*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

कोरोना को न लें हलके में, लापरवाही बन सकती है जानलेवा : उपायुक्त प्रदीप कुमार

सिरसा, 17 नवंबर।

दवाई आने तक मॉस्क व उचित दूरी ही कोरोना से बचाव का एक मात्र उपाय


उपायुक्त प्रदीप कुमार ने कहा कि त्यौहारी सीजन में लोगों की बाजारों में आवाजाही बढने से कोरोना संक्रमण के फैलाव का अंदेशा बढा है। इसके अलावा सर्दी का मौसम भी संक्रमण फैलाव के अनुकूल माना जा रहा है। इसलिए आमजन को अब कोरोना को लेकर और अधिक सतर्कता दिखाने की जरूरत है। लोग कोरोना को हलके में कतई न लें। छोटी सी लापरवाही स्वयं व दूसरों के लिए जानलेवा हो सकती है। कोरोना की दवाई आने तक हमें मॉस्क व उचित दूरी का पालन करते हुए इस बीमारी से अपना बचाव करना है।

For Detailed News-


उन्होंने कहा कि गत दिनों से त्यौहारी सीजन होने के चलते लोगों का बाजार, सार्वजनिक स्थान आदि पर आवाजाही अधिक रही, जिसके चलते कोरोना संक्रमण के फैलाव का अंदेशा बढा है। इसके अलावा अब सर्दी का मौसम है, जिसमें संक्रमण के फैलने का खतरा ज्यादा रहता है। इसलिए अब लोगों को और अधिक सावधानी बरतने की जरूरत है। बहुत से लोग कोरोना को हलके में ले रहे हैं और वो न तो मॉस्क लगा रहे और न ही दूसरे उपायों का पालन कर रहे। ऐसे लोगों से अनुरोध है कि वे कोरोना को हलके में लेने की भूल कतई न करें। उनकी छोटी से लापरवाही स्वयं व दूसरों के लिए जानलेवा हो सकती है। उन्होंने कहा कि जब तक कोई दवाई नहीं आती है, तब तक मॉस्क ही इससे बचाव का उपाय है।

https://propertyliquid.com


मॉस्क लगाएं, स्वयं व दूसरों को कोरोना से बचाएं :


उपायुक्त ने कहा कि अभी तक कोरोना की कोई वैक्सीन नहीं आई है। जब तक दवाई नहीं आती है तब तक मॉस्क ही इससे बचाव का उपाय है। इसके अलावा अपने हाथों को सेनेटाइज करना, साबुन से हाथों को धोना, उचित दूरी बनाए रखना, भीड़ वाले स्थान पर जाने से बचना आदि छोटी-छोटी सावधानियां हैं, जिन्हें अपनाकर हम स्वयं को व दूसरों का कोरोना से बचाव कर सकते हैं। सरकार द्वारा बिना मॉस्क वालों पर जुर्माना लगाए जाने का प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति बिना मॉस्क के पाया जाता है, तो उसको 500 रूपये का जुर्माना किया जाएगा।

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

स्वामित्व योजना के तहत जिला के 63 गांवों का किया जा चुका है ड्रोन से सर्वे : उपायुक्त प्रदीप कुमार

सिरसा, 17 नवंबर।

उपायुक्त प्रदीप कुमार ने स्वामित्व योजना के तहत गांव ममेरांकला में ड्रोन से किए जा रहे सर्वे कार्य का किया निरीक्षण


                    उपायुक्त प्रदीप कुमार ने मंगलवार को जिला के गांव ममेराकलां में पहुंच कर लाल डोरा मुक्त बनाने को लेकर ड्रोन से किए जा रहे सर्वे कार्य का निरीक्षण किया और मौके पर अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर उनके साथ तहसीलदार जितेंद्र सिंह, बीडीपीओ अनिल बिश्रोई, पंचायत अधिकारी श्रवण सिंह, सरपंच प्रतिनिधि विनोद ढुकिया, सचिव सोनू, ड्रोन टीम इंचार्ज प्रमोद कुमार, जसबीर सिंह मौजूद थे। इस दौरान उपायुक्त ने ग्राम सचिवालय परिसर में ग्रामीणों से बातचीत भी की और कहा कि सर्वे कार्य में ग्रामीण पूर्ण सहयोग करें।

