पंचकूला 29 जुलाई- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि किसान एवं कृषि विभाग किसानों की लागत व मूल्य बढाकर वर्ष 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने के लक्ष्य को हासिल करने के लिए कृषि योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने का कार्य कर रहा है।
उन्होंने बताया कि कृषि विभाग द्वारा बागवानी, सब्जी, नकदी फसलों, डेयरी व दूध उत्पादक, मशरूम की खेती, मधुमक्खी पालन, कृषि प्रणाली व जैविक खाद उत्पादन की विविधिकरण की एकीकृत योजना, खारे पानी में मत्स्य पालन योजनाएं, रसायन मुक्त खेती अपनाने जैसी अनुठी एवं कारगर योजनाएं व्यापक स्तर पर क्रियान्वित की जा रही हैं। इन योजनाओं का लाभ जिला के प्रत्येक किसान को ग्रासरूट पर मिले ताकि वास्तव में किसान आर्थिक रूप से सशक्त एवं मजबूत बन कर उभर सके।
जिन किसानों ने किन्हीं कारणों से धान, मक्का, बाजरा और कपास जैसी अपनी खरीफ फसलों का बीमा नहीं करवाया है, वे अब भी 31 जुलाई तक अवश्य बीमा करवा सकते हैं। इसके लिए विभागीय अधिकारियों द्वारा गांव स्तर पर शिविरों का आयोजन कर किसानों को फसल बीमा योजना की जानकारी दी जा रही है। उन्होंने बताया कि खरीफ फसलों का बीमा भी किसानों से बहुत ही कम प्रीमियम में किया जा रहा है तथा ओलावृष्टि, सूखा, बाढ जैसी विषम परिस्थितियों में किसानों को पर्याप्त मात्रा में मुआवजा मिलेगा। उन्होंने बताया कि विभाग के अधिकारी भीे समय-समय पर शिविरों व किसान गोष्ठियों के तहत किसानों को नई-नई योजनाओं की जानकारी पहुंचा रहें ताकि किसानों की आय दोगुनी करने के लक्ष्य को आसानी से हासिल किया जा सकें।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-07-29 15:40:272020-07-29 15:40:31उपायुक्त ने बताया कि किसान एवं कृषि विभाग किसानों की लागत व मूल्य बढाकर वर्ष 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने के लक्ष्य को हासिल करने के लिए कृषि योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने का कार्य कर रहा है।
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान के निर्देशानुसार जिला सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा आमजन को कोरोना संक्रमण के बारे में जागरुक करने के लिए जागरुकता वाहन चलाए गए हैं। ये जागरुकता वाहन शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंच कर नागरिकों को घर से बाहर निकलते समय मास्क पहने व समय-समय पर हाथ धोने तथा प्रशासन द्वारा जारी हिदायतों की पालना का आह्वïान कर रहे हैं। आज जागरुता वाहन ने सिरसा शहर के वार्डों, मुख्य बाजारों व विभिन्न गांवों में पहुंच कर आमजन को जागरुक किया।
इसके अलावा प्रचार के दौरान कोरोना संक्रमण पर रोक के लिए विवाह समारोह में 50 से कम मेहमानों की भागीदारी करने व सोशल डिस्टेंस की पालना के साथ-साथ मॉस्क पहनने की भी अपील की जा रही है। साथ ही यह भी संदेश दिया जा रहा है कि विवाह समारोह के लिए संबंधित एसडीएम से अनुमति लेना व नियमों का पालन करना अनिवार्य है। कोरोना वायरस से बचाव के लिए हाथ मिलाने से परहेज करें और बिना धोए हाथों से नाक व आंखों को न छूएं। इसके अलावा अपने हाथों को अच्छी तरह से साबुन या हैंडवॉश से साफ करें। जागरूकता वाहनों द्वारा लोगों से आपसे में दूरी बनाए रखने, छींकने अथवा खांसते समय टिशू पेपर का इस्तेमाल करने, सार्वजनिक और भीड़भाड़ इलाके में जाने से बचने की अपील की जा रही है। जागरूकता वाहन द्वारा लोगों को अनावश्यक घर से बाहर न निकलने, समय-समय पर अच्छी प्रकार से साबुन से हाथ धोने तथा सैनिटाइजर का प्रयोग करने व सतर्कता बरतने बारे जागरूक किया जा रहा है।
