पंचकूला, 13 जनवरी- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने जिले के गांव सुखदर्शनपुर में माधव गऊशाला का निरीक्षण किया। श्री गुप्ता ने बताया कि इस गौशाला में एक हजार से 1200 तक गौवंश को रखने की व्यवस्था है। सरकार की मंशा है कि कोई भी गाय सड़क पर ना घुमें। जिले के सभी बेसहारा व घायल गौवंश को नगर निगम द्वारा लाकर नवनिर्मित गौशाला में रखा जायेगा।
नगर निगम के एक्शन संजीव गोयल ने बताया कि कल मकर सक्रांति के दिन इस गउशाला का विभिन्न डिगनिटरी द्वारा हवन व गौपूजन से माधव गौशाला का शुभारंभ किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर मुख्यतिथि के रूप में केंद्रीय राज्यमंत्री भारत सरकार रतनलाल कटारिया और विशिष्ट अतिथि के रूप में शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुज्जर, हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता जी इसकी अध्यक्षता करेंगे। विशेष अतिथि कुलभूषण गोयल महापौर नगर निगम पंचकूला, विशेष अतिथि श्रवण कुमार गर्ग चेयरमैन गौशाला आयोग और साध्वी अमृता दीदी और स्वामी संपूर्णानंद जी महाराज अपना आशीर्वाद प्रदान करेंगे। कार्यक्रम के निदेशक श्री कैलाश मित्तल, तेजपाल गुप्ता, बीजेपी मीडिया प्रभारी एवं महामंत्री विरेंद्र गर्ग और कोषाध्यक्ष जीवन जिंदल भी उपस्थित रहेंगे। गौमाता का गुणगान प्रसिद्ध गायिका सुश्री सुषमा शर्मा करेंगी।
इस अवसर पर नगर निगम के एक्शन संजीव गोयल और इंजीनियर राजकुमार शर्मा सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।
