*12 फरवरी तक मनाया जाएगा ’’हर घर परिवार सूर्य नमस्कार अभियान’’* 

नगर निगम पंचकूला के सामान्य चुनाव के लिए नियुक्त रिर्टनिंग अधिकारी एवं अतिरिक्त उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा ने सभी 20 वार्डो हेतू चार सहायक रिर्टनिंग अधिकारी नियुक्त किए है।

पंचकूला 4 दिसम्बर- नगर निगम पंचकूला के सामान्य चुनाव के लिए नियुक्त रिर्टनिंग अधिकारी एवं अतिरिक्त उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा ने सभी 20 वार्डो हेतू चार सहायक रिर्टनिंग अधिकारी नियुक्त किए है। सभी सहायक रिर्टनिंग अधिकारी 11 से 16 दिसम्बर तक रविवार 13 दिसम्बर को सार्वजनिक अवकाश को छोड़कर प्रातः 11 से 3 बजे तक नोमिनेशन दर्ज करवाएगें।  

For Detailed News-


रिर्टनिंग अधिकारी ने बताया कि महाप्रबंधक हरियाणा राज्य परिवहन रविन्द्र पी पाठक वार्ड न0 1, 2, 3, 6 व 7 के सहायक रिर्टनिंग अधिकारी लगाए गए है। इन वार्डो  के उम्मीदवारों के लिए लघु सचिवालय स्थित उपमण्डल अधिकारी ना0 के न्यायालय कक्ष 117 ए में नोमिनेशन दाखिल करवाएगें।  इसी प्रकार नायब तहसीलदार ईष्वर सिंह को वार्ड न0 4, 5, 8, 9 व 10 का सहायक रिर्टनिंग अधिकारी  नियुक्त किया गया है। सहायक रिर्टनिंग अधिकारी उनके कार्यालय कमरा न0 109 में उम्मीदवारों के नामांकन दाखिल करेंगें। उन्होंने बताया  कि रायपुररानी के तहसीलदार जोगिन्द्र षर्मा का वार्ड न0 11, 12, 13, 14 व 15 वार्डो के लिए सहायक रिर्टनिंग अधिकारी लगाया गया है। इन वार्डो के नामांकन लघु सचिवालय स्थित तहसीलदार कार्यालय के कमरा न0 107 में दाखिल किए जाएगें। इसी प्रकार जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी कंवर दमन सिंह को वार्ड न0 16, 17, 18, 19 व 20 के लिए सहायक रिर्टनिंग अधिकारी लगाया गया है। इन वार्डो के उम्मीदवारों के लिए नामांकन उपायुक्त न्यायालय कक्ष के कमरा न0 102 में दाखिल किए जाएगें।

https://propertyliquid.com


रिर्टनिंग अधिकारी ने बताया कि मेयर पद के लिए नामांकन रिर्टनिंग अधिकारी के समक्ष लघु सचिवालय के कमरा न0 115 में सभी कार्यदिवस के दौरान दाखिल किए जाएगें। उन्होंने बताया कि निष्चित तिथि तक प्राप्त आवेदनों की 17 दिसम्बर को प्रातः 11.30 बजे छटनी पहली मंजिल स्थित सभागार में छटनी की जाएगी तथा 18 दिसम्बर को 11 से 3 बजे के बीच संबधित सहायक रिर्टनिंग अधिकारी के कार्यालय से नाम वापिस लिए जा सकते हैं, उसके बाद चुनाव लड़ने वाले सभी उम्मीदवारों को इसी दिन पहली मंजिल पर सभागर मेें चुनाव चिन्ह आंवटित किए जाएगें और नगर निगम द्वारा सूची चस्पा कर दी जाएगी।


उन्होंने बताया कि पोलिंग स्टेषन की सूची भी 18 दिसम्बर को ही चस्पा की जाएगी तथा 27 दिसम्बर रविवार को प्रातः 8 बजे से सांय 5.30 बजे तक मतदान करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि 30 दिसम्बर को प्रातः 8 बजे मतगणना करवाकर परिणाम घोषित किए जाएगें।