जागरूकता वाहन शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों के सार्वजनिक स्थलों पर जाकर लोगों को कोरोना से बचाव के उपाय बता रहे हैं तथा आमजन से हिदायतों की पालन करने का आह्वïान कर रहे हैं। जागरुकता वाहन ने बुधवार को स्थानीय प्रेम नगर, जेजे कॉलोनी, शिव चोक, भादरा बाजार, लक्कड़ मंडी, भगत सिंह चौक, आर्य समाज रोड़, सदर बाजार, जनता भवन रोड़, रानियां रोड़, गांव राम नगरिया व खाजाखेड़ा सहित अनेक गांवों में पहुंच कर लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए हिदायतों की पालना का आह्वïान किया।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-07-29 15:08:452020-07-29 15:08:49जागरुकता वाहन : गली-गली में पहुंच कर बताया सामाजिक दूरी व मास्क का महत्व
पंचकूला 28 जुलाई- अतिरिक्त उपायुक्त मनिता मलिक ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार जिला में परिवार पहचान पत्र बनाने के लिए विभिन्न सरकारी कर्मचारियों द्वारा घर घर सर्वेक्षण का कार्य किया जा रहा है। इस कार्य में शहर के नागरिकों को इन कर्मचारियों का डाटा एकत्र करने में पूरा सहयोग करना चाहिए।
अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि इस सर्वेक्षण का उद्वेश्य सरकारी सेवाओं एवं जनकल्याणकारी योजनाओं को आम नागरिकों तक सही तरीके से पहुंचाया जाना है। यदि सही डाटा एकत्र होगा तो नागरिकों के लिए बेहतर एवं स्टीक योजनाएं बनाने में आसानी होगी। उन्होंने बताया कि जिला से सही डाटा प्राप्त करके आधार नम्बर के माध्यम से हर परिवार को एक अलग पहचान नम्बर दिया जाएगा। इस पहचान नम्बर से अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं को जोड़ा जाएगा ताकि प्रत्येक व्यक्ति को उनका लाभ सुगमता से उपलब्ध हो सके। इसके अलावा कर्मचारियों द्वारा तैयार किया गया डाटा पूर्ण रूप से सुरक्षित और गोपनीय रखा जाएगा।
उन्होंने कहा कि परिवार पहचान पत्र के लिए मोबाईल नम्बर व आधार देना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि सभी नागरिक अन्य सेवाओं के लिए भी मोबाईल नम्बर दे रहे हैं। इसलिए उन्हें परिवार पहचान पत्र के लिए मोबाईल व आधार नम्बर देने में हिचकिचाना नहीं चाहिए। इससे उन्हें किसी प्रकार की दिक्कत पेश नहीं आएगी। इसलिए जिला के नागरिकों को इन कर्मचारियों का डाटा एकत्र करने में सहयोग करना चाहिए ताकि सर्वेक्षण का कार्य शीघ्र पूरा किया जा सके।
अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि सैक्टरों की रेजिडेंट वैल्फेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ शीघ्र ही बैठक का आयोजन किया जाएगा। इस बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा करेंगें और रेजिडेंस वैल्फेयर पदाधिकारियों से परिवार पहचान पत्र सर्वेक्षण के कार्य में सहयोग देने का अनुरोध किया जाएगां। उन्होंने परिवार पहचान पत्र के कार्य मंे लगे हुए कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वे नागरिकों का सही डाटा एकत्र करने के कार्य को जल्द से जल्द से पूरा करें और किसी प्रकार की लापरवाही एवं कोताही न करें।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-07-28 16:34:222020-07-29 15:02:35अतिरिक्त उपायुक्त मनिता मलिक ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार जिला में परिवार पहचान पत्र बनाने के लिए विभिन्न सरकारी कर्मचारियों द्वारा घर घर सर्वेक्षण का कार्य किया
