*Over 29,000 Plastic Bottles Recycled: MCC Celebrates International Plastic Bag Free Day*

उपायुक्त ने कहा कि अल्पायु में ही बच्चों को बेहतर प्लेटफार्म मुहैया करवाने एवं उनके चहंुमुखी एवं सर्वागींण विकास के लिए परिषद लगातार कार्य कर रही है।

पंचकूला 22 मई- उपायुक्त एवं अध्यक्ष जिला बाल कल्याण परिषद मुकेश कुमार आहूजा ने कहा कि अल्पायु में ही बच्चों को बेहतर प्लेटफार्म मुहैया करवाने एवं उनके चहंुमुखी एवं सर्वागींण विकास के लिए परिषद लगातार कार्य कर रही है। लाॅकडाउन के चलते भी कोरोना सेफ विषय को लेकर परिषद द्वारा जिला के स्कूली बच्चों के लिए आॅनलाईन प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई गई।

For Detailed News-

उपायुक्त ने बताया कि जिला स्तरीय प्रतियोगिता में अव्वल रहने वाले विद्यार्थियों को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। उन्हांेने बताया कि तीन ग्रुपों में आयोजित साॅंग, फिल्मी डांस, फाॅक डांस, क्लासिकल डांस, स्पीच, कविता, स्टोरी, प्रस्ताव लेखन, वेस्ट मैटिरियल, पेपर क्राफ्ट, फैंसी तथा मिमिकरी प्रतियोगितांए आयोजित करवाई गई। इनमें प्रथम को 500 रुपए, द्वितीय को 300 रुपए तथा तृतीय को 200 रुपए की राशि प्रदान की गई।  

https://propertyliquid.com/

उपायुक्त ने बताया कि साॅंग प्रतियोगिता के 3 से 5 वर्ष आयु समुह में कन्नवी सोनी, युरो किड सैक्टर 9, नक्श विजय पब्लिक स्कूल, अराध्या सतलुज पब्लिक स्कूल अव्वल रही। इसी प्रकार 6 से 10 आयु ग्रुप में अन्वी भवन विद्यालय, महक विजय पब्लिक स्कूल, वनी सतलुज पब्लिक स्कूल एवं 11 से 14 आयु वर्ग में सलोनी व आर्यन शर्मा विवेकानन्द मिलेनियम स्कूल पिंजौर,  हरमन धीमान जीएमएस टिब्बी विजेता रही। इसी प्रकार फिल्मी डांस के 3 से 5 आयु वर्ग में नियांस, डीसी माॅडल स्कूल, मोकसिता सेंट टरेसा काॅंन्वेंट स्कूल, व ध्रुविका पुंडीर डीस माॅडल स्कूल, फिल्मी डांस प्रतियोगिता के 6 से 10 वर्ष आयु वर्ग में अमीतेश ठाकुर विवेकानन्द स्कूल एचएमटी,  सर्जना थापा विजय पब्लिक स्कूल, समृद्वि पारिजा डीएवी सैक्टर 11 अव्वल रही। 

श्री आहूजा ने बताया कि स्पीच प्रतियोगिता के 6 से 10 आयु वर्ग में अनमोल न्यू इंडिया पब्लिक स्कूल, वरेश दुबे सतलुज पब्लिक स्कूल, पियुष डीसी माॅडल एवं 11 से 14 आयु वर्ग में वेदिका विवेकानन्द मिलेनियम, अवनीत व तनिश्का सतलुज पब्लिक स्कूल, प्रस्ताव लेखन प्रतियोगिता के 6 से 10 आयु वर्ग में पियुष पांडे व कृष धीमान डीसी माॅडल, हरिश विवेकानन्द मिलेनियम, 11 से 14 आयु वर्ग में स्वस्ति छवि, मन्नत डीसी माॅडल स्कूल अव्वल रही। इसी प्रकार वेस्ट मैटिरियल प्रतियोगिता में सोमना सतलुज पब्लिक स्कूल, वंष डीसी माॅडल स्कूल, मानवी न्यू इंडिया तथा पेपर क्राफ्ट प्रतियोगिता के 6 से 10 आयु वर्ग में नमन विवेकानन्द मिलेनियम,  अन्वी सोनी भवन विद्यालय, अनन्या डीएवी सुरजपुर, 10 से 14 वर्ष आयु वर्ग में जान्हवी सतलुज पब्लिक स्कूल, भाविका डीसी माॅडल स्कूल, साना डीएवी सुरजपुर अग्रणीय रही। 

उपायुक्त ने बताया कि फैन्सी ड्रैस प्रतियोगिता में अर्पिता न्यू इंडिया, आंशी गोयल भवन विद्यालय, सहजदीप डीएवी सुरजपुर, मिमिक्री प्रतियोगिता के 6 से 10 वर्ष आयु वर्ग में नमनदीप डीएवी सुरजपुर, हिमांशी भवन विद्यालय, अभिनव सतलुज पब्लिक स्कूल के विद्यार्थी प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे।  

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!