For Detailed News-


                    उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि अबतक जिला के 63 गांवों में ड्रोन से सर्वे किया जा चुका है जिसमें डबवाली के 36, सिरसा के 10, रानियां के 12 गांवों व ऐलनाबाद के पांच गांवों में सर्वे किया जा चुका है। इसके अलावा अबतक जिला के 11 गांवों में ग्रामीणों को सर्वे उपरांत रजिस्ट्री भी दे दी गई है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्वामित्व योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अतिमहत्वाकांक्षी योजना है। योजना के तहत ब्लॉक वाइज शैड्यूल बना कर सर्वे का कार्य शीघ्र अति शीघ्र पूरा करवाएं ताकि आमजन को योजना का लाभ जल्द मिल सके। उन्होंने कहा कि यह बहुत ही महत्वपूर्ण कार्य है, इसके लिए सभी अधिकारियों को प्रत्येक स्टैप का पता होना चाहिए। इस अभियान के बारे में हर प्रकार के तकनीकी पहलुओं की जानकारी होनी चाहिए। इससे लाल डोरा के अंदर रहने वाले ग्रामीणों को उनका मालिकाना हक मिलेगा।


                    उपायुक्त ने बताया कि इस अभियान के तहत राजस्व व पंचायत विभाग द्वारा लाल डोरा कायम करने के लिए पैमाइश की जा रही है। इसके बाद ग्राम पंचायत द्वारा चूना मार्किंग की जाती है। यह काम पूरा होने के बाद सर्वे ऑफ इंडिया की टीम ड्रोन को उड़ाकर एक मैप तैयार करती है। ड्रोन द्वारा मैप तैयार करने के बाद सर्वे ऑफ इंडिया द्वारा ग्राम स्तरीय कमेटी को नक्शा तथा आईडी उपलब्ध कराई जाएगी। यह कमेटी इसका सर्वे करेगी ताकि किसी भी प्रकार की गलती की कोई भी गुंजाइश न रहे। इस दौरान लाल डोरा के अंदर आने वाले हर मकान को एक नंबर दिया जाएगा और उसमें आपसी बंटवारे के हिसाब से फिलहाल की स्थिति अनुसार कमेटी उन्हें चेक करेगी। अगर इस दौरान किसी मकान मालिक को इस पर आपत्ति है तो वह संबंधित एसडीएम को अपने दावे व सुझाव प्रस्तुत कर सकता है। उपायुक्त ने बताया कि ड्रोन को गांव के बाहर किसी एक जगह से उड़ाया जाता है और फिर पूरे गांव में कुछ प्वाइंट फिक्स किए जाते है ताकि नक्शा तैयार किया जा सके। उन्होंने कहा कि यह सबसे महत्वपूर्ण कार्य है। यह कार्य पूरा होने के बाद लाल डोरा के अंदर भी लोगों को उनके मकान की रजिस्ट्री बनाकर दी जाएगी।

https://propertyliquid.com


                    उपायुक्त ने संपत्ति पर मालिकाना हक दिलाने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री द्वारा स्वामित्व योजना की शुरुआत की गई थी। इसके अंतर्गत गांव पंचायत के मकानों और आवासीय भूमि का सर्वे कराकर अभिलेख तैयार कराने और ग्रामीणों को मालिकाना हक देने की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा ग्रामीणों को लाल डोरे से मुक्त करते हुए उनकी भूमि का मालिकाना हक दिलवाने के लिए स्वामित्व योजना चलाई गई है।

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

कंटेनमेंट जोन में हिदायतों की गंभीरता से हो पालना : उपायुक्त प्रदीप कुमार

सिरसा, 16 नवंबर।


                  उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि जिला में कोरोना संक्रमण के नए केस मिलने के बाद प्रभावित क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन व साथ लगते क्षेत्र को बफर जोन बनाया गया हैं। संबंधित एसडीएम कंटेनमेंट व बफर जोन के ओवरऑल इंचार्ज रहेंगे, जो सभी प्रबंधों व व्यवस्थाओं की देखरेख करेंगे। उन्होंने निर्देश दिए कि कंटेनमेंट जोन में प्रशासन द्वारा जारी हिदायतों की गंभीरता से पालना सुनिश्चित की जाए। इसके अलावा यह भी ध्यान रखा जाए कि कंटेनमेंट जोन में रह रहे लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो व सुविधाएं सरलता से उपलब्ध हो।

