29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

रात भर पुलिस ने चलाया नाइट डोमिनेशन अभियान

पचंकूला:

रात भर पुलिस ने चलाया नाइट डोमिनेशन अभियान, 39 नाकें व 3 ड्रंकन ड्राईविंग के नाके लगाकर , 1296 वाहन जांचे तथा  03 आरोपीयो गिरफ्तार किया ।    

For Detailed News-

माननीय पुलिस महानिदेशक हरियाणा के आदेशानुसार चलाये गये नाईटडोमिनेशन अभियान के तहत जिला पचंकूला मे श्री  सौरभ सिंह, पुलिस आयुक्त पंचकुला व श्री मोहित हाण्डा उपायुक्त पुलिस पंचकूला के दिशा निर्देशो पर जिला पचंकूला मे की गई नाकाबन्दी व चैंकिग ।   

जिला पुलिस पचंकूला के द्वारा शनिवार देर रात से रविवार सुबह तक दिनांक (21/11/2020 व 22/11/2020 की रात्रि) सुबह तक नाइट डोमिनेशन अभियान चलाया गया । अभियान के दौरान सभी पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों ने अपने-अपने इलाकों में गश्त की । साथ ही विभिन्न स्थानों का चयन कर नाकेबंदी तथा पुलिस द्वारा होटल, धर्मशाला, सराये, ढाबों व अन्य ठहरने वाले स्थानों तथा बैकं ए.टी.एम को भी चैक किया गया । इस दौरान नाकों से गुजरने वाले वाहनों व व्यक्तियों की गहनता से चैंकिग की गई । जिला पुलिस उपायुक्त पंचकुला श्री मोहित हांडा ने बताया कि पुलिस महानिदेशक हरियाणा व श्री  सौरभ सिंह, पुलिस आयुक्त पंचकुला के दिशा-निर्देशानुसार स्पैशल नाइट डोमिनेशन अभियान चलाया गया, जिसमें जिला पुलिस को काफी सफलताएं मिलीं । डोमिनेशन के दौरान जिला में 37 स्थानों पर नाकेबंदी कर वाहनों की गहनता से जांच की गई । नाइट डोमिनेशन के दौरान महिला पुलिस ने भी गश्त व नाकेबंदी कर अभियान में शामिल थी । उपायुक्त पुलिस पंचकूला ने जिला में नाइट डोमिनेशन के लिए लगाई गई अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटी को भी चैक किया । इस रात्रि नाइट डोमिनेशन के दौरान पुलिस ने 02 अलग-अलग मामलों में 03 आरोपियो को गिरफ्तार किया ।           

    जिला पचंकूला में पुलिस नें नाईट डोमिनेशन के दौरान के दौरान कुल 1296 वाहनों को चैक किया गया । जिनमे 315 टूव्हीलर, 559 फोरव्हीलर, 213 एल0सी0वी0तथा 209 एच0सी0वी0 शामिल थे । जिनमे 42 वाहनों का चालान, एक व्हीकल को इम्पाऊण्ड करके , 03 आरोपियान के खिलाफ अलग अलग धाराओ के तहत कार्यवाही करके गिरफ्तार किया गया  । नाईट डोमिनेशन के दौरान आयुक्तालय पंचकुला मे ड्रंकन ड्राईविंग के 3 नाके लगाकर कुल 02 चालान किये गये ।   

https://propertyliquid.com  

  जिला पचंकूला में पुलिस नें  नाईट डोमिनेशन नाका चैंकिग के दौरान 01 आरोपी को आबकारी अधिनियम के तहत गिरफ्तार करके अवैध 9 बोतल देस्सी शराब बरामद की गई ।     

 जिला पचंकूला में पुलिस ने नाईट डोमिनेशन नाका चैकिंग के दौरान 02 आरोपी को सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलने जुआ अधिनियम के तहत 1440 रुपये सहित गिरफ्तार किया गया ।पचंकूला पुलिस ने नाईट डोमिनेशन के दौरान मास्क न पहनने वाले व्यक्तियो पर भी कार्यवाही की । जिस दौरान 28 लोगो पर बिना मास्क के जुर्माना लगाया गया है जो इसके पचंकूला पुलिस अभी तक 14903 लोगो पर मास्क ना पहनने वालो पर जुर्माना कर चुकी है । ताकि इस बढते कोरोना सक्रंमण पर काबू किया जा सके ।   

पचंकूला पुलिस ने नाईट डोमिनेशन के दौरान ग्रामीण इलाकों में लगाये गये ठीकरी पहरो पर निगरानी व चैकिगं की गई ।