पंचकूला 28 जुलाई- केंद्रीय जल शक्ति राज्यमंत्री रत्नलाल कटारिया ने कल अंबाला पहुंच रहे पांच रफैल विमानों की बधाई रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जी को दी ।
उन्होने रक्षा मंत्री का धन्यवाद करते हुए कहा कि ऐसे समय में जब चीन और पाकिस्तान दोनों के साथ सरहदों पर तनाव का सामना करना पड़ रहा है, तब भारतीय वायुसेना को अंबाला में राफेल लड़ाकू विमान के शामिल होने से बड़ी ताकत मिलेगी । इससे हवाई युद्ध क्षमताओं में देश की फायर पावर में बढ़ोतरी होगी।
श्री कटारिया ने बताया कि दुश्मन के विमानों को 150 किलोमीटर से अधिक दूरी पर ही मार गिराने की क्षमता इस विमान में हैं । राफेल अपनी बहुक्षमताओं के साथ दुश्मन के किसी भी विमान पर आसानी से हवा में निशाना लगा सकता है ।
केंद्रीय मंत्री ने विपक्ष पर वार करते हुए कहा कि देश मोदी जी के कुशल नेतृत्व में सुरक्षित है हमारे किसी भी पड़ोसी देश की हिम्मत नहीं कि हमें आंख उठा कर देख सके जब भी किसी ने हमारी सीमा की तरफ कदम बढ़ाने की कोशिश की तो उसको मुंह की खानी पड़ी है ।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-07-28 16:23:302020-07-28 16:23:33रक्षा मंत्री को बधाई देते हुए केन्द्रीय मंत्री रतन लाल कटारिया।
In the series of design and development of various sanitization devices, SAIF/CIL department, Panjab University has developed yet another project to disinfect currency notes and cheques. Professor Raj Kumar, Vice Chancellor, Panjab University launched the device which works on Thermal and UV-C disinfection technology which sanitizes the currency note in a very short duration of time.
Prof. G R Chaudhary revealed that the department has developed several more projects to fight the pandemic. Prof Raj kumar congratulated Prof. Chaudhary and his team who are making efforts for the benefit of society in this tough time.
Dr. Ramesh Sharma, who designed and developed this device told that idea of this device was conceived by Mr. Navtej Singh and it was fabricated by Mr. Dinesh Sharma. Dr. Sharma further said that he has also designed a system to disinfect central air-conditioned plants and it will be fabricated soon.
Prof Chaudhary informed that he and his team is working on two more advanced projects which will be beneficial for society in the long run. Professor Raj Kumar was pleased to know about various projects taken up by SAIF and CIL in addition to the routine sophisticated analytical facilities provided by centres throughout the country.
Prof. R.K Singla DUI, Prof. V R Sinha Dean Research, Prof. Devinder Singh, Prof Harish Kumar and Prof. Ashwani kaul,CUS were present along with other faculty members at the time of launch.
