Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

लिंगानुपात सुधारने को चलाए जागरूकता अभियान : एसडीएम विनेश कुमार

डबवाली, 27 फरवरी।

लिंगानुपात सुधारने को चलाए जागरूकता अभियान : एसडीएम विनेश कुमार


                बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान व प्रधानमंत्री वंदना योजना के तहत एसडीएम डा. विनेश कुमार ने अपने कार्यालय में ब्लॉक टास्क फोर्स कमेटी की बैठक ली। एसडीएम डा. विनेश कुमार ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि  कहा जिन ग्रामीण क्षेत्रों में लिंगानुपात कम है उसे सुधारने के लिए जागरूक शिविरों का आयोजन कर ग्रामीणों को बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ व प्रधानमंत्री वंदना योजना के प्रति जागरूक करें। इसके अलावा ऐसे क्षेत्रों में विशेष रूप से जागरूकता शिविरों का आयोजन करें और सरकार की योजनाओं के बारेे में विस्तार से जानकारी दें। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा महिलाओं को स्वालंबी बनाने के लिए चलाई जा रही योजनाओं के बारे में बताएं और उन योजनाओं के लाभ बारे जानकारी दें।


                डा. विनेश कुमार ने कहा कि जनवरी 2019 से दिसंबर 2019 तक लिगानुपात 1033 रहा तो वहीं जनवरी 2020 में बढ़कर 1050 पहुंच गया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन गांवों में लिंगानुपात में सुधार नहीं आया उनमें विशेष रूप से जागरूक अभियान चलाए जाएं। उन्होंने कहा कि इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ पुलिस प्रशासन का सहयोग भी लें ताकि लिंगानुपात में तेजी से सुधार लाया जा सके। इसके अतिरिक्त आंगनवाड़ी वर्कर व सुपरवाईजर विशेष रूप से इस पर ध्यान रखें और प्रतिदिन इसकी रिपोर्ट करें।


                बैठक डब्लयूसीडी पीओ कविता रानी, सुपरवाइजर अनीता रानी, सुपरवाइजर सुशीला, डीएसपी कुलदीप बैनीवाल, डा. सुदीप गोयल, बीओ सुभाष कुमार, महिला थाना प्रभारी आदि मौजूद थे। 

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!