For Detailed News-


नए कंटेनमेंट व बफर जोन स्थापित, कंट्रोल रुम नम्बर जारी :


                  उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि जिला में कोरोना केस मिलने पर नए कंटेनमेंट व बफर जोन बनाए गए हैं जिनमें सिरसा में हुड्डा सेक्टर 19 व 20 बरनाला रोड़ (01666-247135), पुरानी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी (01666-241140/220101), इंद्रपुरी मौहल्ला नजदीक मॉडल संस्कृति स्कूल (01666-220613), प्रेम नगर चर्च के पीछे गली नंबर 5 बरनाला रोड़ (01666-247300), गांधी कॉलोनी नजदीक गली शिव मंदिर (01666-240555), एफ-ब्लॉक (01666-240724), रानिया गेट रविदास मंदिर वाली गली (86838-97518/81687-46368), प्रीत नगर गली नंबर 14 बेगू रोड़ (01666-246001), खन्ना कॉलोनी हिसार रोड़ (93557-96000), एमसी कॉलोनी (01666-222626), सुरतगढिया चौक नजदीक मिनर्वा हाई स्कूल (94162-84636), गांव नेजाडेला कलां नजदीक मेजर सरपंच वाली गली (सरपंच 99924-67200/ग्राम सचिव 98134-89054), गोबिंद नगर गांधी नर्सिंग होम वाली गली हिसार रोड़ (93557-96000), अग्रसेन कॉलोनी गली नंबर 10 (01666-237908), चत्तरगढ़ पट्टी वार्ड नंबर 31 नजदीक बाला जी किरयाणा स्टोर (94169-24113), भादरा बाजार परखों वाली गली (01666-220815), थेड़ मौहल्ला सरस्वती कॉलोनी नजदीक श्री हनुमान मंदिर (98120-27703), मंडी डबवाली में वार्ड नंबर 9 गली नंबर 5 मनोहर सीए वाली गली (01668-223902), वार्ड नंबर 12 गली नंबर एक भीम सैन मास्टर वाली गली, वार्ड नंबर 3 राधा स्वामी डेयरी वाली गली, वार्ड नंबर 13 मधु बागड़ी एमसी वाली गली, वार्ड नंबर 11 एकता नगरी जय भारत वाली गली, वार्ड नंबर एक जगदीश सूर्या वाली गली (01668-222784), वार्ड नंबर 20 चौहान नगर बिंदु एमसी वाली गली (94667-79977), वार्ड नंबर 12 नजदीक रवि चौटाला निवास (01668-223719), मंडी कालांवाली में वार्ड नंबर 14 नजदीक सतलुज स्कूल, वार्ड नंबर 11 जलघर रोड़, खन्ना कॉलोनी तख्तमल रोड़ व वार्ड नंबर 6 दादू रोड़ (01696-222014), ऐलनाबाद में वार्ड नंबर 10 नजदीक डीएवी स्कूल, शिव मंदिर वाली गली व वार्ड नंबर तीन कुम्हारों वाली गली व आरआर मैमोरियल गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ ऐजुकेशन ममेरा रोड़ (01698-220352/93066-78952), खंड ऐलनाबाद के गांव धोलपालिया (सरपंच 94161-83612/ग्राम सचिव 94669-08683), गांव पोहड़कां (सरपंच 94164-40554/ग्राम सचिव 94669-08683), गांव तलवाड़ा खुर्द नजदीक महाबीर टेंट हाउस (सरपंच 94163-79909/ग्राम सचिव 94664-82483) व गांव नाथूसरी में सीएचसी कैंपस (सरपंच 99964-32920/ग्राम सचिव 98126-88492) में कंटेनमेंट जोन व बफर जोन बनाए गए हैं।

https://propertyliquid.com


कंटेनमेंट व बफर जोन के लिए हिदायतें जारी :