पंचकूला 27 जुलाई- नवीन एवं नवीनीकरणी ऊर्जा विभाग की ओर से जिला की गौशालाओं, संस्थाओं और डेयरियों में संस्थागत बायोगैस प्लांट लगाने के लिए 40 प्रतिशत तक अनुदान दिया जा रहा है।
अतिरिक्त उपायुक्त मनिता मलिक ने बताया कि विभाग द्वारा 25 क्यूबिक मीटर का बायोगैस प्लांट लगाने के लिए 70 से 80 पशुओं वाली गौशालाएं, संस्थाएं ओर डेयरियां आवेदन कर सकती है। इसी प्रकार 35 क्यूबिक मीटर के लिए 100 से 110 पशु रखने वाली तथा 45 क्यूबिक मीटर का बायोगैस प्लांट के लिए 125 से 140 पशु रखने वाली गौशालाएं, डेयरियां, एवं संस्थाएं आवेदन कर सकती है। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार 60 मीटर क्यूबिक मीटर का बायोगैस प्लांट 175 से 180 पशु रखने वाली गौशालाएं, संस्थाएं और डेयरियां ही संस्थागत बायोगैस प्लांट के लिए आवेदन कर सकती है। इसी प्रकार 85 मीटर क्यूबिक मीटर के बायोगैस प्लंाट के लिए 250 से 270 पशुओं को रखने वाली संस्थागत बायोगैस प्लांट लगाए जा सकते है। उन्होंने बताया कि गौशालाओं में रखे जाने पशुओं से प्राप्त होने वाले गोबर से बेहतरीन संस्थागत बायोगैस प्लांट लगाए जा सकते है। इसलिए जिला की गौशालाओं, संस्थाओं एवं डेयरियों में संस्थागत बायोगैस प्लांट लगवाने के लिए सरकार की अनुदान योजना का लाभ उठाना चाहिए।
अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि बायोगैस प्लांट पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाने में कारगर होते हैं इसके अलावा बायो खेती के लिए भी आर्गेनिक खाद तैयार करने में बायोगैस प्लांट को प्रयोग में लाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि बायोगैस प्लांट बहुत ही लाभकारी होते है। इनसे निकलने वाली गैस का प्रयेाग खाना बनाने के साथ साथ घरेलू बिजली उत्पादन के लिए भी प्रयोग में लाया जा सकता है। बायोगैस प्लांट से निकलने वाली वेस्ट का प्रयोग आर्गेनिक खाद के रूप में खेतों में लाया जा सकता है जिससे जमीन उपजाऊ होने के साथ शुद्व एवं उच्च गुणवता युक्त खाद्यान्न मिलेगा। इस प्रकार गौशालाएं आर्गेनिक खाद की बिक्री करके आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर होगी।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-07-27 16:52:492020-07-27 16:52:52नवीन एवं नवीनीकरणी ऊर्जा विभाग की ओर से जिला की गौशालाओं, संस्थाओं और डेयरियों में संस्थागत बायोगैस प्लांट लगाने के लिए 40 प्रतिशत तक अनुदान दिया जा रहा है।
केंद्र की मोदी सरकार की पंचकूला पर दरियादिली लगातार जारी है। अनेक बड़े प्रोजेक्टों की सौगात मिलने के बाद अब देश के सबसे बड़े खेल महाकुम्भ ‘खेलो इंडिया यूथ गेम्स’ की मेजबानी भी पंचकूला को सौंप दी गई है। शनिवार को देश की राजधानी नई दिल्ली में केंद्रीय खेल मंत्री किरेन रिजीजू, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल, खेल मंत्री संदीप सिंह और खेल मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से हुई बैठक में इस आयोजन के लिए पंचकूला का नाम तय हुआ। इसके बाद मुख्यमंत्री ने विधानसभा अध्यक्ष एवं पंचकूला से विधायक ज्ञान चंद गुप्ता को फोन कर यह जानकारी दी। यह खबर मिलते ही पंचकूला में खुशी की लहर दौड़ गई।
विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने मुख्यमंत्री को आश्वासन दिया कि इस आयोजन की तैयारियों में किसी प्रकार की कमी नहीं रहने दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने भी प्रदेश सरकार की ओर से हर प्रकार के सहयोग का आश्वासन दिया। यह मुकाबले 2021 के टोक्यो ओलंपिक के बाद होंगे, जिनकी तारीख की घोषणा जल्द की जाएगी। उन्होंने कहा कि पंचकूला शहर और आसपास के क्षेत्रों के लिए यह उत्तम अवसर है। वर्ष 2020 में गोवाहाटी में आयोजित खेलो इंडिया में 10 हजार से अधिक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। वर्ष 2021 में होने वाले इस आयोजन में इससे कहीं अधिक खिलाड़ियों की भागीदारी की संभावना है। इस आयोजन के निमित्त पंचकूला में खेलों का व्यापक ढांचा विकसित होगा तथा बड़े स्तर पर आवासीय व्यवस्था करने के कारण अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी।
ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि वर्ष 2018 में हुए प्रथम खेलो इंडिया में हरियाणा ने शीर्ष स्थान हासिल किया था। इसके बाद के दोनों आयोजनों में हरियाणा दूसरे नंबर पर रहा है। चूंकि इस बार हम मेजबान हैं तो खिलाड़ी दोगुने उत्साह में होंगे और इस कारण हरियाणा पुन: प्रथम स्थान हासिल करेगा। गुप्ता ने कहा कि इस आयोजन को पंचकूला के लिए स्वर्णिम अवसर के तौर पर लिया जाएगा और यहां खेलों का व्यापक ढांचा विकसित करेंगे। उन्होंने पंचकूला को मेजबानी का मौका देने के लिए केंद्रीय खेल मंत्री किरेन रिजीजू, मुख्यमंत्री मनोहर लाल और प्रदेश के खेल मंत्री संदीप सिंह का आभार व्यक्त किया।
गौरतलब है कि खेलो इंडिया केंद्र की मोदी सरकार का सबसे बड़ा खेल अभियान है। साढ़े तीन वर्ष पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वयं इसकी घोषणा की थी। इसके बाद से हर वर्ष राष्ट्रीय स्तर पर इसका आयोजन किया जा रहा है। पहला आयोजन वर्ष 2018 में नई दिल्ली में खेलो इंडिया स्कूल गेम्स के नाम से हुआ। इसके बाद इसका नाम खेलो इंडिया यूथ गेम्स हुआ। वर्ष 2019 में महाराष्ट्र के पुणे शहर में तथा 2020 में असम के शहर गोवाहाटी यह मुकाबले हुए।
प्रथम मुकाबलों का विजेता था हरियाणा, अब ज्यादा उम्मीद
खेलो इंडिया के तहत देश के सभी राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों के खिलाड़ी कुल 20 खेल मुकाबलों में हिस्सा लेते हैं। वर्ष 2018 में नई दिल्ली में खेलो इंडिया स्कूल गेम्स में हरियाणा ने 38 स्वर्ण पदकों के साथ कुल 102 पदक जीत कर पहला स्थान स्थान हासिल किया था। 2019 में हरियाणा के खिलाड़ियों की झोली में 62 स्वर्ण पदकों के साथ कुल 178 पदक आए और प्रदेश ने महाराष्ट्र के मुकाबले दूसरा स्थान प्राप्त किया। इस वर्ष अर्थात 2020 में गुवाहाटी में मुकाबले हुए, जिनमें हरियाणा ने 68 स्वर्ण, 60 रजत और 72 कांस्य पदकों के साथ कुल 200 पदक जीते। प्रदेश का लगातार दूसरी बार दूसरा स्थान रहा। इस बार चूंकि मुकाबला हरियाणा में ही होगा,तो पूरी संभावना है कि हरियाणा फिर से प्रथम स्थान हासिल करेगा।
इन खेलों में होता है मुकाबला
केंद्रीय खेल मंत्रालय ने खेलो इंडिया अभियान में 20 खेलों को शामिल किया हैं। इनमें तीरंदाजी, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, बॉस्केटबॉल, बॉक्सिंग, शतरंज, साइकिलिंग, फुटबॉल, जिम्नास्टिक, हैंडबॉल, हॉकी, जूडो, कबड्डी, कराटे, खो-खो, शूटिंग, तैराकी, टेबल टेनिस, ताइक्वांडो, टेनिस शामिल हैं। खेलों के सीधे प्रसारण का अधिकार स्टार स्पोट्र्स चैनल के पास रहेगा।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-07-26 14:38:062020-07-26 14:38:09खेलो इंडिया की मेजबानी हरियाणा को पंचकूला में मुकाबले तय, विकसित होगा खेल ढांचा, शहर में खुशी की लहर
प्ंाचकूला 26 जुलाई- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कोविड-19 के चलते सोशल डिस्टेसिंग नियमों का पालन करते हुए पूरे देश मंे कारगिल विजय दिवस की 21वीं वर्षगांठ पर कारगिल शहीदों को नमन किया।
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने पंचकूला के सैक्टर 12 स्थित युद्व स्मारक, सैक्टर 2 स्थित मेजर संदीप संाखला व सैक्टर 8 स्थित मेजर संदीप सागर की प्रतिमा पर पुष्प चक्र अर्पित कर कारगिल शहीदों को श्रद्वाजंलि दी। उन्होंने शहीदों को समर्पित पौधारोपण भी किया। पुलिस के जवानों ने शस्त्र उलटे कर वीर शहीदों को श्रद्वांजलि दी और मातमी धून भी बजाई।
