोगो के विकास के द्वार खोल दिए है और अब लोक डाउन के बाद आर्थिक गतिवधियो की बढ़ोतरी के साथ विकास ने रफ्तार पकड़ ली है। अब और ज्यादा विकास को त्वजो दी जाएगी।
इस मौके पर उनके साथ पंचकूला मार्केट कमेटी के चेयरमैन अशोक शर्मा बरवाला, मंडल के अध्यक्ष गौतम राणा, पूर्व अध्यक्ष सुशील सिंगला, गांव के सरपंच पति होशियार सिंह, खेत पुराली गांव के सरपंच पति राजेश शर्मा , गुलाब सिंह लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता एम एल गोयल, एसडीओ जोगिंदर सिंह रंगा कनिष्ठ अभियंता तरुण शर्मा तथा सुनील मौके पर उपस्थित रहे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/06/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-07-07 16:14:322020-07-07 16:14:35हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने हल्के के गांव सबीलपुर को लगभग एक करोड़ रुपए की सौगात देकर विकास को गति प्रदान की