                  उपायुक्त प्रदीप कुमार ने अधिकारियों को कोरोना वायरस के आस-पास के क्षेत्रों में इसके फैलाव को रोकने के लिए संदिग्धों की स्क्रीनिंग, संदिग्ध मामलों का परीक्षण, क्वारंनटाइन, सोशल डिस्टेंस आदि कार्यों के लिए कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं। इन क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन, खाद्य सामग्री की सुचारु आपूर्ति, बिजली व पानी की सुचारु सप्लाई, कंटेनमेंट जोन में रहने वालो लोगों का डाटा आरोग्य सेतु एप पर अपलोड करने, पशुधन के लिए खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाने, स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने आदि कार्यों के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को हिदायतें जारी की गई है। इसके अलावा कंटेनमेंट जोन में सभी प्रकार की गतिविधियों व आवागमन पर रोक लगा दी गई है। केवल आपातकालीन सेवाओं के लिए ही बाहर जाया जा सकता है।


कोरोना जांच से न घबराएं, लक्षण मिलने पर तुरंत करवाएं ईलाज : उपायुक्त प्रदीप कुमार


                 उपायुक्त प्रदीप कुमार ने कहा कि कोरोना की चुनौती अभी खत्म नहीं हुई है, इसलिए आमजन लापरवाही न बरतें। कोरोना से डरना नहीं है बल्कि दïृढता से कोविड-19 के नियमों का पालन करना है। उन्होंने कहा कि भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचे और घर से निकलते समय मास्क जरूर लगाए व सामाजिक दूरी का विशेष ध्यान रखें। इसके अलावा समय समय पर अपने हाथों को साबुन से अच्छी तरह धोएं। उन्होंने कहा कि नागरिक अपनी स्वास्थ्य जांच कराने से न घबराएं और कोरोना के लक्षण पाए जाने पर बिना किसी देरी के अपना उपचार करवाएं, क्योंकि कोरोना के लक्षणों को छिपाना आपके परिवार व दूसरों के लिए घातक साबित हो सकता है। उन्होंने कहा कि जिम्मेदार नागरिक का फर्ज निभाते हुए किसी भी प्रकार के अफवाहें न फैलाएं और कोरोना से बचाव के उपायों को अपनाएं।

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

जिला की मंडियों में 1,42,548 मीट्रिक टन धान व 8262.45 मीट्रिक टन बाजरा की हुई खरीद : उपायुक्त प्रदीप कुमार

सिरसा, 16 नवंबर।


उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि जिला की मंडियों व खरीद केंद्रों पर 1,42,548 मीट्रिक टन धान व 8262.45 मीट्रिक टन बाजरा की खरीद की जा चुकी है।

For Detailed News-


उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि अबूबशहर मंडी में धान की 3147 मीट्रिक टन खरीद, डबवाली मंडी में 44,632 मीट्रिक टन, दड़बी मंडी में 4585 मीट्रिक टन, देसूजोधा मंडी में 1873 मीट्रिक टन, डिंग मंडी में 733 मीट्रिक टन, ऐलनाबाद मंडी में 3973 मीट्रिक टन, कालांवाली मंडी में 35,200 मीट्रिक टन, लोहगढ़ मंडी में 3805 मीट्रिक टन, मौजगढ़ मंडी में 2997 मीट्रिक टन, रानियां मंडी में 5478 मीट्रिक टन, रोड़ी मंडी में 12,256 मीट्रिक टन, सिरसा मंडी में 18,439 मीट्रिक टन, सुरतिया में 5001 मीट्रिक टन तथा थिराज मे 429 मीट्रिक टन धान की खरीद की जा चुकी है।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि जिला में बाजरा की खरीद भी खरीद केंद्रों पर सुचारु रुप से जारी है। नाथूसरी चौपटा खरीद केंद्र पर 2816 मीट्रिक टन, रानियां खरीद केंद्र में 378 मीट्रिक टन, रोड़ी खरीद केंद्र पर 144 मीट्रिक टन, गोरीवाला खरीद केंद्र पर 529 मीट्रिक टन, सिरसा खरीद केंद्र में 2857.25 मीट्रिक टन तथा ऐलनाबाद खरीद केंद्र में 1538.2 मीट्रिक टन बाजरा की खरीद की है।

