40TH ALUMNI REUNION OF 1984 BATCH HELD AT DR. SSBUICET

कुशल हरियाणा सशक्त हरियाणा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से हरियाणा राज्य स्कूल परियोजना परिषद के सौजन्य से हरियाणा में पहली बार कौशल विषयों पर राज्यस्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन

प्ंाचकूला, 16 जनवरी कुशल हरियाणा सशक्त हरियाणा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से हरियाणा राज्य स्कूल परियोजना परिषद के सौजन्य से हरियाणा में पहली बार कौशल विषयों पर राज्यस्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन सैक्टर-20 संस्कृति राजकीय माॅडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सैक्टर-20 में किया गया। इस अवसर पर राज्य परियोजना निदेशक डाॅ राकेश गुप्ता ने राज्यस्तरीय कौशल प्रतियोगिता का शुभारंभ दीप प्रज्जविल्लत करके अपने कर कमलों द्वारा किया। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला उपायुक्त चेयरमैन समग्र शिक्षा जिला पंचकूला मनिता मलिक, संयुक्त निदेशक, प्रोग्राम मैनेजर सावित्री सिहाग, उप निदेशक, हरियाणा राज्य शिक्षा परियोजना परिषद उर्मिल रोहिल्ला, जिला शिक्षा अधिकारी निरुपमा कुश, जिला परियोजना अधिकारी सुनीता नैन, हरियाणा के विभित्र जिलों से जिला परियोजना अधिकारी, पंचकूला के खंड शिक्षा अधिकारी, पिंजौर, अजीत सिंह चुघ, खंड शिक्षा अधिकारी, रायपुररानी, सतपाल, खंड शिक्षा अधिकारी, बरवाला,पूनम शर्मा व खंड शिक्षा अधिकारी, मोरनी,अंजू ग्रोवर, अतिरिक्त परियोजना अधिकारी, पंचकूला के राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्य, राज्य के विभिन्न ट्रेड के वोकेशनल अध्यापक भी उपस्थित रहे। इस महोत्सव में प्रदेश के 22 जिलों के लगभग 1135 छात्र-छात्राएं व वोकेशनल अध्यापक-अध्यापिकाओं ने भाग लिया। इसमें 14 कौशलों के जिला स्तर पर प्रत्येक कौशल के प्रथम प्रतिभागी ने अपने अपने वर्किंग माॅडलस का प्रदर्शन किया।


इस अवसर पर राज्य परियोजना निदेशक डॉ राकेश गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि वर्ष 2012-13 में एक छोटी सी शुरूआत हरियाणा शिक्षा विभाग द्वारा मानव संसाधन मंत्रालय के सहयोग से देश भर में सबसे पहले की गई। जो आज एक विराट वृक्ष का रूप धारण कर चुका है। उन्होंने कहा कि इन कौशलों को प्राप्त करके विद्यार्थी न केवल शिक्षा में आगे बढ़ पाएंगे, बल्कि रोजगार भी प्राप्त करने में सक्षम हो पाएंगे। उन्होंने सक्षम योजना के बारे में कहा कि अभी तक 86 प्रतिशत विद्यार्थी सक्षम हो सकें। उन्होंने सभी शिक्षकों को इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि विभाग की अगली मंशा यही है कि आगे बोर्ड की परीक्षाओं को भी ठीक करें। इसी प्रकार अब विद्यालयों में ली जा रही सैट की परीक्षा व बोर्ड की परीक्षाओं में भी सुधार लाया जाएगा। छठी से परीक्षा के स्तर में बदलाव किया जाएगा। 20 प्रतिशत का पास प्रतिशत बढ़ाया जाएगा।


कौशल विकास में हरियाणा में बढ़ते कदम का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि हरियाणा में इस समय लगभग 1 लाख से अधिक विद्यालय स्तर के छात्र-छात्राएं कौशल विकास के विभिन्न ट्रेड में नौवीं से बाहरवीं के विद्यार्थी शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कौशल विकास के इन विभिन्न विषयों में जो गुणवता जमीनी स्तर पर होनी चाहिए,उसे प्राप्त करने के लिए प्रदेश के सभी विद्यालयों के अध्यापकों को और अधिक मेहनत करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि सक्षम का मतलब है कि जो भी काम करवा रहे हैं, उससे उस विद्यार्थी को केवल वार्षिक परीक्षा पास करना न हो, बल्कि वो आगे स्वरोजगार या रोजगार प्राप्त करने लायक बन सके। यही सोच आज देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की भी है।


इस अवसर पर अतिरिक्त जिला उपायुक्त चेयरमैन समग्र शिक्षा जिला पंचकूला मनिता मलिक ने कहा िक नैशनल स्किल क्वालीफीकेशन फ्रैमवक्र को आंरभ करने का हरियाणा सरकार का एक ही उद्देश्य रहा है कि विद्यार्थी अपनी प्रारंभिक स्कूली शिक्षा के साथ-साथ किसी न किसी कौशल में प्रवीण हो जिससे कि वे भावी जीवन में अपना जीवनयापन आसानी से कर सके। वहीं अभिभावकों की अवधारणा बदलना भी इस महोत्सव का मकसद है।