श्री गुप्ता ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि 26 जुलाई 1999 को आज ही के दिन भारत माता के वीर सपूतों ने 18000 फीट की ऊंचाई पर अदम्यय साहस एवं वीरता का परिचय देते हुए पाकिस्तानी घूसपेठियों को खदेड़कर कारगिल की चोटी पर तिरंगा फहराया। उन्होंने कहा कि कारगिल युद्व विपरित परिस्थितियों में लड़ा गया किन्तु हमारे जवानों ने बहादुरी का परिचय दिया। यह क्षण हमारे लिए विस्मरणीय है और उसी के बाद आज के दिन को कारगिल विजय दिवस के रूप में पूरे देश में मनाया जाता है। कारगिल के शहीदों का बलिदान युवा पीढी के लिए प्रेरणा स्त्रोत हैं और उनमें देश भक्ति का जज्बा पैदा करता है।
https://propertyliquid.com/
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि कारगिल युद्व में हमारे 527 वीर शहीद हुए थे। इनमें हरियाणा के भी 89 जवान शामिल थे जिन्होंने अपनी मातृभूमि के लिए शहादत दी। उन्होंने कहा कि इस युद्व में लगभग 1400 सैनिक घायल भी हुए। देश के लिए यह ऐतिहासिक क्षण कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि ऐसे जांबाज वीर सैनिकों की बदौलत ही हम आज खुली हवा में सांस ले रहे हैं जो निरंतर सीमा पर सजग प्रहरी बनकर हमारी सीमाओं की रक्षा कर रहे है। ऐसे बहादुर सैनिकों पर हमें नाज है जिनकी बदौलत नागरिक चैन की नींद सो रहे है।
श्री गुप्ता ने कहा कि हम सैनिकों के बलिदान का कर्ज तो नहीं उतार सकते है, परंतु उनके आश्रितों के कल्याण के लिए निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि कारगिल युद्व के शहीदों को तत्कालीन प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की बदौलत उनका अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनके पैतृक गांव में सम्भव हुआ। उन्होंने कहा कि सरकार ने कारगिल शहीदों को पैट्रोल पम्प व गैस एजेंसियां आंवटित की थी।
श्री गुप्ता ने कहा कि हरियाणा सरकार ने सैनिकों के परिवारों के आश्रितों के कल्याण के लिए अलग से सैनिक एवं अर्धसैनिक कल्याण विभाग का गठन किया है। इसके माध्यम से वितिय सहायता एवं अन्य योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। इस अवसर पर कारगिल युद्व के दौरान सेना प्रमुख जनरल वी पी मलिक, एसडीएम धीरज चहल, एसीपी राजकुमार, तहसीलदार पुण्यदीप शर्मा, कार्यकारी अधिकारी नगर निगम जनरैल सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा, महामंत्री हरेन्द्र मलिक, योगेश शर्मा सहित कई पूर्व सेना अधिकारियों ने भी कारगिल शहीदों को पुष्प अर्पित कर श्रद्वाजंलि दी।
शहीद मेजर संदीप सागर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सैक्टर 7 में भी कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को पुष्पाजंलि अर्पित कर श्रद्वांजलि दी गई।
एक सवाल जवाब में विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि पंचकूला खेलों के हब के रूप में विकसित हो रहा है। इसलिए भारत सरकार ने यहां के खेल इन्फ्रास्कचर को ध्यान में रखते हुए खेलो इंडिया यूथ 2021 खेलों की मेजबानी देने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि यह पंचकूला के लिए गौरव की बात है कि इन खेलों में देशभर के लगभग 25 हजार से अधिक खिलाड़ी भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि पंचकूला में पहले भी इस तरह राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खेलों का आयोजन करवाया जाता है और इन खेलों से पंचकूला में खेल गतिविधियों में ओर अधिक सुधार होगा।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-07-26 14:30:362020-07-26 14:30:38हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कोविड-19 के चलते सोशल डिस्टेसिंग नियमों का पालन करते हुए पूरे देश मंे कारगिल विजय दिवस की 21वीं वर्षगांठ पर कारगिल शहीदों को नमन किया