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

उपायुक्त मुकेश कुमार आहुजा ने दिपावली पर्व के मद्देनज़र जिले की जनता से अपील की एन.जी.टी. व पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट के निर्देशानुसार ग्रीन पटाखे ही बजाएं और पटाखा विक्रेता भी ग्रीन पटाखे ही बेचे ताकि कोरोना के संक्रमण और ज्यादा प्रदूषण से बचा जा सके।

For Detailed News-

पंचकूला, 13 अक्तूबर उपायुक्त मुकेश कुमार आहुजा ने दिपावली पर्व के मद्देनज़र जिले की जनता से अपील की एन.जी.टी. व पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट के निर्देशानुसार ग्रीन पटाखे ही बजाएं और पटाखा विक्रेता भी ग्रीन पटाखे ही बेचे ताकि कोरोना के संक्रमण और ज्यादा प्रदूषण से बचा जा सके। पटाखे बजाने का जिला प्रशासन ने समय रात 8 बजे से 10 बजे तक निर्धारित किया है। कोरोना के बढ़ते हुए मामलों व जिला वासियों की सुरक्षा को देखते हुए उपायुक्त ने कहा लोग संयम से भीड़-भाड़ वाले इलाकों में मास्क पहनकर चलें ताकि कोरोना संक्रमण को ज्यादा फैलने से रोका जा सके। भारत सरकार के दिशानिर्देश के अनुसार दो गज की दूरी, मास्क जरूरी है इसका पालन करें। दिवाली जैसे बड़े पर्व को आपस में भाईचारे व खुशी से मनाएं। स्वयं और दूसरों को भी कोरोना महामारी से बचाने के लिए दो गज की दूरी और मास्क जरूरी का आपस में संदेश भी दें।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

उपायुक्त मुकेश कुमार आहुजा ने लघु सचिवालय के सभागार में आगामी 20 और 21 नवम्बर को छठ पूजा पर्व को लेकर बैठक की, बैठक में छठ पूजा रजि0 समिति, पंचकूला के सभी सदस्य मौजूद थे।

पंचकूला,13 अक्तूबर उपायुक्त मुकेश कुमार आहुजा ने लघु सचिवालय के सभागार में आगामी 20 और 21 नवम्बर को छठ पूजा पर्व को लेकर बैठक की, बैठक में छठ पूजा रजि0 समिति, पंचकूला के सभी सदस्य मौजूद थे। समिति के सदस्यों ने उपायुक्त से आगामी छठ पूजा को लेकर प्रार्थना की छठ पूजा पर्व के लिए कौश्लय नदी व घग्गर नदी पर लोगों की सुरक्षा के लिए उचित कदम उठाएं ताकि हम सभी छठ पूजा पर्व को भलीभांति मना सकें।

For Detailed News-


उपायुक्त ने कहा मेरी जनता से अपील है कि पंचकूला में कोरोना के बढ़ते हुए मामलों व जिला वासियों की सुरक्षा को देखते हुए छठ पूजा पर्व घर में ही मनाएं। कोरोना संक्रमण ज्यादा न फैले इसलिए छठ पूजा के लिए घरों में बैठकर पूजा करें और आपस में ही भाईचारे व खुशियों का संदेश दें। ऐसा करने से स्वयं और दूसरों को भी कोरोना महामारी से बचा सकता है।

https://propertyliquid.com


बैठक में छठ पूजा समिति के प्रधान कांशी नाथ, उप-प्रधान चन्देश्वेर चौरसिया, महासचिव इन्द्रजीत चौरसिया, उप-प्रधान विनय पांडे, कैशियर संजय पांडे, सदस्य जगननाथ पंडित, दिनेश चौरसिया, विनोद चौरसिया, मोहन यादव, संजय पंडित, विनोद कुशवाहा, राजिन्द्र नूनीवाल, अशोक कुमार और बिन्दा पंडित मौजूद थे।

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

उपायुक्त प्रदीप कुमार ने दी दिवाली पर्व की बधाई, प्रदूषण मुक्त त्यौहार मनाने का किया आह्वïान

