पंचकूला, 16 जून- उपायुक्त श्री विनय प्रताप सिंह ने बताया कि जिला में कोरोना खत्म नहीं हुआ है बल्कि इसमें कमी आई है। प्रशासन ने कोरोना की तीसरी वेव के लिये भी तैयारियां कर ली हैं। जिलावासी गंभीरता से कोविड-19 के दिशा निर्देशों का पालन करें। दो गज की दूरी व मास्क को अच्छी तरह से पहने।
उन्होंने बताया कि जिला में कोविड-19 के रोगियों की मदद के लिये लघु सचिवालय के प्रथम मंजिल पर एक नियंत्रण कक्ष कार्य कर रहा है, जिसका मुख्य उद्देश्य जिला में कोरोना से संक्रमित रोगियों की हर संभव मदद करना है। जिला का कोई भी नागरिक इस नियंत्रण कक्ष में प्रतिदिन 24 घंटे काम कर रही इन हैल्प लाईन नंबर 0172-2590000 और 0172-2930222 पर काॅल करके मदद प्राप्त कर सकता हैं।