पंचकूला 26 जुलाई- जिला खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले नियन्त्रक विभाग द्वारा आत्म निर्भर भारत सरकार योजना की डिस्ट्रेस राशन टोकन स्कीम के तहत जिला के जो लाभार्थी मास मई तथा जून 2020 में गेहॅूं तथा दाल/साबुत चना से वंचित रह गये थे उनको मास जुलाई तथा अगस्त 2020 माह में गेहूं, दाल व साबुत चना वितरित करने का निर्णय लिया है।
उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि आत्म निर्भर भारत सरकार योजना की डिस्ट्रैस राशन टोकन स्कीम के अन्तर्गत लाभार्थी कार्ड धारको को मास मई तथा जून में गेहॅूं तथा दाल/साबुत चना जारी किया गया था। लेकिन उन्हंे वितरित नहीं किया गया। अब उन्हें यह खाद्य सामग्री बांटने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार जो खाद्य सामग्री डिपूस्थलों पर रखी हुई बकाया खाद्यान्न गेहॅूं तथा दाल/साबुत चना का वितरण बिक्री यंत्र के माध्यम से आधार प्रमाणित उपरान्त किया जायेगा।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-07-26 14:14:382020-07-26 14:14:41उपायुक्त ने बताया कि आत्म निर्भर भारत सरकार योजना की डिस्ट्रैस राशन टोकन स्कीम के अन्तर्गत लाभार्थी कार्ड धारको को मास मई तथा जून में गेहॅूं तथा दाल/साबुत चना जारी किया गया
The Interdisciplinary Centre for Swami Vivekananda studies in collaboration with the Department of Ancient Indian History Culture and Archaeology, Panjab University organised a web lecture on the topic Early Cultural Developments in the Saraswati Basin by Professor Vasant Shinde who is a very renowned and eminent archaeologist.
Prof. Vasant Shinde in his illustrative lecture highlighted the cultural development in the Sarasvati basin . For the last forty one years he has been a pioneer in archaeological research. He emphasised that on the basis of scientific data it can be concluded that developments in the area were indigenous in character. On the basis of excavation conducted at various sites such as Bhirrana, Farmana ,Kunal and Rakhigarhi in Haryana gradual cultural growth from pit dwelling to planned cities is noticed .The continuity in traditions with some variations from region to region point out these are indigenous developments.The DNA analysis and stringent methodologies has established the ancestry of South Asians. He stressed the food habits, appearance of people has been reconstructed on the basis of latest techniques and evidence. The Harappan traditions continue to exist. The synthesis of literary and archaeological data show that Harappan were Vedic people and this was an indigenous development.
The lecture was chaired by Prof.V.R Sinha, Dean Research Panjab University.Prof.Sinha welcomed the speaker and emphasised that path breaking research done in this field by Prof Shinde will help young students to understand how scientific data has put an end to many controversies.
Prof.Renu Thakur Coordinator ICSVS introduced the theme of the web lecture
Dr. Vishal Sharma moderated the interaction session and Dr. Paru Bal Sidhu, ChairpersonDepartment of AIHC&A proposed the vote of thanks. The lecture was attended by intellectuals from all across the country.
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-07-26 14:04:102020-07-26 14:04:13Webinar on Early Cultural Developments in the Saraswati Basin at PU