सिरसा, 13 नवंबर।
              उपायुक्त प्रदीप कुमार ने जिलावासियों को दीपावली पर्व की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि प्रकाश व उत्साह का यह त्यौहार सभी के जीवन में नई खुशियां व उमंग लेकर आयें। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी संक्रमण को ध्यान में रखते हुए इस वर्ष त्यौहार में अधिक सावधानी बरतते हुए परिवार व अपने सभी मित्रों के साथ उल्लासपूर्वक मनाएं और खुशियां बांटें। उन्होंने आशा व्यक्त की कि कोरोना के कारण पूरे विश्व में फैले अंधकार के माहौल को इस दिवाली पर जरुर दूर भगायेंगे। उन्होंने सभी नागरिकों के स्वस्थ व सुखी जीवन की मंगलकामना करते हुए दिवाली की बधाई दीं और उज्जवल भविष्य की कामना की।

For Detailed News-


             उपायुक्त ने आमजन से प्रदूषण मुक्त दीपावाली मनाने का आह्वïान करते हुए कहा कि पटाखों से वातावरण प्रदूषण के साथ-साथ ध्वनि प्रदूषण भी होता है वहीं इससे लोगों को सांस, आंखों व कानों की बीमारियां होती हैं। पशु-पक्षियों के लिए भी पटाखों का शोर और धुआं खतरनाक है। इसलिए हमें अपने पर्यावरण को बचाने के लिए इनके प्रयोग से बचना चाहिए। दीपावली का पर्व हम सबके लिए खुशियों भरा बड़ा त्यौहार है। इस त्यौहार को सुरक्षा और पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से मनाएं ताकि किसी को कोई परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि प्रदूषण बढऩे के साथ-साथ कोविड-19 के फैलाव के भी बढऩे की संभावना रहती है। नागरिक कोविड के फैलाव को रोकने के लिए दिवाली को प्रदूषण मुक्त व भाईचारे से मनाएं और कोविड-19 की हिदायतों की पालना करें।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

PU GH 1 and 2 celebrates Diwali

Chandigarh November 13, 2020

For Detailed News-

On the occasion of Diwali, Girls Hostels, Mata Gujari Hall (GH-1) and Laxmi Bai Hall (GH-2), Panjab University Chandigarh organized Rangoli Competition for the staff and hostel residents . Prof. S.K. Tomar (DSW-Men) and Prof. Sukhbir Kaur (DSW-Women) along with wardens from other girls and boys hostels graced the occasion. A total of ten teams from various hostels participated in the competition. Prof. S.K. Tomar (DSW-Men) and Prof. Sukhbir Kaur (DSW-Women) distributed the prizes to the teams securing first, second and third positions in the Rangoli competition along with distribution of sweets to staff members.

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

बाल दिवस की ऑनलाइन प्रतियोगिताओं में जिला सिरसा के 38 हजार से अधिक बच्चों ने लिया भाग

सिरसा, 13 नवंबर।

For Detailed News-


                  उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा बाल दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित ऑनलाइन विभिन्न प्रतियोगिताओं में अधिकतर बच्चों के भाग लेने में जिला सिरसा प्रदेश भर में दूसरे स्थान पर रहा है। 38 हजार 169 बच्चों ने इन प्रतियोगिताओं में भाग लेकर जिला सिरसा को प्रदेशभर में अग्रणिय स्थान दिलवाया है। उन्होंने बताया कि कोविड-19 महामारी के कारण इस वर्ष 10 अक्तूबर से 10 नवंबर तक बाल दिवस के उपलक्ष्य में ऑनलाइन 23 प्रतियोगिताएं आयोजित की गई थी। इन प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को जल्द ही बाल भवन सिरसा में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा।