जिला परियोजना अधिकारी सुनीता नैन ने राज्य परियोजना निदेशक, डॉ राकेश गुप्ता, अतिरिक्त जिला उपायुक्त चेयरमैन समग्र शिक्षा जिला पंचकूला मनिता मलिक व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों व राज्य भर से आए सभी प्रतिभागियों का धन्यावाद करते हुए कहा िकइस महोत्सव में भाग लेने से सभी विद्यार्थियों के आत्मविश्वास में वृद्वि हुई होगी, वहीं उनमें कुछ करने की इच्छा शक्ति भी बढ़ी होगी। उन्हें विश्वास है कि हर जिले के विद्यार्थियों से कुछ न कुछ सीखा होगा और आने वाले उनके जिदंगी के सफर में यह उनका यादगार सफर साबित होगा।


इस अवसर पर राज्य परियोजना निदेशक डाॅ राकेश गुप्ता ने सभी जजों को स्मृति चिन्ह देकर उनका मनोबल बढ़ाया। वहीं जिला परियोजना कार्यालय पंचकूला की ओर से राज्य परियोजना निदेशक डाॅ राकेश गुप्ता, अतिरिक्त जिला उपायुक्त चेयरमैन समग्र शिक्षा जिला पंचकूला मनिता मलिक, संयुक्त निदेशक, प्रोग्राम मैनेजर सावित्री सिहाग, उप निदेशक, हरियाणा राज्य शिक्षा परियोजना परिषद उर्मिल रोहिल्ला, जिला शिक्षा अधिकारी निरुपमा कुश को स्मृति चिन्ह दिए।


ब्यूटी एंड वैलनेस स्किल में प्रथम स्थान राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, रोहतक, द्वितीय स्थान राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, ओल्ड मंडी, फरीदाबाद , तृतीय स्थान राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, पानीपत व सांत्वना पुरस्कार राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सेक्टर -6 ने प्राप्त किया।


एग्रीकल्चर स्किल में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, नूंह, तिलपत, फरीदाबाद;रामगढ़,पंचकूला व घिमाना, जींद ने प्रथम, द्वितीय, तृतीय व सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया।


विजन टेक्नीशियन स्किल में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, बाबा लबाना कैथल, अनखीर फरीदाबाद, बरवासनी सोनीपत ने क्रमशः पहला, दूसरा व तीसरा स्थान हासिल किया।


मीडिया एंटरटेनमेंट स्किल में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, रजजीपुर, पंचकूला ने पहला, मेहरा ,कुरुक्षेत्र, तलवंडी रुका हिसार व कैम्प यमुनानगर ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय व सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया है।


पेशेंट केयर असिस्टेंट स्किल में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तलवंडी राणा हिसार, मोहनपुर रेवाड़ी व नारनौल महेंद्रगढ़ ने क्रमश पहला, दूसरा व तीसरा स्थान अर्जित किया।


ऍपरेल फैशन डिज़ाइनिंग में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नाथूवास भिवानी, धातन साहिब नरवाना, लोहारी झज्जर व धूकरा सिरसा संयुक्त तौर पर व गुढ़ा लाडवा कुरुक्षेत्र ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय व सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया।


रिटेल स्किल में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कासन गुरुग्राम, गुजरानी भिवानी व राजकीय मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक, सांघी रोहतक ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया।


सिक्योरिटी स्किल में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जमालपुर शेखों फतेहाबाद, तरावड़ी करनाल , गुलहा चीका कैथल व संयुक्त पुरस्कार राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, संस्कृति सिरसा एवं कथूरा, सोनीपत का क्रमशः पहला, दूसरा, तीसरा व सांत्वना पुरस्कार दिया।


फीजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स में आरोही मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, घासो जींद ,प्रथम, उकलाना हिसार द्वितीय, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अलीका फतेहाबाद व बलदेव नगर, अम्बाला संयुक्त रूप में तृतीय एवं राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, थाना कुरुक्षेत्र ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया।


ट्रेवल एंड टूरिज्म स्किल में संस्कृति गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर 20 पंचकूला प्रथम, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, जज्वां जींद, खेड़ी गुज्जर सोनीपत व बरना कुरुक्षेत्र क्रमशः द्वितीय, तृतीय व सांत्वना पुरस्कार जीता।


ऑटोमोबाइल स्किल में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सिविल लाइन, गुरुग्राम, मलाई पलवल, झंडी कलां फतेहाबाद व रायपुररानी पंचकूला क्रमशः पहले,दूसरे,तीसरे व चौथे स्थान हासिल किया।


आई टी /आईटीस स्किल में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नाहरा पानीपत, पेहवा कुरुक्षेत्र, सार्थक मॉडल स्कूल सेक्टर 12 ए व सराय ख्वाजा को क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय व सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया।


बैंकिंग एंड फाइनेंस ट्रेड में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बापोड़ा भिवानी ने प्रथम, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सरसेहरी अम्बाला, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गुरुग्राम व संयुक्त तौर पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हबरी कैथल व उपलना करनाल को क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय व सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया।


बैंकिंग एंड इन्सुरेंस ट्रेड में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बिहता अम्बाला, मंगोली जट्टाण कुरुक्षेत्र, फलवैन कलां सिरसा व गाजुवाला फतेहाबाद ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय व सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया।


स्किल के विभिन्न स्टालों की भी प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें ऑटोमोबाइल स्किल, पेशेंट केयर अस्सिस्टेंट, एग्रीकल्चर व आईटी/आईटीस क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय व सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!