https://propertyliquid.com


                 उन्होंने बताया कि इन प्रतियोगिताओं के लिए चार समूह बनाये गये थे। पहला समूंह 3 से 5 वर्ष, दूसरा समूह 5 से 10 वर्ष तक, तीसरा समूह 10 से 14 वर्ष तक तथा चौथा समूह 14 से 18 वर्ष तक के बच्चों के लिए बनाया गया था। उन्होंने बताया कि बच्चों ने कुल 23 प्रकार की प्रतियोगिताओं में भाग लिया जिनमें एकल नृत्य क्लासिकल, एकल नृत्य फिल्मी, एकल नृत्य फोक, ग्रुप नृत्य क्लासिकल, ग्रुप नृत्य फिल्मी, ग्रुप नृत्य फोक, फैन्सी ड्रैस, श्रेष्ठ ड्रामेबाज, कार्ड मेकिंग, दीया/मोमबत्ती की सजाबट, स्कैच, पोस्टर मेकिंग, देशभक्ति ग्रुप गीत, निबंध, डैक्लामेशन, एकल गीत, देश भक्ति एकल गीत, क्लश सजाबट, रंगोली, फेस पेंटिंग, फोटोग्राफी तथा बेबी शो में बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

पुलिस प्रशासन ने “हर घर लक्ष्मी” के साथ मनाई दिवाली, लोगों को किया जागरूक

For Detailed News-

सिरसा। एक तरफ जहां लोग अपने घर में लक्ष्मी के आगमन के लिए सजावट और पाठ पूजा करने में व्यस्त दिखे, वहीं जिला पुलिस ने जिले भर में शुक्रवार को “हर घर लक्ष्मी” के बारे में जागरूकता फैलाते हुए दिवाली मनाई। इस दौरान महिला पुलिस थाना सिरसा की एसएचओ इंस्पेक्टर सीमा रानी और दुर्गा शक्ति की टीम ने शहर के एकता नगर कॉलोनी, गांव भंबूर व केलनिया सहित अनेक क्षेत्रों का दौरा किया। इस अभियान के अंतर्गत महिला पुलिस की टीम ने शहर के कुछ घरों में जाकर दिवाली की बधाई दी और उन्हें “हर घर लक्ष्मी” के बारे में अवगत कराया। पुलिस टीम ने महिलाओं को दुर्गा शक्ति एप्प एवं महिला पुलिस थाना व महिला हैल्पलाइन 1091 के बारे में जागरूक भी किया। एसएचओ सीमा रानी ने बताया कि  महिलाएं दुर्गा शक्ति एप को मोबाइल में डाउनलोड कर किसी भी परिस्थिति में इस्तेमाल कर पुलिस की मदद मांग सकती है। जिला की कोई भी महिला अगर उनके पास आकर किसी प्रकार की राय भी लेना चाहे तो उनका स्वागत है। हम सभी साथ मिलकर अपने प्रदेश व देश को और भी बेहतर जगह बना सकते हैं। वहीं जिला के डबवाली उपमंडल महिला पुलिस थाना की एसएचओ सुनीता रानी ने दुर्गा शक्ति पुलिस टीम के साथ शहर डबवाली, गांव डबवाली के कई घरों में जाकर महिलाओं से मुलाकात कर उन्हें दीपावली की मुबारक बाद दी। इस अवसर पर डबवाली महिला थाना प्रभारी सुनीता रानी ने उपस्थित महिलाओं को हर घर लक्ष्मी, महिला हैल्पलाइन व महिला सुरक्षा, दुर्गा शक्ति एप्प के बारे में जागरूक किया।  पुलिस का “हर घर लक्ष्मी” अभियान कहता है की हमारे घर की महिलाएं ही लक्ष्मी माँ का प्रतीक है। सभी को उनका हमेशा सम्मान करना चाहिए ताकि घर में सुख एवं समृद्धि प्राप्त हो सके। पुलिस ने इस अभियान के दौरान सभी को यह बताया कि सिरसा पुलिस महिलाओं से जुड़कर उनकी मदद करने का सार्थक प्रयास कर रही है। “हर घर लक्ष्मी” भी इसी मुहिम का एक हिस्सा है। दिवाली के इस अवसर पर घर की महिलाओं की लक्ष्मी के रूप में पूजा की जाए और उनका पूरा सम्मान किया जाए । दोनो महिला थाना प्रभारियों ने कहा कि महिलाएं हमारे समाज का एक अभिन्न अंग है और महिलाओं के बगैर यह समाज अधूरा है ।

https://propertyliquid.com